प्रमुख संवाददात, दिल्ली
गांधीनगर में एक दुकान से लगातार रेडीमेड शर्ट चोरी हो रही थीं। बिजनसमैन को भी यह बात समझ में नहीं आ रही थी कि आखिर माल चोरी कैसे हो रहा है। सोमवार को मार्केट बंद रहती है। बिजनसमैन ने दिमाग लगाया और वह चोर को रंगे हाथों पकड़ने के लिए शॉप के अंदर ही रुक गया।
सोमवार दोपहर जैसे ही चोर ने शटर खोलकर माल चोरी करना शुरू किया बिजनसमैन ने उसे रंगे हाथों पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए चोर की पहचान रोहन चौधरी के रूप में हुई। दो महीने पहले तक वह इसी शॉप पर काम करता था। जॉब छोड़ते समय उसने शॉप की ड्युप्लिकेट चाबी बनवा ली थी।
बिजनसमैन की गांधी नगर मार्केट में रेडीमेड गारमेंट की शॉप है। उनकी शॉप से लगातार माल चोरी हो रहा था। रविवार रात वह दुकान बंद करने के बाद अंदर ही रुक गए। सोमवार को मार्केट बंद रहती है। दोपहर के उनकी दुकान का शटर खुला और चोर ने अंदर घुसकर चोरी करनी शुरू कर दी, बिजनसमैन ने चोर को दबोच लिया। ऐन मौके पर वहां पर बीट कॉन्स्टेबल भी पहुंच गया। चोर ने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया कि जॉब छोड़ते समय उसने दुकान की डिप्लिकेट चाबी बनवा ली थी।
इसी चाबी से शटर खोलकर वह इससे पहले भी दो बार दुकान से माल चोरी कर चुका है। डीसीपी नूपुर प्रसाद ने बताया कि जिस तरह से बिजनसमैन ने सूझबूझ का परिचय देकर चोर को रंगे हाथों पकड़ा वह काबले तारीफ है।
गांधीनगर में एक दुकान से लगातार रेडीमेड शर्ट चोरी हो रही थीं। बिजनसमैन को भी यह बात समझ में नहीं आ रही थी कि आखिर माल चोरी कैसे हो रहा है। सोमवार को मार्केट बंद रहती है। बिजनसमैन ने दिमाग लगाया और वह चोर को रंगे हाथों पकड़ने के लिए शॉप के अंदर ही रुक गया।
सोमवार दोपहर जैसे ही चोर ने शटर खोलकर माल चोरी करना शुरू किया बिजनसमैन ने उसे रंगे हाथों पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए चोर की पहचान रोहन चौधरी के रूप में हुई। दो महीने पहले तक वह इसी शॉप पर काम करता था। जॉब छोड़ते समय उसने शॉप की ड्युप्लिकेट चाबी बनवा ली थी।
बिजनसमैन की गांधी नगर मार्केट में रेडीमेड गारमेंट की शॉप है। उनकी शॉप से लगातार माल चोरी हो रहा था। रविवार रात वह दुकान बंद करने के बाद अंदर ही रुक गए। सोमवार को मार्केट बंद रहती है। दोपहर के उनकी दुकान का शटर खुला और चोर ने अंदर घुसकर चोरी करनी शुरू कर दी, बिजनसमैन ने चोर को दबोच लिया। ऐन मौके पर वहां पर बीट कॉन्स्टेबल भी पहुंच गया। चोर ने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया कि जॉब छोड़ते समय उसने दुकान की डिप्लिकेट चाबी बनवा ली थी।
इसी चाबी से शटर खोलकर वह इससे पहले भी दो बार दुकान से माल चोरी कर चुका है। डीसीपी नूपुर प्रसाद ने बताया कि जिस तरह से बिजनसमैन ने सूझबूझ का परिचय देकर चोर को रंगे हाथों पकड़ा वह काबले तारीफ है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: बंद दुकान में बैठ चोर को रंगे हाथों पकड़ा