नई दिल्ली
एलजी अनिल बैजल ने डेप्युटी सीएम मनीष सिसौदिया को पत्र लिखा है। कहा है कि डीएसएसबी के जरिए शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया बिना देरी के शुरू की जाए। लंबे समय तक भर्ती प्रक्रिया रोकने से छात्रों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ेगा।
एलजी ने अपने नोट में कहा कि उन्हें इस संबंध में जनसुनवाई के दौरान कई आवेदन भी मिले हैं। 9 अगस्त को डेप्युटी सीएम ने एलजी को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने चीफ सेक्रटरी को निर्देश दिए थे कि डीएसएसबी द्वारा शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया को रोककर रखें और गेस्ट टीचरों को महत्व देने की नीति पर विचार करें। इस संबंध में शिक्षा निदेशक को भी दोबारा से नीति बनाने के निर्देश दिए थे।
एलजी ने डेप्युटी सीएम को लिखे अपने नोट में यह भी कहा है कि इस मामले में पहले ही 6 सप्ताह की देरी हो चुकी है। एलजी हाउस द्वारा दो बार याद दिलाने के बाद भी कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। हाईकोर्ट में इस मामले में एक याचिका भी दाखिल की जा चुकी है। हाई कोर्ट भी इस पर निगरानी कर रहा है। लिहाजा बिना किसी देरी के भर्ती प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: DSSSB: 'टीचरों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करें'