बाहरी जिले के बुध विहार इलाके में नशा करने से रोकने पर एक युवक ने अपने पिता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। बिहार के रहने वाले 42 साल के सुरेंद्र बुद्ध विहार फेज-दो विजय विहार में परिवार के साथ रहते थे। परिवार में तीन बेटे, एक बेटी व पत्नी हैं। आरोप है कि सुरेंद्र की हत्या उसके 16 साल के बेटे ने मंगलवार रात चाकू घोंपकर कर दी।
सूत्रों का कहना है कि सुरेंद्र का 16 साल का छोटा बेटा सोनू (बदला नाम) पढ़ाई नहीं करता था और नशे का लती हो गया है।
इससे वे परेशान रहते थे। सोनू पंक्चर बनाने में काम आने वाले रसायन (स्लोचन) का नशे के रूप में इस्तेमाल करता था। मंगलवार रात पिता ने सोनू को स्लोचन लेने से मना किया। सोनू नहीं माना तो सुरेंद्र ने स्लोचन छिपा दिया। इससे सोनू आगबबूला हो गया। जब सुरेंद्र छत पर चले गए तो वह भी चला गया और बहस करने लगा। यहां भी स्लोचन देने से मना करते ही सोनू ने सुरेंद्र पर रसोई के चाकू से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। सोनू ने कुल पांच-छह बार चाकू मारा। खून से लथपथ सुरेंद्र को परिजन अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। विजय विहार पुलिस ने सोनू को बुधवार को गिरफ्तार कर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया है।
The post नई दिल्ली: नशा करने से रोकने पर बेटे ने की पिता की हत्या appeared first on Jansatta.
Read more: नई दिल्ली: नशा करने से रोकने पर बेटे ने की पिता की हत्या