Friday, July 29, 2016

महाजाम: खट्टर के आरोप पर AAP का पलटवार

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुड़गांव में लगे महाजाम और जल भराव को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का मजाक उड़ाया। गुरुवार को खट्टर ने ट्विटर पर इस जाम को लेकर दिल्ली सरकार को निशाना बनाया था। खट्टर ने कई अहम योजनाएं लटकाने और उनमें देरी करने को लेकर दिल्ली सरकार की आलोचना की थी।

गुरुवार को ट्विटर पर पर लाइव सेशन के दौरान जब CM खट्टर से द्वारका एक्सप्रेव के निर्माण में हो रही देरी को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'यह सवाल श्री अरविंद केजरीवाल से पूछा जाना चाहिए। दिल्ली सरकार के असहयोग से झल्लाकर हमने इसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करवा दिया।'

शुक्रवार को AAP ने खट्टर पर पलटवार करते हुए कहा कि 'गुरुग्राम गुरु-जाम में बदल गया।' जब AAP के प्रवक्ता आशुतोष से खट्टर के आरोपों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसे 'मजाकिया' बताते हुए खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग एक मुख्यमंत्री चाहते थे, लेकिन बदले में उन्हें 'एक खट्टर' मिल गए। आशुतोष ने कहा, 'जब आप खट्टर को मुख्यमंत्री बनाते हैं, तो आपको यह मिलता है। गुरुग्राम गुरुजाम में बदल गया।'

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी हरियाणा की खट्टर सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि शहर का नाम बदल देने से विकास नहीं आता।

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें: AAP hits back at Khattar on Gurugram gimmick

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: महाजाम: खट्टर के आरोप पर AAP का पलटवार