Tuesday, March 28, 2017

अच्छे काम के लिए JNU को मिला अवॉर्ड

नई दिल्ली
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा कि जेएनयू को उसके अच्छे काम के लिए सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का पुरस्कार मिला, न कि पिछले साल विवादों में रहने के लिए, जिसमें वीसी को बंधक बना लिया गया था।

लोकसभा में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2016 पर चर्चा के समापन के दौरान जावड़ेकर ने कहा कि यह पुरस्कार उसे अपने वाइस चांसलर को बंधक बनाने के मुद्दे पर विवादों से घिरे रहने की वजह से नहीं बल्कि अच्छे कामों की वजह से मिला। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से जेएनयू में खाली पड़े पदों के मामले पर आपत्ति जताई गई, जिसकी प्रतिक्रिया में जावड़ेकर ने यह बयान दिया।

जेएनयू में प्रफेसरों के खाली पड़े पदों पर जोर देते हुए जावड़ेकर ने कहा कि यूनिवर्सिटी में एससी और एसटी के 100 और विकलांग प्रोफेसरों के 25 पद काफी समय से खाली हैं। इस पर आपत्ति जताते हुए खड़गे ने कहा कि जेएनयू में ही नहीं बल्कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में भी कई पद खाली पड़े हैं और इस पर मंत्री को प्रतिक्रिया देनी चाहिए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: अच्छे काम के लिए JNU को मिला अवॉर्ड