नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी दलित सांसदों को 'BJP के गुंड़ों' द्वारा दलित समुदाय पर हमले के विरोध में इस्तीफा देना चाहिए।
उन्होंने कहा, 'उदित जी और BJP के सभी दलित सांसदों को देशभर में BJP के गुंडों द्वारा दलितों पर हो रहे हमलों के विरोध में इस्तीफा देना चाहिए।'
केजरीवाल की यह टिप्पणी BJP के सांसद उदित राज के शनिवार को दिए बयान के मद्देनजर आई है, जिसमें उदित राज ने कहा था कि इन 'तथाकथित रक्षकों' की वजह से हिंदुत्व खतरे में है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी दलित सांसदों को 'BJP के गुंड़ों' द्वारा दलित समुदाय पर हमले के विरोध में इस्तीफा देना चाहिए।
उन्होंने कहा, 'उदित जी और BJP के सभी दलित सांसदों को देशभर में BJP के गुंडों द्वारा दलितों पर हो रहे हमलों के विरोध में इस्तीफा देना चाहिए।'
केजरीवाल की यह टिप्पणी BJP के सांसद उदित राज के शनिवार को दिए बयान के मद्देनजर आई है, जिसमें उदित राज ने कहा था कि इन 'तथाकथित रक्षकों' की वजह से हिंदुत्व खतरे में है।
Udit ji and all dalit MPs of BJP shud resign in protest against countrywide assault on dalits by BJP goons https://t.co/Rm5NqdB1mP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 31, 2016
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: BJP के दलित सांसदों से केजरीवाल ने की अपील