Friday, March 31, 2017

गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करने के लिए चुराया पिता का फोन

नई दिल्ली

दिल्ली के बेगमपुर में एक लड़के को अपने पिता के फोन चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को उसके जन्मदिन पर गिफ्ट करने के लिए फोन चोरी किया था।

इस बात से अनजान पिता ने अपना फोन छीने जाने की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में करवा दी। पुलिस का कहना है कि उन्हें लड़के के पिता रमाशंकर से शिकायत मिली कि प्रेमनगर के पास जब वे सब्जी खरीदने के लिए मार्केट गए थे तो उनका फोन किसी ने छीन लिया।

बदमाशों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई। बाद में पता चला कि फोन चोरी करने वाला उनका अपना बेटा था। उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था।

जांच के बाद पता चला कि रमाशंकर ने फोन छीनने केी झूठी खबर दर्ज की थी। अपना फोन जल्दी पाने के लिए उन्होंने झूठी घटना बताई।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करने के लिए चुराया पिता का फोन