Monday, March 27, 2017

AAP विधायक से हुई लूटपाट की कोशिश

दिल्ली
आम आदमी पार्टी के विधायक हाजी इशराक अहमद से बदमाशों ने उनका मोबाइल लूटने का प्रयास किया। उनके विरोध करने पर बदमाश मौके से भाग गए।

घटना रविवार रात की है। पुलिस ने उनके बयान पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, एमएलए अपने भाई के साथ अपनी डस्टर गाड़ी से किसी शादी समारोह के लिए घर से निकले थे। धर्मपुरा की ट्रैफिक सिग्नल पर रेड लाइट होने पर ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी।

इसी दौरान किसी बदमाश ने उनकी कार का शीशा खटखटाया। उन्हें लगा कि कोई रास्ता पूछ रहा है। कार का शीशा डाउन करते ही बदमाश ने डेस बोर्ड पर रखा मोबाइल उठाने की कोशिश की, लेकिन वह अलर्ट हो गए। जैसे ही वह कार से बाहर निकले, बदमाश मौके से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस को कॉल की गई।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: AAP विधायक से हुई लूटपाट की कोशिश