विदेशों में तेजी के रुख को देखते हुये यहां भी वायदा बाजार में चांदी 413 रुपए चढ़कर 45,237 रुपए किलो पर पहुंच गई। सटोरियों ने खरीदारी बढ़ा दी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी दिसंबर डिलीवरी वायदा भाव 413 रुपए यानी 0.92 प्रतिशत बढ़कर 45,237 रच्च्पये किलो हो गया। इसमें 1,041 लॉट का कारोबार हुआ।
चांदी सितंबर डिलीवरी भाव 368 रुपए यानी 0.84 प्रतिशत बढ़कर 44,348 रुपए किलो हो गया। इसमें 1,982 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि भागीदारों ने सटोरिया खरीदारी पर जोर रखा।
वैश्विक बाजारों से मजबूती के संकेत थे जिसकी वजह से यहां भी चांदी वायदा में तेजी का रुख रहा। इस बीच सिंगापुर में चांदी 0.89 प्रतिशत बढ़कर 18.72 डालर प्रति औंस हो गई।
The post विदेशों में तेजी से वायदा बाजार में 413 रुपए से बढ़कर 45,237 रुपए किलो पहुंची चांदी appeared first on Jansatta.
Read more: विदेशों में तेजी से वायदा बाजार में 413 रुपए से बढ़कर 45,237 रुपए किलो पहुंची चांदी