Saturday, September 30, 2017

LNJP के पास बनेगी मल्टिलेवल स्टैक पार्किंग

नई दिल्ली
एलएनजेपी अस्पताल के पास अरुणा आसफ अली रोड पर सरफेस पार्किंग की जगह पर मल्टिलेवल स्टैक पार्किंग बनाई जाएगी। यहां 100 से अधिक गाड़ियों को खड़ी करने के लिए करीब 5 करोड़ की लागत से मल्टिलेवल पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। अगले 5 महीनों में पार्किंग का निर्माण करने की डेडलाइन तय की गई है।

एमसीडी के एक सीनियर अफसर का कहना है कि जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर कई बड़े अस्पताल हैं, जहां हजारों की संख्या में मरीज के तिमारदार आते हैं। इसलिए यहां पार्किंग बनाना बहुत जरूरी है। लोग गाड़ियों को रोड पर ही खड़ी कर देते हैं। लोगों की सहूलियत के लिए नॉर्थ एमसीडी ने अरुणा आसफ अली रोड पर मल्टिलेवल पार्किंग बनाने का फैसला किया है। इस पार्किंग पर करीब 5 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान लगाया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: LNJP के पास बनेगी मल्टिलेवल स्टैक पार्किंग