Thursday, September 28, 2017

IIT दिल्ली: नाश्ते में निकला मरा हुआ चूहा

नई दिल्ली
भारत के सबसे बेहतर शिक्षण संस्थानों में से एक आईआईटी दिल्ली की मेस में सुबह-सुबह यह नजारा देखने को मिलेगा, छात्रों ने कभी सोचा भी नहीं होगा। आईआईटी दिल्ली के मेस में मंगलवार को नाश्ते में मरा हुआ चूहा मिला।

संस्थान के अरावली हॉस्टल के मेस में यह नारियल की चटनी में पड़ा था। छात्र जयंत दारोकर ने सबसे पहले मरा हुआ चूहा देखा। जयंत ने फेसबुक पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जब तक मैंने यह देखा बहुत से लोग चटनी खा चुके थे।' दारोकर ने मेस सुपरवाइजर को इसकी सूचना दी।

जानकारी मिलने पर मेस सेक्रटरी अमनदीप सिंह और हाउस सेक्रटरी ने वॉर्डन और अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर गैरजिम्मेदाराना रवैये पर चर्चा की। मामले की गंभीरता को समझते हुए आईआईटी के निदेशक रामगोपाल राव ने बताया कि जांच के लिए तीन वॉर्डन्स की एक समिति बनाई गई है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि उस मेस में काम करने वाले कुछ लोगों की नौकरी जा सकती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: IIT दिल्ली: नाश्ते में निकला मरा हुआ चूहा