Thursday, March 30, 2017

100 करोड़ लोगों ने की मेट्रो की सवारी

नई दिल्ली
मेट्रो की राइडरशिप 100 करोड़ क्रॉस कर गई है। साल 2016-17 में दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले पैसेंजर की संख्या सौ करोड़ तक पहुंच गई है। पहली बार एक साल के दौरान मेट्रो में सफर करने वालों की संख्या 100 करोड़ के पार पहुंची है। मेट्रो में रोजाना 6.56 पर्सेंट की दर से राइडरशिप की ग्रोथ बढ़ रही है।

दिल्ली मेट्रो के अनुसार एक अप्रैल 2016 से लेकर 29 मार्च 2017 के बीच मेट्रो का राइडरशिप 100.165 करोड़ पार कर गई। पिछले साल मेट्रो का राइडरशिप 94.69 करोड़ थी। मेट्रो का कहना है कि पिछले साल की तुलना में जहां राइडरशिप ग्रोथ 6.56 रही, वहीं पांच साल पहले की तुलना में राइडरशिप ग्रोथ 43 पर्सेंट तक पहुंच गई है।

डीएमआरसी दुनिया की 34 मेट्रो सिस्टम में राइडरशिप के मामले में 10वीं रैंक पर पहुंच चुकी है। अभी मेट्रो के पास 227 ट्रेनें हैं, जिसमें चार कोच वाली 41 ट्रेन, छह कोच वाली 128 ट्रेन और आठ कोच वाली 58 ट्रेन चल रही हैं। इस साल के अक्टूबर तक मेट्रो में 227 नए कोच और जोड़े जाने की तैयारी चल रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 100 करोड़ लोगों ने की मेट्रो की सवारी