Friday, December 29, 2017

2018 में दिल्ली मेट्रो के नाम जुड़ने वाली है यह उपलब्धि

सिद्धार्थ रॉय, नई दिल्ली
मार्च 2018 से दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की कई नई लाइनों पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। DMRC के तीसरे फेज का काम पूरा होने के साथ ही भारत की राजधानी का यह मेट्रो रेल सिस्टम 350 किमी से भी ज्यादा के कॉरिडोर्स के साथ दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क हो जाएगा। फिलहाल इसका नेटवर्क 231 किमी का है। इसमें मजेंटा लाइन पर बॉटनिकल गार्डन से कालकाजी मंदिर तक हाल में शुरू हुआ मेट्रो का संचालन भी शामिल है।

DMRC के कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन) अनुज दयाल ने बताया कि दिल्ली मेट्रो के इस समय 173 स्टेशंस काम कर रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो दुनिया की नौंवी सबसे बड़ी मेट्रो सिस्टम बन चुकी है। दयाल ने कहा, 'फेज 3 के पूरा होने के बाद हमारे पास 375 किमी से भी बड़ा नेटवर्क होगा। इसमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा कॉरिडोर भी शामिल होगा। शंघाई, पेइचिंग और लंदन के बाद यह सबसे बड़ा नेटवर्क होगा।'

पढ़ें: मजेंटा लाइन मेट्रो का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

गौरतलब है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा कॉरिडोर दिल्ली मेट्रो नेटवर्क का हिस्सा होगा, जिसमें नोएडा सेक्टर 52 स्टेशन पर इंटरचेंज की सुविधा मिलेगी। वैसे तो इसका निर्माण DMRC के द्वारा हो रहा है लेकिन इस कॉरिडोर का संचालन नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के द्वारा होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि अगला दिल्ली मेट्रो कॉरिडोर जो खुलेगा, वह मजेंटा लाइन पर कालकाजी मंदिर से जनकपुरी वेस्ट तक होगा।

इसके पहले हिस्से का उद्घाटन 25 दिसंबर को पीएम मोदी ने किया था। इस कॉरिडोर से दक्षिण दिल्ली से नोएडा की दूरी काफी कम हो गई है लेकिन जब इस लाइन का विस्तार जनकपुरी वेस्ट तक हो जाएगा तो नोएडा और गुरुग्राम के बीच भी दूरी काफी कम हो जाएगी।

पढ़ें: केजरीवाल को मेट्रो उद्घाटन में नहीं बुलाने का मुद्दा राज्यसभा में गूंजा

DMRC का कहना है कि मार्च 2018 तक यह सेक्शन पूरा हो जाएगा। हालांकि इस पर ट्रेनों का संचालन मेट्रो रेल सेफ्टी के कमिश्नर के हरी झंडी देने पर निर्भर करेगा। कालकाजी मंदिर-जनकपुरी वेस्ट कॉरिडोर से मेट्रो मैप पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का डोमेस्टिक टर्मिनल 1 भी जुड़ेगा। फिलहाल IGIA हाई-स्पीड एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से कनेक्टेड है लेकिन कॉरिडोर से घरेलू उड़ानों वाले टर्मिनल 1 से सीधी कनेक्टिविटी नहीं है।

मार्च 2018 में 58.59 किमी की पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव विहार) का काम भी पूरा हो जाएगा। पिंक लाइन दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों को जोड़ने के लिए 'रिंग कॉरिडोर' के तौर पर काम करेगी। 2018 में ग्रीन लाइन के विस्तार के साथ दिल्ली मेट्रो गुरुग्राम और फरीदाबाद के बाद हरियाणा के तीसरे शहर बहादुरगढ़ पहुंचेगी।

अगले साल ही DMRC की वॉयलेट लाइन का भी विस्तार होगा, जो एस्कॉर्ट्स मुजस्सर से वल्लभगढ़ तक जाएगी। उधर, ब्लू लाइन के विस्तार के साथ नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी जुड़ेगी। इसके बाद दिल्ली मेट्रो से न सिर्फ नोएडा के ज्यादातर हिस्से बल्कि गाजियाबाद के भी कुछ हिस्से कनेक्ट हो जाएंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 2018 में दिल्ली मेट्रो के नाम जुड़ने वाली है यह उपलब्धि