नई दिल्ली
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की दिल्ली यूनिट ने अलग-अलग यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 4 छात्रों को मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार छात्रों में 2 दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज में पढ़ते हैं जबकि 1-1 छात्र जेएनयू और एमिटी यूनिवर्सिटी के हैं। गिरफ्तार छात्रों के पास से 1.14 किलोग्राम कैनबिस (चरस) और एलएसडी के 3 ब्लॉट पेपर्स मिले हैं। NCB ने बताया कि ये छात्र मादक पदार्थों की तस्करी के गिरोह में शामिल थे।
एनसीबी के डेप्युटी डायरेक्टर जनरल (नॉर्थ) एस. के. झा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए छात्र- अनिरुद्ध माथुर, तेनजिन फुंचोग और सैम मलिक चरस के आदी थे और गौरव इनके लिए चरस की व्यवस्था करता था। छात्रों ने पूछताछ में बताया कि दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपिस एरिया में धड़ल्ले से ड्रग्स का सेवन होता है। पूछताछ में उन्होंने रैकिट में शामिल कुछ तस्करों के नाम बताए हैं जिनकी जांच की जा रही है। झा ने बताया कि हिंदू कॉलेज में पढ़ने वाला गौरव रैकिट का सरगना था। गिरफ्तार छात्रों ने बताया कि वे हिमाचल प्रदेश से चरस मंगाते थे।
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की दिल्ली यूनिट ने अलग-अलग यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 4 छात्रों को मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार छात्रों में 2 दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज में पढ़ते हैं जबकि 1-1 छात्र जेएनयू और एमिटी यूनिवर्सिटी के हैं। गिरफ्तार छात्रों के पास से 1.14 किलोग्राम कैनबिस (चरस) और एलएसडी के 3 ब्लॉट पेपर्स मिले हैं। NCB ने बताया कि ये छात्र मादक पदार्थों की तस्करी के गिरोह में शामिल थे।
एनसीबी के डेप्युटी डायरेक्टर जनरल (नॉर्थ) एस. के. झा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए छात्र- अनिरुद्ध माथुर, तेनजिन फुंचोग और सैम मलिक चरस के आदी थे और गौरव इनके लिए चरस की व्यवस्था करता था। छात्रों ने पूछताछ में बताया कि दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपिस एरिया में धड़ल्ले से ड्रग्स का सेवन होता है। पूछताछ में उन्होंने रैकिट में शामिल कुछ तस्करों के नाम बताए हैं जिनकी जांच की जा रही है। झा ने बताया कि हिंदू कॉलेज में पढ़ने वाला गौरव रैकिट का सरगना था। गिरफ्तार छात्रों ने बताया कि वे हिमाचल प्रदेश से चरस मंगाते थे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: दिल्ली: चरस फूंक रहे थे कॉलेज स्टूडेंट्स, अरेस्ट