Friday, March 31, 2017

महिला को ब्लैकमेल कर 10 लाख ऐंठे, अरेस्ट

आनंद विहार
शादीशुदा महिला की फोटो से छेड़छाड़ कर उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने फोटो परिजनों के सामने सार्वजनिक करने की धमकी देकर महिला से 10 लाख रुपये ऐंठ लिए। इसके बाद भी उसकी पैसों की भूख शांत नहीं हुई और उसने महिला से 50 लाख रुपये मांगने शुरू कर दिए। परेशान होकर महिला ने पति को पूरी कहानी बता दी। इसके बाद पति-पत्नी ने आनंद विहार थाने में कंप्लेंट कर दी। पुलिस ने आरोपी को जयपुर से अरेस्ट कर लिया। उसका नाम रवि चौधरी (28) है। वह एमबीए स्टूडेंट है।

पुलिस के मुताबिक, महिला परिवार के साथ आनंद विहार इलाके में रहती हैं। करीब एक साल पहले फेसबुक पर उनकी दोस्ती जयपुर निवासी रवि चौधरी से हुई थी। दोनों फेसबुक पर चैटिंग करने लगे। बाद में दोनों ने अपने-अपने मोबाइल नंबर भी साझा किए और वट्सऐप पर चैटिंग शुरू हो गई। दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी तो एक-दूसरे को अपनी फोटो भी शेयर करने लगे। रवि ने महिला की फोटो में छेड़छाड़ कर उन्हें अश्लील बना डाला और उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी ने धमकी दी कि अगर वह उसकी बात नहीं मानेंगी तो वह उनके पति और अन्य रिश्तेदारों के पास इन फोटो को भेज देगा।

महिला डर गईं। आरोपी ने महिला को अपने दो अकाउंट नंबर दिए। वह उनको इसमें कभी दो लाख तो कभी तीन लाख रुपये डालने के लिए कहने लगा। महिला ने किसी तरह 10 लाख रुपये उसके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद महिला ने पैसे नहीं होने का हवाला दिया, लेकिन आरोपी की मांग बढ़ती चली गई। एक दिन उसने 50 लाख रुपये मांग लिए।

इससे दुखी होकर महिला ने अपने पति को इसकी जानकारी दे दी। बाद में पति-पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने रवि चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। डीसीपी नूपुर प्रसाद ने बताया कि आनंद विहार थाने के एसएचओ विजय स्रोतिया की टीम ने बैंक खातों की डिटेल निकालने के साथ टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर आरोपी को जयपुर से धर-दबोचा। आरोपी शनिवार तक पुलिस रिमांड पर है। पुलिस उससे पैसों की बरामदगी करने के लिए पूछताछ कर रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: महिला को ब्लैकमेल कर 10 लाख ऐंठे, अरेस्ट

राजस्थान-हरियाणा की बसें अब यहां से मिलेंगीं

नई दिल्ली
अगर आप हरियाणा और राजस्थान की यात्रा बस से करते हैं तो अगली बार आईएसबीटी कश्मीरी गेट जाने से पहले एक दफा बसों की स्थिति जरूर चेक कर लें। NH-8 के रास्ते इन दो राज्यों से आने-जानेवाली बसों को निर्धारित स्थान कश्मीरी गेट आईएसबीटी नहीं सराय काले खां आईएसबीटी करने का फैसला ट्रांसपॉर्ट मंत्रालय ने किया है। ट्रांसपॉर्ट विभाग के स्पेशल कमिश्नर के. के. दहिया ने भी इसकी पुष्टि कर दी है।

दहिया ने बताया, 'दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर बसों की अधिकता के कारण ट्रैफिक की समस्या को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। साथ ही कश्मीरी गेट पर आने वाली दूसरे राज्यों में से कुछ की बसों को नजदीकी आईएसबीटी पर ट्रांसफर करने के सुझाव भी बहुत से लोगों की तरफ से मिले। उन्हीं सुझावों को ध्यान में रखते हुए हमने निर्णय लिया है कि NH-8 के रास्ते आने और जानेवाली सभी बसें अब सराय काले खां से ही जाएंगीं।'
दहिया ने यह भी बताया कि ये सभी बसें धौला कुआं से होते हुए कश्मीरी गेट आईएसबीटी आती थीं। इसके कारण शहर के एक बड़े हिस्से में घूमते हुए बसें अपने गंतव्य तक पहुंचती थीं जिसकी वजह से ट्रैफिक की परेशानी बढ़ जाती थी। अब NH-8 से आनेवाली सभी बसें सीधे सराय काले खां जाएंगी।

जयपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, पुष्कर और भीलवाड़ा को जानेवालीं 100 के करीब बसें NH-8 से होते हुए आवाजाही करती हैं। इनमें से ज्यादातर बसें जयपुर होते हुए जाती हैं। दिल्ली में इनका प्रवेश या दिल्ली से बाहर जाना धौला कुआं के रास्ते ही होता है। पिछले कुछ साल से कश्मीरी गेट के आसपास ट्रैफिक की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। आईएसबीटी पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों के साथ नजदीकी मेट्रो स्टेशन के कारण भी ट्रैफिक काफी अधिक रहता है। इसके अलावा मेट्रो फीडर बसें और ऑटोरिक्शा, ईरिक्शा के कारण भी ट्रैफिक की हालत और ज्यादा खराब रहती है। ट्रैफिक पुलिस ने इस जगह पर ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए कई प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली।

दहिया ने बताया कि कश्मीरी गेट के आसपास ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए कुछ और उपाय भी किए जाएंगे। पहले फेज में हरियाणा और राजस्थान की बसों के लिए व्यवस्था की गई है। दूसरे फेज में उत्तर प्रदेश जानेवाली बसों के आवागमन स्थान आनंद विहार को बनाने की योजना है। हालांकि अभी उस योजना पर काम करने में कुछ और महीनों का वक्त लग सकता है क्योंकि आनंद विहार के आसपास प्रदूषण की स्थिति बहुत खतरनाक हद तक पहुंच चुकी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: राजस्थान-हरियाणा की बसें अब यहां से मिलेंगीं

'BJP-कांग्रेस जीती तो बढ़ जाएंगे बिजली के रेट'

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को अगाह करते हुए कहा कि अगर एमसीडी में बीजेपी या कांग्रेस की सरकार आती है तो फिर से बिजली-पानी के चार्ज बढ़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले बीजेपी के एक बड़े नेता ने उनसे मुलाकात की थी। उस मुलाकात में बीजेपी नेता ने बताया कि बिजली-पानी का डिपार्टमेंट एमसीडी की देने की कोशिश की जा रही है। अगर एमसीडी में बीजेपी या कांग्रेस की सरकार बनती है तो केंद्र सरकार बिजली-पानी का डिपार्टमेंट दिल्ली सरकार से छीन लेगी।

बिजली-पानी का डिपार्टमेंट एमसीडी को देने की साजिश : केजरीवाल ने कहा कि 1998 से पहले दोनों डिपार्टमेंट एमसीडी के पास होते थे। 1998 में दिल्ली सरकार को यह डिपार्टमेंट सौंपे गए। उन्होंने कहा कि जब से दिल्ली में आप सरकार बनी है, बिजली के चार्ज नहीं बढ़ाने दिए और फ्री पानी का वायदा भी पूरा किया। इस वजह से कंपनियां परेशान होकर केंद्र सरकार के पास गुहार लगा रही है। इसलिए यह साजिश रची जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि आप को भारी बहुमत से जिताएं, ताकि बिजली-पानी के रेट बढ़ाने की साजिश कामयाब न होने पाए।

सीएम ने अपनी पहली चुनावी जनसभा में दिल्ली सरकार के दो साल के कामकाज का पूरा ब्योरा दिया। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही बिजली हाफ और पानी माफ का वायदे को एक महीने के अंदर पूरा किया गया। शिक्षा, स्वास्थ्य सहित हर एरिया में जनता को राहत मिली। केजरीवाल ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर हमला करते हुए कहा कि वो यह चुनौती देते हैं कि बीजेपी शासित गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश में 10 से 15 साल में उतना काम नहीं हुआ, जितना आप सरकार ने दो साल में करके दिखाया। उन्होंने डिबेट का चैलेंज देते हुए कहा कि आप अपनी सरकारों के काम को गिनाओ हम अपने दो साल के काम गिनाएंगे।

पिछले दो साल में बिजली के दाम नहीं बढ़ने दिए
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर भी हमला करते हुए आरोप लगाया कि वह बिजली कंपनियों से मिली हुई थीं और हर साल बिजली के रेट बढ़ाए जाते थे। लेकिन, आप सरकार ने पिछले दो साल में बिजली के दाम नहीं बढ़ने दिए और करप्शन को खत्म करके पैसा बचाया। केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने फ्लाईओवर बनाने में पैसे बचाए। पांच फ्लाईओवर में 350 करोड़ बचे और उसी पैसे से जनता को फ्री दवाई, फ्री टेस्ट, प्राइवेट अस्पतालों में फ्री सर्जरी, फ्री एमआरआई जैसी सुविधाएं दीं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 'BJP-कांग्रेस जीती तो बढ़ जाएंगे बिजली के रेट'

कमरे में मृत मिलीं नॉर्थ ईस्ट की 2 लड़कियां

मुनीरका
नॉर्थ-ईस्ट की रहने वाली दो लड़कियां अपने दोस्त के रूम में मृत मिली। कमरा अंदर से बंद था। शुरुआती तहकीकात में जानकारी मिली है कि दोनों की मौत ड्रग्स की ओवरडोज से हुई है। उनके पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल बोर्ड बनवाया जा रहा है। यह घटना शुक्रवार सुबह 9:20 बजे साउथ दिल्ली के मुनीरका में हुई। मूल रूप से नॉर्थ-ईस्ट के निवासी जेनी यहां किराए पर रहते हैं। वह कॉल सेंटर में नौकरी करते हैं। सुबह जेनी और उनका कजन लियानखानमंग दो अचेत लड़कियों को लेकर सफदरजंग अस्पताल की इमरजेंसी में आए थे।

डॉक्टरों ने चेकअप के बाद बताया कि दोनों लड़कियों की मौत हो चुकी है। अस्पताल से पुलिस को खबर दी गई। अडिशनल डीसीपी साउथ चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि मृतक लड़कियों के नाम क्लारा और राकिल थे। दोनों की उम्र 22 साल थी। दोनों लड़कियां दोस्त थी। दोनों मिजोरम की मूल निवासी थी। क्लारा मुनीरका में किराए पर रहती थी। पहले उसने कुछ छोटे-मोटे जॉब किए थे, लेकिन इन दिनों वह बेरोजगार थी। राकिल क्लारा की दोस्त थी। वह लखनऊ में रहती थी और बुधवार को लखनऊ से क्लारा से मिलने दिल्ली आई थी।

जेनी ने पुलिस को बताया कि क्लारा से उसकी दोस्ती थी। उसने बताया कि गुरुवार शाम 6 बजे क्लारा और राकिल उसके रूम पर आई थी। उसने यह भी बताया कि दोनों लड़कियों ने उसके रूम पर ड्रग्स ली थी। जेनी रात में कॉल सेंटर में अपनी ड्यूटी पर चला गया और नशे में दोनों लड़कियों ने उसके कमरे पर ही सोने का फैसला किया था।

सुबह जेनी वापस आया तो कई बार खटखटाने के बावजूद लड़कियों ने अंदर से गेट नहीं खोला। जेनी ने अपने कजन लियान को बुलाया। दोनों ने किसी तरह गेट खोला, तो दोनों लड़कियां अचेत पड़ी हुई थी। जेनी और लियान दोनों को सफदरजंग अस्पताल ले गए। अडिशनल डीसीपी साउथ ने बताया कि शुरुआती तहकीकात में दोनों लड़कियों की मौत ड्रग्स की ओवरडोज से लग रही है। पुलिस ने अस्पताल के एमएस से पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल बोर्ड बनाने के लिए कहा है। उसकी रिपोर्ट से मौत की वजह की पुष्टि हो सकती है। फिलहाल पुलिस बयान दर्ज कर रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: कमरे में मृत मिलीं नॉर्थ ईस्ट की 2 लड़कियां

मर्डर कर शव के हिस्सों को अलग-अलग फेंका

तिमारपुर
तिमारपुर इलाके में एक शख्स का मर्डर कर दिया गया। कातिलों ने लाश के कई टुकड़े करके उन्हें उत्तरी जिले के दो थाना एरिया में फेंक दिया। शुक्रवार सुबह वजीराबाद रिंग रोड पर एक ऑटो वाले ने शव के हिस्से को देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। सीनियर पुलिस अफसरों समेत कई थानों की पुलिस टीम पहुंची। तिमारपुर थाने में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया।

युवक का सिर एक प्लास्टिक की थैली में मिला, जब कि उसके दोनों हाथ तकिए के कवर में अच्छे तरह से बांध कर रखे गए थे। खोजबीन के दौरान पुलिस को कुछ ही दूरी पर युवक के दोनों पैर भी मिल गये। । जिसमें युवक का बाकी धड़ था। इसके बाद तिमारपुर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अफसरों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह तकरीबन 6:45 बजे एक ऑटो ड्राइवर ने रिंग रोड पर एक तकिए का कवर देखा, जिसमें कटे हुए दो हाथों को अच्छी तरह से बांधकर रखा गया था। पास ही एक प्लास्टिक की थैली मिली, जिसमें युवक का सिर पड़ा था। ऑटो वाले ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया। कुछ देर बाद नाले के पास युवक के दोनों पैर मिल गए। दोपहर में पुलिस को घटनास्थल से करीब डेढ़-दो किलोमीटर की दूरी पर सिविल लाइंस थाने के मजनू का टीला के पास लावारिस हालत में पड़ा एक बोरा मिला, जिसमें युवक का धड़ था। पुलिस ने युवक के शरीर के सारे हिस्से अपने कब्जे में कर लिए और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस अफसरों के मुताबिक, युवक की उम्र 30 से 35 साल के बीच है। उनकी पहचान नहीं हो पाई है। शुरुआती जांच में लग रहा है कि युवक की दो दिन पहले हत्या की गई और शव को फ्रीज में रखा गया। बाद में उसे ठिकाने लगाने की कोशिश की गई। युवक की पहचान की जा रही है। पुलिस आसपास के सभी रूटों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को कब्जे में कर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मर्डर कर शव के हिस्सों को अलग-अलग फेंका

नॉमिनेशन के लिए अब सिर्फ सोमवार का दिन

नई दिल्ली
23 अप्रैल को होने वाले एमसीडी चुनाव के लिए विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा नॉमिनेशन फाइल करने के लिए अब केवल सोमवार का ही दिन बचा है। पहले शनिवार को भी पर्चे दाखिल कराने की बात कही जा रही थी। लेकिन अंत में दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है कि क्योंकि दिल्ली सरकार के कलेंडर में शनिवार पब्लिक हॉलिडे है। इसलिए रविवार की तरह शनिवार को भी छुट्टी रखी जाए।

आयोग सूत्रों ने बताया है कि अधिकतर रिटर्निंग ऑफिसर को इस बात का ही पता था कि शनिवार को नॉमिनेशन फाइल किए जाएंगे। बताया जाता है कि खुद इलेक्शन कमिश्नर आरके श्रीवास्तव भी इस बात के पक्ष में थे कि शनिवार को उम्मीदवारों को पर्चे दाखिल किए जाएंगे। आयोग अधिकारियों से इस बाबत गुरुवार को भी बात की गई थी किस-किस दिन छुट्टी होने की वजह से नॉमिनेशन फाइल नहीं किए जा सकेंगे। तब भी अधिकारियों ने केवल रविवार को ही छुट्टी का दिन बताया था। लेकिन अब शुक्रवार शाम को इस बात पर मुहर लगाई गई कि शनिवार को छुट्टी ही रखी जाए।

इस निर्णय से खुद आयोग के कई रिटर्निंग ऑफिसर और अन्य अधिकारी हैरान हैं। क्योंकि, सोमवार को नॉमिनेशन का अंतिम दिन होने से बहुत अधिक प्रत्याशियों की भीड़ जमा हो जाएगी। बीजेपी और कांग्रेस पार्टी की ओर से तो अभी तक कोई नॉमिनेशन फाइल नहीं किया गया है। क्योंकि, इन पार्टियों ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है। ऐसे में इन पार्टियों के उम्मीदवारों के अलावा बहुत से डमी कैंडिडेट और बड़ी पार्टियों के उम्मीदवारों की वोट काटने के लिए उनसे मिलते-जुलते नाम वाले कितने ही उम्मीदवार भी नॉमिनेशन भरेंगे। इसमें राजनैतिक पार्टियों की भी दूसरी पार्टियों के उम्मीदवारों के वोट काटने की चाल होती है।

सूत्रों का कहना है कि अंतिम दिन होने की वजह से फाइल किए जाने वाले नॉमिनेशन में अधिक गलती होने का डर रहेगा। यही नहीं आयोग के एक अधिकारी ने यह भी बताया कि अंतिम दिन होने का मतलब यह कतई नहीं होगा कि नॉमिनेशन फाइल करने के लिए अधिक समय दिया जाएगा। पर्चे दाखिल करने का समय वही सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।

इसके बाद पुलिस से कहकर नॉमिनेशन फाइल करने वाले दफ्तरों के बाहर बैरिकेड लगवा दिए जाएंगे ताकि कोई भी कैंडिडेट फिर ऑफिस में दाखिल ना हो सके। जो प्रत्याशी 3 बजे तक आरओ ऑफिस में प्रवेश कर जाएंगे। उन्हें टोकन दे दिए जाएंगे, फिर उनके नॉमिनेशन रात 2 बजे तक ही क्यों ना फाइल हों। लेकिन कैंडिडेट इसके बाद फॉर्म में कोई बदलाव नहीं कर सकेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: नॉमिनेशन के लिए अब सिर्फ सोमवार का दिन

सराफा बाजार की मुश्किलें बढ़ाएगा 5 फीसद जीएसटी: तरुण गुप्ता

केंद्र सरकार इस वर्ष जुलाई से जीएसटी लागू करने पर गंभीरता से काम कर रही है।
Read more: सराफा बाजार की मुश्किलें बढ़ाएगा 5 फीसद जीएसटी: तरुण गुप्ता

रामजस में 4 'राष्ट्रवादी' नाटकों का मंचन रद्द

नई दिल्ली
पिछले महीने हिंसक प्रदर्शनों का गवाह बना दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) का रामजस कॉलेज एक बार फिर सुर्खियों में है। शुक्रवारको कॉलेज के वार्षिक नुक्कड नाटकोत्सव 'मुखातिब' के दौरान राष्ट्रवाद की थीम पर रचे गए 4 नाटकों को मंचन नहीं करने दिया गया।

रामजस की ड्रामा सोसाइटी के सदस्यों का दावा है कि कॉलेज प्रशासन ने नाटकों का मंचन रद्द करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि उनके विषय 'संवेदनशील' थे। इन नाटकों की थीम राष्ट्रवाद, अभिव्यक्ति की आजादी और कश्मीर पर आधारित थी।

हालांकि प्रधानाचार्य ने कहा कि यह अधिकारियों का नहीं बल्कि ड्रामा सोसायटी के छात्रों का फैसला था। हमने छात्रों को बस सलाह दी थी कि फेस्ट में ऐसा कोई मंचन न शामिल किया जाए जो कॉलेज के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ सकता हो।

शुक्रवार को 'मुखातिब' के दौरान रामजस के छात्रों ने मूक विरोध प्रदर्शन भी किया। नाटकों का मंचन रद्द होने के विरोध में छात्रों ने अपने हाथों पर काले बैंड बांध रखे थे और काले टेप से अपने मुंह सील कर रखे थे। इन नाटकों का मंचन रद्द होने के विरोध में लेडी श्री राम कॉलेज के स्टूडेंट्स ने अपना मंचन भी रद्द कर दिया। जिन दो कॉलेजों ने अपने नाटक का मंचन किया उनमें किरोड़ी मल कॉलेज और मिरांडा हाउस शामिल थे।

जिन कार्यक्रमों को रद्द किया गया उनमें एसजीटीबी खालसा कॉलेज का नाटक 'ट्रंप कार्ड', दयाल सिंह कॉलेज का 'जोकिस्तान', गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स का 'सवाल तो उठेगा' और गार्गी कॉलेज का 'मैं कश्मीर और आप? मैं मणिपुर' शामिल हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: रामजस में 4 'राष्ट्रवादी' नाटकों का मंचन रद्द

किसानों से मिले राहुल, बोले- पीएम ने अमीरों का कर्ज माफ किया, इनका क्‍यों नहीं कर रहे

किसानो की कर्ज माफी की मांग का समर्थन करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि सरकार उद्योगपतियों पर मेहरबान है, लेकिन उसे किसानों की परवाह नहीं है।
Read more: किसानों से मिले राहुल, बोले- पीएम ने अमीरों का कर्ज माफ किया, इनका क्‍यों नहीं कर रहे

मार्च में ही गर्मी ने किया बेहाल, गुरुग्राम में पारा 40 के पार

शुक्रवार को साइबर सिटी में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अप्रैल के प्रथम सप्ताह में दिन का तापमान 40.0 से 42.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं।
Read more: मार्च में ही गर्मी ने किया बेहाल, गुरुग्राम में पारा 40 के पार

जागरण से घर लौटी मां तो 6 साल की बेटी ने रोते हुए बताई पड़ोसी की करतूत

मां ने बच्ची से रोने का कारण पूछा तो उसने बताया कि पड़ोसी युवक ने उसके साथ गलत हरकत की है और जान से मारने की धमकी देकर गया है।
Read more: जागरण से घर लौटी मां तो 6 साल की बेटी ने रोते हुए बताई पड़ोसी की करतूत

विज्ञापन विवाद पर सिसोदिया ने दिया बड़ा बयान, समिति की निष्पक्षता पर उठाए सवाल

मनीष सिसोदिया ने कहा कि बैजल ने केंद्र सरकार द्वारा गठित उस समिति की सिफारिश पर यह आदेश दिया है जो ऐसी कोई सिफारिश करने का अधिकार नहीं रखती है।
Read more: विज्ञापन विवाद पर सिसोदिया ने दिया बड़ा बयान, समिति की निष्पक्षता पर उठाए सवाल

गर्भवती होने पर खुला सगे भाइयों का राज, 7 महीने तक किशोरी के साथ किया रेप

गर्भवती होने पर राज खुला तो किशोरी के साथ थाने पहुंचे परिजनों ने दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। दोनों आरोपियों की पत्नियां दिल्ली पुलिस में हैं।
Read more: गर्भवती होने पर खुला सगे भाइयों का राज, 7 महीने तक किशोरी के साथ किया रेप

पिक्चर खत्म हुई दोस्त, अब बस यादों में रह जाएगी रीगल सिनेमा की याद

रीगल के बाहर चाय, समोसे गुलाब जामुन के साथ यदि रात में कोई भोजन करना चाहे तो रोटी भी मिलती थी। यह लोगों के लिए कुतुब मीनार, लाल किला की तरह एक धरोहर था।
Read more: पिक्चर खत्म हुई दोस्त, अब बस यादों में रह जाएगी रीगल सिनेमा की याद

राजकपूर की 'संगम' के साथ इतिहास बन गया तू 'अलविदा रीगल...तुम्हें भुला न पाएंगे'

वर्ष 1932 में बना रीगल तमाम खट्टी मिठी यादों के साथ 85 वर्षों बाद विदा हो गया। आलम यह था कि सिनेमा हाल की एक भी सीट खाली नहीं थी।
Read more: राजकपूर की 'संगम' के साथ इतिहास बन गया तू 'अलविदा रीगल...तुम्हें भुला न पाएंगे'

गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करने के लिए चुराया पिता का फोन

नई दिल्ली

दिल्ली के बेगमपुर में एक लड़के को अपने पिता के फोन चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को उसके जन्मदिन पर गिफ्ट करने के लिए फोन चोरी किया था।

इस बात से अनजान पिता ने अपना फोन छीने जाने की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में करवा दी। पुलिस का कहना है कि उन्हें लड़के के पिता रमाशंकर से शिकायत मिली कि प्रेमनगर के पास जब वे सब्जी खरीदने के लिए मार्केट गए थे तो उनका फोन किसी ने छीन लिया।

बदमाशों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई। बाद में पता चला कि फोन चोरी करने वाला उनका अपना बेटा था। उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था।

जांच के बाद पता चला कि रमाशंकर ने फोन छीनने केी झूठी खबर दर्ज की थी। अपना फोन जल्दी पाने के लिए उन्होंने झूठी घटना बताई।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करने के लिए चुराया पिता का फोन

रोड पर मिले लाश के टुकड़े, पुलिस जांच में जुटी

नई दिल्ली
तिमारपुर में आज सुबह रोड किनारे एक कुचला हुआ सिर और एक हाथ मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस को शुरुआती जांच में लग रहा है कि बॉडी पार्ट्स को अलग-अलग इलाकों में फेंका गया है। शव के बाकी पार्ट्स खोजना, मृतक की शिनाख्त और खौफनाक हत्यारों तक पहुंचना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है।

ये टुकड़े आज सुबह गांधी विहार के पास गोपालपुर रेड लाइट और वजीराबाद फ्लाइओवर के बीच रोड किनारे मिले। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सिर का पिछला हिस्सा कुचला है, लेकिन चेहरा नजर आ रहा है, जिससे पता चला कि मरने वाले की उम्र 30 साल रही होगी। मौके पर एक बेडशीट भी मिली है। जिस तरह से बॉडी पार्ट्स में ब्लड सूखा चुका है, उससे जाहिर होता है कि मर्डर रात में हुआ होगा, सुबह लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश की गई है।

मौके पर सुबह डीसीपी (नॉर्थ) जतिन नरवाल खुद पहुंचे थे। पुलिस की अलग-अलग टीमें जांच में जुटी हैं। डीसीपी नरवाल ने कहा कि शुरुआती जांच से जाहिर होता है कि मर्डर किसी दूसरी जगह किया गया, उसके बाद लाश के टुकड़े अलग-अलग जगह डाले जा रहे हैं, ताकि शिनाख्त न हो सके। पर पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस की टीमें तफ्तीश में जुटी हैं। इस बाबत तिमारपुर थाने में मर्डर का केस दर्ज किया है। बॉडी पार्ट्स को सुरक्षित रखवा लिया है।

पुलिस को बॉडी पार्ट्स मिलने की सूचना सुबह 6.30 बजे मिली। मौके पर कुचला हुआ सिर, जिसका चेहरा नजर आ रहा था और एक हाथ मिला। वहीं कुछ दूरी पर पॉलिथीन में बेडशीट मिली, जिस पर खून के निशान थे। बाकी बॉडी पार्ट्स की तलाश के लिए पुलिस आसपास के एरिया और रास्तों पर सर्च कर रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: रोड पर मिले लाश के टुकड़े, पुलिस जांच में जुटी

CP से नशेड़ी और अतिक्रमणकारियों का सफाया

अविनाश चौधरी, नई दिल्ली
कनॉट प्लेस के लिए बड़ी राहत खबर है। खड़क सिंह मार्ग पर महीनों से कब्जा जमाए स्मैकिए, भिखारी और अन्य लोगों की बस्ती का सफाया हो गया है। दिल्ली पुलिस और एनडीएमसी ने कनॉट प्लेस को स्मैकियों और भिखारियों से मुक्त कराने के लिए कल से बड़ा अभियान शुरू किया है।

प्रिवेंटिव ऐक्शन के तौर पर 30 लोगों की धर-पकड़ की, जिनमें से 27 लोगों को अरेस्ट करके तिहाड़ भेज दिया। वहीं एनडीएमसी ने उनके तंबू, बर्तन, भांडे, टीवी, लैपटॉप आदि जब्त कर लिए।

दरअसल, ये लोग मनमाने ढंग से हनुमान मंदिर के सामने मेन रोड पर कब्जा जमाकर बस्ती बसा चुके थे। वहीं से भीख मांगने वालों की टोली चलती थी। ड्रग्स अडिक्ट भी वहीं शरण ले रहे थे। अक्सर सीपी घूमने वाले ड्रग्स अडिक्ट को रोड किनारे ही इंजेक्शन वगैरह से नशे की डोज लेता देख हैरान रह जाते। कानून व्यवस्था खराब हो रही थी।

कनॉट प्लेस की सुंदरता पर करोड़ों खर्च करने वाली एनडीएमसी भी एक्शन न लेने की वजह से सवालों के घेरे में थी।

बीते गुरुवार एनडीएमसी की सेक्रेटरी चंचल यादव और डीसीपी बीके सिंह दल-बल समेत मौके पर पहुंचे। कार्रवाई शुरू होते ही एक बार को अफरा-तफरी मच गई। कार्रवाई में बाधा बनने वाले 27 लोगों को अरेस्ट कर लिया गया।

डीसीपी बीके सिंह ने बताया कि खड़क सिंह मार्ग से अतिक्रमण हटा दिया गया है। ये अभियान कनॉट प्लेस के बाकी हिस्सों में आज भी जारी रहेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: CP से नशेड़ी और अतिक्रमणकारियों का सफाया

तिहाड़ जेल में दो-दो डॉन, एक से परेशान दूसरे ने कर डाली ये डिमांड

कुछ महीने पहले ही बिहार से तिहाड़ जेल में आए बाहुबली शहाबुद्दीन के मुताबिक, जेल में 24 घंटे उसे अकेलेपन का सामना करना पड़ता है।
Read more: तिहाड़ जेल में दो-दो डॉन, एक से परेशान दूसरे ने कर डाली ये डिमांड

NIA का खुलासा, PM मोदी की दशहरा रैली को दहलाना चाहते थे आतंकी

आतंकियों से पूछताछ में सामने आया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 17 अक्टूबर को यहां एक रैली को संबोधित करने वाले थे। इसी रैली में इस आतंकी संगठन ने धमाके की कोशिश की थी।
Read more: NIA का खुलासा, PM मोदी की दशहरा रैली को दहलाना चाहते थे आतंकी

मानहानि केसः दिल्ली HC ने केजरीवाल-सिसोदिया को दिया बड़ा झटका

शिकायत में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के अलावा पूर्व आप नेता योगेंद्र यादव का भी नाम है। तीनों इस मामले में निचली अदालत से जमानत पर हैं
Read more: मानहानि केसः दिल्ली HC ने केजरीवाल-सिसोदिया को दिया बड़ा झटका

Thursday, March 30, 2017

AAP नेता सीमा कौशिक कांग्रेस में शामिल

नई दिल्ली
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी में गुरुवार को आम आदमी पार्टी की रोहिणी जिला महिला विंग की उपाध्यक्ष और रोगी कल्याण समिति की अध्यक्ष सीमा कौशिक अपने 250 साथियों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गईं। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अजय माकन ने उन्हें कांग्रेस में शामिल करने की स्वीकृति देकर उनका स्वागत किया।

माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी का गुब्बारा फूट चुका है और उनके कार्यकर्ताओं में रोष है, इसलिए वह पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। इस मौके पर सीमा कौशिक ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी में भ्रष्टाचार का बोलबाला है।

वो कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं। नेता भ्रष्टाचार में डूबे है और कार्यकर्ता मारा-मारा घूम रहा है। कार्यकर्ताओं को कुछ देने की बात आती है तो रिश्तेदार आगे आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही गरीबों और बेसहारों की पार्टी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: AAP नेता सीमा कौशिक कांग्रेस में शामिल

बीजेपी का घर-घर दस्तक कैंपेन शुक्रवार से

नई दिल्ली
दिल्ली बीजेपी बूथ लेवल पर घर-घर दस्तक अभियान शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शुरू करेगा। अभियान शुरू करने के लिए सभी संसदीय क्षेत्रों की योजना बैठकें हुईं, जिसके अंतर्गत ईस्ट एमसीडी की बैठक भजनपुरा में हुई, जिसमें बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे, प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी, राष्ट्रीय मंत्री आरपी सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह शामिल हुए।

विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि इस चुनाव में पंच परमेश्वर केवल बीजेपी के लिए काम नहीं करेंगे, बल्कि 2015 में भ्रमित हुई दिल्ली की जनता को अपनी भूल सुधार में भी सहयोग देंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता केजरीवाल सरकार से त्रस्त हैं और 2015 में उन्हें चुनने की अपनी भूल को सुधारना चाहती है। 23 अप्रैल को दिल्ली की जनता जो मत देगी वह न सिर्फ बीजेपी को एक सुदृढ़ एमसीडी चलाने का वोट होगा, बल्कि केजरीवाल सरकार के विरूद्ध जनादेश होगा।

इस अवसर पर मनोज तिवारी ने कहा कि इस अभियान में बीजेपी द्वारा हाल ही में नियुक्त बूथ पंच परमेश्वर अपने काम क्षेत्र के प्रत्येक घर में संपर्क करेंगे। अनधिकृत कॉलोनियों और जेजे कलस्टर पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और साथ ही आरडब्ल्यूए और व्यापारिक, सामाजिक संगठनों से समन्वय भी बूथ स्तर पर स्थापित किया जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बीजेपी का घर-घर दस्तक कैंपेन शुक्रवार से

100 करोड़ लोगों ने की मेट्रो की सवारी

नई दिल्ली
मेट्रो की राइडरशिप 100 करोड़ क्रॉस कर गई है। साल 2016-17 में दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले पैसेंजर की संख्या सौ करोड़ तक पहुंच गई है। पहली बार एक साल के दौरान मेट्रो में सफर करने वालों की संख्या 100 करोड़ के पार पहुंची है। मेट्रो में रोजाना 6.56 पर्सेंट की दर से राइडरशिप की ग्रोथ बढ़ रही है।

दिल्ली मेट्रो के अनुसार एक अप्रैल 2016 से लेकर 29 मार्च 2017 के बीच मेट्रो का राइडरशिप 100.165 करोड़ पार कर गई। पिछले साल मेट्रो का राइडरशिप 94.69 करोड़ थी। मेट्रो का कहना है कि पिछले साल की तुलना में जहां राइडरशिप ग्रोथ 6.56 रही, वहीं पांच साल पहले की तुलना में राइडरशिप ग्रोथ 43 पर्सेंट तक पहुंच गई है।

डीएमआरसी दुनिया की 34 मेट्रो सिस्टम में राइडरशिप के मामले में 10वीं रैंक पर पहुंच चुकी है। अभी मेट्रो के पास 227 ट्रेनें हैं, जिसमें चार कोच वाली 41 ट्रेन, छह कोच वाली 128 ट्रेन और आठ कोच वाली 58 ट्रेन चल रही हैं। इस साल के अक्टूबर तक मेट्रो में 227 नए कोच और जोड़े जाने की तैयारी चल रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 100 करोड़ लोगों ने की मेट्रो की सवारी

'पंजाब के बाद दिल्ली में भी जीतेगी कांग्रेस'

नई दिल्ली
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब की जीत के बाद अब दिल्ली की बारी है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस ने पंजाब में अकाली व बीजेपी का सफाया कर दिया उसी प्रकार अब दिल्ली में भी कांग्रेस विजय हासिल करेगी। अमरिन्दर सिंह ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आव्हान किया कि आने वाले राजौरी गार्डन के उपचुनाव विधानसभा व निगम चुनाव में न सिर्फ बीजेपी को निगम से उखाड़ फैंके बल्कि आम आदमी पार्टी को भी चुनाव में हराकर दिल्ली से भगाए।

कैप्टन का दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस की ओर से सुभाष नगर में आयोजित समारोह आयोजित किया। उन्होंने दिल्ली कांग्रेस का आभार जताया क्येंकि दिल्ली कांग्रेस ने आप पार्टी की सरकार की नाकामियों को पंजाब के लोगों को स्वयं जाकर वहां बताया था। अमरिन्दर सिंह ने आरोप लगाया कि आप की दिल्ली सरकार दूसरे अन्य लोगों के लिए क्या कार्य करेगी जब वह सफाई कर्मचारियां के लिए ही न्याय नही कर पाई। क्योंकि सफाई कर्मचारियों को अपना वेतन लेने के लिए भी कई बार हडताल पर जाना पड़ा है।

उन्होंने कहा कि सीएजी ने भी अपनी रिपोर्ट में यह कहा है कि आप पार्टी की दिल्ली सरकार ने दिल्ली के लोगों की खून पसीने की कमाई पंजाब में करोड़ो रुपये के विज्ञापन देकर लगाई थ। और अब दिल्ली के उपराज्यपाल ने भी आप पार्टी से 97 करोड़ रुपया वसूलने के आदेश दिए है।

इस समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने आरोप लगाया कि यदि केजरीवाल पंजाब में जीत जाते तो वहां की भी दिल्ली जैसे हालात कर देते। उन्होंने कहा कि पंजाब की सीमा दूसरे देश से लगती है और यदि पंजाब में आप पार्टी जीत जाती तो वहां बहुत ही बुरे हालात हो जाते माकन ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार सता में आए 2 साल से उपर हो गए है और तब से ही दिल्ली का विकास रुक गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 'पंजाब के बाद दिल्ली में भी जीतेगी कांग्रेस'

गंजेपन के चलते बच्ची को नहीं मिला दाखिला!

नई दिल्ली
स्पोर्ट्स में नंबर 1, स्कूल एक्टिविटीज में नंबर 1, स्टडीज में नंबर 1, लेकिन बच्ची को क्लास 9 में एडमिशन सिर्फ इसलिए नहीं मिला क्योंकि उसके सर पर ‘बाल’ नहीं हैं। यह मामला मयूर विहार के वनस्थली पब्लिक स्कूल में सामने आया है। बच्ची के पैरंट्स का आरोप है कि वह गुरुवार को स्कूल पहुंचे तो प्रिंसिपल ने कहा कि इसके सिर पर बाल नहीं हैं। ऐसे में बच्ची को एडमिशन नहीं मिल सकता। स्कूल की प्रिंसिपल अनुराधा जैन से बात की गई तो उन्होंने इन सब आरोपों को सिरे से नकार दिया है।

प्रिंसिपल का कहना है कि हमारे लिए सब स्टूडेंट्स एक समान हैं। एडमिशन प्रोसेस के तहत जो क्राइटेरिया है, उसके तहत एडमिशन किए जा रहे हैं। उन्होंने पैरंट्स के आरोपों को गलत बताया। मयूर विहार फेज-3 में रहने वाली बच्ची के पिता ट्रांसपोर्टर हैं। बच्ची की बहन मानसी गुप्ता ने बताया कि बच्ची हर पैरामीटर में नंबर 1 है। मानसी ने बताया कि जिस स्कूल में उनकी बहन पढ़ रही थी, वह सिर्फ 8वीं तक हैं। भारत भारती पब्लिक स्कूल में क्लास 8 में 77 पर्सेंट से पास कर उनकी बहन को क्लास में एडमिशन लेना है।

मानसी ने बताया कि उनकी मां और बहन गुरुवार को स्कूल पहुंचे। मानसी ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल ने बच्ची को देखते ही एडमिशन देने से मना कर दिया। मानसी का कहना है कि जहां एक तरफ हम बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ मेरी बहन को सिर्फ इस बात पर एडमिशन देने से मना कर दिया जाता है क्योंकि उसके सिर पर बाल नहीं हैं। मानसी ने बताया कि आज से पहले तक कभी भी हमारे साथ ऐसा कहीं भी नहीं हुआ। इससे न सिर्फ बच्ची को ही नहीं, बल्कि पैरंट्स को भी काफी सदमा लगा है।

मानसी बताती हैं कि उनकी बहन काफी ऐक्टिव हैं। कभी भी हम लोगों ने इस बारे में उसको महसूस नहीं होने दिया। उन्होंने बताया कि भारत भारती पब्लिक स्कूल भी वनस्थली के पास ही है। मानसी कहती हैं कि अगर भारत भारती पब्लिक स्कूल ही 12वीं तक होता तो हमे शायद यह दिन देखने को नहीं मिलता।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: गंजेपन के चलते बच्ची को नहीं मिला दाखिला!

नजीब मामले में कोर्ट ने छात्रों की याचिका खारिज की

नई दिल्ली
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के लापता छात्र नजीब अहमद मामले में दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को JNU के 9 छात्रों को अदालत में 6 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है। अदालत छह अप्रैल को इन छात्रों से मामले में लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने पर सहमति या इनकार दर्ज करेगी।

मुख्य महानगर दंडाधिकारी सुमित दास ने मामले की अगली सुनवाई 6 अप्रैल तक के लिए स्थगित करते हुए छात्रों को अनिवार्य रूप से अदालत में हाजिर होने के लिए कहा। अदालत ने छात्रों की ओर से दाखिल उस आग्रह को खारिज कर दिया जिसमें छात्रों ने कहा था कि ऐसा कोई कानून नहीं है जिसके तहत कोई अदालत लाई डिटेक्टर टेस्ट में शामिल होने का आदेश दे।

छात्रों की ओर से वकील ने अदालत से कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अनुसार, लाई डिटेक्टर टेस्ट कानूनी तौर पर विधिमान्य नहीं है और जब तक कोई स्वेच्छा से इसके लिए तैयार न हो इसे अवैध माना जाना चाहिए। इस पर अदालत ने कहा, 'लाई डिटेक्टर टेस्ट या पॉलिग्राफ टेस्ट जांच के दौरान जरूरत या संदर्भ के आधार पर होना चाहिए। यह किसी जांच एजेंसी का विशेषाधिकार है।'

दिल्ली उच्च न्यायालय ने 22 दिसंबर 2016 को दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया था कि छात्रों का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाया जाए। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने अदालत से कहा था कि अब तक JNU के 9 छात्र जांच में शामिल नहीं हुए हैं।

JNU में M.Sc प्रथम वर्ष के छात्र 27 वर्षीय नजीब पिछले वर्ष अक्टूबर से ही छात्रावास से लापता हैं। लापता होने से पहले कथित तौर पर नजीब के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्यों ने मारपीट की थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: नजीब मामले में कोर्ट ने छात्रों की याचिका खारिज की

रामजस घटना: पुलिस रिपोर्ट पर कोर्ट नाखुश

नई दिल्ली
दिल्ली की एक अदालत ने रामजस कॉलेज में कथित तौर पर राष्ट्रविरोधी नारेबाजी के मामले में प्राथमिकी के लिए एक याचिका पर 'लचर तरीके से तैयार' कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल करने के लिए गुरुवार को पुलिस की खिंचाई की। मेट्रपॉलिटन मैजिस्ट्रेट अभिलाष मल्होत्रा ने जांच अधिकारी को 27 अप्रैल को देशद्रोह सहित सभी आरोपों के गुण-दोष पर ताजा कार्रवाई रिपोर्ट (ATR) दायर करने का निर्देश दिया।

याचिकाकर्ता ने 21 फरवरी की घटना के मामले में देशद्रोह और अन्य आरोपों पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी। उस दिन कथित तौर पर आपत्तिजनक नारेबाजी हुई थी। हालांकि अपनी रिपोर्ट में IO ने मामले को छोड दिया और निवेदन में कहा कि उन्होंने मुद्दे पर 22 फरवरी को झड़प को लेकर प्राथमिकी दर्ज की।

मैजिस्ट्रेट ने कहा, 'या तो आप आरोपों के गुण-दोष पर ATR दीजिए या लिखकर दीजिए कि आप पहले से दर्ज प्राथमिकी में देशद्रोह के आरोपों की जांच करेंगे। तीसरा कोई विकल्प नहीं है।' अदालत ने कहा कि आरोपों की गंभीरता के मद्देनजर वह जांच अधिकारी को और समय दे रही है।

अदालत ने कहा, '21 फरवरी की घटना के संबंध में ATR शिकायत में लगाए गए आरोपों के संबंध में चुप है। यह साफ है कि (22 फरवरी की झड़पों पर दर्ज) प्राथमिकी में देशद्रोह के आरोप नहीं है।'

सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के निरीक्षक पंकज सिंह ने कहा कि मामला उन्हें स्थानांतरित किया गया है और उन्हें हाल में शिकायत मिली है। याचिका में लगाए गए आरोपों के गुण-दोष पर विस्तृत ATR दायर करने के लिए समय चाहिए। वकील और शिकायतकर्ता विवेक गर्ग ने सुनवाई स्थगित करने के लिए जांच अधिकारी की दलील का विरोध किया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: रामजस घटना: पुलिस रिपोर्ट पर कोर्ट नाखुश

ITT वालों को नहीं लुभा रहे विदेशी ऑफर

नई दिल्ली
देश के टॉप टेक्निकल इंस्टिट्यूट्स IIT से पासआउट होने वाले स्टूडेंट्स में विदेश में नौकरी को लेकर क्रेज घटा है। आंकड़ों के मुताबिक IIT से पासआउट होने वाले अब कम स्टूडेंट्स ही विदेश में नौकरी का ऑप्शन सिलेक्ट करते हैं। सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली से विदेशों में नौकरी के लिए जाते रहे हैं लेकिन अब यहां भी विदेश में नौकरी चुनने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में कमी आई है।

एचआरडी मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक IIT बॉम्बे और दिल्ली में ही नहीं बल्कि आईआटी खड़कपुर, IIT मद्रास, IIT कानपुर में भी साल दर साल विदेश में नौकरी चुनने वाले स्टूडेंट्स की संख्या कम हुई है। मिनस्ट्री से मिले आंकड़ें बताते हैं कि 2012-13 में IIT खड़कपुर से पास होने वाले स्टूडेंट्स में से 2.40 पर्सेंट ने विदेश में नौकरी का विकल्प चुना। जबकि इसके अगले साल यानी 2013-14 में 1.75 पर्सेंट स्टूडेंट्स ने ही इस तरफ कदम बढ़ाया। 2014-15 में ऐसे स्टूडेंट्स की संख्या 2.06 पर्सेंट रही तो 2015-16 में यह घटकर 1.14 पर्सेंट पहुंच गई। इस बार IIT खड़कपुर से पासआउट स्टूडेंट्स में से महज 0.85 पर्सेंट स्टूडेंट्स ने ही विदेश में नौकरी को चुना है।

IIT बॉम्बे में भी यही ट्रेंड देखने को मिला है। जहां 2012-13 में 5.67 पर्सेंट स्टूडेंट्स और 2013-14 में 6.72 पर्सेंट स्टूडेंट्स विदेश में नौकरी के लिए गए वहीं 2014-15 में यह घटकर 5.14 पर्सेंट और 2015-16 में 4.56 पर्सेंट ही रह गए। इस साल पासआउट स्टूडेंट्स में से 3.84 पर्सेंट स्टूडेंट्स ने ही विदेश का विकल्प चुना। दिल्ली में हालांकि इस साल कितने स्टूडेंट्स ने विदेश में नौकरी का अॉप्शन लिया इसका डेटा मिनिस्ट्री के पास नहीं है क्योंकि मिनिस्ट्री के मुताबिक प्लेसमेंट प्रोसेस जारी है। लेकिन पिछले चार सालों के आंकड़ें देखें तो यहां भी विदेश जाने का मोह कम होता दिखा है।

IIT दिल्ली से पासआउट स्टूडेंट्स में से 2012-13 में 7.66 पर्सेंट, 2013-14 में 7.28 पर्सेंट, 2014-15 में 5.29पर्सेंट, 2015-16 में 3.19 पर्सेंट स्टूडेंट्स ने विदेश में नौकरी का मौका चुना। IIT मद्रास में भी यह लगातार कम हुआ है। यहां 2012-13 में जहां 3.88 पर्सेंट स्टूडेंट्स ने विदेश में नौकरी चुनी वहीं इस साल 1.85 पर्सेंट स्टूडेंट्स ने ही इसे चुना। इसी तरह IIT कानपुर से पासआउट स्टूडेंट्स में से 2014-15 में 3.38 पर्सेंट स्टूडेंट्स तो इस साल महज 1.36 पर्सेंट स्टूडेंट्स ने विदेश में नौकरी को ज्यादा तव्वजो दी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: ITT वालों को नहीं लुभा रहे विदेशी ऑफर

आज इतिहास बन जाएगा 'रीगल' सिनेमा हॉल, प्रशसंकों की आंखें हुईं नम

रीगल में फिल्लौरी के बाद 6:15 पर मेरा नाम जोकर और रात 10 बजे संगम का शो दिखाया जाएगा। इसके बाद 86 साल के सुनहरे दौर को समेटे हुए रीगल महज यादों में रह जाएगा।
Read more: आज इतिहास बन जाएगा 'रीगल' सिनेमा हॉल, प्रशसंकों की आंखें हुईं नम

विदेशी छात्रों पर हमले का मामला संसद में गूंजा, सरकार ने दी सफाई

राज्यसभा में कार्रवाई के दौरान कांग्रेस के सांसद और वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने अफ्रीकी छात्रों पर हुए हमले को नस्लभेदी बताया।
Read more: विदेशी छात्रों पर हमले का मामला संसद में गूंजा, सरकार ने दी सफाई

MCD चुनाव: BJP के 50 प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल

नई दिल्ली
निगम चुनाव को लेकर बीजेपी ने करीब 50 वॉर्ड के प्रत्याशी फाइनल कर लिए हैं। अब बाकी बचे प्रत्याशियों का चयन लोकसभा अनुसार होगा। अब सांसद और लोकसभा से जुड़े नेता प्रत्याशियों को छांटने की कवायद करेंगे। इनकी लिस्ट को इलेक्शन कमिटी फाइनल करेगी।

प्रत्याशियों के चयन को लेकर कल प्रदेश बीजेपी कार्यालय में कल दोपहर बाद इलेक्शन कमिटी की बैठक आयोजित की गई थी। प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की अध्यक्षता में हुई यह बैठक करीब दो घंटा चली। सूत्र बताते हैं कि बैठक में करीब 50 वॉर्ड के लिए प्रत्याशियों के चयन पर मुहर लगा दी गई है।

ये प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनके चयन पर कहीं से भी आपत्ति नहीं आई है। कमिटी ने यह भी फैसला लिया कि अब प्रत्याशियों का चयन लोकसभा अनुसार किया जाएगा। इस बाबत लोकसभा के सभी पार्टी के नेता आपस में विचार-विमर्श कर प्रत्याशियों की लिस्ट तैयार करेंगे।

प्रदेश के एक आला नेता के अनुसार असल में नामांकन के लिए बहुत कम दिन बचे हैं। दूसरी ओर सभी 272 वॉर्ड के लिए संभावित प्रत्याशियों की सूची बना ली गई है।

लोकसभा अनुसार प्रत्याशी चुनने की कवायद इसलिए की गई है ताकि उनके चयन में आसानी रहे। लोकसभा अनुसार जिनका भी नाम संभावित प्रत्याशियों की लिस्ट में होगा, उनकी जानकारी सांसद व स्थनीय नेताओं को होगी, वे जल्दी उनका चयन कर सकेंगे। उनकी लिस्ट बाद में हाईकमान को पेश कर दी जाएगी और नाम फाइनल होते ही नामांकन भरवा लिया जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: MCD चुनाव: BJP के 50 प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल

नोएडा की कंपनी में तिरंगे के अपमान पर चीनी सरकार का आया बयान

सेक्टर-63 में स्थित एक चीनी मोबाइल कंपनी ओप्पो में मंगलवार को राष्ट्रीय ध्वज के अपमान पर भारतीय कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया था।
Read more: नोएडा की कंपनी में तिरंगे के अपमान पर चीनी सरकार का आया बयान

पांच सालों में सबसे गर्म रही आज दिल्ली की सुबह, पारे ने तोड़ा रिकॉर्ड

अभी अप्रैल महीना शुरू होने में एक दिन बाकी है, लेकिन गर्मी ने दिल्लीवालों को परेशान करना शुरू कर दिया है।
Read more: पांच सालों में सबसे गर्म रही आज दिल्ली की सुबह, पारे ने तोड़ा रिकॉर्ड

यूपी में केन्या की छात्रा मारिया पर हमले का मामला निकला कुछ और

ग्रेटर नोएडा की एलिस्टोनिया सोसायटी की पांचवीं मंजिल पर रहने वाली मारिया बुरंडी नोएडा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ती है।
Read more: यूपी में केन्या की छात्रा मारिया पर हमले का मामला निकला कुछ और

तिरंगा अपमान के आरोपी अफसर को चीनी कंपनी ने नौकरी से निकाला

ओप्पो इंडिया का कहना है कि हमने प्रारंभिक जांच में पाया कि नियमित दौरे के दौरान सुहासू ने तिरंगे का अपमान किया है। इस कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से नौकरी से निकाल दिया गया है।
Read more: तिरंगा अपमान के आरोपी अफसर को चीनी कंपनी ने नौकरी से निकाला

कई MLA कांग्रेस से संपर्क में, फिर टूटेगी AAP! 

अनुभूति विश्नोई/आंचल बंसल, नई दिल्ली
एमसीडी चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी में भयंकर अंदरूनी लड़ाई छिड़ी हुई है। कइयों का मानना है कि इस लड़ाई की वजह से पार्टी में विभाजन हो सकता है। बवाना से पार्टी के विधायक रहे वेदप्रकाश के बीजेपी में शामिल होने के बाद माना जा रहा है कि आप के 4 और विधायकों की कांग्रेस पार्टी के साथ बातचीत चल रही है। बता दें कि आम आदमी पार्टी पंजाब और गोवा चुनावों में हार का सामना करना चुकी है।

सूत्रों ने बताया कि इस बात को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है कि आप के 30 अन्य विधायक पाला बदल सकते हैं। खबर मिली है कि आप के कम से कम 4 विधायकों ने हाल में कांग्रेस के सीनियर नेताओं के साथ बैठक की है। इन विधायकों ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने को लेकर ये बैठकें की हैं। खबर है कि इन विधायकों ने 31 अन्य विधायकों के समर्थन का भी आश्वासन दिया है।

इस मसले पर कांग्रेस के भीतर चर्चा चल रही है। हालांकि, पार्टी की दिल्ली इकाई ने इस कदम पर कुछ आपत्तियां पेश की हैं। इस मामले में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अजय माकन और दिल्ली के प्रभारी और पार्टी महासचिव ने ईटी के सवालों के जवाब नहीं दिए। इस बारे में पूछे जाने पर आप नेताओं ने भी किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

दिल्ली में आप के 67 विधायक चुनकर आए थे। इनमें कई बागी हो चुके हैं। ऐसे विधायकों में देवेंदर सहरावत, पंकज पुष्कर, पूर्व मंत्री संदीप कुमार और असीम अहमद खान शामिल हैं। कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों का दावा है कि इनमें से कुछ विधायक उनके साथ बातचीत कर रहे हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद इन बागी विधायकों की टिप्पणी हासिल नहीं की जा सकी।

हालांकि, इस बारे में पूछे जाने पर सीलमपुर के विधायक इशराक अहमद खान ने माना कि उन्होंने कांग्रेस के कुछ नेताओं से मुलाकात की थी। उनका कहना था कि इसकी वजह निजी थी। उन्होंने बताया, 'मैं अभी आप के साथ हूं और किसी अन्य पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं।’ तिमारपुर के विधायक पुष्कर ने पार्टी नहीं छोड़ी है, लेकिन खुलेआम योगेंद्र यादव की पार्टी स्वराज अभियान के लिए प्रचार कर रहे हैं। स्वराज अभियान एमसीडी चुनाव लड़ रही है। सहरावत का पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल से टकराव चल रहा है। पिछले साल उन्हें पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से भी निलंबित कर दिया गया था। संदीप कुमार दिल्ली में सामाजिक कल्याण मंत्री थे और उनके खिलाफ सेक्स टेप का मामला सामने आने के बाद उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया था। इसके अलावा, पार्टी से भी सस्पेंड कर दिया गया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: कई MLA कांग्रेस से संपर्क में, फिर टूटेगी AAP! 

हमले: एक चौथाई तेल अफ्रीका से, कूटनीति पर फिरेगा पानी?

सचिन पराशर, नई दिल्ली
अफ्रीकी स्टूडेंट्स पर बार-बार हो रहे हमलों का दूरगामी असर हो सकता है। जानकार मानते हैं कि इससे अफ्रीका महाद्वीप के देशों से रिश्ते सुधारने की भारत की कवायद पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। संसाधनों से समृद्ध इन देशों से रिश्तों में कड़वाहट भारत के लिए ठीक नहीं है क्योंकि वैश्विक प्रभाव कायम करने की दिशा में हम पड़ोसी मुल्क चीन से होड़ में हैं। शायद इन आशंकाओं से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी वाकिफ थीं। उन्होंने ग्रेटर नोएडा में नाइजीरियन नागरिकों पर हुए हमले के बाद तुंरत प्रतिक्रिया दी। बता दें कि भारत ने अपने ऊर्जा संसाधनों की बेहतरी के लिए हाल-फिलहाल में अपनी कोशिशें तेज की हैं। भारत में आयात किए जाने वाले क्रूड ऑयल में 25 पर्सेंट हिस्सेदारी अफ्रीका की है। इसका आधा हिस्सा नाइजीरिया से आता है।

यह भी पढ़ें: हमेशा से ही शक के दायरे में रहे हैं अफ्रीकी छात्र

पूर्व राजदूत और कूटनीतिक मामलों के जानकार इस बात पर एकराय हैं कि सरकार को भारत और अफ्रीकी देशों के बीच रिश्तों को कोई नुकसान पहुंचने से पहले प्रभावी कदम उठाने चाहिए। पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा में हुई घटना अफ्रीका में भारत की छवि को खराब कर सकता है।

बता दें कि यहां एक स्थानीय युवक की मौत के बाद भीड़ ने नाइजीरियाई नागरिकों पर हमला किया था। सिब्बल के मुताबिक, 'यह एक जटिल मुद्दा है, जो कई अफ्रीकी देशों से जुड़ा हुआ है। यह अहम है कि हम अफ्रीकी देशों के मिशनों की भावनाएं शांत करें। इसके अलावा, इस मुद्दे का स्थाई हल निकालने की दिशा में भी काम करना चाहिए।'

यह भी पढ़ें: सदियों पुराना है भारत में 'हब्शियों' से नफरत का इतिहास

कूटनीतिक मामलों के जानकार ब्रह्मा चेलानी ने कहा कि अफ्रीका महाद्वीप में चीन की बढ़ती दखल के बीच भारत भी वहां अपना प्रभाव बढ़ाने में लगा हुआ है। चेलानी के मुताबिक, अफ्रीकी नागरिकों पर हो रहे हमलों से भारत की विश्वसनीय छवि पर बट्टा लग सकता है। उन्होंने कहा, 'अगर ऐसे हमले जारी रहते हैं तो भारत की अफ्रीका में कूटनीतिक कोशिशें बेकार हो सकती हैं। नाइजीरियाई नागरिकों पर हुए हमले के बाद विदेश मंत्री स्वराज ने दखल देकर बेहतर काम किया।' वहीं, एक शीर्ष अफ्रीकी राजनयिक ने पहचान सार्वजनिक न किए जाने की शर्त पर कहा कि ग्रेटर नोएडा में हुआ हमला नस्लीय था, भले ही स्थानीय प्रशासन यह बाते माने या न माने। उन्होंने कहा, 'समस्या यह है कि अफ्रीकी लोगों के बारे में लोगों के बीच पर्याप्त जागरूकता नहीं है।'

यह भी पढ़ें: अफ्रीकी छात्रों पर हमले के मामले में 44 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

अफ्रीकियों पर हुए पूर्व के हमलों की तरह ही हाल की घटनाओं को भी इंटरनैशनल और अफ्रीकी मीडिया में खूब जगह मिली है। असोसिएशन ऑफ अफ्रीकन स्टूडेंट्स इन इंडिया (AASI) के मुताबिक, भले ही पुलिसवालों ने हमारी हिफाजत को लेकर भरोसा दिलाया हो, लेकिन स्थानीय प्रशासन की तरफ से ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया गया है। असोसएिशन के अध्यक्ष सैमुअल जैक ने कहा, 'जो कुछ भी हुआ, उसके लिए सरकार की तरफ से किसी को माफी मांगनी चाहिए थी। हम कुछ ऐसे कदम चाहते हैं, जिससे हम सुरक्षित महसूस कर सकें।' हाल में हुए हमलों ने विदेश मंत्रालय को भी अलर्ट कर दिया है। हालांकि, मंत्रालय कानून-व्यवस्था और इन घटनाओं को रोकने के लिए पूरी तरह से स्थानीय मशीनरी पर निर्भर है।

यह भी पढ़ें: नहीं थम रहे नस्लीय हमले, अफ्रीकी लड़की को ऑटो से उतारकर पीटा

नाइजीरिया में हाई कमिश्नर रहे एचएस विश्वनाथन ने कहा कि इस मामले में तुरंत तो यही किया जा सकता है कि कानून-व्यवस्था को कड़ाई से लागू किया जाए। उन्होंने कहा, ' इस मामले में सिर्फ एफआईआर होने से अफ्रीकी देशों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह जरूरी है कि घटना के बाद पर्याप्त कदम उठाए जाएं। मेरे हिसाब से फिलहाल ऐसा नहीं हुआ। वहीं, सरकार को किसी ऐसे कदम का प्रचार करना चाहिए, जिसमें उसने दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की हो। इस तरह की घटनाओं का देशों के बीच रिश्तों पर असर पड़ता ही है। वहां की सरकारों पर भारत के सामने मामला उठाने का उसी तरह का दबाव होगा, जिस तरह का दबाव हमारी सरकार पर भारतीयों पर विदेशों में नस्लीय हमलों के बाद होता है।' विश्वनाथन के मुताबिक, इस मामले का स्थाई इलाज यही है कि अफ्रीकी नागरिकों के प्रति जागरूकता फैलाई जाए। मुमकिन हो तो इसे स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए।

India’s outreach efforts may be hurt by string of attacks
India's Africa outreach could be impaired by repeated instances of violence against African students at a time when India is competing for influence with China in the resource-rich continent. The fear of a diplomatic blowback led External Affairs Minister Sushma Swaraj to quickly intervene in the latest incident of violence against Nigerians in Greater Noida. India has worked hard in the recent past to diversify its energy sources and Africa now accounts for more than 25% of India's crude imports. Nigeria alone accounts for almost half of that amount. अंग्रेजी में पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: हमले: एक चौथाई तेल अफ्रीका से, कूटनीति पर फिरेगा पानी?

Wednesday, March 29, 2017

पिता का मोबाइल लूटने वाला बेटा अरेस्ट

वरिष्ठ संवाददाता, दिल्ली
एक युवक को अपने ही पिता का मोबाइल लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामला अमन विहार इलाके का है। इस केस को सुलझाने के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम लगी। इसकी मॉनिटरिंग एसीपी ऑपरेशन को सौंपी गई। करीब 22 दिन के बाद मोबाइल पुलिस ने ढूंढ निकाला।

आउटर डिस्ट्रिक्ट के पुलिस अफसरों का दावा है कि मोबाइल की लोकेशन का पता लगाने के लिए सर्विलांस सिस्टम को सहारा लिया। जिसके बाद मोबाइल रिकवर हुआ। हालांकि कानून की ज्यादा जानकारी न होने की वजह से मोबाइल लुट जाने की झूठी कॉल की गई। अमन विहार थाने में एफआईआर दर्ज हुई।

अडिशनल डीसीपी पंकज सिंह के मुताबिक, झपटमारी के आरोप में पुलिस ने पीड़ित के बेटे मुकेश (22 साल) को गिरफ्तार कर मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। 7 मार्च को प्रेम नगर निवासी रामशंकर ने पुलिस को कॉल की थी। बयान दिया कि 6 मार्च की रात लगभग आठ बजे वह सब्जी खरीदने के लिए जा रहे थे। उसी समय बाइक सवार दो लुटेरों ने मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए। कॉल मिलने पर अमन विहार पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली।

मामले की जांच स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर सुखबीर मलिक व उनकी टीम को सौंपी गई। 28 मार्च को टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस ने मंगोलपुरी एस-ब्लॉक से मुकेश कुमार को पकड़ लिया।उसके पास से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद हो गया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि मोबाइल फोन उसके पिता का है। उसने अपने पिता का मोबाइल घर से चोरी कर लिया था। इसकी जानकारी उसके पिता को नहीं थी।

राम शंकर को किसी ने बताया कि यदि वह झपटमारी या लूट की कॉल कर दे तो पुलिस गंभीरता से उसके मोबाइल को तलाशेगी। इसलिए उसने मोबाइल झपटने की झूठी कॉल कर दी थी। आरोपी मुकेश नशे का आदी है और वह पहले भी लूट की एक वारदात में शामिल रहा है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पिता का मोबाइल लूटने वाला बेटा अरेस्ट

अब JNU में CCTV कैमरे पर बवाल

नई दिल्ली
जेएनयू में सीसीटीवी लगाने के मामले में ऐडमिनिस्ट्रेशन और जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन (JNUSU) आमने-सामने हैं। प्रशासन ने साफ किया है कि यूनिवर्सिटी कैंपस के हॉस्टलो के बाहर सीसीटीवी लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।

दूसरी ओर, जेएनयूएसयू ने वीसी को लेटर लिखा है। इसमें कहा गया है कि प्रशासन ने बिना उनसे बात कर यह फैसला ले लिया जबकि कैंपस में किसी निगरानी की कोई जरूरत नहीं है। स्टूडेंट्स का कहना है कि जेएनयू हमेशा से ही प्राइवेसी के लोकतांत्रिक अधिकार की बात करता है और कैंपस पूरी तरह सुरक्षित भी है।

जेएनयू में सोमवार से हॉस्टलों के बाहर सीसीटीवी लग रहे हैं। जेएनयूएसयू कैंपस में निगरानी का विरोध करता आया है। हालांकि, डीन ऑफ स्टूडेंट्स का कहना है कि हॉस्टलों के चोरी के मामलों को रोकने और सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया गया है। स्टूडेंट्स यूनियन के ऐतराज पर उन्होंने कहा कि वे इस बारे में प्रशासन को लिखित में बताएं और सीसीटीवी लगाने के प्रोसेस में कोई दखल न दें। इस पर जेएनयूएसयू ने वाइस चांसलर को चिट्ठी लिखी है। उनका कहना है कि छात्र पूरे कैंपस को निगरानी पर रखने की जरूरत नहीं समझते हैं, इसलिए सीसीटीवी लगाने का काम रोका जाए।

प्रशासन ने सर्कुलर जारी करके छात्रों को यह भी बताया है कि हाल ही में एक सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने भी सीसीटीवी लगाने की बात की थी। इस पर जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष मोहित पांडे ने कहा, 'कैंपस में चोरी जैसी वारदातों के लिए दूसरे प्रावधान है। साथ ही, यूनिवर्सिटी ने सीसीटीवी लगाने के लिए छात्रों से कोई राय नहीं ली है। यह जेएनयू के डेमोक्रैटिक कल्चर के खिलाफ है। हाई कोर्ट ने पूरे कैंपस में सीसीटीवी लगाने को जरूरी नहीं कहा है। कोर्ट ने प्रशासन के सीसीटीवी लगाने वाली बात पर एडमिन-ब्लॉक में कैमरे की बात की थी।'

यूनियन का कहना है कि किसी भी हॉस्टल की जनरल बॉडी में इसे लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है बल्कि इससे उलट छात्रों ने निगरानी का विरोध ही किया है। छात्रों का कहना है कि उनकी तो दूर प्रशासन ने इसकी जानकारी हॉस्टलों के वॉर्डेन को भी नहीं दी है। यूनियन का मानना है कि निगरानी से शक, प्राइवेसी में दखल और असुरक्षा की भावना पैदा हो सकती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: अब JNU में CCTV कैमरे पर बवाल

'पुराने नोट नहीं बदल रहे, दे दूंगी जान'

नई दिल्ली
दो बुजुर्ग महिलाएं तीन दिनों से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के चक्कर लगा रही हैं, लेकिन उनके पुराने नोट नहीं बदले गए। परेशान लोगों में मां-बेटी हैं। उनका कहना है कि नोट नहीं बदले गए तो वे जान दे देंगी। शुक्रवार को पुराने नोट बदलने का आखिरी दिन है।

65 साल की उषा ने बताया कि कपड़ों में करीब 41,500 रुपये मिले। इसे बदलवाने के लिए वह लगातार 3 दिनों से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के चक्कर लगा रही हैं। उनका कहना है कि कोई उनकी मदद नहीं कर रहा है। उषा अपनी मां सुमित्रा (80 साल) के साथ रिजर्व बैंक के गेट के बाहर रोजाना लाइन में लगती हैं, लेकिन उनके नोट चेंज नहीं किए जा रहे हैं। उनका आरोप है कि बैंक के एक अधिकारी ने उनसे कहा कि यहां सिर्फ एनआरआई के ही नोट चेंज किए जाएंगे।

इससे परेशान होकर दोनों ने डीसीपी को लेटर लिखकर खुदकुशी करने की धमकी दी है।भारतीय रिजर्व बैंक के ऑफिसों के बाहर पुराने 500 और 1,000 के नोट बदलने के लिए लंबी लाइनें हैं और काफी अफरातफरी दिख रही है। समयसीमा समाप्त होने की तारीख नजदीक आने के साथ नोट बदलवाने वालें लोगों में काफी बेचैनी दिख रही है। रिजर्व बैंक के दफ्तर के बाहर रात से ही लोग कतार में रहते हैं।

इस मां-बेटी की कहानी दुखद है। उषा ने बताया कि वह मां के साथ रोजाना आती हैं। गर्मी और उम्र की परवाह किए बिना वे यहां रोज आती हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 'पुराने नोट नहीं बदल रहे, दे दूंगी जान'

स्थानीय मुद्दों के साथ प्रचार करेगी टीम केजरीवाल

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव के लिए प्रचार अभियान को दिल्ली केंद्रित रखने की योजना बनाई है और दिल्ली के मुद्दों पर फोकस किया जा रहा है। इसी योजना को आगे बढ़ाते हुए पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट तैयार की है, उसमें दिल्ली के लीडर्स को खासी तवज्जो दी गई है।

प्रचारकों की लिस्ट में सबसे पहला नाम आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का है। लिस्ट में केजरीवाल समेत कुल 40 स्टार प्रचारकों के नाम हैं। पार्टी ने अलग-अलग वॉर्ड में केजरीवाल की सभाएं और रैलियां करने की तैयारी की हैं। सीएम की पहली बड़ी सभा बुराड़ी क्षेत्र में 31 मार्च को होने जा रही है और पार्टी इस सभा के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रही है। पूर्वांचली इलाकों में केजरीवाल व सीनियर लीडर्स की एक के बाद एक कई सभाएं होंगी।

स्टार प्रचारकों में दिल्ली सरकार के मंत्री, विधायक और सीनियर लीडर शामिल हैं। डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया की भी काफी सभाएं आयोजित की जाएंगी। एमटीवी रोडीज के रघुराम भी आप के लिए प्रचार करेंगे। पार्टी की ओर से स्टेट इलेक्शन कमिशन को स्टार प्रचारकों की लिस्ट सौंप दी गई है। पार्टी के एक सीनियर लीडर का कहना है कि अभी 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार की गई है और मुंबई से कुछ और स्टार प्रचारक भी आप के लिए प्रचार करने आ सकते हैं।

पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता बने एचएस फुल्का भी आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं। पार्टी ने एमसीडी चुनाव प्रचार में फुल्का को खास जिम्मेदारी दी है। जिस तरह से पार्टी ने पूर्वांचल से ताल्लुक रखने वाले लीडर्स व आप के विधायकों को पूर्वांचली इलाकों में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है, वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी विधायक दल के नेता बने फुल्का भी दिल्ली में एमसीडी चुनाव प्रचार में बड़ी भूमिका निभाएंगे। दिल्ली में जहां पर सिख वोटर्स की संख्या बहुत ज्यादा है, वहां पर चुनाव प्रचार अभियान का नेतृत्व फुल्का करेंगे। भगवंत मान और गुरप्रीत सिंह भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं।

एमसीडी चुनाव में हाउस टैक्स एक बड़ा मुद्दा बन गया है। कुछ दिन पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि एमसीडी में आप की सरकार बनने पर हाउस टैक्स माफ होगा। पार्टी लीडर्स चुनावी सभाओं में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने की तैयारी कर रहे हैं। चुनावी सभाओं में दिल्ली सरकार द्वारा सस्ती बिजली किए जाने और फ्री पानी देने का वादा पूरा किए जाने के बारे में भी लोगों को बताया जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: स्थानीय मुद्दों के साथ प्रचार करेगी टीम केजरीवाल

UP में एक्शन, दिल्ली में मीट की कमी

नई दिल्ली
यूपी के साथ-साथ दिल्लीवालों को मीट की किल्लत झेलनी पड़ सकती है। यूपी में अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई और मीट कारोबारियों की हड़ताल का असर दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है।

दिल्ली के मीट कारोबारियों का कहना है कि मंडियों में पहले से कम बकरे आ रहे हैं। ऐसे में हम लोग यहां की डिमांड को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। दिल्ली के कई बड़े रेस्टोरेंट और होटल में मटन की सप्लाई करने वाले कारोबारियों ने बताया कि पीछे से माल नहीं आ रहा है, ऐसे में वे आगे माल नहीं पहुंचा पा रहे हैं। गाजीपुर मंडी के एक कारोबारी ने बताया कि पहले जहां 10-15 बकरे एक दुकानदार को मिलते थे अब उन्हें सिर्फ 3-4 बकरे ही मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो रेट भी बढ़ने तय हैं। अभी मटन "400-500 किलो बिक रहा है।

दिल्ली के ज्यादातर होटल और रेस्टोरेंट मालिकों ने बताया कि मीट की कमी का पता नवरात्र के बाद ही पता चल पाएगा। नवरात्र में मटन खाने वालों की संख्या में 50-60 पर्सेंट की कमी हो जाती है। उनका कहना था कि जिस तरह से मंडी कारोबारियों से फीडबैक मिल रहा है उससे लगता है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में मीट की कमी हो सकती है।

वहीं, होलसेल कारोबारियों की मुश्किलें और ज्यादा हैं। कारोबारियों ने बताया यूपी में एक्शन की वजह से दिल्ली में बकरे न के बराबर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके चलते कमाई पर असर पड़ रहा है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: UP में एक्शन, दिल्ली में मीट की कमी

गर्मी ने तोड़ा 7 साल का रिकॉर्ड, मार्च माह का सर्वाधिक तापमान पहुंचा 38 डिग्री सेल्सियस

मौसम विभाग के मुताबिक 2010 में मार्च माह में अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इसके बाद पिछले सात सालों में इतना तापमान कभी नहीं दर्ज किया गया।
Read more: गर्मी ने तोड़ा 7 साल का रिकॉर्ड, मार्च माह का सर्वाधिक तापमान पहुंचा 38 डिग्री सेल्सियस

28 जगहों को ट्रैफिक जाम मुक्त बनाने के लिए एलजी ने दिए निर्देश

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कुल 77 ऐसे स्थानों की पहचान की गई जहां ट्रैफिक जाम की अधिक समस्या होती है। उपराज्यपाल ने इन सभी जगहों पर चरणबद्ध तरीके से ट्रैफिक समस्या दूर करने के निर्देश दिए।
Read more: 28 जगहों को ट्रैफिक जाम मुक्त बनाने के लिए एलजी ने दिए निर्देश

योगेंद्र यादव को झटका, हाईकोर्ट ने ठुकराई समान चुनाव चिन्ह की मांग वाली याचिका

योगेंद्र यादव को आज दिल्ली हाईकोर्ट से उस वक्त तगड़ा झटका लगा, जब कोर्ट की ओर से उनकी समान चुनाव चिन्ह की मांग वाली याचिका को ठुकरा दिया गया।
Read more: योगेंद्र यादव को झटका, हाईकोर्ट ने ठुकराई समान चुनाव चिन्ह की मांग वाली याचिका

ग्रेटर नोएडा में जारी है उपद्रव, ऑटो से उतार कर नाइजीरियन छात्रा को पीटा

नाइजीरियन छात्रों पर हमलों का सिलसिला जारी है। बुधवार को एक अफ्रीकी लड़की के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की और फरार हो गए।
Read more: ग्रेटर नोएडा में जारी है उपद्रव, ऑटो से उतार कर नाइजीरियन छात्रा को पीटा

Tuesday, March 28, 2017

छात्रा ने शादी से किया इन्कार, आरोपी ने सोशल साइट पर डाल दी अश्लील फोटो

रिश्ता टूटने से गुस्साए आरोपी ने फर्जी तरीके से छात्रा की अश्लील फोटो फर्जी आइडी बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दी और शादी के लिए दबाव बनाने लगा।
Read more: छात्रा ने शादी से किया इन्कार, आरोपी ने सोशल साइट पर डाल दी अश्लील फोटो

VIP क्षेत्र शास्त्री भवन के पीछे सट्टे का बाजार

मुकेश बुरारी/ नई दिल्ली
दिल्ली की सबसे संवेदनशील जगहों में से एक शास्त्री भवन के पीछे रोज दोपहर 12 से रात 11 बजे तक सरेआम सट्टा खेला जाता है। यह सुनकर एक बार तो यकीन नहीं हुआ, लेकिन हमारे संवाददाता ने मौके पर जाकर पड़ताल की तो यह सनसनीखेज सचाई सामने आई। एक तरफ रेल भवन, कृषि भवन और केंद्रीय सचिवालय जैसे दफ्तर हैं। खुद शास्त्री भवन में 18 के करीब केंद्रीय मंत्रालय हैं। इन सबसे बाद भी खुले आम वहां चल रहा सट्टे का खेल स्थानीय लोगों के लिए आम बात हो चुकी है।

चिड़िया और कबूतर उड़ाने के नाम से एक शख्स एक के दस देने का दावा कर रहा था। सबसे हैरानी की बात यह थी कि आस पास पीसीआर भी खूब दिख रही थीं, लेकिन बिना किसी डर के यह सब चल रहा था। पता चला है कि शास्त्री भवन के ठीक पीछे रोज यह सट्टा हाट लगता है। यहां तक कि लोग टाइम देखकर निकलते हैं। 12 बजते ही भीड़ जुटनी शुरू हो जाती है। यह सिलसिला रात 11 बजे तक ऐसे ही चलता है। वीवीआईपी इलाका होने के कारण चप्पे-चप्पे पर पीसीआर भी तैनात हैं, अफसरों का आना जाना भी रहता है, लेकिन खेल बेरोकटोक चलता है। लाल बत्ती लगी गाड़ियों के सायरन रायसीना मार्ग, रफी मार्ग होते हुए डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मार्ग तक सुनने को मिलते हैं। यहां लगी भीड़ देखकर पहले तो लगता है कि ये सरकारी दफ्तर में अपना काम करवाने आए हैं। पास जाने पर पता चलता है कि सट्टा लिखने वाले तसल्ली से बैठकर एक-एक आदमी का सट्टा लिखते हैं।

पुलिस सब जानती है
सट्टा लगाने वाले एक शख्स ने बताया कि वह ऑटो चलाता है। ठीक 2 बजते यहां नंबर लिखवाने जरूर आता है। वैसे रोज-रोज तो किस्मत नहीं खुलती, लेकिन अगर हफ्ते दस दिन में एक बार भी किस्मत से नंबर लग गया तो पूरा महीने का खर्चा चल जाता है। हमने पूछा कि इस वीवीआईपी इलाके में ऐसा करने में डर नहीं लगता, तो उसने हंसते हुए कहा, सर बिना उनकी जानकारी के भला कुछ हो सकता है। पुलिस की छत्रछाया में ही यह धंधा चल रहा है।

चिड़िया, कबूतर और सट्टा
सट्टा लगाने वालों के मुताबिक, दिल्ली की इस प्राइम लोकेशन पर चिड़िया और कबूतर उड़ाने के साथ सट्टा खिलवाया जाता है। चिड़िया और कबूतर उड़ाने के खेल में 10 के 100 मिलते हैं। सट्टे में यह रकम 10 गुना और बढ़ जाती है। ऑटो रिक्शा वाले आमतौर पर चिड़िया-कबूतर ही उड़ाते हैं, लेकिन मोटा पैसा लगाने वाले सट्टे पर भरोसा करते हैं। सटोरियों की भाषा में कहें तो चिड़िया-कबूतर 12 घर में से एक घर पर आती हैं, वहीं सट्टा 100 घर में से एक घर में आता है। इसकी लत धीरे-धीरे लगती है। जैसे-जैसे आदमी हारता है, उसे अपनी रकम वापस पाने की चाहत बढ़ती जाती है। कई लोग लाखों रुपये इस पर उड़ा देते हैं और सट्टा खिलवाने वाले की मौज होती है। आसपास बात करने पर चौंकाने वाली कई जानकारियां मिलीं। सूत्रों ने बताया कि यहां स्कूली बच्चे भी लालच में आकर पैसे लगाते हैं। ब्याज लेकर खेलने वालों की तादाद भी बड़ी है।

हिस्ट्रीशीटर खिलवाते हैं सट्टा
एक सूत्र ने बताया, सट्टा खिलवाने वाले हिस्ट्रीशीटर हैं। इनमें से ज्यादातर कुछ दिनों पहले जेल से छूटे हैं। ये दिल्ली में कई जगह सट्टा चलाते हैं। कोटला, अलीगंज, लोधी रोड जैसे इलाकों में भी यह खेल चलता है। ये 8-10 की संख्या में रहते हैं। कोई कुछ बोलता है तो दबंगई करने में पीछे नहीं हटते।

शास्त्री भवन के पास सट्टे का मतलब
शास्त्री भवन में भारत सरकार के 18 से ज्यादा मंत्रालय हैं। राष्ट्रपति भवन से यह सिर्फ 2.5 किलोमीटर की दूरी पर है। इंडिया गेट लगभग एक किलोमीटर दूर है। संसद भवन तो वॉकिंग डिस्टेंस पर है। पीएमओ ऑफिस 6 मिनट की दूरी पर है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि अगर ऐसे इलाके में सट्टा चल सकता है, तो दिल्ली के बाकी इलाकों का क्या हाल होगा।

बीके सिंह, डीसीपी, नई दिल्ली का इस बारे में कहना है, 'शास्त्री भवन के पीछे सट्टा चलने की कोई जानकारी हमारे पास नहीं है। अगर ऐसा हो रहा है तो इस पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। आज ही चेक करवाया जाएगा और इस पर जरूरी ऐक्शन लिया जाएगा। पहले ऐसी कोई भी जानकारी हमें मिलती तो पहले ही रेड कर दी जाती।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: VIP क्षेत्र शास्त्री भवन के पीछे सट्टे का बाजार

प्रेमी संग पकड़ा था रंगेहाथ, बेटी को मार डाला फिर कर दिया दाह संस्कार

कहा जा रहा है कि बेटी पड़ोसी युवक से प्यार करती थी, जो परिजनों को पसंद नहीं था। आरोप है कि पहले तो बेटी को मार दिया फिर जल्दबाजी में उसका दाह संस्कार कर दिया।
Read more: प्रेमी संग पकड़ा था रंगेहाथ, बेटी को मार डाला फिर कर दिया दाह संस्कार

BPO कर्मी युवती को बनाया हवस का शिकार, दे रहा था शादी का झांसा

पीड़ित युवती का कहना है कि जब इस बात का विरेाध किया तो उसने उसके साथ गाली-गलौज की साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।
Read more: BPO कर्मी युवती को बनाया हवस का शिकार, दे रहा था शादी का झांसा

बंद दुकान में बैठ चोर को रंगे हाथों पकड़ा

प्रमुख संवाददात, दिल्ली
गांधीनगर में एक दुकान से लगातार रेडीमेड शर्ट चोरी हो रही थीं। बिजनसमैन को भी यह बात समझ में नहीं आ रही थी कि आखिर माल चोरी कैसे हो रहा है। सोमवार को मार्केट बंद रहती है। बिजनसमैन ने दिमाग लगाया और वह चोर को रंगे हाथों पकड़ने के लिए शॉप के अंदर ही रुक गया।

सोमवार दोपहर जैसे ही चोर ने शटर खोलकर माल चोरी करना शुरू किया बिजनसमैन ने उसे रंगे हाथों पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए चोर की पहचान रोहन चौधरी के रूप में हुई। दो महीने पहले तक वह इसी शॉप पर काम करता था। जॉब छोड़ते समय उसने शॉप की ड्युप्लिकेट चाबी बनवा ली थी।

बिजनसमैन की गांधी नगर मार्केट में रेडीमेड गारमेंट की शॉप है। उनकी शॉप से लगातार माल चोरी हो रहा था। रविवार रात वह दुकान बंद करने के बाद अंदर ही रुक गए। सोमवार को मार्केट बंद रहती है। दोपहर के उनकी दुकान का शटर खुला और चोर ने अंदर घुसकर चोरी करनी शुरू कर दी, बिजनसमैन ने चोर को दबोच लिया। ऐन मौके पर वहां पर बीट कॉन्स्टेबल भी पहुंच गया। चोर ने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया कि जॉब छोड़ते समय उसने दुकान की डिप्लिकेट चाबी बनवा ली थी।

इसी चाबी से शटर खोलकर वह इससे पहले भी दो बार दुकान से माल चोरी कर चुका है। डीसीपी नूपुर प्रसाद ने बताया कि जिस तरह से बिजनसमैन ने सूझबूझ का परिचय देकर चोर को रंगे हाथों पकड़ा वह काबले तारीफ है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बंद दुकान में बैठ चोर को रंगे हाथों पकड़ा

'अब लड़ाई राष्ट्रविरोधी ताकतों के खिलाफ'

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
दिल्ली विधान सभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि एमसीडी के चुनाव नागरिक विषयों पर केंद्रित नहीं रह गए हैं, बल्कि अब यह राष्ट्रवादी और राष्ट्रविरोधी, अराजकतावादी और फासिस्ट ताकतों के बीच लड़ाई बन गई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि हाल ही में आम आदमी पार्टी सरकार ने अलगाववादी प्रफेसर. ए.जी. नूरानी के साथ विधानसभा में मंच साझा किया। विपक्ष के नेता का आरोप है कि पंजाब में केजरीवाल राष्ट्रविरोधी ताकतों के साथ मिलकर चुनाव लड़ते नजर आए। उन्होंने नोटबंदी को राष्ट्रविरोधी कदम बताया था।

विपक्ष के नेता ने कहा कि दिल्ली विधान सभा में शहीदी दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए एक व्याख्यान समारोह का आयोजन किया था। इस अवसर पर व्याख्यान देने के लिए लेखक ए.जी. नूरानी जैसे विवादास्पद व्यक्ति को आमंत्रित किया गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 'अब लड़ाई राष्ट्रविरोधी ताकतों के खिलाफ'

अच्छे काम के लिए JNU को मिला अवॉर्ड

नई दिल्ली
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा कि जेएनयू को उसके अच्छे काम के लिए सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का पुरस्कार मिला, न कि पिछले साल विवादों में रहने के लिए, जिसमें वीसी को बंधक बना लिया गया था।

लोकसभा में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2016 पर चर्चा के समापन के दौरान जावड़ेकर ने कहा कि यह पुरस्कार उसे अपने वाइस चांसलर को बंधक बनाने के मुद्दे पर विवादों से घिरे रहने की वजह से नहीं बल्कि अच्छे कामों की वजह से मिला। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से जेएनयू में खाली पड़े पदों के मामले पर आपत्ति जताई गई, जिसकी प्रतिक्रिया में जावड़ेकर ने यह बयान दिया।

जेएनयू में प्रफेसरों के खाली पड़े पदों पर जोर देते हुए जावड़ेकर ने कहा कि यूनिवर्सिटी में एससी और एसटी के 100 और विकलांग प्रोफेसरों के 25 पद काफी समय से खाली हैं। इस पर आपत्ति जताते हुए खड़गे ने कहा कि जेएनयू में ही नहीं बल्कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में भी कई पद खाली पड़े हैं और इस पर मंत्री को प्रतिक्रिया देनी चाहिए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: अच्छे काम के लिए JNU को मिला अवॉर्ड

AAP करेगी हजार से ज्यादा पब्लिक मीटिंग

दिल्ली
आम आदमी पार्टी ने डोर टु डोर कैंपेन के साथ- साथ अब अलग- अलग वॉर्ड में पब्लिक मीटिंग करनी भी शुरू कर दी हैं। आप लीडर्स का कहना है कि एमसीडी चुनाव प्रचार अभियान में अलग-अलग वॉर्ड में एक हजार से ज्यादा पब्लिक मीटिंग होंगी। पब्लिक मीटिंग के लिए लीडर्स की लिस्ट फाइनल कर ली गई है।

31 मार्च से आप का कैंपेन फुल स्पीड में चलने लगेगा, इस दिन आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पहली बड़ी चुनावी सभा बुराड़ी में होगी। साथ ही हर वॉर्ड में एक ही दिन में कई- कई पब्लिक मीटिंग होंगी।

आम आदमी पार्टी के दिल्ली इंचार्ज आशीष तलवार का कहना है पार्टी का कैंपेन दिल्ली के मुद्दों पर केंद्रित होगा। पार्टी की कैंपेन की योजना दिल्ली सेंट्रिक है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग पार्टी लीडर्स से यह जानना चाहते हैं कि उनके एरिया की समस्याएं कैसे दूर होंगी और कैसे उनके एरिया में साफ- सफाई सुनिश्चित होगी, पार्कों की हालत कैसे सुधरेगी और टूटी गलियों को कब ठीक किया जाएगा। इसी तरह की समस्याओं को दूर करने की योजना के बारे में लोगों को बताया जाएगा।

तलवार का कहना है कि एमसीडी का चुनाव स्थानीय मुद्दों पर आधारित होता है और इसी को ध्यान में रखते हुए वॉर्ड वाइज पब्लिक मीटिंग कंडक्ट की जाएंगी। आप की पब्लिक मीटिंग शुरू भी हो गई हैं। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सीनियर लीडर संजय सिंह, दिलीप पांडे, डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला, विधायक राजेंद्र पाल गौतम और दूसरे लीडर्स की सभाएं हो रही हैं। बिजली के रेट में 50 पर्सेंट की कमी और फ्री पानी के आप सरकार के फैसलों के बारे में बताया जा रहा है, वहीं हाउस टैक्स खत्म करने के वादे के बारे में भी लोगों को बताया जाएगा। उनका कहना है कि जिस तरह से आप सरकार ने दिल्ली में अपने वादों को पूरा किया है, उसी तरह से एमसीडी में हाउस टैक्स खत्म करने के वादे को भी पूरा किया जाएगा।

वहीं पार्टी के सूत्रों का कहना है कि जनवरी 2015 में मीडिया में खबरें आई थी कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 300 सांसदों और मंत्रियों को चुनाव प्रचार अभियान में शामिल किया था। लेकिन विधानसभा चुनाव के नतीजे सबके सामने हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि बीजेपी 2015 की गलती को एमसीडी चुनाव में दोहरा रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: AAP करेगी हजार से ज्यादा पब्लिक मीटिंग

MCD चुनाव : योगी आदित्यनाथ होंगे BJP के स्टार प्रचारक

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एमसीडी चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे। योगी 3 अप्रैल के बाद दिल्ली में प्रचार करेंगे। योगी आदित्यनाथ के अलावा तीन दर्जन से ज्यादा नेता, अभिनेता, खिलाड़ी एमसीडी चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे।

एमसीडी चुनाव में बीजेपी ने स्टार प्रचारकों को उतारने के लिए एक रणनीति के तहत प्लान तैयार किया है। दिल्ली में देश के हर हिस्से से लोग रहते हैं, इसलिए कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को स्टार प्रचारकों के रूप में बुलाया गया है। यूपी और बिहार के लोगों को लुभाने के लिए यूपी सीएम आदित्यनाथ के अलावा मनोज तिवारी और सुशील मोदी भी प्रचार करेंगे।

दिल्ली में रहने वाले हरियाणा के लोगों के लिए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल प्रचार करेंगे। बाहरी दिल्ली के इलाकों में उन्हें प्रचार में उतारा जाएगा। इसी तरह राजस्थान के लोगों के वसुंधरा राजे सिंधिया, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल, झारखंड के सीएम रघुवर दास के अलावा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, वैंकेया नायडू, नितिन गडकरी, डॉ़ हर्षवर्धन, विजय गोयल सहित सभी दिल्ली के सांसद प्रचार करेंगे।

इनके अलावा बॉलिवुड से हेमामालिनी, किरण खेर, अनुपम खेर, परेश रावल, डीनो मोरिया सहित खेल जगत से जुड़े लोग भी एमसीडी में बीजेपी की ओर से प्रचार करेंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: MCD चुनाव : योगी आदित्यनाथ होंगे BJP के स्टार प्रचारक

MCD चुनाव: पति को टिकट, पत्नी का थप्पड़ 'गूंजा'

नई दिल्ली
MCD चुनावों की गहमागहमी के बीच कई सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों का विरोध हो रहा है। नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली की चौहान बांगर सीट से आप प्रत्याशी अब्दुल रहमान के खिलाफ क्रिमिनल केस का हवाला देकर विरोध तेज हो गया है। आरोप है कि अब्दुल रहमान की पत्नी ने 4 फरवरी 2009 को जाफरबाद स्थित जीनत महल सर्वोदय विद्यालय की प्रिंसिपल रजिया बेगम को स्कूल स्टाफ के सामने थप्पड़ मारे और धक्का-मुक्की की। इस मामले में अब्दुल रहमान भी आरोपी हैं। उन पर आरोप है कि वह अपने लोगों के साथ स्कूल में घुसे और प्रिंसिपल से गाली-गलौज करके धमकी दी।न

प्रिंसिपल की शिकायत पर जाफराबाद थाने में आईपीसी की दफा 451, 323, 506, 509/34 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। ये दफाएं स्कूल में अनाधिकृत प्रवेश, मारपीट, धमकी देने और महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने से संबंधित हैं। इस केस में प्रिंसिपल कोर्ट में अब्दुल रहमान और उनकी पत्नी के खिलाफ गवाही दे चुकी हैं। फैसला आना बाकी है। रहमान की पत्नी आसमा रहमान चौहान बांगर से मौजूदा समय में पार्षद हैं। आरोप है कि स्कूल प्रिंसिपल ने उनकी बेटी को स्कूल में स्कूटी लाने से रोका था, इस पर कहासुनी के चलते आसमा रहमान ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिए थे।

उन्हीं थप्पड़ों की ‘गूंज’ अब एमसीडी चुनावों में सुनाई दे रही है। अब्दुल रहमान को आप का टिकट दिए जाने के खिलाफ कई लोगों ने हस्ताक्षर करके अरविंद केजरीवाल को कई पेज का पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि रहमान को टिकट देना आम आदमी पार्टी के सिद्धान्तों के खिलाफ है, जिससे पार्टी की छवि खराब हो रही है।

दूसरी ओर अब्दुल रहमान का पक्ष है कि उनके चुनाव में आप कार्यकर्ता पूरी तरह साथ हैं। उनके खिलाफ दुष्प्रचार करने वाले विरोधी पार्टी के नेता हैं, जो नहीं चाहते कि एरिया में आप उम्मीदवार जीते। इसलिए पार्टी में उनके खिलाफ शिकायत कर रहे हैं। उन पर सिर्फ यही एफआईआर दर्ज है, वह भी उन्हें साजिशन फंसाया गया। बेटी की स्कूटी के मसले पर उनकी पत्नी और प्रिंसिपल के बीच कहासुनी हुई थी, जिसमें मौखिक तौर पर माफीनामा होने के बावजूद एफआईआर दर्ज करवा दी गई। उसमें उनका कोई रोल नहीं था, लेकिन गाली-गलौज और गुंडे लाने का आरोप लगाकर उन्हें आरोपी बनाया गया। उस मामले में कोर्ट का फैसला अभी नहीं आया है, फिर उन्हें कैसे गुनहगार ठहराया जा सकता है?

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: MCD चुनाव: पति को टिकट, पत्नी का थप्पड़ 'गूंजा'

MCD चुनाव: हाउस टैक्स हटाने से बढ़ेगा कमर्शल स्लैब!


प्रमोद राय, नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव जीतने पर रेजिडेंशल प्रॉपर्टी टैक्स खत्म करने का वादा कर सियासी सनसनी फैला दी है। हालांकि जानकारों का कहना है कि रिहायशी कैटिगरी में दी जाने वाली सौगात की कीमत कमर्शल और इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी को चुकानी पड़ सकती है। यही नहीं, कोई भी सरकार ए और बी कैटिगरी की रईस कॉलोनियों को यूं ही नहीं छोड़ देगी। यहां बेटरमेंट टैक्स जैसे दूसरे जरियों से मोटी उगाही की जा सकती है। निगमों के पास आय के लिए म्यूनिसिपॉलिटी बॉन्ड और प्रफेशनल टैक्स जैसे विकल्प भी मौजूद होंगे।

10 लाख से ज्यादा प्रॉपर्टी से सालाना करीब 600 करोड़ टैक्स वसूलने वाली नॉर्थ एमसीडी के कमिश्नर पी के गुप्ता ने कहा, 'प्रॉपर्टी टैक्स निगमों की आय का सबसे बड़ा स्रोत है। करीब आधा टैक्स रेजिडेंशल, 35-40 पर्सेंट कमर्शल और 10-15 पर्सेंट इंडस्ट्रियल सेगमेंट से आता है। अगर रेजिडेंशल टैक्स खत्म करना है और बजट भी संतुलित रखना है तो दूसरी कैटिगरीज में स्लैब बढ़ाने की संभावना बढ़ जाती है क्योंकि अन्य विकल्प बहुत सीमित हैं।' खराब माली हालत वाली ईस्ट एमसीडी के एक पूर्व कमिश्नर ने बताया, 'दिल्ली सरकार ने पिछले साल निगमों पर एमवीसी की सिफारिशें लागू करने का दबाव बनाया था। नतीजतन ईडीएमसी ने इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी टैक्स में 10 गुना इजाफा कर दिया, जिसे जल्द वापस भी ले लिया गया था। संभव है कि सरकार यह बढ़ोतरी बहाल कर दे। ट्रेडर्स को रेजिडेंशल के कमर्शल में बदलने के लिए भी भारी शुल्क के लिए तैयार रहना चाहिए।' दिल्ली के आधे से ज्यादा बाजारों और औद्योगिक इलाकों में अब भी प्रॉपर्टी टैक्स के निचले स्लैब लागू हैं।

दिल्ली फाइनैंस कमिशन के चेयमैन सुधीर कृष्णा ने सोमवार को एक औद्योगिक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'निगमों के पास वॉटर और सीवेज ट्रीटमेंट जैसे बड़े प्रॉजेक्ट्स के लिए बॉन्ड जारी करने का विकल्प है। बेटरमेंट टैक्स को भी रेवेन्यू के लिए भुनाया नहीं जा सका है।' ए और बी कैटिगरी की रईस कॉलोनियों वाली साउथ एमसीडी के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, 'कोई निगम इन कॉलोनियों को पूरी छूट नहीं दे सकता। अगर हाउस टैक्स खत्म होगा तो उससे ज्यादा स्लैब के साथ बेटरमेंट टैक्स या कोई नया कर आएगा। दिल्ली सरकार ने बिजली बिल 50 फीसदी तो घटा दिया, लेकिन 400 यूनिट से ज्यादा खर्च करने वालों का बिल काफी बढ़ गया।' ईडीएमसी चार साल से प्रफेशनल टैक्स लगाने की नाकाम पहल करती रही है। नई सरकार इस मद में काफी भरपाई कर सकती है क्योंकि दिल्ली की आबादी का बड़ा हिस्सा प्रफेशनल है।

वहीं, दिल्ली सरकार और आप के सूत्रों ने कहा कि ईडीएमसी ने अगले साल के बजट में 27 वर्गमीटर से छोटे मकानों पर प्रॉपर्टी टैक्स खत्म करने की पेशकश की है। अब जब हम सभी मकानों को यह छूट दे रहे हैं तो बीजेपी बेचैन क्यों है? इसी तरह नॉर्थ एमसीडी ने भी अपने बजट में कन्वर्जन चार्ज खत्म करने का ऐलान कर रखा है। सूत्र यह भी बताते हैं कि बिजली-पानी पर करीब 2000 करोड़ रुपये की सब्सिडी दे रही सरकार अपनी सत्ता वाले निगमों में 1500 करोड़ रुपये की छूट को भी आसानी से अजस्ट कर सकती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: MCD चुनाव: हाउस टैक्स हटाने से बढ़ेगा कमर्शल स्लैब!

BJP जॉइन करने वाले वेदप्रकाश का मान-मुनव्वल

रामेश्वर दयाल, नई दिल्ली
अपना इस्तीफा देकर बीजेपी में गए बवाना से आप विधायक वेदप्रकाश को अंतिम क्षणों में मनाने की खासी कोशिशें की गईं। उन्हें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से एक बार मिलने को कहा गया और यह भी आश्वासन दिया गया कि अगर वह इस्तीफा वापस ले लेते हैं तो उन्हें सरकार में मंत्री बना दिया जाएगा। इस्तीफे को लेकर विधानसभा में करीब डेढ़ घंटे तक खासा ड्रामा चला।

दोपहर को प्रदेश बीजेपी कार्यालय में आप से इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद वेदप्रकाश जब त्यागपत्र देने के लिए विधानसभा सचिवालय की ओर चले तो सम्मान के लिए नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता को उनके साथ भेजा गया। विधानसभा पहुंचने पर विजेंद्र अपने कक्ष में चले गए और वेदप्रकाश सचिवालय में। सूत्र बताते हैं कि वहां विधानसभा सचिव कार्यालय में सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा, वरिष्ठ नेता आशुतोष, विधायक नितिन त्यागी, अमानतुल्लाह खां पहले से मौजूद थे। वेदप्रकाश पहले से ही अपना इस्तीफा लिखकर लाए थे। आप नेताओं ने उनके इस्तीफे को पढ़ा और गुजारिश की कि वह इस्तीफा न दें। उनसे यह भी पूछा गया कि वह किस आधार पर इस्तीफा दे रहे हैं, कहीं इसके पीछे कोई दबाव तो नहीं है।

बताते हैं कि वेदप्रकाश ने कहा कि वह स्वेच्छा से इस्तीफा दे रहे हैं और हर हाल में इस्तीफा देकर जाएंगे। काफी देर तक उन्हें मनाने की कोशिशें चलती रहीं और विधायक को यह भी आश्वासन दिया गया कि अगर वह मान जाएं तो उन्हें दलित कोटे से सरकार में मंत्री मनाया जा सकता है। लेकिन वह नहीं माने और इस्तीफा देकर चले गए। वेदप्रकाश उसके बाद बीजेपी कार्यालय पहुंचे, वहां विजेंद्र, राजीव बब्बर व अन्य नेता मौजूद थे। पता चला कि वेदप्रकाश इस्तीफे की रिसीविंग लेकर नहीं आए हैं, फिर उनके साथ बीजेपी नेता विधानसभा सचिव के कमरे में पहुंचे और इस्तीफे की रिसीविंग ली गई।

बिना मिले इस्तीफा स्वीकार नहीं करूंगा: अध्यक्ष
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल का कहना है उन्होंने आज दोपहर 3 बजे विधायक वेदप्रकाश को अपने कार्यालय में बुलाया है, क्योंकि इस्तीफा मंजूर करने से पहले कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। अध्यक्ष के अनुसार नियम के अनुसार उनसे पूछा जाएगा कि वह किसी दबाव में तो इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। जब हम पूरी तरह संतुष्ट हो जाएंगे तभी उनका इस्तीफा मंजूर होगा। उनके अनुसार जब तक वह मिलने नहीं आएंगे, तब तक उनका इस्तीफा पेंडिंग माना जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: BJP जॉइन करने वाले वेदप्रकाश का मान-मुनव्वल

MCD चुनाव: बुधवार को आएगी कांग्रेस की लिस्ट

नई दिल्ली
अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा और हाईकमान ने कोई अड़ंगा नहीं लगाया तो निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस कल अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है। संभावना है कि पहली लिस्ट में अधिकतम 150 प्रत्याशियों की घोषणा की जा सकती है। इस लिस्ट में वही नाम घोषित किए जा रहे हैं जिनको प्रत्याशी बनाने को लेकर कोई विवाद नहीं है।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार प्रत्याशी चयन को लेकर कवायद लगभग पूरी हो चुकी है। सारे बायोडेटा खंगाल लिए गए हैं। जिलाध्यक्षों से मिली लिस्ट को पार्टी ऑब्जर्वरों ने चेक कर उसे प्रदेश कार्यालय में सौंप दिया है, जिसके बाद प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट बनती जा रही है। सूत्र बताते हैं कि लिस्ट को फाइनल करने में प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन व हाईकमान से भेजे गए दो वरिष्ठ नेता पीसी चाको व कुलजीत नागरा ने अहम रोल अदा किया है। कल शाम उन्होंने एक लिस्ट तैयार कर ली थी। उम्मीद है कि उसे बुधवार की शाम तक जारी कर दिया जाएगा, ताकि प्रत्याशी नामांकन की प्रक्रिया में जुट जाएं।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार वैसे तो प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल करने में सीधे तौर पर हाईकमान का कोई दखल नहीं है और अंतिम क्षणों में उसका कोई आदेश नहीं आया तो बुधवार की शाम तक अधिकतम 150 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जा सकती है। इस लिस्ट में उन वर्तमान पार्षदों को शामिल किया गया है, जिनको लेकर कोई विवाद नहीं है, इसके अलावा परिसीमन, रिजर्वेशन आदि में उन्हें किसी प्रकार का नुकसान नहीं उठाना पड़ा है। इसके अलावा इस लिस्ट में उन नेताओं को भी शामिल किया जा रहा है, जिनको लेकर जिला स्तर तक कोई विवाद नहीं रहा और सब जगह से यही सहमति आई वह जीत हासिल कर सकता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: MCD चुनाव: बुधवार को आएगी कांग्रेस की लिस्ट

चीनी कंपनी के कर्मचारी ने किया तिरंगे का अपमान, विरोध में लगे 'वंदेमातरम' के नारे

तिरंगे के इस कथित अपमान के मामले के बाद बाद सोशल मीडिया वेबसाइट पर लोगों ने Oppo के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया।
Read more: चीनी कंपनी के कर्मचारी ने किया तिरंगे का अपमान, विरोध में लगे 'वंदेमातरम' के नारे

दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी लहराएगा तिरंगा, कंचनजंघा फतह के लिए निकलेंगे अर्जुन

अर्जुन वाजपेयी ने बताया कि अभियान पूरा होने के बाद डॉक्यूमेंट्री को बच्चों और अन्य पर्वतारोहियों को दिखाया जाएगा। ताकि अभियान के दौरान आने वाली परेशानियों से वे रूबरू हो सकें।
Read more: दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी लहराएगा तिरंगा, कंचनजंघा फतह के लिए निकलेंगे अर्जुन

MCD चुनाव 2017: जीत के लिए सियासी दलों बनाई खास रणनीति, 'आप' का है इम्तिहान

नगर निगम चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी ने भी मुकाबले के त्रिकोणीय बना दिया है।
Read more: MCD चुनाव 2017: जीत के लिए सियासी दलों बनाई खास रणनीति, 'आप' का है इम्तिहान

MCD चुनाव 2017: चुनाव से पहले इन वजहों से बढ़ सकती हैं 'आप' की मुश्किलें

एक तरफ 'आप' विधायक का भाजपा में शामिल होना पार्टी के लिए बड़ी मुसीबत है तो वहीं, आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों की सदस्यता खत्म करने या न करने का फैसला अब चंद दिनों में ही आ जाएगा।
Read more: MCD चुनाव 2017: चुनाव से पहले इन वजहों से बढ़ सकती हैं 'आप' की मुश्किलें

ग्रेटर नोएडा में फैला है नाइजीरियन युवकों का जाल, ड्रग्स के कारोबार में आता रहा है नाम

ग्रेटर नोएडा में नाइजीरियन युवकों का जाल फैला हुआ है। लगातार नाइजीरियन युवकों का नाम ड्रग्स के कारोबार में आता रहा है।
Read more: ग्रेटर नोएडा में फैला है नाइजीरियन युवकों का जाल, ड्रग्स के कारोबार में आता रहा है नाम

एनजीटी ने किया केंद्र के साथ हरियाणा सरकार को तलब

गुरुग्राम में बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाई गई बादशाहपुर ड्रेन पर अतिक्रमण के मामले में एनजीटी ने केंद्र सरकार के साथ हरियाणा सरकार से जवाब तलब किया है।
Read more: एनजीटी ने किया केंद्र के साथ हरियाणा सरकार को तलब

नाइजीरियाई हाइकमीशन के अफसर छात्रों से मिलने ग्रेटर नोएडा पहुंचे

गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में स्थानीय छात्र मनीष खारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद नाइजीरियाई छात्रों पर हमले का मामला गरमाता जा रहा है।
Read more: नाइजीरियाई हाइकमीशन के अफसर छात्रों से मिलने ग्रेटर नोएडा पहुंचे

UP में विदेशी छात्रों पर हमले को लेकर योगी के मंत्री ने दिया बड़ा बयान

मंत्री ने कहा कि नाइजीरियाई छात्रों पर हमला बेहद गंभीर मामला है। इसमें पूरी जांच कराई जाएगी। जल्द ही इस मामले की पूरी रिपोर्ट केंद्र सरकार को उपलब्ध करवाई जाएगी।
Read more: UP में विदेशी छात्रों पर हमले को लेकर योगी के मंत्री ने दिया बड़ा बयान

चीनी कंपनी के अधिकारियों पर तिरंगे के अपमान का आरोप, हंगामा

प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों का कहना था कि जानबूझकर कंपनी अधिकारियों ने भारत के राष्ट्र ध्यज का अपमान किया है।
Read more: चीनी कंपनी के अधिकारियों पर तिरंगे के अपमान का आरोप, हंगामा

बिहार में रहता है पति, दिल्ली में अकेली रह रही पत्नी की हो गई हत्या

करीब दो साल पहले पटना निवासी सुमित पासवान से पूजा की शादी हुई थी। सुमित पटना में मोबाइल शॉप चलाता है जबकि पूजा लाजपत नगर में कॉस्मेटिक का काम करती थी।
Read more: बिहार में रहता है पति, दिल्ली में अकेली रह रही पत्नी की हो गई हत्या

Monday, March 27, 2017

MCD चुनाव: शिमला मिर्च, भिंडी और चार्जर हैं चुनाव चिह्न

नई दिल्ली
23 अप्रैल को एमसीडी चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों में इस बार अलग-अलग उम्मीदवारों को दिए जाने वाले फ्री सिंबल्स की संख्या ज्यादा होगी। साल 2012 के मुकाबले यह संख्या लगभग दोगुनी होगी।

दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, पिछले चुनावों में फ्री सिंबल्स की संख्या 87 थी, लेकिन इस बार 164 हो गई। इलेक्शन कमिशन ने बताया कि, माचिस की डिब्बी, माइक, नूडल्स कटोरा, कड़ाही, फोन चार्जर, पंचिंग मशीन, रोड रोलर, रूम कूलर, कूदने की रस्सी, ट्रैक्टर चलाता किसान और वैक्यूम क्लीनर आदि हैं।

अधिकारी ने बताया कि पिछली बार 2012 में झाड़ू फ्री सिंबल में शुमार थी लेकिन बाद में यह आम आदमी पार्टी को दे दिया गया। इसी तरह से कुछ चुनाव चिह्न खास पार्टियों के लिए रिजर्व हो गए। ऐसे में फ्री सिंबल की लिस्ट में कमी आनी शुरू हो गई थी। दूसरी ओर चुनावों में प्रत्याशियों के खड़े होने की संख्या बढ़ती जा रही है। इसलिए चुनाव आयोग ने फ्री सिंबल्स की लिस्ट को बढ़ाने का फैसला करते हुए यह 164 सिंबल की लिस्ट बना दी।

इसी लिस्ट को दिल्ली राज्य चुनाव आयोग फ्री सिंबल के रूप में विभिन्न प्रत्याशियों को बांटेगा। राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि फ्री सिंबल दो तरह के प्रत्याशियों को दिए जाते हैं। पहले जो उम्मीदवार निर्दलीय हैं और जो पार्टी रजिस्टर्ड तो हो गई है लेकिन अभी वह भारतीय चुनाव आयोग में रिकग्नाइज नहीं हो पाई है। ऐसी पार्टियों से खड़े होने वाले उम्मीदवारों को भी निर्दलीय मानकर अलग-अलग फ्री सिंबल ही दिए जाते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: MCD चुनाव: शिमला मिर्च, भिंडी और चार्जर हैं चुनाव चिह्न

AAP का आरोप, पुराने हथकंडे अपना रही BJP

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि एमसीडी चुनाव में बीजेपी बुरी तरह से हारने जा रही है और इसी बौखलाहट में तोड़फोड़ की राजनीति शुरू की है। आप के सीनियर लीडर संजय सिंह ने कहा कि एमसीडी चुनाव से पहले बीजेपी ठीक उसी तरह के हथकंडे अपना रही है, जो उसने 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अपनाए थे। लेकिन जनता ने बीजेपी को करारा जवाब दिया था और आप को 70 में से 67 सीटें मिली थीं।

आप लीडर ने आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय बीजेपी ने शेर सिंह डागर के माध्यम से आप विधायकों को खरीदने की कोशिश की। कुछ लीडर्स को पार्टी में शामिल भी करवाया, लेकिन दिल्ली की जनता ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारा जवाब दिया। आप लीडर ने कहा कि दिल्ली की जनता ने यह साबित कर दिया है कि अगर बीजेपी द्वारा आप को तोड़ने और अरविंद केजरीवाल को कमजोर करने की कोशिश की जाएगी तो दिल्ली की जनता और मजबूती से साथ आप के साथ खड़ी होगी।

संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी का लोकतंत्र और जनतंत्र में कोई यकीन नहीं है और वह सरकारें बर्खास्त करके और तोड़फोड़ करके राज चलाना चाहती है। पार्टी का आरोप है कि अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा में लोकतंत्र की हत्या कर सरकारें गिराई गईं और बनाई गईं। वही काम अभ एमसीडी चुनाव से पहले करने की कोशिश की जा रही है। आप सरकार को अस्थिर करने की साजिश की जा रही है, लेकिन इसका जवाब जनता एमसीडी चुनाव में देगी और विधानसभा चुनाव की तरह आप को एमसीडी में बड़ी जीत मिलेगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: AAP का आरोप, पुराने हथकंडे अपना रही BJP

'सत्ता में आकर बहाने नहीं बनाएगी कांग्रेस'

वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्ली
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अजय माकन ने सोमवार को भारत नगर की प्रसिद्ध नाले की चाट पर जनसंवाद किया। निगम चुनाव के प्रचार अभियान की कड़ी में ‘दिल्ली की बात, दिल के साथ’ कार्यक्रम के तहत उन्होंने लोगों के साथ यह संवाद किया। माकन ने एमसीडी प्रचार अभियान की शुरुआत फेसबुक पर दिल्ली की जनता से लाइव बात करके की। उन्हें फेसबुक पर लगभग 8 हजार लोगों ने फॉलो किया और 2000 सवाल भी किए।

अजय माकन ने लोगों से कहा कि कांग्रेस पार्टी एमसीडी की सत्ता में आने के बाद बहाने नहीं बनाएगी, बल्कि समस्याओं का पूरा समाधान निकालेगी। जनता के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली के इतिहास में पहली बार हुआ कि 2015 में डेंगू की वजह से 407 लोगों की जान गई। पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान दिल्ली से शुरू की और वे खुद दिल्ली में ही रहते हैं, लेकिन उनकी नाक के नीचे ही सफाई कर्मचारियों को अपने वेतन लेने के लिए 5-5 बार हड़ताल पर जाना पड़ा।

माकन ने होम टैक्स समाप्त किए जाने के सवाल पर कहा कि हमारे सीनियर नेताओं ने सिखाया है, हम झूठे वायदे न करें। दिल्ली की 70 प्रतिशत जनता होम टैक्स के दायरे से बाहर है, जो 30 प्रतिशत लोग होम टैक्स देते हैं, उनसे कम से कम दरों पर टैक्स लिया जाना चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के 2 साल के अंदर निगमों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाएंगे ताकि एमसीडी को कटोरा लेकर केन्द्र और राज्य सरकार के पास न जाना पड़े। दिल्ली सरकार और निगमों के स्कूलों की खस्ता हालत पर उन्होंने कहा कि सरकार एजुकेशन को लेकर करोड़ों रुपये के विज्ञापन देती, लेकिन उसने दिल्ली के स्कूलों में एजुकेशन के लेवल बढ़ाने के लिए ठोस काम नहीं किए हैं।

माकन ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि दिल्ली सरकार के 1 लाख 5 हजार स्टूडेंट्स सरकारी स्कूल छोड़ चुके हैं। साल 2016 के दसवीं और बाहरवीं के रिजल्ट में भी काफी गिरावट आई है। माकन ने कहा कि हम निगम की सत्ता में आने के बाद निगम के स्कूलों का स्तर इतना ऊपर ले जाऐंगे कि स्टूडेंट्स की संख्या कम नहीं होगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 'सत्ता में आकर बहाने नहीं बनाएगी कांग्रेस'

100 नंबर कॉल की मॉनिटरिंग जरूरी: HC

दिल्ली
दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली पुलिस से कहा है कि वह 100 नंबर कॉल संबंधित इमरजेंसी हेल्पलाइन को ज्यादा इफेक्टिव और कारगर बनाना तय करे। यह सिस्टम कारगर तरीके से काम कर सके इसके लिए दिल्ली पुलिस और केंद्र से उस सिस्टम को मॉनिटर करने के लिए कहा गया है।

दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले में संज्ञान लिया है, जिसमें कहा गया है कि 100 नंबर कॉल होने के बाद भी जवाब नहीं आता। दिल्ली हाई कोर्ट में होम मिनिस्ट्री की ओर से जवाब दाखिल किया गया और बताया गया कि संबंधित विभाग कॉल कंजेशन के मुद्दे को देख रही है। जल्दी ही काफी कारगर सिस्टम होगा।

इस मामले में जस्टिस विपिन सांघी ने चीफ जस्टिस को लेटर लिखा था और कहा था कि उनका अनुभव है कि कॉल पर जवाब नहीं होता और इस बारे में लेटर पर कोर्ट ने संज्ञान लिया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 100 नंबर कॉल की मॉनिटरिंग जरूरी: HC

AAP विधायक से हुई लूटपाट की कोशिश

दिल्ली
आम आदमी पार्टी के विधायक हाजी इशराक अहमद से बदमाशों ने उनका मोबाइल लूटने का प्रयास किया। उनके विरोध करने पर बदमाश मौके से भाग गए।

घटना रविवार रात की है। पुलिस ने उनके बयान पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, एमएलए अपने भाई के साथ अपनी डस्टर गाड़ी से किसी शादी समारोह के लिए घर से निकले थे। धर्मपुरा की ट्रैफिक सिग्नल पर रेड लाइट होने पर ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी।

इसी दौरान किसी बदमाश ने उनकी कार का शीशा खटखटाया। उन्हें लगा कि कोई रास्ता पूछ रहा है। कार का शीशा डाउन करते ही बदमाश ने डेस बोर्ड पर रखा मोबाइल उठाने की कोशिश की, लेकिन वह अलर्ट हो गए। जैसे ही वह कार से बाहर निकले, बदमाश मौके से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस को कॉल की गई।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: AAP विधायक से हुई लूटपाट की कोशिश

कॉलेजों की स्वायत्तता को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय में बढ़ा विरोध

हंसराज सुमन का कहना है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के दिशा-निर्देशों से साफ पता चलता है कि उच्च शिक्षा की गुणवत्ता के नाम पर सरकार इसका निजीकरण करना चाहती है।
Read more: कॉलेजों की स्वायत्तता को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय में बढ़ा विरोध

चुनाव बाद मेट्रो और डीटीसी बस में चलेगा कॉमन स्मार्ट कार्ड

डीएमआरसी का कहना है कि मेट्रो के स्मार्ट कार्ड का परिवहन के अन्य साधनों में इस्तेमाल के लिए आरबीआइ से मंजूरी मांगी गई थी।
Read more: चुनाव बाद मेट्रो और डीटीसी बस में चलेगा कॉमन स्मार्ट कार्ड

दिल्ली: 34 मेट्रो स्टेशनों पर लगाए जाएंगे वॉटर एटीएम, मिलेगा ठंडा पानी

गर्मी के मौसम में मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए वॉटर एटीएम लगाए जा रहे हैं।
Read more: दिल्ली: 34 मेट्रो स्टेशनों पर लगाए जाएंगे वॉटर एटीएम, मिलेगा ठंडा पानी

MCD चुनाव 2017: हस्ताक्षर अभियान के बाद नामांकन भरेंगे स्वराज इंडिया के प्रत्याशी

पार्टी ने सोमवार से दिल्ली में 'मैं भी साफ दिल, साफ दिल्ली के साथ' हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। यह अभियान नामांकन के दिन तक चलेगा।
Read more: MCD चुनाव 2017: हस्ताक्षर अभियान के बाद नामांकन भरेंगे स्वराज इंडिया के प्रत्याशी

वाटर टैंक में गिरने से बच्ची की मौत, मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

संगम विहार इलाके में वाटर टैंक में गिरने से 3 साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की पहचान अलफिया के रूप में हुई है।
Read more: वाटर टैंक में गिरने से बच्ची की मौत, मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

12वीं की छात्र ने लगाई फांसी, पुलिस को मौके से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

छात्रा घर के पास स्थित सरकारी स्कूल में वह पढ़ती थी। पिछले कुछ समय से वह किसी बात को लेकर काफी परेशान थी। लेकिन परिजनों को कारण का पता नहीं चला।
Read more: 12वीं की छात्र ने लगाई फांसी, पुलिस को मौके से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

लापता जेएनयू छात्र नजीब मामले में नार्को टेस्ट की याचिका पर टला फैसला

एबीवीपी के छात्रों का कहना था कि सीआरपीसी के प्रावधानों के तहत ऐसा कोई नियम नहीं है जो उन्हें लाई-डिटेक्टर टेस्ट करने के लिए विवश कर सके।
Read more: लापता जेएनयू छात्र नजीब मामले में नार्को टेस्ट की याचिका पर टला फैसला

गर्मी ने किया परेशान, तेज धूप के साथ धूल भरी हवा ने बढ़ाई मुसीबत

सोमवार को सुबह से ही मौसम के रुख में तल्खी थी। धूप भी सुबह 7 बजे के लगभग निकल गई और कुछ ही देर में इसका असर भी दिखाई देने लगा।
Read more: गर्मी ने किया परेशान, तेज धूप के साथ धूल भरी हवा ने बढ़ाई मुसीबत

एयर इंडिया कर्मी से मारपीट मामले में पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दर्ज किए बयान

एयर इंडिया के स्टाफ के साथ मारपीट करने के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 15 लोगों के बयान दर्ज किए हैं।
Read more: एयर इंडिया कर्मी से मारपीट मामले में पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दर्ज किए बयान

प्रवेश परीक्षा में दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों को विशेष कम्प्यूटर देगा जेएनयू

जेएनयू के एडमिशन डायरेक्ट प्रो. मिलाप पुनिया ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर जॉज सॉफ्टवेयर आधारित कम्प्यूटर को दृष्टिबाधित छात्रों को उपलब्ध कराया जाएगा।
Read more: प्रवेश परीक्षा में दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों को विशेष कम्प्यूटर देगा जेएनयू

MCD चुनाव 2017: दिल्ली को साफ व सुंदर बनाने के लिए कांग्रेस ने पेश किया रोडमैप

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश तथा दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने स्वच्छ दिल्ली का रोडमैप पेश किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनावी लाभ के लिए झूठे वादे नहीं करना चाहती है।
Read more: MCD चुनाव 2017: दिल्ली को साफ व सुंदर बनाने के लिए कांग्रेस ने पेश किया रोडमैप

इस बात से डर गई रिक्शा चालक की बेटी, आरोपी 2 दिनों तक रौंदता रहा जिस्म

रोहित के भी गायब होने से उसकी मां को पूरा राज समझ में आ गया। बेटे को फोन कर महिला ने किशोरी को अपने पास मंगवा लिया और थाने ले जाकर उसे पुलिस को सौंप दिया।
Read more: इस बात से डर गई रिक्शा चालक की बेटी, आरोपी 2 दिनों तक रौंदता रहा जिस्म

बच्ची को आइसक्रीम का लालच देकर झाड़ियों में ले गया अंकल...कपड़े भी उतारे

आरोपी मासूम को आइसक्रीम दिलवाने के बहाने से पास के पार्क में ले गया। वहां झाड़ियों में ले जाकर उसका यौन शोषण करने लगा।
Read more: बच्ची को आइसक्रीम का लालच देकर झाड़ियों में ले गया अंकल...कपड़े भी उतारे

MCD चुनाव 2017: पुराने दिनों को नहीं भूले केजरीवाल, अब कुछ यूं निभाई दोस्ती

62 वर्षीय नरेन जैन ने केजरीवाल को रहने के लिए अपना घर देने की पेशकश की थी। अब 'आप' ने उन्हें उत्तर दिल्ली नगर निगम के चांदनी चौक वार्ड से टिकट दिया है।
Read more: MCD चुनाव 2017: पुराने दिनों को नहीं भूले केजरीवाल, अब कुछ यूं निभाई दोस्ती

MCD चुनाव 2017: हाउस टैक्स के बयान पर फंसे केजरीवाल, बचाव में उतरे सिसोदिया

सीएम केजरीवाल के हाउस टैक्स वाले बयान पर अब पार्टी उनका बचाव करती हुई नजर आ रही है और इस कड़ी में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दूसरी पार्टियां हताश हैं।
Read more: MCD चुनाव 2017: हाउस टैक्स के बयान पर फंसे केजरीवाल, बचाव में उतरे सिसोदिया

जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर बोले-बातचीत से नहीं सुलझेगा मंदिर का मसला

स्वामी यतींद्रानंद ने जनसंख्या वृद्धि पर बात करते हुए कहा कि देश के नागरिक को दो बच्चों का फॉर्मूला अपनाना चाहिए और अगर आवश्यक हो तो इसे लेकर भी केंद्र सरकार को कानून बनाना चाहिए।
Read more: जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर बोले-बातचीत से नहीं सुलझेगा मंदिर का मसला