Wednesday, September 27, 2017

घंटों बिजली कटने से लोगों का बुरा हाल

नई दिल्ली
उमस बढ़ते ही दिल्ली में बिजली की डिमांड बढ़ने लगी है। मगर पावर कट ने लोगों को बेहाल कर दिया है। कई क्षेत्रों में सुबह के समय बिजली जाने से पानी सप्लाई भी प्रभावित हुई।

पिछले तीन दिनों से दिल्ली में जबर्दस्त उमस की वजह से बिजली की डिमांड भी बढ़ी है। बुधवार को बिजली की अधिकतम डिमांड 4719 मेगावॉट रही, जबकि दिल्ली का सेंक्शन लोड 4577 मेगावॉट रहा। न्यूनतम डिमांड भी लगातार बढ़ रही है और वह भी 3357 मेगावॉट रही। मंगलवार को बिजली की डिमांड 4659 मेगावॉट थी। सुभाष नगर, शिवपुरी, सागरपुर आदि में सुबह 7 से 11 बजे तक बिजली नहीं आई। इसकी वजह से इस क्षेत्र में पानी सप्लाई भी प्रभावित रही। इसी तरह नेहरू प्लेस, मयूर विहार, गांधी नगर, नजफगढ़ में भी दिन में दो-तीन बार एक-एक घंटे बिजली गुल रही। इसके अलावा कापसहेड़ा बॉर्डर, रोहिणी सेक्टर-35, 24 आदि में तीन घंटे तक बिजली नहीं रही।

लोगों के अनुसार उमस भरे इस सीजन में बिजली कटों की वजह से काफी परेशानियां हो रही हैं। कम से कम फेस्टिवल सीजन में बिजली नहीं जानी चाहिए। इस तरह की व्यवस्था दिल्ली में होनी चाहिए। बिजली कंपनियों के अनुसार इस समय फेस्टिवल की वजह से बिजली की डिमांड अधिक है। कुछ जगहों पर शेड्यूल कट हैं, कुछ जगहों पर तकनीकी खामियों की वजह से बिजली कट हुए हैं। मेंटीनेंस टीमें फॉल्ट ठीक करने में लगी रहीं। कट को ठीक करने में आधे से तीन घंटे तक का समय लगता है। वहीं ट्रांस्को के अनुसार हाई टेंशन लाइन में कोई फॉल्ट नहीं था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: घंटों बिजली कटने से लोगों का बुरा हाल