Sunday, July 31, 2016

सड़क के गड्ढों से देश भर में मर रहे हजारों लोग

नई दिल्ली
2015 में सड़क पर बने गड्ढों, मरम्मत होती और निर्माणाधीन सड़कों और स्पीड-ब्रेकर्स के कारण करीब 10,727 लोगों की मौत हो गई। हालांकि 2014 के आंकड़ों की तुलना में 2015 के अंदर मरने वालों की कुल संख्या में कमी आई है, लेकिन सड़क के गड्ढों के कारण हादसे का शिकार होकर मरने वालों की तादाद बढ़ी है। 2014 में ऐसी मौतों की संख्या जहां 3,039 थी, वहीं 2015 में यह आंकड़ा 3,416 हो गया।

महाराष्ट्र में सड़क के गड्ढों के कारण मरने वालों की संख्या में 7 गुनी वृद्धि हुई है। 2014 में जहां ऐसे हादसों में 124 लोग मरे, वहीं 2015 में यह संख्या 812 हो गई। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की परिवहन रिसर्च शाखा द्वारा जारी किए गए ताजा सड़क हादसे की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। इससे पता चलता है कि एक ओर जहां केंद्र व राज्य सरकार नई सड़कों और फ्लाइओवर्स के निर्माण के लिए फंड बढ़ा रही हैं, वहीं इनका रखरखाव करने वाली एजेंसियां अपने काम में लगातार असफल साबित हो रही हैं।
उत्तर प्रदेश में घटी हैं ऐसी मौतें
इस रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश का आंकड़ा चौंकाने वाला है। UP अपनी खराब सड़कों के लिए जाना जाता है, लेकिन 2014 के मुकाबले 2015 में यहां इस तरह की मौतों में करीब 50 फीसद गिरावट आई है। दिल्ली का रेकॉर्ड भी काफी अच्छा है। यहां सड़क के गड्ढों के कारण होने वाले हादसों में पिछले साल केवल 2 लोगों की ही जान गई। आंकड़ों के मुताबिक पूरे देश में पिछले साल सड़क के गड्ढों के कारण कुल 10,876 हादसे हुए। ट्रांसपोर्ट रिसर्च विंग के पूर्व प्रमुख आशीष कुमार का कहना है, 'यह संख्या ज्यादा भी हो सकती है क्योंकि कई घटनाओं की तो रिपोर्ट ही नहीं होती। साथ ही हमारे देश में सड़क हादसों से होने वाली मौतों की कोई विस्तृत जांच उपलब्ध नहीं है।'
जल निकासी नहीं सुधरी, तो ऐसे ही रहेंगे हालात
सरकारी विभागों के साथ काम करने वाले सड़क इंजिनियर्स का कहना है कि जब तक शहरों में पानी निकाली व्यवस्था नहीं सुधरेगी, तब तक सड़कों पर जानलेवा गड्ढों का बनना बंद नहीं हो सकता। एक प्रदेश के पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD) अधिकारी ने बताया, 'हर शहर और महानगर में इन कामों के लिए कई विभाग और जिम्मेदार संस्थाएं हैं। ज्यादातर मामलों में मल निकासी और जल निकासी व्यवस्था अपर्याप्त और खराब है। नालों के ऊपर अनधिकृत निर्माण हुआ पड़ा है। ऐसे में सड़कों पर पानी जमा हो जाता है। आप सड़कों की कितनी भी मरम्मत करें, लेकिन जब तक जल निकासी की व्यवस्था सही नहीं होगी और सड़कों पर से गाड़ियों का ओवरलोड कम नहीं होगा, तब तक असर दिक्कत खत्म नहीं होगी।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सड़क के गड्ढों से देश भर में मर रहे हजारों लोग

जानें, 12 अगस्त तक PM मोदी पर क्‍यों नहीं हमला करेंगे CM केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले 12 दिनों तक अपने चिरप्रतिद्वंद्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला नहीं करेंगे।
Read more: जानें, 12 अगस्त तक PM मोदी पर क्‍यों नहीं हमला करेंगे CM केजरीवाल

मुंबई के बाद दिल्ली में भी बारिश से ढही इमारत, मां व दो बच्चों की मौत

मुंबई के बाद अब दिल्ली में भी बारिश ने कमजोर इमारतों पर असर डालना शुरू कर दिया है। पश्चिमी दिल्ली में इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है।
Read more: मुंबई के बाद दिल्ली में भी बारिश से ढही इमारत, मां व दो बच्चों की मौत

बारिश में जलभराव ने बढ़ाई दिल्ली वालों की परेशानी, कई जगह जाम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश के बाद वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है।
Read more: बारिश में जलभराव ने बढ़ाई दिल्ली वालों की परेशानी, कई जगह जाम

यूपी के बाद अब दिल्ली में नवविवाहिता से चलती कार में दुष्कर्म

कोल्ड ड्रिंक पीते ही युवती बेहोश हो गई। होश आने पर उसने अपने आपको अक्षरधाम मंदिर के पास पाया, तब उसे दुष्कर्म का पता चला।
Read more: यूपी के बाद अब दिल्ली में नवविवाहिता से चलती कार में दुष्कर्म

दिल्ली-मुंबई के बीच दौड़ने को 'ताल्गो ट्रेन' तैयार, आज होगा ट्रायल रन

स्पेन की हाईस्पीड ताल्गो ट्रेन आज से 5 अगस्त के बीच मुंबई से दिल्ली के बीच अपने फाइनल ट्रायल के तहत तीन फेरे लगाएगी। यह ट्रायल तीन चरणों में किया जाएगा।
Read more: दिल्ली-मुंबई के बीच दौड़ने को 'ताल्गो ट्रेन' तैयार, आज होगा ट्रायल रन

पंजाब चुनाव: AAP उम्मीदवारों की पहली सूची का आज एलान संभव

आप आज उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। सूत्रों की माने तो उम्मीदवारों की सूची जारी कर वह दूसरी पार्टियों पर बढ़त भी बनाना चाहती है।
Read more: पंजाब चुनाव: AAP उम्मीदवारों की पहली सूची का आज एलान संभव

इनसे हुआ चांदनी चौक बाजार का बुरा हाल

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली चांदनी चौक बाजार में आजकल दलालों की सरगर्मी फिर से बढ़ गई है। इन दलालों के कारण वहां के दुकानदार तो परेशान हैं ही, साथ ही बाजार में आने वाले ग्राहक भी मुश्किल में पड़ रहे हैं। दूसरी ओर बाजार में फिर से पटरी बाजार लगने से भी कारोबारी परेशान हो रहे हैं।

पिछले दिनों पुलिस के ऐक्शन के बाद चांदनी चौक बाजार में दलाल गायब हो गए थे। लेकिन अब ये दलाल फिर से दिखने लगे हैं। दुकानदारों के अनुसार ये दलाल यहां आने वाले ग्राहकों को सस्ते सामान दिलाने का लालच देकर उन्हें कटरों की उन दुकानों पर ले जाते हैं, जिनका माल नहीं बिकता है। बाजार के एक स्थानीय दुकानदार नरेंद्र गोयल के अनुसार अंदर कटरों के कुछ दुकानदारों ने भी बाजार में दलाल छोड़ रखे हैं, जो लोगों को बहला फुसलाकर अंदर ले जाते हैं। बताते हैं कि कुछ असोसिएशनों ने इन दलालों की शिकायतें की हैं, लेकिन उनका कुछ नहीं बिगड़ पा रहा है।

दूसरी ओर चांदनी चौक और आसपास के इलाके में कुछ दिन पहले तक पुलिस प्रशासन ने फौहारा रोड, एस्प्लेनेड रोड व लाजपत राय मार्केट के पीछे के इलाके को पूरी तरह पटरी बाजार से मुक्त कर दिया था। इस ऐक्शन के बाद दुकानदारों को तो फायदा हुआ ही साथ ही आने वाले खरीदारों को भी बाजार में शॉपिंग करने में मजा आने लगा। लेकिन अब यहां फिर से हालात बदतर हो गए हैं।

दीवाली के कारण बाजार में वैसे ही भीड़ में जबर्दस्त इजाफा हो चुका है, ऊपर से जगह-जगह लग रहे पटरी बाजार ने मामला और खराब कर दिया है। स्थानीय दुकानदार प्रवीण गुप्ता का कहना है कि सबसे बुरा हाल फौहारा चौक से चांदनी चौक मेट्रो जाने वाले इलाके का है। कुछ दिन तक यह इलाका पटरी वालों से पूरी तरह खाली करवा लिया गया था, लेकिन अब यहां फिर से पटरी वाले बैठ गए हैं। बाजार में आजकल खरीदारी के लिए आने वाले हजारों लोगों को पटरी वालों के कारण खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एक अन्य दुकानदार रमेश बजाज का कहना है कि यही हाल एस्प्लेनेड रोड का है। यहां भी लोग सड़कों पर सामान लगाकर बैठ गए हैं। इस सड़क पर रिक्शों की बढ़ती संख्या और इन सामान बेचने वालों के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने बताया कि बाजार की असोसिएशनें शिकायत करती हैं तो ये पुलिस को देखकर गायब हो जाते हैं। उसके बाद फिर बाजार में घूमने लगते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: इनसे हुआ चांदनी चौक बाजार का बुरा हाल

MCD स्कूलों में साल में 6 बार होगी PTM

नई दिल्ली दिल्ली सरकार के स्कूलों में हर महीने पैरंट्स-टीचर्स मीटिंग के फैसले के बाद एमसीडी ने भी मीटिंग को साल में छह बार करने का फैसला लिया है। एमसीडी स्कूलों में अभी तक साल में सिर्फ तीन बार ही मीटिंग हुआ करती थी। साल में 6 बार पैरंट्स-टीचर्स मीटिंग करने के संबंध में नॉर्थ एमसीडी के एजुकेशन विभाग की ओर से सभी स्कूलों को आदेश जारी कर दिया गया है।

इन मीटिंग में अब टीचर्स के अलावा निगम पार्षद भी भाग लेंगे। एमसीडी की एजुकेशन कमिटी की चेयरमैन ममता नागपाल ने बताया कि हमारे स्कूलों में सालों से पैरंट्स-टीचर मीटिंग चल रही है। हालांकि यह साल में तीन बार हुआ करती थी। मीटिंग के दिन टीचर्स बच्चों के पेरंट्स से मिलकर उनके बारे में बात करते हैं।

नागपाल ने कहा कि सरकार ने पैरंट्स-टीचर्स मीटिंग के लिए विज्ञापन पर लाखों रुपये खर्च किए हैं। यानी अभी तक उनके स्कूलों में मीटिंग नहीं हो रही थी, यह अच्छा कदम है लेकिन विज्ञापन पर लाखों रुपये खर्च करने की क्या जरूरत है। साल में 6 मीटिंग होने से बच्चों के बारे में उनके पैरंट्स से ज्यादा बात हो सकेगी और इससे बच्चों को फायदा होगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: MCD स्कूलों में साल में 6 बार होगी PTM

'बाइकर की मौत के लिए दिल्ली पुलिस जिम्मेदार'

नयी दिल्ली, 31 जुलाई :: वसंत कुंज इलाके में एक गड्ढे में एक मोटरसाइकिल सवार के गिरने और फिर एक टैंकर द्वारा उसे कुचल दिये जाने की घटना के एक दिन बाद आज आप सरकार ने घटना के लिए दिल्ली पुलिस को यह कहते हुए जिम्मेदार ठहराया कि उसने पीडब्ल्यूडी के मरम्मत कार्य में व्यवधान डाला। दिल्ली सरकार ने साथ ही मामले की मजिस्ट्रेट स्तर की जांच का आदेश भी दिया।

गौरतलब है कि वसंत कुंज इलाके में मोटरसाइकिल से जा रहा एक व्यक्ति पानी से भरे एक गड्ढे में गिर गया था।

दिल्ली यातायात पुलिस ने हालांकि उन तर्कों को दरकिनार कर दिया कि सड़कों के गड्ढों की मरम्मत के कार्य में उसके अनुमति की आवश्यकता पड़ती है।

दिल्ली सरकार ने आज लोक निर्माण विभाग :पीडब्ल्यूडी: द्वारा पुलिस को लिखे गये दो पत्रों को सार्वजनिक किया, जिसमें विभाग ने वसंत कुंज में सड़क की मरम्मत के लिए पुलिस की इजाजत मांगी है लेकिन यातायात पुलिस ने उसकी इजाजत नहीं दी।

पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया, पीडब्ल्यूडी ने वसंत कुंज सड़क का काम नहीं रोकने के लिए दिल्ली यातायात पुलिस को आठ, 14 और 21 जुलाई को पत्र लिखा था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 'बाइकर की मौत के लिए दिल्ली पुलिस जिम्मेदार'

AAP कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट हो सकती है जारी

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपने कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट आज जारी कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, पहली लिस्ट में करीब 26 नाम हो सकते हैं। कैंडिडेट सिलेक्शन के लिए बनी कमिटी ने संभावित कैंडिडेट्स के इंटरव्यू लेकर उनकी स्क्रीनिंग की है। कैंडिडेट्स के बारे में आखिरी फैसला पार्टी की टॉप बॉडी पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी (पीएसी) में होता है।

सूत्रों के मुताबिक, रविवार देर शाम पीएसी की मीटिंग हुई। पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल सोमवार को यानी आज विपासना के लिए हिमाचल प्रदेश जा रहे हैं। जहां से वह 12 अगस्त को वापसी करेंगे। इससे पहले, केजरीवाल के लौटने के बाद कैंडिडेट्स का नाम फाइनल करने की चर्चा हो रही थी, लेकिन पार्टी नेताओं की इसपर सहमति बनती दिख रही है कि कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान जल्द कर देना चाहिए।

वैसे पार्टी ने पहले कहा था कि वह जून तक सभी सीटों पर कैंडिडेट्स का ऐलान कर देगी, लेकिन इसमें देरी हो गई। गौरतलब है कि आप की यह रणनीति रही है कि वह चुनाव से काफी पहले ही कैंडिडेट्स का ऐलान कर देती है। जिसका पार्टी को फायदा भी मिलता है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने ऐसा ही किया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: AAP कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट हो सकती है जारी

राजनीति के मैदान में कूदेगा स्वराज अभियान

आम आदमी पार्टी (आप) से निकाले गए बागी नेताओं का संगठन स्वराज अभियान अब राजनीति के मैदान में कदम रखने वाला है। रविवार को शुरू हुए संगठन के पहले राष्ट्रीय अधिवेशन में राजनीतिक दल बनाए जाने का एलान किया गया। प्रो आनंद कुमार स्वराज अभियान के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए हैं।

संगठन ने 2 अक्तूबर तक राजनीतिक दल बनाने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए अजीत झा की अगुआई में एक छह सदस्यीय समिति भी बनाई है। पार्टी के नाम की घोषणा गांधी जयंती के मौके पर की जाएगी। संगठन ने दावा किया कि पार्टी में लोकतंत्र, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। पार्टी बनने के बाद भी स्वराज अभियान कायम रहेगा और इसके बैनर तले जन आंदोलन चलते रहेंगे। स्वराज अभियान के पहले राष्ट्रीय अधिवेशन में राजनीतिक दल निर्माण की घोषणा के साथ देश में वैकल्पिक राजनीति की स्थापना के लिए आवाज बुलंद की गई।

राष्ट्रीय प्रतिनिधियों के सम्मेलन में ‘राजनीतिक दल निर्माण के प्रस्ताव’ पर गहन विचार-विमर्श हुआ। प्रतिनिधियों के बीच सामूहिक चर्चा हुई, जिसके बाद प्रस्ताव पर सदस्यों की ओर से विधिवत वोटिंग भी हुई। प्रतिनिधि सम्मेलन में मीडिया की मौजूदगी में नतीजों की घोषणा हुई, जिसमें 92.5 फीसद के बहुमत ने राजनीतिक दल के प्रस्ताव पर मुहर लगाई। राष्ट्रीय प्रतिनिधियों की ओर से कुल 433 वोट पड़े, जिसमें 405 लोग प्रस्ताव से सहमत, 26 असहमत और दो वोट अमान्य पाए गए। राष्ट्रीय प्रतिनिधियों की सहमति के बाद स्वराज अभियान ने राजनीति की राह पर आगे बढ़ने का फैसला किया।

स्वराज अभियान ने संकल्प लिया है कि दो अक्तूबर तक राजनीतिक दल का निर्माण कर लिया जाएगा। स्वराज अभियान के गठन के समय तीन मुख्य मापदंड तय किए गए थे। पहला, लोकतांत्रिक ढंग से संगठन का निर्माण। दूसरा, देश के गंभीर मुद्दों पर जन आंदोलन चलाना और तीसरा, पारदर्शिता व जवाबदेही को सुनिश्चित करना। प्रो कुमार ने कहा कि स्वराज अभियान शुरू से आंतरिक लोकतंत्र, पारदर्शिता और जवाबदेही को लेकर प्रतिबद्ध रहा है। आंतरिक लोकतंत्र सुनिश्चित करने के लिए 100 से ज्यादा जिलों में व कम से कम छह राज्यों में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया पूरी करनी थी। अब तक 114 जिलों व सात राज्यों में आंतरिक चुनाव के जरिए संगठन निर्माण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए स्वराज अभियान ने स्वेच्छा से खुद को सूचना के अधिकार के तहत रखा है और जन सूचना अधिकारी भी नियुक्त किया है। संगठन में जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए तीन सदस्यीय लोकपाल नियुक्त किया गया है। प्रतिनिधि सम्मेलन में प्रशांत भूषण ने स्वराज अभियान के लोकपाल के तौर पर कामिनी जयसवाल, सुमित चक्रवर्ती और नूर मोहम्मद का परिचय कराया। संगठन में शिकायत निवारण समितियां भी बनाई गई हैं। अधिवेशन को संबोधित करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि हमारे लिए पार्टी बनाने का मतलब है कि देश में सच्चाई और ईमानदारी की ऊर्जा जहां कहीं भी है, उसे जोड़ना। हम सच्चाई और ईमानदारी की ऊर्जा को संगठित करके वैकल्पिक राजनीति की एक मिसाल पेश करेंगे।

अभियान के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों की बैठक के पहले सत्र में संगठन के अध्यक्ष प्रो आनंद कुमार ने नवनिर्वाचित राष्ट्रीय कार्यकारिणी का परिचय कराया और अगले सत्र में स्वराज अभियान के दृष्टि पत्र स्वराज दर्शन का विमोचन किया गया। इसके बाद स्वराज अभियान की सभी आतंरिक समितियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके तहत पिछले 16 महीनों में चलाए गए जय किसान आंदोलन, शिक्षा स्वराज अभियान व अमन कमेटी के तहत किए गए कार्यक्रमों की रिपोर्ट भी संगठन के सामने पेश की गई। स्वराज अभियान ने देश का ऐसा पहला राजनितिक-सामाजिक संगठन होने का दावा किया है, जिसने इतने बड़े पैमाने पर आतंरिक संगठनात्मक चुनाव संपन्न कराए हैं।

The post राजनीति के मैदान में कूदेगा स्वराज अभियान appeared first on Jansatta.


Read more: राजनीति के मैदान में कूदेगा स्वराज अभियान

मोदी विरोधी ISIS अफसर धनशोधन मामले में गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय ने गुजरात काडर के निलंबित आइएएस अधिकारी प्रदीप शर्मा को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। निदेशालय ने शर्मा को तब गिरफ्तार किया जब वे विदेश में अपने या अपने परिवार के सदस्यों के खातों के बारे में ‘सही तथ्यों’ का खुलासा करने में ‘असफल’ रहे। 1984 बैच के आइएएस अधिकारी को धनशोधन रोकथाम कानून, 2002 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ मार्च और सितंबर 2010 में दो प्राथमिकियां दर्ज की गई थीं। कुछ दिनों पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर लगी अंतरिम रोक हटा ली थी।

एजंसी ने दावा किया कि शर्मा जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करना जरूरी है। शर्मा को अपना बयान दर्ज करने के लिए शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय बुलाया गया था। प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि उन्होंने अपने बयान में फिर से अपने विदेशी बैंक खातों और अपने या अपने परिवार के सदस्यों के बैंक खातों से हुए लेनदेन के बारे में गोलमोल उत्तर दिए और सही तथ्यों का खुलासा नहीं किया। इसके चलते उनकी गिरफ्तारी जरूरी हो गई।

एजंसी ने कहा कि शर्मा ने जांच अधिकारियों के साथ जिस तरह से व्यवहार किया उससे यह लगता है कि वह वास्तव में पीएमएलए, 2002 की धारा तीन के तहत परिभाषित और कानून की धारा चार के तहत दंडनीय धनशोधन में लिप्त थे। मामला भुज में एक सरकारी जमीन को औद्योगिक इस्तेमाल के लिए मेसर्स वेलस्पन इंडिया लिमिटेड और उसके समूह की कंपनियों वेलस्पन पावर एंड स्टील और वेलस्पन गुजरात स्टाइल रोहरन को मंजूर करने से संबंधित है जिसमें संदेह है कि दोनों ने एक दूसरे को फायदा पहुंचाया।

The post मोदी विरोधी ISIS अफसर धनशोधन मामले में गिरफ्तार appeared first on Jansatta.


Read more: मोदी विरोधी ISIS अफसर धनशोधन मामले में गिरफ्तार

देश में धर्म के कारण किसी का अपमान नहीं : स्वरूपानंद

ज्योतिष पीठ बद्रीनाथ और द्वारिका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने फिल्म अभिनेता आमिर खान के भारत में असहिष्णुता के बयान पर उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि फिल्मी लोग हमारे देश का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। हमारे देश में असहिष्णुता का कोई माहौल नहीं है। किसी भी व्यक्ति का धर्म के कारण हमारे यहां कोई अपमान नहीं होता है। वे आज हरिद्वार के कनखल स्थित अपने मठ में पत्रकारों से बात कर रहे थे।

शंकराचार्य ने सवाल किया कि हमारे यहां कहां असहिष्णुता है। हमारे यहां बडेÞ आराम से मुसलिम समुदाय के लोग रह रहे हैं। किसी मुसलमान को हमारे यहां धर्म के कारण कोई कष्ट नहीं है। यदि कोई देश छोड़कर जाने की बात करता है तो चला जाए। पाकिस्तान चले जाएं तो उन्हें बुरका पहनना पडेÞगा। हमारे यहां महिलाएं नेता बन जाती हैं। उन्हें हर सुविधाएं मिलती है। हमारे यहां पुरूषों से भी ज्यादा महत्व महिलाओं को दिया जाता है। मुसलमानों को भी हमारे यहां सभी सुविधाएं हैं।

उन्होंने कहा कि जापान और चीन समेत कई अन्य देशों में नमाज पढ़ने और मस्जिद बनाने पर पाबंदी लगा दी गई है। हमारे देश में ऐसा नहीं है। यहां सबको रहने की आजादी है। हमें कुछ लोग जानबूझकर परेशान कर रहे है। हमारी भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं।
शंकराचार्य ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति हमारे देश में हमारी भावनाओं के विपरीत कार्य करता है जैसे हम लोग गौ हत्या को बुरा मानते हैं और कोई जानबूझकर गौ हत्या करता है, तो हमें दुख होता है। उन्होंने कहा कि हमारे मुसलिम भाईयों को भूतकाल में मुसलमान शासकों के द्वारा हमारे ऊपर जो अत्याचार किए गए उसका समर्थन नहीं करना चाहिए। जैसे मंदिर तोडेÞ गए, गौ हत्याएं की गई, बलात्कार किए गए। ये सब बातें दोहरानी नहीं चाहिए। हमारे साथ प्रेम से रहें। हमारे देश में हमारे मुसलिम भाईयों को कोई असुविधा नहीं हैं। हम सब एक समान हैं।
शंकराचार्य ने कहा कि सरकार धर्म निरपेक्ष हो सकती है, लेकिन कोई व्यक्ति धर्म निरपेक्ष नहीं हो सकता है। उसको किसी न किसी धर्म का पालन करना पडेÞगा। आप अगर हिंदु हैं तो हिंदु धर्म का पालन कीजिए, मुसलमान हैं तो इस्लाम धर्म का पालन कीजिए। कुछ लोग दोहरी नीति अपना रहे हैं। ऐसा माहौल बना रहे हैं जैसे देश में सहिष्णुता नहीं हैं, जबकि हमारे देश में ऐसा माहौल नहीं हैं।

The post देश में धर्म के कारण किसी का अपमान नहीं : स्वरूपानंद appeared first on Jansatta.


Read more: देश में धर्म के कारण किसी का अपमान नहीं : स्वरूपानंद

अपनी गरज पकड़ लीन्हीं

इंडिया हैबिटाट सेंटर में संवाद और प्रदर्शन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें गायिका नीता माथुर ने गायन पेश किया। उन्होंने अपनी गायकी का आरंभ कल्याण थाट के राग केदार से किया। विलंबित बंदिश ‘बन ठन कहां जू चले’ को सुर में पिरोया। यह एक ताल में निबद्ध थी। बंदिश में वादी स्वर षड़ज और संवादी स्वर मध्यम का सुंदर प्रयोग किया। नीता ने जगजीवन प्रभु की रचना ‘सुघर चतुर बहिंया तुम’ को सुरों में पिरोया। राग केदार में श्रीभट्ट की रचना को नीता ने गाया। इसके बोल थे- ‘राधिका आज आनंद डोले’। उनकी अगली पेशकश कृष्णदास की रचना थी। उन्होंने हवेली पद ‘अपनी गरज पकड़ लीन्हीं बइयां’ को राग बागेश्वरी का आधार लेकर गाया।

इसी क्रम को कायम रखते हुए, उन्होंने कुंभनदास की रचना को सुरों में पिरोया- ‘आली रे, अलबेली सुंदर नार’। उन्होंने रसिक प्रीतम की रचना को गाया। सावन के महीने को ध्यान में रख कर गायिका ने इसे झूला के अंदाज में गाया। इसके बोल थे-‘झूलत सांवरे संग गोरी’। समारोह में गायिका नीता माथुर ने हवेली संगीत के बारे में चर्चा की। उन्होंने हवेली संगीत के बारे में बताया कि वैष्णव संप्रदाय में मंदिरों को हवेली कहा जाता है। भगवना कृष्ण की आराधना में अष्टजाम सेवा की जाती है। यह सेवा राग, भोग और शृंगार के जरिए की जाती है। दरअसल, इंडिया हैबिटाट सेंटर ने लेक्चर-डेमोंस्टंÑेशन की नई शृंखला शुरू की है। इस कार्यक्रम में कलाकार अपनी कला के बारे में बताएंगे और उनका प्रदर्शन करेंगे ताकि समारोह में मौजूद श्रोता समझ सकें कि कलाकार क्या गा और बजा रहे हैं या नाच रहे हैं या प्रस्तुत कर रहे हैं। समारोह में गायिका नीता माथुर के साथ तबले पर अभिजीत आइच, हारमोनियम पर जाकिर धौलपुरी और तानपुरे पर मेघा ने संगत किया। उनकी शिष्याएं गीतिका मिश्रा और अदिति नेगी ने गायन में साथ दिया।

The post अपनी गरज पकड़ लीन्हीं appeared first on Jansatta.


Read more: अपनी गरज पकड़ लीन्हीं

महंगी सब्जियों ने बिगाड़ा खाने का जायका

राजधानी सहित पूरे उत्तर भारत में जारी बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन उनकी मुसीबत भी कम नहीं बढ़ाई है। पहले ही दाल और अन्य जरूरी सामानों की महंगाई से जूझ रहे लोगों को बारिश के कारण महंगी सब्जियों के भी नखरे उठाने पड़ रहे हैं।
बारिश के कारण दूसरे राज्यों से सब्जियों की आवक कम होने के कारण दिल्ली के फुटकर बाजारों में सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। जलभराव और जाम के कारण सब्जियों से लदे ट्रकों के पहिए दिल्ली आने से पहले ही थमते जा रहे हैं। सब्जियों की आवक कम होने से बीते एक पखवाड़े में कई सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं। सब्जियों के बढ़े दामों से मध्यमवर्गीय परिवारों के खाने का जायका खराब हो गया है। ज्यादातर गृहणियों का मानना है कि सब्जियों के दामों ने उनके घरों का बजट बिगाड़ दिया है।

मूसलाधार बारिश से दिल्ली के आसपास के राज्यों से आने वाली सब्जियां यहां के दुकानदारों को महंगी मिल रही हैं। राजधानी में ज्यादातर सब्जियां उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, नासिक और शिमला से आ रही हैं। ज्यादातर आवक एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी आजादपुर में होती है। मंडियों में सब्जियों की आवक कम हुई है, इससे उपभोक्ताओं को महंगे दामों पर सब्जियां खरीदनी पड़ रहीं हैं।
बाजार में सिर्फ टमाटर के बढ़ रहे दामों में कुछ गिरावट आई है। एक महीने पहले टमाटर की कीमत जो 100 रुपए किलो पर पहुंच गई थी, वह आज 50 से 55 रुपए किलो पर आ गई है। वहीं भिंडी के दामों में लगातार उछाल आ रहा है। एक पखवाड़े पहले भिंडी के दाम 40 से 50 रुपए प्रति किलो थे, जो आज फुटकर बाजार में 60 से 65 रुपए प्रति किलों पर आ गए हैं। वैसे दो महीने पहले तक भिंडी 20 से 30 रुपए में आसानी से सुलभ थी। बैंगन के दामों में भी लगातार उछाल आया है।

दो महीने पहले बैंगन के भाव 20 रुपए किलो थे, जो आज सीधे 70 रुपए किलो पर पहुंच गए हैं। शिमला मिर्च भी 100 रुपए किलो से कम नहीं है। तोरई के दाम 40 रुपए से बढ़कर 50 रुपए किलो पर पहुंच गए हैं। दो महीने पहले पत्ता गोभी की कीमत 15 रुपए किलो थी, जो बढ़कर 30 रुपए किलो हुई और आज इसके दाम 70 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। अरबी के दाम 40 रुपए से बढ़कर 60 रुपए किलो पर पहुंच गए हैं। वहीं मटर खरीदना अब आम लोगों के बूते से बाहर हो रहा है। दिल्ली के फुटकर बाजार में मटर के दाम 160 रुपए प्रति किलो हैं। घर-घर में सलाद के लिए इस्तेमाल होने वाला खीरा भी 40 रुपए प्रति किलो में बिक रहा है।
उत्तर भारत में इन दिनों मानसून पूरे शबाब पर है और बारिश भी लगातार जारी है। इसके कारण आने वाले कुछ दिनों में भी दिल्ली की मंडियों में सब्जियों की आवक कम रहने की आशंका है, तो जाहिर सी बात है कि सब्जियों के दामों में फिलहाल किसी भी तरह की राहत मिलने की संभावना कम ही है।

The post महंगी सब्जियों ने बिगाड़ा खाने का जायका appeared first on Jansatta.


Read more: महंगी सब्जियों ने बिगाड़ा खाने का जायका

शहनाइयों से बजा फुटबॉल का बैंड

सुमन केशव सिंह 

देश रियो की रोड से सोने के सपने देख रहा है। लेकिन सोना जीतने की खस्ताहाल सड़कों पर बात करने में बहुत देर हो जाती है। करोड़ों के खर्च से बनाए गए स्टेडियम को शादी और और समारोहों के लिए दे दिया जाता है। भारत 2017 में फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी करने जा रहा है। करीब आठ राज्यों में इसके मैचों का आयोजन किया जाएगा। इनमें से कई मैच दिल्ली में भी होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों से अपील की है कि वे अच्छे फुटबॉलर तैयार करें। इसी के मद्देनजर जनसत्ता ने पड़ताल करने की कोशिश कि इतने बड़े आयोजन के लिए दिल्ली के फुटबॉल स्टेडियम कितने तैयार हैं।

एमसीडी के अधिकार वाला डॉक्टर भीमराव आंबेडकर स्टेडियम कभी भारत और सीरिया के बीच खेले गए ओएनजीसी नेहरू कप टूर्नामेंट के फाइनल मैचों और फीफा विश्व कप के एशियन फुटबॉल कन्फेडरेशन के बेहतरीन मैचों का गवाह रहा। इसके अलावा यहां और भी कई राष्ट्रीय मैचों का आयोजन हो चुका है। खास बात यह है कि इस स्टेडियम में फ्लड लाइट लगी होने की वजह से मैच का आयोजन रात में भी हो सकता है, लेकिन उपेक्षा का शिकार यह स्टेडियम आज अपनी बदहाली पर रो रहा है। स्टेडियम की कुर्सियां टूटी-फूटी पड़ी हैं, कवर्ड एरिया की छत हर जगह से टपक रही है। साफ-सफाई तो दूर की बात, स्टेडियम का पिछला हिस्सा तोड़कर मेट्रो निर्माण की भेंट चढ़ा दिया गया है। यह हिस्सा कभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का वार्मअप रूम हुआ करता था। वो कमरे जिनका इस्तेमाल खिलाड़ियों और खेल से जुड़ी गतिविधियों के लिए होना चाहिए था, उन पर एमसीडी के इंजीनियरों और स्टाफ का कब्जा है।

2007 में इस स्टेडियम का एशियन गेम्स के लिए पुननिर्माण किया गया और मुश्किल से तीन साल बाद 2010-11 में आइ-लीग का आयोजन किया जाना था, लेकिन एमसीडी की ओर से स्टेडियम को शादी, विवाह, राजनीतिक व अन्य समारोहों के लिए इस्तेमाल किए जाने की वजह से इसकी हालत खराब हो गई, ऐन मौके पर मैच को गुड़गांव के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में स्थानांतरित करना पड़ा। हालांकि बारिश के इस मौसम में स्टेडियम की नर्म घास को छूकर लगता है कि संभावनाएं अब भी सांस ले रही हैं। 22 हजार लोगों की क्षमता वाले इस खूबसूरत स्टेडियम के सभी कमरों पर एमसीडी के अधिकारियों का कब्जा है।

जो कमरे खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम, चेंजिंग रूम व रेस्ट रूम होने चाहिए थे, उस पर एमसीडी अधिकारियों ने कब्जा कर ताला जड़ दिया है। 30 के करीब कमरों वाले इस स्टेडियम में खिल्ाांड़ियों के कपड़े बदलने के लिए एक ही कमरा है, उसके भी आधे हिस्से को स्टोर रूम बना दिया गया है। बाथरूम की हालत बिल्कुल खराब है और स्टेडियम में जहां-तहां गंदगी का अंबार लगा है। खिलाड़ियों का कहना है कि कई बार यहां राष्ट्रीय मैचों के आयोजन की बात हुई, लेकिन यहां के बाथरूम और चेंजिंग रूम को देख कर टीमों ने यहां खेलने से इनकार कर दिया।

The post शहनाइयों से बजा फुटबॉल का बैंड appeared first on Jansatta.


Read more: शहनाइयों से बजा फुटबॉल का बैंड

डिजाइनर इंसान बनाने की कोशिश कर रही भारत और अमेरिका की ये परियोजना

भारत और अमेरिका के साझा प्रयासों के तहत शुरू हुई अरबों डॉलर की एक परियोजना फिलहाल ज्यादा चर्चित नहीं है लेकिन इसके परिणाम जिंदगी को देखने के हमारे नजरिए को बदलकर रख सकते हैं। इसके अलावा ये परिणाम कुछ बेहद मूलभूत सवालों के जवाब ढूंढने में भी मदद कर सकते हैं। शिकागो स्थित प्रतिष्ठित फर्मी नेशनल एक्सीलेरेटर लैबोरेटरी के निदेशक और मौलिक कण ‘टॉप क्वार्क’ की खोज का नेतृत्व करने वाले नाइगेल लॉकयेर बताते हैं कि किस तरह से उनका संस्थान और भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) (मुंबई) ने ऐसा नया एक्सीलेरेटर बनाने की शुरूआत की है, जो एक दिन डिजाइनर इंसान बनाने में सफल हो सकता है। यह ऐक्सीलेरेटर स्वच्छ उर्जा उत्पादन के लिए भारत में थोरियम के अपार भंडारों के दोहन में भी मददगार हो सकता है।

नाइगेल के साक्षात्कार के कुछ अंश इस प्रकार हैं-
प्रश्न- अभी तक हम ब्रह्मांड को कितना समझ पाए हैं?
उत्तर- ब्रह्मांड को समझने की बात करें, तो अभी हमने इसकी सतह को ही कुरेदना शुरू किया है। भविष्य में विज्ञान के लिए सबसे महत्वपूर्ण अवधि अगले 20-30 साल की है, जब बड़ी-बड़ी खोजें होने की संभावना है। इस समय, भारत, खासकर मुंबई स्थित बीएआरसी, एक नए किस्म के एक्सीलेरेटर को बनाने के लिए अमेरिका के साथ सहयोग कर रहा है। यह एक्सीलेरेटर सुपर-कंडक्टिंग (अति चालन) की प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करता है। इस नए एक्सीलेरेटर के कई इस्तेमाल होंगे। इनमें से एक है ‘मुक्त इलेक्ट्रॉन लेजर’। यह आपको बहुत छोटी अवधि में कोमल पदाथरें के व्यवहार का निरीक्षण करने का अवसर देता है। यह छोटी अवधि ‘फेम्टो सेकेंडों’ में यानी एक सेकेंड के 10 खरबवें हिस्से का 10 खरबवां हिस्से के बराबर हो सकती है। इस अवधि में आप किसी कोशिका के भीतर प्रोटीन को देख सकते हैं और इसकी संरचना का पता लगा सकते हैं।

प्रश्न- क्या इसका अर्थ जीवन को समझ लेना है?
उत्तर- हां, जीवन को समझना, कोशिका को समझना, जिंदगी के निर्माण घटक माने जाने वाले एंजाइमों को समझना, शरीर के अंदर होने वाली अभिक्रियाओं को समझना सबकुछ समझना। यह एक बड़े अभियान की शुरूआत है। इस अभियान के तहत शरीर को विस्तार से समझने के लिए सैंकड़ों वर्षों तक प्रयास जारी रह सकते हैं। तब जाकर आप जानेंगे कि वैज्ञानिक इसके क्या साथ करने वाले हैं?

प्रश्न- यह समझ हमें कहां तक लेकर जाएगी?
उत्तर- इस नई जानकारी का वे इस्तेमाल करने वाले हैं। जैसे आज हम पौधों की इंजीनियरिंग करते हैं, इसकी मदद से हम नए पदाथरें की इंजीनियरिंग करेंगे। यह जानकारी जिंदगी को बदलकर रख देगी। यह उर्जा प्राप्त करने के तरीके, शरीर के भीतर देखने के और जिंदगी को देखने के हमारे तरीके को बदलकर रख देंगे। हम शरीर की भी इंजीनियरिंग शुरू करेंगे। विज्ञान का भविष्य हमारी जिंदगियों को बेहतर बनाने में होगा और एक बड़ा बदलाव लाने के लिए हम भारत के साथ आज संयुक्त रूप से विकसित की जा रही प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल करेंगे।

प्रश्न- क्या इसमें भविष्य में इंसानों की इंजीनियरिंग मतलब डिजाइनर इंसान भी शामिल होंगे?
उत्तर- हां, भविष्य में निश्चित तौर पर डिजाइनर कपड़े और डिजाइनर इंसान होने वाले हैं।

प्रश्न- क्या आपको लगता है कि भारतीय और अमेरिकी वैज्ञानिक एकसाथ मिलकर बेहतर इंसान बना सकते हैं?
उत्तर- भारतीय वैज्ञानिक और भारतीय कारोबारी पहले ही इस रास्ते पर चल रहे हैं और यह भविष्य में जारी रहने वाला है। युवा भारतीय इन संभावनाओं को लेकर उत्साहित होंगे।

प्रश्न- भारत और अमेरिका ऐसी कौन सी परियोजना शुरू कर रहे हैं, जो भारत के व्यापक थोरियम भंडारों के सदुपयोग को संभव बनाएगी?
उत्तर- यह परियोजना एक्सीलेरेटर प्रौद्योगिकी परियोजना है। यह भारत के परमाणु उर्जा विभाग और फर्मी लैब द्वारा संचालित होगी। वे आधुनिक प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से कुछ एक्सीलेरेटर डिजाइन कर रहे हैं, जो पदार्थ विज्ञान और उर्जा उत्पादन पर प्रभाव डालेगा।

प्रश्न- बीएआरसी और फर्मी लैब जिस एक्सीलेरेटर के निर्माण और फिर थोरियम से उर्जा प्राप्त करने की कोशिश करेंगे, क्या दुनिया में कहीं और उसका प्रयोग किया गया है?
उत्तर- यह अमेरिका और भारत की साझेदारी है। इस साझेदारी में भारतीय पक्ष का लक्ष्य थोरियम उर्जा का उपयोग कर पाने का सामथ्र्य विकसित करना है। इसमें अमेरिकी लक्ष्य अलग है। उसका लक्ष्य इन एक्सीलेरेटर्स के इस्तेमाल से पदार्थ के मौलिक कणों की मूल भौतिकी को समझना है। इस एक्सीलेरेटर में आधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल होगा और कुछ अतिरिक्त प्रौद्योगिकियों के विकास की भी जरूरत होगी। ऐसे में अनुसंधान एवं विकास भारत को एक नए क्षेत्र में लेकर जाएगा, जिसका नाम है ‘एक्सीलेरेटर ड्रिवन सिस्टम्स’ (एडीएस)। भविष्य में अत्याधुनिक एक्सीलेरेटर प्रयोग होंगे, जो अतिचालक चुंबकों की मदद से उर्जा उत्पादन करेंगे।

प्रश्न- जिन एडीएस मशीनों की आप बात कर रहे हैं, मैंने सुना है उनके कई लाभ हैं। जैसे उन्हें ऑन और ऑफ किया जा सकता है और इनमें फुकुशिमा जैसी परमाणु दुर्घटना नहीं हो सकती।
उत्तर- निश्चित तौर पर ये बेहद सुरक्षित हैं क्योंकि जब आप एक्सीलेरेटर को बंद कर देते हैं, तो सबकुछ बंद हो जाता है। यह इसका मूल विचार है। थोरियम एक ऐसा तत्व है, जो भारत में प्रचुर मात्रा में है। और आप एक्सीलेरेटर के इस्तेमाल से थोरियम में न्यूट्रॉन डाल सकते हैं ताकि इससे उर्जा और बिजली पैदा हो जाए।

प्रश्न- क्या भारत और अमेरिका उच्च प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में प्रभावी ढंग से काम कर सकते हैं?
उत्तर- भारत और अमेरिका दो बड़े लोकतंत्र हैं और यहां शिक्षा, विशेषकर विज्ञान शिक्षा में व्यापक दिलचस्पी है और हर चीज की शुरूआत मूलभूत विज्ञान से ही होती है। दोनों देशों में विज्ञान के प्रति युवाओं के आकषर्ण को देखकर यह साबित होता है कि भविष्य की ज्ञान की अर्थव्यवस्था है। यह प्राकृतिक संसाधनों के बारे में बहुत कम और बुद्धिमत्ता के बारे में ज्यादा होगी।

प्रश्न- क्या भारत और अमेरिका में ऐसी पूरक प्रतिभाएं हैं, जो भविष्य में फल-फूल सकती हैं?
उत्तर- मुझे लगता है कि ऐसा संभव है। यदि आप आकलन करें तो अमेरिकी लोग बेसबॉल खेलते हैं और भारतीय क्रिकेट खेलते हैं। भारत से बड़े-बड़े भौतिकशास्त्री हुए हैं और अमेरिका में बड़े भौतिकशास्त्री हैं। भारत के भौतिकशास्त्रियों में मेरे पसंदीदा डॉ एस एन बोस हैं। बोसोन कण का नाम उन्हीं के नाम पर है। दोनों ही देशों की संस्कृतियां काफी मेल खाती हैं। अमेरिकी कॉफी पीते हैं, भारतीय चाय पीते हैं। ये मेरे हिसाब से पूरक चीजें हैं। हम अपनी चाय भारत से लेते हैं और शायद स्टारबक्स भारत में फले-फूलेगा। जैसा कि आप जानते हैं, अमेरिका में बहुत बड़े निगम भारतीयों द्वारा चलाए जाते हैं और अमेरिका में भारत की संस्कृति का असर व्यापक है। इसके अलावा अमेरिकी लोग भारतीय भोजन को पसंद करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस में अपने भाषण के बाद अमेरिका में एक गहरी छाप छोड़ी और राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ उनके अच्छे रिश्ते भारत और अमेरिका को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी करीब लाएंगे।

प्रश्न- तो क्या भारतीय और अमेरिकी वैज्ञानिकों के लिए भविष्य उज्ज्वल है?
उत्तर- इस बात में कोई संदेह नहीं है, इनके लिए भविष्य बेहद उज्ज्वल है।

The post डिजाइनर इंसान बनाने की कोशिश कर रही भारत और अमेरिका की ये परियोजना appeared first on Jansatta.


Read more: डिजाइनर इंसान बनाने की कोशिश कर रही भारत और अमेरिका की ये परियोजना

बंद कमरे में जला दिए छात्रा के निजी अंग, हिरासत में लिए गए 2 संदिग्ध

दिल्ली के गांधी नगर इलाके में गुरुवार को नाबालिग छात्रा को जलाकर मारने की घटना की जांच में जुटी पुलिस ने दुष्कर्म की आशंका के मद्देनजर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
Read more: बंद कमरे में जला दिए छात्रा के निजी अंग, हिरासत में लिए गए 2 संदिग्ध

भाजपा की मांग, विधानसभा से बर्खास्त हों 'आप' के आरोपी विधायक

दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने महिला उत्पीड़न व अन्य अपराधोंं मेंं आरोपी विधायकोंं को विधानसभा से बर्खास्त करने की मांग की है।
Read more: भाजपा की मांग, विधानसभा से बर्खास्त हों 'आप' के आरोपी विधायक

शिव के जयकारों से गूंजे शिवालय, रात 12 बजे से शुरू होगा अभिषेक

श्रावण माह की शिवरात्रि पर रात बारह बजते ही मंदिर भोले बाबा के जयकारों से गूंज उठेंगे। पुरानी दिल्ली के प्रमुख शिवालयोंं मेंं पूरी तैयारी कर ली गई है।
Read more: शिव के जयकारों से गूंजे शिवालय, रात 12 बजे से शुरू होगा अभिषेक

डेढ़ साल से फरार चल रहे ड्रग तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ले डेढ़ साल से पुलिस के लिए सिरदर्द बने फरार चल रहे ड्रग तस्कर सतवीर उर्फ सबीर को क्राइम ब्रांच ने कृष्णा नगर से गिरफ्तार कर लिया है।
Read more: डेढ़ साल से फरार चल रहे ड्रग तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

2 अक्टूबर को नई पार्टी का ऐलान करेंगे योगेंद्र यादव

आम आदमी पार्टी से अलग हुए योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की जोड़ी सक्रिय राजनीति में उतर रही है।
Read more: 2 अक्टूबर को नई पार्टी का ऐलान करेंगे योगेंद्र यादव

सोनीपत: सड़क हादसे में एक कांवड़िये की मौत, दो घायल

गोहाना शहर में पानीपत चुंगी के निकट ट्रक व बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक कांवडिये की मौत हो गई जबकि 2 घायल हो गए।
Read more: सोनीपत: सड़क हादसे में एक कांवड़िये की मौत, दो घायल

AAP प्रवक्ता बोले 'मोदीजी में अजीब पागलपन, मानसिक स्थिति ठीक नहीं'

आप ने पूछा कि प्रदीप शर्मा को बार-बार क्यों गिरफ्तार किया जा रहा है। आशीष खेतान ने आरोप लगाया कि प्रदीप को ईमानदारी की सजा दी जा रही है।
Read more: AAP प्रवक्ता बोले 'मोदीजी में अजीब पागलपन, मानसिक स्थिति ठीक नहीं'

दिल्ली सड़क हादसा: 'सरकार की लापरवाही ने ले ली मेरे पापा की जान'

दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में हुए सड़क हादसे पर परिजनों ने रोष जताया है।मृतक की बेटी ने कहा अगर सरकार की तरफ से सड़क पर बने गड्ढे को भर दिया जाता तो आज पिता उसके साथ होते।
Read more: दिल्ली सड़क हादसा: 'सरकार की लापरवाही ने ले ली मेरे पापा की जान'

दिल्ली: सरकारी स्कूलों में मोहल्ला क्लिनिक खोले जाने के विरोध में अभिभावक, बच्चों की सुरक्षा का सवाल उठाया

राष्ट्रीय राजधानी में 300 से अधिक सरकारी स्कूलों में मोहल्ला क्लिनिक खोले जाने के आप सरकार के प्रस्ताव का विरोध करते हुए राजधानी के अभिभावकों ने इस फैसले पर पुनर्विचार के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से संपर्क किया है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में अखिल भारतीय अभिभावक संघ ने कहा, ‘‘आखिर स्कूल में पढ़ाई के दौरान आप बाहरी लोगों को वहां जाने की इजाजत कैसे दे सकते हैं, अगर यह क्लिनिक विशेष तौर पर स्कूली छात्रों के लिए है तो इसका स्वागत है। लेकिन, अगर स्कूल परिसर के अंदर इस तरह का क्लिनिक आम लोगों के लिए खुलने जा रहा है तो कानूनन इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती है।’’

आप सरकार ने हाल में घोषणा की थी कि वह कम से कम 300 सरकारी स्कूलों में मोहल्ला क्लिनिक खोलने पर विचार कर रही है, जिन्हें आम जनता के लिए खोला जाएगा। पत्र में लिखा है, ‘‘इस पर हमें गंभीर आपत्ति है। अगर ऐसा किया जाता है तो यह ना केवल छात्रों के हितों के खिलाफ होगा बल्कि यह उच्च न्यायालय के उस आदेश का उल्लंघन भी करता है, जिससे कि आपके खिलाफ मानहानि की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।’’ वर्ष 2002 में दिल्ली उच्च न्यायालय ने बवाना इलाका स्थित एक एमसीडी स्कूल को उसके परिसर से डिस्पेंसरी हटाने का निर्देश दिया था, क्योंकि इसके कारण स्कूल में बाहरी लोग प्रवेश कर रहे थे और इससे स्कूली छात्रों को भी दिक्कत आ रही थी।

एआईपीए ने कहा, ‘‘इसके अलावा, डिस्पेंसरी के कर्मी अक्सर सुई सहित चिकित्सकीय कचरे को खेल के मैदान में फेंक देते हैं, जिसे स्कूली बच्चे खेलने के दौरान उठा लेते हैं, जो कि जानलेवा साबित हो सकता है। उच्च न्यायालय ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि स्कूल परिसरों में डिस्पेंसरी खोले जाने की इजाजत नहीं दी जा सकती।’’

सरकारी अस्पतालों में भीड़ कम करने और स्वास्थ्य सुविधाओं को सभी की पहुंच में लाने की मुहिम के तहत दिल्ली सरकार ने ‘‘त्रिस्तरीय सार्वजनिक स्वास्थ्य का रोडमैप’’ अंगीकृत किया है। मोहल्ला क्लीनिक स्वास्थ्य प्रणाली के तहत लोगों के संपर्क साधने का पहला स्तर है जो अगले स्तर यानी कि लोगों को उनकी स्वास्थ्य जरूरत के मुताबिक पॉलिक्लीनिक में संबंधित विशेषज्ञ के पास भेजता है और पॉलिक्लीनिक फिर उन मरीजों को मल्टी-स्पेशलिटी अस्पतालों में भेजता है जिन्हें सर्जरी या चिकित्सकीय देखभाल की जरूरत होती है।

The post दिल्ली: सरकारी स्कूलों में मोहल्ला क्लिनिक खोले जाने के विरोध में अभिभावक, बच्चों की सुरक्षा का सवाल उठाया appeared first on Jansatta.


Read more: दिल्ली: सरकारी स्कूलों में मोहल्ला क्लिनिक खोले जाने के विरोध में अभिभावक, बच्चों की सुरक्षा का सवाल उठाया

जयललिता के खिलाफ कमेंट पर भड़की सांसद, DMK-MP को जड़ा थप्पड़!

सूत्रों के मुताबिक, DMK सांसद ने तमिलनाडु की CM खिलाफ कुछ कमेंट किया था, जिसको लेकर शशिकला भड़क उठीं और उन्होंने शिवा को थप्पड़ मार दिया।
Read more: जयललिता के खिलाफ कमेंट पर भड़की सांसद, DMK-MP को जड़ा थप्पड़!

आप: महिला कार्यकर्ता को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में विधायक शरद चौहान गिरफ्तार

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की एक महिला कार्यकर्ता के आत्महत्या के सिलसिले में पुलिस ने नरेला से पार्टी विधायक शरद चौहान को गिरफ्तार किया है। चौहान की गिरफ्तारी के साथ ही पार्टी के गिरफ्तार किए गए नेताओंं की संख्या 12 हो गयी है। मामले के सिलसिले में पिछले चार दिनों मे दिल्ली पुलिस के अपराध शाखा ने चौहान और मुख्य आरोपी रमेश भारद्वाज से कई घंटे पूछताछ की थी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चौहान और भारद्वाज के अलावा विधायक के सहयोगी अमित और रजनीकांत सहित पांच अन्य लोगों को कल रात गिरफ्तार किया गया।

भारद्वाज को सोनीपत से 26 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। महिला की खुदकुशी के सिलसिले में नरेला के स्थानीय विधायक के साथ उससे पूछताछ की गयी।  उत्तर-पश्चिम दिल्ली के नरेला स्थित अपने घर में महिला ने जहर खा लिया था और 19 जुलाई को एलएनजेपी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला ने कथित रूप से उसे गलत तरीके से छूने को लेकर भारद्वाज के खिलाफ जून में एक शिकायत और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था।

दिल्ली पुलिस ने 20 जुलाई को खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज करते हुए पूरा मामला विशेष जांच दल को सौंप दिया था।
महिला के परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि कथित रूप से छेड़छाड़ करने वाले भारद्वाज के जमानत पर रिहा हो जाने के बाद महिला अवसाद में थी। उसने आरोप लगाया कि आरोपी को स्थानीय आप विधायक ने संरक्षण दिया। महिला ने एक वीडियो रिकॉर्डिंग में भारद्वाज के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि भारद्वाज ने उससे कहा था कि अगर वह पार्टी में उभरना चाहती है तो उसे ‘‘समझौता’’ करना होगा और उसने खुद को ‘‘स्थानीय पार्टी विधायक का करीबी’’ होने का दावा किया था।

The post आप: महिला कार्यकर्ता को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में विधायक शरद चौहान गिरफ्तार appeared first on Jansatta.


Read more: आप: महिला कार्यकर्ता को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में विधायक शरद चौहान गिरफ्तार

अरविंद केजरीवाल की अजीब सलाह,'BJP के सभी दलित MP दें इस्तीफा'

उदित राज कटाक्ष करते हुए कहा था कि दलितों के लिए मंदिरों के द्वार बंद किये गए तो वो चर्च, मस्जिद जाएंगे और हम उसके लिए जिम्मेदार नहीं होंगे।
Read more: अरविंद केजरीवाल की अजीब सलाह,'BJP के सभी दलित MP दें इस्तीफा'

दिल्ली: गड्ढे में गिरा बाइक सवार, पीछे से आ रहे टैंकर ने कुचला

दिल्ली में पहले से ही कई सड़कें खस्ता हाल थी, ऊपर से बारिश ने इनपर चलना और भी मुश्किल कर दिया है। बारिश से शहर में हुए जलभराव के बाद सड़क के गड्ढों का अंदाजा लगाना नामुमकिन हो गया है, जोकि जानलेवा साबित हो रहा है। दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में शनिवार को इसी तरह के गड्ढे के कारण एक 45 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई। इस शख्स की मोटरसाइकिल एक गड्ढे में गिर गई थी, जिसके बाद पीछे से आ रहे टैंकर ने उसे कुचल दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृत युवक का नाम प्रवीण था। टैंकर चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

प्रवीण उत्तम नगर के मोहन गार्डन का रहने वाला था। एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (साउथ) नुपुर प्रसाद ने बताया, “यह घटना शाम 7.15 बजे हुई, जब प्रवीण छतरपुर से अपने घर जा रहा था।” उन्होंने बताया कि गड्ढे में गिरा प्रवीण उठने की कोशिश ही कर रहा था कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। ट्रक उसकी बाइक के पीछे ही आ रहा था, जिससे उसकी मौत हो गई।

प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि ट्रक चालक ने भी वाहन रोकने की काफी कोशिश की थी, मगर ट्रक ओवरलोडेड और तेज रफ्तार होने के कारण वह असफल रहा। पुलिस ने बताया, “ट्रक चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और बाइक सवार युवक पर ट्रक चढ़ गया, इससे बाइक सवार का सिर कुचला गया।” हालांकि प्रवीण को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मौके पर टैंकर छोड़कर फरार हुआ ड्राइवर। पुलिस जांच में डुट गई है। अभी तक ड्राइवर पकड़ा नहीं जा सका।

 

The post दिल्ली: गड्ढे में गिरा बाइक सवार, पीछे से आ रहे टैंकर ने कुचला appeared first on Jansatta.


Read more: दिल्ली: गड्ढे में गिरा बाइक सवार, पीछे से आ रहे टैंकर ने कुचला

Saturday, July 30, 2016

BJP के दलित सांसदों से केजरीवाल ने की अपील

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी दलित सांसदों को 'BJP के गुंड़ों' द्वारा दलित समुदाय पर हमले के विरोध में इस्तीफा देना चाहिए।

उन्होंने कहा, 'उदित जी और BJP के सभी दलित सांसदों को देशभर में BJP के गुंडों द्वारा दलितों पर हो रहे हमलों के विरोध में इस्तीफा देना चाहिए।'

केजरीवाल की यह टिप्पणी BJP के सांसद उदित राज के शनिवार को दिए बयान के मद्देनजर आई है, जिसमें उदित राज ने कहा था कि इन 'तथाकथित रक्षकों' की वजह से हिंदुत्व खतरे में है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: BJP के दलित सांसदों से केजरीवाल ने की अपील

AAP के 'बाग़ी' योगेंद्र यादव-प्रशांत भूषण बनाएंगे नई पार्टी, आज होगा एलान

नई पार्टी की कमान योगेंद्र यादव यादव संभाल सकते हैं। नई पार्टी में आम आदमी पार्टी से निकाले गए प्रशांत भूषण और आनंद कुमार को खास जिम्मेदारी दी जाएगी।
Read more: AAP के 'बाग़ी' योगेंद्र यादव-प्रशांत भूषण बनाएंगे नई पार्टी, आज होगा एलान

Live मन की बात का 22वां संस्‍करण, पीएम मोदी बोले-गर्भावस्‍था में माता की मौत चिंता का विषय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कर रहे हैं। यह मन की बात का 22वां संस्‍करण हैं। इससे पहले उन्‍होंने 26 जून को मन की बात की थी। इसमें उन्‍होंने इसरो द्वारा अंतरिक्ष में उपग्रह छोड़ने, महिला फाइटरों के वायुसेना में शामिल होने, योग दिवस को लेकर बात की थी। साथ ही टैक्‍स चोरी करने वालों को चेताया कि 30 सितंबर वे अपनी आय का खुलासा कर दे। इमरजेंसी की बरसी के मौके पर उन्‍होंने कहा कि आज कभी-कभी मन की बात का मजाक उड़ाया जाता है। 26 जून 1975 को भारत में लोकतंत्र के लिए काली रात थी। रेडियो और अखबारों पर लगाम लगा दी गई। लोकतांत्रिक शक्ति का एहसास बार-बार होना चाहिए। लोकतंत्र का मतलब है जन भागीदारी। सरकारों को जनता से जुड़ना चाहिए।

दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ की तरह जनता से बात करना शुरू किया है। उन्‍होंने पिछले रविवार को ‘टॉक टू AK’ के जरिए जनता के सवाल सुने और उनका जवाब दिया।

पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें:

आने वाले दिन देश के हर नौजवान को खेलों में रंग में रंग देगा। रियो हमारे कानों में गूंज रहा है।

दिल्‍ली में भारत सरकार ने रन फॉर रियो, खेलों और खिलो का बड़ा अच्‍छा आयोजन किया। खेलों के प्रोत्‍साहन के लिए ऐसा जरूरी।

खिला‍ड़ी रातों रात नहीं बनते, कड़ी तपस्‍या से बनते हैं

आपके संदेश खिलाडि़यों तक पहुंचाने के लिए मैं पोस्‍टमैन बनने को तैयार हूं। नरेंद्र मोदी एप के जरिए अपने मैसेज भेजिए।

पीएम मोदी ने एक व्‍यक्ति की कविता पढ़ी। इसमें खिलाडि़यों का हौंसला बढ़ाने की बात कही गई।

पूर्व राष्‍ट्रपति कलाम को श्रद्धांजलि दी। जब हम डॉ. कलाम को याद करते हैं तो हम विज्ञान, तकनीक के बारे में सोचते हैं।

टेक्‍नोलॉजी के लिए सरकार समर्पित है। टेक्‍नोलोजी के लिए रिसर्च जरूरी। रिसर्च के बिना हम अधूरे रह जाएंगे।

हर दिन टेक्‍नोलोजी बदलती है। आप इसे पकड़ नहीं सकते। यह बदलती रहती है। रिसर्च और इनोवेशन जरूरी है।

भारत अनेक समस्‍याओं से जूझ रहा है इनके समाधान के लिए तकनीक का सहारा लेना होगा। समस्‍या निदान के लिए तकनीक जरूरी।

Let us AIM to innovate, जब मैं इसकी बात करता हूं तो मैं अटल इनोवेशन मिशन की बात करता हूं।

कुछ समय पहले हम अकाल की बात कर रहे थे लेकिन अभी हम बारिश का आनंद ले रहे हैं। लेकिन कई जगहों से बाढ़ की खबरें भी आ रही हैं।

बाढ़ से काफी तबाही मचती ह। पानी इकट्ठा होने से डेंगू होता है। इससे बचा जा सकता है। विज्ञापन देखकर जागरुक होना चाहिए। अपने इलाके में सफाई पर ध्‍यान दें।

आपाधापी भरे जीवन में हम जल्‍द से जल्‍द ठीक होने के लिए एंटी बायोटिक्‍स का इस्‍तेमाल कर रहे हैं। बिना जरूरत के एंटी बायोटिक्‍स ना लें।

बिना डॉक्‍टर की सलाह के एंटी बायोटिक्‍स ना लें। साथ ही जब तक डॉक्‍टर कहें तब तक यह दवाएं लें। इन्‍हें बीच में छोड़ देने से जीवाणुओं को फायदा होता है। बाद में ये दवाएं उन पर काम ही नहीं करती है।

शॉर्ट कट से बचें। दवा ज्‍यादा या कम लेने से हानि होती है। दवा का कोर्स ह‍मेशा पूरे करें।

देश में गर्भावस्‍था के दौरान माताओं की मौत चिंता की वज‍ह। माता की असमय मृत्‍यु में कमी आई है। लेकिन आज भी ऐसा हो रहा है तो दुखद है।

माताओं के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर हम चिंतित हैं। हर महीने की नौ तारीख को निशुल्‍क जांच की जाएगी। यह जांच सरकारी अस्‍पतालों में होगी। इससे समय से पहले ही बीमारी का पता लगाया जा सकेगा।

गर्भवती महिलाओं को मुफ्त में इलाज किया जाएगा। मैंने इसके लिए डॉक्‍टरों से बात की है। कई डॉक्‍टर मुफ्त इलाज के लिए तैयार है।

The post Live मन की बात का 22वां संस्‍करण, पीएम मोदी बोले-गर्भावस्‍था में माता की मौत चिंता का विषय appeared first on Jansatta.


Read more: Live मन की बात का 22वां संस्‍करण, पीएम मोदी बोले-गर्भावस्‍था में माता की मौत चिंता का विषय

दोस्त की पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाना चाहता था, और एक दिन...

युवक अपने ही दोस्त की पत्नी को पसंद करने लगा। हवस की आग में जल रहे युवक के इशारों को जब दोस्त ने समझा तो उसके तन-बदन में आग लग गई।
Read more: दोस्त की पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाना चाहता था, और एक दिन...

आम आदमी पार्टी का एक और विधायक अरेस्ट

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी के एक विधायक को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बार AAP की महिला कार्यकर्ता सोनी की खुदकुशी के मामले में दिल्ली पुलिस ने नरेला सीट से पार्टी विधायक शरद चौहान को अरेस्ट किया है। सोनी सूइसाइड केस में शरद चौहान के अलावा सात अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है जिसमें मामले की जांच से जुड़ा रहा एक पुलिसवाला भी है।

इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने शनिवार देर रात शरद चौहान की गिरफ्तारी के बारे में ट्वीट किया था। हालांकि कुछ ही देर बाद उन्होंने यह ट्वीट डिलीट भी कर दिया। लेकिन आशुतोष के इस ट्वीट के बाद मामला तुरंत सुर्खियों में आ गया। सोशल मीडिया पर लोग इस बारे में बात करने लगे और वेबसाइटों पर खबरें भी आ गईं।
यह भी पढ़ें: आशुतोष ने ट्वीट किया, AAP विधायक शरद चौहान अरेस्ट, फिर ट्वीट डिलीट किया

आशुतोष ने ट्वीट किया था,'मोदी का बदला जारी है। आम आदमी पार्टी का एक और विधायक गिरफ्तार हो चुका है। मोदी की पुलिस ने आप विधायक शरद चौहान को कुछ मिनट पहले ही गिरफ्तार कर लिया।' आशुतोष ट्वीट डिलीट करते इससे पहले 204 लोग उसे रीट्वीट कर चुके थे। इससे पहले क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को शरद चौहान और उनके पीए अमित और श्रीकांत को पूछताछ के लिए बुलाया था।

यह भी पढ़ें: AAP के वे 10 विधायक जिन्हें जाना पड़ा हवालात

अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों लोगों को वापस भेज दिया गया था। पुलिस अफसरों का कहना है कि MLA और श्रीकांत ने सोनी खुदकुशी से जुड़े ज्यादातर सवालों का जवाब गोलमोल तरीके से दिया था। इस मामले में मुख्य आरोपी रमेश भारद्वाज को क्राइम ब्रांच पहले ही अरेस्ट कर चुकी है। फिलहाल वह पुलिस रिमांड पर है।

सोनी ने मौत से पहले कैमरे के सामने तीन लोगों के नाम लेते हुए उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे। इसमें रमेश भारद्वाज के ऊपर शारीरिक संबंध बनाने के लिए सोनी पर दबाव डालने का आरोप भी था। सोनी के परिजनों का कहना है कि पार्टी ने दोषियों को सजा देने के बजाय सोनी को 'कंप्रोमाइज' करने के लिए कहा था। पिछले मंगलवार को सीनियर अफसरों ने इस केस की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: आम आदमी पार्टी का एक और विधायक अरेस्ट

AAP का एक और विधायक गिरफ्तार, आशुतोष बोले 'मोदी का बदला जारी'

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सोनी की आत्महत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने आप विधायक शरद चौहान और सब इंस्पेक्टर समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।
Read more: AAP का एक और विधायक गिरफ्तार, आशुतोष बोले 'मोदी का बदला जारी'

Run For Rio में पीएम मोदी बोले- 2020 टोक्‍यो ओलंपिक में 200 एथलीट भेजेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में मेजर ध्‍यानचंद नेशनल स्‍टेडियम से ‘रन फॉर रियो’ को रवाना किया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ ही खेल मंत्री विजय गोयल, खेल सचिव और भारतीय खेल प्राधिकरण के अध्‍यक्ष भी मौजूद थे। पीएम ने कहा कि चार साल बाद 2020 में टोक्‍यो में होने वाले ओलंपिक में भारत 200 से ज्‍यादा एथलीट भेजेगा। इस साल यह संख्‍या 119 है। उन्‍होंने कहा, ”प्रत्‍येक खिलाड़ी ने वहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। वे अपना सर्वश्रेष्‍ठ देंगे। हमारे खिलाड़ी दुनिया का दिल जीतेंगे और दुनिया को बताएंगे कि भारत क्‍या है। अगले ओलंपिक तक हमें प्रयास करना होगा कि जिन खेलों में हमारा नाम भी नहीं है उनमें भी हमारे खिलाड़ी हिस्‍सा लें।”

पीएम मोदी ने कहा,”जब 2020 में टोक्‍यो ओलंपिक होंगे तो देश के हर जिले से एक खिलाड़ी उसमें हिस्‍सा लें। हमारा दो साल का कार्यकाल छोटा सा रहा है। लेकिन हमने खेलों को सुधार लाने का काम किया है। इस बार हम 15 दिन पहले हमारे खिलाडि़यों को ओलंपिक के लिए भेज रहे हैं ताकि वे वहां के माहौल में ढल जाएं। इससे पहले खिलाडि़यो को दो दिन पहले भेजा जाता था। इस साल हमने रियो में भारतीय खिलाडि़यों को भारतीय खाना मुहैया कराने के लिए स्‍पेशल फंड जारी किया है। इससे खिलाडि़यों को खाने को लेकर चिंता नहीं करनी होगी।” उन्‍होंने बताया कि पहले खिलाडि़यों के साथ जाने वाले अधिकारियों को रोजाना के 100 डॉलर मिलते थे जबकि खिलाड़ी को केवल 50 डॉलर। इस प्रक्रिया को दूर करने के लिए हमने बराबर अलाउंस जारी किया है। इससे खिलाडि़यों को भी अधिकारियों के बराबर ही 100 डॉलर मिलेंगे।

पीएम ने बताया कि सरकार प्रत्‍येक खिलाड़ी पर 30 लाख से डेढ़ करोड़ रुपये तक खर्च करती है। सरकार ने सवा सौ करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है। उन्‍होंने भरोसा जताया कि रियो में तिरंगा लहराएगा। पीएम ने इस मौके पर कहा, ‘आओ खेले और जी लें। हम भी खिले और हमारा देश भी खिले।”

The post Run For Rio में पीएम मोदी बोले- 2020 टोक्‍यो ओलंपिक में 200 एथलीट भेजेंगे appeared first on Jansatta.


Read more: Run For Rio में पीएम मोदी बोले- 2020 टोक्‍यो ओलंपिक में 200 एथलीट भेजेंगे

आप आदमी पार्टी के विधायक शरद चौहान गिरफ्तार, कार्यकर्ता सोनी के सुसाइड में आया था नाम

आम आदमी पार्टी के विधायक शरद चौहान को शनिवार (30 जुलाई) को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह नरेला से विधायक हैं। उन्हें आप कार्यकर्ता सोनी के सुसाइड केस में गिरफ्तार किया गया है। शरद की गिरफ्तारी शनिवार देर रात को हुई है। आप नेता आशुतोष ने चौहान की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने इस गिरफ्तारी के पीछे पीएम मोदी का हाथ बताया था। हालांकि, उन्होंने अपने ट्वीट को कुछ देर बाद डिलीट कर दिया था।

The post आप आदमी पार्टी के विधायक शरद चौहान गिरफ्तार, कार्यकर्ता सोनी के सुसाइड में आया था नाम appeared first on Jansatta.


Read more: आप आदमी पार्टी के विधायक शरद चौहान गिरफ्तार, कार्यकर्ता सोनी के सुसाइड में आया था नाम

पंजाब चुनावः मोदी के 'खिलाफ' केजरीवाल को मिला ममता बनर्जी का साथ

पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विरोधियों की गोलबंदी तेज हो गई है।
Read more: पंजाब चुनावः मोदी के 'खिलाफ' केजरीवाल को मिला ममता बनर्जी का साथ

आप सरकार को झटका, PTM के बाद घर लौटी 12 साल की छात्रा ने फांसी लगाई

दिल्ली के सरकारी स्कूल की 12 साल की एक छात्रा करिश्मा ने पीटीएम (पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग) से लौटने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Read more: आप सरकार को झटका, PTM के बाद घर लौटी 12 साल की छात्रा ने फांसी लगाई

दिल्ली की अमृता धवन बनीं NSUI की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष

दिल्ली निवासी अमृता 2004 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) सचिव, 2005 में डूसू उपाध्यक्ष और 2006 में डूसू अध्यक्ष बनीं।
Read more: दिल्ली की अमृता धवन बनीं NSUI की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष

यूपी शर्मसार, परिवार को बंधक बनाकर मां-बेटी से सामूहिक दुष्कर्म

यूपी के बुलंदशहर में नोएडा के परिवार को बंधक बनाकर मां-बेटी से सामूहिक दष्कर्म का मामला सामने आया है। कार से खींचकर मां-बेटी से सामूहिक दुष्कर्म किया गया।
Read more: यूपी शर्मसार, परिवार को बंधक बनाकर मां-बेटी से सामूहिक दुष्कर्म

कांग्रेस का आरोपः संघ परिवार के 3 संगठन करवा रहे असम से लड़कियों की तस्करी

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि संघ परिवार के तीन संगठन सभी कानूनों का घोर उल्लंघन करते हुए असम की युवा आदिवासी लड़कियों की मानव तस्करी कर रहे हैं। पार्टी ने हैरत जताते हुए सवाल किया कि क्या यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ का हिस्सा है। पार्टी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने संवाददाताओं से कहा, ‘संघ परिवार से संबद्ध तीन संस्थाएं – यथा राष्ट्र सेविका समिति, विद्या भारती एवं सेवा भारती द्वारा बेहतर शिक्षा के नाम पर असम की युवा आदिवासी लड़कियों की मानव तस्करी किया जाना पीड़ादायी, भद्दा और कठोर सच्चाई है।

महिला कांग्रेस प्रमुख शोभा ओझा के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा कि विस्तृत जांच एवं दस्तावेजी साक्ष्यों से यह अकाट्य रूप से साबित हुआ है कि किस प्रकार संघ परिवार ने बाल अधिकारों के बारे में भारतीय एवं अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करते हुए असम की 31 युवा आदिवासी लड़कियों की पंजाब एवं गुजरात में तस्करी की तथा उनके विचारों में परिवर्तन किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि इन बच्चों को असम में वापस लाने के आदेश का संघ परिवार द्वारा परिचालित संस्था ने गुजरात एवं पंजाब की बीजेपी शासित सरकारों के सक्रिय सांठगांठ से उल्लंघन किया। इनमें असम बाल अधिकार संरक्षण आयोग तथा दिल्ली एवं पटियाला की चाइल्ड लाइन द्वारा दिए गए आदेश शामिल हैं।

The post कांग्रेस का आरोपः संघ परिवार के 3 संगठन करवा रहे असम से लड़कियों की तस्करी appeared first on Jansatta.


Read more: कांग्रेस का आरोपः संघ परिवार के 3 संगठन करवा रहे असम से लड़कियों की तस्करी

अब AAP के विधायक शरद चौहान अरेस्ट हुए

दिल्ली
दिल्ली पुलिस ने शनिवार देर रात आम आदमी पार्टी के विधायक शरद चौहान को गिरफ्तार कर लिया। आप नेता आशुतोष ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया,'मोदी का बदला जारी है। आम आदमी का एक और विधायक अरेस्ट। मोदी की पुलिस ने कुछ मिनट पहले शरद चौहान को अरेस्ट कर लिया है।' शरद नरेला से विधायक हैं। उन्हें आप कार्यकर्ता सोनी की खुदकुशी मामले में गिरफ्तार किया गया है।

इससे पहले क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को शरद चौहान और उनके पीए अमित और श्रीकांत को पूछताछ के लिए बुलाया था। अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों लोगों को वापस भेज दिया गया था। पुलिस अफसरों का कहना है कि एमएलए और श्रीकांत ने सोनी खुदकुशी से जुड़े ज्यादातर सवालों का जवाब गोलमोल तरीके से दिया था। इस मामले में मुख्य आरोपी रमेश भारद्वाज को क्राइम ब्रांच पहले ही अरेस्ट कर चुकी है। फिलहाल वह पुलिस रिमांड पर है।

सोनी ने मौत से पहले कैमरे के सामने तीन लोगों के नाम लेते हुए उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे। इसमें रमेश भारद्वाज के ऊपर शारीरिक संबंध बनाने के लिए सोनी पर दबाव डालने का आरोप भी था। सोनी के परिजनों का कहना है कि पार्टी ने दोषियों को सजा देने के बजाय सोनी को 'कंप्रोमाइज' करने के लिए कहा था। पिछले मंगलवार को सीनियर अफसरों ने इस केस की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: अब AAP के विधायक शरद चौहान अरेस्ट हुए

दिल्ली हाट INA में खुला कलाम मेमोरियल

नगर संवाददाता, नई दिल्ली
देश के पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की याद में दिल्ली हाट, आईएनए में कलाम मेमोरियल तैयार किया गया है। दिल्ली सरकार के टूरिजम डिपार्टमेंट ने महज तीन में इसे तैयार किया। इसमें डॉ. कलाम की जिंदगी से छूते हुए कई यादगार लम्हों को एक ही जगह पर संजोया गया है।

मेमोरियल में डॉ. कलाम के हाथों से लिखे हुए नोट्स, उनकी आर्ट पीस का कलेक्शन, उनकी किताबें, उनके इस्तेमाल की गई कई चीजों को रखा गया है। डॉ. कलाम की कई पेंटिंग्स और उनका 7 फुट ऊंचा स्कल्पचर है। स्कल्पचर के साथ बच्चे भी दिख रहे हैं। केरल के आर्टिस्ट ने इसे तैयार किया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार शाम को कलाम मेमोरियल का उद‌्घाटन किया।

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, कल्चर मिनिस्टर कपिल मिश्रा, डॉ. कलाम के परिवार के सदस्य और उनके दोस्त मौजूद थे। केजरीवाल ने कहा, मुझे लगता है कि कुछ लोग इस धरती पर जन्म लेते हैं, भले ही उनका शरीर खत्म हो जाता है, लेकिन वह मरने के बाद भी अपने विचारों और अपने बिताए गए जीवन की वजह से अमर हो जाते हैं। कलाम साहब ऐसी ही शख्सियतों में से एक थे।

डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सचिवालय डॉ. कलाम से शिक्षा के विकास के विषय पर मेरी मुलाकातें हुई थीं। उनसे जब मिला, मुझे लगा कि उनके एक हाथ में गीता, दूसरे में कुरान और उनकी जबान पर विज्ञान है। कपिल मिश्रा ने कहा कि हम मेमोरियल में 3डी होलोग्राम के लिए एक विजुअल प्रेजेंटेशन प्रेजेंट करने पर भी काम कर रहे हैं, जिससे डॉ. कलाम के जीवन और विचारों को लोग करीब से जान सकेंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली हाट INA में खुला कलाम मेमोरियल

सेक्स रैकेट केस में सान्याल को बेल नहीं

नई दिल्ली
अदालत ने यहां हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने और मध्य एशियाई देशों से महिलाओं की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार 62 वर्षीय आरोपी व्यक्ति को जमानत देने से इनकार कर दिया।

अडिशनल सेशन जज अजय कुमार जैन ने प्रितिंदर नाथ सान्याल की जमानत अर्जी खारिज कर दी। जांच एजेंसी ने अदालत में केस की जांच जारी होने की दलील दी थी। अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं। आरोपी कर्नल अजय अहलावत के खिलाफ गैरजमानती वॉरंट जारी किया जा चुका है। आरोपी की जमानत अर्जी ठुकराते हुए अदालत ने कहा कि अपराध गंभीर प्रकृति का है और केस की जांच शुरुआती दौर में है।

अदालत ने यह भी कहा कि आरोपी ने सांसद और ब्यूरोक्रेट के तौर भेजे गए अपने मैसेज और बातचीत के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। कोर्ट ने इस पर भी गौर किया कि जांच के दौरान ऐसी जानकारी मिली है कि यहां और भी लड़कियां मौजूद हैं, जिन्हें वह कथित रूप से भारत और विदेश में मौजूद अपने दोस्तों को सप्लाई करते थे। सान्याल के खिलाफ 20 जुलाई को सफदरजंग एंक्लेव पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया था।

पुलिस के मुताबिक, सान्याल को उनके घर में इनकम टैक्स अथॉरिटीज द्वारा रेड के दौरान मिले दस्तावेजों की बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। वे दस्तावेज सान्याल के आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की ओर इशारा कर रहे थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सेक्स रैकेट केस में सान्याल को बेल नहीं

इंदुशेखर मिश्रा ने छोड़ी ऑफिसर असोसिएशन

नई दिल्ली
ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर सत्येंद्र जैन पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाने वाले सीनियर दॉनिक्स ऑफिसर इंदुशेखर ने दॉनिक्स ऑफिसर्स असोसिएशन छोड़ दी है।

एक दिन पहले ही 1993 बैच के दॉनिक्स ऑफिसर इंदुशेखर मिश्रा का ट्रांसफर किया गया था और उन्हें स्पेशल कमिश्नर (एम्प्लॉयमेंट) बनाया गया है। इससे पहले वह स्पेशल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर थे।

शुक्रवार को दॉनिक्स ऑफिसर्स असोसिएशन की मीटिंग हुई थी, लेकिन इसके बाद मिश्रा ने असोसिएशन छोड़ने की घोषणा कर दी। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने असोसिएशन पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया। बताया जाता है कि असोसिएशन को भेजे मैसेज में मिश्रा ने कहा कि इस लड़ाई में वह अकेले हैं, असोसिएशन ने उनकी कोई मदद नहीं की।

आरटीओ को हफ्ते में सातों दिन खुले रखने की योजना को लेकर ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर के साथ उनका टकराव हो गया था और उसके बाद उनका ट्रांसफर कर दिया गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: इंदुशेखर मिश्रा ने छोड़ी ऑफिसर असोसिएशन

साउथ एमसीडी ने लगाया जनता दरबार

नई दिल्ली
लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए साउथ एमसीडी ने शनिवार को वेस्ट दिल्ली में जनता दरबार लगाया। इसका मकसद था कि जनता की दिक्कतों को जानकार उनका समाधान किया जाए। इसमें काफी संख्या में पहुंचे लगों ने अपनी समस्याएं बताईं।

साउथ एमसीडी के मेयर श्याम शर्मा ने कहा कि ऐसा जनता दरबार दोबारा लगाया जाएगा। जनता दरबार में साउथ एमसीडी के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इसमें अडिशनल कमिश्नर जी.एस. मीणा, मीता सिंह, नजफगढ़ जोन की डिप्टी कमिश्नर गरिमा गुप्ता और दूसरे जोन के डिप्टी कमिश्नर मौजूद थे।

दरबार में एमसीडी को कुल 1200 शिकायतें मिलीं। श्याम शर्मा ने डेंगू से बचाव के सरल तरीकों के बारे में भी लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि एमसीडी में बर्थ-डेथ सर्टिफिकेट, भवन नक्शा मंजूरी, समुदाय भवनों की बुकिंग, व्यापार लाइसेंस जारी करने जैसी कई सेवाएं लोगों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: साउथ एमसीडी ने लगाया जनता दरबार

बिना योजना के शहरीकरण का दिखा नतीजा: नायडू

केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को यहां कहा कि बिना योजना के शहरीकरण और अतिक्रमण गुड़गांव में भीषण जल जमाव के कारणों में से एक हैं और नालियों, नहरों तथा झीलों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है। नायडू ने कहा, ‘बिना योजना के शहरीकरण करने, अतिक्रमणकारियों के खिलाफ समय पर कार्रवाई न करने और निचले स्तर पर राजनीति के कारण यह स्थिति आई है। हम सभी जिम्मेदारी लें और कार्रवाई करें’।

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट की कड़ी में कहा ‘दिल्ली, मुंबई, बंगलुरु, गुड़गांव…अपनी आंखें खोलें। शहरों और नगरों को जाग जाना चाहिए। नालियों, नहरों, झीलों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए’। उन्होंने अतिक्रमण के लिए जवाबदेही तय करने और हर शहर से युद्धस्तर पर अतिक्रमण हटाने का आह्वान किया और गरीबों को अन्यत्र ले जाने एवं उनका पुनर्वास करने की वकालत की।

नायडू ने कहा, ‘लोगों, योजनाकारों, प्रशासकों, राजनीतिक नेताओं को अपनी जिम्मेदारी पूरी करने के लिए हकीकत की ओर ध्यान देना होगा’। उन्होंने लोगों से एक-दूसरे पर आरोप मढ़ने के बजाय अपनी जिम्मेदारी पूरी करने का आह्वान किया।

गुड़गांव में भीषण बारिश के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर जगह-जगह जल जमाव हो गया जिससे वहां दो दिन से यातायात बुरी तरह बाधित हुआ और हजारों यात्री परेशान हो गए। यातायात की समस्या दूर करने के लिए प्रशासन को हीरो होंडा चौक के पास निषेधाज्ञा लागू करनी पड़ी। स्थिति को देखते हुए स्कूलों को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया।

The post बिना योजना के शहरीकरण का दिखा नतीजा: नायडू appeared first on Jansatta.


Read more: बिना योजना के शहरीकरण का दिखा नतीजा: नायडू

PTM को राजनीतिक मेगा शो बनाने का नतीजा है आत्महत्या: उपाध्याय

भाजपा के दिल्ली अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने ख्याला में एक स्कूली बच्ची की आत्महत्या पर गहरा दुख जताते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार की ओर से पेरेंट्स टीचर मीटिंग को राजनीतिक मेगा शो बनाने की जिद का परिणाम है ख्याला में बच्ची की आत्महत्या। सरकार को इस घटना से सबक लेना चाहिए कि सिर्फ राजनीतिक नंबर बढ़ाने के लिए बिना तैयारी के योजनाएं न लाई जाएंं।

उपाध्याय ने कहा है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में लगभग 35 साल से पेरेंट्स टीचर एसोसिएशन हैं पर केजरीवाल सरकार ने आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मेगा पेरेंट्स टीचर मीटिंग आयोजित करवार्इं लेकिन इन्हें कराने से पहले सरकार ने अध्यापकों को इस मेगा आयोजन के लिए तैयार नहीं किया।

इन मीटिंग्स का मकसद यह होना चाहिए था कि छात्रों के विकास में अध्यापकों और अभिभावकों का संयुक्त प्रयास के लिए संवाद स्थापित किया जाए। लेकिन बिना किसी ट्रेनिंग के बैठाए गए अध्यापकों ने इस मेगा मीटिंग शो को अभिभावकों से बच्चों की शिकायतों का दिन बना दिया। कहीं न कहीं यह शिकायतें ही एक संवेदनशील बच्ची की आत्महत्या का कारण बन गई।

The post PTM को राजनीतिक मेगा शो बनाने का नतीजा है आत्महत्या: उपाध्याय appeared first on Jansatta.


Read more: PTM को राजनीतिक मेगा शो बनाने का नतीजा है आत्महत्या: उपाध्याय

सरकारी स्कूलों के दरवाजे पैरंट्स के लिए खुले: सिसोदिया

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में पहली बार मेगा पैरंट्स टीचर्स मीटिंग (पीटीएम) कंडक्ट की गई। अपने बच्चों की पढ़ाई के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए पैरंट्स काफी उत्साहित दिखे। सरकार ने पहली मेगा पीटीएम को बड़ी कामयाबी बताया है और कहा है कि आने वाले समय में रेग्युलर बेसिस पर पीटीएम हुआ करेंगी।

डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया कई स्कूलों में गए और उन्होंने वहां पैरंट्स से बातचीत की। कई पैरंट्स ने उनसे कहा कि पीटीएम को स्कूल करिकुलम का हिस्सा बनाना चाहिए ताकि निश्चित अंतराल के बाद पीटीएम हो सकें। सीएम अरविंद केजरीवाल ने मेगा पीटीएम की कामयाबी के लिए डेप्युटी सीएम को बधाई दी और कहा कि पीटीएम को लेकर कई स्कूलों से शानदार रिपोर्ट्स मिल रही हैं।

डेप्युटी सीएम सिविल लाइंस के प्रतिभा विकास विद्यालय भी पहुंचे। वहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार ने एक ही दिन में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 16 लाख बच्चों के पैरंट्स के लिए यह नया प्रयोग किया है। पैरंट्स का उत्साह देखते ही बनता है। मेगा पीटीएम से एक बात साफ हो गई कि पैरंट्स अपने बच्चों की एजुकेशन के बारे में टीचर्स और प्रिंसिपल्स से बात करना चाहते हैं, लेकिन अभी तक उन्हें यह मौका नहीं मिल रहा था। लेकिन आज से सरकारी स्कूलों के दरवाजे पैरंट्स के लिए खुल गए हैं। पैरंट्स अब टीचर्स और प्रिंसिपल्स से आसानी से बात कर सकते हैं।

सिसोदिया ने कहा कि इस तरह के प्रयोग सरकार आगे भी करती रहेगी। सरकारी स्कूलों में एजुकेशन की क्वॉलिटी प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाई जाएगी ताकि पैरंट्स को मजबूर होकर अपने बच्चों को महंगे प्राइवेट स्कूलों में न भेजना पड़े। अभी साल में दो बार मेगा पीटीएम कंडक्ट करने का प्लान है। सरकारी स्कूलों में पहली बार पैरंट्स का शानदार वेलकम हुआ है। पैरंट्स का हाथ जोड़कर और टीका लगाकर वेलकम किया गया। आज सरकारी स्कूलों का माहौल पूरी तरह से बदला हुआ था। लग रहा था जैसे कोई फेस्टिवल हो रहा है। डेप्युटी सीएम को सिविल लाइंस के स्कूल में कई एलुमनी भी मिले। सालों पहले स्कूल से पासआउट स्टूडेंट्स ने दिल्ली सरकार के इस कदम को सराहा। एलुमनी ने डेप्युटी सीएम से कहा कि काश, हमारे समय में भी सरकारी स्कूलों में यह कॉन्सेप्ट लागू किया जाता।

डेप्युटी सीएम ने पैरंट्स के नाम एक अपील जारी कर कहा कि हमने आपसे वादा किया है कि आपके बच्चे के सरकारी स्कूल में सुविधाएं और वातावरण प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाएंगे। प्रिंसिपल्स और टीचर्स को इंटरनैशनल लेवल पर ट्रेनिंग दिलवाई जा रही है। 8000 नए क्लासरूम बनाए गए हैं, नई स्कूल बिल्डिंग भी बन रही हैं। सभी क्लासरूम में ग्रीन बोर्ड लगवाए गए हैं। आपके बच्चे के बेहतर विकास के लिए टीचर्स और पैरंट्स के बीच सीधा संवाद जरूरी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सरकारी स्कूलों के दरवाजे पैरंट्स के लिए खुले: सिसोदिया

दुनिया में तीसरे सबसे धनी व्यक्ति बने अमेजन के जेफ बेजोस

अमेजन के संस्थापक व सीईओ जेफ बेजोस 65.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया में तीसरे सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं। इस तरह से उन्होंने प्रमुख निवेशक वॉरेन बफे को पछाड़ दिया हैं।

फोर्ब्‍स पत्रिका के ‘फोर्ब्‍स रीयल टाइम वेल्थ ट्रैकर’ की रिपोर्ट के अनुसार बफे की संपत्ति 64.9 अरब डॉलर है. पत्रिका ने कहा है, ‘अमेजन की सफलता के साथ ही बेजोस की संपत्ति में उछाल आया है और वे वारेन बफे को पछाड़कर दुनिया में तीसरे सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं।

उल्लेखनीय है कि दूसरी तिमाही में अमेजन का वित्तीय परिणाम बहुत अच्छा रहा और उसने 85.7 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया जो कि एक साल पहले की अवधि में 9.2 करोड़ रुपये रहा था।

इस दौरान कंपनी की आय भी 31 प्रतिशत बढ़कर 30.4 अरब डॉलर हो गई। बिल गेट्स इस समय 75 अरब डॉलर संपत्ति के साथ सबसे धनी व्यक्ति हैं। उनके बाद जारा के अमानिको ओरतेगा का नंबर है।

The post दुनिया में तीसरे सबसे धनी व्यक्ति बने अमेजन के जेफ बेजोस appeared first on Jansatta.


Read more: दुनिया में तीसरे सबसे धनी व्यक्ति बने अमेजन के जेफ बेजोस

दिल्ली में ट्रैफिक जाम से बुरा हाल, 24 घंटों के दौरान पिछले 10 साल में हुई सबसे ज्यादा बारिश

सड़कों पर जल भराव के कारण गुड़गांव में ट्रैफिक जाम से मचे कोहराम का असर दिल्ली में आज भी महसूस किया गया । दिल्ली के कई इलाकों में खस्ताहाल ट्रैफिक की वजह से गाड़ियां कछुए की चाल से चलती नजर आईं । इस बीच, दिल्ली में पिछले 10 सालों की सबसे अधिक बारिश की वजह से गाड़ी चलाने वालों को खासा मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

एक निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ‘स्काईमेट’ के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 144 मिमी बारिश हुई है । एजेंसी ने कहा कि यह पिछले 10 सालोें में 24 घंटे की अवधि के दौरान हुई बारिश का रिकॉर्ड है। पालम वेधशाला ने कल शाम 5:30 बजे से लेकर आज शाम 5:30 तक तक 144 मिमी बारिश दर्ज की है जिसमें 80 मिमी बारिश आज सुबह 5:30 बजे से सुबह 8:30 बजे के बीच हुई।  इससे पहले, 24 घंटे की अवधि के दौरान सबसे ज्यादा बारिश, 126 मिमी, 28 जुलाई 2009 को हुई थी।

बारिश की वजह से आईटीओ और धौलाकुआं सहित विभिन्न चौराहों और व्यस्त यातायात परिपथों पर ट्रैफिक जाम देखने को मिला ।
महिपालपुर चौक, वायुसेनाबाद के रैडिसन होटल के पास रंगपुरी यू-टर्न, आजाद मार्केट चौक जैसी कई सड़कों पर गाड़ियां कछुए की चाल से चल रही थी। एक परेशान यात्री ने कहा, ‘‘डिफेंस कॉलोनी से धौलाकुआं तक सफर करने में सामान्य तौर पर 25 मिनट का वक्त लगता है, लेकिन आज मैं डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक फंसा रहा।’’

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर के जरिए लोगों को जल भराव के कारण हो रही समस्याओं के बारे में आगाह किया और कहा कि ऐसे हालात कल तक बने रह सकते हैं।  बहरहाल, एनएच-8 पर भयंकर जल भराव के कारण दिल्ली और गुड़गांव को जोड़ने वाली जिस सड़क पर पिछले दो दिनों से लंबा लंबा ट्रैफिक जाम दिख रहा था, वहां आज गाड़ियों की बेहतर आवाजाही दिखी ।

The post दिल्ली में ट्रैफिक जाम से बुरा हाल, 24 घंटों के दौरान पिछले 10 साल में हुई सबसे ज्यादा बारिश appeared first on Jansatta.


Read more: दिल्ली में ट्रैफिक जाम से बुरा हाल, 24 घंटों के दौरान पिछले 10 साल में हुई सबसे ज्यादा बारिश

बरखा के समर्थन में खुलकर आए रवीश, कहा-एक आदमी नहीं हो सकता राष्‍ट्रवाद का ठेकेदार

एनडीटीवी की कंसल्‍ट‍िंग एडिटर बरखा दत्‍त और टाइम्‍स नाऊ के एडिटर इन चीफ अरनब गोस्‍वामी के बीच हुए विवाद पर वरिष्‍ठ पत्रकार रवीश कुमार ने एक बार फिर खुलकर अपना पक्ष रखा है। रवीश ने इस विवाद में अपने चैनल की सहयोगी बरखा को सही ठहराते हुए कहा है कि एक कोई शख्‍स राष्‍ट्रवाद का ठेकेदार नहीं हो सकता। द क्‍व‍िंट से बातचीत में रवीश ने अपनी यह राय जाहिर की है। बता दें कि इससे पहले रवीश ने अपने ब्‍लॉग कस्‍बा पर भी इस मुद्दे पर लिखा था।

द क्‍व‍िंट के पत्रकार ने जब रवीश से बरखा-अरनब प्रकरण पर राय मांगी तो उन्‍होंने कहा, ‘(ऐसे विवाद) होते रहना चाहिए।…जब मुल्‍क में कुछ न हो रहा हो तो यही सब होता है। तो होने दीजिए। एक सवाल तो है ही कि…मतलब‍ नेशनलिज्‍म के नाम पर कोई आदमी उसे को-ऑप्‍ट नहीं कर सकता। उसका ठेकेदार नहीं बन सकता। और दूसरे लोगों को आप ट्रेटर (गद्दार) नहीं बता सकते। अगर इसको कोई कह रहा है तो इसको चैलेंज तो मिलना ही चाहिए। वही बरखा ने किया है। अगर किसी का स्‍ट्रॉन्‍ग प्‍वाइंट है तो बरखा का भी स्‍ट्रॉन्‍डग प्‍वाइंट है।’ पत्रकार ने पूछा तो क्‍या आप बरखा को सपोर्ट करते हैं? रवीश ने कहा, ‘उनकी बातें तो जायज लगती हैं इस बारे में। कि आप कैसे नेशनलिज्‍म के नाम पर आप किसी को भी बिना जाने बिना किसी प्रूफ के….इसमें नहीं सपोर्ट करने वाली बात क्‍या है कि हम क्‍या सरकार से कहेंगे कि जर्नलिस्‍टों को बंद कर दीजिए। उनका ट्रायल कीजिए। हमारा काम नहीं है न कहने का।’

READ ALSO: अरनब गोस्वामी और बरखा दत्त की ‘लड़ाई’ में रवीश कुमार ने भी की तीखी टिप्पणी

रवीश ने आगे कहा, ‘बरखा दत्‍त की राइटिंग में प्रॉब्लम है तो आप क्रिटिसाइज कीजिए। खूब क्र‍िटिसाइज कीजिए। दिन भर क्र‍िटिसाइज कीजिए। लेकिन यह कहना कि कोई ट्रेटर है, टेररिस्‍ट है। पता नहीं नाम लेकर बोला है। मैं देखता नहीं टीवी इसलिए। मैं लोगों को भी बोलता हूं कि आप टीवी न देखें। इसलिए मुझे टीवी का झगड़ा नहीं मालूम है। लेकिन मैंने बरखा का पढ़ा है। दूसरे साइड से क्‍या है मुझे नहीं मालूम है।’

रवीश ने क्‍या कहा, नीचे देखें वीडियो

क्‍या है पूरा मामला

अरनब गोस्‍वामी ने अपने शो न्‍यूज ऑवर में कश्‍मीर मुद्दे पर pro pak doves silent शीर्षक से चर्चा रखी। चर्चा के दौरान जीडी बक्‍शी ने मीडिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर क्‍यों कुछ बड़े अखबारों ने बुरहान वानी की लाश की फोटो छापी? ऐसा करना क्‍यों जरूरी था? जीडी बक्‍शी ने कहा, ‘यह इन्‍फॉर्मेशन वॉरफेयर (सूचना के जरिए जंग) का युग है। हम मीडिया के हमले का शिकार हो रहे हैं।’ बक्‍शी ने कहा कि कुछ मीडिया वाले कश्‍मीरी लोगों को अलगाव के लिए भड़का रहे हैं। इस दौरान अरनब ने कहा कि वे इससे पूरी तरह सहमत हैं। इससे पहले, कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अरनब गोस्‍वामी ने कहा, ”जब लोग खुलेआम भारत का विरोध और पाकिस्‍तान व आतंकवादियों के लिए समर्थन जाहिर करते हैं तो ऐसे लोगों के साथ कैसा बर्ताव करना चाहिए?” अरनब ने कहा कि वे ऐसे लोगों को स्‍यूडो लिबरल्‍स (छद्म उदारवादी) कहते हैं। ऐसे लोगों का ट्रायल होना चाहिए। अरनब ने यह भी कहा कि मीडिया में कुछ खास लोग बुरहान वाणी के लिए हमदर्दी दिखाते हैं। यह वही ग्रुप है जो अफजल गुरु के लिए काम करता है और उसकी फांसी को साजिश बताता है। अरनब ने कहा कि मीडिया में छिपे ऐसे लोगों पर बात होनी चाहिए।

बरखा ने साधा निशाना

कार्यक्रम के अगले दिन बरखा ने फेसबुक पोस्‍ट के जरिए अरनब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। 27 जुलाई को बरखा ने अपने फेसबुक पोस्‍ट में लिखा, ‘टाइम्‍स नाऊ मीडिया पर अंकुश लगाने, जर्नलिस्‍ट्स पर केस चलाने और उन्‍हें सजा देने की बात कहता है? क्‍या यह शख्‍स जर्नलिस्‍ट है? मैं उनकी ही तरह इस इंडस्‍ट्री का हिस्‍सा होने पर शर्मिंदा हूं। जो चीज चोट पहुंचा रही है, वो उनका खुल्‍लमखुल्‍ला बुजदिली भरा पाखंडपूर्ण रवैया है। वे पाकिस्‍तानपरस्‍त कबूतरों की बात तो करते हैं, लेकिन जम्‍मू-कश्‍मीर में गठबंधन को लेकर हुए समझौते का एक शब्‍द भी जिक्र नहीं करते। इस समझौते के मुताबिक बीजेपी और पीडीपी को पाकिस्‍तान और हुर्रियत से बात करनी है। वे मोदी की पाकिस्‍तान से नजदीकी पर चुप हैं, जिस पर मुझे भी कोई आपत्‍त‍ि नहीं है। मुझे आपत्‍त‍ि इस बात की है कि चूंकि अरनब गोस्‍वामी देशभक्‍त‍ि का आकलन इन विचारों से करते हैं तो वे सरकार पर चुप क्‍यों हैं? चमचागिरी? सोचिए, एक जर्नलिस्‍ट सरकार को उपदेश देता है कि मीडिया के कुछ धड़ों को बंद कर देना चाहिए। उन्‍हें बतौर आईएसआई एजेंट्स और आतंकियों के हमदर्द के तौर पर पेश करता है। उनके खिलाफ मामला चलाने और कार्रवाई करने की बात करता है।’

The post बरखा के समर्थन में खुलकर आए रवीश, कहा-एक आदमी नहीं हो सकता राष्‍ट्रवाद का ठेकेदार appeared first on Jansatta.


Read more: बरखा के समर्थन में खुलकर आए रवीश, कहा-एक आदमी नहीं हो सकता राष्‍ट्रवाद का ठेकेदार

दिल्ली हाट में निर्मित हुआ कलाम मेमोरियल, सीएम केजरीवाल ने किया उद्घाटन

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की याद में आईएनए स्थित दिल्ली हाट में बने कलाम मेमोरियल का उद्घाटन सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया।
Read more: दिल्ली हाट में निर्मित हुआ कलाम मेमोरियल, सीएम केजरीवाल ने किया उद्घाटन

'केजरीवाल की PTM' ने ली छात्रा की जान?

नई दिल्ली मां के पढ़ाई के लिए डांटने के बाद छठी की छात्रा के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। इसके अलावा दिल्ली के खयाला के सरकारी स्कूल की 12वीं क्लास की छात्रा ने भी डांटने के बाद फांसी लगाकर सूइसाइड कर ली है। इन घटनाओं के लिए दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आज हुई पैरंट्स-टीचर्स मीटिंग (PTM) को जिम्मेदार माना जा रहा है।

दिल्ली सरकार ने 30 जुलाई का दिन सरकारी स्कूलों में PTM के लिए तय किया था। PTM को लेकर सभी डेली न्यूजपेपर्स, रेडियो, टीवी आदि में विज्ञापन दिए गए थे। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के इस कदम की चर्चाएं जोरों पर थीं। खुदकुशी करने वाली छठी कक्षा की छात्रा की मां आज PTM के लिए उसके स्कूल गई थीं, जहां से आने के बाद उन्होंने अपनी बेटी को डांटा था जिसके बाद छठी की छात्रा ने ऐसा कदम उठाया।

दिल्ली के सरकारी स्कूलों ने इस पैरंट्स-टीचर्स मीटिंग को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां की हुई थीं। आज हुई PTM के बाद खुदकुशी की दो घटनाएं देखने को मिली हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 'केजरीवाल की PTM' ने ली छात्रा की जान?

दिल्ली महिला आयोग ने 'आप' विधायक मनोज कुमार का केस दिल्ली पुलिस को भेजा

दिल्ली महिला आयोग ने आम आदमी पार्टी के विधायक मनोज कुमार और उनकी पत्नी के बीच चल रहे घरेलू हिंसा के केस को दिल्ली पुलिस के पास आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया है।
Read more: दिल्ली महिला आयोग ने 'आप' विधायक मनोज कुमार का केस दिल्ली पुलिस को भेजा

सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार पीएन सान्याल की बेल याचिका खारिज

सेक्स रैकेट मामले में गिरफ्तार पीएन सान्याल की जमानत याचिका दिल्ली की साकेत कोर्ट ने खारिज कर दी है।
Read more: सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार पीएन सान्याल की बेल याचिका खारिज

पीपली लाइव के 'डायरेक्टर' रेप के दोषी करार

नई दिल्ली
पीपली लाइव फिल्म के सह-निर्देशक महमूद फारूकी को शनिवार को साकेत कोर्ट ने अमेरिकी महिला के साथ रेप का दोषी करार दे दिया है। दिल्ली का साकेत कोर्ट 2 अगस्त को फारूकी को कितनी सजा दी जाए इस पर बहस करेगा।

35 वर्षीय अमेरिकी महिला ने जून 2015 में मशहूर दास्तानगो फारूकी के खिलाफ न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में रेप का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। अमेरिकी महिला का आरोप था कि फारूकी ने उनके साथ दिल्ली के सुखदेव विहार में रेप किया था।

पीपली लाइव फिल्म का निर्देशन करने वाली अनुषा रिजवी महमूद फारूकी की पत्नी हैं। महमूद पीपली लाइव फिल्म के सह-निर्देशक और कहानीकार थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पीपली लाइव के 'डायरेक्टर' रेप के दोषी करार

विदेशी छात्रा से दुष्कर्म मामले में महमूद फारूकी दोषी करार

बॉलीवुड फिल्म 'पीपली लाइव' के सह निर्देशक महमूद फारूकी को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने दुष्‍कर्म के आरोप में दोषी करार दिया है।
Read more: विदेशी छात्रा से दुष्कर्म मामले में महमूद फारूकी दोषी करार

अमेरिकी महिला से रेप के दोषी करार दिए गए पीपली लाइव के सह-निर्देशक महमूद फारूकी

पीपली लाइव के सह-निर्देशक महमूद फारूकी को रेप के एक मामले में दोषी करार दिया गया है। दिल्ली की एक अदालत ने माना कि महमूद फारूकी ने 2015 में एक अमेरिकी रिसर्चर से रेप किया था।

The post अमेरिकी महिला से रेप के दोषी करार दिए गए पीपली लाइव के सह-निर्देशक महमूद फारूकी appeared first on Jansatta.


Read more: अमेरिकी महिला से रेप के दोषी करार दिए गए पीपली लाइव के सह-निर्देशक महमूद फारूकी

बारिश ने साइबर सिटी को बनाया बंधक, हुआ करड़ों का नुकसान

साइबर सिटी गुड़गांव को इस बारिश से करोड़ो का नुकसान हुआ है। बारिश की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग जाम हो गया, जिससे गुरुवार शाम से ही मालवाहक वाहन सड़कों पर फंसे रहे।
Read more: बारिश ने साइबर सिटी को बनाया बंधक, हुआ करड़ों का नुकसान

हरियाणा: बदमाश को कोर्ट ले जा रही थी पुलिस, साथियों ने पुलिस की आंख में मिर्ची डालकर छुड़ाया

हरियाणा के बहादुरगढ़ इलाके में गोगी नाम के गैंगस्टर को पुलिस कोर्ट ले जा रही थी। इसी दौरान बदमाश के कुछ साथियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। साथियों ने पुलिस की आंख में मिर्च डालकर अपने साथी बदमाश को छुड़ा लिया।

पुलिस के शिकंजे से छुड़ाया गया यह बदमाश मोस्टवांटेड गैंगस्टर जितेंद्र ऊर्फ गोगी है। यह आरोपी 3 हत्याएं कर चुका है, जिसपर पुलिस ने 2 लाख रुपए का इनाम भी रखा गया था। पुलिस ने इस खतरनाक बदमाश को 4-5 महीने पहले ही हरियाणा के हथवाला गांव से पकड़ा था।आरोपी के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती समेत अन्य धाराओं में 14 मुकदमे दर्ज थे। आरोपी जितेन्द्र दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंध था।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की टीम गोगी को नरवाना पेशी पर लेकर जा रही थी। पुलिस के चार कर्मचारी दिल्ली से हरियाणा के लिए बस में सवार हुए थे। बस जैसे ही बहादुरगढ़ के सांखोल गांव के पास पहुंची तभी हथियार बंद कुछ बदमाश दिल्ली पुलिस की आंखों में मिर्च डालकर गोगी को छुड़ा ले गए। बहादुरगढ़ पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बदमाश पुलिस वालों की MP5 मशीन गन भी छीनकर ले गए।

Read More: मुंबई: बंद होगी पार्ले-जी की 87 साल पुरानी फैक्ट्री

The post हरियाणा: बदमाश को कोर्ट ले जा रही थी पुलिस, साथियों ने पुलिस की आंख में मिर्ची डालकर छुड़ाया appeared first on Jansatta.


Read more: हरियाणा: बदमाश को कोर्ट ले जा रही थी पुलिस, साथियों ने पुलिस की आंख में मिर्ची डालकर छुड़ाया

जब ठप पड़ गई थी साइबर सिटी की रफ्तार, तब शुरू हो गई थी सियासत

एक तरफ जहां बारिश ने साइबर सिटी गुड़गांव की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी वहीं, दूसरी तरफ मौका न गंवाते हुए नेता इस मुद्दे पर सियासत करने से भी नहीं चूके।
Read more: जब ठप पड़ गई थी साइबर सिटी की रफ्तार, तब शुरू हो गई थी सियासत

बीवी से बदतमीजी पर किया दोस्त का मर्डर!

अवनीश चौधरी, नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में शुक्रवार रात हुए एक वारदात में पहले तो एक शख्स ने कथित तौर पर दोस्त को घर में बैठाकर खूब शराब पिलाई और फिर पीट-पीट कर उसका कत्ल कर दिया। आरोपी को सराय रोहिल्ला इलाके में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

शुरुआती जांच में हत्या के दो पक्ष सामने आ रहे हैं। पहला तो यह कि मरने वाला युवक हत्या के आरोपी की गैर मौजूदगी में उसकी पत्नी से मिलने की कोशिश करता था। आरोप है कि इससे नाराज होकर आरोपी ने हत्या की योजना बनाई। दूसरी बात यह सामने आई है कि दोनों दोस्तों ने शुक्रवार को पहले घर से बाहर शराब पी। इसके बाद दोनों ने घर में बैठकर और शराब पी। इसमें कहा जा रहा है कि आधी रात को मृतक ने आरोपी की पत्नी के साथ बदतमीजी की, जिससे खफा होकर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस इसी पक्ष पर ज्यादा यकीन कर रही है। DCP (नॉर्थ) मधुर वर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम आर्यन है और उसकी उम्र 25 साल है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आर्यन ने शुरुआती पूछताछ में कहा है कि उसके दोस्त गौतम ने नशे में धुत होकर उसकी पत्नी से गंदी हरकत करने की कोशिश की, जिस कारण वह आपा खो बैठा। पुलिस को घटना की सूचना रात करीब 3 बजे मिली। पुलिस को उसी मकान में रहने वाले अजय नामक युवक ने फोन कर हत्या की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची, तो एक युवक की खून से लथपथ लाश देखी। मृतक की पहचान 32 साल के गौतम के तौर पर हुई है।

पुलिस के अनुसार, आर्यन और गौतम गहने की एक दुकान पर बतौर कारीगर काम करते थे। दोनों बंगाल के रहने वाले हैं। आर्यन और गौतम ने शुक्रवार को पहले घर से बाहर शराब पी। फिर आर्यन गौतम को अपने साथ घर ले गया। वहां भी दोनों ने शराब पी। आधी रात को आर्यन की पत्नी को लेकर दोनों दोस्तों में झगड़ा हुआ। मारपीट के दौरान आर्यन ने गौतम पर सिलिंडर से ताबड़तोड़ वार किए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बीवी से बदतमीजी पर किया दोस्त का मर्डर!

दुष्कर्म केे आरोप में फंसे भाजपा नेता हरक सिंह रावत, दिल्ली में दर्ज हुआ केस

उत्तराखंड के भाजपा नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत नए विवाद में फंस गए हैं। दिल्ली की 32 साल की महिला ने उन पर रेप का आरोप लगाया है।
Read more: दुष्कर्म केे आरोप में फंसे भाजपा नेता हरक सिंह रावत, दिल्ली में दर्ज हुआ केस

भाजपा नेता हरक सिंह रावत पर रेप का मामला दर्ज, कांग्रेस से कर चुके हैं बगावत

उत्‍तराखंड के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता हरक सिंह रावत पर रेप का मामला दर्ज किया गया है। 32 साल की एक महिला ने दिल्‍ली के सफदरजंग एनक्‍लेव थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि रावत ने उसके साथ रेप किया। वह लंबे समय से उसका शोषण कर रहे थे। बताया जा रहा है कि महिला हरक सिंह रावत की जानकार है। हरक सिंह रावत पर साल 2014 में भी छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस जांच कर रही है कि शिकायतकर्ता महिला वही है या कोई और है। महिला का आरोप है कि उस पर पुलिस के पास न जाने का दबाव बनाया जा रहा था।

महिला असम की रहने वाली बताई जा रही है। मामला शुक्रवार रात को दर्ज कराया गया। हरक सिंह रावत अभी कहां है इस बारे में पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। रावत उत्‍तराखंड में हरीश रावत सरकार में मंत्री थे। पिछले दिनों वे बगावत कर भाजपा में चले गए थे। हरक सिंह पहले भी विवादों में रहे हैं। उन पर साल 2003 में भी एक रेप का आरोप लगा था। इस आरोप के चलते उन्‍हें मंत्री पद छोड़ना पड़ा था। सीबीआई ने भी उन पर मामला दर्ज किया था।

The post भाजपा नेता हरक सिंह रावत पर रेप का मामला दर्ज, कांग्रेस से कर चुके हैं बगावत appeared first on Jansatta.


Read more: भाजपा नेता हरक सिंह रावत पर रेप का मामला दर्ज, कांग्रेस से कर चुके हैं बगावत

MCD जनता दरबार में सुनेगी शिकायत

नई दिल्ली
शनिवार से एमसीडी जनता दरबार शुरू कर रही है। साउथ एमसीडी के मेयर श्याम शर्मा आज से हरि नगर में जनता दरबार की शुरुआत कर रहे हैं, जो हर महीने अलग जगह लगाया जाएगा। इसमें दिल्ली के सभी विभागों से संबंधित समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने की बात की गई है।

एमसीडी की शिकायतें सुनकर उनका समाधान हाथों-हाथ कराने की बात की गई है, जबकि दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार से संबंधित विभागों की शिकायतों पर मेयर सीधे पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखेंगे।

मेयर श्याम शर्मा का कहना है कि दिल्ली के लोगों को रोज की लाइफ में हर तरह की समस्याओं से दो चार होना पड़ता है। कोई पुलिस के व्यवहार से परेशान है तो कोई जलबोर्ड, ट्रांसपॉर्ट डिपार्टमेंट या फिर एमसीडी से। उन्होंने कहा कि इस जनता दरबार में सभी तरह की शिकायतें सुनकर उनका समाधान करने का फैसला किया गया है। एमसीडी की शिकायतों का समाधान हम तुरंत संबंधित अधिकारी को आदेश देकर कर देंगे, जबकि दूसरे विभागों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम अरविंद केजरीवाल और उन विभागों को चिट्ठी लिखी जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: MCD जनता दरबार में सुनेगी शिकायत

दिल्ली: सरकारी स्कूलों में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग, मनीष सिसोदिया पहुंचे स्कूल

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पैैरेंट्स-टीचर्स मीटिंग का आयोजन किया गया। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा इस पहल केे बेहतर परिणाम सामने आएंगे।
Read more: दिल्ली: सरकारी स्कूलों में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग, मनीष सिसोदिया पहुंचे स्कूल

Friday, July 29, 2016

महाजाम: खट्टर के आरोप पर AAP का पलटवार

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुड़गांव में लगे महाजाम और जल भराव को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का मजाक उड़ाया। गुरुवार को खट्टर ने ट्विटर पर इस जाम को लेकर दिल्ली सरकार को निशाना बनाया था। खट्टर ने कई अहम योजनाएं लटकाने और उनमें देरी करने को लेकर दिल्ली सरकार की आलोचना की थी।

गुरुवार को ट्विटर पर पर लाइव सेशन के दौरान जब CM खट्टर से द्वारका एक्सप्रेव के निर्माण में हो रही देरी को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'यह सवाल श्री अरविंद केजरीवाल से पूछा जाना चाहिए। दिल्ली सरकार के असहयोग से झल्लाकर हमने इसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करवा दिया।'

शुक्रवार को AAP ने खट्टर पर पलटवार करते हुए कहा कि 'गुरुग्राम गुरु-जाम में बदल गया।' जब AAP के प्रवक्ता आशुतोष से खट्टर के आरोपों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसे 'मजाकिया' बताते हुए खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग एक मुख्यमंत्री चाहते थे, लेकिन बदले में उन्हें 'एक खट्टर' मिल गए। आशुतोष ने कहा, 'जब आप खट्टर को मुख्यमंत्री बनाते हैं, तो आपको यह मिलता है। गुरुग्राम गुरुजाम में बदल गया।'

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी हरियाणा की खट्टर सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि शहर का नाम बदल देने से विकास नहीं आता।

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें: AAP hits back at Khattar on Gurugram gimmick

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: महाजाम: खट्टर के आरोप पर AAP का पलटवार

मिलेनियम सिटी के महाजाम में नपे पुलिस कमिश्‍नर, मुख्‍य सचिव की आपात बैठक

आखिरकार गुड़गांव में महाजाम के बाद यहां के पुलिस कमिश्‍नर को तत्‍काल पद से हटा दिया गया है। आज मुख्‍य सचिव की बैठक के बाद कुछ और अफसर भी नप सकते हैं।
Read more: मिलेनियम सिटी के महाजाम में नपे पुलिस कमिश्‍नर, मुख्‍य सचिव की आपात बैठक

24 घंटे से लगातार रुक-रुक कर बारिश से बढ़ी मुसीबत, अगले 4 दिन होगी बारिश

दिल्‍ली एनसीआर में 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश जारी है। मौसम विभाग का दावा है कि अभी चार दिनों तक यह बारिश जारी रहेगी।
Read more: 24 घंटे से लगातार रुक-रुक कर बारिश से बढ़ी मुसीबत, अगले 4 दिन होगी बारिश

वीके सिंह ने कहा- कश्‍मीर में भी भारत जितने ही देशभक्‍त लोग, RSS नेता ने मीडिया को चेताया

केंद्रीय विदेश राज्‍य मंत्री वीके सिंह ने शु्क्रवार को कहा कि कश्‍मीर में रहने वाले लोग आसानी से अफवाहों से भ्रमित हो जाते हैं, पड़ोसी देश इसी बात का फायदा उठाता है। आईआईएमसी में आरएसएस संबद्ध रखने वाले एनजीओ विश्‍वग्राम की ओर से आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम ‘शांति, लोग और संभावनाएं’ के उद्घाटन सत्र में वीके सिंह ने यह बात कही। ब्रिटिश अधिकारी सर वाल्‍टर रोपर लॉरेंस की 1895 में आई किताब ‘द वैली ऑफ कश्‍मीर’ का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा, ” इसमें उन्‍होंने कहा कि श्रीनगर और सीमा पर रहने वाले लोग आसानी से अफवाहों से भ्रमित हो जाते हैं। यह बात सवा सौ साल पहले कही गई थी लेकिन आज भी सच है क्‍योंकि जैसे ही क्षण अफवाह फैलती है लोग इसे मानने लग जाते हैं। और जो लोग अलग उद्देश्‍य व मानसिकता लिए होते हैं वे इसका फायदा उठाते हैं।”

कश्‍मीर के इतिहास की बात करते हए सिंह ने बताया, ”ऐसा समय आया जब कई लोग रास्‍ता भटक गए और हमारे पड़ोसी देशों में से एक ने प्रॉक्‍सी वॉर के जरिए इसका फायदा उठाया। मेरा मानना है कि जितने देशभक्‍त कश्‍मीर में हैं उतने ही देश में हैं।” उन्‍होंने कहा कि कश्‍मीर में रास्‍ता भटके और रास्‍ता भटकाने वाले लोग हैं। इनसे अलग-अलग तरह से निपटा जा सकता है। पूर्व सेनाध्‍यक्ष वीके सिंह ने शोपियां का एक किस्‍सा सुनाते हुए कहा कि कश्‍मीर की समस्‍या वहां सेना के रहने से नहीं हैं। उन्‍होंने कहा, ”हमने बातचीत के जरिए ऐसा माहौल बनाया। गांववालों को सेना में भरोसा था लेकिन प्रशासन में नहीं था। हम कहते हैं कि सेना के वहां होने से मामला बिगड़ गया लेकिन सेना का कोई धर्म या जाति नहीं होती। उसकी इकलौती चिंता देश होता है।”

इस मौके पर जम्‍मू कश्‍मीर के विधायक अब्‍दुल गनी कोहली ने कश्‍मीर की आजादी की बात करने को खारिज किया और कहा, ”कश्‍मीर भारत का ताज है। मुझे गर्व है कि मैं भारतीय हूं और भाजपा का मंत्री हूं।” आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने मीडिया को चेताते हुए कहा कि वे अलगाववादियों और आतंकियों की आवाज को प्राथमिकता देना बंद करे।

The post वीके सिंह ने कहा- कश्‍मीर में भी भारत जितने ही देशभक्‍त लोग, RSS नेता ने मीडिया को चेताया appeared first on Jansatta.


Read more: वीके सिंह ने कहा- कश्‍मीर में भी भारत जितने ही देशभक्‍त लोग, RSS नेता ने मीडिया को चेताया

ब्रह्मपुत्र पर चीन के बांध बनाने से संभावित परेशानी का मुद्दा उठा

लोकसभा में कांग्रेस के सदस्य निनांग एरिंग ने चीन द्वारा अपने क्षेत्र में ब्रह्मपुत्र नदी के ऊपरी हिस्से पर बांध बनाने का मुद्दा उठाया और इसके कारण भारत के ढलान वाले अरुणाचल प्रदेश और असम में उत्पन्न होने वाली समस्याओं से निजात के लिए समझौता करने की पहल करने की मांग की। शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए उन्होंने कहा कि चीन अपने इलाके में शियांग नदी पर बांध बना रहा है। यह ब्रह्मपुÞत्र नदी का ऊपरी इलाका है और भारत में यह अरुणाचल प्रदेश और असम में ढलान वाले क्षेत्र में आती है। इसके कारण इन दोनों प्रदेशों के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि चीन द्वारा ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बनाने से तिब्बत में भी लोग परेशान हैं और इसे रोकने की मांग उठ रही है। कांग्रेस सदस्य ने कहा कि चीन के साथ कोई जल सहयोग समझौता नहीं हुआ है। चीन आगे भी कुछ और बांध बनाना चाहता है। एरिंग ने कहा कि गोवा में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन होने वाला है। ऐसे में हम प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से आग्रह करते हैं कि इस विषय को उठाएं ताकि समस्या से निजात पाई जा सके।

भाजपा के मनोज तिवारी ने भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग उठाई। उनका कहना था कि कई बार आश्वासन मिलने पर भी 22 करोड़ भोजपुरी भाषियों के साथ न्याय नहीं हो पाया। शून्यकाल में बीजद के तथागत सत्पति ने लोकसभा में मांग की कि दूध देना बंद कर देने वाली गायों और खेती के लिए अनुपयोगी हो जाने वाले बैलों, भैंसों के लिए कोई नीति बनाने के बारे में सरकार को विचार करना चाहिए। उनका कहना था कि गांवों में किसानों को अनुपयोगी पशुओं को बूचड़खानों में बेचने के लिए मजबूर होना पड़ता है। उन्होंने गायों से जुड़ी हिंदू धर्म की आस्थाओंं की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा, ‘एक हिंदू होने के नाते मैं चाहता हूं कि गायों की सुरक्षा पर यहां सदन में चर्चा होनी चाहिए।’ इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘आप नोटिस दें, विचार करेंगे।’

भाजपा के वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि पहले के समय में गांवों में गायों के लिए अलग से जमीन होती थी, जिन पर बाद में अतिक्रमण होने के साथ घर बना लिए गए। उन्होंने कहा कि सरकार को गांवों में गौशालाओं का निर्माण करवाना चाहिए। कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल ने मछुआरों के विषय को उठाते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मछुआरों को आवास निर्माण के लिए धन देती हैं लेकिन तटीय नियमन क्षेत्र (सीआरजेड) के नियमों में प्रतिबंध के चलते वे घर नहीं बना सकते। उन्होंने कहा कि पहले एक सत्र में तत्कालीन पर्यावरण मंत्री ने कहा था कि सीआरजेड के नियमों में बदलाव किए जाएंगे लेकिन कल सदन में एक प्रश्न के उत्तर में पर्यावरण मंत्री ने कहा है कि नियमों में बदलाव का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है। वेणुगोपाल ने कहा कि मंत्री का जवाब निराशाजनक है।

और सरकार को प्रतिबंध हटाने का रास्ता निकालना चाहिए।
वाईएसआर कांग्रेस की रेणुका बुत्ता ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी मुद्रा योजना का लाभ जरूरतमंदों को नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए कहा कि योजना में भेदभाव किया जा रहा है और सभी योग्य उम्मीदवारों को बैंकों की ओर से सहायता नहीं दी जा रही। उन्होंने मांग की कि सरकार को इस योजना में भेदभाव को समाप्त करने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए।
भाजपा की अंजू बाला ने विनायक दामोदर सावरकर के नाम पर भी देश की योजनाओं और मार्गों का नामकरण करने की मांग की। कांग्रेस के राजीव सातव ने कहा कि महारानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती कई राज्य मनाते हैं और केंद्र सरकार को भी राष्ट्रीय स्तर पर उनकी जयंती मनाने के लिहाज से निर्देश जारी करने चाहिए। भाजपा की मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से कुछ छात्रों को समय पर डिग्री नहीं दिए जाने का विषय उठाते हुए कहा कि डिग्री नहीं मिलने के कारण ये छात्र आगे की पढ़ाई के लिए विदेशी संस्थानों में आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति यदि दीक्षांत समारोह आयोजित नहीं कर रहे हैं तो छात्रों की डिग्री तो समय पर दिलाएं।

The post ब्रह्मपुत्र पर चीन के बांध बनाने से संभावित परेशानी का मुद्दा उठा appeared first on Jansatta.


Read more: ब्रह्मपुत्र पर चीन के बांध बनाने से संभावित परेशानी का मुद्दा उठा

बीजेपी को देना होगा 25 हजार रुपये जुर्माना



पटियाला हाउस अदालत ने बीजेपी को सांसद भूपेंद्र यादव के एक दीवानी मामले में बतौर गवाह पेश होने में असमर्थता जताने पर 25 हजार रुपये का हर्जाना देने का निर्देश दिया है। पूर्व बीजेपी नेता और सीनियर लॉयर राम जेठमलानी ने खुद को पार्टी से निकाले जाने पर यह केस दायर किया था।

अडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज विनीता गोयल ने पार्टी को यह रकम दिल्ली लीगल सर्विस अथॉरिटी के पास जमा कराने के लिए कहा है। राज्यसभा सांसद की ओर से अदालत में कहा गया था कि वह निजी कारणों से शनिवार को अदालत में पेश नहीं हो पाएंगे। मामले में प्रतिवादी नेताओं की ओर से पेश ऐडवोकेट मानिक डोगरा ने इस आधार पर अदालत से सुनवाई आगे के लिए स्थगित किए जाने की मांग की।

जेठमलानी की ओर से पेश वकील आशीष दीक्षित ने भी सुनवाई के स्थगन पर सहमति जताते हुए कहा कि बीजेपी संसदीय बोर्ड समेत प्रतिवादियों से इसके लिए हर्जाना वसूला जाना चाहिए। अब शनिवार की जगह इस मामले में अगली सुनवाई 17 अगस्त को होगी। जेठमलानी ने मई-2013 में अनुशासनहीनता के आधार पर उन्हें पार्टी से निकाले जाने के बीजेपी के फैसले को कोर्ट में चुनौती दी थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बीजेपी को देना होगा 25 हजार रुपये जुर्माना

जलभराव और कांवड़ यात्रा से रुकी दिल्ली

प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली
बारिश और कांवड़ यात्रा के कारण शुक्रवार को दिल्ली की ज्यादातर सड़कों पर ट्रैफिक जाम था। लोग घंटों फंसे रहे। सुबह के समय ज्यादातर लोग ऑफिस कई घंटे की देरी से पहुंचे। कई सड़कों को दोपहर बाद ट्रैफिक जाम से निजात मिल पाई। कांवड़ यात्रा वाली सड़कों पर शाम तक ट्रैफिक में फंसी गाड़ियां रेंगती रहीं।

शुक्रवार को दिल्ली में हुई बारिश ने ट्रैफिक की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए ट्रैफिक पुलिस भी लगातार फेसबुक और ट्विटर पर अपडेट करती रही। दिल्ली की जिन मुख्य सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला उसमें रिंग रोड, एनएच-24, मथुरा रोड, आईटीओ, विकास मार्ग, जीटी रोड शाहदरा, शास्त्री पार्क, कश्मीरी गेट बस अड्डा, बर्फ खाना से आजाद मार्केट की तरफ जाने वाली सड़क, पंपोस एनक्लेव, सावित्री फ्लाईओवर, चिराग दिल्ली फ्लाईओवर, मोदी मिल फ्लाईओवर, करोल बाग, रजोकरी फ्लाईओवर और द्वारका लिंक रोड शामिल हैं।

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि सड़कों पर जलभराव होने के कारण दिल्ली में ट्रैफिक की समस्या पैदा हुई। सड़क पर पानी भरा होने के कारण गाड़ियों की रफ्तार रुक जाती है। गाड़ियों के धीरे-धीरे गुजरने के कारण ट्रैफिक जाम की स्थित पैदा हो जाती है। शुक्रवार को पूरी दिल्ली में सड़क पर जलभराव की शिकायतें आईं। इसके अलावा दूसरी बड़ी वजह कांवड़ यात्रा रही। उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा के समाप्त होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: जलभराव और कांवड़ यात्रा से रुकी दिल्ली