Saturday, September 30, 2017

LG ने की कूड़ा प्रोसेसिंग व्यवस्था की समीक्षा

नई दिल्ली
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शनिवार को ईस्ट कूड़ा प्रोसेसिंग व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान एमसीडी कमिश्नर डॉक्टर रणबीर सिंह ने बताया कि लैंडफिल साइट पर हादसे के बाद गाजीपुर प्लांट में कूड़ा ट्रीट करने की क्षमता बढ़ाई जा रही है। अगले कुछ समय में यह 1300 मीट्रिक टन से बढ़कर 1900 मीट्रिक टन हो जाएगी। इसे आगे 2500 मीट्रिक टन तक ले जाने का प्लान है। वहीं, मयूर विहार फेज-1 में भी कूड़े को ट्रीट करने के लिए कंपोस्ट प्लांट लगाए जा रहे हैं। यहां साढ़े बारह हजार घरों से रोजाना 25 टन कूड़ा निकलता है। इसे कंपोस्ट प्लांट में ट्रीट कर 8 से 10 टन जैविक खाद बनाई जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: LG ने की कूड़ा प्रोसेसिंग व्यवस्था की समीक्षा