Saturday, July 30, 2016

'केजरीवाल की PTM' ने ली छात्रा की जान?

नई दिल्ली मां के पढ़ाई के लिए डांटने के बाद छठी की छात्रा के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। इसके अलावा दिल्ली के खयाला के सरकारी स्कूल की 12वीं क्लास की छात्रा ने भी डांटने के बाद फांसी लगाकर सूइसाइड कर ली है। इन घटनाओं के लिए दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आज हुई पैरंट्स-टीचर्स मीटिंग (PTM) को जिम्मेदार माना जा रहा है।

दिल्ली सरकार ने 30 जुलाई का दिन सरकारी स्कूलों में PTM के लिए तय किया था। PTM को लेकर सभी डेली न्यूजपेपर्स, रेडियो, टीवी आदि में विज्ञापन दिए गए थे। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के इस कदम की चर्चाएं जोरों पर थीं। खुदकुशी करने वाली छठी कक्षा की छात्रा की मां आज PTM के लिए उसके स्कूल गई थीं, जहां से आने के बाद उन्होंने अपनी बेटी को डांटा था जिसके बाद छठी की छात्रा ने ऐसा कदम उठाया।

दिल्ली के सरकारी स्कूलों ने इस पैरंट्स-टीचर्स मीटिंग को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां की हुई थीं। आज हुई PTM के बाद खुदकुशी की दो घटनाएं देखने को मिली हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 'केजरीवाल की PTM' ने ली छात्रा की जान?