Thursday, September 28, 2017

मनी एक्सचेंजर से दिनदहाड़े 10 लाख लूटे

नई दिल्ली
शांति वन के पास बुधवार को दिनदहाड़े बुलेट सवार एक मनी एक्सचेंजर से स्कूटी सवार दो बदमाशों ने लगभग 10 लाख रुपये लूट लिए। मनी एक्सचेंजर ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक करके जबरन रोककर रुपयों वाला बैग मांगा। बचाव करने पर मुंह पर थप्पड़ मार दिए और रुपये लेकर फरार हो गए।

आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने मनी एक्सचेंजर के बयानों में हेरफेर करके असल वारदात को दबाने की भरसक कोशिश की। एफआईआर में पीड़ित का बयान लिखा है कि स्कूटी सवार दो युवकों ने उनकी कमर में लटका बैग छीन लिया। कुछ दूरी पर बैग फेंक फरार हो गए। इस बिनाह पर झपटमारी और चोरी की धाराओं में केस दर्ज कर दिया। इस गोलमाल से हामरे सहयोगी अखबार सान्ध्य टाइम्स ने डीसीपी (नॉर्थ) जतिन नरवाल को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि उनकी जानकारी में यह मामला आया है, इस बारे में जांच की जा रही है। केस में उचित सेक्शन जोड़े जाएंगे। बदमाशों का सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है।

21 साल के मोहित शर्मा करावल नगर के दयालपुर एक्सटेंशन में परिवार के साथ रहते हैं। वह मनी एक्सचेंज का काम करते हैं। दो दिन पहले ही उनके पिता का ऑपरेशन हुआ है जो बेड रेस्ट पर हैं। कल दोपहर काम के सिलसिले में बुलेट बाइक से मोहित कनॉट प्लेस जा रहे थे। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे शांति वन चौक से लगभग 100 मीटर पहले (सर्विस रोड, राष्ट्रीय स्मृति के सामने) वह बाइक से गुजर रहे थे। तभी पीछे से एक सफेद रंग की स्कूटी पर सवार दो लड़कों ने उन्हें ओवरटेक करके रोका।

मोहित ने 'सान्ध्य टाइम्स' को बताया कि बाइक रोकते ही स्कूटी सवार एक लड़के ने उनकी गर्दन दबोच ली। इससे पहले की वह कुछ समझ पाते बदमाशों ने उनसे बैग मांगा। उन्होंने विरोध किया तो दो थप्पड़ मार दिए। वह बाइक संभालते रह गए। बुलेट गिरने का डर था इसलिए बीच स्टैंड लगाने लगे। बदमाशों के पास हथियार होने की आशंका से वह डर भी गए। बदमाशों ने वहीं उनके बैग की चेन खोली और नोटों के बंडल निकाल लिए और बैग वहीं फेंक दिया। जाते-जाते उनकी बुलेट की चाबी ले गए।

मोहित के अनुसार बैग में 2.60 लाख इंडियन करंसी, 85 सौ यूएस डॉलर और लगभग 60 हजार रुपये की अन्य देशों की करंसी थी। मोहित के अनुसार उन्होंने 100 नंबर कॉल करके पीसीआर से लेकर थाने तक पूरा घटनाक्रम बताया था। पुलिस कर्मियों ने उनसे एक जगह हस्ताक्षर करवा लिए थे।

दहशत में परिवार
घटना से मोहित का परिवार दहशत में है। उनकी मां पुष्पा शर्मा ने कहा कि उनके परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूटा है। दो दिन पहले ही मोहित के पिता का नस फटने के कारण इमरजेंसी में ऑपरेशन कराना पड़ा। वह बेड रेस्ट पर हैं। अगले ही दिन मोहित को मजबूरी में काम के सिलसिले में घर से निकलना पड़ा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मनी एक्सचेंजर से दिनदहाड़े 10 लाख लूटे