Wednesday, September 27, 2017

15000 गेस्ट टीचर्स को तोहफा, किए जाएंगे पक्के

नई दिल्ली
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले गेस्ट टीचर्स के लिए अच्छी खबर है, सरकार ने उन्हें पक्का करने का फैसला कर दशहरे से पहले तोहफा दिया है। दिल्ली कैबिनेट ने गेस्ट टीचर्स को नियमित करने से जुड़े बिल को मंजूरी दे दी है और जल्द विधानसभा में बिल पेश किया जाएगा।



दिल्ली की आप सरकार में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उनकी सरकार 4 अक्टूबर को विशेष सत्र बुलाकर गेस्ट टीचर्स को पक्का किए जाने का बिल पेश करेगी। वह बोले कि पहले हर साल नए ढंग से गेस्ट टीचर्स की सेवा ली जाती थी, उन्हें कन्टिन्यू किया जाएगा।

दिल्ली सरकार के इस बड़े फैसले से 15000 गेस्ट टीचर्स को फायदा हो सकता है, वे नियमित हो जाएंगे। आपको बता दें कि गेस्ट टीचर्स को पक्का करने को लेकर आम आदमी पार्टी ने चुनावी वादा भी किया था।

मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों मे 50 हजार टीचर्स में से 17 हजार टीचर्स ने अच्छे काम किए हैं, उन्हें नियमित किया जा सकता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 15000 गेस्ट टीचर्स को तोहफा, किए जाएंगे पक्के