Saturday, December 30, 2017

डीजल की खपत घटी, 7.78 लाख वाहन बढ़े

नई दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में हाल ही में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था। लोगों ने आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी। प्रदूषण बढ़ने के लिए डीजल-पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों और निर्माण कार्यों को प्रमुख वजह बताया गया था। इस बीच, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा जारी की गई सांख्यिकी पुस्तिका में बताया गया है कि राजधानी में डीजल की खपत घटी है।

पुस्तिका के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में 2016-17 में डीजल की खपत घटकर 12,67,000 मीट्रिक टन हो गई। जबकि साल 2015-16 में दिल्ली में 15,08,000 मीट्रिक टन डीजल की खपत हुई थी। बहरहाल, पेट्रोल की खपत में मामूली बढ़त दर्ज की गई है। साल 2015-16 में पेट्रोल की खपत 9,02,000 मीट्रिक टन थी जो 2016-17 में बढ़कर 9,06,000 मीट्रिक टन हो गई।

इस पुस्तिका के अनुसार 2016-17 में 29,690 ई-रिक्शा सहित 7.78 लाख नए वाहन पंजीकृत हुए। दिल्ली सांख्यिकी पुस्तिका को दिल्ली सरकार के अर्थशास्त्र और सांख्यिकी निदेशालय द्वारा तैयार किया जाता है। इसमें कहा गया कि 2016-17 में दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय में 10 फीसदी से अधिक वृद्धि हुई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: डीजल की खपत घटी, 7.78 लाख वाहन बढ़े