Thursday, March 30, 2017

MCD चुनाव: BJP के 50 प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल

नई दिल्ली
निगम चुनाव को लेकर बीजेपी ने करीब 50 वॉर्ड के प्रत्याशी फाइनल कर लिए हैं। अब बाकी बचे प्रत्याशियों का चयन लोकसभा अनुसार होगा। अब सांसद और लोकसभा से जुड़े नेता प्रत्याशियों को छांटने की कवायद करेंगे। इनकी लिस्ट को इलेक्शन कमिटी फाइनल करेगी।

प्रत्याशियों के चयन को लेकर कल प्रदेश बीजेपी कार्यालय में कल दोपहर बाद इलेक्शन कमिटी की बैठक आयोजित की गई थी। प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की अध्यक्षता में हुई यह बैठक करीब दो घंटा चली। सूत्र बताते हैं कि बैठक में करीब 50 वॉर्ड के लिए प्रत्याशियों के चयन पर मुहर लगा दी गई है।

ये प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनके चयन पर कहीं से भी आपत्ति नहीं आई है। कमिटी ने यह भी फैसला लिया कि अब प्रत्याशियों का चयन लोकसभा अनुसार किया जाएगा। इस बाबत लोकसभा के सभी पार्टी के नेता आपस में विचार-विमर्श कर प्रत्याशियों की लिस्ट तैयार करेंगे।

प्रदेश के एक आला नेता के अनुसार असल में नामांकन के लिए बहुत कम दिन बचे हैं। दूसरी ओर सभी 272 वॉर्ड के लिए संभावित प्रत्याशियों की सूची बना ली गई है।

लोकसभा अनुसार प्रत्याशी चुनने की कवायद इसलिए की गई है ताकि उनके चयन में आसानी रहे। लोकसभा अनुसार जिनका भी नाम संभावित प्रत्याशियों की लिस्ट में होगा, उनकी जानकारी सांसद व स्थनीय नेताओं को होगी, वे जल्दी उनका चयन कर सकेंगे। उनकी लिस्ट बाद में हाईकमान को पेश कर दी जाएगी और नाम फाइनल होते ही नामांकन भरवा लिया जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: MCD चुनाव: BJP के 50 प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल