Sunday, July 31, 2016

'बाइकर की मौत के लिए दिल्ली पुलिस जिम्मेदार'

नयी दिल्ली, 31 जुलाई :: वसंत कुंज इलाके में एक गड्ढे में एक मोटरसाइकिल सवार के गिरने और फिर एक टैंकर द्वारा उसे कुचल दिये जाने की घटना के एक दिन बाद आज आप सरकार ने घटना के लिए दिल्ली पुलिस को यह कहते हुए जिम्मेदार ठहराया कि उसने पीडब्ल्यूडी के मरम्मत कार्य में व्यवधान डाला। दिल्ली सरकार ने साथ ही मामले की मजिस्ट्रेट स्तर की जांच का आदेश भी दिया।

गौरतलब है कि वसंत कुंज इलाके में मोटरसाइकिल से जा रहा एक व्यक्ति पानी से भरे एक गड्ढे में गिर गया था।

दिल्ली यातायात पुलिस ने हालांकि उन तर्कों को दरकिनार कर दिया कि सड़कों के गड्ढों की मरम्मत के कार्य में उसके अनुमति की आवश्यकता पड़ती है।

दिल्ली सरकार ने आज लोक निर्माण विभाग :पीडब्ल्यूडी: द्वारा पुलिस को लिखे गये दो पत्रों को सार्वजनिक किया, जिसमें विभाग ने वसंत कुंज में सड़क की मरम्मत के लिए पुलिस की इजाजत मांगी है लेकिन यातायात पुलिस ने उसकी इजाजत नहीं दी।

पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया, पीडब्ल्यूडी ने वसंत कुंज सड़क का काम नहीं रोकने के लिए दिल्ली यातायात पुलिस को आठ, 14 और 21 जुलाई को पत्र लिखा था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 'बाइकर की मौत के लिए दिल्ली पुलिस जिम्मेदार'