Sunday, December 31, 2017

शिक्षा के क्षेत्र में भारत भर रहा उम्मीदों की उड़ान, गुणवत्ता की तरफ रहेगा जोर

आधुनिक शिक्षा के साथ वैदिक शिक्षा को भी बढ़ावा देने की सरकार ने पहल की है।
Read more: शिक्षा के क्षेत्र में भारत भर रहा उम्मीदों की उड़ान, गुणवत्ता की तरफ रहेगा जोर

जम्मू-कश्मीर का विलय कराने में मदददार मेहर चंद के नाम पर डाक टिकट

नरिंदर बताते हैं कि उनके दादा ने सरदार पटेल और प्रधानमंत्री जवाहर लाला नेहरू के साथ काम किया है।
Read more: जम्मू-कश्मीर का विलय कराने में मदददार मेहर चंद के नाम पर डाक टिकट

2 'बाहरियों' को राज्यसभा भेज सकती है AAP

आलोक मिश्रा, नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी दिल्ली से रिक्त हो रहीं 3 राज्यसभा सीटों में से 2 पर पार्टी से बाहर के व्यक्तियों को टिकट दे सकती है। तीसरी सीट पर पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह का नाम करीब-करीब तय हो चुका है। बुधवार को पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक के बाद तीनों नामों का ऐलान किया जा सकता है। तीनों ही सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की जीत तय है।

सूत्रों के मुताबिक शहर के रहनेवाले एक बिजनसमैन, एक शीर्ष चार्टर्ड अकाउंटेंट, एक लोकप्रिय वकील और एक पूर्व बैंकर के नाम संभावित उम्मीदवारों में शामिल है। 3 राज्यसभा सीटों के लिए 16 जनवरी को चुनाव होने हैं। चांदनी चौक से AAP विधायक अलका लांबा ने राज्यसभा में पार्टी की ओर से किसी महिला को भेजे जाने की मांग करते हुए पूर्व बैंकर मीरा सान्याल का समर्थन किया है।

लांबा ने ट्वीट किया, 'वह (सान्याल) एक पूर्व बैंकर हैं और अर्थव्यवस्था की विशेषज्ञ हैं। उनका राज्यसभा में होना मेरी पार्टी के साथ-साथ देश के लिए भी बहुत जरूरी है।' AAP के गलियारों में सान्याल का नाम काफी दिनों से चर्चाओं में है लेकिन न तो पार्टी ने और न ही खुद सान्याल ने इसकी पुष्टि की है।
राज्यसभा के लिए पार्टी प्रवक्ता आशुतोष का नाम सबसे आगे माना जा रहा था लेकिन अब वह शायद इस रेस से बाहर हो चुके हैं। हालांकि लांबा ने ट्वीट किया कि आशुतोष प्रबल दावेदारों में शामिल थे। पार्टी से जुड़े सूत्रों ने इसे खारिज किया है। एक समय कुमार विश्वास पहली पसंद थे, लेकिन पार्टी सुप्रीमो के साथ मतभेदों की वजह से अब उनका राज्यसभा में जाना मुश्किल है। एक सूत्र ने बताया, 'विश्वास के नाम पर पार्टी में आम सहमति नहीं बन सकी क्योंकि उन पर ज्यादातर को अविश्वास है।'

AAP के पदाधिकारी राज्यसभा के दावेदारों के मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। पार्टी राज्यसभा नॉमिनेशन के लिए पूर्व आरबीआई गवर्नर और कुछ दूसरी हस्तियों के लगातार संपर्क में थी।

संजय सिंह राज्यसभा के लिए दावेदारों की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टी के दूसरे पदाधिकारी भी उनके नाम पर सहमत हैं। संजय सिंह को केजरीवाल का करीबी माना जाता है। 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत के पीछे उनकी प्रमुख भूमिका मानी जाती है। सिंह ने 2014 के आम चुनाव में भी उत्तर भारत में पार्टी के लिए जमकर प्रचार किया था। जब इस साल फरवरी में पंजाब विधानसभा चुनाव हुए तो सिंह वहां के पार्टी प्रभारी थे।

एक सूत्र ने बताया कि आम आदमी पार्टी सुप्रीम कोर्ट के एक लोकप्रिय वकील को राज्यसभा में जाने के लिए मनाने की कोशिश कर रही थी। पार्टी नेताओं को लगा कि बाहरियों को राज्यसभा भेजने से पार्टी के भीतर मतभेद खत्म करने में मदद मिल सकती है। बता दें कि 29 दिसंबर को कुमार विश्वास के समर्थकों ने पार्टी मुख्यालय में टेंट लगाकर डेरा डाल दिया था। विश्वास समर्थकों को कहना था कि जब तक विश्वास को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार नहीं बनाया जाता, तब तक वे पार्टी मुख्यालय से नहीं हटेंगे। वे दिनभर पार्टी मुख्यालय में जमे रहे और आखिरकार रात 8 बजे वहां से हटे। AAP के दिल्ली प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया था कि पार्टी मुख्यालय में डेरा डालने वालों में 80 प्रतिशत बीजेपी के कार्यकर्ता थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 2 'बाहरियों' को राज्यसभा भेज सकती है AAP

...तो कूड़े के लिए देने होंगे हर महीने 200 रुपये

पारस सिंह, नई दिल्ली
दिल्ली के तीनों नगर निगमों और दिल्ली कैंट बोर्ड ने दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्रालय को भेजे प्रस्ताव में घर के कूड़े के लिए लोगों से अनिवार्य शुल्क वसूलने की मांग की है। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कैटिगरी और स्थान के मुताबिक घर से कूड़ा उठाने के लिए हर महीने 50 से 200 रुपये के शुल्क का प्रस्ताव है।

अधिकारी ने बताया कि कमर्शल संस्थानों जैसे रेस्तरां और धार्मिक संस्थानों से कूड़ा उठाने के लिए हर महीने 2 हजार रुपये शुल्क का प्रस्ताव है। प्रस्ताव को सत्येंद्र जैन की अगुआई वाले शहरी विकास मंत्रालय से मंजूरी की जरूरत है। फिलहाल दिल्ली में घरों से कूड़ा उठाने की व्यवस्था एनडीएमसी के सिर्फ 2 जोन में शुरू की गई है। रोहिणी और सिविल लाइन्स में यह सुविधा शुरू की गई है और एनडीएमसी की योजना इसे सभी 6 जोनों में लागू करने की है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: ...तो कूड़े के लिए देने होंगे हर महीने 200 रुपये

देश की नामी यूनिवर्सिटी में फूटा चिट्ठी बम, राष्ट्रपति को संबोधित खत से खलबली

डीयू के कुलपति एक ऐसे शिक्षक को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसपर छात्र के साथ यौन शोषण का आरोप है।
Read more: देश की नामी यूनिवर्सिटी में फूटा चिट्ठी बम, राष्ट्रपति को संबोधित खत से खलबली

अगले 2 दिनों तक रहेगी पानी की किल्लत

3 दिन की घेराबंदी के बाद बदमाश शमीम ढेर

प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली
दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड का वॉन्टेड बदमाश शमीम (30) एनकाउंटर में ढेर हो गया है। स्पेशल सेल ने यूपी पुलिस के साथ शनिवार रात संयुक्त ऑपरेशन चलाकर मुजफ्फरनगर के जानसठ में उसे मार गिराया। एनकाउंटर में यूपी पुलिस के सिपाही अशोक खारी भी गोली लगने से घायल हो गए। वहीं, स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर शिव कुमार की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी। शमीम बीते डेढ़ महीने से स्पेशल सेल की 'रेडार' पर था। उसे पकड़ने के लिए टीम ने 3 दिन से यूपी में डेरा डाल रखा था।

स्पेशल सेल के डीसीपी पीएस कुशवाहा ने बताया कि शमीम ने सितंबर 2016 में दरियागंज इलाके में दिनदहाड़े गन पॉइंट पर एक शख्स से 40 लाख रुपये लूट लिए थे। उस पर दिल्ली और यूपी पुलिस ने 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। शमीम की गतिविधियों पर पिछले करीब डेढ़ महीने से स्पेशल सेल की निगाह थी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था। जब भी पुलिस टीम शमीम के करीब पहुंचती तो वह हाथ से निकल जाता था। 3 दिन पहले उसके बारे में स्पेशल सेल को पुख्ता सूचना मिली। इसके बाद एसीपी अत्तर सिंह और इंस्पेक्टर शिव कुमार के नेतृत्व में 3 दिनों तक सेल की टीम यूपी में डेरा डाले रही। शनिवार को खबर मिली कि शमीम यूपी के मुजफ्फरनगर स्थित जानसठ में किसी वारदात को अंजाम देने आने वाला है। इसके बाद शमीम को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया।

रात 10:50 बजे मारुति स्विफ्ट कार से 2 लोग आते दिखाई दिए। इनमें से एक शमीम था, जो ड्राइवर के साथ था। पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन शमीम नहीं माना। उसने पुलिस और स्पेशल सेल की टीम पर फायर कर दिया। कार चला रहा शमीम का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। शमीम के सिर में दो गोलियां लगीं। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शमीम जिस कार में था, वह लूटी हुई थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 3 दिन की घेराबंदी के बाद बदमाश शमीम ढेर

दोस्तों को बोला 'Happy New Year' फिर पत्नी-बच्चे को जहर देकर कर ली खुदकुशी

एक साथ परिवार के तीन सदस्यों की मौत ने लोगों को हिलाकर रख दिया है।
Read more: दोस्तों को बोला 'Happy New Year' फिर पत्नी-बच्चे को जहर देकर कर ली खुदकुशी

दिल्ली में घना कोहरा: उड़ानें प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द

नई दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन सोमवार को घना कोहरा छाया हुआ है। यह इस सीजन का सबसे घना कोहरा है। विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो गई है, जिसका सीधा असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर पड़ा है। घने कोहरे की वजह से 5 घरेलू और 7 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई है जबकि एक उड़ान को रद्द कर दिया है। कोहरे की वजह से दिल्ली आने और यहां से जाने वाली करीब 220 उड़ानें प्रभावित हुई हैं। रनवे पर विजिबिलिटी काफी कम होने की वजह से आईजीआई एयरपोर्ट पर ऑपरेशन सस्पेंड कर दिया गया है।

घने कोहरे की वजह से रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं तो ज्यादातर ट्रेनें अपने तय समय से घंटों की देरी से चल रही हैं, इस वजह से यात्री स्टेशनों पर फंसे हुए हैं। विजिबिलिटी कम होने की वजह से सड़कों पर ट्रैफिक रेंग रही है। सुबह कुछ ही मीटर दूर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था।



इससे पहले रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा। कोहरे की वजह से 150 से अधिक उड़ानों में देरी हुई थी जबकि करीब 50 उड़ानों को डायवर्ट किया गया था। रनवे पर विजिबिलिटी कम होने की वजह से करीब 20 उड़ानों को रद्द कर दिया गया था। आईजीआई एयरपोर्ट पर रविवार सुबह साढ़े 7 बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक कोई भी फ्लाइट टेक ऑफ नहीं कर पाई। एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक रनवे पर टेक ऑफ के लिए कम से कम 125 मीटर की विजिबिलिटी जरूरी है।

(एजेंसियों से इनपुट के साथ)

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली में घना कोहरा: उड़ानें प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द

अलविदा 2017 के लिए जुटे हजारों लोग, नाच-गाकर किया 2018 का स्वागत

संचालकों को देर रात एक बजे तक ही होटल, रेस्टोरेंट, पब, बार व डिस्को को खोलने की अनुमति रही।
Read more: अलविदा 2017 के लिए जुटे हजारों लोग, नाच-गाकर किया 2018 का स्वागत

देशभर के लाखों लाखों को न्यू ईयर गिफ्ट, इस बार CBSE की परीक्षाएं होली के बाद

सीबीएसई के नए नियम के बाद इस बार दसवीं के विद्यार्थियों को भी बोर्ड परीक्षाएं देनी होंगी।
Read more: देशभर के लाखों लाखों को न्यू ईयर गिफ्ट, इस बार CBSE की परीक्षाएं होली के बाद

कंपकंपाती ठंड से वर्ष 2018 का स्वागत, दिल्ली-NCR में छाया घना कोहरा

कोहरे से 56 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, 20 ट्रेनों के समय में बदलाव और 15 ट्रेनें रद कर दी गई हैं।
Read more: कंपकंपाती ठंड से वर्ष 2018 का स्वागत, दिल्ली-NCR में छाया घना कोहरा

जश्न: मुंबई से सबक, दिल्ली में दमकल गश्त पर

नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस ने नए साल के जश्न को लेकर विशेष निर्देश दिए हैं। मुंबई के एक पब में भीषण आग की घटना के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी के रेस्ट्रॉन्ट्स और पब से कहा गया है कि वे बिना अनुमति के आग से संबंधित किसी भी करतब से परहेज करें। मुंबई में पब में लगी आग में 14 व्यक्तियों की मौत हो गई थी। पुलिस विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि पार्टी करने के लिहाज से लोकप्रिय क्षेत्रों में दमकल वाहन गश्त पर रहेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अप्रिय घटना होने की दशा में लोगों की मदद करने में देरी नहीं हो।

दिल्ली पुलिस के मुख्य प्रवक्ता और पुलिस (यातायात) के विशेष आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने कहा कि ध्यान इस बात पर है कि रेस्ट्रॉन्ट और पब में ऐसी कोई भी अनाधिकृत मनोरंजक गतिविधि नहीं हो, जिसमें आग के इस्तेमाल की जरूरत पडे़। उन्होंने कहा कि आमतौर पर लोग ऐसे करतब या मनोरंजक गतिविधियों के लिए अनुमति नहीं लेते हैं, जबकि इसके लिए उन्हें अनुमति लेनी जरूरी है।

पाठक ने कहा कि दिल्ली पुलिस के लाइसेंसिंग विभाग ने दिल्ली दमकल सेवा (DFS) को पत्र लिखकर यह देखने के लिए औचक निरीक्षण करने को कहा है कि आग संबंधी सभी सुरक्षा नियमों का पालन हो। पत्र में कहा गया है कि यदि कोई उल्लंघन पाया जाता है तो पुलिस लाइसेंस निलंबित या रद्द कर सकती है। DFS निदेशक जी. सी. मिश्र ने कहा कि उनके कर्मी रेस्ट्रॉन्ट में औचक जांच कर रहे हैं और निकास द्वार खाली करा रहे हैं।

मिश्र ने कहा कि करीब 25 दमकल वाहन शहर में विभिन्न लोकप्रिय क्षेत्रों में गश्त पर रहेंगे। दिल्ली पुलिस यह भी सुनिश्चित कर रही है कि शराब पीकर लोग शहर में उपद्रव नहीं करें।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: जश्न: मुंबई से सबक, दिल्ली में दमकल गश्त पर

यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ी, सात जल शोधन संयंत्रों से पानी आपूर्ति प्रभावित

जल बोर्ड के अनुसार यमुना के पानी में अमोनिया का स्तर 1.6 पीपीएम (पा‌र्ट्स पर मिलियन) तक पहुंच गया है। इसका शोधन कर पाने में संयंत्र सक्षम नहीं हैं।
Read more: यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ी, सात जल शोधन संयंत्रों से पानी आपूर्ति प्रभावित

दिल्ली में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव मिलने से हड़कंप

नई दिल्ली
दक्षिण पश्चिम दिल्ली के छावला इलाके में रविवार सुबह आठ वर्षीय एक बच्चे समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। तीनों के शव उनके घर में ही पाए गए। पुलिस ने बताया कि 38 वर्षीय अजय अपने कमरे में पंखे से लटके मिले, जबकि उसकी पत्नी मंजू (35) और बेटा मगन के शव बेड पर मिले। दूसरे कमरे में उनकी 12 वर्षीय बेटी बेड पर पड़ी मिली।

बेटी को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि यह हत्या कर खुदकुशी का मामला लगता है। अजय के बडे़ भाई का परिवार पड़ोस में ही रहता है। उसके भाई के बच्चे अजय के घर मगन को खेलने के लिए बुलाने गए थे। जब वे वहां पहुंचे तो उन्हें अजय पंखे से लटके मिले जबकि अन्य सदस्य बेहोश मिले। उनके पड़ोसी उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में ले गए।

पुलिस ने बताया कि दंपती और उनके बेटे को मृत घोषित कर दिया गया जबकि बेटी को बचा लिया गया। द्वारका इलाके के उपायुक्त शिबलेश सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल से अजय की मां और बहन को लिखा एक सूइसाइड नोट बरामद हुआ है। इसके मुताबिक अजय अवसाद में थे। पुलिस ने बताया कि अजय प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे। करीब डेढ़ साल पहले उनके बडे़ भाई ने भी खुदकुशी कर ली थी तभी से वह उनके परिवार की भी देखभाल कर रहे थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव मिलने से हड़कंप

पिटाई: 9 माह बीते, सांसद से पूछताछ नहीं

नई दिल्ली
शिवसेना के सांसद रविन्द्र गायकवाड़ द्वारा एयर इंडिया के एक कर्मचारी के साथ कथित तौर पर मारपीट करने की घटना को 9 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन मामले में सांसद से अभी तक पूछताछ नहीं हो सकी है। बताया जाता है कि पुणे से IGI एयरपोर्ट पर विमान पहुंचने के बाद अधिकारी ने सांसद से उतरने को कहा था तो गायकवाड़ ने 60 वर्षीय ड्यूटी प्रबंधक आर सुकुमार को एक चप्पल से 25 बार मारा था। गायकवाड़ महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से लोकसभा सांसद हैं।

सांसद पर गैर-इरादतन हत्या का प्रयास करने और किसी व्यक्ति का अपमान करने के इरादे से आपराधिक बल का उपयोग करने का मामला दर्ज किया गया था। यह मामला दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दिया गया था। हालांकि, एक अधिकारी ने बताया कि जांच टीम अभी तक जांच पूरी नहीं कर सकी है। मामला दर्ज किए जाने के बाद अपराध शाखा की एक टीम सांसद और एयर इंडिया के प्रबंधक के बीच हुई तकरार के बारे में आकलन करने के लिए एयरपोर्ट भी गई थी।

सुकुमार सहित एयर इंडिया के 15 कर्मचारियों से पूछताछ की गई थी। जांच से जुडे़ एक अधिकारी ने बताया कि मामले में सांसद से पूछताछ नहीं की गई है। दोनों पक्षों के बीच समझौता हो चुका है। हम कानूनी औपचारिताएं पूरी करने के बाद एक क्लोजर रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं। इस घटना को लेकर एयर इंडिया और अन्य निजी एयरलाइनों ने सांसद की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था और मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ था। सांसद के द्वारा इस दुखद घटना पर चिट्ठी लिखकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू से खेद जताने के बाद प्रतिबंध हटा लिया गया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पिटाई: 9 माह बीते, सांसद से पूछताछ नहीं

विडियो देख निकाली सीने में धंसी कील

नई दिल्ली
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के डॉक्टरों ने 27 साल के एक युवक के सीने में गहराई में धंसी कील को सफलतापूर्वक निकाल दिया। खास बात यह है कि इस ऑपरेशन में कम से कम चीरा लगाने वाली विडियो थोरैसिक सर्जरी (VATS) तकनीक का इस्तेमाल किया गया। बताया जा रहा है कि युवक के पीठ में एक बाजार में इस कील को भोंक दिया गया था।

5 इंच की कील उसके पीठ की तरफ से रीढ़ की हड्डी को पार कर गई और उसके बाएं फेफड़ें में जाकर फंस गई। इससे युवक की हालत गंभीर होती गई। डॉक्टरों ने VATS (विडियो असिस्टेड थोरैसिक सर्जरी) से कील को बाहर निकाला। एम्स ट्रॉमा सेन्टर में सर्जरी के प्रफेसर बिप्लब मिश्रा ने बताया कि मरीज को पहले नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया जहां पर शरीर के उस क्षेत्र का सीटी स्कैन किया गया। हालांकि, किसी ने उसका ऑपरेशन नहीं किया और आखिरकार उसे एम्स ट्रॉमा सेन्टर लाया गया।

डॉ. मिश्रा ने बताया कि ऐसे मामलों में क्लासिकल थोरैकोटमी की जाती है, जिसमें हम सीना खोल सकें ताकि कील को सीधे देखकर बाहर निकाला जा सके। मिश्रा ने बताया कि इस मामले में हमने इसी तरह का न्यूनतम इनवेसिव तकनीक का इस्तेमाल किया जिसे VATS के नाम से जाना जाता है और इसके जरिए हमने कील को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस पूरी प्रक्रिया को एक घंटे से कम समय में पूरा कर लिया गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: विडियो देख निकाली सीने में धंसी कील

नर्सरी दाखिला: कोटे में कोटा लगा सामान्य सीटों का सौदा कर रहे हैं स्कूल

नर्सरी दाखिला प्रक्रिया में मैनेजमेट कोटा से अलग स्टाफ कोटा निर्धारित करने का कोई प्रावधान नहीं है। यह संविधान की खुली अवहेलना है।
Read more: नर्सरी दाखिला: कोटे में कोटा लगा सामान्य सीटों का सौदा कर रहे हैं स्कूल

...तो इसलिए खास है पुरानी दिल्ली की खुशबू को लपेटे हुए पराठे वाली गली

बोर्ड में आलू, दाल, पनीर, मटर, गाजर, मूली, गोभी जैसे परंपरागत स्वादों के साथ-साथ पापड़, पोदीना, नींबू, बादाम, केला, मिर्ची व भिंडी जैसे पराठे के विकल्प सामने हों तो ठिठकना स्वभाविक है।
Read more: ...तो इसलिए खास है पुरानी दिल्ली की खुशबू को लपेटे हुए पराठे वाली गली

दिल्ली में अवैध निर्माण के लिए जिम्मेदार कौन, सियासत के फेर में उलझा मसला

तोड़फोड़ व सीलिंग शुरू नहीं होती तब तक तो नगर निगम व सरकार में शीर्ष पदों पर बैठे जनप्रतिनिधि आंख मूंदे रहते हैं लेकिन जब हाहाकार मच जाता है तो वोट की राजनीति करने लगते हैं।
Read more: दिल्ली में अवैध निर्माण के लिए जिम्मेदार कौन, सियासत के फेर में उलझा मसला

एलजी-केजरीवाल में ठनी, डोर स्टेप का प्रस्ताव फिर भेजेगी सरकार

नई दिल्ली
डोर स्टेप सर्विसेज को लेकर दिल्ली सरकार और एलजी में तनातनी बरकरार है। इस बीच, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि AAP सरकार महत्वाकांक्षी डोर स्टेप सर्विसेज योजना का अपना प्रस्ताव मंजूरी के लिए फिर से उपराज्यपाल अनिल बैजल को भेजेगी। इसमें उनकी ओर से जताई गई हर आपत्ति पर विस्तृत जवाब होगा। प्रस्ताव के तहत सरकार ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र सहित 40 सेवाएं नागरिकों को दरवाजे तक पहुंचाना चाहती है।

गौरतलब है कि हाल ही में पिज्जा डिलिवरी और ई-कॉमर्स के साथ डोर स्टेप सर्विसेज की तुलना किए जाने पर एलजी ऑफिस ने नाराजगी जाहिर की थी। एलजी ने कहा था कि डोर स्टेप सर्विसेज में मोबाइल सहायकों के जरिए लोगों से अहम डॉक्युमेंट्स लिए जाएंगे, जिसमें संवेदनशील जानकारी होगी। आगे कहा कि सरकार को उपभोक्ता के लेन-देन के संबंध में सुरक्षा संबंधी चिंता होनी चाहिए।

पढ़ें, एलजी ने सरकार से पूछा, क्या पिज्जा डाउनलोड होता है?

हाल में बैजल ने प्रस्ताव पर पुनर्विचार के लिए कहते हुए वापस इसे दिल्ली सरकार को भेज दिया और नागरिकों की सुरक्षा और भ्रष्टाचार सहित कई ऐतराज जताए। एलजी ने बताया था कि 18 दिसंबर 2017 को सीएम की ओर भेजी गई फाइल मिली थी। 26 दिसंबर को इसे फिर से विचार के लिए लौटा दिया गया, जबकि संबंधित विभाग ने पहले ही निविदा जारी करने का काम शुरू कर दिया था। यह कार्यक्रम अभी उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच तकरार का कारण बना हुआ है।

पढ़ें: AAP ने पूछा, अधिकार हैं तो फिर एलजी की जवाबदेही क्यों नहीं?

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बैजल से पूछा है कि क्या वह प्रस्ताव का विरोधकर भ्रष्ट व्यवस्था को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। केजरीवाल ने कहा है, 'हम अगले कुछ दिनों में सभी आपत्तियों पर विस्तृत जवाब के साथ डोर स्टेप सर्विसेज का प्रस्ताव दोबारा उपराज्यपाल को भेजेंगे।' उन्होंने जोर देकर कहा कि यह प्रस्ताव दिल्लीवासियों के लिए अच्छा है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: एलजी-केजरीवाल में ठनी, डोर स्टेप का प्रस्ताव फिर भेजेगी सरकार

डीयू में इन स्थानों पर खुलेआम होता है नशे का सेवन, प्रशासन चौकस

डीयू में केंद्रीय लाइब्रेरी के पीछे, पानी की टंकी के पास, लॉ फैकल्टी परिसर व अन्य इलाकों में खुलेआम विद्यार्थी नशा करते देखे जा सकते हैं।
Read more: डीयू में इन स्थानों पर खुलेआम होता है नशे का सेवन, प्रशासन चौकस

Saturday, December 30, 2017

धर्म छुपाकर शख्स ने महिला से सालों बनाए शारीरिक संबंध, यूं हुआ सच्चाई का पर्दाफाश

जब पीड़ित महिला न्याय मांगने उसके घर पहुंची तो उसके भाई ने भी उसके साथ छेड़छाड़ की।
Read more: धर्म छुपाकर शख्स ने महिला से सालों बनाए शारीरिक संबंध, यूं हुआ सच्चाई का पर्दाफाश

AAP ने पूछा, अधिकार हैं तो LG की जवाबदेही क्यों नहीं?

दिल्ली: कोहरे से 90 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित

नई दिल्ली
दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण रविवार सुबह 90 से अधिक विमानों की उड़ान सेवाएं प्रभावित हुईं। घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होकर 50 मीटर रह गई थी। एयरपोर्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध विमानों से संबंधित जानकारी के अनुसार 54 घरेलू विमानों की उड़ानों में देरी हुई और 17 विमानों का मार्ग बदलकर उन्हें अन्य एयरपोर्टों पर भेजा गया।

घने कोहरे के कारण 11 अंतरराष्ट्रीय विमानों की उड़ान सेवाओं में देरी हुई और 8 विमानों का मार्ग परिवर्तित किया गया। सूचना के अनुसार अब तक 4 विमानों की उड़ान रद्द की गई हैं, जिनमें 3 घरेलू और एक अंतरराष्ट्रीय विमान शामिल हैं। दिल्ली क्षेत्र और आईजीआई एयरपोर्ट के लिए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के निदेशक आरके जेनामनी ने कहा, सुबह साढ़े 5 बजे रनवे पर दृश्यता 50-75 मीटर के बीच थी।

इस साल कोहरे की यह अब तक की सबसे खराब स्थिति अनुभव की गई है। दिल्ली एयरपोर्ट के पास कम दृश्यता में भी विमानों के उतरने के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी हैं और इस कारण 50 मीटर दृश्यता में भी विमानों का उतर पाना संभव हो पाता है। हालांकि विमानों को उड़ान भरने के लिए 125 मीटर दृश्यता की आवश्यकता होती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली: कोहरे से 90 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित

दिल्ली सरकार ने किया साफ, नहीं बढ़ेगी बिजली की दर

कमर्शल में सीलिंग से 15 जनवरी तक राहत

नई दिल्ली
कमर्शल क्षेत्रों में अवैध निर्माण की सीलिंग 15 जनवरी तक नहीं होगी। तीनों एमसीडी के 100 से ज्यादा लोकल शॉपिंग सेंटरों को यह राहत दी गई है, लेकिन रेजिडेंशल, एग्रिकल्चर क्षेत्रों में सीलिंग जारी रहेगी। कन्वर्जन चार्ज में बदलाव नहीं किया गया है। व्यापारियों की भारी डिमांड को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित मॉनिटरिंग कमिटी ने शुक्रवार को यह फैसला लिया। कमिटी के सदस्य डॉ. भूरे लाल ने बताया कि व्यापारी, एमसीडी और राजनीतिक दलों की तरफ से कन्वर्जन चार्ज जमा कराने की डेडलाइन 31 दिसंबर से आगे बढ़ाने की मांग की जा रही थी। अब व्यापारी 15 जनवरी तक कन्वर्जन चार्ज 86 हजार रुपये का 25 पर्सेंट या पूरा जमा करा सकते हैं।

25 पर्सेंट चार्ज जमा कराने वालों को एक ऐफिडेविट भी देना होगा कि 30 मार्च तक वे बाकी रकम ब्याज समेत भर देंगे। ऐसा न होने पर 30 मार्च के बाद उन पर भी सीलिंग की कार्रवाई होगी। डॉ. भूरे लाल ने कहा कि मॉनिटरिंग कमिटी दिल्ली में सभी जगहों खासकर मार्केट आदि में जाकर स्थिति का मुआयना कर रही है। 15 जनवरी तक पूरी स्थिति कमिटी के सामने साफ हो जाएगी। 15 जनवरी के बाद व्यापारियों को सीलिंग से कोई राहत नहीं दी जाएगी।

12 जनवरी को सुनवाई से उम्मीद
12 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सीलिंग पर सुनवाई है, जिससे व्यापारी राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं। कहा जा रहा है कि 15 जनवरी तक कन्वर्जन चार्ज से संबंधित कानून पर केंद्र का नोटिफिकेशन भी आ सकता है, जिसके बाद कन्वर्जन चार्ज की दरों में स्पष्टता आएगी। यही वजह है कि व्यापारी अभी कन्वर्जन चार्ज जमा नहीं करा रहे हैं।

सड़कों पर उतरने की चेतावनी
दिल्ली में शुक्रवार को कारोबारियों की महापंचायत में सीलिंग न रुकने पर सड़कों पर उतरने का ऐलान किया गया। व्यापारियों ने सड़क, संसद, अदालतों तक संघर्ष की बात कही। उन्होंने कहा कि निगम सीलिंग से पहले उन करोड़ों रुपयों का हिसाब दे, जो कन्वर्जन चार्ज के तौर पर उसके पास जमा हैं। शहर में 2006 जैसे हालात बन रहे हैं, जब व्यापारी रोजी-रोटी बचाने के लिए सड़कों पर उतरे थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: कमर्शल में सीलिंग से 15 जनवरी तक राहत

दिल्ली में अब शतक लगाने आ रहा है 'मुगल-ए-आजम', स्वागत नहीं करोगे

थिएटर की परंपरा पर आधारित मुगल-ए-आजम नाटक का 100 वां शो राजधानी में आयोजित होगा।
Read more: दिल्ली में अब शतक लगाने आ रहा है 'मुगल-ए-आजम', स्वागत नहीं करोगे

'मौत' पर 16 लाख का बिल वसूलने वाले अस्पताल की एक और खामी का खुलासा

एक और बड़ी खामी यह सामने आई कि एचआइवी टेस्टिंग रूम का दरवाजा सिरोलजी लैब से होकर गुजरता था और जांच में इसकी पोल खुल गई।
Read more: 'मौत' पर 16 लाख का बिल वसूलने वाले अस्पताल की एक और खामी का खुलासा

बॉलीवुड फिल्मों की 'क्वीन' के साथ दिल्ली वाले कहेंगे Happy New Year

पांच सितारा होटलों में कपल के लिए विशेष ऑफर दिए जा रहे हैं। गीत-संगीत का कार्यक्रम तय किया गया है।
Read more: बॉलीवुड फिल्मों की 'क्वीन' के साथ दिल्ली वाले कहेंगे Happy New Year

भारत से ऑनलाइन के जरिये पाकिस्तान पर हो रही जूतों की बरसात, जानिये पूरा मामला

लोगों का कहना है कि पाकिस्तान को अपनी ऐसी हरकतों से बाज आना चाहिए।
Read more: भारत से ऑनलाइन के जरिये पाकिस्तान पर हो रही जूतों की बरसात, जानिये पूरा मामला

दिल्ली-NCR में आज घना कोहरा, जरा बचके

नई दिल्ली
साल के आखिरी दिन दिल्ली-एनसीआर घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है। कई जगहों पर विजिबिलिटी करीब शून्य के बराबर है, जिस वजह से सड़कों पर पहियों की रफ्तार धीमी हुई है। रविवार की छुट्टी की वजह से सुबह सड़कों पर ट्रैफिक कम था, जो लोग सफर में हैं, उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पारा लुढ़कने से ठंड में इजाफा हुआ है। एक दिन पहले दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कोहरे की वजह से देर रात से ही दिल्ली-नोएडा फ्लाइवे पर विजिबिलिटी शून्य रही। संदीप रविवार को भी काम पर जाते हैं। उन्होंने बताया कि डीएनडी पर चढ़ते ही उन्हें कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। एक बार तो ऐसा लगा कि डीएनडी कहां चला गया। आखिरकार उन्होंने दूसरे वाहनों के पीछे अपनी बाइक करके धीरे-धीरे डीएनडी क्रॉस किया। इस वजह से उन्हें ऑफिस पहुंचने में भी कुछ देरी हुई। कुछ यही हाल तरुण वत्स का रहा। तरुण ने बताया कि रविवार को शाहदरा से नोएडा सेक्टर 16 आने में उन्हें अन्य दिनों के मुकाबले 15-20 मिनट ज्यादा वक्त लगे। उन्होंने बताया कि कई जगहों पर विजिबिलिटी बिलकुल भी नहीं थी और उन्हें बड़ी ही सावधानी से अपनी कार को आगे बढ़ाना पड़ा।

घने कोहरे की वजह से कई ट्रेनें निर्धारित समय से कई फ्लाइट भी प्रभावित हुई हैं। कई ट्रेनें कई घंटे देरी से चल रही हैं, वहीं कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे के मुताबिक कोहरे और अन्य वजहों से देशभर में कुल 242 ट्रेनों को पूर्ण और 79 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली-NCR में आज घना कोहरा, जरा बचके

बहादुरी: 2 किमी पीछा कर पकड़े बदमाश

विशेष संवाददाता, कालकाजी
साउथ-ईस्ट दिल्ली का लाजपत नगर इलाका। यहां दो बदमाशों ने एक शख्स को धक्का दिया और उसका मोबाइल छीन लिया। मोबाइल छीनकर भागे तो पीड़ित मानिक सचदेवा ने भी बदमाशों की बाइक के पीछे अपनी स्कूटी दौड़ा दी। हिम्मत दिखाते हुए मानिक ने 2 किमी दूर तक पीछा करके बदमाशों को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। अगले दिन पुलिस ने मानिक को 5000 रुपये का कैश रिवॉर्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

डीसीपी (साउथ-ईस्ट) चिन्मय बिश्वाल के मुताबिक, लाजपत नगर इलाके के रहने वाले मानिक सचदेवा (25) गुरुवार देर रात सवा 12 बजे कैप्टन गौड़ मार्ग पर रामा गैलरी के सामने खड़े थे। तभी एक बाइक पर सवार 2 बदमाश आए और उन्हें धक्का देकर मोबाइल छीनकर फरार हो गए। मानिक नीचे सड़क पर गिर गए थे, लेकिन उन्होंने फौरन साहस दिखाते हुए अपनी स्कूटी से बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया। उन्होंने करीब 2 किमी दूर तक पीछा करने के बाद मां आनंदमयी मार्ग पर कालकाजी बस डिपो के पास दोनों बदमाशों को पकड़ लिया।

एक बदमाश उनके चंगुल से बचकर भाग गया, लेकिन बाइक चला रहे दूसरे बदमाश को उन्होंने पकड़े रखा। उसकी पहचान गोविंदपुरी निवासी आशीष रावत (19) के रूप में हुई। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गोविंदपुरी इलाके में रेड डालकर उसके साथी रोहन गिल को भी धर दबोचा, लेकिन उसके पास से मोबाइल बरामद नहीं हुआ।

उसका दावा था कि कालकाजी बस डिपो से जब वह भागकर अपने घर की तरफ जा रहा था, उसी दौरान मोबाइल कहीं रास्ते में गिर गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अमर कॉलोनी थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बहादुरी: 2 किमी पीछा कर पकड़े बदमाश

दिल्ली-NCR में छाया 2017 का सबसे घना कोहरा, विजिबिलिटी रही जीरो

सड़कों पर इतना घना कोहरा छाया रहा कि थोड़ी दूर पर पैदल आते लोग और वाहन तक दिखाई भी नहीं दे रहे थे।
Read more: दिल्ली-NCR में छाया 2017 का सबसे घना कोहरा, विजिबिलिटी रही जीरो

डीजल की खपत घटी, 7.78 लाख वाहन बढ़े

नई दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में हाल ही में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था। लोगों ने आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी। प्रदूषण बढ़ने के लिए डीजल-पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों और निर्माण कार्यों को प्रमुख वजह बताया गया था। इस बीच, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा जारी की गई सांख्यिकी पुस्तिका में बताया गया है कि राजधानी में डीजल की खपत घटी है।

पुस्तिका के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में 2016-17 में डीजल की खपत घटकर 12,67,000 मीट्रिक टन हो गई। जबकि साल 2015-16 में दिल्ली में 15,08,000 मीट्रिक टन डीजल की खपत हुई थी। बहरहाल, पेट्रोल की खपत में मामूली बढ़त दर्ज की गई है। साल 2015-16 में पेट्रोल की खपत 9,02,000 मीट्रिक टन थी जो 2016-17 में बढ़कर 9,06,000 मीट्रिक टन हो गई।

इस पुस्तिका के अनुसार 2016-17 में 29,690 ई-रिक्शा सहित 7.78 लाख नए वाहन पंजीकृत हुए। दिल्ली सांख्यिकी पुस्तिका को दिल्ली सरकार के अर्थशास्त्र और सांख्यिकी निदेशालय द्वारा तैयार किया जाता है। इसमें कहा गया कि 2016-17 में दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय में 10 फीसदी से अधिक वृद्धि हुई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: डीजल की खपत घटी, 7.78 लाख वाहन बढ़े

अधिकारियों पर उठाए थे सवाल, अब सिसोदिय संग घूमने निकल गए केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया छुट्टी पर हैं। दोनों अंडमान एवं निकोबार घूमने गए हैं और दो जनवरी को लौटेंगे।
Read more: अधिकारियों पर उठाए थे सवाल, अब सिसोदिय संग घूमने निकल गए केजरीवाल

राज्यसभा के लिए संजय सिंह के नाम की चर्चा, 'आप' को कुमार पर 'विश्वास' नहीं

सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि राज्यसभा के लिए अभी किसी का नाम तय नहीं हुआ है। इस बीच एक सीट के लिए संजय सिह के नाम पर मुहर लगने की चर्चा है।
Read more: राज्यसभा के लिए संजय सिंह के नाम की चर्चा, 'आप' को कुमार पर 'विश्वास' नहीं

निगम चुनाव में मिली हार का बदला जनता से ले रहे हैं केजरीवाल: मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने कहा कि पहले अरविंद केजरीवाल ने पानी की दरों में 20 फीसद की बढ़ोतरी कर दी और अब बिजली के दामों में अनावश्यक बढ़ोतरी कर वह दिल्ली की जनता पर कुठाराघात कर रहे हैं।
Read more: निगम चुनाव में मिली हार का बदला जनता से ले रहे हैं केजरीवाल: मनोज तिवारी

दिल्ली वालों को दूसरा झटका, पानी के बाद अब बिजली भी होगी महंगी

बिजली कंपनियों ने एग्रीगेट रेवेन्यू रिक्वायरमेंट (एआरआर) के तहत दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) को बिजली के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है।
Read more: दिल्ली वालों को दूसरा झटका, पानी के बाद अब बिजली भी होगी महंगी

दुष्कर्म पीड़िता 13 साल की किशोरी ने बेटी को दिया जन्म, DNA टेस्ट कराएगी पुलिस

दिलशाद गार्डन स्थित गुरु तेग बहादुर अस्पताल में छोटे ऑपरेशन के बाद किशोरी ने बच्ची को जन्म दिया। वहां मां-बेटी दोनों स्वस्थ हैं।
Read more: दुष्कर्म पीड़िता 13 साल की किशोरी ने बेटी को दिया जन्म, DNA टेस्ट कराएगी पुलिस

BRT: क्या आप सरकार ने लिया गलत फैसला?

नई दिल्ली
दिल्ली के पूर्व पर्यावरण सचिव केशव चन्द्रा ने BRT कॉरिडोर खत्म करने के आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के निर्णय की निंदा की है। उन्होंने कहा कि शहर में वायु प्रदूषण का मुकाबला करने के लिए यह सबसे अधिक प्रगतिशील कदम था। दिल्ली के पर्यावरण सचिव का पद दो बार संभालने वाले वरिष्ठ नौकरशाह चन्द्रा ने कहा कि 5.8 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर को खत्म करने का निर्णय मध्यम वर्ग के विरोध के कारण लिया गया।

चन्द्रा ने प्रदूषण संकट पर आयोजित एक कार्यक्रम में शुक्रवार को अपने विचार रखते हुए कहा कि डिजाइन में कोई गड़बड़ी नहीं थी, बस संवादहीनता थी। यह मुख्य रूप से मध्यम वर्ग के विरोध के कारण हुआ। इस वर्ग की एक बुलंद आवाज हैं। उन्होंने कार मालिकों की उस तीखी आलोचना का भी जिक्र किया, जिसमें कहा गया था कि मार्ग पर यातायात जाम की समस्या का कारण बस कॉरिडोर है।

उन्होंने कहा कि शहर को लगभग 11,000 बसों की जरूरत है और अभी मात्र पांच हजार बसें हैं। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण का मुकाबला करने के लिए (बीआरटी कॉरिडोर) सबसे अधिक प्रगतिशील कदम था। उन्होंने कहा कि इस कॉरिडोर की संकल्पना और इसका निर्माण 2008 में शीला दीक्षित सरकार ने 150 करोड़ रुपये की लागत से किया था।

पर्यावरण सचिव का पद संभालने के अलावा चन्द्रा दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी रह चुके हैं। उन्हें पिछले महीने वाणिज्य मंत्रालय में तैनात किया गया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: BRT: क्या आप सरकार ने लिया गलत फैसला?

AAP से संजय सिंह जाएंगे राज्यसभा, 2 अन्य पर मंथन

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली से अपने वरिष्ठ नेता संजय सिंह को राज्यसभा भेज सकती है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने उनका नाम लगभग तय कर लिया है और उन्हें नामांकन के लिए जरूरी कागजात तैयार रखने को कहा गया है। कुमार विश्वास समर्थकों के बढ़ते दबाव की वजह से संजय सिंह का नाम अब तय माना जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि कुमार विश्वास के समर्थक लगातार यह सवाल उठा रहे हैं कि पार्टी किसी बाहरी को राज्यसभा भेजने की बात क्यों कर रही है।

विश्वास के समर्थक यह भी कह रहे हैं कि काम करने वाले कार्यकर्ताओं की बजाय किसी बाहरी को भेजने का फैसला गलत है। साथ ही पार्टी नेता कई बड़े नामों से संपर्क कर चुके हैं लेकिन किसी ने भी आप की तरफ से राज्यसभा जाने के लिए हामी नहीं भरी। इसलिए पार्टी यह लगभग तय कर चुकी है कि राज्य सभा की तीन सीटों में से एक पर संजय सिंह को भेजा जाए।

पढ़ें, राज्यसभा पर रार: विश्वास के समर्थकों ने किया प्रदर्शन

सूत्रों का कहना है कि संजय सिंह के नाम का विरोध कुमार विश्वास समर्थक भी नहीं करेंगे और कार्यकर्ताओं के बीच भी यह संदेश जाएगा कि पार्टी ऐसे शख्स को राज्यसभा भेज रही है जो आंदोलन के वक्त से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि पार्टी के भीतर राज्यसभा भेजने के लिए आशुतोष के नाम की भी चर्चा चल रही है लेकिन उनके नाम पर सवाल उठाने वाले भी कई हैं क्योंकि आशुतोष बाद में पार्टी में जुड़े। आशुतोष के नाम पर कुमार विश्वास के समर्थक भी हंगामा कर सकते हैं। कुमार विश्वास खुद भी कई मौकों पर आशुतोष का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधते रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक कुमार विश्वास के नाम पर पार्टी में कोई चर्चा ही नहीं हो रही है।

पढ़ें: केजरीवाल का रीट्वीट, 'पद का लालच है तो पार्टी छोड़ दें'

बताया जा रहा है कि राज्यसभा के लिए बाकी दो नामों पर पार्टी अगले हफ्ते फैसला कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल चाहते थे कि राज्यसभा की तीनों सीटों पर किसी एक्सपर्ट को ही भेजा जाए जिससे राज्यसभा सिर्फ पार्टी नेताओं को जगह देने का अड्डा न बनकर रह जाए। लेकिन कई बड़े नामों ने AAP की ओर से राज्यसभा जाने से इनकार कर दिया तो फिर पार्टी ने नए सिरे से विचार किया। ग्रासरूट लेवल पर काम कर रहे एक्सपर्ट की खोज भी जारी है। राज्यसभा के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 5 जनवरी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: AAP से संजय सिंह जाएंगे राज्यसभा, 2 अन्य पर मंथन

मोबाइल देने से मना किया तो भड़क गए पड़ोसी, चेहरे पर फेंका पेट्रोल, लगा दी आग

इमाम ने अनिल से उसका मोबाइल मांगा, मगर उसने मना कर दिया। इमाम ने आव देखा ना ताव, पेट्रोल अनिल के चेहरे पर फेंक दिया और आग लगा दी।
Read more: मोबाइल देने से मना किया तो भड़क गए पड़ोसी, चेहरे पर फेंका पेट्रोल, लगा दी आग

इलाज के नाम पर लूट, फोर्टिस अस्पताल के ब्लड बैंक का लाइसेंस निलंबित

फोर्टिस अस्पताल का जवाब नियमों के अनुसार संतोषजनक नहीं मिला, जिसके चलते अस्पताल के ब्लड बैंक का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।
Read more: इलाज के नाम पर लूट, फोर्टिस अस्पताल के ब्लड बैंक का लाइसेंस निलंबित

नए साल के लिए दिल्ली पुलिस का सुरक्षा पाठ

नई दिल्ली
नए साल पर लोगों को जागरूक करने के लिए दिल्ली पुलिस इनदिनों सोशल मीडिया का सहारा ले रही है। आकर्षक लाइनें लिखकर लोगों को गंभीरतापूर्वक विचार करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 26 दिसंबर को दिल्ली पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक कलरफुल और आकर्षक तस्वीर पोस्ट की गई। तस्वीर में ट्रक के पीछे का हिस्सा नजर आ रहा है, जिस पर लिखा है, 'मत लगाओ रोड पे रेस, ऐक्सिडेंट में बिगड़ेगा फेस'।

इसके साथ पोस्ट में लोगों से सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखने की अपील की गई है। कहा गया कि कुछ पलों की आपकी तेजी पूरे जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। कृपया, ज्यादा तेज गाड़ी न चलाएं।

अगले ही दिन, दिल्ली पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाने से लोगों को रोकने के लिए एक तस्वीर पोस्ट की। इसमें लिखा गया था, 'दारू पे है भारी, तो लो कैब की सवारी।'

29 दिसंबर को भी एक पोस्ट सामने आई जिसमें पार्टी करने वाले लोगों से कहा गया कि अगर ऐल्कॉहॉल लेने की योजना है तो कार घर पर ही छोड़ दें। दिलचस्प बात यह है कि सभी पोस्ट में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का हेल्पलाइन नंबर 1095 भी साफ तौर पर लिखा गया है।

तीनों पोस्ट सड़क सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस के अभियान का हिस्सा हैं। इसे #RoadSafetyHaiZaroori के जरिए प्रचारित किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर यह अभियान नए साल के जश्न के समय चलाया जा रहा है, जिससे इस दौरान हादसों को रोका जा सके।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: नए साल के लिए दिल्ली पुलिस का सुरक्षा पाठ

तिहाड़ जेल में नया पैंतरा अपना रहे हैं अलगाववादी, हर वक्त करते हैं बस यही काम

अलगाववादी खुद अपने जीवन में डरपोक, आरामपसंद व स्वार्थी हैं। कभी फर्श खराब होने तो कभी दीवार में सीलन होने की शिकायत करते हैं।
Read more: तिहाड़ जेल में नया पैंतरा अपना रहे हैं अलगाववादी, हर वक्त करते हैं बस यही काम

स्टॉप पर बसों के गेट नहीं खुले तो ड्राइवरों पर कार्रवाई

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में निर्धारित बस स्टॉप पर बसों के गेट नहीं खोले जाने की शिकायतों को दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने गंभीरता से लिया है। DTC ने निरीक्षण कर्मचारियों के जरिए ड्राइवरों पर सख्ती करने का निर्णय किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यात्रियों को कोई परेशानी न हो। डीटीसी के एक अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में जांच करने वाले कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे ऐसे चालकों के बारे में जानकारी दें जो बस स्टॉप पर दोनों गेट नहीं खोलते हैं।

बताया जा रहा है कि DTC के पास ऐसी शिकायतें आई है कि बस स्टॉप पर गाड़ी पहुंचने पर भी कई ड्राइवर दोनों गेट नहीं खोलते हैं, जिससे बस से उतरने और बस में चढ़ने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होती है। DTC के मुख्य महाप्रबंधक (संचालन) द्वारा इस सप्ताह के शुरू में इस संबंध में एक निर्देश-पत्र जारी किया गया है। डीटीसी के बेडे़ में करीब 3900 बसें हैं और इससे प्रतिदिन करीब 30 लाख यात्री सफर करते हैं।

निर्देश में कहा गया है, 'यह देखा गया है कि DTC चालक निर्धारित बस स्टैंड पर यात्रियों के चढ़ने और उतरने के लिए बसों के दोनों गेट नहीं खोलते हैं जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही है। सभी डिपो और क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि वे चालकों को हिदायत दें कि वे निर्धारित बस स्टैंड पर बसों के दोनों गेट खोलें जिससे चढ़ने और उतरने वाले यात्रियों को सुविधा हो।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: स्टॉप पर बसों के गेट नहीं खुले तो ड्राइवरों पर कार्रवाई

बुजुर्ग महिला बोली- मैं हाथ जोड़ती रही, वो पिस्टल दिखाकर गालियां देते रहे

रास्ते भर बदमाश मुझे गंदी गालियां दे रहे थे और कह रहे थे कि कोठी खाली कर दे वरना तुझे गोली मार देंगे। मेरे हाथों से सोने के कड़े व कान से झुमके भी निकाल लिए।
Read more: बुजुर्ग महिला बोली- मैं हाथ जोड़ती रही, वो पिस्टल दिखाकर गालियां देते रहे

मॉडल से गैंगरेप के आरोपियों को जमानत नहीं

नई दिल्ली
फिल्मों और सीरियल्स में मौका दिलाने का झांसा देकर मॉडल से गैंगरेप करने वाले तीनों आरोपियों को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली के सरोजनी नगर इलाके में मॉडल से गैंगरेप करने वाले तीनों आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी। एक दिन पहले शुक्रवार को ही पीड़ित मॉडल ने कोर्ट में मैजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया था।

मॉडल का आरोप है कि इन 3 लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। 25 दिसंबर को मामला सामने आया। कुछ समय बाद ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। सूत्रों का कहना है कि 20 साल की मॉडल जामिया इलाके में रहती है। वह काफी दिनों से बॉलिवुड फिल्मों के लिए कोशिश कर रही थीं। इसी दौरान उसे दिल्ली के कुछ लोग मिले। उन्होंने मुंबई जाकर फिल्म में काम दिलाने का झांसा दिया।

ये लड़के उसे मुंबई भी ले गए और उससे कहा गया कि एक-दो डायरेक्टर उनके जानकार हैं। वहां उनसे मुलाकात कराने का भी वादा किया गया। आरोप है कि कुछ दिनों तक मुंबई में मॉडल को रखने के बाद वे लड़के उसे दिल्ली ले आए। यहां मॉडल को एक-दो डायरेक्टरों से मुलाकात कराने की बात कही। आरोप है कि आरोपियों ने मॉडल को 2 दिनों तक एक कमरे में रखा। वहां उसे शराब पिलाई गई और फिर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मॉडल से गैंगरेप के आरोपियों को जमानत नहीं

सुनो, सुनो, सुनो...पीली पर्ची वाले से सावधान, इस नंबर पर फोन कर दें सूचना

पीली पर्ची वाले बदमाश ने आतंक मचा रखा है। रिक्शों के माध्यम से विजयनगर के हर गली-मोहल्ले में पुलिस द्वारा लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है।
Read more: सुनो, सुनो, सुनो...पीली पर्ची वाले से सावधान, इस नंबर पर फोन कर दें सूचना

गाजा तस्करी में घिरे JNU-डीयू के छात्र, हिंदू कॉलेज से हुई चार छात्रों की गिरफ्तारी

गिरफ्तार किए गए छात्रों में से दो दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से हैं।
Read more: गाजा तस्करी में घिरे JNU-डीयू के छात्र, हिंदू कॉलेज से हुई चार छात्रों की गिरफ्तारी

नए साल के जश्न पर भूल कर भी न करें ये गलतियां, मुस्तैद है दिल्ली पुलिस

नए साल के जश्न को देखते हुए दिल्ली के सभी होटल, रेस्टोरेंट, पब, बार, डिस्को व मॉल पर पुलिस की विशेष चौकसी रहेगी। बाइक पेट्रोलिंग बढ़ा दी जाएगी।
Read more: नए साल के जश्न पर भूल कर भी न करें ये गलतियां, मुस्तैद है दिल्ली पुलिस

दिल्ली: चरस फूंक रहे थे कॉलेज स्टूडेंट्स, अरेस्ट

नई दिल्ली
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की दिल्ली यूनिट ने अलग-अलग यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 4 छात्रों को मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार छात्रों में 2 दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज में पढ़ते हैं जबकि 1-1 छात्र जेएनयू और एमिटी यूनिवर्सिटी के हैं। गिरफ्तार छात्रों के पास से 1.14 किलोग्राम कैनबिस (चरस) और एलएसडी के 3 ब्लॉट पेपर्स मिले हैं। NCB ने बताया कि ये छात्र मादक पदार्थों की तस्करी के गिरोह में शामिल थे।



एनसीबी के डेप्युटी डायरेक्टर जनरल (नॉर्थ) एस. के. झा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए छात्र- अनिरुद्ध माथुर, तेनजिन फुंचोग और सैम मलिक चरस के आदी थे और गौरव इनके लिए चरस की व्यवस्था करता था। छात्रों ने पूछताछ में बताया कि दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपिस एरिया में धड़ल्ले से ड्रग्स का सेवन होता है। पूछताछ में उन्होंने रैकिट में शामिल कुछ तस्करों के नाम बताए हैं जिनकी जांच की जा रही है। झा ने बताया कि हिंदू कॉलेज में पढ़ने वाला गौरव रैकिट का सरगना था। गिरफ्तार छात्रों ने बताया कि वे हिमाचल प्रदेश से चरस मंगाते थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली: चरस फूंक रहे थे कॉलेज स्टूडेंट्स, अरेस्ट

आधार मामलाः अस्पताल की हरकत पर कारगिल शहीदों के परिजनों में भी नाराजगी

सोनीपत के महलाना गांव के पवन के पिता लक्ष्मण दास 1999 में करगिल युद्ध में शहीद हुए थे।
Read more: आधार मामलाः अस्पताल की हरकत पर कारगिल शहीदों के परिजनों में भी नाराजगी

Friday, December 29, 2017

जागी PWD,लाजपत नगर फ्लाईओवर की होगी मरम्मत

नई दिल्ली

दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग ने आखिरकार लाजपत नगर फ्लाईओवर के बीच में आए गैप को भरने का निर्णय कर लिया है। मरम्मत के चलते फ्लाईओवर को बंद रखा जाएगा, इस वजह से ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से कोई दूसरा रूट लेने को भी कहा है। दिक्कत उन लोगों को आएगी जिन्हें रिंग रोड के जरिए नोएडा से एम्स की तरफ जाना होता है।

ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि लोग फिलहाल 14 जनवरी तक इस रूट का इस्तेमाल ना करें। साउथर्न रेंज के डीसीपी (ट्रैफिक) विजय सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए जानकारी दी कि पीडब्ल्यूडी इस फ्लाईओवर की मरम्मत का काम करेगी और इस वजह से सोमवार से उस रूट से भारी वाहनों के जाने पर रोक रहेगी। काम चलने तक भारी वाहनों को आश्रम चौक से मथुरा रोड का रास्ता लेना होगा, वहीं लाजपत नगर जाने वालों को फ्लाईओवर के नीचे वाले रास्ते से जाना होगा।

डीसीपी सिंह ने कहा है कि साउथ दिल्ली से सेंट्रल दिल्ली में आने के लिए फिलहाल लोगों को मथुरा रोड, आश्रम चौक, रिंग रोड, मूलचंद फ्लाईओवर, लोधी रोड, भीष्म पितामह मार्ग का इस्तेमाल करना चाहिए।

पिछले दिनों हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने खबर छापी थी कि लाजपत नगर फ्लाईओवर के बीच में बड़ा गैप आ गया है। उस वजह से भारी-हल्के सभी वाहनों को निकलने में दिक्कत आ रही थी। सभी को स्पीड काफी धीमी करके फ्लाईओवर पार करना पड़ रहा था, जिससे जाम लग जाता था।

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि सर्द मौसम में अक्सर ऐसे गैप हो जाते हैं। अधिकारियों ने यह आरोप भी लगाया कि ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें पहले उस गैप को भरने की इजाजत नहीं दी थी। वहीं पुलिस ने अपनी सफाई में कहा कि जाम लगने के चलते इजाजत नहीं दी गई थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: जागी PWD,लाजपत नगर फ्लाईओवर की होगी मरम्मत

'आधार' की जिद में शहीद की पत्नी ने तोड़ा था दम, सरकार खामोश तो ये बोला बेटा

कारगिल शहीद कैप्टन विजयंत थापर के पिता ने कहा कि ऐसी घटनाएं हमारे सैनिकों के मनोबल को प्रभावित करेंगी।
Read more: 'आधार' की जिद में शहीद की पत्नी ने तोड़ा था दम, सरकार खामोश तो ये बोला बेटा

LG के 'डाउनलोड' पर सियोदिया का 'अपलोड'

नई दिल्ली
डोरस्टेप सर्विसेज को लेकर दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया और एलजी अनिल बैजल के बीच वार-पलटवार का सिलसिला सा चल रहा है। अब सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है कि यह सही है कि ऑनलाइन डिलिवरी से पिज्जा डाउनलोड नहीं हो सकता, लेकिन एक जीते-जागते इंसान को भी ऑनलाइन अपलोड करके सरकारी ऑफिस में नहीं पहुंचाया जा सकता। उन्होंने लिखा कि अब या तो आदमी सरकारी दफ्तर आए या फिर सरकार आदमी के घर जाए। अगर फिजिकल वेरिफिकेशन होगा तो इसमें से एक काम तो करना पड़ेगा।

पढ़ें: एलजी अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार से पूछा, क्या पिज्जा डाउनलोड होता है?

सिसोदिया ने एक और ट्वीट किया, 'मैंने एलजी साहब से अनुरोध किया है कि वह, मैं और मुख्यमंत्री जी, तीनों कुछ जन-संपर्क वाले सरकारी दफ्तरों में, बिना पूर्व सूचना के एक साथ चलें और वहां लाइन में लगे लोगों से बात करें। उनकी समस्याओं को समझें। तब इस डोर-स्टेप डिलिवरी सिस्टम के प्रस्ताव पर फैसला करेंगे।।'

बता दें कि डोरस्टेप सर्विसेज को एलजी की मंजूरी नहीं मिलने के बाद सिसोदिया ने कहा था कि अगर पिज्जा की घर में डिलिवरी हो सकती है तो लोगों की जरूरत के सर्टिफिकेट घर जाकर क्यों नहीं बनाए जा सकते? इसके जवाब में एलजी ने पूछा था कि क्या पिज्जा और ई-कॉमर्स उत्पादों को डाउनलोड किया जा सकता है? उन्होंने कहा था कि इन प्रॉडक्ट की डिलिवरी को डोर स्टेज सर्विसेज जैसा बताना सही नहीं है। एलजी की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि पिज्जा डिलिवरी और ई-कामर्स के साथ डोरस्टेप सर्विसेज की तुलना अनुचित है और दस्तावेजों के उलट पिज्जा डाउनलोड नहीं किया जा सकता। एलजी ने अपने बयान में कहा कि पिज्जा और तमाम ई-कॉमर्स प्रॉडक्ट्स को डाउनलोड करने की कोई तकनीक नहीं है लेकिन सरकार की तरफ से प्रस्तावित ज्यादातर सेवाओं को पहले से ही ऑनलाइन किया जा रहा है।

पढ़ें: जब पिज्जा घर आ सकता है तो सर्टिफिकेट क्यों नहीं : सिसोदिया
एलजी का कहना है कि मामले में उनके ऑफिस से देरी किए जाने की धारणा फैलाई जा रही है। सचाई यह है कि 18 दिसंबर 2017 को सीएम की ओर भेजी गई फाइल मिली थी। 26 दिसंबर को इसे फिर से विचार के लिए लौटा दिया गया, जबकि संबंधित विभाग ने पहले ही निविदा जारी करने का काम शुरू कर दिया था। एलजी ने यह भी साफ किया है कि उन्होंने ऐसा नहीं कहा कि डिजिटलीकरण पर्याप्त है।

दूसरी तरफ दिल्ली सरकार ने कहा है कि डोरस्टेप डिलिवरी से लोगों का सरकारी दफ्तरों में जाना कम होगा, क्योंकि हर साल करीब 40 सर्विसेज के लिए 25 लाख लोग दफ्तरों के चक्कर काटते हैं। अगर पिज्जा डिलिवरी, एलपीजी डिलिवरी, क्रेडिट कार्ड इग्जेक्यूटिव सुरक्षा के लिए खतरा नहीं है तो फिर डोरस्टेप सिस्टम कैसे खतरा है?

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: LG के 'डाउनलोड' पर सियोदिया का 'अपलोड'

शादी के जश्न के मौके पर फायरिंग में 15 साल के लड़के को लगी गोली

हर्ष फायरिंग को लेकर सितंबर महीने में हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को नीति बनाने का आदेश दिया था।
Read more: शादी के जश्न के मौके पर फायरिंग में 15 साल के लड़के को लगी गोली

युवती की नहीं बनती थी पति से, यह देख एकतरफा प्यार में शख्स ने उठाया ये कदम

बताया जा रहा है चंकी युवती को पसंद करता था, लेकिन युवती उसे पसंद नहीं करती थीं।
Read more: युवती की नहीं बनती थी पति से, यह देख एकतरफा प्यार में शख्स ने उठाया ये कदम

12 साल पुराना कर्मचारी ले उड़ा 3 करोड़ के हीरे

नए साल के जश्न के लिए CP जाना मना है

भारत के 22 छात्र फ्रांस में हुए लापता, रग्बी ट्रेनिंग के नाम पर हुई मानव तस्करी

एजेंटों ने विदेश भेजने के लिए प्रत्येक नाबालिग के अभिभावकों से 25 से 30 लाख रुपये लिए थे।
Read more: भारत के 22 छात्र फ्रांस में हुए लापता, रग्बी ट्रेनिंग के नाम पर हुई मानव तस्करी

दिल्ली में फिर बढ़ गया वायु प्रदूषण, धूप खिलने से तापमान में भी हुआ इजाफा

कोहरे की वजह से 36 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं, दो ट्रेनों के समय में बदवाल किया गया है।
Read more: दिल्ली में फिर बढ़ गया वायु प्रदूषण, धूप खिलने से तापमान में भी हुआ इजाफा

दिल्ली HC के आदेशों का खुलेआम उल्लंघन, पैरेंट्स की जाति भी पूछे रहे स्कूल

तकरीबन 1700 निजी स्कूलों में सीटों को पारदर्शी, भेदभाव रहित तरीके से भरने के लिए वर्ष 2016 में दिल्ली हाईकोर्ट ने अहम निर्देश दिए थे।
Read more: दिल्ली HC के आदेशों का खुलेआम उल्लंघन, पैरेंट्स की जाति भी पूछे रहे स्कूल

दिल्ली: 5000 में से 400 रेस्तरां सेफ्टी परमिट वाले

सोमरीत भट्टाचार्य/पारस सिंह,नई दिल्ली
जिस दिन मुंबई के एक पब में आग लगने से 14 लोगों ने अपनी जान गंवाई, उसी दिन दिल्ली के 5000 रेस्तरां, पब और बार में से सिर्फ 400 ही ऐसे थे, जहां फायर सेफ्टी के नियमों का पालन हो रहा था। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया की पड़ताल में पता चला है कि कई प्रसिद्ध खाने की जगहों पर धड़ल्ले से नियमों का उल्लंघन हो रहा है।

एक फायर ऑफिसर ने बताया कि उनकी टीम द्वारा समय-समय पर इस जगहों पर जाकर नियमों की जांच की जाती है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर रेस्तरां मालिक एक ही नियम का सहारा लेकर फायर सेफ्टी को पूरी तरह लागू करने से बचते हैं। नियम के मुताबिक, जिन रेस्तरां में बैठने की क्षमता 50 कस्टमर्स से कम है, वहां फायर क्लीयरेंस की जरूरत नहीं है। ऐसे में ज्यादातर रेस्तरां मालिक खुद को 50 कस्टमर से कम क्षमता वाला बताते हैं। वे कस्टमर्स के बैठने के लिए अस्थाई सीट का इंतजाम करते हैं और जब भी टीम जांच के लिए जाती है तो अस्थाई व्यवस्था को खत्म कर दिया जाता है।

म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है। करीब 4,528 रेस्तरां ऐसे हैं, जिन्होंने यह कहकर लाइसेंस लिया है कि उनके यहां 48-49 लोगों के बैठने की ही व्यवस्था है। सीनियर ऑफिसर ने बताया, 'डिपार्टमेंट में लोगों की कमी के चलते औचक निरीक्षण कर पाना संभव नहीं होता है।' उन्होंने बताया, 'इसके बाद भी इस साल अब तक करीब 7,000 से ज्यादा चालान बिल्डिंग कोड, अनऑथोराइज्ड प्रॉपर्टी का इस्तेमाल और तय से ज्यादा लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था के लिए काटे जा चुके हैं।'

खान मार्केट और हौज खास जैसी कई ऐसी जगह हैं, जहां लोगों के निकलने के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं और वहां की बिल्डिंगें भी पुरानी हैं। अधिकारी ने बताया कि सिर्फ 35 पब और रेस्तरां ही ऐसे हैं, जिनके पास फायर क्लीयरेंस है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली: 5000 में से 400 रेस्तरां सेफ्टी परमिट वाले

अब ऑटो-टैक्सी की होगी GPS मॉनिटरिंग

नई दिल्ली
दिल्ली के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने राजधानी में चलने वाली बसों के साथ-साथ ऑटो, टैक्सी, आरटीवी और ग्रामीण सेवा की भी जीपीएस मॉनिटरिंग का प्लान तैयार किया है। इसके लिए ऑपरेशंस कंट्रोल सेंटर (ओसीसी) बनाया गया है, जहां 8 वर्क स्टेशनों के जरिए अलग-अलग कैटिगरी की गाड़ियों की मॉनिटरिंग की जाएगी।

स्पेशल कमिश्नर (ट्रांसपोर्ट) केके दहिया ने बताया कि डिपार्टमेंट ने 2018 में रोड सेफ्टी को सबसे बड़ा अजेंडा बनाया है। इसके तहत उन पब्लिक सर्विस गाड़ियों को चलने की इजाजत नहीं होगी, जिनमें जीपीएस नहीं लगा है। ऐसे वाहनों का डेटा जुटाया जा रहा है। पहले इन्हें नोटिस भेजकर जीपीएस एक्टिवेट करवाने को कहा जाएगा। ऐसा नहीं करने पर चालान भेजा जाएगा। जीपीएस मॉनिटरिंग से उन बसों, आरटीवी, ग्रामीण सेवा की आसानी से पहचान हो जाएगी, जो तय लिमिट से ज्यादा स्पीड से दौड़ती हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: अब ऑटो-टैक्सी की होगी GPS मॉनिटरिंग

सीलिंग: अब छतरपुर के फॉर्म हाउसों की बारी

नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमिटी के आदेश पर अब छतरपुर व फतेहपुर बेरी के फॉर्म हाउसों की सीलिंग शुरू होने जा रही है। यहां करीब 10 फॉर्म हाउस ऐसे हैं, जिनका प्लान मंजूर नहीं है। जिस फॉर्म हाउस में मोटल्स की अनुमति है, उन्हें सील नहीं किया जाएगा। जो मंजूर फॉर्म हाउस हैं उन पर भी कार्रवाई नहीं होगी। लेकिन इसके अलावा करीब 100 मार्बल शोरूम, दुकानें हैं जिन्हें एमसीडी अगले कुछ दिनों में सील करेगी।

साउथ जोन के एक सीनियर अफसर ने बताया कि सीलिंग से पहले कमिटी ने इस इलाके का तीन दिन तक सर्वे किया था। कमिटी ने 150 से ज्यादा ऐसे स्ट्रक्चर की सूची तैयार की जो कृषि भूमि पर बने हैं। इसमें से ज्यादातर मार्बल शोरूम, दुकानें और फॉर्म हाउस हैं। उस सर्वे के आधार पर पहले दिन छतरपुर एरिया में एसएसएन मार्ग पर 10 मार्बल शोरूम सील किए गए थे। दूसरे दिन इसी एरिया में एक फॉर्म हाउस को सील किया गया। तीसरे दिन 30 मार्बल शोरूम और दुकानें एमसीडी ने सील कीं। इसी क्रम में गुरुवार को एमसीडी ने छतरपुर-भाटी रोड पर 29 मार्बल शोरूम और दुकानें सील की गईं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सीलिंग: अब छतरपुर के फॉर्म हाउसों की बारी

सुरक्षा पर उठे सवाल, बच्ची से स्कूल बस में छेड़छाड़, आरोपी कंडक्टर गिरफ्तार

बच्ची ने छोड़छाड़ की जानकारी आगे की सीट पर बैठी शिक्षिका को दी। शिक्षिका ने इस बारे में स्कूल के ट्रांसपोर्ट इंचार्ज को बताया और बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
Read more: सुरक्षा पर उठे सवाल, बच्ची से स्कूल बस में छेड़छाड़, आरोपी कंडक्टर गिरफ्तार

'पीएम ने निभाया वचन, तीन तलाक का बिल पास होने से तरक्की करेगा देश'

मनोज तिवारी ने कहा कि हमें तीन तलाक विरोधी कानून को संप्रदाय के आधार पर नहीं देखना चाहिए। ऐसे रिवाज किसी भी पंथ या स्वस्थ समाज की तरक्की में बड़ी बाधा का काम करते हैं।
Read more: 'पीएम ने निभाया वचन, तीन तलाक का बिल पास होने से तरक्की करेगा देश'

नव वर्ष के लिए सज गए बाजार, ऑफर की है भरमार, डिजिटल कार्ड हैं खास

इस साल खुशबूदार मोमबत्ती ग्राहकों को खूब लुभा रही है। ये तीन तरह की हैं। इनमें साइज के अनुसार रेट तय किए गए है।
Read more: नव वर्ष के लिए सज गए बाजार, ऑफर की है भरमार, डिजिटल कार्ड हैं खास

दुष्कर्म के बाद फूफा ने किया नाबालिग का सौदा, बुआ ने भी दिया साथ

फूफा ने नाबालिग के साथ अनैतिक संबंध बना लिए, जिससे वह गर्भवती हो गई। गर्भपात के कुछ दिन बाद नाबालिग को देवेंद्री नाम की महिला को सौंप दिया गया।
Read more: दुष्कर्म के बाद फूफा ने किया नाबालिग का सौदा, बुआ ने भी दिया साथ

ट्वीट से कुमार विश्वास को केजरीवाल ने दिया बड़ा संदेश?

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी में इनदिनों कुमार विश्वास को राज्यसभा भेजने को लेकर खींचतान जारी है। गुरुवार को कुमार विश्वास के समर्थकों ने दिल्ली स्थित पार्टी दफ्तर में काफी हंगामा किया था। इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इशारों ही इशारों में विश्वास और उनके समर्थकों को जवाब दिया है। गुरुवार को धरना-प्रदर्शन के कुछ घंटे बाद केजरीवाल ने ट्विटर पर एक विडियो रीट्वीट किया है।

इसमें वह कहते दिखते हैं, 'जिन-जिन लोगों को देश के लिए काम करना है, वे पार्टी में आएं। जिन-जिन लोगों को पद और टिकट का लालच है, वे आज ही पार्टी छोड़कर चले जाएं। वे गलत पार्टी में आ गए हैं।'

हालांकि यह विडियो काफी पहले का है। इसमें वह एक साक्षात्कार में अपनी पार्टी के बारे में बात करते दिखते हैं। निहार नथानी ने अरविंद केजरीवाल का यह बयान हिंदी में लिखकर उन्हें टैग भी किया है। इसी विडियो को केजरीवाल ने भी रीट्वीट किया है। इससे साफ है कि राज्यसभा उम्मीदवारी को लेकर पार्टी में मचे घमासान पर केजरीवाल ने साफ तौर पर विश्वास और उनके समर्थकों को बड़ा संदेश देने की कोशिश की है।

पढ़ें: AAP ऑफिस पर विश्वास के समर्थकों ने किया प्रदर्शन

गौरतलब है कि गुरुवार को कुमार विश्वास के समर्थक गद्दे और रजाई लेकर AAP ऑफिस पहुंच गए थे। उनकी मांग थी कि विश्वास को राज्यसभा भेजा जाए। इन लोगों ने कुछ देर के लिए तंबू भी गाड़ लिए थे। धरना-प्रदर्शन और हंगामा बढ़ता देख पुलिस भी बुलानी पड़ी थी।

बाद में समर्थकों को समझाते हुए खुद विश्वास ने ट्वीटकर कहा था, 'मैंने आपसब से हमेशा कहा है, पहले देश, फिर दल और फिर व्यक्ति। आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर जमा कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि 26 नवंबर की मेरी अपील पर गौर करें। स्वराज, बैक टु बेसिक्स और पारदर्शिता के मुद्दों के लिए संघर्ष करें, मेरे हित-अहित के लिए नहीं। याद रखिए अभिमन्यु के वध में भी उसकी विजय है।' इसके बाद तंबू खाली हो गए थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: ट्वीट से कुमार विश्वास को केजरीवाल ने दिया बड़ा संदेश?

दिल्ली का यह अस्पताल बांट रहा मास्क

नई दिल्ली
प्रदूषण के प्रभाव को कम करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल ने शुक्रवार से एक महत्वपूर्ण अभियान की शुरुआत की। इसके तहत अगले एक हफ्ते तक अस्पताल आने वाले उच्च जोखिम वाले मरीजों को एन-95 मास्क बांटे जाएंगे। अस्पताल के डीन डॉ. राजीव सूद ने कहा कि जो मरीज पहले से ही फेफडे़ की बीमारी और अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, प्रदूषण से उनकी हालत और बिगड़ सकती है। इससे उनके जीवन के लिए खतरा भी पैदा हो सकता है।

उन्होंने कहा कि मास्क पहनने जैसे एहतियाती कदमों से उन्हें बेहतर ढंग से सांस लेने में मदद मिल सकती है और हवा में मौजूद जहरीले तत्वों से उत्पन्न खतरा कम हो सकता है। मौजूदा समय में इस तरह के कदम बहुत महत्वपूर्ण हैं, जब हवा की स्थिति खतरनाक स्तर तक पहुंच चुकी है। अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों को प्रदूषण रोधी मास्क वितरित करने का काम सप्ताहभर चलेगा।

ऑर्गनाइजेशन फॉर इकनॉमिक कोऑपरेशन ऐंड डिवेलपमेंट (OECD) की रिपोर्ट के अनुसार वायु प्रदूषण को भारत में मौतों के लिए पांचवें सबसे बडे़ कारक के रूप में चिह्नित किया गया है और 2005 से 2010 के बीच जितनी जानें गईं उनमें तीन प्रतिशत की वजह वायु प्रदूषण रहा। इस अवधि में इस कारण से होने वाली मौतों की संख्या में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

सूद ने कहा कि हवा की खराब होती गुणवत्ता के कारण मौतों के आंकडे़ में वृद्धि हो रही है। अस्पताल अपने कॉर्पोरेट-सामाजिक दायित्व (CSR) पहल के तहत विशेष मरीजों को एक हजार से अधिक एन-95 मास्क बांटेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली का यह अस्पताल बांट रहा मास्क

IGI एयरपोर्ट पर फिर दिखी ड्रोन जैसी चीज, 20 मिनट ठप रही विमानों की आवाजाही

पायलट को एयरपोर्ट के ऊपर ड्रोन जैसी चीज दिखाई दी। पायलट ने इसकी जानकारी एटीसी को दी। इसके बाद जांच टीमों को बुला लिया गया।
Read more: IGI एयरपोर्ट पर फिर दिखी ड्रोन जैसी चीज, 20 मिनट ठप रही विमानों की आवाजाही

राज्यसभा को लेकर 'आप' में बढ़ रही है बगावत की चिंगारी, ले सकती है भयानक रूप

'आप' नेतृत्व को विश्वास के प्रति बढ़ता समर्थन खटक रहा है। जानकारी जुटाई जा रही है कि वे कौन लोग हैं जो विश्वास के समर्थन में खुलकर सामने आ रहे हैं।
Read more: राज्यसभा को लेकर 'आप' में बढ़ रही है बगावत की चिंगारी, ले सकती है भयानक रूप

31 की रात: राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से नो एग्जिट

नई दिल्ली
दिल्ली में अगर आप घर से बाहर नए साल के जश्न के बारे में सोच रहे हैं तो DMRC की इस सूचना पर अवश्य ध्यान दें। दिल्ली मेट्रो ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है कि 31 दिसंबर की रात 9 बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से यात्री बाहर नहीं निकल सकेंगे। दिल्ली पुलिस के सुझाव पर मेट्रो ने यह कदम उठाया है।

मेट्रो ने एक बयान में कहा, 'दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की सलाह के मुताबिक, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से नए साल के मौके पर रात 9 बजे के बाद यात्रियों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।'

एक बयान में कहा गया, 'इससे अधिकारियों को नए साल के उत्सव के मौके पर नई दिल्ली जिला क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।' लेकिन, इस दौरान कनॉट प्लेस से जाने वाले लोगों के लिए F और B ब्लॉक स्थित राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के दरवाजों से प्रवेश खुला रहेगा। इस दौरान मेट्रो की ब्लू लाइन (नोएडा सिटी सेंटर-द्वारका सेक्टर 21) और येलो लाइन (हुडा सिटी सेंटर-समयपुर बादली) की इंटरचेंज सुविधा भी पहले की ही तरह बनी रहेगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 31 की रात: राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से नो एग्जिट

2018 में दिल्ली मेट्रो के नाम जुड़ने वाली है यह उपलब्धि

सिद्धार्थ रॉय, नई दिल्ली
मार्च 2018 से दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की कई नई लाइनों पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। DMRC के तीसरे फेज का काम पूरा होने के साथ ही भारत की राजधानी का यह मेट्रो रेल सिस्टम 350 किमी से भी ज्यादा के कॉरिडोर्स के साथ दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क हो जाएगा। फिलहाल इसका नेटवर्क 231 किमी का है। इसमें मजेंटा लाइन पर बॉटनिकल गार्डन से कालकाजी मंदिर तक हाल में शुरू हुआ मेट्रो का संचालन भी शामिल है।

DMRC के कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन) अनुज दयाल ने बताया कि दिल्ली मेट्रो के इस समय 173 स्टेशंस काम कर रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो दुनिया की नौंवी सबसे बड़ी मेट्रो सिस्टम बन चुकी है। दयाल ने कहा, 'फेज 3 के पूरा होने के बाद हमारे पास 375 किमी से भी बड़ा नेटवर्क होगा। इसमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा कॉरिडोर भी शामिल होगा। शंघाई, पेइचिंग और लंदन के बाद यह सबसे बड़ा नेटवर्क होगा।'

पढ़ें: मजेंटा लाइन मेट्रो का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

गौरतलब है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा कॉरिडोर दिल्ली मेट्रो नेटवर्क का हिस्सा होगा, जिसमें नोएडा सेक्टर 52 स्टेशन पर इंटरचेंज की सुविधा मिलेगी। वैसे तो इसका निर्माण DMRC के द्वारा हो रहा है लेकिन इस कॉरिडोर का संचालन नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के द्वारा होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि अगला दिल्ली मेट्रो कॉरिडोर जो खुलेगा, वह मजेंटा लाइन पर कालकाजी मंदिर से जनकपुरी वेस्ट तक होगा।

इसके पहले हिस्से का उद्घाटन 25 दिसंबर को पीएम मोदी ने किया था। इस कॉरिडोर से दक्षिण दिल्ली से नोएडा की दूरी काफी कम हो गई है लेकिन जब इस लाइन का विस्तार जनकपुरी वेस्ट तक हो जाएगा तो नोएडा और गुरुग्राम के बीच भी दूरी काफी कम हो जाएगी।

पढ़ें: केजरीवाल को मेट्रो उद्घाटन में नहीं बुलाने का मुद्दा राज्यसभा में गूंजा

DMRC का कहना है कि मार्च 2018 तक यह सेक्शन पूरा हो जाएगा। हालांकि इस पर ट्रेनों का संचालन मेट्रो रेल सेफ्टी के कमिश्नर के हरी झंडी देने पर निर्भर करेगा। कालकाजी मंदिर-जनकपुरी वेस्ट कॉरिडोर से मेट्रो मैप पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का डोमेस्टिक टर्मिनल 1 भी जुड़ेगा। फिलहाल IGIA हाई-स्पीड एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से कनेक्टेड है लेकिन कॉरिडोर से घरेलू उड़ानों वाले टर्मिनल 1 से सीधी कनेक्टिविटी नहीं है।

मार्च 2018 में 58.59 किमी की पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव विहार) का काम भी पूरा हो जाएगा। पिंक लाइन दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों को जोड़ने के लिए 'रिंग कॉरिडोर' के तौर पर काम करेगी। 2018 में ग्रीन लाइन के विस्तार के साथ दिल्ली मेट्रो गुरुग्राम और फरीदाबाद के बाद हरियाणा के तीसरे शहर बहादुरगढ़ पहुंचेगी।

अगले साल ही DMRC की वॉयलेट लाइन का भी विस्तार होगा, जो एस्कॉर्ट्स मुजस्सर से वल्लभगढ़ तक जाएगी। उधर, ब्लू लाइन के विस्तार के साथ नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी जुड़ेगी। इसके बाद दिल्ली मेट्रो से न सिर्फ नोएडा के ज्यादातर हिस्से बल्कि गाजियाबाद के भी कुछ हिस्से कनेक्ट हो जाएंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 2018 में दिल्ली मेट्रो के नाम जुड़ने वाली है यह उपलब्धि

विदेशी परिंदों से गुलजार हुआ सूरजपुर पक्षी विहार, जानें- क्या है खास

पक्षियों की संख्या बढ़ते ही पक्षी विहार में सैलानियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। सर्दियों में हर साल यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है।
Read more: विदेशी परिंदों से गुलजार हुआ सूरजपुर पक्षी विहार, जानें- क्या है खास

गैंगरेप की शिकार मॉडल ने दर्ज कराया बयान

नई दिल्ली
फिल्मों और सीरियल्स में मौका दिलाने का झांसा देकर 3 लोगों ने एक मॉडल के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया। मामला दिल्ली के सरोजिनी नगर इलाके का है। शुक्रवार को पीड़ित मॉडल ने दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट में मैजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया। मॉडल का आरोप है कि 25 दिसंबर को 3 लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को फौरन गिरफ्तार कर लिया था। कुछ समय बाद तीसरा आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

सूत्रों का कहना है कि 20 साल की मॉडल जामिया इलाके में रहती है। वह काफी दिनों से बॉलिवुड फिल्मों के लिए कोशिश कर रही थीं। इसी दौरान उसे दिल्ली के कुछ लोग मिले। उन्होंने मुंबई जाकर फिल्म में काम दिलाने का झांसा दिया। वे लड़के उसे मुंबई भी ले गए और उससे कहा गया कि एक-दो डायरेक्टर उनके जानकार हैं। वहां उनसे मुलाकात कराने का भी वादा किया गया।

आरोप है कि कुछ दिनों तक मुंबई में मॉडल को रखने के बाद वे लड़के उसे दिल्ली ले आए। यहां मॉडल को एक-दो डायरेक्टरों से मुलाकात कराने की बात कही। आरोप है कि आरोपियों ने मॉडल को 2 दिनों तक एक कमरे में रखा। वहां उसे शराब पिलाई गई और फिर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: गैंगरेप की शिकार मॉडल ने दर्ज कराया बयान

फेल न करने की नीति पर HC ने मांगा जवाब

नई दिल्ली
दिल्ली हाई कोर्ट ने नगर निगम और सरकारी स्कूलों में कक्षा आठ तक के बच्चों को फेल नहीं करने की नीति से पैदा हुई चिंताजनक स्थिति को लेकर दायर जनहित याचिका पर नगर निगमों को जवाब दाखिल करने का अंतिम अवसर दिया है। अदालत ने अभी तक जवाब दाखिल न करने के कारण इन नगर निगमों पर ढाई-ढाई हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

याचिका में आरोप लगाया गया है कि नगर निगम और सरकारी विद्यालयों में कक्षा 8 तक किसी भी बच्चे को नहीं रोकने की नीति (नो डिटेंशन पॉलिसी) से ऐसी स्थिति पैदा हो गई है जिसमें 70 फीसदी से भी अधिक बच्चे हिंदी और अंग्रेजी पढ़ ही नहीं पाते हैं। इस याचिका में दलील दी गई है कि शिक्षा के अधिकार कानून के तहत इस नीति की राष्ट्रीय राजधानी के इन विद्यालयों द्वारा गलत व्याख्या करने की वजह से यह स्थिति पैदा हुई है।

इस मुद्दे की गंभीरता का संज्ञान लेते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी. हरिशंकर की पीठ ने निगमों पर जुर्माना लगाते हुए कहा कि फरवरी 2016 से बार-बार मौका दिए जाने के बावजूद वे अपना जवाब दाखिल करने में विफल रहे। पीठ ने उन्हें तीन हफ्ते में हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया और मामले को 23 अप्रैल के लिये सूचीबद्ध कर दिया। केंद्रीय मंत्रिमंडल स्कूलों में इस नीति को निरस्त करने की पहले ही मंजूरी दे चुका है।

सरकारी विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के बहुत ही खराब शिक्षण स्तर का जिक्र करते हुए सेंटर फॉर सिविल सोसायटी की जनहित याचिका में कहा गया है कि वर्ष 2014 में गैरसरकारी संगठन प्रथम और दिल्ली सरकार के सर्वेक्षण में पता चला था कि सरकारी विद्यालयों में छठी से आठवीं कक्षा तक के 62 फीसदी से अधिक बच्चे अंग्रेजी में एक वाक्य तक नहीं पढ़ सकते और 72 फीसदी से अधिक बच्चे भाग नहीं कर सकते।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: फेल न करने की नीति पर HC ने मांगा जवाब

इन मामलों को लेकर सुर्खियों में रहा दिल्ली HC

नई दिल्ली
दिल्ली उच्च न्यायालय में साल 2017 में एक ओर जहां अरुण जेटली, अरविंद केजरीवाल, शशि थरूर और सुब्रमण्यन स्वामी जैसे हाई प्रोफाइल नेताओं ने सुर्खियां बटोरी तो दूसरी ओर अदालत ने एक फर्जी आध्यात्मिक गुरू पर शिकंजा कसा, जिसकी कारगुजारियां जेल में बंद गुरमीत राम रहीम से मिलती-जुलती हैं। यह मामला हरियाणा के डेरा सच्चा सौदा की तरह है जहां लड़कियों और महिलाओं का यौन शोषण किया जाता था और उन्हें आध्यात्मिक विश्वविद्यालय के नाम पर उत्तर-पश्चिम दिल्ली में वीरेंद्र देव दीक्षित द्वारा संचालित एक आश्रम में रखा जाता था।

उच्च न्यायालय ने इस मामले में सख्ती बरतते हुए CBI को इसकी जांच के आदेश दिए। इस साल जेटली-केजरीवाल के मानहानि मामलों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी जिसमें दोनों नेता एक-दूसरे पर आरोप लगाते दिखे। इस मामले को लेकर तब हंगामा बरपा जब आम आदमी पार्टी की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी ने भाजपा नेता के खिलाफ अशिष्ट शब्दों का इस्तेमाल किया। इसके बाद जेटली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ एक अन्य मुकदमा दायर किया।

पढ़ें, 4 गैंगरेप का आरोपी है 'सेक्स आश्रम' चलाने वाला बाबा

कांग्रेस नेता शशि थरूर का हाल ही में शुरू हुए एक टीवी चैनल और उसके वरिष्ठ पत्रकार से इस बात को लेकर टकराव हुआ कि उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की वर्ष 2014 में हुई रहस्यमय मौत के मामले को कैसे प्रसारित किया गया। उच्च न्यायालय ने चैनल और उसके पत्रकारों को पुष्कर की मौत से संबंधित खबरें या बहस प्रसारित करने पर रोक लगाने से इनकार कर दिया लेकिन कहा कि रिपोर्टिंग संतुलित होनी चाहिए और थरूर के चुप रहने के अधिकार का सम्मान किया जाना चाहिए।

इन घटनाक्रमों के बीच, उच्च न्यायालय मीडिया कवरेज का नियमन करने के दिशा-निर्देश बनाने पर भी विचार कर रहा है। निचली अदालतों में कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उच्च न्यायालय प्रशासनिक स्तर पर भी सक्रिय रहा। निचली अदालतों में कई न्यायाधीशों को हटाया या निलंबित किया गया। इन सभी संवेदनशील मामलों के अलावा, जनता दल (यूनाइटेड) के शरद यादव के नेतृत्व वाले गुट और अन्नाद्रमुक के टीटीवी दिनकरन के शशिकला गुट ने अपनी पार्टी का मूल चिह्न हासिल करने के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली।

भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे नेताओं को भी अदालत से कोई राहत नहीं मिली। अदालत ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी के खिलाफ सीबीआई के आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले को रद्द करने से इनकार कर दिया। अदालत ने कहा कि यह दावा करने का कोई आधार नहीं है कि प्राथमिकी किसी राजनीतिक प्रतिशोध का नतीजा थी।

हाई-प्रोफाइल लोगों का ही नहीं बल्कि JNU छात्र नजीब अहमद के रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने का मामला भी उच्च न्यायालय में खूब छाया रहा। उच्च न्यायालय एक साल से भी अधिक समय से लापता छात्र के मामले की जांच पर सक्रिय रूप से नजर बनाए हुए है। उच्च न्यायालय ने यह मामला इस साल मई में सीबीआई को सौंपा। राजनीतिक और आपराधिक मामलों के अलावा अदालत ने राष्ट्रीय राजधानी में अवैध निर्माण और साफ-सफाई के मुद्दे पर भी सरकार और नगर निगमों को आडे़ हाथों लिया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: इन मामलों को लेकर सुर्खियों में रहा दिल्ली HC

सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई, अनीसा ने थैंक्यू के साथ जताई पीड़ा, कही 'मन की बात'

अनीसा ने कहा कि धन्यवाद सर, खेल विभाग में नौकरी की कुछ शर्तों के चलते उसके प्रदर्शन पर पिछले लंबे समय से असर पड़ता रहा। यह किसी भी खिलाड़ी के लिए अच्छा संकेत नहीं है।
Read more: सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई, अनीसा ने थैंक्यू के साथ जताई पीड़ा, कही 'मन की बात'

मुश्किल में केजरीवाल, दिल्ली निर्माण बोर्ड में करोड़ों के घपले का लगा आरोप

सरकार ने भवन व अन्य निर्माण बोर्ड से जुड़ी सेस (उपकर) की 139 करोड़ की राशि का अवैध भुगतान भी किया। नियम कायदों को ताक पर रखते हुए 'आप' सरकार ने फर्जी भुगतान को अंजाम दिया।
Read more: मुश्किल में केजरीवाल, दिल्ली निर्माण बोर्ड में करोड़ों के घपले का लगा आरोप

नए साल का स्वागत करेगा खुशनुमा मौसम, दिखेगा प्रदूषण का असर

मौसम विभाग के अनुसार एक जनवरी को भी मौसम खुशनुमा रहेगा। राजधानी में हवा की गति कम होने और आ‌र्द्रता का स्तर बढ़ने से प्रदूषण का स्तर बढ़ा है।
Read more: नए साल का स्वागत करेगा खुशनुमा मौसम, दिखेगा प्रदूषण का असर

जब पुरानी दिल्ली की मुस्लिम महिलाएं बोल उठीं...थैंक्यू मोदी

अब कोई धर्म की आड़ में मुस्लिम महिलाओं का अधिकार नहीं छीन सकेगा। उन्हें ऐसा करने से पहले जेल में जाने के बारे में सोच लेना होगा।
Read more: जब पुरानी दिल्ली की मुस्लिम महिलाएं बोल उठीं...थैंक्यू मोदी

ग्लेंडर्स बीमारी की चपेट में दिल्ली के अश्व, घोड़े वाली गली में पसरा सन्नाटा

दामोदर बताते हैं कि जब से संक्रमण वाली बात सुनी है तब से मन में खौफ पैदा हो गया है कि कहीं काम-धंधा तो चौपट नहीं हो जाएगा।
Read more: ग्लेंडर्स बीमारी की चपेट में दिल्ली के अश्व, घोड़े वाली गली में पसरा सन्नाटा

क्लास में लड़कियां भी पी रही हैं हुक्का, लड़कों संग स्मोकिंग का VIDEO हुआ वायरल

स्कूल के अंदर हुक्का पीने और छल्ले बनाकर उड़ाने का वीडियो वायरल हुआ है।
Read more: क्लास में लड़कियां भी पी रही हैं हुक्का, लड़कों संग स्मोकिंग का VIDEO हुआ वायरल