जमनापार के गुरुतेग बहादुर अस्पताल के अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक की बुधवार सुबह संदिग्ध हालत में अस्पताल परिसर की पांचवी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। उन्हें अस्पताल के वार्ड के पास खून से लथपथ पड़े हुए देखा गया। शुरुआती जांच में इसे हादसे के साथ आत्महत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस कई अन्य बिंदुओं से मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, काम के अधिक दबाव के कारण उन्होंने पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दी है। हालांकि मरने से पहले लिखा कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं होने से मामला संदिग्ध बन गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि 60 साल के असम के रहने वाले डॉक्टर आरकेबी चौधरी अपने परिवार के साथ साहिबाबाद स्थित स्वर्ण रेजीडेंसी में रहते थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे हैं। बड़ा बेटा रूपक मेडिकल में ही पीजी कर रहा है जबकि छोटे बेटे सौरभ ने इंजीनियरिंग की है। चौधरी पिछले 26 सालों से जीटीबी अस्पताल में तैनात थे। मौजूदा समय में वे अस्पताल के अतिरिक्त एमएम के पद पर तैनात थे।
बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे कर्मचारियों ने उन्हें वार्ड के पास खून से लथपथ हालत में पड़े हुए देखा। उनके सिर, हाथ और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें लगी थीं। उन्हें तुरंत इमरजेंसी में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान दोपहर करीब डेढ़ बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। मामले की जांच में जुटी पुलिस उनकी मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। इस बारे में पुलिस अस्पताल कर्मचारियों और उनके परिवार से पूछताछ कर रही है।सूत्रों का कहना है कि चौधरी स्वास्थ्य कारणों से वीआरएस लेना चाहते थे। वे हृदय और मधुमेह की बीमारी से पीड़ित थे। जून 2016 में उनकी सेवानिवृत्ति होनी थी। लेकिन केंद्र सरकार की घोषणा के बाद उनकी नौकरी पांच साल के लिए और बढ़ा दी गई थी। उनके बेटे बेटे सौरभ ने बताया है कि चौधरी ने प्रशासन को वीआरएस लेने के लिए आवेदन भी दिया था। बताया जा रहा है कि उनके आवेदन पर फैसला नहीं होने को लेकर भी वे परेशान थे। बीमार होने के साथ काम का बोझ होने के कारण वे तनाव में रहते थे। वे अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से करते थे जिनमें उनका स्वास्थ्य आड़े आ रहा था। इससे भी वे परेशान थे। इस मामले में जिले के पुलिस उपायुक्त डॉक्टर अजीत कुमार सिंगला का कहना है कि हमारी टीम मौत के कारणों का पता लगाने के लिए परिजनों व अस्पताल कर्मियों से पूछताछ कर रही है।
The post दिल्ली: जीटीबी हॉस्पिटल के डॉक्टर की संदिग्ध हालत में गिरने से मौत appeared first on Jansatta.
Read more: दिल्ली: जीटीबी हॉस्पिटल के डॉक्टर की संदिग्ध हालत में गिरने से मौत