Saturday, July 30, 2016

MCD जनता दरबार में सुनेगी शिकायत

नई दिल्ली
शनिवार से एमसीडी जनता दरबार शुरू कर रही है। साउथ एमसीडी के मेयर श्याम शर्मा आज से हरि नगर में जनता दरबार की शुरुआत कर रहे हैं, जो हर महीने अलग जगह लगाया जाएगा। इसमें दिल्ली के सभी विभागों से संबंधित समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने की बात की गई है।

एमसीडी की शिकायतें सुनकर उनका समाधान हाथों-हाथ कराने की बात की गई है, जबकि दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार से संबंधित विभागों की शिकायतों पर मेयर सीधे पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखेंगे।

मेयर श्याम शर्मा का कहना है कि दिल्ली के लोगों को रोज की लाइफ में हर तरह की समस्याओं से दो चार होना पड़ता है। कोई पुलिस के व्यवहार से परेशान है तो कोई जलबोर्ड, ट्रांसपॉर्ट डिपार्टमेंट या फिर एमसीडी से। उन्होंने कहा कि इस जनता दरबार में सभी तरह की शिकायतें सुनकर उनका समाधान करने का फैसला किया गया है। एमसीडी की शिकायतों का समाधान हम तुरंत संबंधित अधिकारी को आदेश देकर कर देंगे, जबकि दूसरे विभागों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम अरविंद केजरीवाल और उन विभागों को चिट्ठी लिखी जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: MCD जनता दरबार में सुनेगी शिकायत