Tuesday, March 28, 2017

AAP करेगी हजार से ज्यादा पब्लिक मीटिंग

दिल्ली
आम आदमी पार्टी ने डोर टु डोर कैंपेन के साथ- साथ अब अलग- अलग वॉर्ड में पब्लिक मीटिंग करनी भी शुरू कर दी हैं। आप लीडर्स का कहना है कि एमसीडी चुनाव प्रचार अभियान में अलग-अलग वॉर्ड में एक हजार से ज्यादा पब्लिक मीटिंग होंगी। पब्लिक मीटिंग के लिए लीडर्स की लिस्ट फाइनल कर ली गई है।

31 मार्च से आप का कैंपेन फुल स्पीड में चलने लगेगा, इस दिन आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पहली बड़ी चुनावी सभा बुराड़ी में होगी। साथ ही हर वॉर्ड में एक ही दिन में कई- कई पब्लिक मीटिंग होंगी।

आम आदमी पार्टी के दिल्ली इंचार्ज आशीष तलवार का कहना है पार्टी का कैंपेन दिल्ली के मुद्दों पर केंद्रित होगा। पार्टी की कैंपेन की योजना दिल्ली सेंट्रिक है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग पार्टी लीडर्स से यह जानना चाहते हैं कि उनके एरिया की समस्याएं कैसे दूर होंगी और कैसे उनके एरिया में साफ- सफाई सुनिश्चित होगी, पार्कों की हालत कैसे सुधरेगी और टूटी गलियों को कब ठीक किया जाएगा। इसी तरह की समस्याओं को दूर करने की योजना के बारे में लोगों को बताया जाएगा।

तलवार का कहना है कि एमसीडी का चुनाव स्थानीय मुद्दों पर आधारित होता है और इसी को ध्यान में रखते हुए वॉर्ड वाइज पब्लिक मीटिंग कंडक्ट की जाएंगी। आप की पब्लिक मीटिंग शुरू भी हो गई हैं। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सीनियर लीडर संजय सिंह, दिलीप पांडे, डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला, विधायक राजेंद्र पाल गौतम और दूसरे लीडर्स की सभाएं हो रही हैं। बिजली के रेट में 50 पर्सेंट की कमी और फ्री पानी के आप सरकार के फैसलों के बारे में बताया जा रहा है, वहीं हाउस टैक्स खत्म करने के वादे के बारे में भी लोगों को बताया जाएगा। उनका कहना है कि जिस तरह से आप सरकार ने दिल्ली में अपने वादों को पूरा किया है, उसी तरह से एमसीडी में हाउस टैक्स खत्म करने के वादे को भी पूरा किया जाएगा।

वहीं पार्टी के सूत्रों का कहना है कि जनवरी 2015 में मीडिया में खबरें आई थी कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 300 सांसदों और मंत्रियों को चुनाव प्रचार अभियान में शामिल किया था। लेकिन विधानसभा चुनाव के नतीजे सबके सामने हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि बीजेपी 2015 की गलती को एमसीडी चुनाव में दोहरा रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: AAP करेगी हजार से ज्यादा पब्लिक मीटिंग