Monday, March 27, 2017

AAP का आरोप, पुराने हथकंडे अपना रही BJP

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि एमसीडी चुनाव में बीजेपी बुरी तरह से हारने जा रही है और इसी बौखलाहट में तोड़फोड़ की राजनीति शुरू की है। आप के सीनियर लीडर संजय सिंह ने कहा कि एमसीडी चुनाव से पहले बीजेपी ठीक उसी तरह के हथकंडे अपना रही है, जो उसने 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अपनाए थे। लेकिन जनता ने बीजेपी को करारा जवाब दिया था और आप को 70 में से 67 सीटें मिली थीं।

आप लीडर ने आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय बीजेपी ने शेर सिंह डागर के माध्यम से आप विधायकों को खरीदने की कोशिश की। कुछ लीडर्स को पार्टी में शामिल भी करवाया, लेकिन दिल्ली की जनता ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारा जवाब दिया। आप लीडर ने कहा कि दिल्ली की जनता ने यह साबित कर दिया है कि अगर बीजेपी द्वारा आप को तोड़ने और अरविंद केजरीवाल को कमजोर करने की कोशिश की जाएगी तो दिल्ली की जनता और मजबूती से साथ आप के साथ खड़ी होगी।

संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी का लोकतंत्र और जनतंत्र में कोई यकीन नहीं है और वह सरकारें बर्खास्त करके और तोड़फोड़ करके राज चलाना चाहती है। पार्टी का आरोप है कि अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा में लोकतंत्र की हत्या कर सरकारें गिराई गईं और बनाई गईं। वही काम अभ एमसीडी चुनाव से पहले करने की कोशिश की जा रही है। आप सरकार को अस्थिर करने की साजिश की जा रही है, लेकिन इसका जवाब जनता एमसीडी चुनाव में देगी और विधानसभा चुनाव की तरह आप को एमसीडी में बड़ी जीत मिलेगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: AAP का आरोप, पुराने हथकंडे अपना रही BJP