Sunday, July 31, 2016

इनसे हुआ चांदनी चौक बाजार का बुरा हाल

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली चांदनी चौक बाजार में आजकल दलालों की सरगर्मी फिर से बढ़ गई है। इन दलालों के कारण वहां के दुकानदार तो परेशान हैं ही, साथ ही बाजार में आने वाले ग्राहक भी मुश्किल में पड़ रहे हैं। दूसरी ओर बाजार में फिर से पटरी बाजार लगने से भी कारोबारी परेशान हो रहे हैं।

पिछले दिनों पुलिस के ऐक्शन के बाद चांदनी चौक बाजार में दलाल गायब हो गए थे। लेकिन अब ये दलाल फिर से दिखने लगे हैं। दुकानदारों के अनुसार ये दलाल यहां आने वाले ग्राहकों को सस्ते सामान दिलाने का लालच देकर उन्हें कटरों की उन दुकानों पर ले जाते हैं, जिनका माल नहीं बिकता है। बाजार के एक स्थानीय दुकानदार नरेंद्र गोयल के अनुसार अंदर कटरों के कुछ दुकानदारों ने भी बाजार में दलाल छोड़ रखे हैं, जो लोगों को बहला फुसलाकर अंदर ले जाते हैं। बताते हैं कि कुछ असोसिएशनों ने इन दलालों की शिकायतें की हैं, लेकिन उनका कुछ नहीं बिगड़ पा रहा है।

दूसरी ओर चांदनी चौक और आसपास के इलाके में कुछ दिन पहले तक पुलिस प्रशासन ने फौहारा रोड, एस्प्लेनेड रोड व लाजपत राय मार्केट के पीछे के इलाके को पूरी तरह पटरी बाजार से मुक्त कर दिया था। इस ऐक्शन के बाद दुकानदारों को तो फायदा हुआ ही साथ ही आने वाले खरीदारों को भी बाजार में शॉपिंग करने में मजा आने लगा। लेकिन अब यहां फिर से हालात बदतर हो गए हैं।

दीवाली के कारण बाजार में वैसे ही भीड़ में जबर्दस्त इजाफा हो चुका है, ऊपर से जगह-जगह लग रहे पटरी बाजार ने मामला और खराब कर दिया है। स्थानीय दुकानदार प्रवीण गुप्ता का कहना है कि सबसे बुरा हाल फौहारा चौक से चांदनी चौक मेट्रो जाने वाले इलाके का है। कुछ दिन तक यह इलाका पटरी वालों से पूरी तरह खाली करवा लिया गया था, लेकिन अब यहां फिर से पटरी वाले बैठ गए हैं। बाजार में आजकल खरीदारी के लिए आने वाले हजारों लोगों को पटरी वालों के कारण खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एक अन्य दुकानदार रमेश बजाज का कहना है कि यही हाल एस्प्लेनेड रोड का है। यहां भी लोग सड़कों पर सामान लगाकर बैठ गए हैं। इस सड़क पर रिक्शों की बढ़ती संख्या और इन सामान बेचने वालों के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने बताया कि बाजार की असोसिएशनें शिकायत करती हैं तो ये पुलिस को देखकर गायब हो जाते हैं। उसके बाद फिर बाजार में घूमने लगते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: इनसे हुआ चांदनी चौक बाजार का बुरा हाल