Friday, December 29, 2017

सीलिंग: अब छतरपुर के फॉर्म हाउसों की बारी

नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमिटी के आदेश पर अब छतरपुर व फतेहपुर बेरी के फॉर्म हाउसों की सीलिंग शुरू होने जा रही है। यहां करीब 10 फॉर्म हाउस ऐसे हैं, जिनका प्लान मंजूर नहीं है। जिस फॉर्म हाउस में मोटल्स की अनुमति है, उन्हें सील नहीं किया जाएगा। जो मंजूर फॉर्म हाउस हैं उन पर भी कार्रवाई नहीं होगी। लेकिन इसके अलावा करीब 100 मार्बल शोरूम, दुकानें हैं जिन्हें एमसीडी अगले कुछ दिनों में सील करेगी।

साउथ जोन के एक सीनियर अफसर ने बताया कि सीलिंग से पहले कमिटी ने इस इलाके का तीन दिन तक सर्वे किया था। कमिटी ने 150 से ज्यादा ऐसे स्ट्रक्चर की सूची तैयार की जो कृषि भूमि पर बने हैं। इसमें से ज्यादातर मार्बल शोरूम, दुकानें और फॉर्म हाउस हैं। उस सर्वे के आधार पर पहले दिन छतरपुर एरिया में एसएसएन मार्ग पर 10 मार्बल शोरूम सील किए गए थे। दूसरे दिन इसी एरिया में एक फॉर्म हाउस को सील किया गया। तीसरे दिन 30 मार्बल शोरूम और दुकानें एमसीडी ने सील कीं। इसी क्रम में गुरुवार को एमसीडी ने छतरपुर-भाटी रोड पर 29 मार्बल शोरूम और दुकानें सील की गईं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सीलिंग: अब छतरपुर के फॉर्म हाउसों की बारी