Tuesday, August 30, 2016

Live: दिल्ली में हुई बारिश से लगा भारी जाम, सड़कों पर भरा पानी

राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में बुधवार (31 अगस्त) को लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। कुछ लोगों को मौसम सुहाना लग रहा है लेकिन ज्यादातर लोग लगातार हो रही बारिश की वजह से जाम में फंस गए। दिल्ली समेत नोएडा में भी पानी भर गया है। सड़कों पर लंबे लंबे जाम लगे हुए देखे जा सकते हैं। दिल्ली के साथ ही हैदराबाद में भी बारिश हो रही है। वहां के प्रशासन के लोगों को लगभग एक घंटे तक बाहर ना जाने की सलाह दी है। पिछले ही महीने गुड़गांव में भयानक जाम लगा था। वह जाम 25 किलोमीटर लंबा था। जाम खत्म होने में लगभग 24 घंटे लग गए थे। उस वजह से गुड़गांव के साथ-साथ दिल्ली की रफ्तार भी धीमी हो गई थी। जाम की वजह से गुड़गांव के स्कूल और कई सरकारी दफ्तरों को कई दिनों तक बंद भी रखा गया था। वहां के प्रशासन को भी पानी की निकासी की खराब व्यवस्था के लिए काफी कुछ सुनना पड़ा था। दिल्ली में हो रही बारिश के लिए सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे कमेंट आ रहे हैं-

The post Live: दिल्ली में हुई बारिश से लगा भारी जाम, सड़कों पर भरा पानी appeared first on Jansatta.


Read more: Live: दिल्ली में हुई बारिश से लगा भारी जाम, सड़कों पर भरा पानी