Saturday, December 30, 2017

स्टॉप पर बसों के गेट नहीं खुले तो ड्राइवरों पर कार्रवाई

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में निर्धारित बस स्टॉप पर बसों के गेट नहीं खोले जाने की शिकायतों को दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने गंभीरता से लिया है। DTC ने निरीक्षण कर्मचारियों के जरिए ड्राइवरों पर सख्ती करने का निर्णय किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यात्रियों को कोई परेशानी न हो। डीटीसी के एक अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में जांच करने वाले कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे ऐसे चालकों के बारे में जानकारी दें जो बस स्टॉप पर दोनों गेट नहीं खोलते हैं।

बताया जा रहा है कि DTC के पास ऐसी शिकायतें आई है कि बस स्टॉप पर गाड़ी पहुंचने पर भी कई ड्राइवर दोनों गेट नहीं खोलते हैं, जिससे बस से उतरने और बस में चढ़ने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होती है। DTC के मुख्य महाप्रबंधक (संचालन) द्वारा इस सप्ताह के शुरू में इस संबंध में एक निर्देश-पत्र जारी किया गया है। डीटीसी के बेडे़ में करीब 3900 बसें हैं और इससे प्रतिदिन करीब 30 लाख यात्री सफर करते हैं।

निर्देश में कहा गया है, 'यह देखा गया है कि DTC चालक निर्धारित बस स्टैंड पर यात्रियों के चढ़ने और उतरने के लिए बसों के दोनों गेट नहीं खोलते हैं जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही है। सभी डिपो और क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि वे चालकों को हिदायत दें कि वे निर्धारित बस स्टैंड पर बसों के दोनों गेट खोलें जिससे चढ़ने और उतरने वाले यात्रियों को सुविधा हो।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: स्टॉप पर बसों के गेट नहीं खुले तो ड्राइवरों पर कार्रवाई