Wednesday, August 31, 2016

सेक्‍स सीडी के कारण बरखास्त हुए AAP मंत्री संदीप कुमार ने खेला दलित कार्ड, कहा- सीडी में मैं नहीं, जांच हो

दिल्ली सरकार के बरखास्त मंत्री संदीप कुमार “आपत्तिजनक” सीडी मामले में पद से हटाए जाने के बाद गुरुवार (1 सितंबर) को पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए। संदीप ने कहा है कि वो कथित सीडी में नहीं हैं और उन्हें दलित होने के कारण फंसाया जा रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार (31 अगस्त) को दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री संदीप कुमार को पद दिया था। सीएम केजरीवाल ने एक ट्वीट में यह जानकारी देते हुए लिखा था, ”संदीप कुमार से जुड़ी एक ‘आपत्तिजनक’ सीडी मिली है। आम आदमी पार्टी सार्वजनिक जीवन में शुचिता में यकीन रखती है। इससे समझौता नहीं किया जा सकता है। उन्‍हें कैबिनेट से तत्‍काल प्रभाव से हटा दिया गया है।”  सुल्तानपुर माजरा से विधायक संदीप दिल्‍ली सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री थे। मीडिया खबरों के अनुसार केजरीवाल को दी गई सीडी में कथित तौर पर संदीप दो महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं और आपत्तिजनक तस्‍वीरें भी हैं।

दिल्ली सरकार में मंत्री रहने के दौरान संदीप दो बार पहले भी आलोचना में घिर चुके हैं। एक स्कूल के क्लासरूम में लगाए जाने वाले शिलापट पर अपनी पत्नी का नाम लिखवाने की जिद करने के कारण इस साल मार्च में केजरीवाल और सिसोदिया ने उन्हें तलब किया था। उस समय मंत्री ने उनकी मांग न मानने के कारण कथित तौर पर स्कूल की प्रिंसिपल को अपमानित किया था। जब मुख्यमंत्री केजरीवाल के पास इसकी शिकायत पहुंचती तो उन्होंने प्रिंसिपल से माफी मांगी।
इसी साल जुलाई में एक बार फिर संदीप ने दिल्ली में “भीख मांगने के खिलाफ मुहिम” शुरू करने की योजना बनाई लेकिन सीएम केजरीवाल से उन्हें समर्थन नहीं मिला। केजरीवाल ने इस मुहिम को बंद करने के कहते हुए ट्वीट किया, “मानव कल्याण मंत्रालय द्वारा सोचा गया सबस बेकार और अमानवीय क्रार्यक्रम। मैं उन्हें तत्काल इसे रोकने का आदेश देता हूं।” हरियाणा के सारगथल में जन्मे संदीप आठ भाई बहनों में सबसे छोटे हैं। उनके पिता भारतीय सेना में सूबेदार थे। संदीप पेशे से वकील हैं। वो हाल ही में पिता बने हैं। उनकी पत्नी ने इसी साल जून में अमेरिका में उनके बेटे को जन्म दिया।

The post सेक्‍स सीडी के कारण बरखास्त हुए AAP मंत्री संदीप कुमार ने खेला दलित कार्ड, कहा- सीडी में मैं नहीं, जांच हो appeared first on Jansatta.


Read more: सेक्‍स सीडी के कारण बरखास्त हुए AAP मंत्री संदीप कुमार ने खेला दलित कार्ड, कहा- सीडी में मैं नहीं, जांच हो

सेक्स स्कैंडल में फंसे बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार की सफाई- 'सीडी में मैं नहीं'

सेक्स सीडी कांड में फंसे दिल्ली के बर्खास्त कैबिनेट मंत्री ने आज मीडिया के सामने आकर सफाई दी। उन्होंने साफतौर पर खुद को बेकसूर बताया।
Read more: सेक्स स्कैंडल में फंसे बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार की सफाई- 'सीडी में मैं नहीं'

बर्खास्त मंत्री की सेक्स सीडी से बढ़ी केजरीवाल की मुश्किल, विरोधी हमलावर

दो महिलाओं के साथ सेक्स स्कैंडल में फंसे अपने मंत्री को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बर्खास्त तो कर दिया, लेकिन विरोधी आप को बख्शने के मूड में नहीं हैं।
Read more: बर्खास्त मंत्री की सेक्स सीडी से बढ़ी केजरीवाल की मुश्किल, विरोधी हमलावर

AAP का सख्‍त रुख : सेक्स सीडी मिलने के बाद मंत्री संदीप कुमार हटाए गए

दिल्ली सरकार के मंत्री संदीप कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो सीडी बरादमद होने के बाद उसे दिल्ली सरकार से हटा दिया गया है।
Read more: AAP का सख्‍त रुख : सेक्स सीडी मिलने के बाद मंत्री संदीप कुमार हटाए गए

अमेरिकी विदेशी मंत्री की सुरक्षा में सेंध, होटल में घुसा कश्मीरी युवक

अमेरिकी विदेशी मंत्री जॉन कैरी की सुरक्षा में सेंध लगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने ब्लेड लेकर लीला होटल में घुस रहे कश्मीरी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
Read more: अमेरिकी विदेशी मंत्री की सुरक्षा में सेंध, होटल में घुसा कश्मीरी युवक

दिल्ली-एनसीआर में आसमान से फिर बरसी मुसीबत, कई इलाकों में जाम

दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने लगातार दूसरे दिन सड़कों पर वाहनों की रफ्तार सुस्त कर दी है। कई इलाकों में फिर जाम की खबर है।
Read more: दिल्ली-एनसीआर में आसमान से फिर बरसी मुसीबत, कई इलाकों में जाम

दिल्ली में रचा जाएगा इतिहास, जल्द शुरू होगी महिला पीसीआर वैन

पुलिस ने राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक और पहल की है। दिल्ली में पहली बार महिला पीसीआर वैन शुरू होने जा रही हैं, जिसमें ड्राइवर भी महिलाएं ही होंगी।
Read more: दिल्ली में रचा जाएगा इतिहास, जल्द शुरू होगी महिला पीसीआर वैन

केजरीवाल के मंत्री के 'सेक्स CD' की ABCD

नई दिल्ली
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में सबसे युवा मंत्री संदीप कुमार को उनकी एक कथित सेक्स सीडी सामने के बाद पद से हटा दिया गया है। इस सीडी की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकी है। संदीप कुमार पहली बार 2012 में 'इंडिया अंगेस्ट करप्शन' आंदोलन के दौरान केजरीवाल के संपर्क में आए थे।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि उनकी सरकार ने बुधवार रात आठ बजे मामला सामने आने के बाद आधे घंटे के भीतर यानी साढ़े आठ बजे संदीप को पद से हटाने की घोषणा कर दी। हालांकि, ओम प्रकाश नामक एक शख्स ने दावा किया है कि उन्होंने 15 दिन पहले सीएम ऑफिस और मंगलवार को एलजी ऑफिस को भी सीडी की एक कॉपी दी थी। इसके एक दिन बाद यानी बुधवार को सीडी न्यूज चैनलों के पास पहुंच गई थी। इससे पहले सीएम ऑफिस ने ऐसी सीडी मिलने से इनकार किया था। यहां पर सवाल उठता है कि क्या आम आदमी पार्टी सरकार को पहले से इस सीडी की जानकारी थी और उसने इस पर ऐक्शन लेने में देर की? दिल्ली सरकार ने संदीप पर तभी ऐक्शन लिया, जब मीडिया के पास यह सीडी पहुंच गई।


इस सीडी में विडियो किसने शूट किया है या फोटो किसने लिए हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। विडियो में संदीप बताया जा रहा शख्स एक महिला से यह कहते हुए दिखता है कि दिन में और सड़क पर मत मिला करो। एनबीटी इस सीडी और इसमें मौजूद कॉन्टेंट की सत्यता को प्रमाणित नहीं करता है। इस बारे में टिप्पणी के लिए एलजी के ऑफिस से बात नहीं हो सकी।

वकील संदीप को मिली थी सबसे बड़ी जीत
34 साल के संदीप कुमार दिल्ली सरकार में वह सुल्तानपुर माजरा की आरक्षित सीट से चुने गए थे। फिलहाल उनके पास महिला और बाल विकास, SC/ST कल्याण और सामाजिक कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी थी। संदीप 2015 में राजनीति में आने से पहले वकील भी रह चुके हैं। उन्होंने 2015 में दिल्ली विधानसभा का चुनाव 64,439 वोटों से जीता था। यह प्रतिशत के मामले में सबसे ज्यादा जीत का अंतर था। वह पहली बार 2013 में इस सीट से चुनाव लड़े थे, पर हार गए थे।

'पत्नी के पैर छूकर दिन की शुरुआत'
उन्होंने 5 अप्रैल 2011 में शादी की थी। उन्होंने दावा किया था कि वह अपनी लॉ ग्रैजुएट पत्नी रितु वर्मा के पैर छूकर अपने दिन की शुरुआत करते हैं। संदीप हरियाणा के सारंगथल गांव में पले-बढ़े हैं। उनके पिता के रिटायर होने के बाद से उनके परिजन सोनीपत में रह रहे हैं। इस सीडी में 9 मिनट लंबा विडियो और 11 फोटो हैं। इसमें वह दो महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहे हैं। यह सीडी बुधवार शाम को सामने आई थी। कुछ न्यूज चैनलों के इस सीडी को दिखाने के बाद आप सरकार ने संदीप को पद से हटा दिया।

आरोपों के बाद हटने वाले तीसरे मंत्री हैं संदीप
संदीप कुमार केजरीवाल सरकार के तीसरे मंत्री हैं, जो विवादों और आरोपों के बाद पद से हटाए गए हैं। इससे पहले जून 2015 में जितेंद्र तोमर को फेक डिग्री पाने के आरोप में पद छोड़ना पड़ा था। अक्टूबर 2015 में आसिम अहमद खान को भ्रष्टाचार के आरोपों पर हटाया गया। अब अगस्त 2016 में आपत्तिजनक सीडी सामने आने पर संदीप कुमार को हटाया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: केजरीवाल के मंत्री के 'सेक्स CD' की ABCD

3 घंटे में 63 mm बारिश से दिल्ली हुई पानी-पानी

नई दिल्ली
राजधानी में बुधवार की बारिश ने नए रेकॉर्ड बनाए। इस सीजन में यह सबसे तेज बारिश रही। सुबह साढ़े आठ बजे से 11.30 बजे के दौरान दिल्ली में 63 mm बारिश हुई। सुबह 8:30 बजे के बाद पूरी दिल्ली में अंधेरा छा गया और घंटों बेहद तेज बौछारें बरसती रहीं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक ऐसी ही बारिश की संभावना है, उसके बाद आसमान साफ रह सकता है।


सोमवार से हो रही बरसात ने कमजोर मॉनसून की हालत कुछ ठीक कर दी। लगातार दो सप्ताह से चल रहे सूखे के बाद रविवार तक मॉनसून उम्मीद से 60 फीसदी कम था। सोमवार से हुई अच्छी बरसात ने अगस्त के अंत को कुछ सुखद बना दिया और यह आंकड़ा घटकर 17 फीसदी रह गया। बुधवार को मौसम विभाग के अनुसार सुबह साढ़े आठ से शाम साढ़े पांच के बीच सफदरजंग में 63.1 mm बारिश, लोधी रोड में 58.4 mm बारिश, पालम में 55.6 फीसदी बारिश, रिज क्षेत्र में 48.6 फीसदी बारिश दर्ज की गई।

मौसम वैज्ञानिक रविंदर विशन ने बताया कि दिल्ली में चक्रवाती हवाओं के सिस्टम ने दस्तक दी है, जिसके कारण ज्यादातर इलाकों में इतनी तेज बारिश हुई है। गुरुवार को भी इतनी ही तेज बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार को भी बारिश हो सकती है। लेकिन 3 सितंबर से बारिश की स्थिति नहीं बनेगी। इसके बाद मौसम एक हफ्ते तक साफ रह सकता है।

स्काइमेट के मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने कहा कि अभी दिल्ली और हरियाणा में चक्रवाती हवाओं का सिस्टम सक्रिय है, जिससे मूसलाधार बारिश हुई है। दिल्ली में दक्षिण-पूर्वी दिशाओं से नमी वाली हवाएं पहुंची हैं। आने वाले दिनों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक्टिव होगा, जिसके बाद बारिश हो सकती है। हालांकि अब मॉनसून सिस्टम के फिर से सक्रिय होने के चांस कम हैं।

बुधवार को बारिश की वजह से सुबह 8 से 10 बजे के दौरान विजिबिलिटी पर भी असर पड़ा। घने बादलों के कारण छाए अंधेरे के कारण गाड़ियां चला रहे लोग दिन में ही लाइट्स ऑन करने को मजबूर हुए। मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा है कि गुरुवार को बादल छाए रह सकते हैं। बारिश होने के साथ आंधी भी चलने की संभावना है। अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री रहने का अनुमान है। बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम के साथ 30.4 डिग्री दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम के साथ 26 डिग्री दर्ज हुआ।

वहीं हवा में अधिकतम नमी का स्तर 98 प्रतिशत दर्ज हुआ। लगातार दो दिनों से इतनी ज्यादा नमी दर्ज हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, दिल्ली में इस सीजन में पहले भी कई बार भारी बारिश हुई है, लेकिन इस बार की बारिश थोड़ी अलग थी, क्योंकि दिल्ली के आसमान में चक्रवाती हवाओं का सिस्टम सक्रिय था। जिससे पूरी दिल्ली के मौसम में एक साथ परिवर्तन आया। इससे पहले मौसम का सिस्टम दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर सक्रिय होता था, जिससे सिर्फ खास हिस्से में बारिश हो रही थी। इस सीजन में पूरी दिल्ली में एक साथ बारिश पहली बार हुई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 3 घंटे में 63 mm बारिश से दिल्ली हुई पानी-पानी

दिल्लीः तबादलों को लेकर अब उपराज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष में ठनी

सचिवों के तबादलों को लेकर अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल के बीच जंग के बाद अब दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जताई है।
Read more: दिल्लीः तबादलों को लेकर अब उपराज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष में ठनी

योगेंद्र यादव बोले- आप के और नेताओं पर हैं आपत्तिजनक सीडी आने पर बरखास्त किए गए संदीप कुमार जैसे आरोप

बुधवार(31 अगस्त) रात को दिल्ली के राज निवास मार्ग का बंगला नंबर 4 सुनसान दिख रहा था। न अंदर की बत्तियां जल रही थीं, न ही कोई गाड़ी दिखाई दे रही थी। बुधवार देर शाम इस बंगले में रहने वाले मंत्री संदीप कुमार के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बर्खास्त कर दिया था। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करके बताया कि एक “आपत्तिजनक” सीडी और तस्वीरें मिलने के बाद उन्होंने संदीप को पद से हटा दिया है।

जब से आम आदमी पार्टी को सीडी मिली है संदीप घर नहीं आए हैं। उनके बंगले के बाहर खड़े गॉर्ड ने बताया कि वो कई घंटों से घर से बाहर हैं। बर्खास्त किए जाने से पहले तक संदीप दिल्ली के महिला एवं बाल विकास मंत्री थे। उनके पास सामाजिक कल्याण और एससी और एसटी मंत्रालय का भी प्रभारी था। बुधवार शाम आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की कमेटी की हुई आपात बैठक में उन्हें हटाने का फैसला लिया गया। आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास ने कहा कि ऐसे मसलों पर पार्टी ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत काम करती है। उन्होंने कहा, “आप ने हमेशा ही सार्वजनिक जीवन में पवित्रता और शुद्धता बरती है। ये बहुत दुखद है कि ऐसा आरोप सामने आए हैं। इससे पहले भी आम ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जो कड़ा रुख दिखाया है वो सराहनीय है।”

आम आदमी पार्टी के एक अंदरूनी सूत्र ने बताया कि ये पार्टी सदस्यों के लिए सीधा संदेश है। पार्टी के पोलिटकल एक्शन कमेटी (पीएसी) एक सदस्य ने कहा, “ये फैसला सभी को ये संदेश देने के लिए लिया गया है कि किसी को बचाया नहीं जाएगा और पार्टी सभी के लिए उच्चतम मापदंडों का पालन करेगी। शायद ये दुखद है कि हमें जितेंद्र कुमार और संदीप कुमार के मामले में उन्हें पार्टी से निकालना पड़ा क्योंकि उन पर लगे आरोप पहले ही सार्वजनिक हो चुके थे। लेकिन असीम अहमद खान के मामले में केवल हमारे पास सुबूत था और हम चाहते तो इसे छिपाए रख सकते थे।”

इस मामले के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी विपक्ष के निशाने पर आ गई है। पार्टी के पूर्व नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि आप के दूसरों नेताओं के खिलाफ भी ऐसे आरोप लगते रहे हैं। यादव ने कहा, “पंजाब के एक आप नेता पर महिला उत्पीड़न के काफी गंभीर आरोप हैं।” आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता इस बात से इनकार करते हैं कि मंत्रियों के बर्खास्त किए जाने से पार्टी की छवि धूमिल हुई है। पार्टी की पीएसी के एक सदस्य ने कहा, “ऐसा दूर तक नहीं है। जनता देख सकती है दूसरी पार्टियों के उलट हम दागी नेताओं को बर्दाश्त नहीं करते। हम उन्हें हटाने से पहले सोचते नहीं हैं। पीएसी को संदीप कुमार को बर्खास्त करने का फैसला लेने में महज 30 मिनट लगा। वो मंत्री बने रहें ये संभव ही नहीं था।”

अभी आम आदमी पार्टी ने ये साफ नहीं किया है कि मंत्रिमण्डल में संदीप कुमार की जगह कौन लेगा लेकिन माना जा रहा है कि उनकी जगह किसी दलित नेता को ही लाया जाएगा। विधायक राखी बिरला हाल ही में विधान सभा उपाध्यक्ष बनी हैं ऐसे में 10 अन्य विधायक ही बचते हैं जिनमें से किसी को इस पद के लिए चुना जा सकता है। दिल्ली की सुरक्षित सीटों पर जीतने वाले  विधायक हैं, गिरीश सोनी (मादीपुर), अजय दत्त (आंबेडकर नगर), वेद प्रकाश (बवाना), राखी बिरला (मंगोलपुरी), राजू धिंघन (त्रिलोकपुरी), राजेंद्र पाल गौतम (सीमापुरी), नंद नगरी, विशेष रवि (करोल बाग)

The post योगेंद्र यादव बोले- आप के और नेताओं पर हैं आपत्तिजनक सीडी आने पर बरखास्त किए गए संदीप कुमार जैसे आरोप appeared first on Jansatta.


Read more: योगेंद्र यादव बोले- आप के और नेताओं पर हैं आपत्तिजनक सीडी आने पर बरखास्त किए गए संदीप कुमार जैसे आरोप

सेक्स स्कैंडल में फंसे केजरीवाल के मंत्री रोजाना छूते हैं पत्नी के पैर!

सेक्स स्कैंडल में फंसे दिल्ली के पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री संदीप कुमार बयानों के लिए भी जाने जाते हैं। वर्ष 2014 में महिला दिवस के कार्यक्रम में मंच से कहा था...।
Read more: सेक्स स्कैंडल में फंसे केजरीवाल के मंत्री रोजाना छूते हैं पत्नी के पैर!

“आपत्तिजनक” सीडी पर बरखास्त होने वाले AAP मंत्री संदीप कुमार हाल ही में बने हैं पिता, कभी भरी सभा में कहा था- रोज छूता हूं पत्नी के पैर

बुधवार (31 अगस्त) दोपहर 2.06 बजे दिल्ली के महिला एवं बाल विकास मंत्री संदीप कुमार ने ट्विटर पर अपना आखिरी ट्वीट किया। उन्होंने दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओलंपिक विजेताओं पीवी सिंधू और साक्षी मलिक के सम्मान समारोह के ट्वीट को रीट्वीट किया था। करीब आठ घंटे बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया और संदीप को अपने सात सदस्यी मंत्रिमण्डल से बाहर कर दिया।

जब दिल्ली में फरवरी 2015 में पहली बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो सुल्तानपुर माजरा से विधायक 35 वर्षीय मंत्रिमण्डल के सबसे युवा सदस्य थे। उन्होंने 64,439 वोटों से चुनाव जीता था। मंत्रिमण्डल में दलित चेहरे के तौर पर संदीप को महिला और बाल विकास मंत्रालय, सामाजिक कल्याण और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति मंत्रालयों की जिम्मेदारी दी गई।

8 मार्च 2015 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर (उस समय 34 साल के) संदीप कुमार तब चर्चा में आए जब उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपनी पत्नी ऋतु वर्मा के “त्याग” का जिक्र किया। दिल्ली सेक्रेटेरियट में भरे हुए सभागार में संदीप ने कहा था, “मैं रोज़ सुबह इनके पैर छूता हूं।” संदीप ने श्रोताओं को इसका कारण भी बताया। उन्होंने कहा, “मैं अपने माता-पिता का पैर छूता हूं क्योंकि वो मुझे इस दुनिया में लाए, मुझे पाला-पोसा और मुझे अच्छी शिक्षा दी। लेकिन उनके बाद मेरी पत्नी मेरे हर अच्छे-बुरे में मेरे साथ रही, मैं उसका भी उतना ही सम्मान करता हूं।” अब संदीप की “आपत्तिजनक” सीडी सामने आने के बाद उनके दावों को गहरा धक्का लगा है।

दिल्ली सरकार में मंत्री रहने के दौरान संदीप दो बार पहले भी आलोचना में घिर चुके हैं। एक स्कूल के क्लासरूम में लगाए जाने वाले शिलापट पर अपनी पत्नी का नाम लिखवाने की जिद करने के कारण इस साल मार्च में केजरीवाल और सिसोदिया ने उन्हें तलब किया था। उस समय मंत्री ने उनकी मांग न मानने के कारण कथित तौर पर स्कूल की प्रिंसिपल को अपमानित किया था। जब मुख्यमंत्री केजरीवाल के पास इसकी शिकायत पहुंचती तो उन्होंने प्रिंसिपल से माफी मांगी।

इसी साल जुलाई में एक बार फिर संदीप ने दिल्ली में “भीख मांगने के खिलाफ मुहिम” शुरू करने की योजना बनाई लेकिन सीएम केजरीवाल से उन्हें समर्थन नहीं मिला। केजरीवाल ने इस मुहिम को बंद करने के कहते हुए ट्वीट किया, “मानव कल्याण मंत्रालय द्वारा सोचा गया सबस बेकार और अमानवीय क्रार्यक्रम। मैं उन्हें तत्काल इसे रोकने का आदेश देता हूं।” हरियाणा के सारगथल में जन्मे संदीप आठ भाई बहनों में सबसे छोटे हैं। उनके पिता भारतीय सेना में सूबेदार थे। संदीप पेशे से वकील हैं। वो हाल ही में पिता बने हैं। उनकी पत्नी ने इसी साल जून में अमेरिका में उनके बेटे को जन्म दिया।

The post “आपत्तिजनक” सीडी पर बरखास्त होने वाले AAP मंत्री संदीप कुमार हाल ही में बने हैं पिता, कभी भरी सभा में कहा था- रोज छूता हूं पत्नी के पैर appeared first on Jansatta.


Read more: “आपत्तिजनक” सीडी पर बरखास्त होने वाले AAP मंत्री संदीप कुमार हाल ही में बने हैं पिता, कभी भरी सभा में कहा था- रोज छूता हूं पत्नी के पैर

दिल्ली के बिग बॉस पर फिर छिड़ी जंग, SC पहुंची केजरीवाल सरकार

दिल्ली में अधिकारों की जंग पर पिछले दिनों हाई कोर्ट ने उपराज्यपाल को प्रशासनिक प्रमुख बताया था। हाई कोर्ट के इस फैसले को दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
Read more: दिल्ली के बिग बॉस पर फिर छिड़ी जंग, SC पहुंची केजरीवाल सरकार

सीडी कांडः भाजपा केजरीवाल के आवास के बाहर करेगी जोरदार प्रदर्शन

सीडी स्कैंडल में फंसे आम आदमी पार्टी के महिला एंव बाल विकास मंत्री संदीप कुमार को भारतीय जनता पार्टी उग्र हो गई है।
Read more: सीडी कांडः भाजपा केजरीवाल के आवास के बाहर करेगी जोरदार प्रदर्शन

क्राइम पर 'आप' ने PM मोदी से पूछे 5 सवाल

नई दिल्‍ली
आम आदमी पार्टी (आप) ने अपराध संबंधी आंकड़ों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पांच सवाल पूछे हैं। 'आप' के दिल्ली स्टेट कन्वीनर दिलीप पांडे ने नैशनल क्राइम रेकॉर्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी) की तरफ से जारी हालिया आंकड़ों के बाद ये सवाल किए हैं।

पांडे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नैशनल क्राइम रेकॉर्ड्स ब्यूरो की रिपोर्ट के बाद दिल्ली पुलिस को कई सवालों के जवाब देने हैं। पुलिस, उप-राज्यपाल को रिपोर्ट करती है और उप-राज्यपाल होम मिनिस्टर और पीएम को रिपोर्ट करते हैं। एनएसीआरबी की रिपोर्ट के आंकड़ों के तहत दिल्ली में बढ़ते क्राइम की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री को लेनी चाहिए।

पांडे ने पांच सवालों के जवाब पीएम से मांगे हैं। उन्होंने पीएम से पूछा है कि दिल्ली में बढ़ते क्राइम के लिए वह गृह मंत्री राजनाथ सिंह और उप-राज्यपाल नजीब जंग में से किसे जिम्मेदार मानते हैं? दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ 15 पर्सेंट क्राइम बढ़ा है और दिल्ली पुलिस उन्हें रिपोर्ट करती है, ऐसे में पीएम को नींद कैसे आती है।

पांडे ने कहा कि पीएम को लोगों को बताना चाहिए कि होम मिनिस्टर और एलजी में से क्या किसी ने कभी कोई पुलिस स्टेशन का इंस्पेक्शन किया है या कोई सरप्राइज चेक किया है। दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर केंद्र सरकार के पास है ऐसे में गृह मंत्री या एलजी में से क्या कोई किसी रेप पीड़ित या दूसरे क्राइम से पीड़ित के घर गए?

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: क्राइम पर 'आप' ने PM मोदी से पूछे 5 सवाल

NDMC का दावा, आधे घंटे में पानी निकाला

नई दिल्‍ली
मूसलाधार बारिश के बाद लुटियंस जोन में भी कई जगह पानी भर गया। एनडीएमसी का कहना है कि नाले के पानी के बैकफ्लो मारने की वजह से पानी सड़कों पर आ गया। काउंसिल ने दावा किया कि आधे घंटे में ही शांति पथ, जनपथ, अफ्रीका एवेन्यू जैसे एरिया से पानी निकाल दिया गया।

एनडीएमसी के एडवाइजर (पीआर) महिंदर सिंह शहरावत ने बताया कि अमेरिकन एंबेसी, शांति पथ, जनपथ, 12 तुगलक लेन में बारिश के समय पानी भर गया था। वॉटर लॉगिंग की प्रॉब्लम सामने आने के बाद पानी को आधे घंटे बाद ही निकाल दिया गया। उन्होंने बताया कि कुशक नाले के जरिए बारापुला नाले में पानी गिरता है। बारापुला में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। वहां पर कंस्ट्रक्शन का मलबा होने की वजह से बारिश के समय पानी का फ्लो नहीं बन पाया। इस कारण पानी बैकफ्लो करने लगा और कई जगह वॉटरलॉगिंग हुई।

अधिकारियों का कहना है कि यहां का ड्रेनेज सिस्टम अग्रेजों के जमाने में तैयार किया गया था। अब भी कई ड्रेनेज सिस्टम ब्रिटिश काल के ही हैं। शहरावत ने बताया कि ड्रेनेज सिस्टम को मास्टरप्लान 2021 के तहत डिवेलप किया जाएगा। दिल्ली सरकार ने आईआईटी दिल्ली के एक कंसल्टेंट को इसी सिलसिले में अपॉइंट किया है। एनडीएमसी एरिया सहित पूरी दिल्ली का ड्रेनेज सिस्टम सुधारा जाएगा।

साउथ एमसीडी के मेयर श्याम शर्मा ने बताया कि वॉटरलॉगिंग की समस्या से निपटने के लिए कई इंतजाम किए गए। एमसीडी ने 25 पंपिंग स्टेशन और 150 मजदूर पानी हटाने के लिए तैनात किए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: NDMC का दावा, आधे घंटे में पानी निकाला

नीलाम गाड़ियों के झांसे में गंवाए लाखों रुपये

नई दिल्‍ली
राजधानी के प्रशांत विहार इलाके में कोर्ट से गाड़ियों की सस्ती नीलामी का झांसा देकर एक शख्स ने तीन लोगों से साढ़े पांच लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ने रोहिणी कोर्ट बुलाया। जहां सेकंड फ्लोर पर बुलाकर रकम ऐंठी और एक कमरे से सीढ़ी लगाकर दूसरी साइड से फरार हो गया। ठगी का शिकार लोग कमरे के बाहर इंतजार करते रह गए। मामले की सूचना पर प्रशांत विहार पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक विपिन कुमार परिवार के साथ मोती नगर में रहते हैं। ऑटो चलाते हैं। बीते दिन तीस हजारी कोर्ट के बाहर से गुलाबी बाग जाने के लिए एक सवारी मिली। ऑटो में बैठा युवक फोन पर सस्ते दामों पर गाड़ी दिलाने की किसी से बात कर रहा था। उसकी बातें सुनकर ऑटो ड्राइवर ने युवक से पूछा तो बताया की वह कोर्ट से नीलाम की गाड़ियां दिलाने का काम करता है। बातचीत में दोनों ने मोबाइल नंबर ले लिए।

युवक को गुलाबी बाग उतारा और अपने घर आ गया। युवक ने उसे कॉल करके कहा की गाड़ियों की नीलामी होने वाली है। विपिन ने लेने से मना कर दिया। फिर उसी युवक ने कहा कि अपने जानकारों से पूछ लो। कम दाम में अच्छी गाड़ियां मिल जाएंगी। उसने अपने तीन जानकारों से इस बाबत बात की। सस्ते के लालच में तीनों आ गए। आरोपी युवक ने सभी को तीस हजारी कोर्ट के गेट नंबर-1 के पास बुलाया। तीनों वहां पहुंचे। आरोपी ने मुलाकात के दौरान अपना नाम रजनीश बताया।

कागजी कार्रवाई की बात कहकर आरोपी ने करीब तीन हजार रुपये लिए। उसने पार्किंग में खड़ी दो कारों को दिखाया। कार पंसद आई। आरोपी ने दोनों गाड़ियों की कीमत पांच लाख रुपये बताई और उन्हें भेज दिया। उसने यह भी बताया कि गाड़ी रोहिणी कार्ट से मिलेगी। आरोपी ने सभी को रोहिणी कोर्ट बुलाया। वहां पर सभी को सेकंड फ्लोर पर ले गया। उसने एक कमरे के बाहर सभी को खड़ा कर दिया और तीनों से करीब साढ़े पांच लाख रुपये लेकर थोड़ी देर में आने की बात कही।

काफी देर इंतजार करने के बाद उन लोगों ने कमरे की तरफ देखा तो उनके होश उड़ गए। कमरे की तरफ से सीढ़ी लगी हुई थी। जो नीचे की ओर जा रही थी। तीनों ने आरोपी के मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन फोन बंद मिला। काफी देर तक जब आरोपी नही आया, तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: नीलाम गाड़ियों के झांसे में गंवाए लाखों रुपये

बारिश के बाद घंटों पावर कट से लोग परेशान

नई दिल्ली
बुधवार को बारिश की वजह से दिल्ली में कई इलाकों में लोगों को पावर कट का भी सामना करना पड़ा। हालांकि, मौसम कूल होने की वजह से लोगों के पसीने तो नहीं बहे, लेकिन उन्हें परेशानी हुई। वेस्ट दिल्ली में बत्ती गुल होने की समस्या सबसे अधिक रही। यहां गणेश नगर, तिलक नगर और हरि नगर इलाके में सबसे ज्यादा बिजली कटी।

गणेश नगर में तो सुबह 10 बजे गुल हुई बत्ती शाम 5 बजे आई। इस बारे में बिजली कंपनी बीएसईएस राजधानी से पूछने पर उन्होंने बताया कि दरअसल इस इलाके का ट्रांसफॉर्मर जहां लगा हुआ है, वहां उसके आसपास जलभराव हो गया था। करंट फैलने की आशंका के कारण पावर सप्लाई बंद करनी पड़ी। वैसे यहां लोकल फॉल्ट की वजह से बत्ती गुल नहीं की गई। जब उस पानी को वहां से निकाल दिया गया, तब जाकर ट्रांसफॉर्मर को ऑन किया जा सका।

इसी तरह की समस्या हरि नगर इलाके में भी बताई गई। यहां सुबह करीब 10 बजे लाइट गई और दोपहर डेढ़ बजे आई। कुछ इलाकों में थोड़ी-थोड़ी देर के लिए लाइट गई। बिजली कंपनियों का कहना है कि उनकी ओर से मांग के अनुरूप पूरी बिजली सप्लाई की गई। कुछ जगहों में बारिश की वजह से लाइट काटनी पड़ी। डिस्कॉम ने बताया कि बुधवार को दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 4379 मेगावॉट रही, जबकि यह मांग मंगलवार को उमस भरी गर्मी में 4799 मेगावॉट रही थी। बारिश होने की वजह से बिजली की मांग में कमी आई।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बारिश के बाद घंटों पावर कट से लोग परेशान

बीड़ी न देने पर युवक की हत्या की कोशिश

नई दिल्‍ली
बीड़ी न देने पर एक युवक को उसकी बहन के सामने तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ उस्तरा मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। वारदात के वक्त युवक अपने घर से खाना खाकर बाहर वॉक पर निकला था।

भाई की चीख सुनकर बहन आई और उसे बचाने की कोशिश की। लेकिन हमलावरों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। बहन ने ही सौ नंबर पर कॉल करके पुलिस को जानकारी दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने घायल युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल बयान पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक राम किशन परिवार के साथ मुखर्जी नगर के इंद्रा विकास कॉलोनी में रहता है। वह एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। मंगलवार देर रात वह खाना खाकर बाहर घूमने के लिए निकला था। राम किशन की बहन क्रांति ने पुलिस को बयान दिया कि भाई जैसे ही घर से निकला। कुछ देर बाद उसके चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी।

वह तुरंत घर से बाहर आई तो देखा तीन युवक राम किशन को पीट रहे हैं। भाई को बचाने की कोशिश की। उसे धक्का देकर दूर गिरा दिया। इसी बीच एक हमलावर ने उस्तरा निकालकर राम किशन के ऊपर हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बीड़ी न देने पर युवक की हत्या की कोशिश

अपनी पसंद के अफसरों से काम लेकर दिखाएं जंग: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

बुधवार को दिल्ली में तेज बारिश के कारण भारी जलजमाव के बीच उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल को संविधान में अधिकारों के साथ कर्तव्य जुड़े होेने की बात याद दिलाई। सिसोदिया ने कहा कि उपराज्यपाल ने अपनी पसंद के जिन अफसरों को तैनात किया है उनसे काम भी तो लेकर दिखाएं।
उपमुख्यमंत्री ने पूछा, ‘मोदी जी ने एलजी साहब को निर्देश देकर दिल्ली के सारे काम ठप करा रखे हैं। अब जब अमेरिकी विदेश मंत्री आकर देश की राजधानी का मजाक उड़ा रहे हैं तो आपको थोड़ा-बहुत शर्मिंदा होना पड़ रहा है या नहीं’।

सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में आज जिस तरह से जाम लगा है, जलभराव है तो जिस तरह से मंत्री सड़कों पर जाते हैं, उसी तरह से मोदी जी भी सड़कों पर उतरें। उपमुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल से विनती की कि मंत्रियों की तरह बाहर निकलें, अपने तैनात अफसरों को लेकर दिल्ली वालों की जाम और जलभराव की समस्या को दूर करें।

साथ ही दिल्ली सरकार ने नगर निगमों को इस हालात के लिए दोषी बताते हुए कहा कि उसका विभाग पीडब्लूडी इस जलजमाव के लिए पूरी तरह से तैयार था और इसने 30 से 45 मिनट के अंदर जलभराव की सारे दर्ज शिकायतों का निपटारा कर दिया। दिल्ली सरकार ने कहा कि पीडब्लूडी की टीमें सुबह से सक्रिय रहीं और जलजमाव की सभी शिकायतों को समय पर निपटा दिया गया। जलजमाव की समस्या के लिए 825 पंप लगाए गए थे और 1000 से ऊपर कामगार लगे हुए थे। 825 पंपों में से 296 पोर्टेबल पंप तैनात थे और 178 मरम्मती वाहन सभी जरूरी औजारों के साथ तैनात किए गए थे।

 

 

 

The post अपनी पसंद के अफसरों से काम लेकर दिखाएं जंग: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया appeared first on Jansatta.


Read more: अपनी पसंद के अफसरों से काम लेकर दिखाएं जंग: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची आप सरकार

आप सरकार ने बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट के उस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी कि राष्ट्रीय राजधानी केंद्रशासित प्रदेश है और उपराज्यपाल इसके प्रशासनिक प्रमुख हैं।
दिल्ली सरकार के वरिष्ठ वकील राहुल मेहरा ने कहा, ‘हमने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर की है। हमने दिल्ली हाई कोर्ट के पूरे फैसले को कई आधार पर चुनौती दी क्योंकि यह असंवैधानिक है। हमने सुप्रीम कोर्ट में हाई कोर्ट के फैसले के हर निष्कर्ष को चुनौती दी’। उन्होंने कहा कि अपील में हाई कोर्ट के सभी निष्कर्षों पर सवाल खड़े किए जिसमें उपराज्यपाल को प्रशासनिक प्रमुुख बताया क्योंकि दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश है।

मेहरा ने कहा कि हाई कोर्ट ने आप सरकार की यह बात नहीं स्वीकारने में गलती की कि उपराज्यपाल संविधान के अनुच्छेद 239एए के तहत विधानसभा द्वारा कानून बनाने के संबंध में मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद की सलाह पर ही काम करने को बाध्य हैं।.

 

The post हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची आप सरकार appeared first on Jansatta.


Read more: हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची आप सरकार

दिल्ली: जीटीबी हॉस्पिटल के डॉक्टर की संदिग्ध हालत में गिरने से मौत

जमनापार के गुरुतेग बहादुर अस्पताल के अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक की बुधवार सुबह संदिग्ध हालत में अस्पताल परिसर की पांचवी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। उन्हें अस्पताल के वार्ड के पास खून से लथपथ पड़े हुए देखा गया। शुरुआती जांच में इसे हादसे के साथ आत्महत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस कई अन्य बिंदुओं से मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, काम के अधिक दबाव के कारण उन्होंने पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दी है। हालांकि मरने से पहले लिखा कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं होने से मामला संदिग्ध बन गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि 60 साल के असम के रहने वाले डॉक्टर आरकेबी चौधरी अपने परिवार के साथ साहिबाबाद स्थित स्वर्ण रेजीडेंसी में रहते थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे हैं। बड़ा बेटा रूपक मेडिकल में ही पीजी कर रहा है जबकि छोटे बेटे सौरभ ने इंजीनियरिंग की है। चौधरी पिछले 26 सालों से जीटीबी अस्पताल में तैनात थे। मौजूदा समय में वे अस्पताल के अतिरिक्त एमएम के पद पर तैनात थे।

बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे कर्मचारियों ने उन्हें वार्ड के पास खून से लथपथ हालत में पड़े हुए देखा। उनके सिर, हाथ और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें लगी थीं। उन्हें तुरंत इमरजेंसी में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान दोपहर करीब डेढ़ बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। मामले की जांच में जुटी पुलिस उनकी मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। इस बारे में पुलिस अस्पताल कर्मचारियों और उनके परिवार से पूछताछ कर रही है।सूत्रों का कहना है कि चौधरी स्वास्थ्य कारणों से वीआरएस लेना चाहते थे। वे हृदय और मधुमेह की बीमारी से पीड़ित थे। जून 2016 में उनकी सेवानिवृत्ति होनी थी। लेकिन केंद्र सरकार की घोषणा के बाद उनकी नौकरी पांच साल के लिए और बढ़ा दी गई थी। उनके बेटे बेटे सौरभ ने बताया है कि चौधरी ने प्रशासन को वीआरएस लेने के लिए आवेदन भी दिया था। बताया जा रहा है कि उनके आवेदन पर फैसला नहीं होने को लेकर भी वे परेशान थे। बीमार होने के साथ काम का बोझ होने के कारण वे तनाव में रहते थे। वे अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से करते थे जिनमें उनका स्वास्थ्य आड़े आ रहा था। इससे भी वे परेशान थे। इस मामले में जिले के पुलिस उपायुक्त डॉक्टर अजीत कुमार सिंगला का कहना है कि हमारी टीम मौत के कारणों का पता लगाने के लिए परिजनों व अस्पताल कर्मियों से पूछताछ कर रही है।

 

 

The post दिल्ली: जीटीबी हॉस्पिटल के डॉक्टर की संदिग्ध हालत में गिरने से मौत appeared first on Jansatta.


Read more: दिल्ली: जीटीबी हॉस्पिटल के डॉक्टर की संदिग्ध हालत में गिरने से मौत

नई दिल्ली: नशा करने से रोकने पर बेटे ने की पिता की हत्या

बाहरी जिले के बुध विहार इलाके में नशा करने से रोकने पर एक युवक ने अपने पिता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। बिहार के रहने वाले 42 साल के सुरेंद्र बुद्ध विहार फेज-दो विजय विहार में परिवार के साथ रहते थे। परिवार में तीन बेटे, एक बेटी व पत्नी हैं। आरोप है कि सुरेंद्र की हत्या उसके 16 साल के बेटे ने मंगलवार रात चाकू घोंपकर कर दी।
सूत्रों का कहना है कि सुरेंद्र का 16 साल का छोटा बेटा सोनू (बदला नाम) पढ़ाई नहीं करता था और नशे का लती हो गया है।

इससे वे परेशान रहते थे। सोनू पंक्चर बनाने में काम आने वाले रसायन (स्लोचन) का नशे के रूप में इस्तेमाल करता था। मंगलवार रात पिता ने सोनू को स्लोचन लेने से मना किया। सोनू नहीं माना तो सुरेंद्र ने स्लोचन छिपा दिया। इससे सोनू आगबबूला हो गया। जब सुरेंद्र छत पर चले गए तो वह भी चला गया और बहस करने लगा। यहां भी स्लोचन देने से मना करते ही सोनू ने सुरेंद्र पर रसोई के चाकू से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। सोनू ने कुल पांच-छह बार चाकू मारा। खून से लथपथ सुरेंद्र को परिजन अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। विजय विहार पुलिस ने सोनू को बुधवार को गिरफ्तार कर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया है।

 

The post नई दिल्ली: नशा करने से रोकने पर बेटे ने की पिता की हत्या appeared first on Jansatta.


Read more: नई दिल्ली: नशा करने से रोकने पर बेटे ने की पिता की हत्या

नई दिल्ली: दिनदहाड़े व्यापारी से लूटे दो करोड़ के हीरे

पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में बुधवार दिनदहाड़े एक हीरा व्यापारी से मोटरसाइकिल सवार बदमाश दो करोड़ के हीरे लूटकर फरार हो गए। लूटपाट के लिए बदमाशों ने कार का शीशा तोड़ दिया। व्यापारी कार खड़ी कर सड़क किनारे ही खड़े थे। पुलिस उपायुक्त का कहना है कि बदमाशों के स्केच बनाए जा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
पीड़ित कारोबारी विजय गुप्ता पटपड़गंज इलाके में रहते हैं। वे बड़े हीरा कारोबारियों से जेवरात उठाते हैं और उसे कमीशन पर विभिन्न स्थानों पर बेचते हैं। जिले के पुलिस उपायुक्त ऋषिपाल ने बताया कि बुधवार को उन्होंने पुरानी दिल्ली के छह-सात कारोबारियों से हीरे के जेवरात लिए थे।

कार में सवार होकर वे यमुनापार के फर्श बाजार इलाके में किसी को जेवरात दिखाने के लिए गए भी थे। बुधवार शाम करीब पांच बजे वापस अपने घर लौट रहे थे। प्रीत विहार इलाके में कड़कड़ी मोड़ के पास पहुंचे तो उसकी कार पंक्चर हो गई। वे कार किनारे खड़ी कर खड़े हो गए। इस बीच एक व्यक्ति ने उनकी कार के शीशे तोड़े और जेवरात वाला बैग लेकर भागने लगे। हालांकि एक आटो चालक ने कारोबारी को आवाज लगाकर इस बारे में जानकारी दी। आवाज सुनते ही कारोबारी बदमाश के पीछे भी भागे लेकिन वह कुछ दूरी पर खड़े अपने एक साथी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गया। व्यापारी ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी।

 

The post नई दिल्ली: दिनदहाड़े व्यापारी से लूटे दो करोड़ के हीरे appeared first on Jansatta.


Read more: नई दिल्ली: दिनदहाड़े व्यापारी से लूटे दो करोड़ के हीरे

नई दिल्ली: जाम से अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी से लेकर आम आदमी तक परेशान

भारी बारिश के कारण सड़कों पर हुए जलभराव के कारण दिल्ली के आम आदमी से लेकर अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी तक बुधवार को जाम से जूझते रहे। जाम से जूझने के बाद आइआइटी दिल्ली पहुंचे केरी ने चुटीले अंदाज में वहां पहुंचे लोगों से कहा, ‘मुझे नहीं पता कि आप यहां नौका से आए हैं या जल और जमीन दोनों पर चलने वाले किसी वाहन से लेकिन मैं आपको सलाम करता हूं’। केरी ने कहा, ‘आज यहां तक पहुंचने के लिए आप सभी पुरस्कार के हकदार हैं। मुझे नहीं पता कि आप यहां नौका से आए हैं या जल और थल दोनों में चलने वाले किसी वाहन से लेकिन मैं आपको सलाम करता हूं’। राष्ट्रीय राजधानी में हो रही भारी बारिश के कारण उन्हें तीन धार्मिक स्थलों का आज का अपना दौरा रद्द करना पड़ा। आइआइटी में आयोजित कार्यक्रम के बाकी लिए विदेश मंत्री 40 मिनट की देरी से पहुंचे क्योंकि उनके काफिले को दिल्ली के जलभराव वाली सड़कों से गुजरना पड़ा। आम तौर पर उनके होटल से आइआइटी जाने में महज 15 मिनट लगते हैं।

सोमवार को हवाई अड्डे से होटल जाते समय भी वे लगभग एक घंटे तक सड़क जाम में फंसे रहे थे। आइआइटी के कार्यक्रम के बाद उन्हें शीशगंज गुरुद्वारा, गौरीशंकर मंदिर और जामा मस्जिद जाना था लेकिन केरी जिस लीला पैलेस होटल में ठहरे हैं, उसके निकट के अंडरपास में भारी जलभराव होने के कारण यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई थी।
राजधानी में बुधवार सुबह हुई जोरदार बारिश ने दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार की मानसून की तैयारी की पोल खोल दी। चार घंटे की लगातार बारिश ने सड़कों को तालाब में तब्दील कर दिल्ली को ठप कर दिया। लोग घंटों सड़क पर फंसे रहे। एम्स फ्लाईओवर के नीचे फंसे लोगों ने पगडंडी के सहारे बचाव का रास्ता निकाला तो जखीरा में कलस्टर बस के पानी में फंसने के बाद उसमें सवार लोगों ने बस के ऊपर सीढ़ी लगाकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

पड़ोसी शहर नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में काम करने वाले लोगों का बुरा हाल रहा। आइआइटी में छात्रों के बीच आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गए अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी का गुरुद्वारा शीशगंज, गौरी शंकर मंदिर और जामा मस्जिद जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। थलसेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग भी सुबह दस बजे दिल्ली के इंडिया हैबीटाट सेंटर में सेना के डिजाइन ब्यूरो के कार्यक्रम में आधे घंटे देर से पहुंचे। उधर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने अपनी फेसबुक वॉल पर कहा कि दिल्ली में बारिश के कारण जलभराव से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि सरकार की इस नाकामी के लिए किसी को जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

दिल्ली हवाई अड्डे पर दो दर्जन से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गर्इं। पंजाबी बाग से जखीरा फ्लाईओवर पर बुरा हाल रहा। यही हाल मोती नगर से इंद्रलोक, आश्रम से सराय काले खां, सीलमपुर से शास्त्री पार्क, लक्ष्मीनगर से आइटीओ, मयूर विहार से अक्षरधाम, आनंद विहार से गाजीपुर, धौलाकुआं से महिपालपुर, लाजपत नगर से आश्रम, लाडो सराय से आइआइटी, ओखला से जसोला, जहांगीर पुरी से आजादपुर तक लोग परेशान रहे। डीएनडी की ओर जाने वाले बारापुला फ्लाईओवर, आश्रम चौक, रिंग रोड पर महारानी बाग, लाजपत नगर, सराय काले खां, राजा गार्डन की ओर मायापुरी और जिमखाना की ओर तीन मूर्ति मार्ग पर भी पानी भर गया। दिल्ली के कई अंडरपास का तो ये हाल है कि कई डीटीसी बसें इसमें डूब गई हैं।

 

The post नई दिल्ली: जाम से अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी से लेकर आम आदमी तक परेशान appeared first on Jansatta.


Read more: नई दिल्ली: जाम से अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी से लेकर आम आदमी तक परेशान

दिल्ली मे जलभराव पर कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा- हर साल नहीं कर सकते बर्दाश्त

राष्ट्रीय राजधानी के मुख्य मार्गों पर जलभराव और ज्यादातर भागों में यातायात की सुस्त रफ्तार पर बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा, ‘हम साल दर साल जलभराव बर्दाश्त नहीं कर सकते’। अदालत ने दक्षिण दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन क्षेत्र में जलभराव से संबंधित मामले पर विचार करते हुए कहा, ‘बंद नालों का समर्थन नहीं किया जा सकता। हम हर साल इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते’।  न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार के साथ मामले की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति बदर दुरेज अहमद ने कहा कि बुधवार सुबह जब वे अदालत आ रहे थे, ‘उपराष्ट्रपति के आवास के सामने वाली सड़क पर भी पानी भरा था’। पीठ ने कहा कि नालियों में पानी का निकास नहीं होने के कारण बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव मच्छरों के पैदा होने की जगह बन जाती है, जिससे डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां फैलती हैं।

पीठ के सामने साउथ एक्सटेंशन पार्ट वन और पास के कुशाक नाले में जलभराव की तस्वीरें भी रखी गर्इं। अदालत ने इस मामले में आगे की सुनवाई के लिए 28 सितंबर की तारीख तय की। अदालत इस क्षेत्र में जलभराव खत्म करने के कदम उठाने की मांग वाली जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

 

The post दिल्ली मे जलभराव पर कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा- हर साल नहीं कर सकते बर्दाश्त appeared first on Jansatta.


Read more: दिल्ली मे जलभराव पर कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा- हर साल नहीं कर सकते बर्दाश्त

जागरण जोश डॉट कॉम के ‘इंजीनियरिंग चैम्पियन 2016’ का विजेता बना अभिषेक

करनाल के रहनेवाले अभिषेक बने जागरण जोश डॉट कॉम की तरफ से आयोजित इंजीनियरिंग चैम्पियन 2016 के विजेता।
Read more: जागरण जोश डॉट कॉम के ‘इंजीनियरिंग चैम्पियन 2016’ का विजेता बना अभिषेक

ÁèÅUèÕè ¥SÂÌæÜ ·¤è Â梿ßèï ×¢çÁÜ âð ç»ÚU·¤ÚU ¥çÌçÚUvÌ ç¿ç·¤ˆâæ ¥Ïèÿæ·¤ ·¤è ×õÌ

दिल्‍ली के जीटीबी अस्पताल के अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक की संदिग्ध परिस्थितियो में अस्पताल की पांचवी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस इस मामले को हादसे के साथ आत्‍महत्‍या से जोड़कर
Read more: ÁèÅUèÕè ¥SÂÌæÜ ·¤è Â梿ßèï ×¢çÁÜ âð ç»ÚU·¤ÚU ¥çÌçÚUvÌ ç¿ç·¤ˆâæ ¥Ïèÿæ·¤ ·¤è ×õÌ

LG बनाम दिल्‍ली सरकार : अब SC तय करेगा कि कौन होगा दिल्‍ली का सुपरबॉस

अब देश की शीर्ष अदालत तय करेगी कि कौन होगा दिल्‍ली का सुपरबॉस। दिल्‍ली सरकार ने हाई कोर्ट के फैसलेे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
Read more: LG बनाम दिल्‍ली सरकार : अब SC तय करेगा कि कौन होगा दिल्‍ली का सुपरबॉस

नुक्कड़ नाटकों के जरिए वामपंथियों को जवाब देंगे अनुपम खेर, नीतीश भारद्वाज जैसे कई बीजेपी समर्थक कलाकार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से जुड़े कलाकार और निर्देशक “युवाओं में राष्ट्रवाद की भावना को बढ़ावा” देने के लिए एक नुक्कड़ नाट्य समूह बनाने जा रहे हैं। अनुपम खेर, मनोज जोशी और नीतीश भारद्वाज जैसे अनुभवी कलाकारों भी इस समूह से जुड़ेंगे। एशियन एज की रिपोर्ट के अनुसार ‘उड़ान’ नामक इस समूह का मकसद ‘सांप्रदायिकता’ और सामाजिक मुद्दों के उठाने के मामले में वामपंथियों के वर्चस्व को चुनौती देना है। सामाजिक जागरुकता फैलाने के अलावा ये नाट्य समूह ‘अवार्ड वापसी’ और ‘असहिष्णुता’ जैसे विषयों पर ‘व्यंग्य’ भी प्रस्तुत करेगा। पिछले साल नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को इन दोनों मुद्दों पर आलोचना का सामना करना पड़ा था।

इस प्रयास में बीजेपी और आरएसएस से जुड़ाव रखने वाले कई अभिनेता, निर्देशक और रंगकर्मी शामिल होंगे। रिपोर्ट के अनुसार सेंसर बोर्ड के सदस्य चंद्रप्रकाश द्विवेदी, स्वतंत्र फिल्मकार सुदीप्तो और उपन्यासकार अद्वैत काला भी इस प्रयास का हिस्सा हैं। माना जा रहा है कि ये समूह अपने नुक्कड़ नाटकों के जरिए ऐसे अन्य मुद्दे भी उठाएगा जिनको लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए जाते रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार अगले महीने दिल्ली यूनिवर्सिटी में एक बड़ी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें स्क्रिप्ट और अभिनेताओं का चयन किया जाएगा। विजेता पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी में अपने नाटकों का प्रदर्शन करेंगे और बाद में उन्हें देश के दूसरे हिस्सों में प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता के विजेताओं को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) द्वारा आयोजित विशेष कार्यशाला में शामिल होने का भी मौका मिलेगा। प्रतियोगिता के आयोजक दूसरे फिल्मी अभिनेताओं, रंगकर्मियों और निर्देशकों से भी संपर्क में हैं। रिपोर्ट के अनुसार “बुद्ध इन ए ट्रैफिक जाम” के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री इस प्रतियोगिता में अपनी अगली फिल्म “लकी परफॉर्मर्स” के लिए कलाकारों का भी चयन करेंगे।

अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी बीजेपी सांसदों, विधायकों और नेताओं से “राष्ट्रवाद को बढ़ावा” देने के लिए तिरंगा यात्रा निकालने की अपील की थी। पीएम मोदी ने तिरंगा यात्रा निकालने वाले कई बीजेपी नेताओं की तस्वीरें अपना आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट भी की थीं।

The post नुक्कड़ नाटकों के जरिए वामपंथियों को जवाब देंगे अनुपम खेर, नीतीश भारद्वाज जैसे कई बीजेपी समर्थक कलाकार appeared first on Jansatta.


Read more: नुक्कड़ नाटकों के जरिए वामपंथियों को जवाब देंगे अनुपम खेर, नीतीश भारद्वाज जैसे कई बीजेपी समर्थक कलाकार

सरकार की ओर से न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने की घोषणा के बाद भी क्यों नाराज है श्रमिक संघ के सदस्य?

सरकार पर श्रमिकों को ‘भ्रमित’ करने का आरोप लगाते हुए यूनियनों ने आज कहा कि केंद्रीय परामर्श बोर्ड ने न्यूनतम मजदूरी बढाकर 350 रुपए प्रति दिन करने के किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं किया था जैसा कि सरकार ने कल घोषणा की। यूनियनों का कहना है कि सोमवार की बैठक अनिर्णित रही थी।

आल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के सचिव डी एल सचदेव ने कहा,‘ न्यूनतम मजदूरी बढाकर 350 रुपए प्रति दिन करने का कोई प्रस्ताव नहीं था। केंद्रीय परामर्श बोर्ड की सोमवार को हुई बैठक बेनतीजा रही थी।’ उन्होंने कहा,‘ बैठक के दौरान श्रमिक संगठनों ने 18000 रुपए न्यूनतम मासिक वेतन की मांग की और सरकार से न्यूनतम वेतन कानून में संशोधन करने को कहा ताकि समान वेतन का प्रावधान किया जा सके।’

सेंटर फोर इंडियन ट्रेंड यूनियन (सीटू) के महासचिव तपन सेन ने इस बारे में आज श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है,‘ आपने जिक्र किया कि न्यूनतम मजदूरी परामर्श बोर्ड की 19 अगस्त 2016 को हुई बैठक में हुए विचार विमर्श के आधार पर सरकार ने केंद्रीय क्षेत्र में न्यूनतम मजदूरी 350 रुपए प्रति दिन तय करने का फैसला किया है।’

इसके अनुसार,‘… वित्त मंत्री अरूण जेटली ने 30 अगस्त 2016 को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कैमरों के सामने कहा कि सरकार ने न्यूनतम मजदूरी के बारे में न्यूनतम मजदूरी परामर्श बोर्ड की सिफारिशें स्वीकार कर ली हैं। संवाददाता सम्मेलन में आप भी मौजूद थे। मैं कहना चाहूंगा कि दोनों बयान तथ्यात्मक रूप से सही नहीं हैं।’ इस पत्र में भी यही कहा गया है कि परामर्श बोर्ड की 29 अगस्त 2016 को हुई बैठक अनिर्णित रही थी।

The post सरकार की ओर से न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने की घोषणा के बाद भी क्यों नाराज है श्रमिक संघ के सदस्य? appeared first on Jansatta.


Read more: सरकार की ओर से न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने की घोषणा के बाद भी क्यों नाराज है श्रमिक संघ के सदस्य?

10 करोड़ रुपए का निवेश करने वाले विदेशी भारत में खरीद सकते हैं अपना घर, मिलेगा Visa व रोजगार, लेकिन शर्त

देश में कम से कम 10 करोड़ रुपए तक का निवेश लाने वाले विदेशी निवेशकों को अब निवासी का दर्जा दिया जा सकता है जिससे वह देश में मकान खरीद सकेंगे और उनके लिए वीजा व्यवस्था उदार की जाएगी। उनके परिवार के सदस्यों को नौकरी का अवसर और अन्य सहूलियतें दी जाएंगी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज अधिक विदेशी कोष आकर्षित करने के मकसद से एक नई नीति को मंजूरी दी है, जिसमें विदेशी निवेशकों के लिए ये लाभ शामिल किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद वित्त मंत्री अरचण जेटली ने कहा, ‘‘यदि भारत में आप एक न्यूनतम स्तर का निवेश करते हैं, तो आपको वीजा उपलब्ध होगा साथ ही संपत्ति खरीदने का अधिकार मिलेगा, परिवार के सदस्यों को नौकरी का अवसर मिलेगा। इस बारे में एक विस्तृत नीति को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है।

इस योजना से भारत में विदेशी निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा और मेक इन इंडिया कार्यक्रम को सुगमता से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। योजना के तहत वीजा मैनुअल में उचित प्रावधान शामिल किए जाएंगे जिससे विदेशी निवेशक को स्थायी निवासी का दर्जा प्रदान किया जा सके।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बहु प्रवेश के साथ स्थायी निवासी का दर्जा दस साल के लिए दिया जाएगा। यदि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ किसी तरह का प्रतिकूल नोटिस नहीं होता है, तो इसकी अवधि दस साल और बढ़ाई जा सकती है। यह योजना सिर्फ उन विदेशी निवेशकों के लिए होगी जो तय पात्रता शर्तें पूरी करेंगे।

बयान में कहा गया है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए विदेशी निवेशक को कम से कम दस करोड़ रुपए का निवेश करना होगा, जिसे 18 महीने में लाना होगा। या फिर 25 करोड़ रुपए का निवेश करना होगा, जिसे 36 महीनों में लाना होगा। इसके अलावा विदेशी निवेश से प्रत्येक वित्त वर्ष में 20 निवासी भारतीयों को रोजगार मिलना चाहिए।

The post 10 करोड़ रुपए का निवेश करने वाले विदेशी भारत में खरीद सकते हैं अपना घर, मिलेगा Visa व रोजगार, लेकिन शर्त appeared first on Jansatta.


Read more: 10 करोड़ रुपए का निवेश करने वाले विदेशी भारत में खरीद सकते हैं अपना घर, मिलेगा Visa व रोजगार, लेकिन शर्त

विदेशों में तेजी से वायदा बाजार में 413 रुपए से बढ़कर 45,237 रुपए किलो पहुंची चांदी

विदेशों में तेजी के रुख को देखते हुये यहां भी वायदा बाजार में चांदी 413 रुपए चढ़कर 45,237 रुपए किलो पर पहुंच गई। सटोरियों ने खरीदारी बढ़ा दी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी दिसंबर डिलीवरी वायदा भाव 413 रुपए यानी 0.92 प्रतिशत बढ़कर 45,237 रच्च्पये किलो हो गया। इसमें 1,041 लॉट का कारोबार हुआ।

चांदी सितंबर डिलीवरी भाव 368 रुपए यानी 0.84 प्रतिशत बढ़कर 44,348 रुपए किलो हो गया। इसमें 1,982 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि भागीदारों ने सटोरिया खरीदारी पर जोर रखा।

वैश्विक बाजारों से मजबूती के संकेत थे जिसकी वजह से यहां भी चांदी वायदा में तेजी का रुख रहा। इस बीच सिंगापुर में चांदी 0.89 प्रतिशत बढ़कर 18.72 डालर प्रति औंस हो गई।

The post विदेशों में तेजी से वायदा बाजार में 413 रुपए से बढ़कर 45,237 रुपए किलो पहुंची चांदी appeared first on Jansatta.


Read more: विदेशों में तेजी से वायदा बाजार में 413 रुपए से बढ़कर 45,237 रुपए किलो पहुंची चांदी

केंद्र के सम्मान के बाद केजरीवाल सरकार ने किया सिंधू को 2 करोड़ और साक्षी को दिया 1 करोड़ रुपए का पुरस्कार

रियो ओलंपिक खेलों की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू और कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए आज दिल्ली सरकार ने सम्मानित किया। दिल्ली सरकार को सिंधू को दो करोड़ रूपये जबकि साक्षी को एक करोड़ रूपये का पुरस्कार दिया। इन दोनों के कोच पुलेला गोपीचंद और मनदीप सिंह को भी पांच-पांच लाख रूपये दिए गए। टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा को तीन लाख रूपये जबकि चार गुणा 400 मीटर रिले धावक ललित माथुर को भी इतनी ही राशि दी गई। सिंधू के फिजियो सुबोध और किरण चालागुदला को भी सम्मानित किया गया।

भारत की दोनों पदक विजेताओं और उनके कोचों की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि खिलाड़ियों ने इस मौके पर आकर यहां मौजूद सभी लोगों को सम्मानित किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि हमने उन्हें कितना सम्मानित किया है, इन लोगों ने यहां आकर हमें सम्मानित किया है।’’

खिलाड़ियों ने इस दौरान समर्थन के लिए अपने कोचों, माता पिता सहित सभी लोगों को धन्यवाद दिया। सिंधू ने कहा, ‘‘रियो में हमारे पास फोन नहीं थे। भारत वापस आने पर जब लोगों ने हमें बताया तो हमें पता चला कि जब मैच चल रहे थे तो सड़कें खाली थी। प्यार और समर्थन के लिए सभी का आभार।’’

The post केंद्र के सम्मान के बाद केजरीवाल सरकार ने किया सिंधू को 2 करोड़ और साक्षी को दिया 1 करोड़ रुपए का पुरस्कार appeared first on Jansatta.


Read more: केंद्र के सम्मान के बाद केजरीवाल सरकार ने किया सिंधू को 2 करोड़ और साक्षी को दिया 1 करोड़ रुपए का पुरस्कार

BJP कार्यकाल के घोटालों की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करेगी कांग्रेस

उत्तराखंड सरकार शीघ्र ही एससी त्रिपाठी और केएल भाटी आयोगों की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कर पोल खोलेगी। ये दोनों आयोग कांग्रेस सरकार ने पूर्ववर्ती भाजपा के कार्यकाल के कथित घोटालों की जांच के लिये गठित किये थे । इन दोनों आयोगों ने अपनी रिपोर्ट सरकार को दे दी है लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री हरीश रावत इन पर कार्रवाई करने से बचते रहे हैं । लेकिन पिछले सप्ताह नयी दिल्ली में हुई उत्तराखंड कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया कि दोनों जांच रिपोर्टों को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में रखकर उन पर चर्चा की जाये ताकि अगले साल की शुरूआत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें सार्वजनिक किया जा सके ।

कांग्रेस के विश्वसनीय सूत्रों ने बातचीत में इस बात की पुष्टि की कि बहुत जल्द रावत सरकार मंत्रिमंडल की बैठक बुलाकर इस पर चर्चा करा सकती है । वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान जारी अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने भाजपा सरकार के कार्यकाल के कथित घोटालों को एक बड़ा मुद्दा बनाते हुए सत्ता में आने पर उनकी जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का वायदा किया था ।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने भी हाल ही में मुख्यमंत्री रावत को पत्र लिखकर इन दोनों जांच रिपोर्टों पर कार्रवाई करने की मांग की थी ।

सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी केएल भाटी ने वर्ष 2012 में जांच शुरू की थी और उसके एक साल बाद उत्तराखंड बीज एवं तराई निगम में कथित अनियमितताओं की रिपोर्ट सरकार को सौंप दी थी । भाटी के इस्तीफा देने के बाद सरकार ने त्रिपाठी आयोग का गठन किया था और उसने भी अपनी जांच रिपोर्ट पिछले साल सरकार को सौंप दी थी । इन आयोगों को जिन कथित घोटालों की जांच सौंपी गयी थी, उनमें 56 पनबिजली परियोजनाओं का आवंटन, सिटुर्जिया आवास परियोजना, महाकुंभ मेला और केंद्र पोषित परियोजनाओं में कथित धांधली शामिल है ।

The post BJP कार्यकाल के घोटालों की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करेगी कांग्रेस appeared first on Jansatta.


Read more: BJP कार्यकाल के घोटालों की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करेगी कांग्रेस

बारिश से हैदराबाद में गिरीं इमारतें, 4 की मौत, दिल्‍ली में कई जगहों पर भर गया पानी

मॉनसून की बारिश में दिल्‍ली और आस-पास के इलाकों में यातायात थम सा गया है। राष्‍ट्रीय राजधानी के कई हिस्‍सों में बुधवार सुबह से हो रही तेज बारिश की वजह से पानी भर गया है। इस महीने तीसरी बार सड़कों पर ऐसी स्थिति है कि गाड़‍ियां रेंगते हुए आगे बढ़ रही हैं। दिल्‍ली के अलावा नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद के कुछ हिस्‍सों में जलभराव की स्थिति है। दिल्‍ली में अमेरिका के सेक्रेट्री ऑफ स्‍टेट जॉन केरी का काफ‍िला भी पानी में फंस गया। आईअाईटी पहुंचने पर केरी ने छात्रों से पूछ ही लिया, कि क्‍या वे नाव में बैठकर यहां तक पहुंचे हैं? देशभर में माॅनसून की वजह से मूसलाधार बारिश हुई है। न्‍यूज एजेंसी एएनआई के मुता‍बिक, हैदराबाद के रामनाथपुर इलाके में भारी बारिश की वजह से एक दीवार गिर गई है जिसके नीचे दबकर चार लोगों की जान चली गई। इसके अलावा मुशीराबाद के भोलकपुर में इमारत का एक हिस्‍सा ढह जाने के चलते 2 लाेग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। शहर के कई हिस्‍सों में गाड़ि‍यों को नुकसान पहुंचा है।

पिछले महीने ही गुड़गांव में भारी बारिश की वजह से लगे पानी के चलते भयंकर ट्रैफिक जाम लगा था। इसके चलते दो दिनों तक स्‍कूल और ऑफिसों को बंद करना पड़ा था। मॉनसून की तैयारी अच्‍छे से न करने का खामियाजा भुगत रहे लोगों का गुस्‍सा सरकार और अधिकारियों पर फूट पड़ा था। सोशल मीडिया पर लगातार लोग सरकार को कोस रहे हैं। बुधवार को दिल्‍ली में बारिश शुरू होने के बाद सामने आई अव्‍यवस्‍था के प्रति लोगों के गुस्‍से का आलम यह है कि ट्विटर पर #DelhiRains टॉप ट्रेंड्स में शामिल है।

देखें तस्‍वीरें:

भारी बारिश में पानी-पानी हुई दिल्‍ली की ट्रैफिक व्‍यवस्‍था, अमेरिकी मेहमान ने भी मारा ताना

delhi rain, delhi rainfall, delhi floods, delhi traffic jam, delhi flooded, rains, gurgaon rain, noida rain, noida rains, ncr rains, floods in delhi, delhi floods, delhi traffic jam, delhi waterlogging, noida rain, rain live update, delhi rain live, traffic jam update, india news, jansatta

The post बारिश से हैदराबाद में गिरीं इमारतें, 4 की मौत, दिल्‍ली में कई जगहों पर भर गया पानी appeared first on Jansatta.


Read more: बारिश से हैदराबाद में गिरीं इमारतें, 4 की मौत, दिल्‍ली में कई जगहों पर भर गया पानी

Delhi Book Fair: प्रगति मैदान में लगे मेले में किताबें ही नहीं स्टेशनरी भी लुभा रही है लोगों का ध्यान

राष्ट्रीय राजधानी में चल रहे दिल्ली पुस्तक मेले में लोग ना सिर्फ दुर्लभ किताबों की तलाश में आ रहे हैं बल्कि विभिन्न तरह की स्टेशनरी भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। कार्यालयों और घरों में काम में आने वाले विभिन्न तरह के कलमों, पेंसिलों, कागजों और निमंत्रण पत्रों के अलावा फाउंटेन पैन के लिए संगीतमय निब भी लोगों को लुभा रही है। हालांकि इसका उपयोग संगीत बजाने के लिए नहीं किया जाता है लेकिन इन विशेष निब का उपयोग संगीत की धुनों को लिखने के लिए किया जा सकता है।

इसके अतिरिक्त हवाई जहाज के धातु से बने कलम को लेकर भी लोगों में उत्साह है। कक्षा दस में पढ़ने वाले भानू के मुताबिक, ‘‘ मुझे इस बात की आशा नहीं थी कि पुस्तक मेले में इतने तरह के स्टेशनरी के सामान मिलेंगे। मैं कुछ किताबें नहीं ले पाया और ज्यादा रूपये स्टेशनरी के सामानों पर खर्च दिये।

कलम, डायरी और कैलेंडर जैसी पारंपरिक सामग्रियों के अतिरिक्त ग्राहकों को बहु-उद्देश्यीय वाला पेपर मार्कर, पेपर लालटेन और हस्तनिर्मित स्क्रैप बुक के विकल्प भी मिल रहे हैं।

The post Delhi Book Fair: प्रगति मैदान में लगे मेले में किताबें ही नहीं स्टेशनरी भी लुभा रही है लोगों का ध्यान appeared first on Jansatta.


Read more: Delhi Book Fair: प्रगति मैदान में लगे मेले में किताबें ही नहीं स्टेशनरी भी लुभा रही है लोगों का ध्यान

जब अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने IIT छात्रों से पूछा, आप लोगों को तो नाव से आना पड़ा होगा?

बारिश में सारा शहर थम जाए ये नजारा मुंबई के लिए नया नहीं लेकिन इस बरसात में दिल्ली की बारिश भी ऐसे ही कारणों से सुर्खियों में है। और जब ऐसी बेहाल कर देने वाली बारिश का नाता दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका से जुड़ जाए तो कहना ही क्या। सोमवार (29 जुलाई) शाम दिल्ली पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री के लिए सिर मुड़ाते ही ओले पड़ने का मुहावरा सटीक बैठता है। दिल्ली पहुंचते ही केरी का दिल्ली में बारिश के कारण लगे ट्रैफिक जाम से सामना हो गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केरी कई घंटे तक जाम में फंसे रहे।

मंगलवार (30 जुलाई) केरी आधिकारिक भेंट-मुलाकात में ही व्यस्त रहे। उन्होंने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ दोनों देशों से जुड़े कई साझा मुद्दों पर चर्चा की। दोनों नेताओं मीडिया को परस्पर संबंधों में हुई प्रगति की जानकारी दी। लेकिन बुधवार को एक बार फिर बारिश ने केरी को अपना कार्यक्रम बदलने के लिए मजबूर कर दिया। केरी को दिल्ली के कुछ धार्मिक स्थलों का दौरा करने था लेकिन बारिश के कारण उन्हें अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। अमेरिकी विदेश मंत्री को बुधवार को ही इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) दिल्ली में छात्रों को संबोधित करना था। बारिश के बावजूद उन्होंने ये कार्यक्रम रद्द नहीं किया और वो सुबह सुबह आईआईटी दिल्ली परिसर पहुंच गए।

आईआईटी के कार्यक्रम में अच्छी-खासी संख्या मे मौजूद छात्रों को देखकर अमेरिकी विदेश मंत्री केरी बोल पड़े, “पता नहीं आप लोग यहां तक कैसे पहुंचे। जरूर ही आप लोगों को नाव की जरूरत पड़ी होगी।” केरी ने अपने संबोधन में छात्रों से कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्तों को लेकर कहा कि इन दोनों देशों के बीच रिश्ते पूरी दुनिया के लिए अहम है। साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकवादियों और उग्रवादियों से लड़ाई एक अकेला देश नहीं जीत सकता। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच रिश्तों को लेकर केरी कहा कि उन्होंने निजी संबंध भी बनाए हैं जो कि किसी लंबे विजन को लेकर बनाए गए हैं। भारत और अमेरिका की सबसे खास बात हमारा इतिहास है जो असंभव चीज को भी हकीकत में बदल देता है। साथ ही कैरी ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि पाकिस्तान खुद अपने देश में आतंकवाद से जूझ रहा है। वहां 50 हजार से अधिक लोग इसकी वजह से मारे जा चुके हैं।

The post जब अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने IIT छात्रों से पूछा, आप लोगों को तो नाव से आना पड़ा होगा? appeared first on Jansatta.


Read more: जब अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने IIT छात्रों से पूछा, आप लोगों को तो नाव से आना पड़ा होगा?

BSNL ने नक्सल इलाके में लगाए 2,199 मोबाइल टावर

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) दस राज्यों में नक्सल प्रभावित इलाकों में 2,199 मोबाइल टावर लगाने का काम पूरा कर लिया है। इससे इन इलाकों में विद्रोह का मुकाबला करने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।

बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘हमारे पास योजना को पूरा करने के लिये दिसंबर 2016 तक का समय था लेकिन हमने सभी 2,199 सौर ऊर्जा चलित मोबाइल टावर स्थापित कर दिये और ये सभी काम कर रहे हैं। यह परियोजना सरकार और निजी एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय का उल्लेखनीय उदाहरण है। यह परियोजना गृह मंत्रालय ने दूरसंचार विभाग के साथ मिलकर शुरू की थी। इसका मकसद दस राज्यों में वाम चरम पंथियों से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में विद्रोह का मुकाबला करना है।

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने जून 2013 में इससे सबसे पहले मंजूरी दी थी। छत्तीसगढ़ के बस्तर में माओवादियों के हमले के बाद यह योजना मंजूर की गई जिसमें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सहित 27 लोग मारे गये थे। लागत ढांचे में बदलाव के बाद योजना को फिर से मंत्रिमंडल के पास भेजा गया जिसे अगस्त 2014 में मंजूरी दी गई। इस परियोजना को बीएसएनएल ने कुछ निजी एजेंसियों के साथ मिलकर पूरा किया। सरकार ने दस राज्यों में 106 जिलों की पहचान की थी जिन्हें नक्सल प्रभावित माना गया। ये जिले आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, ओडीशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में फैले हैं।

The post BSNL ने नक्सल इलाके में लगाए 2,199 मोबाइल टावर appeared first on Jansatta.


Read more: BSNL ने नक्सल इलाके में लगाए 2,199 मोबाइल टावर

गाजियाबादः राकेश हसनपुरिया गैंग की 'एके 47' से हुआ भाजपा नेता पर हमला

भारतीय जनता पार्टी के नेता ब्रजपाल तेवतिया पर जानलेवा हमले के लिए हथियारों का इंतजाम संसार सिंह के माध्यम से किया गया।
Read more: गाजियाबादः राकेश हसनपुरिया गैंग की 'एके 47' से हुआ भाजपा नेता पर हमला

फेम योजना से सालाना 60,000 करोड़ रुपए का ईधन बचाने में मिलेगी मदद

हाईब्रिड और इलेक्ट्रिकल वाहनों को प्रोत्साहन देने की फेम योजना से प्रदूषण नियंत्रण के साथ साथ सालाना 60,000 करोड़ रुपए के ईंधन को बचाने में मदद मिलेगी। भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते ने आज यह बात कही। गीते ने आज यहां आटोमोबाइल विनिर्माताओं के संगठन सियाम के सम्मेलन में कहा, ‘‘आटोमोबाइल क्षेत्र के लिये आज सबसे बड़ा संकट पर्यावरण से जुड़ा है। सरकार ने योजना के तहत 14,000 करोड़ रुपए निवेश का फैसला किया है। इस निवेश से हम 60,000 करोड़ रुपए के निवेश को बचाने में सक्षम होंगे। इसका मतलब यह हुआ कि इससे निश्चित रूप से प्रदूषण नियंत्रण में भी मदद मिलेगी।’

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह साबित हो चुका है कि ईंधन जलना ही प्रदूषण की एकमात्र वजह नहीं है। सरकार ने पर्यावरण के अनुकूल वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिये पिछले साल फेम योजना की शुरच्च्आत की थी। फेम योजना से तात्पर्य हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों का विनिर्माण एवं उन्हें अपनाने की योजना से है। यह राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन योजना का हिस्सा है। पिछले साल शुरू होने के बाद से योजना को 795 करोड़ रुपए का समर्थन मिल चुका है।

योजना के तहत सरकार ने इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड वाहनों पर मोटरसाइकिल मामले में 29,000 रुपए और कारों के मामले में 1.38 लाख रुपए तक की प्रोत्साहन राशि की पेशकश की है। भारी उद्योग मंत्री ने कहा कि फेम योजना पूरे देश के लिये है और कोई भी उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकता है। उन्होंने आटो उद्योग को पूर्ण समर्थन का वादा करते हुये उम्मीद जाहिर की कि जीएसटी के लागू होने से क्षेत्र को मदद मिलेगी।

गीते ने कहा कि आटोमोबाइल उद्योग को कारोबार सुगमता के उपायों और उत्पाद शुलक में कमी का फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है ऐसे में आटो उद्योग को इस जनसांख्यिकीय संबंधी स्थिति का लाभ उठाना चाहिये।

The post फेम योजना से सालाना 60,000 करोड़ रुपए का ईधन बचाने में मिलेगी मदद appeared first on Jansatta.


Read more: फेम योजना से सालाना 60,000 करोड़ रुपए का ईधन बचाने में मिलेगी मदद

ओलंपिक पदक विजेताओं पर AAP सरकार की धनवर्षा, सिंधू को दिए दो करोड़

रियो ओलंपिक में पदक जीत कर देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को अाज दिल्ली सरकार ने भी सम्मानित किया।
Read more: ओलंपिक पदक विजेताओं पर AAP सरकार की धनवर्षा, सिंधू को दिए दो करोड़

WhatsApp की नई पॉलिसी लागू हुई तो खतरे में पड़ सकती यूजर्स की प्राइवेसी, कोर्ट पहुंचे 2 यूजर्स

मोबाइल मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप की ओर से मूल कंपनी फेसबुक के साथ यूजर्स का डाटा साझा करने के हालिया फैसले को मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। अदालत ने इस संबंध में सरकार का जवाब मांगा है। मुख्य न्यायाधीश जी रोहिणी और न्यायमूर्ति संगीता ढींगरा की पीठ ने व्हाट्सएप के दो यूजर्स की याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी किया है। याचिका में आरोप लगाया गया कि व्हाट्सएप, फेसबुक इंक और फेसबुक इंडिया ऑनलाइन प्राइवेट लिमिटेड की नई निजी नीति ‘अपने यूजर्स के अधिकारों के साथ समझौता करती है।

याचिकाकर्ताओं करमान्या सिंह सरीन और श्रेया सेठी की चिंताओं पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने इस मुद्दे पर गौर करने की इच्छा जताई और संबंधित प्राधिकारों से 14 सितंबर तक अपने जवाब दायर करने को कहा। याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ताओं संदीप सेठी और प्रतिभा एम. सिंह ने अदालत से कहा कि यह ‘नीति का बहुत गंभीर उल्लंघन’ है।

आपको बता दें कि मंगलवार को हाई कोर्ट ने कहा है इस मामले में विस्तार से सुनवाई की जरूरत है और वो इस पर विचार करने को तैयार है। नई पॉलिसी 25 सितंबर से लागू होने वाली है। नई पॉलिसी लागू होने के बाद सभी वाट्सअप यूजर्स के नंबर और उनका पूरा डाटा फेसबुक अपने ग्रुप के साथ साझा होगा। ये जानकारी फेसबुक विज्ञापन कंपनियों और मार्केटिंग के लिए भी प्रयोग में लाई जा सकती है। इस नई पॉलिसी केे लागू होने से यूजर्स की प्राईवेसी खतरें में पड़ सकती है।

The post WhatsApp की नई पॉलिसी लागू हुई तो खतरे में पड़ सकती यूजर्स की प्राइवेसी, कोर्ट पहुंचे 2 यूजर्स appeared first on Jansatta.


Read more: WhatsApp की नई पॉलिसी लागू हुई तो खतरे में पड़ सकती यूजर्स की प्राइवेसी, कोर्ट पहुंचे 2 यूजर्स

योगेश्वर ने ट्वीट से जीत लिया दिल, कहा- 'रूसी पहलवान के पास रहे मेडल'

2012 लंदन ओलंपिक के दौरान कांस्य पदक हासिल करने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त ने बेहतरीन खिलाड़ी का जज्बा दिखाते हुए एक ट्वीट से सबका दिल जीत लिया है।
Read more: योगेश्वर ने ट्वीट से जीत लिया दिल, कहा- 'रूसी पहलवान के पास रहे मेडल'

मानव तस्करी का प्रमुख अड्डा बनी राजधानी

नई दिल्ली
मानव तस्करी की समस्या मुंह फाड़ती जा रही है। इस मामले में राजधानी दिल्ली काफी आगे है। पिछले कुछ वर्षों में राजधानी मानव तस्करी के प्रमुख अड्डे का आकार ले चुकी है। नैशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) के साल 2015 के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मानव तस्करी के मामलों में 73% वृद्धि हुई है। साल 2015 में यह आंकड़ा 156 हो गया है जो कि 1 साल पहले सिर्फ 23 था। आंकड़ों के अनुसार, 2014 में 32 लड़कियों की तुलना में इस साल पुलिस और अन्य एजेंसियों ने 207 लड़कियों को तस्करों के चंगुल से आजाद कराया है।

भारत में कुल मानव तस्करी में दिल्ली का हिस्सा 1.3 फीसदी है। पिछले साल छुड़ाई गई लड़कियों में से 194 को नौकरी के नाम पर दिल्ली लाया गया था। इनमें से 7 को वेश्यावृति के धंधे में धकेल दिया गया और 3 को अन्य राज्यों में बेच दिया गया था। पिछले साल बच्चों की तस्करी के मामलों में 163 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।

पीड़ित बच्चों में 60 फीसदी 12 से 16 साल की उम्र के हैं, जिनमें से 83.3% मामलों में आरोपी जान पहचान वाल ही थे। पुलिस द्वारा छुड़ाए गए बच्चों में अधिकतर बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा के हैं। पुलिस ने बच्चों से दुकान या घरों में काम कराने वाले 121 लोगों पर भी मामले दर्ज किए थे। 2015 में दिल्ली पुलिस ने जूवेनाइल जस्टिस ऐक्ट के तहत 200 केस दर्ज किए हैं।

2014 में इम्मॉरल ट्रैफिकिंग प्रिवेंशन ऐक्ट के तहत 1 मामला दर्ज किया गया था। भारत में 2015 में इसी तरह के कुल 11538 मामले अदालतों में हैं, जिनमें से 70% दिल्ली से संबंधित हैं। इनमें से 10 फीसदी मामलों में अभियुक्तों पर पोक्सो ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 23 मामले ऐसे भी हैं, जहां माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज किया गया हो।

इस खबर को अंग्रेजी में यहां पढ़ें: Delhi turning into hub of human trafficking

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मानव तस्करी का प्रमुख अड्डा बनी राजधानी

ISRO अगले साल 68 उपग्रहों को एक साथ प्रक्षेपित कर बनाएगा रिकॉर्ड

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अगले साल के प्रारंभ में एक ही मिशन में रिकार्ड 68 उपग्रहों के प्रक्षेपण की योजना बना रहा है।
एंट्रिक्स सीएमडी राकेश शशिभूषण ने यहां एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘प्रक्षेपण तो कई होने हैं। यह एक खास प्रक्षेपण है जिसमें हम करीब 68 उपग्रहों (को भेजने) की योजना बना रहे हैं, यह भी एक प्रक्षेपण है जिसे अंतिम रूप दिया जाना है।

एंट्रिक्स इसरो की वाणिज्यिक इकाई है। अधिकारियों के मुताबिक यदि सब कुछ ठीक रहा तो अगले छह सात महीने में यह प्रक्षेपण हो सकता है और ‘उपग्रह दूसरे देशों के नैनो उपग्रह होंगे। अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक रिकार्ड बनाते हुए इसरो ने जून में एक मिशन में 20 उपग्रहों को प्रक्षेपित किया था।

The post ISRO अगले साल 68 उपग्रहों को एक साथ प्रक्षेपित कर बनाएगा रिकॉर्ड appeared first on Jansatta.


Read more: ISRO अगले साल 68 उपग्रहों को एक साथ प्रक्षेपित कर बनाएगा रिकॉर्ड

Tuesday, August 30, 2016

बुलंदशहर गैंगरेप : पीड़ित परिवार को नोएडा में फ्लैट देने से किया इन्कार

बुलंदशहर सामूहिक दुष्कर्म कांड के पीडि़त परिवार को गाजियाबाद प्रशासन ने नोएडा में फ्लैट देने से भी मना कर दिया है। प्रशासन के इस रवैये से परिवार आहत है।
Read more: बुलंदशहर गैंगरेप : पीड़ित परिवार को नोएडा में फ्लैट देने से किया इन्कार

राष्ट्रहित में नहीं है मुलायम जैसे अन्य नेताओं का जानबूझकर ध्रुवीकरण करना: नायडू

केन्द्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव एवं अन्य नेताओं द्वारा की गयी कुछ टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए आज उनपर आरोप लगाया कि चुनावों से पहले वे जानबूझकर ध्रुवीकरण का प्रयास कर रहे हैं। नायडू ने इन नेताओं से ऐसा करने से परहेज करने को कहा क्योंकि इससे विश्व को गलत संदेश जाता है तथा यह राष्ट्र के हित में नहीं है।

सूचना एवं प्रसारण तथा शहरी विकास मंत्री ने कहा, ‘‘चुनाव नजदीक आ रहे हैं तभी अयोध्या को याद किया जा रहा है। उस समय जो हुआ, उसे अभी दोहराने की क्या जरूरत है। चुनाव में विकास एवं भ्रष्टाचार के मुद्दों को हवा दी जानी चाहिए। शासन एवं कुशासन को चुनावी मुद्दे बनाया जाए एवं साथ ही आपने जो कहा और आपने जो किया।

उन्होंने कहा, ‘‘इन विफलता को छिपाने के लिए समाजवादी पार्टी इस तरह के राजनीतिक धु्रवीकरण में संलिप्त है तथा वह दूसरों की तरफ अंगुली उठा रहे हैं। आप समाज का धु्रवीकरण करने का प्रयास कर रहे हैं, कृपया ऐसा मत करिये। नायडू ने कहा, ‘‘यदि किसी समुदाय या धर्म विशेष के साथ अन्याय किया रहा है तथा यह कहना कि भेदभाव हो रहा है, यह संदेश देना गलत है। राष्ट्र के हित में कृपया ऐसा न करे। यह भेदभाव राष्ट्र के हित में नहीं है।

गैरकानूनी हिरासत में रखने के मुद्दे को हवा देने वालों पर हमला बोलते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि ऐसा करके वे सुरक्षा बलों की भूमिका को कमतर कर रहे हैं और उन्हें हतोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी को उत्पीड़ित किया गया है तो उसे पूछताछ करने का अधिकार है। नायडू ने कहा, ‘‘एजेंसिया देश की सुरक्षा के लिए काम कर रही हैं तथा आप उन्हें नुकसान पहुंचा रहे हैं एवं उन पर सवाल उठाकर उनके काम को बाधित कर रहे हैं। वे हतोत्साहित हो जाएंगी। आप उनके साथ अन्याय कर रहे हैं।

The post राष्ट्रहित में नहीं है मुलायम जैसे अन्य नेताओं का जानबूझकर ध्रुवीकरण करना: नायडू appeared first on Jansatta.


Read more: राष्ट्रहित में नहीं है मुलायम जैसे अन्य नेताओं का जानबूझकर ध्रुवीकरण करना: नायडू

दिल्ली-NCR: भारी बारिश से सड़कें जलमग्न, यात्री बस अंडर में फंसी

पश्चिमी दिल्ली में इंद्रलोक के पास जखीरा पुल के नीचे यात्री बस पानी में फंस गई। बस में सवार 40-50 यात्रियों को बचाने की कोशिश जारी है।
Read more: दिल्ली-NCR: भारी बारिश से सड़कें जलमग्न, यात्री बस अंडर में फंसी

आतंकियों के खिलाफ पाक पर कार्रवाई करने संबंधी भारत की मांग का अमेरिका ने किया समर्थन

अमेरिका ने भारत की उस मांग का पूरी तरह समर्थन किया कि पाकिस्तान को अपनी धरती पर पनाहगार से गतिविधियां चला रहे आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि उनका देश सभी तरह के आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूत भागीदारी में खड़ा है। केरी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बीच चली मैराथन वार्ता में पाकिस्तान से उत्पन्न आतंकवाद का मुद्दा विशेष तौर पर उठा। स्वराज ने केरी को पाकिस्तान से भारत और बड़े क्षेत्र के लगातार सीमा पार आतंकवाद का सामना करने पर व्यापक जानकारी दी।

द्वितीय भारत-अमेरिका रणनीति एवं वाणिज्यिक वार्ता :एस एंड सीडी: के बाद केरी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में स्वराज ने कहा, ‘‘हमने लश्कर-ए-तय्यबा, जैश-ए-मोहम्मद और डी कंपनी समेत आतंकवादी और अपराधी नेटवर्क के लिए सुरक्षित पनाहगारों को पाकिस्तान के अविलंब ध्वस्त करने की आवश्यकता को दोहराया।

उन्होंने कहा, ‘‘विदेश मंत्री केरी और मैंने 2008 के मुंबई हमले और 2016 के पठानकोट आतंकवादी हमले के अपराधियों को शीघ्र न्याय के दायरे में लाने के लिए पाकिस्तान के और कदम उठाने की आवश्यकता पर सहमति जताई। केरी ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और सेना प्रमुख राहिल शरीफ के साथ बातचीत की थी, ताकि पाकिस्तान किसी भी आतंकवादी समूह को पनाहगार से वंचित करे।

The post आतंकियों के खिलाफ पाक पर कार्रवाई करने संबंधी भारत की मांग का अमेरिका ने किया समर्थन appeared first on Jansatta.


Read more: आतंकियों के खिलाफ पाक पर कार्रवाई करने संबंधी भारत की मांग का अमेरिका ने किया समर्थन

सोनिया गांधी के दामाद की मुश्किल बढ़ी, आज खुलेगा लैंड डील का चिट्ठा

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें आज बढ़ सकती है। ढींगरा आयोग वाड्रा की रियल एस्टेट कंपनी से सबंधित जमीन खरीद फरोख्त मामले की जांच रिपोर्ट सौंपेगा।
Read more: सोनिया गांधी के दामाद की मुश्किल बढ़ी, आज खुलेगा लैंड डील का चिट्ठा

Live: दिल्ली में हुई बारिश से लगा भारी जाम, सड़कों पर भरा पानी

राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में बुधवार (31 अगस्त) को लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। कुछ लोगों को मौसम सुहाना लग रहा है लेकिन ज्यादातर लोग लगातार हो रही बारिश की वजह से जाम में फंस गए। दिल्ली समेत नोएडा में भी पानी भर गया है। सड़कों पर लंबे लंबे जाम लगे हुए देखे जा सकते हैं। दिल्ली के साथ ही हैदराबाद में भी बारिश हो रही है। वहां के प्रशासन के लोगों को लगभग एक घंटे तक बाहर ना जाने की सलाह दी है। पिछले ही महीने गुड़गांव में भयानक जाम लगा था। वह जाम 25 किलोमीटर लंबा था। जाम खत्म होने में लगभग 24 घंटे लग गए थे। उस वजह से गुड़गांव के साथ-साथ दिल्ली की रफ्तार भी धीमी हो गई थी। जाम की वजह से गुड़गांव के स्कूल और कई सरकारी दफ्तरों को कई दिनों तक बंद भी रखा गया था। वहां के प्रशासन को भी पानी की निकासी की खराब व्यवस्था के लिए काफी कुछ सुनना पड़ा था। दिल्ली में हो रही बारिश के लिए सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे कमेंट आ रहे हैं-

The post Live: दिल्ली में हुई बारिश से लगा भारी जाम, सड़कों पर भरा पानी appeared first on Jansatta.


Read more: Live: दिल्ली में हुई बारिश से लगा भारी जाम, सड़कों पर भरा पानी

बंधक बनाकर रसोइए ने की 40 लाख की लूट

नई दिल्ली
राजधानी में एक वृद्ध महिला को उसकी पोती और घर की मेड के साथ बंधक बनाकर लूट की घटना सामने आई है। घटना दिल्ली के कीर्ती नगर इलाके की है जहां घर में काम करने वाले रसोइए ने घर में चाकू की नोक पर 40 लाख रुपये और जूलरी लूट ली। खबर के अनुसार, कीर्ती नगर में घर में काम करने वाले रसोइए ने घर की वृद्ध महिला, उनकी पोती और उनके घर की मेड को बंधक बना लिया और उसके दो अन्य साथियों ने 40 लाख नगदी के साथ जूलरी चुरा ले गए।

रसोइए को सिर्फ तीन दिन पहले ही घर पर खाना बनाने के लिए रखा गया था। वारदात सोमवार को दोपहर 1 से 3 बजे के बीच की है, जब महिला तेजिंदर कौर (60) घर में अपनी 11 महीने की पोती और मेड के साथ थी। कौर के बेटा और बहु किसी काम से बाहर गए हुए थे और उनके पति सवर्ण सिंह शहर के कोंडली इलाके में एक फैक्ट्री में काम करते हैं।

पुलिस ने कहा, 'कुक घर पर लगभग 1 बजे के करीब आया। 15 मिनट बाद दो अन्य लोग भी घर में घुसे और सीधा महिला के कमरे में चले गए। उन्होंने महिला के हाथों को रस्सी से बांधकर कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद मेड और लड़की को भी अलग कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद लुटेरे घर में छानबीन करके नगद और जुलरी लेकर फरार हो गए। तेजिंदर कौर ने कैसे जैसे करके खुद को छुड़ाकर मेड वाला कमरा खोला। पुलिस ने बताया कि कौर ने अपने पति को फोन किया और उसके बेटे ने पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के लिए सैंपल्स इकट्ठा करने के लिए एक क्राइम टीम और फरेंसिक टीम को घर भेजा गया। घर के CCTV की जांच की जा रही है। दिल्ली पश्चिम के DCP पुष्पेंद्र कुमार ने कहा कि पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि रसोइया विनोद उत्तर प्रदेश के गोंडा का निवासी है। उसकी तलाश के लिए टीम गठित की गई है।

इस खबर को अंग्रेजी में यहां पढ़ें: Family's new cook holds 2 women hostage, loots Rs 40 lakh

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बंधक बनाकर रसोइए ने की 40 लाख की लूट

5000 लड़कियों का इस तरह किया शिकार, जिस्म बेचकर कमाए 100 करोड़

दंपती के जीबी रोड पर पांच कोठे हैं और वह वहां का सबसे बड़ा संचालक है। ये कई राज्यों से युवतियों व किशोरियों को यहां लाकर वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल देते थे।
Read more: 5000 लड़कियों का इस तरह किया शिकार, जिस्म बेचकर कमाए 100 करोड़

HC ने सख्त लहजे में कहा- 'कस्टमर है राजा, वही तय करेगा-उसे क्या पसंद'

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि एप आधारित कैब कंपनियां यदि यात्रियों को कम किराये पर बेहतर सुविधा प्रदान कर रही हैं तो उन्हें कैसे रोका जा सकता है।
Read more: HC ने सख्त लहजे में कहा- 'कस्टमर है राजा, वही तय करेगा-उसे क्या पसंद'

खूबसूरत वेश्या की कमाई देखकर उस पर फिदा हो गया फिर करने लगा यह काम

अफाक हुसैन से संपर्क में आने के बाद साइरा ने 1999 में शादी कर ली। फिर मानव तस्करी और वेश्यावृत्ति का अंतरराष्ट्रीय गिरोह चलाना शुरू कर दिया।
Read more: खूबसूरत वेश्या की कमाई देखकर उस पर फिदा हो गया फिर करने लगा यह काम

दिल्ली-एनसीआर में बारिश, कई इलाकों में लगा ट्रैफिक जाम

दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से एक बार फिर तेज बारिश हो रही है। इसके चलते कई जगह जाम लगा हुआ है।
Read more: दिल्ली-एनसीआर में बारिश, कई इलाकों में लगा ट्रैफिक जाम

मजदूरों पर मेहरबानी हो रही है दिल्ली सरकार?

नई दिल्ली
न्यूनतम मजदूरी में रिकॉर्ड बढ़ोतरी का ऐलान कर चुकी दिल्ली सरकार ने अब इसे सियासी तौर पर भुनाने की तैयारी कर ली है। दूसरी ओर पार्टी को ट्रेड-इंडस्ट्री से नाराजगी मोल लेने का डर भी सता रहा है क्योंकि यह नाराजगी पंजाब और गुजरात जैसे औद्योगिक राज्यों में उसे दिक्कत दे सकती है। दिल्ली असेंबली इलेक्शन के महीनों बाद तक ट्रेड-इंडस्ट्री को साधने में जुटा रहा पार्टी का एक खेमा अब भी ट्रेड-इंडस्ट्री को साधने में जुटा है, लेकिन जानकारों का कहना है कि केजरीवाल ने आगामी चुनावों के लिए पार्टी के कोर वोटर्स यानी आम आदमी पर दांव खेलने की रणनीति बना ली है।

दिल्ली सरकार गुरुवार को तालकटोरा स्टेडियम में पहले श्रमिक संवाद का आयोजन करने जा रही है, जिसमें देश की ज्यादातर ट्रेड यूनियनें शिरकत कर रही हैं। सरकार इस मौके पर कुछ और बड़े ऐलान कर सकती है। श्रम मंत्री गोपाल राय कह चुके हैं कि यूनियनें मिनिमम वेजेज 20,000 रुपये करने की मांग कर रही हैं और इस पर विचार हो रहा है।

दिल्ली सरकार के हालिया फैसले के खिलाफ कोर्ट जा चुके अपेक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री, दिल्ली फैक्ट्री ओनर्स फेडरेशन और अन्य कारोबारी संगठन सरकार के रुख से हैरान हैं। एक इंडस्ट्री प्रतिनिधि ने कहा, 'अभी 14,000 रुपये मिनिमम वेजेज को ही एलजी की मंजूरी नहीं मिली है, फिर नया शिगूफा छेड़ने से क्या फायदा? सरकार जानती है कि कुछ लागू नहीं होने जा रहा। ऐसे में सुर्खियां बटोरने में क्या जा रहा। हालांकि इसकी कीमत पार्टी को पंजाब और गुजरात जैसे औद्योगिक बेल्ट में चुकानी पड़ेगी। खुद केजरीवाल कह चुके हैं कि उनके पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं। अब इंडस्ट्री से चंदा पाना और मुश्किल होगा।'

मिनिमम वेजेज पर पार्टी लाइन से हटकर आंदोलन की चेतावनी दे चुकी आप ट्रेड सेल के कन्वेनर ब्रजेश गोयल ने कहा, 'इस मुद्दे पर मैं आज भी ट्रेड-इंडस्ट्री के साथ खड़ा हूं। उद्योग राजस्व के सबसे बड़े स्रोत हैं और रोजगार भी उन्हीं से मिलते हैं, लेकिन मैं नहीं समझता कि पंजाब या गुजरात में उद्यमियों का पार्टी से मोहभंग हो सकता है। हमें नहीं भूलना चाहिए कि इसी दिल्ली सरकार ने ट्रेड-इंडस्ट्री के हक में कई बड़े फैसले लिए हैं।'

दिल्ली सरकार का एक और बड़ा फैसला उद्यमियों की आंखों में गड़ रहा है। सरकार ने इन दिनों अपनी पूरी ताकत 1639 अनधिकृत कॉलोनियों के विकास में झोंक दी है और इसकी जिम्मेदारी डीएसआईआईडीसी पर डाल दी है, जिसका मुख्य काम औद्योगिक विकास है। एजेंसी फिलहाल औद्योगिक इलाकों में कोई काम नहीं कर रही है। कारोबारी इस बात से भी नाराज हैं कि सरकार के ज्यादातर फैसलों को एलजी खारिज करते आ रहे हैं और भविष्य में भी यह बड़े फैसले करने की हालत में नजर नहीं आ रही।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मजदूरों पर मेहरबानी हो रही है दिल्ली सरकार?

टैक्सी यूनियनों ने परिवहन मंत्री से की मुलाकात

नई दिल्ली
ऑटो और टैक्सी यूनियनों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज दिल्ली के परिवहन मंत्री सत्येन्दर जैन से मुलाकात कर राष्ट्रीय राजधानी में किराए बढ़ाने सहित अपनी विभिन्न मांगों पर चर्चा की।

शहर की 20 ऑटो व टैक्सी यूनियनों द्वारा गठित संयुक्त कार्य समिति के सदस्य राजेन्द्र सोनी ने कहा कि मंत्री ने इस प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली में टैक्सी और ऑटोरिक्शा के किराए बढ़ाने का आश्वासन दिया।

सोनी ने कहा, 'मंत्री ने लाइसेंस का नवीनीकरण कराने की मांग कर रहे ड्राइवरों के लिए 4 घंटे की कक्षा घटाकर दो घंटे करने पर भी सहमति जताई। परिवहन मंत्री ने हमें इस बात का भी आश्वासन दिया है कि इन कक्षाओं में शामिल होने के लिए कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: टैक्सी यूनियनों ने परिवहन मंत्री से की मुलाकात

यौन उत्पीड़ने के आरोपी पचौरी को टेरी ने किया विदा, अशोक चावला बनाए गए नए कुलपति

टीईआरआइ (टेरी) ने यौन उत्पीड़न के आरोपी आरके पचौरी के साथ नाता तोड़ते हुए पूर्व वित्त सचिव अशोक चावला को विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त कर दिया है। चावला को पचौरी की जगह नियुक्त करने की घोषणा छात्रों के समक्ष प्रति कुलपति राजीव सेठ ने की।इससे पहले चावला को टीईआरआइ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया और वे पचौरी का स्थान लेंगे। पचौरी ने मार्च में संस्थान के दीक्षांत समारोह में भाग लेने में एक संवाद के जरिए असमर्थता जताई थी और छुट्टी पर चले गए थे क्योंकि छात्रों के एक समूह ने उनके हाथों से डिग्रियां लेने से मना कर दिया था।

यह पूछे जाने पर कि क्या पचौरी का टीईआरआइ और उसके विश्वविद्यालय से रिश्ता खत्म हो गया है, सेठ ने पूरे घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा ‘हां।’ उन्होंने कहा, हालांकि यह निर्णय 19 अगस्त को हुई बैठक में लिया गया था लेकिन प्रबंधन बोर्ड की बैठक सोमवार को हुई। सेठ ने कहा, इसलिए मैंने सोचा कि इसके बाद ही छात्रों को बताना ठीक होगा। मैंने छात्रों को इसकी जानकारी मंगलवार को दी।

The post यौन उत्पीड़ने के आरोपी पचौरी को टेरी ने किया विदा, अशोक चावला बनाए गए नए कुलपति appeared first on Jansatta.


Read more: यौन उत्पीड़ने के आरोपी पचौरी को टेरी ने किया विदा, अशोक चावला बनाए गए नए कुलपति

लड़कियों से ब्याज सहित उनकी कीमत वसूली

नई दिल्ली
दिल्ली में जिस सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है, उससे जुड़ी बहुत सारी भयावह कहानी एक-एक करके सामने आ रही है। दूरदराज के इलाकों में रहने वाली लड़कियों को दिल्ली में अच्छी जॉब, घुमाने या शादी करने का झांसा देकर उन्हें जीबी रोड के इन कोठों में ले जाकर बेच दिया जाता था। इन लड़कियों को दलालों से एक लाख रुपये से लेकर दो लाख रुपये में खरीदा जाता था। पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि रैकेट में शामिल लोग यह कीमत खरीदी गई लड़कियों से 8 पर्सेंट से लेकर 10 पर्सेंट ब्याज के साथ वसूल करते हैं। कई लड़कियां देह व्यापार करते-करते बूढ़ी हो जाती है, लेकिन वह यह रकम नहीं चुका पाती। पुलिस मुख्य आरोपियों सहित चार लोगों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। अधिकारियों को आशंका है कि इस रैकेट के तार सीमापार से भी जुड़े हो सकते हैं।

जॉइंट सीपी रवींद्र यादव ने बताया कि जीबी रोड के इन कोठों से देह व्यापार का संगठित रैकेट चलाने वाली इस दंपती ने अपने एजेंट छोड़े हुए है। एजेंट नेपाल, आंध्र प्रदेश, हैदराबाद, बिहार और झारखंड के अलावा नॉर्थ ईस्ट के राज्यों से गरीब परिवारों की लड़कियों को दिल्ली में अच्छी जॉब, घुमाने या शादी करने का झांसा लेकर आते थे।

दिल्ली लाने के बाद दलाल उन्हें जीबी रोड पर इन कोठों पर बेचकर फरार हो जाते थे। इसके बाद उन लड़कियों को जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया जाता था। जो लड़की उनकी बात नहीं मानती थी उसे न केवल नशीली दवाइयां दी जाती थी, बल्कि उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता था। लड़कियों को डराने और धमकाने के लिए यहां अलग से मसलमैन रखे हुए हैं। लड़की जब पूरी तरह से टूट जाती थी, तो वह देह व्यापार का धंधा करने में ही अपनी सलामती समझती थी।

लड़की देह व्यापार से जो पैसे कमाती थी, वह कोठों पर रखी गई मैनेजर अपने पास रख लेती है। लड़की को बताया जाता कि उन्होंने उसे एक लाख या दो लाख रुपये में खरीदा है। जब तक वह ब्याज सहित उनकी रकम नहीं लौटा देती, तब तक वह कोठे की सीढ़ियों से नीचे पैर भी नहीं रख सकती। इस तरह से कई लड़कियां अपनी पूरी जिंदगी इस धंधे में लगा देती है, लेकिन वह यह रकम नहीं लौटा पाती।

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने इस बात का भी खुलासा किया कि दंपत्ति को लग्जरी कारों का शौक। पुलिस ने उनके ठिकानों पर छापा मारकर फॉर्च्युनर, टोयटा इनोवास और होंडा की चार कार बरामद की। तफ्तीश में पुलिस को यह भी पता चला कि अफाक हुसैन (43) और सायरा बेगम (45) के तीन बच्चे हैं। इनमें से सबसे छोटी बेटी देहरादून स्थित स्कूल में छठी क्लास में पढ़ती है, जबकि बड़ी बेटी बेंगलुरु में 12वीं और बेटा 11वीं क्लास में पढ़ रहे हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: लड़कियों से ब्याज सहित उनकी कीमत वसूली

तिहाड़ में हर महीने 30 हजार रोटियां बर्बाद

नई दिल्ली
तिहाड़ जेल में हर महीने 30 हजार से अधिक रोटियां बर्बाद हो रही हैं। जेल में इस वक्त 14 हजार से अधिक कैदी बंद हैं। जेल के प्रवक्ता बिजेंद्र कुमार ने बताया कि रोटियां बर्बाद होने के दो अहम कारण हैं।

पहला, जेल मैन्युअल के हिसाब से हरेक कैदी को रोजाना कम से कम 10 रोटी देनी होती हैं। दूसरा, हर दिन शाम को विभिन्न अपराधों में पकड़े जाने वाले विचाराधीन कैदियों और पैरोल-फरलो काटकर आने वाले कैदियों के हिसाब से भी रोटी बनानी पड़ती हैं। इस वजह से यहां की सभी 10 जेलों में रोटियां बच जाती हैं। प्रवक्ता का दावा है कि बची हुईं रोटियों को बेचा जाता है। इससे मिलने वाले पैसे को कैदियों के कल्याण में ही लगाया जाता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: तिहाड़ में हर महीने 30 हजार रोटियां बर्बाद

दिल्ली विश्वविद्यालय में लगे लिंग्दोह कमेटी के खिलाफ पोस्टर

दिल्ली विश्वविद्यालय इन दिनों चुनावी रंग में सराबोर है। छात्र संघ (डूसू) चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं और छात्र नेता टिकट पाने की जुगत में लगे हैं। दबाव बनाने के लिए धन-बल का बेजा इस्तेमाल कर छात्र नेताओं ने परिसर को पोस्टरों से पाट दिया है। समूचा कैंपस व कॉलेज परिसर इन दिनों ‘लिंग्दोह’ को मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा है। चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो चुकी है। लिंग्दोह कमेटी की सिफारिशों के अलावा एनजीटी ने दिल्ली को साफ-सुथरा बनाने के लिए जो निर्देश दिए थे उनकी भी खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।  छात्र संघ चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी डीएस रावत डूसू चुनाव में लिंग्दोह की सिफारिश लागू करवाने में मुस्तैदी तो दिखा रहे हैं, लेकिन उसका नतीजा नदारद है। छात्र तक पहुंच पाने में विश्वविद्यालय प्रशासन बेबस है। बता दें कि इन तमाम दिशानिर्देशों के बावजूद एक राष्ट्रीय पार्टी की छात्र इकाई की ओर से बीते सोमवार को तालकटोरा स्टेडियम में डीयू छात्रों के लिए ‘बिगेस्ट कल्चर इवेंट’ का आयोजन किया गया।

बहरहाल इस कड़ी में करीब डेढ़ दर्जन ‘नामों’ पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, लेकिन न तो छात्रों पर विश्वविद्यालय की कार्रवाई का कोई असर हो रहा है और न ही संगठनों को इसकी फिक्र है। उन्होंने शिकायत से बचने की काट भी निकाल ली है। मसलन, ‘एक नाम के कई छात्र हैं’, का दावा कर संगठन विश्वविद्यालय की कार्रवाई को चुनौती दे रहे हैं। पोस्टर लगाने वाला खुद को निर्दोष बताता है। वहीं यह साबित करना भी मुश्किल हो रहा है कि आरोपी छात्रों ने ही पोस्टर लगाए हैं। उनको कठघरे में खड़ा करने में प्रशासन बेबस हो रहा है। लिहाजा रावत ने अब छात्रों की जगह उसके संगठन को भी आरोपी बनाने और उनके पदाधिकारियों को नामजद करने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए इस बार नामांकन के बाद बेहद सख्ती बरती जाएगी।

इस बारे में बुधवार को एक बैठक होने जा रही है, जिसके बाद एफआइआर में संशोधन भी किए जा सकते हैं, ताकि ‘बदरंग एक्ट’ का उल्लंघन करने वाले छात्रों के अलावा छात्र संगठनों को भी इसके प्रति जवाबदेह बनाया जाए। छात्र संगठनों के खिलाफ भी एफआइआर की जाएगी। रावत ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वे किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरतेंगे। छात्र संगठनों को यह पहले से ही तय कर लेना चाहिए कि नियम का उल्लंघन न हो। अन्यथा बाद में उन्हें पछताना पड़ सकता है। रावत ने कहा कि इस बाबत प्रॉक्टर को निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा पर्चा दाखिल होने का बाद अगर कोई लिंग्दोह की सिफारिश की अवमानना करता है तो छात्र संगठनों के बैनर पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की उम्मीदवारी तक रद्द की जाएगी। इसके अलावा ‘बदरंग एक्ट’ पर दर्ज की गई एफआइआर तहत पुलिसिया कार्रवाई भी होगी।

विश्वविद्यालय ने पुलिस से पोस्टर छापने वाले प्रिंटरों की पहचान करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा है। लिंग्दोह कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक, छात्र संघ चुनावों के उम्मीदवार प्रचार में छपे पोस्टरों के बजाए हाथ से तैयार पोस्टरों का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रो रावत ने कहा कि दिल्ली पुलिस से ऐसे प्रिंटरों की पहचान का आग्रह किया गया है जहां पर डूसू चुनाव के लिए पोस्टर प्रिंट हो रहे हैं, ऐसे प्रिंटरों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस उन कारों को भी जब्त करेगी जिन पर ये पोस्टर लगे होंगे।
प्रो डीएस रावत का मानना है कि लिंग्दोह की सिफारिशों को लागू कराने में राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं का सहयोग कारगर साबित हो सकता है। लिहाजा उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और माकपा (माले) के महासचिव सीताराम येचुरी सहित प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन को पत्र लिख कर छात्र संघ चुनाव में दखल नहीं देने का अनुरोध किया है। प्रो रावत ने कहा कि यह किसी से छुपा नहीं है कि छात्र संगठनों की तमाम गतिविधयों में राजनीतिक दलों की पैठ और शह होती है। पोस्टरबाजी भी इसी का हिस्सा है। .

 

The post दिल्ली विश्वविद्यालय में लगे लिंग्दोह कमेटी के खिलाफ पोस्टर appeared first on Jansatta.


Read more: दिल्ली विश्वविद्यालय में लगे लिंग्दोह कमेटी के खिलाफ पोस्टर

रोड क्रॉस कर रहे बुजुर्ग की टक्कर से मौत

गोकलपुरी
वजीराबाद रोड पर सोमवार शाम एक तेज रफ्तार ऑटो ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी। पुलिस ने उन्हें गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान राजेंद्र प्रसाद गुप्ता (59) के रूप में हुई है। गोकलपुरी पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक राजेंद्र प्रसाद अपने परिवार के साथ सी-ब्लॉक गली नम्बर-दो बुराड़ी में रहते थे। वह घर में ही परचून की दुकान चलाते थे। सोमवार शाम के वक्त वह ब्रजपुरी इलाके में किसी के पास पेमेंट करने के लिए आए थे। वहां से लौटते वक्त जब वह यमुना विहार सी-ब्लॉक बस स्टैंड के पास से सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: रोड क्रॉस कर रहे बुजुर्ग की टक्कर से मौत

दिल्ली: देह व्यापार में शामिल अंतरराष्ट्रीय गिरोह बेनकाब, 40 कमरों में 250 लड़कियां बना रखी थी बंधक

नई दिल्ली अपराध शाखा ने देह व्यापार के जरिए रोजाना दस लाख रुपए कमाने वाले एक बड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। 40 कमरे में ढाई सौ लड़कियों को बंधक बनाकर इस गोरखधंधे को अंजाम देने वाले पति-पत्नी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने इनके खिलाफ मकोका एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। स्वामी श्रद्धानंद मार्ग (जीबी रोड) पर सालों से चल रहे जिस्मफरोशी के इस धंधे के लिए नेपाल, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश आदि अन्य राज्यों से नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर लाया जाता था। गिरोह के सरगना अफाक हुसैन और उसकी पत्नी सायरा बेगम की संपत्ति करोड़ों में हैं। इनके पास से फॉर्च्यूनर, टोयोटा, इनोवा और होंडा कार के साथ नौ लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं और कई बैंकों में करोड़ों रुपए जमा पाए गए हैं। दिल्ली और देश के अन्य शहरों में एक दर्जन घरों और कोठियों के मालिक आरोपी पति-पत्नी धंधे को चलाने के लिए बाउंसरों, नायिकाओं, एजंटों और बच्चों की तस्करी करने वालों का इस्तेमाल करते थे।

अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त रविंद्र यादव ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि यह पूरी तरह संगठित गिरोह और अपराध है, लिहाजा इस पर मकोका लगाने की औपचारिकताएं शुरू हो गई हैं। उन्होंने बताया कि साल 2013 की शुरुआत में जबरन देह व्यापार का धंधा चलाने वाले एक गिरोह का पता चला था। उस वक्त अपराध शाखा, सीबीआइ और स्थानीय पुलिस ने जब जीबी रोड पर छापेमारी की थी तो पहली मंजिल पर बने कोठा नंबर-57 से पश्चिम बंगाल की दो लड़कियों तसलीमा खातून और बिमला गोरांग से पूछताछ हुई थी। इन दोनों ने बड़े खुलासे किए थे। तब पोस्को व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

उन्होंने कहा कि साल 2015 में सायरा बेगम और अफाक हुसैन के खिलाफ दो मामले दर्ज हुए थे। इन्हें गिरफ्तार कर जब पूछताछ हुई तो सब चौकन्ने रह गए थे। मानव तस्करी का इतना बड़ा गिरोह पहली बार सामने आया था, जिसमें कई राज्यों की लड़कियों को बंधक बनाकर, बहला-फुसलाकर उनसे जिस्मफरोशी का धंधा कराया जा रहा था। आरोपी सायरा बेगम मूल रूप से हैदराबाद की है। बचपन में उसकी शादी तलफ हुसैन नाम के युवक से हो गई थी। माता-पिता के मरने के बाद सायरा तलफ के साथ दिल्ली आ गई। कुछ दिनों तक काम-धंधा नहीं मिलने के बाद सायरा जीबी रोड में जिस्मफरोशी करने लगी। साल 1990 में कमला मार्केट पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था।

इस दौरान वह जिस्मफरोशी को व्यावसायिक रूप देकर कई लोगों को इस धंधे में शामिल कर चुकी थी। कुछ दिनों के बाद उसे तब गिरफ्तार किया गया था जब कर्नाटक की आठ लड़कियां उसके चंगुल में फंसी थीं। तब उसे सात साल की सजा हुई थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात अफाक हुसैन से हुई और कुछ दिनों बाद दोनों ने शादी कर ली। अफाक मुरादाबाद का है। गरीब परिवार का अफाक बचपन में कमाने के लिए दिल्ली आया था और एक ठेकेदार के यहां काम करता था। 1999 में सायरा से शादी करने के बाद वह भी इस धंधे में शामिल हो गया। इन दोनों के छह कोठों में 40 कमरे हैं जिनमें करीब 250 लड़कियां थीं। अपराध शाखा ने एक हफ्ते पहले जब अफाक और सायरा को गिरफ्तार किया तो छह अन्य लोगों के बारे में भी पता चला, जिन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इस दंपति की रोजाना की कमाई दस लाख रुपए से ऊपर थी। देश के विभिन्न राज्यों और नेपाल से लाई गई लड़कियों को कंट्रोल करने के लिए कोठों में महिलाएं तैनात थीं जिन्हें नायिका कहा जाता है। अफाक का ड्राइवर रमेश पंडित लड़कियों की कमाई का हिसाब रखता था। दिल्ली के जामियानगर एक्सटेंशन, जैतपुर पार्ट दो, जैतपुर एक्सटेंशन और सनलाइट कालोनी के अलावा बंगलुरु के सात क्रॉस रोड, जेपी नगर और जीबी रोड पर इनके छह कोठे मिले हैं। इसके साथ ही इनके पास कई बेनामी संपत्ति और दुकानें हैं। 1990 के बाद से सायरा को अलग-अलग मामले में सात बार जबकि अफाक को तीन बार गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसे संगठित अपराध मानकर आरोपियों पर मकोका लगाया है।

 

The post दिल्ली: देह व्यापार में शामिल अंतरराष्ट्रीय गिरोह बेनकाब, 40 कमरों में 250 लड़कियां बना रखी थी बंधक appeared first on Jansatta.


Read more: दिल्ली: देह व्यापार में शामिल अंतरराष्ट्रीय गिरोह बेनकाब, 40 कमरों में 250 लड़कियां बना रखी थी बंधक

दिल्ली: एलजी नजीब जंग ने किए अधिकारियों के तबादले, सीएम केजरीवाल बोले- पीएम मोदी दिल्ली को कर रहे हैं तबाह

दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा राज्य के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली को तबाह करने का पक्का इरादा कर चुके हैं। नजीब जंग ने तरुण सीम की जगह आइएसएस अधिकारी चंद्राकर भारती को स्वास्थ्य सचिव बनाया है। वहीं गैर आइएएस पृष्ठिभूमि के अधिकारी सर्वज्ञ श्रीवास्तव की जगह अश्विनी कुमार को पीडब्लूडी विभाग का नया सचिव बनाया गया है। राज निवास ने कहा है कि इन दोनों
अधिकारियों की पोस्टिंग गैरकानूनी और भारत सरकार के कैडर नियम के खिलाफ थी।  उपराज्यपाल के इस कदम के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार के अन्य मंत्रियों ने एलजी के इस फैसले को राज्य की महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं को ठप करने के इरादे से लिया गया फैसला बताया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल से अपील की थी कि महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं से जुड़े इन दो अधिकारियों को 31 मार्च तक न हटाया जाए।

उपराज्यपाल के इस फैसले के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा, ‘मनीष एलजी के पैरों में पड़े कि मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल बनाने वाले सचिवों को 31 मार्च तक न हटाएं। पर वो नहीं माने।’ केजरीवाल ने पूछा, ‘एलजी ने आज कई अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसके फाइल न तो मुख्यमंत्री को दिखाई गई न ही किसी अन्य मंत्री को। क्या यह मोदी के मॉडल का लोकतंत्र है? दिल्ली में 3 सीट मिलने वाले मोदी जी अब दिल्ली सरकार चलाएंगे? 67 सीट वाली आप अब विपक्ष?’  वहीं राजनिवास की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘सर्वज्ञ श्रीवास्तव और तरुण सीम की पोस्टिंग गैरकानूनी और भारत सरकार के कैडर नियमों के विरूद्ध थी। दिल्ली सरकार को बार-बार सलाह देने के बावजूद सुधारात्मक कार्रवाई नहीं की गई। तरुण सीम एक आइआरएस अधिकारी थे। इस नाते राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली सरकार में उनकी पोस्टिंग ही वैधानिक नहीं थी क्योंकि इसके लिए उपराज्यपाल की मंजूरी नहीं ली गई थी। दोनों के पास अतिरिक्त प्रभार के रूप में ये पद (पीडब्लूडी और स्वास्थ्य सचिव) थे जो इस नियम का उलंघन था कि कैडर पोस्ट पर नॉन कैडर अधिकारी तीन महीने से ज्यादा नहीं रह सकते हैं।’ बयान में कहा गया है कि चूंकि दिल्ली सरकार ने एलजी आॅफिस के सलाह के बावजूद गड़बड़ियां नहीं सुधारीं इसलिए सिविल सर्विसेज बोर्ड (जिसमें मुख्य सचिव, सचिव-सेवा और सचिव-वित्त होते हैं) ने उपयुक्त कैडर अधिकारियों की इन दोनों पदों (सचिव-पीडब्लूडी और सचिव-स्वास्थ्य) नियुक्ति की अनुसंशा की। उपराज्यपाल ने यह भी कहा है कि पिछले डेढ़ साल में दिल्ली की सरकार ने 300 से ज्यादा आइएएस और दानिक्स अधिकारियों का तबादला किया है।

उपराज्यपाल की दलीलों को खारिज करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि नियमों के मुताबिक यदि नॉन कैडर अधिकारी को एक निश्चित समय बाद पद पर रखना है तो केंद्र की अनुमति से ऐसा किया जा सकता है। सिसोदिया ने कहा,‘मैंने उपराज्यपाल से अनुरोध किया था कि वे इस संबंध में केंद्र को लिखकर इन अधिकारियों को अपने पदों पर बने रहने दें। माना कि हाई कोर्ट के फैसले के बाद सेवा उपराज्यपाल के पास है, वो दिल्ली के प्रशासनिक प्रमुख हैं, लेकिन क्या दिल्ली का प्रशासन उन्हें दिल्ली की जनता का काम रोकने के लिए दिया गया है। हमने तो दो अधिकारी मांगे थे, उनके पास कुल 80 आइएएस अधिकारी हैं, बाकि को जहां चाहें पोस्टिंग दें।’ उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि एलजी, मोदी के आदेश पर ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब यदि मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल बनाने के महत्त्वपूर्ण काम पूरे नहीं होते हैं तो इसके लिए सीधे मोदी जिम्मेदार होंगे।

दिल्ली हाई कोर्ट ने एक फैसले में कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी के प्रशासनिक प्रमुख उपराज्यपाल ही हैं। इसके बाद जंग की ओर से लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी), पर्यावरण विभाग और स्वास्थ्य विभाग में किया गया यह पहला महत्त्वपूर्ण फेरबदल है। चंद्राकर भारती को स्वास्थ्य सचिव बनाए जाने पर भी सवाल उठ रहे हैं। पर्यावरण सचिव रहे भारती के खिलाफ उपमुख्यमंत्री ने चीनी मांझे संबंधी फाइल को देर करने का आरोप लगाते हुए एलजी से कार्रवाई की मांग की थी।  इससे पहले मंगलवार को एक अन्य आदेश में एलजी ने आप सरकार के पिछले सभी आदेशों को निरस्त करते हुए आइएएस अधिकारियों, दानिक्स और डीएएसएस कैडर के अधिकारियों, प्रधान निजी सचिवों की नियुक्ति और तबादले के लिए स्वीकृति प्राधिकारी बना दिए थे। आदेश में जंग ने कहा था कि आइएएस, दानिक्स, अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों, केंद्रीय सिविल सेवाओं के समकक्ष अधिकारियों की नियुक्ति और तबादले के लिए स्वीकृति प्राधिकारी एलजी ही होंगे। हालांकि डीएएसएस के प्रथम और द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों, प्रधान निजी सचिवों, वरिष्ठ व्यक्तिगत सहायकों के लिए स्वीकृति प्राधिकारी मुख्य सचिव होंगे।

 

The post दिल्ली: एलजी नजीब जंग ने किए अधिकारियों के तबादले, सीएम केजरीवाल बोले- पीएम मोदी दिल्ली को कर रहे हैं तबाह appeared first on Jansatta.


Read more: दिल्ली: एलजी नजीब जंग ने किए अधिकारियों के तबादले, सीएम केजरीवाल बोले- पीएम मोदी दिल्ली को कर रहे हैं तबाह