Saturday, September 30, 2017

हद : रेलवे की पार्किंग को 'गैराज' बना दिया

नई दिल्ली
रेलवे अपना काम किस ईमानदारी से कर रहा है। इसका ताजा हाल देखना हो तो पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन हो आइए। यहां कश्मीरी गेट साइड वाली पार्किंग को 'गैराज' बना दिया गया है। दावा है कि इस काम को अंजाम देने वाले कोई और नहीं बल्कि रेलवे के ही कुछ नुमाइंदे हैं। स्टेशन की पार्किंग में गाड़ियों में अक्सेसरीज लगाने का धंधा फल-फूल रहा है। यह हाल तब है जब रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी सेफ्टी को प्राथमिकता देने की बात कह रहे हैं।

खबर मिलने पर जब एनबीटी की टीम ने यहां विजिट की तो देखा कि कुछ लोग खुलेआम गाड़ियों में अक्सेसरीज लगाने का काम कर रहे थे। क्या तुम्हें डर नहीं लगता? पूछने पर उनमें से एक ने बताया - डर किस बात का। काम फ्री में नहीं करते हैं। इसके लिए रेलवे के आदमियों को पैसा दिया जाता है। पैसा किसे दिया जाता है? यह पूछने पर वह चुप हो गया। बाकी ने भी कुछ नहीं बोला। हां यह साफ किया कि वो काफी दिन से काम कर रहे हैं। शुक्रवार को जब एनबीटी ने स्टेशन की कश्मीरी गेट साइड वाली पार्किंग में यह पूरा माजरा देखा ठीक उसी समय स्टेशन में दिल्ली डिविजन के डीआरएम आर एन सिंह अपने आला अधिकारियों के साथ विजिट पर थे। मुंबई हादसे के बाद वह दिल्ली में स्थिति का जायजा ले रहे थे। उनकी विजिट से बेखौफ गैराज चला रहे लोग अपना काम कर रहे थे।

वही, जांच की बात
मामले पर नॉर्दर्न रेलवे के चीफ पीआरओ नीरज शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि अगर रेलवे की पार्किंग में अवैध रूप से किसी गतिविधि को अंजाम दिया जा रहा है तो इसकी जांच कराकर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: हद : रेलवे की पार्किंग को 'गैराज' बना दिया