Saturday, September 30, 2017

मेट्रो किराया: केजरी ने दिया हॉन्गकॉन्ग फॉर्म्युला

प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली
मेट्रो किराये में बढ़ोतरी के फैसले को लेकर डीएमआरसी भले अडिग हो लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल इसे रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। शनिवार को सीएम ने जहां एक तरफ केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह को पत्र लिखकर इस बढ़ोतरी को तत्काल रोकने की मांग की है, वहीं उन्होंने डीएमआरसी को राजस्व बढ़ाने के लिए हॉन्गकॉन्ग मेट्रो की तर्ज पर काम करने की सलाह भी दी है।

दिल्ली सरकार ने दोबारा किराए में बढ़ोतरी को लेकर पिछले दिनों डीएमआरसी चीफ को तलब भी किया था लेकिन उन्होंने डीएमआरसी ऐक्ट का हवाला देते हुए कहा था कि तय समय पर ही किराया बढ़ेगा, इसे रोका नहीं जा सकता। इसके बाद अब सीएम ने केंद्रीय मंत्री को चिट्ठी लिखी है।

\nइसे भी पढ़ें: \n थर्ड फेज में घटेगी दूकी, कम लगेगा किराया

उन्होंने अपनी चिट्ठी में डीएमआरसी सेक्शन 86 (ऑपरेशन ऐंड मेन्टिनेंस) 2002 का हवाला देते हुए कहा है कि केंद्रीय मंत्री को जनहित में निर्देश जारी कर किराये को बढ़ने से रोकना चाहिए। उन्होंने लिखा है कि डीएमआरसी फेयर फिक्सेशन कमिटी (एफसीसी) की सिफारिशों का हवाला दे रही है लेकिन डीएमआरसी तो कमिटी की सिफारिशों का उल्लंघन कर किराया बढ़ा रही है। उन्होंने मांग की है कि डीएमआरसी बोर्ड की बैठक बुलाई जाए। बैठक में केंद्र और दिल्ली सरकार के अधिकारी एक साल में दो बार किराया बढ़ोतरी की समीक्षा करें। जब तक समीक्षा नहीं होती है, तब तक 10 अक्टूबर से बढ़ने वाले किराये को रोक दिया जाए।

सीएम ने लिखा है कि एफसीसी ने कहा है कि दो किराया बढ़ोतरी के बीच कम से कम एक साल का अंतर होना चाहिए, फिर डीएमआरसी एक साल में ही दो बार किराया कैसे बढ़ा सकती है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एफसीसी ने कहा है कि 2019 के बाद वार्षिक किराया बढ़ोतरी 7 फीसदी से अधिक न हो लेकिन 2017 में किराया फिक्स करते समय डीएमआरसी ने इसकी पूरी तरह से अनदेखी की है। एक साल में 100 पर्सेंट तक किराया बढ़ा दिया गया। जब यह फॉर्म्यूला 2019 में लागू हो सकता है, तो इस बार क्यों नहीं।

मुख्यंमत्री ने लिखा है कि एफसीसी ने डीएमआरसी को किराया बढ़ाने से रोकने के लिए हॉन्गकॉन्ग की तर्ज पर अपनी प्रॉडक्टविटी को बेहतर बनाने का सुझाव दिया है। हर जगह लागू होने वाला फॉर्म्यूला कहता है कि किसी भी संस्था को अपनी क्षमता विकसित करनी चाहिए, जिससे लागत को कम किया जा सके। मगर डीएमआरसी अपनी पूरी लागत को सिर्फ किराया बढ़ाकर जनता पर थोप रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मेट्रो किराया: केजरी ने दिया हॉन्गकॉन्ग फॉर्म्युला

अपील में 2 साल की देरी पड़ी भारी

बिटकॉइन ट्रेडर से 36 लाख की डकैती

नई दिल्ली
बिटकॉइन(एक प्रकार की डिजिटल मुद्रा) से मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर दिल्ली से दो युवकों को किडनैप करके गाजियाबाद में बंधक बनाया और 36 लाख लूटकर भगा दिया। इस केस में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक महिला समेत 6 लोगों को अरेस्ट किया है।

आरोपियों की संख्या पांच से अधिक थी, इसलिए मामला डकैती की दफा में दर्ज है। क्राइम ब्रांच का दावा है कि इस गैंग ने सोशल मीडिया पर बिटकॉइन देने का झांसा देकर कई लोगों को लूटा है। टारगेट दिल्ली में फंसाते, लूटते गाजियाबाद ले जाकर थे।

जॉइंट सीपी प्रवीर रंजन ने बताया कि बिटकॉइन से लूट के सिलसिले में क्राइम ब्रांच को ट्रेडर हितेश शुक्ला नामक शख्स की शिकायत मिली। हितेष के अनुसार, उनका सोशल मीडिया पर करिश्मा राजपूत नाम की महिला से संपर्क हुआ था। करिश्मा ने उन्हें कई देशों में वैध और प्रचलित बिटकॉइन के बारे में बताया था, उसके जरिए मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया। उसके बाद उन्हें बिटकॉइन का धंधा करने वाले सोशल मीडिया के एक ग्रुप में ऐड कर दिया। इस तरह हितेश उनके जाल में फंसते गए। वह बिटकॉइन लेने को तैयार हो गए। डील के तहत बीती 7 अप्रैल को आरोपियों ने उन्हें लक्ष्मीनगर स्थित वी3एस मॉल पर मिलने बुलाया। हितेश अपने दोस्त की फॉर्च्यूनर कार में वहां पहुंचे। वहां दो लोग मिले। वे उन्हें अपने साथ वैशाली (गाजियाबाद) में एक फ्लैट पर ले गए। वहां पहले से अन्य आरोपी मौजूद थे। दोनों दोस्तों को वहां बंधक बनाकर मारा-पीटा और 36 लाख रुपये लूट लिए।

वारदात से हितेश शुक्ला बुरी तरह घबरा गए। उन्हें बिटकॉइन की वैधता के बारे में कुछ नहीं पता था। आखिरकार उनकी शिकायत क्राइम ब्रांच को मिली। डीसीपी राजेश देव और एसीपी संजय सहरावत की टीम ने आरोपियों पर नजर रखनी शुरू की। पता चला कि यह पूरा गैंग है, जो सोशल मीडिया से शिकार फंसाकर लूटता है।

पर्याप्त साक्ष्य मिलते ही पुलिस ने महिला समेत छह आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। कुछ फरार हैं। डीसीपी के अनुसार, इस गैंग ने बीती 10 मई को देहरादून के भी एक व्यवसायी से 4 बिटकॉइन लूटी थीं, जिसकी लाखों का रकम ई-वॉलिट से ट्रांसफर करवाई। आरोपियों की पहचान करिश्मा उर्फ प्रिया ठाकुर, यशस्वी शर्मा, कृणाल, देवेंद्र, संदीप चौहान और कर्मवीर के तौर पर हुई।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बिटकॉइन ट्रेडर से 36 लाख की डकैती

गुरुग्राम में आधा दर्जन पार्षद भाजपा में शामिल, मंत्री ने निभाई अहम भूमिका

मंत्री राव नरबीर सिंह का कहना है कि जो निर्दलीय जीते उनमें से अधिकतर भाजपा के ही कार्यकर्ता हैं।
Read more: गुरुग्राम में आधा दर्जन पार्षद भाजपा में शामिल, मंत्री ने निभाई अहम भूमिका

बिना हेलमेट बाइक चला रहे 'रावण' का दिल्ली पुलिस ने काट दिया चालान

इस दशहरे पर दिल्ली पुलिस में रावण का ही चालान काट दिया। आरोप है कि रावण की भूमिका निभाने वाले मुकेश मुकुट पहनकर बाइक चला रहे थे।
Read more: बिना हेलमेट बाइक चला रहे 'रावण' का दिल्ली पुलिस ने काट दिया चालान

सास-ससुर व जेठ की हत्या करने वाली लालची बहू पर लगे कई गंभीर आरोप

दो साल पहले ससुर सतपाल की जमीन डेढ़ करोड़ में बिकी थी। उसके बाद से ही गीता ने घर में कलह करना शुरू कर दिया था।
Read more: सास-ससुर व जेठ की हत्या करने वाली लालची बहू पर लगे कई गंभीर आरोप

अब BJP सांसद ने किया निजी क्षेत्र में दलितों को आरक्षण का समर्थन

जिस तरह से वाजपेयी सरकार ने तीन संवैधानिक संशोधन कर आरक्षण बचाया था, उसी तरह से मोदी सरकार भी करे।
Read more: अब BJP सांसद ने किया निजी क्षेत्र में दलितों को आरक्षण का समर्थन

बहू की दरिंदगी, भाई की मदद से सास-ससुर और जेठ के कर दिए टुकड़े-टुकड़े

बहू ने भाई व नौकर के साथ ससुर, सास और जेठ को सब्जी में जहरीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया। तीनों ने उनके अंग काट डाले।
Read more: बहू की दरिंदगी, भाई की मदद से सास-ससुर और जेठ के कर दिए टुकड़े-टुकड़े

दिल्ली में दुर्गा मूर्ति विसजर्न के दौरान आठ किशोर डूबे, सात की हुई मौत

विसर्जन के बाद नहाने के दौरान सभी यमुना में डूब गए। लोगों की मदद से दो युवकों को बचा लिया गया।
Read more: दिल्ली में दुर्गा मूर्ति विसजर्न के दौरान आठ किशोर डूबे, सात की हुई मौत

LNJP के पास बनेगी मल्टिलेवल स्टैक पार्किंग

नई दिल्ली
एलएनजेपी अस्पताल के पास अरुणा आसफ अली रोड पर सरफेस पार्किंग की जगह पर मल्टिलेवल स्टैक पार्किंग बनाई जाएगी। यहां 100 से अधिक गाड़ियों को खड़ी करने के लिए करीब 5 करोड़ की लागत से मल्टिलेवल पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। अगले 5 महीनों में पार्किंग का निर्माण करने की डेडलाइन तय की गई है।

एमसीडी के एक सीनियर अफसर का कहना है कि जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर कई बड़े अस्पताल हैं, जहां हजारों की संख्या में मरीज के तिमारदार आते हैं। इसलिए यहां पार्किंग बनाना बहुत जरूरी है। लोग गाड़ियों को रोड पर ही खड़ी कर देते हैं। लोगों की सहूलियत के लिए नॉर्थ एमसीडी ने अरुणा आसफ अली रोड पर मल्टिलेवल पार्किंग बनाने का फैसला किया है। इस पार्किंग पर करीब 5 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान लगाया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: LNJP के पास बनेगी मल्टिलेवल स्टैक पार्किंग

शादी का झांसा देकर रूस की महिला से रेप

नई दिल्ली
रूस की रहने वाली एक महिला के साथ बलात्कार होने का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला को शादी का झांसा देकर एक शख्स ने इनके साथ रेप किया। इसके कुछ दिनों बाद इनके साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी। जब महिला पुलिस में इसकी शिकायत लेकर गईं तो पुलिस वाले इस मामले में समझौता कराने की बात कहने लगे। बाद में किसी तरह से आला अधिकारियों के हस्तक्षेप से मामला दर्ज हुआ। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी का नाम गौरव अरोड़ा है। सूत्रों का कहना है कि 32 साल की पीड़ित रूसी महिला ने पुलिस को बताया कि मामला 12 जून का है। दिल्ली में ही महिला की आरोपी से मुलाकात हुई थी। बातों ही बातों में एक दिन आरोपी महिला को हौज खास पार्टी में ले गया। वहां उसने विदेशी महिला के साथ शादी करने का प्रस्ताव रखा। महिला मालवीय नगर में रहती हैं। एक दिन आरोपी महिला के घर आ गया और वहां उसने महिला के साथ रेप किया। इस बात की पुलिस या अन्य किसी से शिकायत करने पर आरोपी ने धमकी दी। वह चुप रहीं, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। वह उन्हें तरह-तरह से परेशान करने लगा।

आरोप है कि इसके बाद विदेशी महिला ने पुलिस को संपर्क करके मामला दर्ज कराना चाहा, लेकिन पुलिस ने इसमें दोनों के बीच समझौता कराने का दबाव बनाया। इसके बाद किसी तरह से फिर 17 सितंबर को एफआईआर दर्ज हुई। पुलिस जांच शुरू की गई और फिर तीन दिन पहले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में साउथ दिल्ली के डीसीपी ईश्वर सिंह से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: शादी का झांसा देकर रूस की महिला से रेप

हद : रेलवे की पार्किंग को 'गैराज' बना दिया

नई दिल्ली
रेलवे अपना काम किस ईमानदारी से कर रहा है। इसका ताजा हाल देखना हो तो पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन हो आइए। यहां कश्मीरी गेट साइड वाली पार्किंग को 'गैराज' बना दिया गया है। दावा है कि इस काम को अंजाम देने वाले कोई और नहीं बल्कि रेलवे के ही कुछ नुमाइंदे हैं। स्टेशन की पार्किंग में गाड़ियों में अक्सेसरीज लगाने का धंधा फल-फूल रहा है। यह हाल तब है जब रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी सेफ्टी को प्राथमिकता देने की बात कह रहे हैं।

खबर मिलने पर जब एनबीटी की टीम ने यहां विजिट की तो देखा कि कुछ लोग खुलेआम गाड़ियों में अक्सेसरीज लगाने का काम कर रहे थे। क्या तुम्हें डर नहीं लगता? पूछने पर उनमें से एक ने बताया - डर किस बात का। काम फ्री में नहीं करते हैं। इसके लिए रेलवे के आदमियों को पैसा दिया जाता है। पैसा किसे दिया जाता है? यह पूछने पर वह चुप हो गया। बाकी ने भी कुछ नहीं बोला। हां यह साफ किया कि वो काफी दिन से काम कर रहे हैं। शुक्रवार को जब एनबीटी ने स्टेशन की कश्मीरी गेट साइड वाली पार्किंग में यह पूरा माजरा देखा ठीक उसी समय स्टेशन में दिल्ली डिविजन के डीआरएम आर एन सिंह अपने आला अधिकारियों के साथ विजिट पर थे। मुंबई हादसे के बाद वह दिल्ली में स्थिति का जायजा ले रहे थे। उनकी विजिट से बेखौफ गैराज चला रहे लोग अपना काम कर रहे थे।

वही, जांच की बात
मामले पर नॉर्दर्न रेलवे के चीफ पीआरओ नीरज शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि अगर रेलवे की पार्किंग में अवैध रूप से किसी गतिविधि को अंजाम दिया जा रहा है तो इसकी जांच कराकर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: हद : रेलवे की पार्किंग को 'गैराज' बना दिया

LG ने की कूड़ा प्रोसेसिंग व्यवस्था की समीक्षा

नई दिल्ली
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शनिवार को ईस्ट कूड़ा प्रोसेसिंग व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान एमसीडी कमिश्नर डॉक्टर रणबीर सिंह ने बताया कि लैंडफिल साइट पर हादसे के बाद गाजीपुर प्लांट में कूड़ा ट्रीट करने की क्षमता बढ़ाई जा रही है। अगले कुछ समय में यह 1300 मीट्रिक टन से बढ़कर 1900 मीट्रिक टन हो जाएगी। इसे आगे 2500 मीट्रिक टन तक ले जाने का प्लान है। वहीं, मयूर विहार फेज-1 में भी कूड़े को ट्रीट करने के लिए कंपोस्ट प्लांट लगाए जा रहे हैं। यहां साढ़े बारह हजार घरों से रोजाना 25 टन कूड़ा निकलता है। इसे कंपोस्ट प्लांट में ट्रीट कर 8 से 10 टन जैविक खाद बनाई जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: LG ने की कूड़ा प्रोसेसिंग व्यवस्था की समीक्षा

थर्ड फेज में घटेगी दूरी, कम लगेगा किराया

नई दिल्ली
थर्ड फेज खुलने के बाद मेट्रो का नेटवर्क 350 किमी हो जाएगा, मेट्रो पैसेंजरों को इंटरचेंज के नए ऑप्शन मिलेंगे। लोगों का ट्रैवल रूट छोटा हो जाएगा, इससे पैसेंजरों को कम किराया देना पड़ेगा। अभी आजादपुर से रजौरी गार्डन वाया राजीव चौक जाना पड़ता है, इस बीच कुल 18 स्टेशन हैं। इसका किराया 40 रुपये है। तीसरा फेज शुरू होने के बाद इन दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी केवल 7 स्टेशनों में सफर तय की जा सकेगी और इसका किराया 30 रुपये हो जाएगा, यानी लोगों को 10 रुपये की बचत होनी शुरू हो जाएगी। ऐसा ही कई अन्य रूटों पर भी होगा।

मेट्रो के पीआरओ अनुज दयाल ने कहा कि थर्ड फेज में कुल 160 किमी का नेटवर्क बनना है, जिसमें से कुछ बन गए हैं बाकी सभी मार्च 2018 तक शुरू कर दिए जाएंगे। जैसे ही तीसरा फेज खुल जाता है, नेटवर्क बढ़ने के साथ साथ लोगों का डेस्टेशन छोटा हो जाएगा और किराये में 10 से 20 रुपये तक की बचत होने लगेगी। उन्होंने कहा कि अभी मेट्रो का नेटवर्क 213 किमी है, जितना किराया अभी है, 350 का नेटवर्क होने के बाद भी किराया उतना ही होगा। किराया फायदे के लिए नहीं, बल्कि सिस्टम को चलाने के लिए बढ़ाया गया है।

इसलिए बढ़ाना पड़ा किराया
अनुज दयाल ने कहा कि लगातार इनपुट कॉस्ट बढ़ती जा रही है। स्टाफ, पावर कॉस्ट, रिपेयर और मेंटनेंस बढ़ता जा रहा है। आठ साल बाद 8 मई को किराया बढ़ाने का फैसला किया गया। उन्होंने कहा कि मार्च 2009 में एनर्जी कॉस्ट 3.21 रुपये प्रति यूनिट थी, जो मार्च 2017 में बढ़ कर 6.58 प्रति यूनिट हो गई। स्टाफ कॉस्ट 2009 में 1.17 करोड़ प्रति किमी थी, जो अब 2.80करोड़ प्रति किमी पहुंच गई है। रिपेयर और मेंटनेंस में खर्च साल 2009 को एक करोड़ प्रति किमी होता था, जो साल 2017 में 3.13 करोड़ प्रति किमी पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि हम लगातार सुधार कर रहे हैं, लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है, एफएसी गेट, लिफ्ट, एस्किलेटर बढ़ाए जा रहे हैं और बाकी सर्विस में सुधार किया जा रहा है। इन वजहों से भी इनपुट कॉस्ट बढ़ रही है। उन्होंने यह भी कहा कि डीएमआरसी ऑपरेटिंग कॉस्ट कम करने के लिए सोलर पावर प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है, इसके अलावा प्रॉपर्टी डिवेलपमेंट और प्रॉपर्टी बिजनेस पर काम शुरू किया है। अभी भी दिल्ली मेट्रो देश में सबसे सस्ती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: थर्ड फेज में घटेगी दूरी, कम लगेगा किराया

मेट्रो घाटे में, किराया बढ़ाना जरूरी: DMRC

नई दिल्ली
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने शनिवार को कहा कि किराया बढ़ाया जाना जरूरी है। डीएमआरसी ने किराया बढ़ोत्तरी पर सफाई देते हुए कहा कि मेट्रो लागत को पूरा करने और यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सर्विस उपलब्ध कराने के लिए यह जरूरी है। डीएमआरसी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि 2009 से किराया नहीं बढ़ाया गया है, वहीं मेट्रो चलाने की लागत में 105 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। डीएमआरसी ने बताया कि एनर्जी में 105 प्रतिशत, स्टाफ कॉस्ट में 139 प्रतिशत और रिपेयर से जुडे़ कामों में 213 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

डीएमआरसी ने कहा, 'वर्ल्ड क्लास सर्विस बनाए रखने के लिए, यह जरूरी है कि मेट्रो घाटे में न रहे। इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो ऐक्ट 2002 के तहत किराए में रिवीजन किया जा रहा है।' इसके अलावा प्रेस रिलीज में कहा गया कि डीएमआरसी ने जापान इंटरनैशनल कॉर्पोरेशन बैंक (JICA) से बड़ा लोन लिया हुआ है और 26 हजार करोड़ का लोन अभी भी बकाया है।

मेट्रो कॉर्पोरेशन ने कहा कि कुशलतापूर्वक चलने के बावजूद मेट्रो को 378 करोड़ रुपये का घाटा हो रहा है। डीएमआरसी ने कहा कि वह अपनी ऑपरेटिंग कॉस्ट को कम करने के लिए लगातार कोशिशें कर रहा है। इसके अलावा डीएमआरसी ने मेट्रो विस्तार के बारे में बताते हुए कहा कि फेस 3 के बाद कई जगह पहुंचने में कम समय और किराया लगेगा। साथ ही देश की अन्य मेट्रो से भी दिल्ली मेट्रो का किराया कम है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मेट्रो घाटे में, किराया बढ़ाना जरूरी: DMRC

दिल्ली में कुछ ऐसे मनाया गया दशहरा

नई दिल्ली
दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर आयोजित रामलीलाओं में शनिवार को दशहरा धूमधाम से मनाया गया। शाम को रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले दहन किए गए। ईस्ट दिल्ली की एक लीला में पुतलों का दहन होने से पहले ही किसी ने दो पुतलों में आग लगा दी।

श्री रामलीला कमिटी पंजाबी बाग के अध्यक्ष सत्यदेव गोयल ने बताया कि पंजाबी बाग स्टेडियम रिंग रोड में आयोजित लीला में धूमधाम के साथ दशहरा पर्व मनाया। द्वारका स्थित श्री रामलीला सोसायटी के मुख्य संरक्षक राजेश गहलोत ने बताया कि उनकी लीला में दिल्ली का सबसे उंचा 125 फुट के रावण के पुतले को दहन किया गया। ईस्ट दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में होने वाली श्री बालाजी रामलीला के प्रधान भगवत रूस्तगी ने बताया कि उनकी लीला में पुतलों के दहन से पहले श्रीराम और रावण में युद्ध की विहारों में लाइव लीला हुई। इसी तरह से आईपी एक्सटेंशन की लीला के अध्यक्ष सुरेश बिंदल ने बताया कि जब रावण के पुतले का दहन किया गया, तब उसने जय श्रीराम की आवाज लगाई।

नॉर्थ-ईस्ट के बाबरपुर बस टर्मिनल पर होने वाली श्री आजाद रामलीला कला केंद्र की लीला में पुतलों का दहन करने से पहले ही यहां किसी ने मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन कर दिया। जनकपुरी की संपूर्ण लीला के बारे में नरेंद्र चावला ने बताया कि उनकी लीला की खूबी ही यह है कि हर दिन संपूर्ण लीला दिखाई जाती है। इसी तरह से लालकिला मैदान में होने वाली नव श्री धार्मिक लीला के प्रेस सेक्रटरी राहुल शर्मा और चिराग दिल्ली पार्क में होने वाली श्री धार्मिक रामलीला के आयोजकों ने बताया कि रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन करते लोगों ने जय श्रीराम का उदघोष किया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली में कुछ ऐसे मनाया गया दशहरा

दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान 2 की मौत

शादी का झांसा देकर रूसी युवती को बुलाया घर, जबरन किया दुष्कर्म

आरोपी ने युवती से शादी करने की इच्छा जाहिर की। गौरव उसे मालवीय नगर स्थित अपने घर ले गया जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया
Read more: शादी का झांसा देकर रूसी युवती को बुलाया घर, जबरन किया दुष्कर्म

मेट्रो किराये को लेकर सीएम केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

सीएम ने पत्र में कहा कि मेट्रो का किराया साल में एक बार ही बढ़ाया जाना चाहिए, जबकि यहां नियमों का उल्लंघन करते हुए साल में दो बार किराया बढ़ाया जा रहा है।
Read more: मेट्रो किराये को लेकर सीएम केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

दिल्ली: उल्लास व भावुकता के माहौल में भक्तों ने मां दुर्गा को दी विदाई

महिलाओ ने मां की मूर्ति को सिंदूर लगाया, जिसके बाद महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाया। इस रस्म को सिंदूर खेला की संज्ञा दी जाती है।
Read more: दिल्ली: उल्लास व भावुकता के माहौल में भक्तों ने मां दुर्गा को दी विदाई

केजरीवाल का मंत्री को पत्र, टालें मेट्रो किराया बढ़ोत्तरी

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मेट्रो रेल के किराए में वृद्धि के प्रस्ताव पर रोक लगाने का अनुरोध किया है। केजरीवाल ने शनिवार को पुरी को लिखे पत्र में किराया बढ़ाने के मेट्रो प्रबंधन के प्रस्ताव को अन्यायपूर्ण बताते हुए केंद्र और दिल्ली सरकार द्वारा इसकी फिर से समीक्षा किए जाने तक इस पर रोक लगाने की मांग की।

केजरीवाल ने पुरी से दिल्ली मेट्रो में केंद्र और राज्य सरकार की समान हिस्सेदारी का हवाला देते हुए किराए में वृद्धि के प्रस्ताव पर अंतरिम रोक लगाने के लिए डीएमआरसी की बोर्ड बैठक बुलाने का भी अनुरोध किया है। केजरीवाल ने दलील दी कि गत मई में मेट्रो के किराए में इजाफे के दबाव से अभी दिल्ली वाले उभर भी नहीं पाए हैं और एक बार फिर किराया बढ़ाना न तो तर्कसंगत है न ही न्यायोचित।

उन्होंने कहा कि आगामी 10 अक्टूबर से किराए में वृद्धि का फैसला आर्थिक तंगी के इस दौर में कतई स्वीकार्य नहीं होगा। केजरीवाल ने कहा कि मेट्रो का किराया तय करने वाली समिति ने भी एक बार किराया बढ़ाने के बाद कम से कम एक साल तक दोबारा किराया न बढ़ाने की सिफारिश की है। साथ ही समिति ने किराया बढ़ोतरी में वर्ष 2019 के बाद से महंगाई के मद्देनजर किराया बढ़ोतरी की वार्षिक वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक नहीं रखने की भी सिफारिश की है।

उन्होंने मेट्रो प्रबंधन पर दोनों सिफारिशों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा कि इस साल मेट्रो ने किराए में 80 प्रतिशत तक की वृद्धि का प्रस्ताव कर दिया। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मेट्रो प्रबंधन साल 2019 के बाद की समयसीमा शुरु होने से पहले ही मनमाने तरीके से किराया बढ़ा कर इसकी अग्रिम भरपाई करने की कोशिश कर रहा है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: केजरीवाल का मंत्री को पत्र, टालें मेट्रो किराया बढ़ोत्तरी

LIVE: रावण दहन के लिए पीएम मोदी व कोविंद पहुंचे लाल किला मैदान, पूजा शुरू

रामलीला मैदान पहुंचे राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री और अन्य अतिथियों ने परंपरा के अनुसार पूजा शुरू कर दी है।
Read more: LIVE: रावण दहन के लिए पीएम मोदी व कोविंद पहुंचे लाल किला मैदान, पूजा शुरू

दहेज का मुकदमा दर्ज करने के लिए मांगे 3 हजार रुपये, महिला एसआइ निलंबित

हेमलता ने डीसीपी सेंट्रल को दी शिकायत में कहा है कि वह मुकदमा दर्ज कराने के लिए महिला थाना पुलिस गई। वहां एसआइ राजबाला ने मुकदमा दर्ज करने की एवज में तीन हजार रुपये की मांग कर दी।
Read more: दहेज का मुकदमा दर्ज करने के लिए मांगे 3 हजार रुपये, महिला एसआइ निलंबित

गलगोटिया यूनिवर्सिटी में छात्र ने की आत्महत्या, रैगिंग का आरोप

उधर, विवि प्रबंधन का कहना है कि छात्र पिछले दस माह से यूनिवर्सिटी में आया ही नहीं था। ऐसे में रैंगिंग कैसे हो सकती है ?
Read more: गलगोटिया यूनिवर्सिटी में छात्र ने की आत्महत्या, रैगिंग का आरोप

Friday, September 29, 2017

महिला को नहाते देखा, 6 साल के बच्चे का मर्डर!

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में एक 6 साल के बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है जिसमें 19 साल के युवक को गिरफ्तार किया गया है। इस युवक ने पुलिस को जो वजह बताई वह हैरान कर देने वाली है। उसने बताया कि बच्चे की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह उसकी पत्नी को नहाते हुए देखा करता था। घटना ओखला फेज-2 के राजीव कैम्प में 27 सितंबर को हुई है। आरोपी ने पुलिस को शुक्रवार को बताया कि वह बच्चे के पिता को दिए हुए 20,000 रुपये वापस लेना चाहता था जिसके लिए उसने बच्चे का अपहरण कर लिया था, लेकिन बच्चे की हरकत से परेशान होकर उसने उसका सिर दीवार पर दे मारा जिससे उसकी मौत हो गई।

घबराहट के मारे उसने और उसकी पत्नी ने बच्चे के शव को एक बेड बॉक्स में छुपा दिया और इलाके से फरार हो गए। बच्चे के शव को शुक्रवार को बरामद किया गया। बच्चे के परिवार ने उसके लापता होने की रिपोर्ट लिखाई थी। बच्चे के पिता ठेकेदार हैं। वह अपनी पत्नी और तीन बेटों के साथ राजीव कैम्प में रहते हैं। डीसीपी (साउथ-वेस्ट) रोमिल बानिया ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और इसके बाद बच्चे की तलाश शुरू कर दी गई। हालांकि, बच्चा इलाके में नहीं मिला।

इसके बाद शुक्रवार को पुलिस को सुबह 9.43 बजे कॉल आई कि उनके लापता बच्चे का शव उसी इलाके के एक बंद घर में मिला है। घर से बदबू आने पर पड़ोसी ने पुलिस को फोन किया था। बच्चे का शव एक प्लास्टिक की थैली में बंद कर बेड बॉक्स में छुपा दिया गया था। मुंह पर काला कपड़ा भी बांध दिया गया था। पुलिस का कहना है कि बच्चे के साथ किसी तरह का यौन उत्पीड़न हुआ है या नहीं इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम के बाद ही होगी।

इसके बाद ओखला थाने के एसएचओ मुकेल वाली के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इस टीम ने थैली पर रुकमणी लिखा देखा। पुलिस को पता चला कि वह अपने बेटे रोहित के साथ उसी बंद घर में रहती है। पुलिस को यह भी पता चला कि इलाके के दुकानदार थैली में ग्राहक का नाम लिख देते हैं, ताकि वह अपना सामान बाद में घर ले जा सकें। दुकानदार ने भी नाम की पुष्टि कर दी। पूछताछ के बाद रोहित के लापता होने की खबर सामने आई जिसके बाद उसे आरोपी मानकर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: महिला को नहाते देखा, 6 साल के बच्चे का मर्डर!

रिटायर्ड जवान ने झपटमारों को चटाई धूल

पंखुड़ी यादव, नई दिल्ली
बीच सड़क फोन झपटने की घटनाएं अक्सर सुनने को मिलती हैं। पीड़ित झपटमारों के आगे बेबस नजर आते हैं और उनके पास बाद में पुलिस में शिकायत कराने के अलावा कोई रास्ता नहीं होता। लेकिन दिल्ली में 48 साल के बीएसएफ के पूर्व जवान का फोन छीनना दो झपटमारों के लिए भारी पड़ गया। इस रिटायर्ड डेप्युटी कमांडेंट ने सेवा के दौरान मिली ट्रेनिंग का फायदा उठाते हुए दोनों झपटमारों को न सिर्फ पीछा किया बल्कि उनसे अपना फोन वापस लेकर ही दम लिया।

बुधवार को हुई इस घटना का विडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है। इस पूर्व जवान को राष्ट्रपति से वीरता पुरस्कार मिल चुका है। रविंद्र सिंह बिष्ट रिटायरमेंट के बाद दिल्ली में एक बैंक में जनरल सिक्यॉरिटी मैनेजर के रूप में काम करते हैं। उन्होंने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि घटना तब हुई जब वह ऑफिस से जा रहे थे। बिष्ट ने बताया, 'मैं झंडेवाला के फैज रोड स्थित अपने कार्यालय जा रहा था, तभी मैंने देखा कि दो लोग मेरी तरफ देख रहे हैं। मैंने कुछ गलत महसूस किया और तेजी से भागने लगा। कुछ देर में एक व्यक्ति मेरे पास आया और मुझे गालियां देने लगा।'

उन्होंने आगे बताया, 'जब मैंने पूछा, तो उसने कहा कि मैं उसके पैर पर चढ़ गया था, और मेरे पैर पर लात मारी। मैंने कहा कि मैं काम के लिए लेट हो रहा है और मेरे पास बचपने के लिए समय नहीं है। लेकिन उसने मुझे लात मारना जारी रखा।' इसके बाद झपटमार अपने साथी के पास गया जो उसका स्कूटर पर इंतजार कर रहा था और उसके बाद दोनों तेजी से भागे और रविंद्र की पीठ पर लात मारी, जिससे वह झुक गए। वह पहले से ही लेट थे इसलिए उन्होंने ऑफिस जाने के लिए चलना जारी रखा।

जब वह चल रहे थे तो उन्हें अहसास हुआ कि उनके दोनों फोन गायब हैं। वह आगे बताते हैं, 'तभी मैंने सोचा कि दोनों मुझसे अनावश्यक रूप से क्यों उलझ रहे थे। मैंने एक कोशिश करने की ठानी। बिना समय गंवाए मैं झंडेवालान मंदिर की तरफ दौड़ा। दोनों लड़के सड़क पर गलत दिशा की तरफ आ रहे थे। मैंने उनका स्कूटर पकड़ लिया जिससे वे गिर गए। उन्हें पता चल गया कि मैं जानता हूं कि उनके पास मेरा फोन है। जब मैंने उन्हें मारना शुरू किया, तब फोन पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति के पॉकेट से गिरा। वह संकरे रास्ते की तरफ भागा।' बिष्ट बताते हैं कि उनका फोन महंगा नहीं था लेकिन उनका उससे भावनात्मक जुड़ाव था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: रिटायर्ड जवान ने झपटमारों को चटाई धूल

दशहराः इन रास्तों में मिलेगा जाम

नई दिल्ली
दशहरा, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और रावण दहन को लेकर आज दिल्ली की सड़कों पर काफी जाम दिखने की संभावना है। ऐसे में जरूरी है कि आप उन रास्तों से होकर न गुजरें जो आपकी परेशानी बढ़ाएं। आज अगर गाड़ी से कहीं जल्दी में निकल रहे हैं तो ध्यान रखना जरूरी है कुछ रास्ते बंद मिल सकते हैं या फिर जाम। शनिवार को यमुना तट पर बने यमुना बाजार, वजीराबाद, कुदसिया घाट, गीता कॉलोनी, आईटीओ हाथी घाट, कालिंदी कुंज और मयूर विहार, हैदरपुर नहर, भलस्वा नहर और भलस्वा झील के अलावा अन्य वॉटर बॉडीज में मूर्ति विसर्जित की जाएंगी। जॉइंट सीपी ट्रैफिक पुलिस गरिमा भटनागर ने बताया कि मूर्ति विसर्जन की वजह से कई सड़कों पर ट्रैफिक बाधित रहेगा।

दशहरा देखने के लिए लोग अपने परिवार के साथ शाम 5 बजे से ही रामलीला मैदान और लाल किले के अलावा अलग-अलग जगहों पर पहुंचने शुरू हो जाते हैं। इस वजह से नेताजी सुभाष मार्ग, निशाद राज मार्ग (न्यू दरियागंज रोड) जवाहर लाल नेहरू मार्ग और तुर्कमान गेट का इलाका प्रभावित रहेगा।

दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक मंदिर मार्ग, पंचकुइयां रोड, कनॉट प्लेस आउटर सर्कल, मिंटो रोड, डीडीयू मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, सीआर पार्क, आउटर रिंग रोड, चिराग दिल्ली फ्लाई ओवर, मथुरा रोड, मां आनंदमयी मार्ग, जोसेफ ब्रोच टीटो मार्ग और नेहरू प्लेस पर जाम लग सकता है।

दोपहर 2 से रात 8 बजे तक रिंग रोड, आउटर रिंग रोड से राजघाट, बुराड़ी, कश्मीरी गेट बस अड्डा, मजनूं का टीला, बुलवर्ड रोड, वजीराबाद रोड और यमुना ब्रिज से विकास मार्ग तक ट्रैफिक बाधित रहेगा। दोपहर 3 से रात 8 बजे तक पुश्ता रोड गांधी नगर, खजूरी पुश्ता, सोनिया विहार पुश्ता, मथुरा रोड और जीडी बिड़ला मार्ग पर हो सकती है दिक्कत।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दशहराः इन रास्तों में मिलेगा जाम

दिन में स्कूल, रात में बनता था 'होटल'

नई दिल्ली
दिल्ली के एमसीडी स्कूल के क्लासरूम में रात के समय बाहरी लोग आकर ठहरते हैं और क्लासरूम को नाइट शेल्टर की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने एमसीडी स्कूल के क्लासरूम को किराये पर दिए जाने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं और एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट मांगी है।

सिसोदिया ने बताया कि गुरुवार देर रात एमसीडी के इस स्कूल में जब छापा मारा गया तो देखा कि क्लासरूम में बाहरी लोग ठहरे हुए हैं। गार्ड ने रात के समय क्लासरूम को किराये पर दे रखा है और पिछले कई महीनों से ये लोग रात के समय यहां पर रहते हैं। जिस क्लासरूम में सुबह बच्चे पढ़ने आते हैं, उनमें रात को किराएदार खाना बनाते हैं। आरी, हथौड़ा, जैसे औजार अलमारी में रखते हैं। गैस का छोटा चूल्हा वहां पाया गया। उन्होंने कहा कि चीफ सेक्रटरी को निर्देश दिए गए हैं कि इस पूरे मामले की जांच करवाई जाए और एमसीडी कमिश्नर को भी जरूरी निर्देश दिए जाएं। स्कूलों में बच्चों की सेफ्टी के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्लासरूम को किराये पर दिए जाने का मामला कुछ और स्कूलों में भी सामने आ सकता है और सरकार इस पूरे मसले पर गंभीर है।

सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में गार्ड और स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन हो रहा है और अभी तक 20 हजार से ज्यादा लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन हो चुका है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार, एमसीडी, एनडीएमसी समेत सभी सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल को यह सुनिश्चित करना होगा कि स्कूल परिसर स्टूडेंट्स के लिए पूरी तरह से सेफ रहें। कल्याणपुरी एमसीडी के स्कूल की अलमारी में किचन का सामान, रसोई में प्रयोग किए जाने वाला चाकू पाया गया है, यह बेहद गंभीर बात है। प्रिंसिपल्स को अपने-अपने स्कूलों में हर क्लासरूम को चेक करना होगा। अलमारी को चेक करना होगा। एमसीडी स्कूलों में छोटे बच्चे पढ़ते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिन में स्कूल, रात में बनता था 'होटल'

मेट्रो किराया: AAP करेगी आंदोलन

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी ने भी मेट्रो किराए में बढ़ोतरी के खिलाफ आवाज उठाई है। पार्टी ने ऐलान किया है कि अगर 10 अक्टूबर से मेट्रो किराए में प्रस्तावित बढ़ोतरी को नहीं रोका गया तो आंदोलन किया जाएगा।

पार्टी ने कई सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर क्या कारण है कि 6 महीने में दूसरी बार किराए में बढ़ोतरी की जा रही है। मई में बढ़ोतरी के बाद मेट्रो में सफर करने वालों की संख्या में कमी आई है। आप का एक प्रतिनिधिमंडल 2 अक्टूबर को मेट्रो चीफ से मिलने जाएगा। उनसे किराये में वृद्धि को तुरंत रोकने का अनुरोध किया जाएगा।

पार्टी ने साफ कर दिया है कि अगर डीएमआरसी ने मांग नहीं मानी तो जनता के बीच जाकर इस किराये में बढ़ोतर के खिलाफ आंदोन किया जाएगा। आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा कि जिस तरह से डीएमआरसी द्वारा 6 महीने के अंदर ही लगातार दूसरी बार मेट्रो के किराए में वृद्धि की जा रही है, उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मेट्रो किराया: AAP करेगी आंदोलन

दिल्‍ली एनसीआर में धूमधाम से मनाया जा रहा है दशहरा पर्व, दिल्‍ली में हाई अलर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वर्ष दशहरा दिल्ली के लाल किला मैदान में मनाएंगे। वर्ष 2014 के बाद यह दूसरा अवसर होगा जब वह विजयादशमी दिल्ली में मनाएंगे।
Read more: दिल्‍ली एनसीआर में धूमधाम से मनाया जा रहा है दशहरा पर्व, दिल्‍ली में हाई अलर्ट

पड़ोस वाली आंटी को नहाते हुए देखता था 6 साल का बच्चा, पति ने कर दी हत्या

रोहित (19) की अभी नई-नई शादी हुई है। उसने आरोप लगाया कि उमेश (6) उसकी पत्नी को नहाते हुए देखा करता था व डांटने पर अभद्रता करता था।
Read more: पड़ोस वाली आंटी को नहाते हुए देखता था 6 साल का बच्चा, पति ने कर दी हत्या

‘सरकारी स्कूलों के गेस्ट टीचर्स को रेग्युलर करना जरूरी’

नई दिल्ली
रेग्युलर टीचर्स की अपॉइन्टमेंट प्रोसेस शुरू करने संबंधी एलजी के लेटर का जवाब देते हुए डेप्युटी सीएम ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार 15 हजार से ज्यादा गेस्ट टीचर्स को रेग्युलर करना चाहती है। इस बारे में 4 अक्टूबर को दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में बिल भी लाया जा रहा है। डेप्युटी सीएम इस मुद्दे पर शुक्रवार को एलजी से भी मिले। उन्होंने कहा कि गेस्ट टीचर्स को रेग्युलर करना खाली पड़े पदों को भरने का सहज तरीका है। दिल्ली कैबिनेट ने बुधवार को 15 हजार गेस्ट टीचर्स को रेग्युलर करने के लिए एक बिल को मंजूरी दी थी।

एलजी ने गुरुवार को डेप्युटी सीएम को लिखे लेटर में डीएसएसएसबी द्वारा टीचर्स की भर्ती फिर शुरू करने को कहा था। एलजी ने कहा था कि टीचर्स के खाली पदों से क्लासरूम टीचिंग प्रभावित हो रही है। सिसोदिया ने कहा कि नए टीचर्स की भर्ती करने में दो से तीन साल लगेंगे और तब तक दिल्ली की शिक्षा प्रणाली के लिए किए गए हमारे अच्छे कार्य पटरी से उतर जाएंगे। सालों से सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे गेस्ट टीचर्स को रेग्युलर किया जाता है तो इससे सरकारी स्कूलों में सुधार की प्रक्रिया को और बल मिलेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: ‘सरकारी स्कूलों के गेस्ट टीचर्स को रेग्युलर करना जरूरी’

मेट्रो के पैसेंजरों के लिए तैयार नहीं डीटीसी!

नई दिल्ली
अगर 10 अक्टूबर से दिल्ली मेट्रो के किराये में फिर से बढ़ोतरी हो जाती है तो इस बात की पूरी-पूरी संभावना है कि छोटी दूरी का सफर करने वाले काफी यात्री मेट्रो से बसों की ओर शिफ्ट होंगे। मेट्रो में छोटी दूरी के किराये में भी काफी बढ़ोतरी होने जा रही है। लेकिन सवाल यह है कि क्या डीटीसी इसके लिए तैयार है? आंकड़ों के हिसाब से देखें तो अभी दिल्ली में बसों की काफी कमी है।

दिल्ली में 11 हजार से ज्यादा बसों की जरूरत है लेकिन डीटीसी व क्लस्टर स्कीम की बसों को मिलाकर अभी 5500 बसें हैं और इनमें से भी काफी बसें रोजाना खराब भी होती हैं। पुरानी स्टैंडर्ड फ्लोर की अभी 163 बसें हैं, जो अगले कुछ महीनों में सड़कों से बाहर हो जाएंगी। दिल्ली सरकार ने दो हजार नॉन एसी स्टैंडर्ड फ्लोर बसों की खरीद को तो मंजूरी दे दी है लेकिन जब तक नई बसें नहीं आतीं, तब तक मेट्रो से शिफ्ट होने वाले यात्रियों का मैनेज करना डीटीसी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा।

ट्रांसपोर्ट व ट्रैफिक सेक्टर में रिसर्च करने वाले एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर मेट्रो का किराया बढ़ता है तो इससे सड़कों पर वाहनों का दबाव भी बढ़ेगा। अगर बसों की कमी दूर नहीं हुई तो फिर दुपहिया वाहनों की संख्या में बहुत इजाफा हो जाएगा। कारों की संख्या भी बढ़ेगी और इससे दिल्ली में ट्रैफिक जाम व प्रदूषण की गंभीर समस्या होगी। एक्सपर्ट अनिल छिकारा का कहना है कि दुनिया भर में देखें तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर एक फॉर्म्युला यह है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने वालों का खर्चा दुपहिया वाहन से कम होना चाहिए।

उस स्थिति में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की ओर लोगों का रुझान बढ़ता है और सड़कों पर भीड़ भी कम होती है। दिल्ली में पहले ही सड़कों की हालत यह है कि यहां पर अब और ट्रैफिक का बोझ नहीं डाला जा सकता। लोग मेट्रो का यूज कर रहे हैं और किराये में बढ़ोतरी से सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ जाएगी। उनका कहना है कि रिसर्च में सामने आया है कि 1-7 किमी की दूरी का सफर करने वालों की संख्या 50 पर्सेंट से ज्यादा होती है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट का किराया ऑपरेशनल चार्जेज के लिए होता है न कि लोन चुकाने के लिए। ऐसे में अगर मेट्रो का किराया बढ़ता है तो कम दूरी का सफर करने वाले बसों, वैन व ट्रांसपोर्ट के दूसरे सिस्टम की तरफ शिफ्ट होंगे। मौजूदा समय में बसों की कमी है। आखिरी बार 2013 में बसों को खरीदा गया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मेट्रो के पैसेंजरों के लिए तैयार नहीं डीटीसी!

पुरानी दिल्ली स्टेशन पर भी 'मौत' के दो FOB

नई दिल्ली
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन राजधानी का दूसरा सबसे व्यस्त स्टेशन है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस स्टेशन में 16 प्लैटफॉर्म को एक-दूसरे से कनेक्ट करने के लिए सिर्फ दो एफओबी हैं। इनसे रोजाना 2.5 लाख लोग गुजरते हैं। लेकिन ये इतनी छोटी हैं कि कभी भगदड़ मची तो मुंबई हादसे से भी बड़ा और भयानक रूप सामने आएगा।

मुंबई हादसे के बाद शुक्रवार को एनबीटी टीम ने स्टेशन को विजिट किया। बताया जाता है कि फेस्टिव सीजन में इस स्टेशन में रोजाना करीब पांच लाख यात्री पहुंचते हैं। स्टेशन के दोनों एफओबी जर्जर हो चुके हैं। एक एफओबी की हालत तो यह है कि उसे कश्मीरी गेट की ओर से थोड़ा चौड़ा कर दिया गया है। जब इस पर पुरानी दिल्ली की ओर बढ़ते हैं तो कुछ आगे ही यह बॉटल नेक का रूप ले लेता है। इसके चलते यात्रियों की भीड़ एक संकरी एफओबी वाली गली में आ जाती है। इसमें भगदड़ मचने पर बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसी ही समस्या दूसरे एफओबी पर भी है।

यही नहीं, एफओबी से प्लेटफॉर्म को कनेक्ट करने वाली सीढ़ियां भी इतनी छोटी हैं कि वहां भगदड़ मची तो दिक्कत हो सकती है। एक और बड़ी समस्या स्टेशन के चांदनी चौक की ओर वाले मुख्य गेट पर भी देखने को मिली। यहां मेंटिनेंस का काम चल रहा है। इसके नीचे यात्रियों की लंबी लाइन लगी मिली। यहां हादसा हो गया तो जिम्मेदार कौन होगा? कई टिकट काउंटर पर विंडो बंद थीं, जो खुली थीं वहां लोगों की भारी भीड़ थी। स्टेशन पर आठ ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगी हुई हैं। इनमें से तीन ही चलती मिलीं। स्टेशन पर केवल प्लेटफॉर्म नंबर-1 साफ दिखाई दिया, जहां स्टेशन डायरेक्टर का ऑफिस है।

दो नए एफओबी बनवाएंगे: डीआरएम
मुंबई हादसे के बाद शुक्रवार को नॉर्दर्न रेलवे की दिल्ली डिवीजन के डीआरएम आर एन सिंह ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन को विजिट किया। उन्होंने माना कि स्टेशन में कई कमियां हैं। जब उनसे स्टेशन पर एफओबी के छोटे व संकरे साइज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब दो और एफओबी बनाए जाएंगे। ये 20x20 फुट की चौड़ाई के होंगे। उन्होंने बाकी काम भी जल्द शुरू कराए जाने की बात कही।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पुरानी दिल्ली स्टेशन पर भी 'मौत' के दो FOB

पार्किंग एरिया से गुजरने वाली हर सड़क NPZ

नई दिल्ली
दिल्ली में जितनी भी जगहों पर पार्किंग डिवेलप की जाएगी या जहां पहले से पार्किंग है, वहां से गुजरने वाली सड़कों पर अब किसी को भी गाड़ी खड़ी करने की इजाजत नहीं होगी। ऐसी सभी सड़कों को उपराज्यपाल ने नो पार्किंग जोन में तब्दील करने का आदेश दिया है। एलजी ने शुक्रवार को सभी विभागों से सभी मल्टी लेवल, सरफेस और स्टैक पार्किंग की जानकारी मांगी है। एमसीडी अफसरों ने बताया है कि उनके नियंत्रण में कुल 318 पार्किंग हैं। इनमें 73 हजार 434 गाड़ियों को पार्क करने का स्पेस है।

मीटिंग में मौजूद एमसीडी के एक सीनियर अफसर ने कहा कि ट्रैफिक जाम को खत्म करने के लिए जो पार्किग पॉलिसी ड्राफ्ट की गई है, उसे प्रभावी बनाने के लिए नई पार्किंग भी बनाई जाएंगी। इसके लिए पूरी दिल्ली का नए सिरे से डिमार्केशन किया जाएगा। शहर को तीन जोन में बांटा जाएगा। यह पार्किंग जोन, नो-पार्किंग जोन और ट्रांजिट जोन होंगे। सिर्फ पार्किंग जोन में ही गाड़ियां खड़ी की जा सकेंगी। नो-पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने की अनुमति नहीं होगी। ट्रांजिट जोन में 15 मिनट तक फ्री पार्किंग होगी। इसके बाद लोगों से चार्ज वसूला जाएगा।

डिमार्केशन की शुरुआत साउथ दिल्ली से
अफसरों ने कहा है कि दिल्ली में पार्किंग, नो पार्किंग और ट्रांजिट जोन चिन्हित करने के लिए अगले महीने के आखिर से डिमार्केशन का काम शुरू होगा। इसमें चार से पांच महीने का वक्त लगेगा। अफसरों ने उम्मीद जताई है कि अगले महीने के अंत तक नई पार्किंग पॉलिसी लागू हो जाएगी।

मौजूदा सरफेस पार्किंग

एमसीडी एरिया सरफेस पार्किंग पार्किंग क्षमता

साउथ एमसीडी 106 24500

नॉर्थ एमसीडी 95 24600

ईस्ट एमसीडी 63 5882

मौजूदा मल्टी लेवल पार्किंग

एमसीडी मल्टी लेवल पार्किंग पार्किंग क्षमता

साउथ एमसीडी 7 7164

नॉर्थ एमसीडी 8 6433

ईस्ट एमसीडी 39 3855

कुल पार्किंग : 318

पार्किंग क्षमता : 72434 गाड़ियां

सिविल एजेंसियों के पास पार्किंग

नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल (एनडीएमसी) : 31

दिल्ली डिवेलपमेंट अथॉरिटी (डीडीए) : 09

डीएमआरसी : 95

प्रस्तावित पार्किंग

ईस्ट एमसीडी बनाएगा : 71

नॉर्थ एमसीडी बनाएगा : 17

साउथ एमसीडी बनाएगा : 30

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पार्किंग एरिया से गुजरने वाली हर सड़क NPZ

मंदिर घुमाने के बहाने FB फ्रेंड ने किया रेप

नई दिल्ली
फेसबुक फ्रेंड को मंदिर घुमाने के बहाने युवक उसे अपने घर ले गया। आरोप है कि वहां पर उसने लड़की को नशीला पदार्थ मिली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ रेप किया। पीड़ित लड़की ने पुलिस में शिकायत दी। मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने रेप सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। वारदात के बाद से आरोपी अपने घर से फरार है।

22 साल की पीडित लड़की परिवार के साथ सदर बाजार इलाके में रहती है। करीब एक साल पहले लड़की की बाजार सीताराम निवासी अजहर नामक युवक से दोस्ती हुई थी। दोनों एक दूसरे से मिलने लगे। बुधवार शाम युवक ने लड़की को झंडेवालान मंदिर घुमाने के बहाने मिलने के लिए बुलाया। युवक लड़की को मंदिर ले जाने के बहाने अपने घर ले गया। वहां पर उसने लड़की को नशीला पदार्थ मिली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ रेप किया। वहां से किसी तरह से लड़की ने अपने घर पहुंचकर अपने साथ हुई घटना के बारे में परिजनों को बताया। इसके बाद पुलिस को कॉल की गई। पुलिस ने लड़की के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी तो वह वहां से फरार मिला।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मंदिर घुमाने के बहाने FB फ्रेंड ने किया रेप

नौकरी का झांसा देकर युवती के साथ किया दुष्कर्म, खुद को बताया 'आप' कार्यकर्ता

युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने अपना नाम कमल संधु बताते हुए कहा था कि वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है। दुष्कर्म के बाद उसने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
Read more: नौकरी का झांसा देकर युवती के साथ किया दुष्कर्म, खुद को बताया 'आप' कार्यकर्ता

जानें, इस बार कहां विजयादशमी मनाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कौन होगा साथ

रामलीला में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन व विजय गोयल तथा दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी की मौजूदगी रहेगी।
Read more: जानें, इस बार कहां विजयादशमी मनाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कौन होगा साथ

दिल्ली हाई कोर्ट ने विदेश मंत्रालय पर लगाया 25 हजार का जुर्माना

हाई कोर्ट ने कहा कि टेक्सास में स्थित भारतीय दूतावास की रिपोर्ट में महिला के धर्मातरण में लिप्त एक संस्था से जुड़े होने का दावा किया गया है।
Read more: दिल्ली हाई कोर्ट ने विदेश मंत्रालय पर लगाया 25 हजार का जुर्माना

लोकसभा में भी उठा फुटओवर ब्रिज और अंडरपास का मामला, नहीं बनी बात

अंडर पास का निर्माण पूरा किया भी गया, लेकिन इसके निर्माण में बरती गई लापरवाही लोगों के लिए सहूलियत से ज्यादा मुसीबत बन गई है।
Read more: लोकसभा में भी उठा फुटओवर ब्रिज और अंडरपास का मामला, नहीं बनी बात

मेट्रो किराया बढ़ोतरी के खिलाफ है 'आप', आदोलन करेगी पार्टी: राय

'आप' नेता गोपाल राय ने कहा कि जिस तरह डीएमआरसी 6 माह के भीतर दूसरी बार मेट्रो किराए में बढ़ोतरी करने जा रही है, यह बर्दाश्त से बाहर है।
Read more: मेट्रो किराया बढ़ोतरी के खिलाफ है 'आप', आदोलन करेगी पार्टी: राय

जनता अस्पतालों में खोज रही है 'आप' सरकार के 30 हजार अतिरिक्त बेड

दिल्ली में करीब 50 हजार बेड अस्पतालों में उपलब्ध हैं। इसमें दिल्ली सरकार के केवल 10 हजार बेड ही सरकारी अस्पतालों में हैं। अन्य बेड केंद्र सरकार, दिल्ली नगर निगम व निजी अस्पतालों के हैं।
Read more: जनता अस्पतालों में खोज रही है 'आप' सरकार के 30 हजार अतिरिक्त बेड

नेत्रहीन छात्रा से गैंगरेप करने वाले 3 दोषियों को उम्रकैद, आवाज के आधार पर हुई पहचान

मामले की जांच के दौरान छात्रा ने तीनों को आवाज के आधार पर पहचाना लिया साथ ही अन्य सुबूतों ने भी यह सिद्ध कर दिया की तीनों ने मिलकर युवती के साथ दुष्कर्म किया।
Read more: नेत्रहीन छात्रा से गैंगरेप करने वाले 3 दोषियों को उम्रकैद, आवाज के आधार पर हुई पहचान

इनके सामने बौने हैं पर्वत, 'लॉयन लेडी' के नाम से मशहूर हैं IPS अपर्णा

अपर्णा बताती हैैं कि वह साल 2013 से लगातार पर्वतारोहण कर रही हैं। पर्वतारोहण की बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग उन्होंने मनाली के एक पर्वतारोही इंस्टीट्यूट से ली हैै।
Read more: इनके सामने बौने हैं पर्वत, 'लॉयन लेडी' के नाम से मशहूर हैं IPS अपर्णा

मच्छरों को चकमा देकर मार देगी मशीन, जानें- खासियत

मशीन को इंसान समझकर उसके पास आते हैं। इसी बीच मशीन उसे अंदर खींच लेती है। मशीन की कीमत दो लाख रुपये है, जो कि 500 मीटर के इलाके तक मच्छरों का खात्मा कर सकती है।
Read more: मच्छरों को चकमा देकर मार देगी मशीन, जानें- खासियत

तस्करी का यह तरीका जानकर हैरान रह जाएंगे आप, विदेश तक जुड़े तार

अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि पहाड़गंज इलाके से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ड्रग्स तस्करी का कारोबार किया जा रहा है।
Read more: तस्करी का यह तरीका जानकर हैरान रह जाएंगे आप, विदेश तक जुड़े तार

अगले महीने से करें स्टीम इंजन ट्रेन में सफर, जानें- क्या होगा खास

स्टीम इंजन ट्रेन से सफर करने के लिए यात्रियों से अच्छा खासा किराया चुकाना होगा। इस ट्रेन से एक तरफ का किराया 3240 रुपये निर्धारित किया गया है। दोनों तरफ सफर के लिए 6480 रुपये देने होंगे।
Read more: अगले महीने से करें स्टीम इंजन ट्रेन में सफर, जानें- क्या होगा खास

आम आदमी पार्टी को PWD ने दिया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

शुंगलू समिति की रिपोर्ट में आम आदमी पार्टी को दफ़्तर आवंटित करने पर सवाल उठाए गए थे।
Read more: आम आदमी पार्टी को PWD ने दिया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

एक गलती पड़ी युवती को भारी, जीजा ने 5 साल तक अपनी साली से किया रेप

14 साल की उम्र में उसका जीजा उसे हल्दौनी स्थित एक अपार्टमेंट में अपने घर ले गया था। जहां उसे अपनी हवस का शिकार बनाया।
Read more: एक गलती पड़ी युवती को भारी, जीजा ने 5 साल तक अपनी साली से किया रेप

पोते की बीवी की हत्या, 80 वर्षीय बुजुर्ग को उम्रकैद

आमिर खान, नई दिल्ली
अदालत ने 80 साल के बुजुर्ग को दुर्लभ अपराध के लिए उम्रकैद सुनाई है। अपने पोते की पत्नी की जलाकर हत्या करने के मामले में बुजुर्ग को उम्रकैद दी गई है। चंदर सिंह नाम के इस बुजुर्ग ने पोते की बीवी पर केरोसीन डालकर उसे आग के हवाले कर दिया था।

डिस्ट्रिक्ट ऐंड सेशन्स जज दीपक जगोत्रा ने कहा, 'पोते की पत्नी का खयाल रखने के बजाय चंदर सिंह ने उसकी हत्या कर दी, उसे आगे की जिंदगी अभी देखनी थी।' बुजुर्ग चंदर सिंह के पोते की पत्नी का नाम फरहा था। 11 मार्च, 2011 को फरहा और उसके ददिया ससुर चंदर सिंह के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। मरने से पहले फरहा ने अपने बयान में कहा था कि शादी के 6 महीने बाद उसका झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसे घर छोड़कर चले जाने को कहा गया था। झगड़ा बढ़ा तो चंदर ने उसपर केरोसीन डालकर आग लगा दी। फरहा ने बताया था कि उस वक्त उसका देवर और सास वहां ददिया सास वहां मौजूद थे। बयान के मुताबिक, घटना के वक्त उसका पति टॉइलट में था और चीखने की आवाजें सुनकर वहां पहुंचा और आग बुझाने की कोशिश की।

हैरान करने वाली बात यह है कि बाद में फरहा का पति अपनी गवाही से पलट गया। घटना के 9 दिनों बाद तक महिला जिंदा रही और मरने से पहले के उसके बयान को सच मानते हुए कोर्ट ने फैसला सुनाया। आरोपी चंदर सिंह के वकील की दलील थी कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक फरहा की मौत का कारण आग से मिले जख्म नहीं बल्कि सेप्टिसीमिया की वजह से हुई। कोर्ट ने कहा कि अगर जलने के जख्म नहीं होते सेप्टिसीमिया नहीं उभरता।

कोर्ट ने कहा, 'इस घटना ने भारतीय समाज में पोते की पत्नी और ददिया ससुर के पूजनीय रिश्ते को शर्मसार किया है। ददिया ससुर जिसे अपनी बेटी से ज्यादा प्यार देते हैं, यहां उसकी हत्या कर बुजुर्ग ने बहुत बुरा काम किया है।' कोर्ट ने कहा कि ऐसा कर चंदर सिंह ने अपने परिवार को मुसीबत में डाल लिया है और कभी न मिटने वाला दाग लगा दिया है। कोर्ट ने कहा, 'उम्र के इस पड़ाव पर बुजुर्ग ने ऐसा काम किया है... ऐसे अपराध के लिए उसे माफ नहीं किया जा सकता और सजा मिलनी ही चाहिए।' कोर्ट ने उम्रकैद के साथ-साथ चंदर सिंह पर 20,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पोते की बीवी की हत्या, 80 वर्षीय बुजुर्ग को उम्रकैद

Thursday, September 28, 2017

DSSSB: 'टीचरों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करें'

नई दिल्ली
एलजी अनिल बैजल ने डेप्युटी सीएम मनीष सिसौदिया को पत्र लिखा है। कहा है कि डीएसएसबी के जरिए शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया बिना देरी के शुरू की जाए। लंबे समय तक भर्ती प्रक्रिया रोकने से छात्रों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ेगा।

एलजी ने अपने नोट में कहा कि उन्हें इस संबंध में जनसुनवाई के दौरान कई आवेदन भी मिले हैं। 9 अगस्त को डेप्युटी सीएम ने एलजी को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने चीफ सेक्रटरी को निर्देश दिए थे कि डीएसएसबी द्वारा शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया को रोककर रखें और गेस्ट टीचरों को महत्व देने की नीति पर विचार करें। इस संबंध में शिक्षा निदेशक को भी दोबारा से नीति बनाने के निर्देश दिए थे।

एलजी ने डेप्युटी सीएम को लिखे अपने नोट में यह भी कहा है कि इस मामले में पहले ही 6 सप्ताह की देरी हो चुकी है। एलजी हाउस द्वारा दो बार याद दिलाने के बाद भी कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। हाईकोर्ट में इस मामले में एक याचिका भी दाखिल की जा चुकी है। हाई कोर्ट भी इस पर निगरानी कर रहा है। लिहाजा बिना किसी देरी के भर्ती प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: DSSSB: 'टीचरों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करें'

रेप: 'बयान विश्वसनीय, तो साक्ष्य जरूरी नहीं'

नई दिल्ली
दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा है कि अगर बलात्कार के मामले में लड़की (पीड़िता) का बयान भरोसा करने योग्य और विश्वसनीय हो तो किसी और साक्ष्य की जरूरत नहीं है। कोर्ट सिर्फ पीड़ित लड़की के बयान के आधार पर आरोपी को दोषी करार दे सकता है। बलात्कार मामले में लड़की के बयान को विश्वसनीय करार देते हुए उनके बयान और मेडिकल साक्ष्य के आधार पर अदालत ने आरोपी को 7 साल कैद की सजा सुनाते हुए यह टिप्पणी की।

दिल्ली उच्च न्यायालय की जस्टिस प्रतिभा रानी की खंडपीठ ने कहा, आरोपी ने कहीं यह नहीं कहा कि लड़की की सहमति थी। महिला अपने पति के रिश्तेदार पर बलात्कार का गलत आरोप क्यों लगाएगी, जबकि इससे परिवार में उनकी बदनामी का खतरा होगा। महिला का बयान विश्वसनीय है। साथ ही मेडिकल रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि हुई है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी कमरे में बंद था, क्योंकि महिला ने उसे कमरे में बाहर से बंद कर दिया था।

घटना के बाद महिला ने जिस शख्स के सामने बताया कि उनका बलात्कार हुआ है, उसने इस बात को दोहराया कि महिला ने उनके सामने रोते हुए कहा था कि उनके पति के रिश्तेदार ने बलात्कार किया है। आरोपी का दोष साबित होता है, क्योंकि इस मामले में पीड़िता का बयान उसके खिलाफ है। उच्च न्यायालय ने कहा कि निचली अदालत के फैसले में दखल की जरूरत नहीं है और आरोपी की अर्जी खारिज कर दी और उसकी सात साल कैद की सजा को बरकरार रखा है।

क्या था मामला?
मामला महरौली थाने इलाके का है। पुलिस के मुताबिक 28 अक्टूबर 2015 को महिला अपने घर में थी। सुबह उनके पति नौकरी पर गए और ससुर गुरुद्वारे गए। इसी दौरान उनके पति का रिश्तेदार घर आया उसने जबरन कमरे में बंद करके महिला के साथ बलात्कार किया। महिला किसी तरह से कमरे से बाहर निकली और बाहर से कमरे को बंद कर दिया। महिला ने यह वाकया वहां शख्स को बताया। महिला रो रही थी। पुलिस ने आरोपी को कमरे से गिरफ्तार किया। महिला का मेडिकल कराया गया, जिसमें बलात्कार की पुष्टि हो गई। निचली अदालत ने 31 जनवरी 2017 को आरोपी को दोषी करार देते हुए सात साल कैद की सजा सुनाई।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: रेप: 'बयान विश्वसनीय, तो साक्ष्य जरूरी नहीं'

‘मेक इन इंडिया’ फॉर्म्युले पर दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली
खुद को टेक्नॉलजी से 'मेकओवर' कर रही दिल्ली पुलिस अब 'मेक इन इंडिया' फॉर्म्युले पर चल पड़ी है। आतंकी खतरे की बढ़ती चुनौतियों के लिए दिल्ली पुलिस अपने बम निरोधक दस्ते को अपग्रेड कर रही है। फिलहाल जरूरतों के हिसाब से बम डिस्पोजल स्कॉवड (बीडीएस) के लिए खरीदे जाने वाले सुरक्षा उपकरण में 'मेक इन इंडिया' को तरजीह दी जा रही है। बीडीएस के लिए दिए जाने वाले हाई टेक्नॉलजी वाले उपकरणों को खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो चुकु है। उसमें मेक इन इंडिया के तहत मैन्युफैक्चरिंग करने वालों पर खास गौर दिया जा रहा है।

दिल्ली पुलिस के एक सीनियर अफसर ने बताया कि इससे न सिर्फ 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा मिलेगा बल्कि देश में बन रहे सुरक्षा उपकरणों के लिए अंतररष्ट्रीय स्तर पर भरोसा व पहचान बनेगी। प्रपोजल में मेक इन इंडिया को लेकर किसी तरह की शर्त नहीं है। बल्कि अपने उपकरणों का डेमो दिखाने वाली कंपनियों में उन मेक इन इंडिया वाली कंपनियों पर सबसे पहले गौर किया जाएगा। बीडीएस के लिए छिपे हुए बम का पता लगाने या उन्हें दूर से डिफ्यूज करने वाले डिजिटल उपकरणों में 24 हुक लाइन मशीन, 26 टेलिस्कोपिक मैनीप्लयूटर्स, 26 फाइबर ऑप्टिक स्कोप खरीदे जाने हैं।

इनमें हुक ऐंड लाइन मशीन विस्फोटकों से भरे संदिग्ध सामान को सुरक्षित ठिकाने तक पहुंचाकर डिफ्यूज कर देता है। टेलिस्कोपिक मैनीप्लयूटर्स करीब पांच मीटर लंबा उपकरण है, जिसे किसी भी जगह विस्फोटक मिलने पर ऑपरेट किया जा सकता है। इसमें मूवमेंट के लिए वील लगे होते हैं और 360 डिग्री पर काम कर सकता है। क्लॉक वाइज घुमाया जा सकता है। डिफ्यूज ऑपरेशन के दौरान आसानी से संदिग्ध डिवाइस व बम के डेटोनेटर के तार उड़ा सकता है। इसका इस्तेमाल खासकर तब किया जा सकता है जब डिटेक्ट करने के बाद पुष्टि हो जाए कि यह बम ही है और कभी भी ब्लास्ट हो सकता है। उस समय टेलिस्कोप मशीन काम करेगी। पुलिस की तरफ से प्रपोजल तैयार किया जा चुका है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: ‘मेक इन इंडिया’ फॉर्म्युले पर दिल्ली पुलिस

जानलेवा साबित हो रही दिल्ली की पार्किंग

नई दिल्ली
गली-मुहल्ले, कॉलोनियों में कम होते स्पेस और इंच-इंच पार्किंग दिल्ली में हर तबके के लोगों के लिए किसी जंग से कम नहीं है। आए दिन पार्किंग के लिए विवाद, झगड़े-फसाद, खून-खराबा यहां तक कि हत्याएं तक होने लगी हैं। नतीजतन अच्छे पड़ोसियों के रिश्तों में भी पार्किंग ने दरार डाल दी है। हाल ही में साउथ दिल्ली के अंदर मशहूर फैशन डिजायनर रोहित बल का केस भी उसी झगड़े का हिस्सा है।

फैशन डिजायनर का हंगामा
सितंबर : पार्किंग के झगड़े में मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल को गिरफ्तार किया गया। झगड़े के वक्त रोहित बल नशे में थे। झगड़े का कारण पार्किंग को लेकर बताया गया है। हालांकि, बाद में पुलिस ने डिफेंस कॉलोनी थाने से ही जमानत दे दी।

पार्किंग के लिए चार लोगों पर हमला

अगस्त : वीवीआईपी जोन डिस्ट्रिक्ट के नॉर्थ एवेन्यू इलाके में पार्किंग को लेकर काली बाड़ी इलाके में एक ही परिवार के चार लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना मामूली बहस से शुरू हुई थी। हमलावरों ने चॉपर और लोहे की रोड से बुरी तरह पीटा। घायलों को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

स्कूटी पार्क करने पर चाकू घोंपा

जून : कमला मार्केट इलाके में गली में खड़े स्कूटर को लेकर एक शख्स पर सिर्फ मामूली रूप से हुए पार्किंग झगड़े के बाद चाकू से हमला कर दिया था। वह गली में खड़ी स्कूटी को हटाकर दूसरी तरफ खड़ी कर रहे थे। तभी स्कूटी हटाने को लेकर स्कूटी का मालिक कहासुनी करने लगा। लोगों ने समझौता करा दिया। लेकिन रात को वही शख्स अपने साथियों के साथ पहुंचा और चाकू घोंप दिया।

कारोबारी को कुचलकर मार डाला

मार्च : पार्किंग को लेकर एक कारोबारी की हत्या कर दी गई। कारोबारी ने गाड़ी साइड में लगाने के लिए कहा था। कार सवार दबंगों ने पहले तो कार चढ़ाकर कुचलने की कोशिश की। जब कारोबारी ने बोनट पर चढ़कर जान बचाई तो काफी दूर तक तेज रफ्तार में ले जाकर कार को ब्रेक मारकर पटक दिया। फिर से कार चढ़ाते हुए आरोपी भाग गए, जिन्हें बाद में अरेस्ट किया गया।

पार्किंग विवाद में युवक को मार दी थी गोली

अक्टूबर 2016 : नेबसराय इलाके में एक युवक को गोली मार दी गई। साउथ दिल्ली पुलिस ने हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर जांच शुरू की तो मालूम चला कि आरोपियों का पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था।

पार्किंग को लेकर सांसद के बेटे पर हमला

मार्च 2015 : साउथ एक्स पार्ट टु में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में बिहार के एक सांसद बेटे की पिटाई हुई। झगड़े की वजह कुछ लोगों ने सांसद के घर के बाहर बाइक खड़ी की थी। इसे हटाने को लेकर कहासुनी हुई। आरोपियों ने सांसद के बेटे और भतीजे पर हमला कर दिया। मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने भी तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पार्किंग से रास्ता रुका, चली गोलियां

फरवरी 2015 : साउथ दिल्ली के जमरूदपुर में पार्किंग को लेकर हुई गोलीबारी में चार लोग जख्मी हुए थे। खास बात यह कि गोली चलाने वाला कोई और नहीं बल्कि एक बैंक के एटीएम में कैश जमा करने आई गाड़ी का सिक्यॉरिटी गार्ड था। यहां आड़ी तिरछी गाड़ी खड़ी करने पर विवाद हुआ। सड़क संकरी थी और आवाजाही में दिक्कत हो रही थी। दो लड़कों की इसी बात पर कहासुनी हुई। बाद में नतीजा गोलीबारी तक पहुंच गया।

पार्किंग को लेकर पीट-पीटकर हत्या

जुलाई 2014 : पार्किंग विवाद का सबसे चर्चित मामला वेस्ट पटेल नगर में देखने को मिला। यहां कारोबारी की पीट-−पीटकर हत्या कर दी गई थी। एक ही बिल्डिंग के अलग-अलग फ्लोर पर रहने वालों के बीच पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था। जो कि इतना बढ़ा कि दूसरी मंज़िल पर रहने वाले किराएदार ने ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले कारोबारी की पीट-−पीटकर हत्या कर दी थी।

पिता-पुत्र को चाकुओं से गोदा

दिसंबर 2014 : नेहरू प्लेस एरिया में भी पार्किंग को लेकर दिनदहाड़े बाप-बेटों को दौड़ा-दौड़ा कर चाकुओं से गोद दिया था। इस दौरान चीखने-चिल्लाने पर भी कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। नेहरू प्लेस के इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में यह वारदात हुई थी। बाइक पार्किंग को लेकर शुरू हुई बहस ऐसे झगड़े में बदली कि 10 से 15 लोगों ने आकर चाकुओं से गोद दिया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: जानलेवा साबित हो रही दिल्ली की पार्किंग

पति को जमानत दिलाने के बहाने किया रेप

नई दिल्ली
अदालत ने रेप के मामले में 35 साल के एक व्यक्ति को सात साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है। अडिशनल सेशन जज संजीव जैन ने साउथ दिल्ली के रहने वाले भगवान दास उर्फ राहुल को एक महिला के रेप के जुर्म में जेल की सजा सुनाई। राहुल ने चोरी के मामले में गिरफ्तार महिला के पति को जमानत दिलाने का झांसा देकर उससे रेप किया था। दोषी पर 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। दिल्ली लीगल सर्विस अथॉरिटी, साउथ दिल्ली के सचिव को निर्देश दिया गया है कि वह पीड़िता को उचित मुआवजा दे।

अभियोजन पक्ष के मुताबिक, पीड़िता ने 26 नवंबर 2014 को आरोप लगाया था कि उनके पति की गिरफ्तारी के बाद फैमिली फ्रेंड रहे राहुल ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि वह एक वकील से जान-पहचान कराकर उनके पति को जेल से निकलवाने में मदद करेगा। महिला का विश्वास हासिल करने के बाद राहुल एक वकील से मिलाने के बहाने उसे एक फ्लैट पर ले गया, उनका यौन उत्पीड़न किया और उनके पति को जेल में मरवाने की धमकी दी। घटना के तीन-चार दिनों बाद महिला ने हिम्मत जुटाकर एफआईआर दर्ज कराई। फैसला सुनाते हुए अदालत ने पीड़िता के बयान पर भरोसा जताया। मुकदमे की सुनवाई के दौरान आरोपी ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया था कि महिला उससे प्रेम करती थी

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पति को जमानत दिलाने के बहाने किया रेप

अब IIT-दिल्ली में नाश्ते में परोसी गई चटनी में मिला मरा चूहा, हड़कंप

आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. राम गोपाल राव ने छात्रों से शिकायत मिलने के तुरंत बाद कमेटी गठित कर दी है।
Read more: अब IIT-दिल्ली में नाश्ते में परोसी गई चटनी में मिला मरा चूहा, हड़कंप

19 साल की साली को किडनैपर कर जीजा ने कर ली शादी, महीनों करता रहा रेप

युवती के मुताबिक आरोपी जीजा उसे बहन की बीमारी के बहाने चंडीगढ़ लेकर पहुंचा और उसके साथ जबरन शादी कर ली।
Read more: 19 साल की साली को किडनैपर कर जीजा ने कर ली शादी, महीनों करता रहा रेप

इंदिरा के करीबी व कांग्रेस के चाणक्य कहे जाने वाले माखनलाल फोतेदार का निधन

मूल रूप से कश्मीर के रहने वाले फोतेदार को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू राजनीति में लाए थे।
Read more: इंदिरा के करीबी व कांग्रेस के चाणक्य कहे जाने वाले माखनलाल फोतेदार का निधन

महिला का विश्वास जीतने के बाद किया था रेप, अब कोर्ट ने सुनाई कठोर सजा

दुष्कर्म में दोषी यह शख्स चार बच्चों का पिता है। इसने एक महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया था।
Read more: महिला का विश्वास जीतने के बाद किया था रेप, अब कोर्ट ने सुनाई कठोर सजा

AAP सरकार ने किया 15000 टीचर्स को नियमित करने का एलान, HC ने लगाई रोक

हाईकोर्ट ने 2016 में याचिका पर सुनवाई के बाद राजधानी में अध्यापकों के 26 हजार से ज्यादा पदों को भरने के निर्देश दिए थे। इस आदेश पर अब अमल होना शुरू हुआ है।
Read more: AAP सरकार ने किया 15000 टीचर्स को नियमित करने का एलान, HC ने लगाई रोक

प्रद्युम्न हत्याकांड : फफक कर रोया आरोपी अशोक, बहन को बताया जेल का दर्द

बहन के आगे अशोक ने कहा कि उसे जेल में भी सभी कैदी घृणा की नजर से देखते हैं।
Read more: प्रद्युम्न हत्याकांड : फफक कर रोया आरोपी अशोक, बहन को बताया जेल का दर्द

बिग बॉस में जलवा बिखेरेंगी हॉट सिंगर सपना चौधरी, NCR से कुल तीन लोग हैं

दिल्ली की रहने वाली सपना चौधरी बिग बॉस के घर में आम आदमी के तौर पर एंट्री कर रही हैं।
Read more: बिग बॉस में जलवा बिखेरेंगी हॉट सिंगर सपना चौधरी, NCR से कुल तीन लोग हैं

दिल्ली HC ने तेजाब हमले की शिकार 5 महिलाओं व एक किन्नर को दी नौकरी

कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति गीता मत्तिल के संज्ञान में तेजाब हमले की शिकार पांच पीड़ितों और एक ट्रांसजेंडर की व्यथा आने के बाद उन्हें हाईकोर्ट में नौकरी दी गई है
Read more: दिल्ली HC ने तेजाब हमले की शिकार 5 महिलाओं व एक किन्नर को दी नौकरी

नशे की दवाओं के 50 हजार कैप्सूल रिकवर!

नई दिल्ली
दवाओं की होलसेल मार्केट भागीरथ पैलेस में अवैध दवाओं का जखीरा मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि रिकवर ड्रग्स में लगभग उन दवाओं के भी 50 हजार कैप्सूल जब्त हुए हैं, जिनकी नशे के बाजार में भारी डिमांड है।

यह खुलासा ड्रग्स कंट्रोल डिपार्टमेंट के आधिकारिक सूत्रों ने किया है, जिनकी शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने कल ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल एक कारोबारी पर नामजद एफआईआर हुई है, अन्य की तलाश की जा रही है। सूत्रों के अनुसार ड्रग्स कंट्रोल डिपार्टमेंट की टीम ने भागीरथ पैलेस की राम गली में रेड की। जहां एक दुकान में भारी मात्रा में अवैध दवाएं रिकवर की गईं, जिनका दुकानदार के पास लाइसेंस नहीं था। ड्रग्स डिपार्टमेंट के सूत्रों का कहना है कि उन दवाओं में नशे में इस्तेमाल होने वाली दवाएं भी शामिल थीं, जिन्हें बिना लाइसेंस स्टॉक करना बेहद गंभीर मामला है। नशे के बाजार में उन दवाओं की मोटी कीमत मिलती है, जिसके लालच में दवा व्यवसायी अवैध कारोबार करते हैं।

डिप्टी ड्रग्स कंट्रोलर केसी अग्रवाल ने कार्रवाई की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मौके से 12 ड्रग्स की आइटम्स सील की गईं, जिनमें भारी मात्रा में नशे में इस्तेमाल होने वाली दवाएं भी शामिल थीं। डिपार्टमेंट की रेड करीब एक सप्ताह पहले हुई थी, जिस पर कल कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। इस मामले में अन्य लोगों के भी शामिल होने की आशंका है। कानून के जानकारों के अनुसार ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के सेक्शन 27 (बी) (2) 28 के तहत अवैध दवाओं के कारोबार में कम से कम तीन साल की सजा का प्रावधान है, जो पांच साल तक बढ़ाई जा सकती है। साथ ही कम से कम 1 लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान है। यह गैर जमानती धारा है।

सीलमपुर में बिना लाइसेंस शैंपू बनाने की फैक्ट्री पर रेड

सूत्रों के अनुसार बीती रात ड्रग्स कंट्रोल डिपार्टमेंट ने सीलमपुर में बिना लाइसेंस शैंपू बनाने की फैक्ट्री पर रेड की है, जिसमें सुबह तक कार्रवाई जारी थी। मौके से भारी मात्रा शैंपू जब्त किया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: नशे की दवाओं के 50 हजार कैप्सूल रिकवर!

मनी एक्सचेंजर से दिनदहाड़े 10 लाख लूटे

नई दिल्ली
शांति वन के पास बुधवार को दिनदहाड़े बुलेट सवार एक मनी एक्सचेंजर से स्कूटी सवार दो बदमाशों ने लगभग 10 लाख रुपये लूट लिए। मनी एक्सचेंजर ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक करके जबरन रोककर रुपयों वाला बैग मांगा। बचाव करने पर मुंह पर थप्पड़ मार दिए और रुपये लेकर फरार हो गए।

आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने मनी एक्सचेंजर के बयानों में हेरफेर करके असल वारदात को दबाने की भरसक कोशिश की। एफआईआर में पीड़ित का बयान लिखा है कि स्कूटी सवार दो युवकों ने उनकी कमर में लटका बैग छीन लिया। कुछ दूरी पर बैग फेंक फरार हो गए। इस बिनाह पर झपटमारी और चोरी की धाराओं में केस दर्ज कर दिया। इस गोलमाल से हामरे सहयोगी अखबार सान्ध्य टाइम्स ने डीसीपी (नॉर्थ) जतिन नरवाल को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि उनकी जानकारी में यह मामला आया है, इस बारे में जांच की जा रही है। केस में उचित सेक्शन जोड़े जाएंगे। बदमाशों का सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है।

21 साल के मोहित शर्मा करावल नगर के दयालपुर एक्सटेंशन में परिवार के साथ रहते हैं। वह मनी एक्सचेंज का काम करते हैं। दो दिन पहले ही उनके पिता का ऑपरेशन हुआ है जो बेड रेस्ट पर हैं। कल दोपहर काम के सिलसिले में बुलेट बाइक से मोहित कनॉट प्लेस जा रहे थे। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे शांति वन चौक से लगभग 100 मीटर पहले (सर्विस रोड, राष्ट्रीय स्मृति के सामने) वह बाइक से गुजर रहे थे। तभी पीछे से एक सफेद रंग की स्कूटी पर सवार दो लड़कों ने उन्हें ओवरटेक करके रोका।

मोहित ने 'सान्ध्य टाइम्स' को बताया कि बाइक रोकते ही स्कूटी सवार एक लड़के ने उनकी गर्दन दबोच ली। इससे पहले की वह कुछ समझ पाते बदमाशों ने उनसे बैग मांगा। उन्होंने विरोध किया तो दो थप्पड़ मार दिए। वह बाइक संभालते रह गए। बुलेट गिरने का डर था इसलिए बीच स्टैंड लगाने लगे। बदमाशों के पास हथियार होने की आशंका से वह डर भी गए। बदमाशों ने वहीं उनके बैग की चेन खोली और नोटों के बंडल निकाल लिए और बैग वहीं फेंक दिया। जाते-जाते उनकी बुलेट की चाबी ले गए।

मोहित के अनुसार बैग में 2.60 लाख इंडियन करंसी, 85 सौ यूएस डॉलर और लगभग 60 हजार रुपये की अन्य देशों की करंसी थी। मोहित के अनुसार उन्होंने 100 नंबर कॉल करके पीसीआर से लेकर थाने तक पूरा घटनाक्रम बताया था। पुलिस कर्मियों ने उनसे एक जगह हस्ताक्षर करवा लिए थे।

दहशत में परिवार
घटना से मोहित का परिवार दहशत में है। उनकी मां पुष्पा शर्मा ने कहा कि उनके परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूटा है। दो दिन पहले ही मोहित के पिता का नस फटने के कारण इमरजेंसी में ऑपरेशन कराना पड़ा। वह बेड रेस्ट पर हैं। अगले ही दिन मोहित को मजबूरी में काम के सिलसिले में घर से निकलना पड़ा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मनी एक्सचेंजर से दिनदहाड़े 10 लाख लूटे

IIT दिल्ली: नाश्ते में निकला मरा हुआ चूहा

नई दिल्ली
भारत के सबसे बेहतर शिक्षण संस्थानों में से एक आईआईटी दिल्ली की मेस में सुबह-सुबह यह नजारा देखने को मिलेगा, छात्रों ने कभी सोचा भी नहीं होगा। आईआईटी दिल्ली के मेस में मंगलवार को नाश्ते में मरा हुआ चूहा मिला।

संस्थान के अरावली हॉस्टल के मेस में यह नारियल की चटनी में पड़ा था। छात्र जयंत दारोकर ने सबसे पहले मरा हुआ चूहा देखा। जयंत ने फेसबुक पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जब तक मैंने यह देखा बहुत से लोग चटनी खा चुके थे।' दारोकर ने मेस सुपरवाइजर को इसकी सूचना दी।

जानकारी मिलने पर मेस सेक्रटरी अमनदीप सिंह और हाउस सेक्रटरी ने वॉर्डन और अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर गैरजिम्मेदाराना रवैये पर चर्चा की। मामले की गंभीरता को समझते हुए आईआईटी के निदेशक रामगोपाल राव ने बताया कि जांच के लिए तीन वॉर्डन्स की एक समिति बनाई गई है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि उस मेस में काम करने वाले कुछ लोगों की नौकरी जा सकती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: IIT दिल्ली: नाश्ते में निकला मरा हुआ चूहा

बैंकर बन 500 को लूटने वाले 4 लुटेरे धरे गए

नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फोन पर बैंक कर्मी बन लोगों को लूटने वाले गिरोह के 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह को बाकी लोगों को पकड़ने की कोशिश जारी है। जॉइंट कमिश्नर प्रवीर रंजन ने बताया कि गिरोह का मुख्यालय झारखंड के जमटारा जिले के नक्सल इलाके में था। वहां से वह पूरे देश में लूट को अंजाम देता था।

यह गिरोह बड़ी संख्या में लोगों के डेबिट कार्ड और बैंक डीटेल्स बैंक अधिकारियों या हैकर्स की मदद से ले लेता था। फिर एक-एक करके लोगों को लूटता था। ये लोग पीड़ित से को फोन कर कहते कि उसका कार्ड ब्लॉक हो गया है। पीड़ित को फंसाकर उसका कार्ड अनब्लॉक करने का झांसा देकर उसका ओटीपी ले लेते थे। बाद में फंड मोबाइल वॉलिट में ट्रांसफर कर लेते थे।

पढ़ें: साइबर क्राइम का गढ़ है झारखंड का यह गांव


डीसीपी(अपराध) भीष्म सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों लोग 20 साल की उम्र के आसपास हैं। चारों की पहचान मोहम्मद सलीम, वरिंदर सिंह, मेजर सिंह और अभिषेक शर्मा के रूप में हुई है। उनके पास से 6 मोबाइल फोन, 5 सिम कार्ड, 5 एटीएम कार्ड, एक हार्ड डिस्क और एक मॉडम मिला है।

पुलिस ने बताया कि जुलाई में एक ब्यूरोक्रेट के बैंक अकाउंट से ऐसे ही फर्जी कॉल के बाद से पैसे निकाले जाने लगे थे। मामले की जांच करते-करते पुलिस ने 4 राज्यों में छापे मारे जिसमें पंजाब से 3 संदिग्धों को पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि इसके मास्टरमाइंड झारखंड के करमाटार में बैठे हैं। पुलिस ने वहां से सलीम को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अब उन बैंक कर्मियों का पता लगाने में जुट गई है जिन्होंने गैंग के खाते खोले और उन्हें दूसरे उपभोक्ताओं की डीटेल्स दीं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बैंकर बन 500 को लूटने वाले 4 लुटेरे धरे गए

'अंगद' बन मनोज तिवारी ने मंच पर 'रावण' को ललकारा, दर्शकों ने बजाई तालियां

रावण की भूमिका कर रहे अभिनेता मुकेश ऋषि ने अपने किरदार के अनुरूप लोगों को प्रभावित किया। उनकी दमदार आवाज और संवादों की जमकर तारीफ की।
Read more: 'अंगद' बन मनोज तिवारी ने मंच पर 'रावण' को ललकारा, दर्शकों ने बजाई तालियां

उच्च शिक्षा लोन गारंटी योजना पर LG और दिल्‍ली सरकार में टकराव तय

दिल्ली सरकार सही मायने में दिल्ली के छात्रों को उच्च शिक्षा लोन गारंटी योजना को लेकर गंभीर है तो इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा पहले से चलाई जा रही इस तरह की योजना पर अमल करें।
Read more: उच्च शिक्षा लोन गारंटी योजना पर LG और दिल्‍ली सरकार में टकराव तय

साइबर क्राइम का गढ़ है झारखंड का यह गांव

राज शेखर, नई दिल्ली
जिस गांव के बारे में लगता होगा कि वहां शायद किसी ने बिजली ही न देखी हो, वह साइबर क्राइम का गढ़ निकलेगा, यह कोई सोच भी नहीं सकता। झारखंड के जमटारा जिले के करमाटार गांव में लगभग हर हफ्ते एक जांच टीम किसी टेक-सैवी अपराधी की तलाश में पहुंच जाती है। बैंकिग से जुड़े साइबर अपराधों का करमाटार को केंद्र माना जाता है। पुलिस का मानना है कि देश के आधे साइबर अपराध करमाटार से ही उपजते हैं। यहां के लगभग 200 युवाओं के इन अपराधों में लिप्त होने की आशंका है।

इन्हीं में से एक मोहम्मद सलीम को पिछले दिनों दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि सलीम ने अपने पिता से पढ़ाई छोड़ काम करने की बात कही। उसकी मुलाकात गांव के ही एक व्यक्ति से हुई जो अपने रहन-सहन के कारण चर्चा का विषय बना हुआ था। इसके बाद से सलीम हर समय में अपने कमरे में रहने लगा। उसके कमरे में एक मेज, एक बिस्तर और आधा दर्जन मोबाइल फोन थे। उसके कमरे में किसी को जाने की इजााजत नहीं थी। उसके परिवार को लगता था कि सलीम किसी ऑनलाइन कंपनी के लिए डेटा एंट्री की काम करता था।

हकीकत में सलीम बैंकिंग से जुड़े फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहा था। वह हर रोज ढेरों कॉल्स कर कम से कम 2 लोगों को अपने बैंक कर्मी होने का भरोसा दिलाता। उनसे कहता कि उनका कार्ड ब्लॉक हो गया है। उसे अनब्लॉक करने के लिए उनके फोन पर गया हुआ ओटीपी मांगता। कई लोग उसके झांसे में आ भी जाते। ओटीपी मिलते ही वह अपने शिकार के खाते से पैसे ट्रांसफर कर लेता।

जिस गिरोह के लिए सलीम काम करता था उसके तार पूरे देश में फैले हुए हैं। डीसीपी (अपराध) भीष्म सिंह ने बताया कि दिल्ली के अकाउंट से पैसे राजस्थान या पंजाब पहुंच जाया करते थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: साइबर क्राइम का गढ़ है झारखंड का यह गांव

केरल में BJP-RSS कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ दिल्ली में सड़क पर उतरेगी पार्टी

तीन से 16 अक्टूबर तक दिल्ली में पदयात्र निकालने के साथ ही जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।
Read more: केरल में BJP-RSS कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ दिल्ली में सड़क पर उतरेगी पार्टी

AAP सरकार के ढाई साल पूरा होने के बाद उठा सवाल, फ्री-WIFI के वादे का क्या हुआ

इस घोषणा को एक साल से अधिक हो गया है। फ्री वाई-फाई के संबंध मे अब सरकार चुप्पी साधी हुई है।
Read more: AAP सरकार के ढाई साल पूरा होने के बाद उठा सवाल, फ्री-WIFI के वादे का क्या हुआ

दिल्‍ली मेट्रो में किराया वृद्धि के फैसले को केजरीवाल ने कहा जन विरोधी

उन्होंने कहा कि दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को आदेश दिया गया है कि एक हफ़्ते में किराया बढ़ोतरी रोकने का उपाय निकाले जाए।
Read more: दिल्‍ली मेट्रो में किराया वृद्धि के फैसले को केजरीवाल ने कहा जन विरोधी

दिल्लीः एक दिसंबर से खुलेगा मैडम तुसाद संग्रहालय, जानें कितने की होगी टिकट

रीगल बिल्डिंग में बने मैडम तुसाद संग्रहालय में प्रवेश के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है।
Read more: दिल्लीः एक दिसंबर से खुलेगा मैडम तुसाद संग्रहालय, जानें कितने की होगी टिकट

Wednesday, September 27, 2017

द्वारका कोर्ट में लगा सोलर पावर प्लांट

नई दिल्ली
न्याय करने के साथ सामाजिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए लगातार अग्रसर रही जिला अदालतें अब औरों के लिए रोल मॉडल भी बन रही हैं। इसी का सबूत देती है साउथ-वेस्ट जिले की द्वारका कोर्ट जो अब लोगों को न्याय देने के साथ बिजली भी सप्लाई करेगी। इस कोर्ट के पास अब खुद का सोलर पावर प्लांट मौजूद है, जो कोर्ट परिसर के लिए जरूरी बिजली की आपूर्ति करने के साथ अन्य लोगों को बची हुई बिजली उपलब्ध करवाएगा। इसके अलावा यहां तमाम ऐसी नई सुविधाएं शुरू की गई हैं जो इसे देश की एक एनवायरनमेंट और वर्किंग फ्रेंडली कोर्ट के रूप में स्थापित करेगी।

यहां लगे सोलर पावर प्लांट से इस कोर्ट परिसर के संचालन के लिए जरूरी करीब 12 फीसदी बिजली का उत्पादन होगा। कोर्ट बंद रहने के दौरान इस प्लांट से पैदा हुई बिजली को आगे आम जनता के इस्तेमाल के लिए बिजली कंपनियों को सप्लाई कर दिया जाएगा। इससे यह देश की ऐसी पहली जिला कोर्ट बन गई है, जहां सोलर पावर प्लांट लगा है। इसके अलावा कोर्ट में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाया गया है, जिससे कोर्ट परिसर से पैदा होने वाले वेस्ट वॉटर को वहीं ट्रीट करने और अन्य कामों के इस्तेमाल में ले लिया जाएगा। कोर्ट परिसर में इन सब सुविधाओं का आगाज करते हुए दिल्ली स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी (डीएसएलएसए) की एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जस्टिस गीता मित्तल ने कहा कि वह जल्द ही यहां वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगने की उम्मीद करती हैं।

रोहिणी कोर्ट के बाद यह ऐसी दूसरी कोर्ट है, जहां महिला वकीलों और महिला स्टाफ मेंबर्स के बच्चों के लिए क्रेच की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए क्रेच में छोटे बच्चों की जरूरत से जुड़ी हर चीज मुहैया कराई गई है।

देश में पहली बार यहां लॉकअप के बाहर हेल्प डेस्क बनाया गया है। इसका मकसद कैदियों को कोर्ट में पेशी से पहले यहां बंद रहने के दौरान अपने केस से जुड़ी हर जानकारी और उससे जुड़े कानूनी पहलुओं के प्रति जागरूक करना है। इसके अलावा ट्रैफिक से जुड़े मामलों में कानूनी सहायता दिए जाने के मकसद से द्वारका में भी ट्रैफिक कोर्ट के बाहर हेल्प डेस्क लगा दी गई है। इससे यहां कोर्ट में जाने से पहले लिटिगेंट्स को अपने केस को समझने में काफी मदद मिलेगी। हालांकि साकेत, रोहिणी, कड़कड़डूमा और तीस हजारी में पहले से ही ये हेल्प डेस्क मौजूद हैं। इससे सबसे ज्यादा फायदा चालान से जुड़े मामलों के निपटारे में मिलेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: द्वारका कोर्ट में लगा सोलर पावर प्लांट

एजुकेशन लोन पर केंद्र से सलाह लेने को कहा था: LG

नई दिल्ली
हायर एजुकेशन लोन गारंटी स्कीम पर दिल्ली सरकार के सवालों का जवाब देते हुए एलजी अनिल बैजल ने डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया को लेटर लिखा है। कुछ दिन पहले डेप्युटी सीएम ने कहा था कि एलजी ने दिल्ली के स्टूडेंट्स के लिए पिछले दो साल से लागू लोन गारंटी स्कीम पर रोक लगा दी है।

बुधवार को एलजी ने लेटर लिखा है और कहा है कि उच्च शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए किसी भी तरह की पहल का उन्होंने समर्थन किया है। इस मामले में कोई परेशानी न हो, इसके लिए ही भारत सरकार के संबंधित मंत्रालय से परामर्श लेने की सलाह दी गई थी। एलजी ने कहा है कि यह दुखद है कि दिल्ली के स्टूडेंट्स के हित में इस प्रयास को और अधिक मजबूत बनाने के लिए उनकी सलाह को गलत रूप में समझा गया और इसको मीडिया में भी ले जाया गया।

एलजी ने अपने लेटर के जरिए सुझाव दिया है विभाग ऑनलाइन पोर्टल के साथ गारंटी योजना को जोड़ने की तैयारी करे, जहां स्टूडेंट्स विभिन्न बैंकों की लोन स्कीम की जानकारी प्राप्त कर सकें। साथ ही शैक्षिणक दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के लिए दिल्ली सरकार की ओर से अभी हाल ही में स्थापित नैशनल अकैडमिक डिपॉजिटरी में अकादमिक संस्थानों की भागीदारी पर जोर दे। उन्होंने लेटर में कहा है कि प्रशासनिक विभाग अपनी कार्रवाई के लिए स्वतंत्र है और स्टूडेंट्स की बेहतरी के लिए फैसले लिए जाने चाहिए।

डेप्युटी सीएम ने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें एलजी का लेटर मिल गया है। उन्होंने कहा कि एजुकेशन लोन स्कीम को लेकर सुरक्षा के सभी उपाय अपनाए गए हैं। इन उपायों को हाईलाइट कर फाइल दोबारा एलजी के पास भेजी जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: एजुकेशन लोन पर केंद्र से सलाह लेने को कहा था: LG

एनएच-24 पर धूल के गुबार से लोग परेशान

नई दिल्ली
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के निर्माण की वजह से इस सड़क के आसपास से गुजरने वाले लोग पिछले कई महीने से परेशान हैं। हर समय सड़क पर धूल का गुबार छाया रहता है। खास तौर पर मयूर विहार फेज-टू, पटपड़गंज, समसपुर आदि के लोग इस काम से परेशान हैं। लोगों के अनुसार निर्माण कार्य के दौरान उड़ती धूल को कम करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। बारिश होने के बाद भी इस जगह पर धूल उड़ती साफ देखी जा सकती है।

प्रदूषण को कम करने के लिए इस समय दिल्ली में कई कदम उठाए जा रहे हैं। पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन डिपार्टमेंट को निर्देश दे चुके हैं कि सड़कों पर उड़ती धूल को कम करने के लिए मशीनों से सफाई को, सफाई के दौरान छिड़काव हो और निर्माण कार्यों वाली जगहों पर भी धूल को कम करने के कदम उठाए जाएं। लेकिन इसके बाजवूद इस पूरे एरिया में धूल का गुबार साफ नजर आता है, जिसकी वजह से यहां विजिबिलिटी भी काफी कम है और वाहनचालकों को सांस लेने में भी परेशानियां हो रही हैं।

यहां के लोग बताते हैं कि इस समस्या से वह दिन-रात परेशान हैं। एयर पल्यूशन इतना अधिक है कि बुजुर्गों ने बाहर निकलना छोड़ दिया है। बाहर निकलते समय मुंह पर रुमाल रखना पड़ता है। लोगों में सांस की बीमारियां बढ़ रही हैं। हालांकि प्रदूषण विभाग की तरफ से इस एरिया में पल्यूशन मापने की मशीनें नहीं लगी हैं, लेकिन मयूर विहार के कुछ लोगों ने अपने निजी डिवाइस लगा रखे हैं जो पीएम 10 का स्तर 300 से 350 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर बताते हैं।

लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य वाली जगहों पर सड़कों से धूल हटाने के कोई इंतजाम नहीं है। सर्विस रोड और उपलब्ध सड़कों पर धूल की मोटी परत जमा है। कई जगहों पर रोड पूरी तरह टूटी-फूटी और ऊबड़-खाबड़ है। इतना ही नहीं, सड़कों के दोनों और कहीं निर्माण कार्य की वजह से काफी अधिक मिट्टी है तो कहीं रोड़ियां बिखरी पड़ी हैं।

बारिश की वजह से सड़कों पर जमा यह मिट्टी सीवर सिस्टम और स्ट्रॉम वॉटर ड्रेनेज में जा फंसी है। जिसकी वजह से इन ड्रेनों के आसपास पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। इन जगहों पर धूल को निकालने के लिए मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है। जिसकी वजह से नॉइज पल्यूशन भी काफी अधिक बढ़ गया है। लोगों के अनुसार इस धूल और सड़कों की खराब हालत के बारे में कई बार अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन सुनवाई नहीं होती।

अक्षरधाम की तरफ से मयूर विहार-2 में एंट्री के लिए बने अंडरपास के आसपास दिन में भी धूल का गुबार साफ दिखाई देता है। यहां से निकलने पर सांस की कठिनाई मुझे भी महसूस होती है। ऑफिस जाने के लिए मुझे इस सड़क का इस्तेमाल करना पड़ता है। खांस-खांस कर बुरा हाल हो जाता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: एनएच-24 पर धूल के गुबार से लोग परेशान

घंटों बिजली कटने से लोगों का बुरा हाल

नई दिल्ली
उमस बढ़ते ही दिल्ली में बिजली की डिमांड बढ़ने लगी है। मगर पावर कट ने लोगों को बेहाल कर दिया है। कई क्षेत्रों में सुबह के समय बिजली जाने से पानी सप्लाई भी प्रभावित हुई।

पिछले तीन दिनों से दिल्ली में जबर्दस्त उमस की वजह से बिजली की डिमांड भी बढ़ी है। बुधवार को बिजली की अधिकतम डिमांड 4719 मेगावॉट रही, जबकि दिल्ली का सेंक्शन लोड 4577 मेगावॉट रहा। न्यूनतम डिमांड भी लगातार बढ़ रही है और वह भी 3357 मेगावॉट रही। मंगलवार को बिजली की डिमांड 4659 मेगावॉट थी। सुभाष नगर, शिवपुरी, सागरपुर आदि में सुबह 7 से 11 बजे तक बिजली नहीं आई। इसकी वजह से इस क्षेत्र में पानी सप्लाई भी प्रभावित रही। इसी तरह नेहरू प्लेस, मयूर विहार, गांधी नगर, नजफगढ़ में भी दिन में दो-तीन बार एक-एक घंटे बिजली गुल रही। इसके अलावा कापसहेड़ा बॉर्डर, रोहिणी सेक्टर-35, 24 आदि में तीन घंटे तक बिजली नहीं रही।

लोगों के अनुसार उमस भरे इस सीजन में बिजली कटों की वजह से काफी परेशानियां हो रही हैं। कम से कम फेस्टिवल सीजन में बिजली नहीं जानी चाहिए। इस तरह की व्यवस्था दिल्ली में होनी चाहिए। बिजली कंपनियों के अनुसार इस समय फेस्टिवल की वजह से बिजली की डिमांड अधिक है। कुछ जगहों पर शेड्यूल कट हैं, कुछ जगहों पर तकनीकी खामियों की वजह से बिजली कट हुए हैं। मेंटीनेंस टीमें फॉल्ट ठीक करने में लगी रहीं। कट को ठीक करने में आधे से तीन घंटे तक का समय लगता है। वहीं ट्रांस्को के अनुसार हाई टेंशन लाइन में कोई फॉल्ट नहीं था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: घंटों बिजली कटने से लोगों का बुरा हाल

ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

दिल्ली
रनहौला पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने इस गैंग के सरगना समेत एक अन्य बदमाश को दबोच लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग से तीन मैजिक वैन और दो बाइक भी बरामद की गई हैं।

रनहौला इलाके में लंबे समय से सक्रिय ये गैंग दो दर्जन से अधिक चोरियां कर चुका है। पुलिस को लंबे समय से इस गैंग के सरगना की तलाश थी। रनहौला एसएचओ राजेश कुमार सिंह के मुताबिक रविवार सुबह सूचना मिली थी कि ऑटो लिफ्टर गैंग का सरगना अश्वनी उर्फ अनुराग (25) और उसका एक साथी विशाल शर्मा (24) रनहौला इलाके में चोरी की बाइक बेचने आ रहा है। बदमाशों को पकड़ने के लिए हेड कॉन्स्टेबल राजेश की अगुवाई में एक टीम बनी। दोनों बदमाशों को बक्करवाला के पास से धर-दबोचा। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी रनहौला इलाके में ही एक किराये के मकान में रहते थे।

पुलिस के मुताबिक अश्वनी और विशाल पार्किंग में लगे वाहनों को निशाना बनाते थे। इनके पास से पुलिस ने दो मास्टर चाबी भी बरामद की हैं, जिससे गाड़ी का लॉक आसानी से खोलकर फरार हो जाते थे। ये गैंग वाहनों को चुराकर सेफ ठिकाने पर नहीं ले जाता था, बल्कि संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर की पार्किंग या गली-मुहल्ले में कहीं भी खड़ी कर देता था।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि यह दोनों शातिर चोर गाजियाबाद और मुरादनगर से चोरी किए गए वाहनों की नकली आरसी और अन्य कागजात बनवाकर बेच देते थे। अधिकतर वाहनों को साहिबाबाद, गाजियाबाद और नोएडा में बेचते थे। पुलिस के मुताबिक गैंग का सरगना अश्वनी 2016 में वाहन चोरी मामले में जेल जा चुका है। 6 महीने पहले ही जेल से बाहर आया था, लेकिन फिर से यही काम शुरू कर दिया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

पिता की इच्छा मान प्रीति बाला ने इंजीनियरिंग छोड़ पुलिस सेवा की ओर बढ़ाया कदम

मूलरूप से दतिया मध्य प्रदेश की रहने वाली प्रीति बाला गुप्ता गौतमबुद्ध नगर में पुलिस अधीक्षक (अपराध) के पद पर कार्यरत हैं।
Read more: पिता की इच्छा मान प्रीति बाला ने इंजीनियरिंग छोड़ पुलिस सेवा की ओर बढ़ाया कदम

कपिल का AAP सरकार पर हमला- गेस्ट टीचर्स के हाथ आएगा केजरीवाल का ठुल्लू

गेस्ट टीचर मुद्दे पर दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।
Read more: कपिल का AAP सरकार पर हमला- गेस्ट टीचर्स के हाथ आएगा केजरीवाल का ठुल्लू

माकन का केजरीवाल पर हमला-केंद्र सेे लड़ने के लिए विशेष सत्र बुलाती है AAP सरकार

अब उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया फिर से गेस्ट टीचरों को आश्वासन दे रहे हैं।
Read more: माकन का केजरीवाल पर हमला-केंद्र सेे लड़ने के लिए विशेष सत्र बुलाती है AAP सरकार

पत्नी के प्रेमी के साथ थे अवैैध संबंध, पता चलने पर पति बन गया हैवान

लखन की पत्नी कुछ समय पहले तक गांव में रहती थी। इसी दौरान उसके चंद्रशेखर से अवैध संबंध हो गए थे।
Read more: पत्नी के प्रेमी के साथ थे अवैैध संबंध, पता चलने पर पति बन गया हैवान

15000 गेस्ट टीचर्स को तोहफा, किए जाएंगे पक्के

नई दिल्ली
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले गेस्ट टीचर्स के लिए अच्छी खबर है, सरकार ने उन्हें पक्का करने का फैसला कर दशहरे से पहले तोहफा दिया है। दिल्ली कैबिनेट ने गेस्ट टीचर्स को नियमित करने से जुड़े बिल को मंजूरी दे दी है और जल्द विधानसभा में बिल पेश किया जाएगा।



दिल्ली की आप सरकार में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उनकी सरकार 4 अक्टूबर को विशेष सत्र बुलाकर गेस्ट टीचर्स को पक्का किए जाने का बिल पेश करेगी। वह बोले कि पहले हर साल नए ढंग से गेस्ट टीचर्स की सेवा ली जाती थी, उन्हें कन्टिन्यू किया जाएगा।

दिल्ली सरकार के इस बड़े फैसले से 15000 गेस्ट टीचर्स को फायदा हो सकता है, वे नियमित हो जाएंगे। आपको बता दें कि गेस्ट टीचर्स को पक्का करने को लेकर आम आदमी पार्टी ने चुनावी वादा भी किया था।

मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों मे 50 हजार टीचर्स में से 17 हजार टीचर्स ने अच्छे काम किए हैं, उन्हें नियमित किया जा सकता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 15000 गेस्ट टीचर्स को तोहफा, किए जाएंगे पक्के

हत्या कर बोली, '...अम्मा दरवाजा नहीं खोल रहीं'

नई दिल्ली
मंडावली में बीती रात एक घर में सास-बहू की 'तू-तू-मैं-मैं' का खौफनाक अंत हुआ! दोनों के बीच बच्चों के शोर मचाने पर झगड़ा हुआ था। गुस्से में बौखलाई बहू ने लकड़ी का पटरा बूढ़ी और विकलांग सास के सिर पर दे मारा।

सास बेहोश होकर गिरीं, खूनमखून हो गईं। ऐसे में बहू ने घर में मिट्टी का तेल खोजा ताकि घटना को हादसे या आत्महत्या का रूप दे सके। घर में मिट्टी तेल नहीं मिला तो सास के शरीर पर सरसों का तेल पटाकर आग लगा दी। उसके बाद नाइट ड्यूटी पर मौजूद पति को कॉल करके बोली, 'अम्मा... रात 10 बजे से कमरे से नहीं निकली हैं, कुछ गड़बड़ लग रही है।' बेटा भागा-भागा घर आया। तब तक मां का शरीर ठंडा पड़ चुका था। शव का निचला हिस्सा जला हुआ था। शरीर खून से सना था। बेटे ने बदहवाशी में पुलिस को कॉल करके हत्या के बारे में बताया।

विकलांग सीनियर सिटिजन की घर में हत्या की सूचना से सनसनी फैल गई। मंडावली पुलिस ने तहकीकात शुरू की। कुछ देर की छानबीन में बहू पर शक गहरा गया। कड़ी पूछताछ में बहू ने गुनाह कबूल कर लिया। सास पैरों से विकलांग थीं। अकेली ग्राउंड फ्लोर पर रहती थीं। फर्स्ट फ्लोर पर बेटे-बहू का परिवार रहता था।

डीसीपी(ईस्ट) ओमवीर सिंह ने घटनाक्रम की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतका का नाम स्वर्णा देवी (60) है। शांति मार्ग गली नंबर-2 में 25 गज के प्लॉट पर पांच मंजिला मकान में रहती थीं। फर्स्ट फ्लोर पर उनका बेटा सुमित और बहू कंचन कपूर अपने तीन बच्चों के साथ रहते हैं। वृद्धा खुद ग्राउंड पर अकेले रहती थीं। इस बिल्डिंग के दो फ्लोर बिल्डर के पास हैं।

सुमित रात काम पर गया था। उसने ही घर लौटने पर रात लगभग 12:28 बजे पुलिस को हत्या की सूचना दी। शुरुआत में बहू ने पुलिस को बरगलाने की कोशिश की लेकिन जितनी बात घुमाई, उतना ही जांच के घेरे में आती गई। आखिरकार पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की। कंचन ने अपना गुनाह कबूल लिया। उससे केस से जुड़े साक्ष्य भी रिकवर हुए हैं।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि शुरुआती जांच में लग रहा है कि बहू ने आवेश में आकर सास पर लकड़ी का पटरा मारा। बहू का कहना है कि वह सास की रोज की चिकचिक से परेशान थी, उन्हें मरा जानकर डर गई। मामले को हत्या या आत्महत्या का रूप देने की कोशिश में घर में मिट्टी तेल खोजा। मिट्टी तेल नहीं मिला तो सरसों तेल डालकर आग लगाई लेकिन उससे आग नहीं लग रही थी। बार-बार बुझ रही थी। शरीर का कुछ निचला हिस्सा ही जला था। आखिरकार, पति को फोन करके कहानी बना दी कि अम्मा 10 बजे से घर से बाहर नहीं निकली हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: हत्या कर बोली, '...अम्मा दरवाजा नहीं खोल रहीं'

मंदिर का छत पर पंडित-पंडिताइन ने किया मर्डर

नई दिल्ली
नई दिल्ली के गांधी नगर की कैलाश कॉलोनी में एक मंदिर की छत पर आज सुबह एक युवक की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। हालांकि पुलिस ने चार घंटे में ही केस सॉल्व कर दिया। हत्या के आरोप में मंदिर के पंडित-पंडिताइन को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ जारी है।

डीसीपी नुपुर प्रसाद ने बताया कि आज सुबह पुलिस को मंदिर की छत पर स्टोर रूम के पास एक युवक की अधजली लाश मिलने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो मंदिर के पुजारी और उनकी पत्नी ने अन्जान बनने की कोशिश की। पुलिस ने लाश पलटी तो तेज बदबू आई, जिससे जाहिर हुआ कि लाश दो-तीन दिन पुरानी है पर उसमें आग आज लगाई गई। इससे पुलिस का शक मंदिर के पुजारी पर गहरा गया। कड़ाई से पूछताछ में हकीकत सामने आ गई।

डीसीपी के अनुसार, मृतक की पहचान चंद्र शेखर(30) के रूप में हुई। वह मंदिर के पुजारी लखन के गांव का रहने वाला था। शुरुआती जांच में पता चला है कि चंद्र शेखर और पुजारी की पत्नी के बीच कभी नजदीकी संबंध थे लेकिन कुछ समय से वह चंद्र शेखर से पीछा छुड़ाना चाहती थी। दूसरी ओर चंद्र शेखर उनके पीछे पड़ा था, उनके ऊपर बुरी नजर रखता था। तीन दिन पहले दंपती ने उसे घर बुलाया और रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। लाश को स्टोर रूम में रख दिया। वह रात के समय लाश को ठिकाने लगाना चाहते थे लेकिन पुलिस की गश्त और सायरन की गूंजती आवाजों को सुनकर हिम्मत नहीं कर पाए। बीती रात लाश से तेज बदबू आने लगी तो उस पर तेल डालकर आग लगा दी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मंदिर का छत पर पंडित-पंडिताइन ने किया मर्डर

कपिल का कटाक्ष, नामी पब्लिक स्कूल के पास बने शराब ठेके पर लिखा 'मनीष का ठेका'

'मनीष का ठेका' पोस्टर लगाने से पहले आम आदमी सेना ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को 36 घंटे का अल्टीमेटम दिया था।
Read more: कपिल का कटाक्ष, नामी पब्लिक स्कूल के पास बने शराब ठेके पर लिखा 'मनीष का ठेका'

केजरीवाल सरकार ने 15 हजार शिक्षकों को दिया दिवाली तोहफा, होंगे नियमित

यहां पर याद दिला दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने 17 हजार गेस्ट टीचरों का वेतन 90 फीसदी तक बढ़ाया था।
Read more: केजरीवाल सरकार ने 15 हजार शिक्षकों को दिया दिवाली तोहफा, होंगे नियमित

पत्नी की युवकों से थी दोस्ती इसलिए पति करता था चरित्र पर शक और एक दिन...

पति ने पत्नी को युवकों से दूरी बनाने के लिए कई बार धमकी दी, लेकिन वह बात मानने को तैयार नहीं थीं।
Read more: पत्नी की युवकों से थी दोस्ती इसलिए पति करता था चरित्र पर शक और एक दिन...

हनीप्रीत की तलाशने दिल्ली पहुंची हरियाणा पुलिस, वकील के दफ्तर के CCTV देखे

अपने वकील के जरिये हनीप्रीत ने कहा कि बाप-बेटी के रिश्ते को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। मैं बचपन से डेरे से जुड़ी रही हूं। मैं निर्दोष हूं।
Read more: हनीप्रीत की तलाशने दिल्ली पहुंची हरियाणा पुलिस, वकील के दफ्तर के CCTV देखे

स्मॉग के खतरे से भयभीत हुई राजधानी, दिल्ली-एनसीआर में अलर्ट जारी

एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में तीन कारणों से प्रदूषण फैल रहा है। कंस्ट्रक्शन साइटों, खुले में कचरा जलाने और सड़कों पर वाहनों के चलने के दौरान धूल उडऩे के कारण प्रदूषण हो रहा है।
Read more: स्मॉग के खतरे से भयभीत हुई राजधानी, दिल्ली-एनसीआर में अलर्ट जारी