Sunday, December 31, 2017

3 दिन की घेराबंदी के बाद बदमाश शमीम ढेर

प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली
दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड का वॉन्टेड बदमाश शमीम (30) एनकाउंटर में ढेर हो गया है। स्पेशल सेल ने यूपी पुलिस के साथ शनिवार रात संयुक्त ऑपरेशन चलाकर मुजफ्फरनगर के जानसठ में उसे मार गिराया। एनकाउंटर में यूपी पुलिस के सिपाही अशोक खारी भी गोली लगने से घायल हो गए। वहीं, स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर शिव कुमार की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी। शमीम बीते डेढ़ महीने से स्पेशल सेल की 'रेडार' पर था। उसे पकड़ने के लिए टीम ने 3 दिन से यूपी में डेरा डाल रखा था।

स्पेशल सेल के डीसीपी पीएस कुशवाहा ने बताया कि शमीम ने सितंबर 2016 में दरियागंज इलाके में दिनदहाड़े गन पॉइंट पर एक शख्स से 40 लाख रुपये लूट लिए थे। उस पर दिल्ली और यूपी पुलिस ने 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। शमीम की गतिविधियों पर पिछले करीब डेढ़ महीने से स्पेशल सेल की निगाह थी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था। जब भी पुलिस टीम शमीम के करीब पहुंचती तो वह हाथ से निकल जाता था। 3 दिन पहले उसके बारे में स्पेशल सेल को पुख्ता सूचना मिली। इसके बाद एसीपी अत्तर सिंह और इंस्पेक्टर शिव कुमार के नेतृत्व में 3 दिनों तक सेल की टीम यूपी में डेरा डाले रही। शनिवार को खबर मिली कि शमीम यूपी के मुजफ्फरनगर स्थित जानसठ में किसी वारदात को अंजाम देने आने वाला है। इसके बाद शमीम को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया।

रात 10:50 बजे मारुति स्विफ्ट कार से 2 लोग आते दिखाई दिए। इनमें से एक शमीम था, जो ड्राइवर के साथ था। पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन शमीम नहीं माना। उसने पुलिस और स्पेशल सेल की टीम पर फायर कर दिया। कार चला रहा शमीम का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। शमीम के सिर में दो गोलियां लगीं। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शमीम जिस कार में था, वह लूटी हुई थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 3 दिन की घेराबंदी के बाद बदमाश शमीम ढेर