Monday, October 31, 2016

भोपाल एनकाउंटर: विश्वास का ट्वीट- 'जो सवाल करे-न्याय मांगे वो देशद्रोही'

अरविंद केजरीवाल ने भोपाल एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए भारतीय जनता के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर भी हमला बोला है।
Read more: भोपाल एनकाउंटर: विश्वास का ट्वीट- 'जो सवाल करे-न्याय मांगे वो देशद्रोही'

केजरीवाल पर भड़के कांग्रेस सांसद- 'फोन टैपिंग के सबूत दें या फिर मांगें माफी'

'मैंने सुना है जजों के फोन टैप हो रहे हैं' कहकर सनसनी फैलाने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अब कांग्रेस ने भी हमला बोला है।
Read more: केजरीवाल पर भड़के कांग्रेस सांसद- 'फोन टैपिंग के सबूत दें या फिर मांगें माफी'

सावधान, 464 सिगरेट पीने जैसा है दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर

दीपावली त्योहार पर शाम से लेकर रात भर चली आतिशबाजी से दिल्ली-एनसीआर की हवा पिछले साल के मुकाबले कई गुना जहरीली हो गई।
Read more: सावधान, 464 सिगरेट पीने जैसा है दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर

1984 के दंगों की याद में बनेगी 'सच की दीवार'

नई दिल्ली
1 नवंबर की तारीख 1984 में दिल्ली में हुए सिख विरोधी दंगों की याद दिलाती है। 31 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली के अलावा भी कई जगहों पर दंगे भड़क गए थे। इसमें बहुत सारे सिख मारे गए थे। दंगा पीड़ितों के न्याय के लिए एक बार फिर से राजनीतिक आवाजें उठने लगी हैं।

शिरोमणि अकाली दल की अगवाई में दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी दंगे में मारे गए लोगों के लिए एक 'सच की दीवार' बनवाने की योजना बना रही है। यह दीवार गुरुद्वारा रकाबगंज में बनाई जाएगी। अगले साल के शुरुआत में ही DSGMC (दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी) का चुनाव भी होना है। वहीं पंजाब में फरवरी में विधानसभा के चुनाव होने हैं।

इस दीवार पर लगभग 3,000 लोगों के नाम लिखे जाएंगे जो अलग-अलग राज्यों में मारे गए थे। ये नाम दीवार पर उकेरे जाएंगे और पास में ही एक सरोवर भी होगा जिसमें नाम दिखाई देंगे। यहां एक और दीवार होगी जिसपर उन हिंदू, मुस्लिम और ईसाइयों के नाम होंगे जिनकी अपने पड़ोसी सिखों को बचाते समय या तो मौत हो गई या भारी नुकसान उठाना पड़ा। एक और दीवार उन लोगों के लिए बनाई जाएगी जिनकी मौत हो गई थी, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। पास में बनने वाले सरोवर से लेजर लाइट की किरणें आकाश की ओर उठेंगी। यहां लोग बैठ सकेंगे। यह सब बनवाने में करीब 2.45 करोड़ रुपये लगने वाले हैं।

DSGMC के अध्यक्ष मंजीत सिंह जीके ने बताया, 'यह जगह किसी भी राजनीतिक भाषण के लिए नहीं खोली जाएगी। यह ऐसी जगह होगी जहां लिखे नाम अपने आप में एक कहानी होंगे। इसका उद्घाटन दंगे में मारे गए लोगों की विधवाओं द्वारा किया जाएगा। इसमें अलग-अलग पार्टियों के लोग भी हिस्सा लेंगे।' इस दीवार का काम 1 नवंबर 2014 को ही शुरू हो गया है। जून 2013 में ही इस दीवार का शिलान्यास हो गया था। इस समय राजनाथ सिंह और सुषमा स्वराज मौजूद थीं। इसके बाद NDMC ने नोटिस जारी किया था और गुरुद्वारा में अतिरिक्त निर्माण के लिए अनुमति लेने की बात कही थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 1984 के दंगों की याद में बनेगी 'सच की दीवार'

हरियाणा स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में शिरकत करेंगेय PM, बंद रहेंगी 2000 कंपनियां

स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत हजारों मेहमानों को ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए सरकार ने करीब 2000 से अधिक मल्टीनैशनल कंपनियों में छुट्टी का आदेश दिया गया है।
Read more: हरियाणा स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में शिरकत करेंगेय PM, बंद रहेंगी 2000 कंपनियां

खिलाफत का दिखा असर, चीनी उत्पादों की बिक्री में 60 फीसद तक गिरावट

चीनी सामानों की बिक्री के खिलाफ चल रहे अभियान पर यूं ही चीन नहीं बिफरा। इस दिवाली चीनी उत्पादों का दिवाला ही निकल गया है।
Read more: खिलाफत का दिखा असर, चीनी उत्पादों की बिक्री में 60 फीसद तक गिरावट

दिल्लीः यमुना की महाआरती आज, मंत्रियोंं समेत शामिल होंगे केजरीवाल

पर्यटन मंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार गुजरात के साबरमती की तर्ज पर यमुना की कायापलट की तैयारी कर रही है और इसके सुंदरीकरण का प्लान तैयार कर लिया है।
Read more: दिल्लीः यमुना की महाआरती आज, मंत्रियोंं समेत शामिल होंगे केजरीवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा पर कर सकते हैं तोहफों की बरसात

समारोह में प्रधानमंत्री गुरुग्राम विकास प्राधिकरण के गठन सहित कई योजनाओं की घोषणा करेंगे। प्राधिकरण के गठन की प्रक्रिया आज से ही शुरू हो जाएगी।
Read more: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा पर कर सकते हैं तोहफों की बरसात

'नॉन-ऐकडेमिक कामों में न शामिल हों टीचर'

नई दिल्ली
सीबीएसई ने इससे मान्यता हासिल करने वाले सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे टीचर्स को पढ़ाई, एग्जाम कंडक्ट करने और ऐकडेमिक कामों को छोड़कर अन्य किसी तरह के कामों में शामिल न करें। दरअसल सीबीएसई ने स्कूलों को यह चिट्ठी सेंट्रल अडवाइजरी बोर्ड ऑफ एजुकेशन (सीएबीई) की 25 अक्टूबर को हुई बैठक के बाद जारी किया है।

एजुकेशन के क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी अडवाइजरी संस्था मानी जाने वाली सीएबीई की बैठक केंद्रीय एचआरडी मंत्री प्रकाश जावडेकर की अध्यक्षता में हुई थी, जिसमें स्कूलों में टीचर्स को गैर-शैक्षणिक गतिविधियों में शामिल किए जाने का मुद्दा उठाया गया था। मीटिंग में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे।

इस सिलसिले में सीबीएसई के सेक्रटरी जोसेफ एम्नुएल द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि राइट टु एजुकेशन के मुताबिक किसी भी टीचर को नॉन-ऐकडेमिक गतिविधियों में शामिल नहीं किया जाना चाहिए। इसके अपवाद में जनगणना, आपदा प्रबंध के कार्य या चुनाव से जुड़ी ड्यूटी हैं।

सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि टीचर्स शैक्षणिक कामों के इतर अन्य कामों में न लगाए जाएं। यह प्रिंसिपल, सोसायटी या ट्रस्ट के सेक्रटरी की जिम्मेदारी होगी कि वे नियमों का पालन किया जाना सुनिश्चित करें।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 'नॉन-ऐकडेमिक कामों में न शामिल हों टीचर'

वेतन रोकना अमानवीय: स्वाति मालिवाल

नई दिल्ली
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने कहा है कि आयोग के स्टाफ का वेतन रोकना आपराधिक और अमानवीय है। उन्होंने कहा कि महिला आयोग की अधिकतर कर्मचारी ऐसिड अटैक में जिंदा बची महिलाएं हैं, जिनका वेतन नवनियुक्त मेंबर सेक्रटरी अलका दीवान ने रोक दिया है।

एलजी नजीब जंग ने हाल ही में दीवान को आयोग का मेंबर सेक्रटरी नियुक्त किया है। मालिवाल ने कहा कि आयोग प्रशासन से मैंने तब तक मेरा वेतन भी रोके रहने के लिए कहा है, जब तक सभी कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को वेतन नहीं दे दिए जाते।

उन्होंने कहा कि यहां तक कि आयोग शनिवार को भी काम करता है। स्टाफ का वेतन भी कम है। अधिकतर कर्मचारियों के वेतन 25,000 रुपये से कम है। मुझे 30,000 रुपये प्रतिमाह मिलता है। तेजाब हमले की सर्वाइवर महिलाओं का वेतन रोकना आपराधिक है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: वेतन रोकना अमानवीय: स्वाति मालिवाल

नजीब की मां, रिश्तेदार केजरीवाल से मिले

नई दिल्ली
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) से लापता स्टूडेंट नजीब अहमद की मां, रिश्तेदारों और दोस्तों ने सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। एमएससी बायॉटेक्नॉलजी फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट नजीब बीते 15 अक्टूबर से गायब हैं।

परिवार की ओर से सीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा गया और इस मामले में उनसे मदद की अपील भी की गई। नजीब की मां ने सीएम को पूरी घटना के बारे में बताया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है और नजीब को ढूंढने के लिए हरसंभव कोशिश की जाएगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार नजीब के परिवार की पूरी मदद करेगी। इस मौके पर आप विधायक अमानतुल्ला खां और नरेश यादव भी मौजूद थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: नजीब की मां, रिश्तेदार केजरीवाल से मिले

पूरी मेडिकल लैब ही चुरा ले गए चोर

दिल्ली
दिवाली की आधी रात को चोरों ने एक मेडिकल लैब को ही चोरी कर लिया। वारदात कंझावला इलाके की है। गोवर्धन के दिन सोमवार की सुबह जब लैब मालिक पहुंचे, तब देखकर दंग रह गए। मामले की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर क्राइम टीम को बुलाया। जांच-पड़ताल करके आसपास के सीसीटीवी कैमरों के जरिए वारदात को सुलझाने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक जितेंद्र राणा परिवार के साथ सोनीपत हरियाणा में रहते हैं। कंझावला इलाके में कुतुबगढ़ मार्केट में मेडिकल एक्स-रे लैब है। दिवाली की रात लैब में लक्ष्मी पूजन और दीपक जलाने के बाद बाहर से शटर को अच्छी तरह लॉक करके घर निकले थे। सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे लैब में काम करने वाला टेक्निशन पहुंचा। उसने देखा कि शटर खुला हुआ है।

चेक करने पर मालूम चला कि लैब में सेल काउंटर मशीन, बायो केमिस्ट्री एनलाइजर, इलेक्ट्रो लाइट एनलाइजर, ईजी क्लोट नायको कार्ड रीडर, यूरिन एनलाइजर, क्लाइप्लेट एनलाइजर, ब्लड टेस्ट की मशीनें, कंप्यूटर मॉनिटर और डीवीआर चोरी है। पूरी लैब खाली पड़ी थी। सूचना मिलते ही जितेंद्र राणा भी पहुंच गए। सौ नंबर पर कॉल की गई। पुलिस टीम ने जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पूरी मेडिकल लैब ही चुरा ले गए चोर

मेट्रो थर्ड फेज होगा लेट, नहीं मिल रही जमीन

नई दिल्ली
दिल्ली मेट्रो का तीसरा फेज लेट लतीफी का नया रेकॉर्ड कायम करने जा रहा है। तीसरे फेज की दो महत्वपूर्ण मेट्रो रेल लाइनों के निर्माण की रफ्तार अपने तय वक्त से काफी पीछे चल रही है। पांच साल पूरा होने के बावजूद इन दोनों ही लाइनों का 75 फीसदी काम भी पूरा नहीं हो सका है। दो और मेट्रो लाइनों में से एक का अब तक 49 फीसदी और दूसरी का 64 फीसदी ही काम हो सका है। इन दोनों लाइनों को भी मंजूरी मिले चार साल हो चुके हैं। इस देरी की सबसे बड़ी वजह जमीन की दिक्कत है। जमीन उपलब्ध न होने की वजह से मेट्रो के काम की रफ्तार बुरी तरह से प्रभावित हुई है।

मेट्रो के थर्ड फेज के निर्माण से जुड़े यह आंकड़े इस साल 30 सितंबर तक के हैं। हालांकि दिल्ली मेट्रो के रेकॉर्ड में कहा गया है कि तीसरे फेज की दो सबसे लंबी मेट्रो लाइनों में फाइनल डेडलाइन तभी तय हो सकेगी, जब उसे जमीन उपलब्ध हो जाए। इनमें से लगभग 58 किमी लंबी मेट्रो लाइन के देरी की वजह यह है कि इसके रूट में कुछ जगह अब तक जमीन ही नहीं मिल पा रही है।

मजलिस पार्क - शिव विहार
71.79% काम
1755 वर्ग मीटर जमीन चाहिए
इस लाइन को लेकर लंबे वक्त से अड़चन की वजह जमीन उपलब्ध न होना रहा है। जमीन न मिलने की वजह से इस लाइन का कुछ जगह निर्माण कार्य लगभग रूका हुआ है।

जनकपुरी वेस्ट - कालिंदी कुंज
74.73% काम
3441 वर्ग मीटर जमीन चाहिए
इसके बनने से न सिर्फ दक्षिण दिल्ली बल्कि पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली से घरेलू एयरपोर्ट तक आना-जाना आसान हो जाएगा। यही लाइन पूर्वी दिल्ली को दक्षिण दिल्ली होते हुए पश्चिमी दिल्ली से भी जोड़ेगी। इस लाइन को भी सितंबर 2011 में केंद्र सरकार से फाइनल मंजूरी मिली थी लेकिन अब तक इसका भी 74.73 फीसदी ही निर्माण कार्य हो सका है। हालांकि दिल्ली मेट्रो का टारगेट है कि इस पूरी लाइन पर मेट्रो का ट्रायल दिसंबर 2016 में शुरू कर दिया जाए।

द्वारका - नजफगढ़
48.65% काम
292 वर्ग मीटर जमीन चाहिए
इस लाइन को सितंबर 2012 में मंजूरी मिली थी लेकिन चार साल में इस लाइन का निर्माण 50 फीसदी भी नहीं हो सका है। यही स्थिति मुंडका-बहादुरगढ़ लाइन की भी है। इस लाइन का अब तक 63.46 फीसदी ही कार्य हो सका है। मुंडका लाइन पर 5000 वर्ग मीटर जमीन की जरूरत है।

केंद्रीय सचिवालय - कश्मीरी गेट
95.3% काम
मेट्रो को उम्मीद है कि इस साल दिसंबर में इस लाइन को पैसेंजरों के लिए चालू कर दिया जाएगा। वैसे केंद्रीय सचिवालय से आईटीओ के बीच यह लाइन पहले से ही चालू की जा चुकी है। अब आईटीओ से कश्मीरी गेट के हिस्से को ही चालू किया जाना है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मेट्रो थर्ड फेज होगा लेट, नहीं मिल रही जमीन

भोपाल एनकाउंटर को 'आप' ने बताया फर्जी, जांच की मांग

ओखला से विधायक अमानतुल्ला ने कहा कि भोपाल में सिमी आतंकियो के नाम पर आठ लोगों का एनकाउंटर हुआ है, वह फर्जी है। इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए।
Read more: भोपाल एनकाउंटर को 'आप' ने बताया फर्जी, जांच की मांग

सीएम अरविंद केजरीवाल से मिला नजीब अहमद का परिवार, मदद की गुहार

जेएनयू लापता छात्र नजीब अहमद के परिवार ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की।
Read more: सीएम अरविंद केजरीवाल से मिला नजीब अहमद का परिवार, मदद की गुहार

दिल्ली: भाई दूज पर महिलाओं को मिलेगी DTC बसों में फ्री यात्रा की सुविधा

भैया दूज की सुबह से शाम तक डीटीसी बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं से किराया नहीं लिया जाएगा।
Read more: दिल्ली: भाई दूज पर महिलाओं को मिलेगी DTC बसों में फ्री यात्रा की सुविधा

न्यायाधीशों के फोन टैप करने के आरोपों से गृह मंत्रालय का इंकार

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता कुलदीप सिंह धातवालिया ने कहा, ‘गृह मंत्रालय ने मीडिया की उन रिपोर्टों से पूरी तरह से इंकार किया है जिनमें यह आरोप लगाया गया है कि कुछ न्यायाधीशों के टेलीफोन टैप किये जा रहे हैं।
Read more: न्यायाधीशों के फोन टैप करने के आरोपों से गृह मंत्रालय का इंकार

पत्नी से विवाद के बाद दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली

दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने दिवाली के मौके पर खुदकुशी कर ली। हेड कांस्टेबल ज्ञानेंद्र राठी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली।
Read more: पत्नी से विवाद के बाद दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली

तमंचे के बल पुलिसकर्मी से कार लूटने के बाद फरार हुए बदमाश

अलीपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने दिल्ली पुलिस के सिपाही प्रदीप सिंह को अगवा कर लिया। बदमाशों ने सिपाही पर पिस्टल तान दी और शोर करने पर जान से मारने की धमकी दी।
Read more: तमंचे के बल पुलिसकर्मी से कार लूटने के बाद फरार हुए बदमाश

दिल्ली: नरेला इंडस्ट्रियल इलाके की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। आग को बुझाने के लिए दमकल की 18 गाड़ियों की मदद ली जा रहा है।
Read more: दिल्ली: नरेला इंडस्ट्रियल इलाके की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

जासूसी के लिए कोडवर्ड का इस्तेमाल करता था सपा सांसद की पीए फरहत

फरहत के पास जानकारी या दस्तावेज आते तो वह अपने पाकिस्तानी आकाओं को देने के लिए मैसेज देता कि 'कागज और कलम लेकर आ जाऊंगा।'
Read more: जासूसी के लिए कोडवर्ड का इस्तेमाल करता था सपा सांसद की पीए फरहत

JNU में नहीं दिखा दीपावली का उत्साह, प्रदर्शन के दौरान नजीब के लिए की गई प्रार्थना

जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद के समर्थन में दीपावली के दिन छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में नजीब के परिजन भी शामिल हुए।
Read more: JNU में नहीं दिखा दीपावली का उत्साह, प्रदर्शन के दौरान नजीब के लिए की गई प्रार्थना

सनकी पति की हरकत से महिला परेशान, दोस्तों को भेजता है अश्लील SMS

पत्नी का कहना है कि मेल इतनी गंदी होती है कि उसका समाज में रहना, नौकरी करना और रिश्तेदारों के बीच उठना बैठना मुश्किल हो गया है।
Read more: सनकी पति की हरकत से महिला परेशान, दोस्तों को भेजता है अश्लील SMS

प्रदूषण ने तोड़ा रिकॉर्ड, केजरीवाल के मंत्री बोले 'दिल्लीवालों ने कम फोड़े पटाखे'

दीपावली के मौके पर दिल्ली में प्रदूषण की मात्रा इस बार बीते तीन सालों में सबसे ज्यादा दर्ज की गई।
Read more: प्रदूषण ने तोड़ा रिकॉर्ड, केजरीवाल के मंत्री बोले 'दिल्लीवालों ने कम फोड़े पटाखे'

दिल्लीः दमकल विभाग को दीपावली पर आग लगने की 173 कॉल प्राप्त हुईं

दीपावली पर्व पर दिल्ली में आग लगने की काफी घटनाएं हुईं। दमकल विभाग को दीपावली की रात आग लगने की 173 कॉल मिलीं।
Read more: दिल्लीः दमकल विभाग को दीपावली पर आग लगने की 173 कॉल प्राप्त हुईं

भोपाल एन्काउंटरः AAP विधायक ने भी उठाया MP सरकार की मंशा पर सवाल

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की केंद्रीय जेल से फरार हुए सिमी के आठ आतंकियों के एन्काउंटर पर राजनीति गरमा गई है।
Read more: भोपाल एन्काउंटरः AAP विधायक ने भी उठाया MP सरकार की मंशा पर सवाल

PM की मौजूदगी में बोले केजरीवाल- 'मैंने सुना है, जजों के फोन टैप हो रहे हैं'

अरविंद केजरीवाल ने कार्यक्रम में संबोधन में कहा कि उन्होंने दो जजों को बात करते सुना है कि फोन टैपिंग हो रही है। यह वाकई चिंता की बात है।
Read more: PM की मौजूदगी में बोले केजरीवाल- 'मैंने सुना है, जजों के फोन टैप हो रहे हैं'

Sunday, October 30, 2016

भोपाल सेंट्रल जेल से SIMI के आठ आतंकी फरार, दिल्ली में हाई अलर्ट

स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के 8 आतंकी भोपाल सेंट्रल जेल से फरार हो गए हैं।
Read more: भोपाल सेंट्रल जेल से SIMI के आठ आतंकी फरार, दिल्ली में हाई अलर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट के 50 साल पूरे होने के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे मोदी

दिल्ली हाईकोर्ट की स्थापना के आज 50 साल पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे।
Read more: दिल्ली हाईकोर्ट के 50 साल पूरे होने के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे मोदी

DND पर एक के बाद एक टकराईं पांच कारें

नई दिल्ली
सर्दी की दस्तक के साथ दिवाली के मौके पर जलाए गए पटाखों की वजह से उत्पन्न हुए धुंध से गाड़ी चलाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सोमवार सुबह दिल्ली-नोएडा फ्लाई-वे (DND) पर धुंध के कारण एक-एक करके पांच कारें आपस में टकरा गई। हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि एक कार ने अचानक ब्रेक लगा दी जिसके बाद पीछे आ रही कारें एक एक करके आपस में टकरा गई। एक साथ टकराने के कारण कुछ कारों के एयरबैग भी खुल गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पढ़ें: पटाखों ने दिल्ली की हवा में घोल दिया 'जहर'

हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार का एयरबैग खुल गया
बताया जा रहा है कि DND पर दिल्ली की ओर जा रही कार के ड्राइवर ने अचानक धुंध मिलने पर ब्रेक लगा दी। जिसके बाद पीछे से काफी स्पीड में आ रही कई अन्य कारें भी उसके पीछे भिड़ती चली गईं। हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ लेकिन सभी कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को हादसे के बारे में सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है।

धुंध कैसे हुई?
एक दिन पहले दिवाली के मौके पर राजधानी दिल्ली में पटाखों और आतिशबाजी के धुएं के कारण धुंध उतपन्न हुई। पर्यावरण विशेषज्ञों का मानना है कि धुंध से हवा की गुणवत्ता पर असर पड़ता है। यह मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इससे सांस लेने संबंधी शिकायतें तो होती ही हैं, सड़क हादसों में भी इजाफा हो सकता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: DND पर एक के बाद एक टकराईं पांच कारें

दिवालीः पटाखों ने दिल्ली की हवा में भरा 'जहर'

नई दिल्ली
दिवाली पर पटाखों के धुएं ने दिल्ली और एनसीआर के लोगों का दम निकाल दिया। दिल्ली की हवा में इस कदर जहर घुला है कि सोमवार सुबह भी कई जगहों पर धुएं की चादर छाई दिखाई दी। इससे हवा की गुणवत्ता गिरकर ‘गंभीर’ श्रेणी में चली गई।

सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी ऐंड वेदर फॉरकास्ट ऐंड रिसर्च (एसएएफएआर) के केंद्रों ने रात करीब आठ बजे श्वसनीय प्रदूषकों पीएम 2.5 और पीएम 10 को क्रमश: 283 और 517 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रिकॉर्ड किया, जो सुरक्षित सीमा से कई गुना अधिक है।


सोमवार सुबह दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले DND फ्लाइओवर पर छाई धुंध। फोटोः अंकित ओझा

पीएम 2.5 और पीएम 10 का निर्धारित मानक क्रमश: 60 और 100 है और इससे कुछ भी ज्यादा सांस लेने की प्रणाली को नुकसान पहुंचा सकता है। अत्यंत सूक्ष्म पार्टिकुलेट्स फेफड़ों में बैठ जाते हैं और खून में भी प्रवेश कर जाते हैं।

पूसा रोड, मथुरा रोड, धीरपुर, दिल्ली विश्वविद्यालय, पीतमपुरा और नोएडा में स्थित एसएएफएआर के निगरानी केंद्रों ने वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ जोन में रखा है। इसने अपने पूर्वानुमान में कहा था कि शहर की हवा 30 और 31 अक्टूबर को गंभीर रूप से प्रदूषित होगी।


आरके पुरम, आनंद विहार, मंदिर मार्ग, शादीपुर जैसे इलाकों में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के निगरानी स्टेशनों ने भी गंभीर ही कहा था। रात आठ बजे तक डीपीसीपी के पंजाबी बाग और आनंद विहार स्टेशनों ने पीएम 2.5 क्रमश: 202 और 240 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया है, जबकि पीएम 10 बढ़कर क्रमश: 429 और 766 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर मीटर हो गया है।


दिवाली पर दिल्ली में 133 आग लगने की घटनाएं
दिवाली पर रविवार रात मामूली आग लगने की 133 कॉल प्राप्त हुईं। आग की इन घटनाओं में तीन लोग जख्मी हुए है। दिल्ली दमकल सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमें रात नौ बजे तक 133 कॉल प्राप्त हुईं और उन सब पर प्रतिक्रिया दी गई। किसी घटना में बड़ा नुकसान या किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है। इनमें पटाखों से आग लगने की पांच घटनाएं शामिल हैं, जिनमें तीन लोग झुलस गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल में दाखिल किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि रात आठ बजे से दस बजे के बीच के पहले घंटे में हमें 23 कॉल आईं और कोई बड़ी घटना या नुकसान की रिपोर्ट नहीं है। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक जीसी मिश्र ने कहा कि हमने आग से लड़ने वाले अपने अधिकतम उपकरणों को (आग लगने से संबंधित) स्थिति से निपटने के लिए सेवा में लगाया तथा 15,00 कर्मियों को किसी तरह की संभावना घटना से निपटने के लिए तैनात किया। दमकल के 59 स्थायी स्टेशन के अलावा दमकल विभाग ने समूचे शहर में 22 स्थानों पर अस्थायी स्टेशन स्थापित किए, जहां से पिछले साल दिवाली के दिन सबसे ज्यादा कॉल प्राप्त हुई थीं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिवालीः पटाखों ने दिल्ली की हवा में भरा 'जहर'

इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी ने निकाला मार्च, पीएम ने भी किया याद

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। 31 अक्टूबर 1984 के दिन ही उनकी हत्या हुई थी।
Read more: इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी ने निकाला मार्च, पीएम ने भी किया याद

सरदार पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर ‘पटेल स्टैच्यू’ पर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वह ‘लौह पुरष’ को संसद भवन में श्रद्धांजलि देंगे।
Read more: सरदार पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

जेएनयू में दिवाली के दिन धरना प्रदर्शन

नई दिल्ली
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ (JNUSU) ने 16 दिनों से लापता छात्र नजीब अहमद की सकुशल वापसी के लिए विश्वविद्यालय के ऐडमिन ब्लॉक के सामने रविवार रात दिवाली के दिन धरना दिया और प्रार्थना की। छात्रों ने 'लाइट अ रे ऑफ होप फॉर नजीब' नाम से प्रतीकात्मक प्रदर्शन भी किया।

प्रदर्शन रात नौ बजे शुरू हुआ। जिसमें भारी संख्या में छात्र शामिल हुए। इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए नजीब की मां और बहनें भी आईं थीं। JNUSU के पूर्व महासचिव ने रामा नागा ने कहा, 'जेएनयू के छात्र हर साल देश के बाकी लोगों की तरह हर्षोल्लास से दिवाली मनाते रहे हैं, लेकिन इस दुखद घटना की वजह से इस बार त्योहार का उत्साह नहीं है।'

ऐडमिन ब्लॉक पर 'Find Nazeeb' नाम से दीये जलाए गए
नागा ने कहा, 'हम मोमबत्तियां और मशाल जलाकर लोगों को बताना चाहते हैं कि यहां किस तरह एक निर्दोष छात्र की क्रूरतापूर्वक पिटाई की गई और उसे गायब कर दिया गया।' गौरतलब है कि 14-15 अक्टूबर की दरम्यानी रात माही-मांडवी हॉस्टल में कुछ नजीब अहमद की छात्रों से मारपीट हुई थी जिसके बाद से वह लापता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: जेएनयू में दिवाली के दिन धरना प्रदर्शन

पटाखों ने निकाला दिल्ली का दिवाला, खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण

दिवाली पर दिल्ली एनसीआर में कुछ ज्यादा ही आतिशबाजी हुई है। इसके परिणाम स्वरूप दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है।
Read more: पटाखों ने निकाला दिल्ली का दिवाला, खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण

हरियाणा के स्वर्ण जयंती समारोह का कल उद्घाटन करेंगे PM नरेंद्र मोदी

स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक बाहर से गुड़गांव आने वाले कॉमर्शियल वाहनों की नो इंट्री रहेगी।
Read more: हरियाणा के स्वर्ण जयंती समारोह का कल उद्घाटन करेंगे PM नरेंद्र मोदी

यूपी BJP प्रवक्ता बने JNU EC के सदस्य

बरेली
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) यूपी के प्रवक्ता और एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में प्रफेसर श्याम बिहारी लाल को जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) की कार्यकारी परिषद का सदस्य बना दिया गया है। उनका कार्यकाल तीन साल तक होगा। लाल 2007 और 2012 के विधानसभा के चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं। हालांकि दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

जेएनयू की कार्यकारी परिषद में 22 सदस्य हैं जिनमें से तीन सीटें खाली थीं। इन खाली सीटों को राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किया जाना था। श्याम बिहारी इसी वर्ग से सदस्य के रूप में चुने गए हैं। जेएनयू की कार्यकारी परिषद के सचिव प्रमोद कुमार द्वारा श्याम बिहारी लाल को जारी किये गए एक पत्र में उन्हें 22 नवंबर को होने वाली कार्यकारी परिषद की 266वीं बैठक में हिस्सा लेने को कहा गया है।

श्याम बिहारी की फेसबुक से ली गई तस्वीर
श्याम बिहारी ने प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के कार्यकारी परिषद का सदस्य बनने पर खुशी जाहिर करते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'मेरा उद्देश्य जेएनयू को एक उत्कृष्ट संस्थान बनाने के लिए काम करना है। हर एक छात्र और कर्मचारी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है लेकिन उन्हें देश-विरोधी नारे या देश को कमजोर करने वाले नारे नहीं लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।' उन्होंने दावा करते हुए कहा कि उन्हें राजनीतिक पृष्ठभूमि के आधार पर नहीं बल्कि उनकी अकैडमिक रेकॉर्ड पर इस पद के लिए नियुक्त किया गया है।

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें- BJP’s UP spokesperson becomes member of JNU’s executive council

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: यूपी BJP प्रवक्ता बने JNU EC के सदस्य

सपा सांसद के जासूस पीए ने उगले राज, 26/11 जैसे हमले की रची जा रही थी साजिश

दिल्ली पुलिस के मुताबिक फरहत ने बताया कि कुछ समय से पाकिस्तान भारत में 26/11 जैसा बड़ा हमला करने की फिराक में है।
Read more: सपा सांसद के जासूस पीए ने उगले राज, 26/11 जैसे हमले की रची जा रही थी साजिश

प्रदूषण पर केंद्र ने दिल्ली सरकार से मांगा एक्शन प्लान

केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय की ओर से भेजे गए पत्र में 30 सितंबर को हुई केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का जिक्र किया गया है।
Read more: प्रदूषण पर केंद्र ने दिल्ली सरकार से मांगा एक्शन प्लान

उधार को लेकर की थी दोस्त की हत्या

नई दिल्ली
10वीं के स्टूडेंट दानिश सलमानी के अपहरण और उसकी हत्या की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया। पुलिस ने इस मामले में दानिश के दोस्त वरुण सोनी (18) को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में वरुण ने बताया कि उसने दानिश से तीन हजार रुपये उधार लिए थे। वह ब्याज सहित 8000 रुपये मांग रहा था। पैसे लेने के लिए वरुण ने दानिश को घर की छत पर बुलाया और सिर पर डंडे से वार कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने दानिश के मोबाइल से उसके छोटे भाई को कॉल कर 50,000 रुपये की फिरौती मांगी थी।

डीसीपी (नॉर्थ ईस्ट) अजीत कुमार सिंघला ने बताया कि 27 अक्टूबर की शाम बी-ब्लॉक, खजूरी निवासी जावेद ने अपने बड़े भाई दानिश के अपहरण की खबर दी थी। दानिश की रिहाई की एवज में 50 हजार रुपये की फिरौती मांगी गई थी। फोन दानिश के मोबाइल से आया था। मामले की जांच के लिए एसीपी सुधीर कुमार की देखरेख में एसएचओ खजूरी योगेश मल्होत्रा और एसआई पवन त्यागी के साथ दूसरे पुलिसवालों की टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर कई जगह दबिश दी, लेकिन आरोपी का कुछ पता नहीं चला।

पुलिस टीम दानिश के परिजनों को फिरौती की रकम के साथ उस जगह पर भी लेकर गई जहां किडनैपर्स ने बुलाया था, लेकिन वहां कोई नहीं आया। शुक्रवार सुबह 6:25 बजे पुलिस को सी-ब्लॉक की गली नंबर 19 में एक शव पड़ा होने की सूचना मिली। शव दानिश का था। इसके बाद पुलिस ने गहन पड़ताल शुरू की। इसी दौरान, सी-45 की छत से पुलिस को दानिश के कपड़े बरामद हुए। इसके साथ डंडा भी मिला, जिस पर खून के निशान थे। इस मकान में रहने वाले वरुण सोनी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने पूरी कहानी बता दी।

पुलिस के मुताबिक, 8वीं तक पढ़ा वरुण को सट्टा खेलने की लत है। उसने दानिश से तीन हजार रुपये उधार ले रखे थे। दानिश ब्याज सहित रकम लौटाने के लिए दबाव बना रहा था। 27 अक्टूबर की सुबह करीब 11:00 बजे वरुण ने दानिश को पैसे देने के लिए अपने घर बुलाया था। दोनों छत पर बैठे थे। दानिश फोन पर बात कर रहा था, तभी वरुण ने उसके सिर पर डंडे से हमला कर दिया। दानिश ने थोड़ी देर बाद ही दम तोड़ दिया। वरुण ने शव को छत पर ही छिपा दिया। शाम को उसने दानिश के मोबाइल से जावेद को फोन कर फिरौती मांगी। उसे पता चला कि परिजन पुलिस के पास पहुंच गए हैं, तो वह भी थाने आ गया। पुलिस को चकमा देने के लिए वह परिवार के साथ ही घूमता रहा।

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें- Delhi teen kills pal, seeks ransom to pay off dues to 10 others

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: उधार को लेकर की थी दोस्त की हत्या

योगेन्द्र यादव ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, BHU संकट हल करने की मांग

योगेन्द्र यादव ने बीएचयू के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को स्थायी करने की मांग की है। यादव ने पत्र में लिखा कि यूनिवर्सिटी परिसर में इस तरह के शोषण की घटना सुनकर दुख होता है।
Read more: योगेन्द्र यादव ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, BHU संकट हल करने की मांग

दिवाली के मौके पर सड़कों पर कम होगी DTC बसों की संख्या

डीटीसी के अधिकारियों का कहना है कि दिवाली के मौके पर शाम की शिफ्ट में स्टाफ कम होता है और इस कारण रात के समय बहुत कम बसों का ही शेड्यूल तैयार हो पाता है
Read more: दिवाली के मौके पर सड़कों पर कम होगी DTC बसों की संख्या

Saturday, October 29, 2016

दिवाली में बच्चों को पटाखों से रखें दूर, आंखों का रखें खास ख्याल

आतिशबाजी के दौरान कई बार आंखों में चोट लग जाती है और थर्मल बर्न हो सकता है। इसके चलते आंख लाल हो जाती है। आतिशबाजी के दौरान आंखों ख्याल रखें और चश्मे का इस्तेमाल करें।
Read more: दिवाली में बच्चों को पटाखों से रखें दूर, आंखों का रखें खास ख्याल

दिवाली के मौके पर दिल्ली में खतरनाक स्तर तक जा पहुंचेगा प्रदूषण

दिवाली की रात यानी 30-31 अक्टूबर की रात लोगों ने पटाखे जलाने से परहेज नहीं किया तो दिल्लीवालों को जहरीली हवा में सांस लेना पड़ेगा।
Read more: दिवाली के मौके पर दिल्ली में खतरनाक स्तर तक जा पहुंचेगा प्रदूषण

'आप' ने कहा- देश के किसी और राज्य में गुंंडे नेता बचे ही नहीं हैं

पवन ने अपने ब्लॉग मे लिखा कि जिस तरह एक-एक कर आप विधायकों की गिरफ्तारी हो रही उससे लगता है कि देश के किसी और राज्य में गुंडे नेता बचे ही नहीं हैं।
Read more: 'आप' ने कहा- देश के किसी और राज्य में गुंंडे नेता बचे ही नहीं हैं

तिहाड़ जेल में भी लगेगा दिवाली मेला

नई दिल्ली
दिवाली पर तिहाड़ जेल के कैदियों को भी मेले का मजा उठाने का मौका मिलेगा। वे एक प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले सकेंगे, जिसमें टेबल पर रखी चीजों को रिंग फेंक कर जीत सकेंगे। इन चीजों में शैंपू, साबुन और मिनरल वॉटर की बोतलें होंगी।

यह दिवाली मेला जेल के अंदर ही आयोजित किया जा रहा है। तिहाड़ के डीजी सुधीर यादव ने बताया कि रोहिणी जेल में कैदियों के लिए बड़ा आयोजन किया जा रहा है। नई मंडोली जेल को भी सजाया गया है। यहां भी कैदियों के लिए कई प्रोग्राम किए जा रहे हैं।

रोहिणी जेल में कैदियों के लिए दिवाली के सांभर-वड़ा, पाव-भाजी और राजमा-चावल जैसे पारंपरिक खाने का प्रबंध किया गया। जेल के अंदर सामान्य दिनों में इस तरह के भोजन की व्यवस्था नहीं होती। कैदियों ने इस तरह के भोजन को छोटी दिवाली वाले दिन भी खूब पसंद किया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: तिहाड़ जेल में भी लगेगा दिवाली मेला

हड़ताल वापस, अब नहीं होगी बिजली गुल

नई दिल्ली
बिजली कंपनियों के लिए ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों ने दिल्ली सरकार से मांगें मानने का आश्वासन मिलने के बाद यूनियन ने हड़ताल वापस ले ली है। अब दिवाली के दिन दिल्लीवालों को पावर कट का सामना नहीं करना पड़ेगा।

ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों की एक बड़ी यूनियन के महासचिव डीसी कपिल का कहना है कि इस मसले पर शुक्रवार देर रात तक उनकी दिल्ली के पावर मिनिस्टर सत्येंद्र जैन और पावर सेक्रेटरी से बात हुई। सरकार की ओर से उन्हें आश्वस्त किया गया है कि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा। इसके बाद कर्मचारियों ने शनिवार और रविवार को काम ना करने की चेतावनी वापस ले ली।

शनिवार को सभी कर्मचारियों ने काम किया, रविवार और अन्य दिनों में भी यह लोग सामान्य दिनों की तरह काम करेंगे। यूनियन का कहना है कि उनकी मांगों में सैलरी डबल करने और फील्ड स्टाफ को हर महीने 100 लीटर पेट्रोल की कीमत जितना भत्ता देने सहित उन्हें फेजवाइज पक्का करने जैसी मांगें हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: हड़ताल वापस, अब नहीं होगी बिजली गुल

दिवाली शाम को कम हो जाएंगी डीटीसी बसें

नई दिल्ली
दिवाली के मौके पर डीटीसी की कम बसें ही सड़कों पर उतरेंगी। डीटीसी के अधिकारियों के मुताबिक संडे को मॉर्निंग शिफ्ट में करीब 70 पर्सेंट बसें सड़कों पर आएंगी, जबकि शाम की शिफ्ट में बसों की संख्या में और कमी हो जाएगी। शाम की शिफ्ट में करीब 50 पर्सेंट बसें होंगी और रात 8 बजे के बाद इन बसों की संख्या में और भी कमी हो जाएगी। रात के समय डीटीसी की करीब 20 पर्सेंट बसें ही होंगी।

डीटीसी के अधिकारियों का कहना है कि दिवाली के मौके पर शाम की शिफ्ट में स्टाफ बहुत कम होता है और इस कारण रात के समय बहुत कम बसों का ही शेड्यूल तैयार हो पाता है। डीटीसी की करीब 3700 बसें हैं। वहीं डीटीसी ने भैया दूज, गोवर्धन पूजा, छठ पूजा के मौके पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए 6 नवंबर तक अधिकतम बसें सड़कों पर उतारने का फैसला किया है। इन दिनों में डीटीसी की सारी बसें शेड्यूल के मुताबिक चलेंगी।

डीटीसी के डेप्युटी सीजीएम (पीआर) डॉ आर. एस. मिन्हास ने बताया कि 6 नवंबर तक बसों के रूट में कोई कटौती नहीं होगी। फेस्टिव सीजन में बसों में भारी भीड़ होती है और सभी डिपो को निर्देश दिए गए हैं कि सभी बसों को सड़कों पर उतारा जाए। डीटीसी की बसों को लेकर कोई जानकारी हासिल करने के लिए डीटीसी कॉल सेंटर के नंबर 23317600 पर फोन किया जा सकता है। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, आनंद विहार बस अड्डे, कश्मीरी गेट बस अड्डे और सराय काले खां से ज्यादा से ज्यादा डीटीसी बसें चलाई जाएंगी ताकि लोगों को परेशानी न हो।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिवाली शाम को कम हो जाएंगी डीटीसी बसें

हर ISI एजेंट से थी MP के PA फरहत की पहचान

नई दिल्ली
समाजवादी पार्टी के सांसद मुनव्वर सलीम के पीए फरहत ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि 1998 के बाद भारत आए आईएसआई एजेंटों से उसकी पहचान रही। भारत छोड़कर जाते समय नए आने वाले आईएसआई एजेंट से पुराने एजेंट की फरहत की मुलाकात करा देते थे। जिससे उसे काम करने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। पुलिस ने फरहत का मोबाइल कब्जे में ले लिया है। उसकी सीडीआर निकलवाई जा रही है।

उसका लैपटॉप भी कब्जे में लेने की कोशिश की जा रही है। क्राइम ब्रांच की टीम ने डिफेंस से जुड़े दस्तावेजों के साथ मौलाना रमजान, सुभाष जांगिर और महबूब अख्तर को चिड़ियाघर के पास से अरेस्ट किया था। पूछताछ में पता चला कि उनका चौथा साथी शोएब हसन हौजखास में ठहरा हुआ है। पुलिस ने जब वहां दबिश दी तो वह वहां से फरार हो चुका था। इसके बाद क्राइम ब्रांच की सूचना के आधार पर उसे राजस्थान पुलिस ने जोधपुर से अरेस्ट किया। अगले दिन उसे पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच दिल्ली लेकर आई।

दिल्ली पुलिस के एक सीनियर अफसर के मुताबिक, फरहत ने बताया कि कुछ समय से पाकिस्तान भारत में 26/11 जैसा बड़ा हमला करने की फिराक में है। इसके लिए भारत में मौजूद जासूसों को गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और पश्चिम तट पर सेना की मूवमेंट की जानकारियां जुटाने का जिम्मा दिया गया था। यूपी के कैराना, मुजफ्फरनगर का रहने वाला फरहत भी इसी काम में लगा हुआ था। पूछताछ के दौरान उसने कहा कि वह जो भी गोपनीय दस्तावेज पाक अधिकारियों को मुहैया करवाता था, उसके लिए अलग से मोटी रकम दी जाती थी।

महीने में एक मीटिंग पाक अधिकारियों के साथ होती थी। मुनव्वर सलीम का पीए रहने से पहले फरहत तीन-चार सांसदों और मंत्रियों का पीए भी रह चुका था। इसकी वजह से उसे आसानी से गोपनीय दस्तावेज मिल जाते थे। वह अहम मंत्रालयों से जुड़े कागजातों की चुपचाप फोटो कॉपी कराकर अपने पास रख लेता था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: हर ISI एजेंट से थी MP के PA फरहत की पहचान

'कोर्ट को भी गुमराह कर रही है सरकार'

नई दिल्ली
विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली सरकार की तीनों नगर निगमों से बदले की भावना की राजनीति के कारण तीन लाख पेंशनधारियों को पेंशन नहीं मिल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार दिल्ली हाई कोर्ट को भी गुमराह कर रही है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे सभी पेंशनधारियों को तुरंत पेंशन देने के लिए तीनों नगर निगमों को राशि जारी करें। गुप्ता ने कहा कि कोर्ट ने करीब छह महीने पहले दिल्ली सरकार को आदेश दिए थे कि वह सभी पेंशनधारियों को पेंशन दे, लेकिन सरकार कोर्ट की अवमानना करके इस मामले को लटकाए रखना चाहती है।

उन्होंने दिल्ली सरकार से यह भी मांग की है कि वह राजधानी में पेंशन के योग्य बुजुर्गों, विकलांगों और विधवाओं की लिस्ट सरकार की वेबसाइट पर जारी करे। इस मसले पर सर्वे करवाकर लिस्ट तैयार की जाए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 'कोर्ट को भी गुमराह कर रही है सरकार'

'मोदी ने गिराया सेन्य अफसरों का स्टेटस'

नई दिल्ली
भारतीय सेना को लेकर आम आदमी पार्टी के दिल्ली कैंट से विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह ने बड़ा खुलासा किया है। विधायक सुरेंद्र ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए सेना का अपमान करने की बात कही है। उन्होंने 18 अक्टूबर को जारी रक्षा मंत्रालय के एक आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि मोदी सरकार ने सैन्य अधिकारियों का स्टेटस गिरा दिया है। इन अधिकारियों को सिविलियन अफसरों के स्टेटस पर ला दिया है, जिसके कारण सेना में काफी आक्रोश है।

उन्होंने बताया कि डिफेंस अफसर और आर्म्ड फोर्सेज हेड क्वार्टर के सिविल सर्विसेज के अफसरों की तुलना करने की जानकारी उन्हें रक्षा मंत्रालय के सूत्रों से प्राप्त हुई है। इसमें मेजर जनरल और इसके समकक्ष नेवी में रियर एडमिरल और एयर फोर्स में एयर वाईस मार्शल को आर्म्ड फोर्सेज हेड क्वार्टर सिविल सर्विसेज के प्रिंसिपल के बराबर बताया गया है। इसके अलावा ब्रिगेडियर और समकक्ष (नेवी में कमोडोर और एयर फोर्स में एयर कमांडो) को डायरेक्टर के बराबर, कर्नल और समकक्ष (नेवी में कैप्टन और एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन) को जॉइंट डायरेक्टर के बराबर बताया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि गुरूवार को सोशल मीडिया में ऐसे दस्तावेज पेश किये गए, जिनमें 1992 के आदेश में मेजर जनरल को जॉइंट सेक्रेटरी के बराबर बताया गया है। जबकि 18 अक्टूबर के आदेश में प्रिंसिपल डायरेक्टर के बराबर बताया है। विधायक ने कहा कि यदि सरकार इस तरह सैनिकों के पद कि गरिमा को नीचे गिराती है तो यह अन्याय देश के सैनिकों के साथ किसी भी तरह से नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार इस तरह के नोटिफिकेशन को जारी करने से पहले रद्द नहीं करती तो मैं पूर्व सैनिक संगठन के बैनर के नीचे अपने जवानों की मांगों को लेकर भूख हड़ताल करेंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 'मोदी ने गिराया सेन्य अफसरों का स्टेटस'

दिवाली के मौके पर स्नैचिंग की ताबड़तोड़ वारदातें

नई दिल्ली
दिवाली पर भले ही पुलिस चाक-चौबंद सुरक्षा के दावे कर रही हो, लेकिन हकीकत में लुटेरे ही दिवाली मना रहे हैं। अलग-अलग इलाकों में राह चलते लूट और स्नैचिंग की ताबड़तोड़ वारदात सामने आई हैं, इसलिए अपनी जूलरी, पर्स, मोबाइल व अन्य कीमती चीजें संभालकर चलें।

लेडी डॉक्टर से लूटपाट
डॉ. हेडगेवार अस्पताल की एक लेडी डॉक्टर के साथ जगतपुरी में दिनदहाड़े लूटपाट हुई। डॉक्टर सिम्पी (26) कृष्णा नगर में रहती हैं। शाम करीब 4 बजे हेडगेवार से पैदल आ रही थीं। मछली वाली गली के सामने बाइक सवार दो युवकों ने उन पर अटैक किया। पीछे से धक्का देकर सोने की चेन लूट ली। डॉक्टर मदद के लिए चीखती रह गईं, लेकिन दोनों बदमाश अनारकली रोड की तरफ तेजी से भाग गए।

कंपनी डायरेक्टर को लूटा
पहाड़गंज मोतिया खान स्थित डीडीए फ्लैट्स के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक निजी कंपनी के डायरेक्टर आनंद रेखी (42) को लूट लिया। वह डीडीए फ्लैट में परिवार समेत रहते हैं। सुबह घर से मॉर्निंग वॉक करने निकले। रोड पर करीब 6 बजे बाइक सवार दो युवक उनके गले से 3 तोला सोने की चेन लूट भागे। चेन की कीमत करीब 90 हजार रुपये थी। नबी करीम पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

कमला मार्केट में स्नैचिंग
कमला मार्केट में मिंटो रोड की रेड लाइट के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से आईफोन छीन लिया और डीडीयू मार्ग की तरफ भाग गए। वारदात फरीदाबाद निवासी रवि अग्रवाल (27) के साथ हुई। वह एक निजी कंपनी में जॉब करते हैं। केरला से दिल्ली लौटे थे। आईजीआई एयरपोर्ट से मेट्रो लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे। रेलवे स्टेशन से पैदल कनॉट प्लेस जा रहे थे। रात करीब 11 बजे मिंटो रोड के ट्रैफिक सिग्नल के पास बाइकर्स ने मोबाइल छीन लिया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिवाली के मौके पर स्नैचिंग की ताबड़तोड़ वारदातें

दीपावली पर मौसम साफ रहने की संभावना, प्रदूषण से नहीं मिलेगी राहत

दीपावली के दिन दिल्ली में मौसम साफ रहने का अनुमान है। भले ही मौसम साफ हो लेकिन इस दौरान लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिलेगी।
Read more: दीपावली पर मौसम साफ रहने की संभावना, प्रदूषण से नहीं मिलेगी राहत

आइजीआइ एयरपोर्ट पर मानव तस्करी का भंडाफोड़, एयरपोर्ट कर्मी था शामिल

जांच में यह भी पता चला कि आरोपी यात्रियों ने चेक इन काउंटर पर चेक इन नहीं कराया था। एयरपोर्ट कर्मी अरशद अली ने उन्हें शौचालय में बोर्डिंग पास दिया था।
Read more: आइजीआइ एयरपोर्ट पर मानव तस्करी का भंडाफोड़, एयरपोर्ट कर्मी था शामिल

छेड़छाड़ की तो भतीजी ने चाचा की 'बजाई सीटी'

नई दिल्ली

करोलबाग में एक युवती ने अपने चाचा की बदसलूकी और बदनियति का करारा जवाब दिया। युवती का कहना है कि जब तक चाचा उससे और उसकी मम्मी से गाली-गलौज कर रहे थे, तब तक वह नजरंदाज करती रही, लेकिन जैसे ही उन्होंने शारीरिक छेड़छाड़ की कोशिश की, हाथ में मौजूद कुकर का ढक्कन उनके मुंह पर मार दिया।

मामले की सूचना पुलिस तक पहुंची। करोलबाग पुलिस ने युवती के बयान पर चाचा के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, 26 साल की युवती प्राइवेट जॉब करती है। एक ही बिल्डिंग में अलग-अलग फ्लोर पर उसके चाचा व परिवार के अन्य लोग रहते हैं। युवती का कहना है कि वह काम से घर लौटी तो उसके चाचा गाली-गलौज कर रहे थे। वह अनसुना करती रही।

कुछ देर बाद चौथे फ्लोर पर भाभी को कुकर देने गई, तभी सीढ़ियों पर चाचा ने शारीरिक छेड़छाड़ की कोशिश की। बचाव में कुकर का ढक्कन उनके मुंह पर दे मारा। शोर सुनकर घर के अन्य सदस्य आ गए। फिर मामला पुलिस तक पहुंचा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: छेड़छाड़ की तो भतीजी ने चाचा की 'बजाई सीटी'

नेताओं तक जुड़े हैं ISI जासूसी कांड के तार, सपा नेता का करीबी गिरफ्तार

पाक उच्चायोग के अधिकारी महमूद अख्तर से पूछताछ के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद चौधरी मुनव्वर सलीम के करीबी फहत को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Read more: नेताओं तक जुड़े हैं ISI जासूसी कांड के तार, सपा नेता का करीबी गिरफ्तार

Friday, October 28, 2016

ऐसा न करने पर पुलिस वालों को होगी जेल

नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने सर्कुलर जारी कर 24 घंटे के भीतर लापता बच्चों की जानकारी वेब पोर्टल पर जारी करने का आदेश दिया है। ऐसा न करने पर पुलिस वालों पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। कमिश्नर ने लापता बच्चे की जानकारी सार्वजनिक किया जाना अनिवार्य कर दिया है। आदेश के मुताबिक इस प्रावधान के किसी उल्लंघन को अपराध की श्रेणी में रखा जाएगा। इसके तहत 10,000 रुपये का जुर्माना या फिर छह माह की जेल हो सकती है।

24 अक्टूबर को जारी किए गए इस सर्कुलर में कहा गया है कि यह आदेश जूवेनाइल जस्टिस ऐक्ट 2015 का हिस्सा है और इसके तत्काल प्रभाव से लागू किया जाना चाहिए। इस सर्कुलर के बारे में दिल्ली पुलिस ने हाई कोर्ट को भी जानकारी दी है। जूवेनाइल जस्टिस ऐक्ट के मुताबिक लापता बच्चे को 'देखभाल और सुरक्षा की जरूरत' के दायरे में रखा जाएगा।

सर्कुलर के मुताबिक जूवेनाइल जस्टिस ऐक्ट में स्पेशल प्रोविजन हैं, जिनमें किसी बच्चे के लापता होने की रिपोर्ट को जारी करना अनिवार्य किया गया है। इस प्रावधान का उल्लंघन करने पर संबंधित पुलिसकर्मियों को छह माह की कैद या फिर आर्थिक दंड झेलना पड़ सकता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: ऐसा न करने पर पुलिस वालों को होगी जेल

दिवाली: 3 साल में सबसे ज्यादा खराब होगी हवा

नई दिल्ली
दिल्ली की हवा लगातार खराब होते हुए शुक्रवार को और बिगड़ गई। सरकार की एक एजेंसी का अनुमान है कि इस साल दिवाली पर दिल्ली की हवा बीते दो सालों के मुकाबले ज्यादा खराब हो सकती है। शुक्रवार को दिल्ली का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शुक्रवार को यह इंडेक्स 397 रहा, जबकि खतरनाक स्तर की शुरुआत 400 से होती है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में दिल्ली की हवा और बदतर हो सकती है।

भू-विज्ञान मंत्रालय की ओर से चलाए जा रही संस्था 'सफर' द्वारा संचालित सुपर कंप्यूटर से तैयार आकलन मॉडल के मुताबिक दिल्ली में दिवाली और उसके एक दिन बाद एयर क्वॉलिटी खतरनाक स्तर पर पहुंच सकती है। हालांकि हवा तेज होने पर स्थिति में सुधार हो सकता है। 'सफर' ने कहा कि दिवाली के मौके पर प्रति क्यूबिक मीटर में PM 2.5 पार्टिकल्स 322 माइक्रोग्राम तक हो सकते हैं।

संस्था के मुताबिक यदि दिवाली के मौके पर चलाए जाने वाले पटाखों की संख्या में 50 पर्सेंट तक की कमी आती है तो यह पल्यूशन कम हो सकता है। इसके मुकाबले 2014 में दिवाली के मौके पर प्रति क्यूबिक मीटर में पीएम 2.5 पार्टिकल्स की संख्या 260 थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिवाली: 3 साल में सबसे ज्यादा खराब होगी हवा

धनतेरस पर सड़कों से लेकर मेट्रो तक फंसे रहे लोग

सोमरीत भट्टाचार्य/शिल्पी अरोड़ा, नई दिल्ली
धरतेरस के मौके पर एनसीआर के लोगों को जहां-तहां जाम में फंसना पड़ा। इसके अलावा मेट्रो में भी भारी भीड़ रही। यहां तक कि मेट्रो को को भीड़ के चलते इफको चौक और एमजी रोड स्टेशनों को करीब एक घंटे के लिए बंद करना पड़ा। इसके अलावा कई सड़कें भी पूरी तरह से जाम हो गईं। दोपहर बाद करीब 5 घंटों तक लोग बुरी तरह जाम में फंसे रहे या फिर उन्हें मेट्रो की भारी भीड़ में जूझना पड़ा।

दिल्ली मेट्रो ने कहा कि उसने शाम को 5:30 से 6:30 बजे के बीच ट्रेनों का संचालन रोका था। वहीं यात्रियों ने दावा किया कि मेट्रो की सेवा यहां कई घंटों तक बाधित रही थी। इसके अलावा तमाम यात्री गुड़गांव के जाम में बुरी तरह फंस गए, जिसने एक बार फिर से 28-29 जुलाई के भारी जाम की यादें ताजा कर दीं।

राजधानी दिल्ली में फेस्टिव सीजन की भीड़ और जेएनयू छात्रों द्वारा दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन के चलते सेंट्रल दिल्ली के इलाके में जाम की स्थिति रही। इसके अलावा नोएडा दिल्ली को जोड़ने वाले डीएनडी फ्लाई-वे पर भी जाम के चलते हालात और बिगड़ गए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: धनतेरस पर सड़कों से लेकर मेट्रो तक फंसे रहे लोग

ससुराल जाकर पत्नी और बच्चों को पीटा, सास को उतारा मौत के घाट

एक व्यक्ति ने ससुराल में पत्नी और ससुराल वालों पर जानलेवा हमला कर दिया। चार लोगों को चाकू से घायल कर दिया और अपने दो बच्चों को छत से नीचे फेंक दिया।
Read more: ससुराल जाकर पत्नी और बच्चों को पीटा, सास को उतारा मौत के घाट

फॉर्म हाउस में चल रहे कसीनो का पर्दाफाश, 4 लड़कियों सहित 8 गिरफ्तार

कसीनो संचालक गुलशन ने बताया है कि इस फार्म हाउस की मालकिन का नाम मधुबाला है। वह परिवार के साथ किशनगढ़ में रहती हैं। उसने इसे किराये पर ले रखा है।
Read more: फॉर्म हाउस में चल रहे कसीनो का पर्दाफाश, 4 लड़कियों सहित 8 गिरफ्तार

दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए सरकार लगाएगी एयर प्यूरीफायर

दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने नया तरीका खोज निकाला है। 5 स्थानों पर सरकार एयर प्यूरीफायर लगाएगी। एयर प्यूरीफायर लगने से लोगों को प्रदूषण से खासी राहत मिलेगी।
Read more: दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए सरकार लगाएगी एयर प्यूरीफायर

ISI की नापाक साजिश, भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद करना है मकसद

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने में लगी है। एजेंट बांग्लादेश और नेपाल बार्डर के रास्ते भारत में नकली नोट भेज रहे हैं।
Read more: ISI की नापाक साजिश, भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद करना है मकसद

पाक एंबेसी में लड़कियों की सप्लाई भी करते थे ये जासूस, पाकिस्तान गया था शोएब

क्राइम ब्रांच के सूत्रों का कहना है कि राजस्थान में पकड़े गए आइएसआइ मॉडयूल के केंद्र शोएब और मौलाना रमजान खान हैं।
Read more: पाक एंबेसी में लड़कियों की सप्लाई भी करते थे ये जासूस, पाकिस्तान गया था शोएब

JNU के लापता छात्र नजीब की तलाश में दरगाहों की खाक छान रही है पुलिस

एसआइटी के अधिकारी का कहना है कि देश में करीब 25 बड़ी दरगाहें हैं, जिनकी सूची तैयार कर ली गई है। दिल्ली में भी लगभग छोटी- बड़ी 22 दरगाहे हैं जहां जाकर तलाशी ली जा चुकी है
Read more: JNU के लापता छात्र नजीब की तलाश में दरगाहों की खाक छान रही है पुलिस

स्टाफ की सैलरी नहीं आई, स्वाति हुईं नाराज

नई दिल्ली
दिल्ली महिला आयोग में काम कर रहे कॉन्ट्रैक्चुअल कर्मचारियों की सैलरी रिलीज नहीं की जा रही है। अपने कर्मचारियों की सैलरी रिलीज नहीं किए जाने से महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालिवाल ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने अरोप लगाया कि नई मेंबर सेक्रटरी ने सैलरी रिलीज नहीं की है। इसकी वजह से कॉन्ट्रैक्ट के सभी स्टाफ की दिवाली काली हो जाएगी। कॉन्ट्रैक्ट पर करीब 70 लोग काम करते हैं, जिसमें 181 हेल्पलाइन, रेप क्राइसिस सेल के स्टाफ के अलावा ऐसिड सर्वाइवर भी हैं।

सैलरी को लेकर स्वाति ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने ट्वीट किया कि मेरा काम मेरी तपस्या है, पूजा है। बार-बार मुझे और मेरी टीम को अच्छा काम करने की सजा दी जा रही है। उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि मेरे स्टाफ की दिवाली काली की गई। कोशिश है कि वे काम बंद करें। महिलाओं के लिए खुद काम नहीं करते, जो करते हैं उन्हें परेशान करते हैं। तीसरे ट्वीट में कहा कि तुम्हारी सारी कूटनीति भी ऐसिड विक्टिम के जज्बे को नहीं झुका सकती।

स्वाति का कहना है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब आयोग पर ताला लग जाएगा। यहां काम करने वाले लोगों को परेशान किया जा रहा है। दो महीने से सैलरी नहीं मिली है, सभी दिवाली मनाएंगे, लेकिन इनके घर में दीये नहीं जल पाएंगे। उन्होंने कहा कि हाल ही में एलजी ने आयोग में मेंबर सेक्रटरी को अपॉइंट किया है, जिनके पास यह अडिशनल चार्ज है। उनका कहना है कि नियम यह है कि फुलटाइम चार्ज हो। अभी आयोग में लगभग 80 स्टाफ है, जिसमें से केवल 10 ही रेग्युलर हैं, बाकी सभी कॉन्ट्रैक्ट वाले हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: स्टाफ की सैलरी नहीं आई, स्वाति हुईं नाराज

हाई अलर्ट पर हैं अस्पतालों के बर्न सेंटर

नई दिल्ली
पिछले साल दिवाली पर बर्न के मामले कम आए थे। उम्मीद है कि इस साल भी बर्न के केस कम होंगे। सफदरजंग, आरएमएल और एलएनजेपी के बर्न सेंटर हाई अलर्ट पर हैं। इनमें दिवाली से एक दिन पहले से एक दिन बाद तक बर्न इंजरी के इलाज के लिए स्पेशल तैयारी की गई है। डॉक्टरों का कहना है कि इलाज के लिए सभी दवाएं और ड्रेसिंग के सामान उपलब्ध हैं।

सफदजरंग अस्पताल : पिछले साल बर्न सेंटर में 192 मामले आए थे, जबकि 2014 में 250 मामले आए थे। बर्न डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. करुण अग्रवाल ने बताया कि दिवाली 'डिजास्टर' की तैयारी पूरी कर ली गई है। दिवाली की रात में ग्राउंड फ्लोर पर ही ओपीडी की तरह टेबल लगाया जाता है। जैसे ही मरीज आते हैं, उनका इलाज किया जाता है। पांच-सात मिनट के अंदर प्राइमरी केयर दे दी जाती है। पांच से दस पर्सेंट मरीज को ही भर्ती करने की जरूरत होती है। बर्न डिपार्टमेंट में 101 बेड हैं। सभी स्टाफ ड्यूटी पर हैं। बर्न डिपार्टमेंट के साथ-साथ आंखों और हड्डी के भी डॉक्टर ड्यूटी पर होते हैं। दिवाली की रात लगभग 70-75 डॉक्टर, नर्स और स्टाफ की टीम लगी रहती है।

आरएमएल अस्पताल : साल 2015 में यहां 100 मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे, जबकि साल 2014 में 150 मरीजों का इलाज किया गया था। अस्पताल के बर्न डिपार्टमेंट के डॉ. समीक भट्टाचार्य ने कहा कि तैयारी पूरी है। हर मरीज का इलाज करने के लिए पूरा इंतजाम किया गया है। अलग-अलग शिफ्ट के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है। सात-आठ सीनियर फैकल्टी ड्यूटी पर होते हैं। साथ में सपोर्टिव डिपार्टमेंट जैसे आंखों के डॉक्टर भी होते हैं।

एलएनजेपी अस्पताल : पिछले साल बर्न इंजरी के 27 मामले आए थे, जबकि साल 2014 में 40 मामले आए थे। एलएनजेपी हॉस्पिटल के बर्न डिपार्टमेंट के डॉ. पी. एस. भंडारी ने कहा कि नो क्रैकर को लेकर सरकार ने जागरुकता कार्यक्रम चलाया था। इस बार भी यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसका असर जरूर दिखेगा। इस साल भी स्पेशल तैयारी है। इसके लिए अलग से बेड खाली रखे जाएंगे। हर मरीज को तुरंत इलाज मिले, इसके लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है, जिसमें सीनियर डॉक्टरों का होना जरूरी है। पिछले साल डीडीयू हॉस्पिटल में 55 मामले आए थे। इस साल भी डीडीयू और जीटीबी अस्पताल के बर्न डिपार्टमेंट तैयार है।

एम्स ट्रॉमा सेंटर : दिवाली पर किसी भी बड़े हादसे के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर को भी अलर्ट किया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: हाई अलर्ट पर हैं अस्पतालों के बर्न सेंटर

दिल्ली BJP अध्यक्ष की BSF संग दिवाली

नई दिल्ली
पीएम नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने शुक्रवार को अटारी बॉर्डर जाकर वहां तैनात सीमा सुरक्षा बल और सेना के जवानों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। उनके साथ दीप जलाए। उपाध्याय के साथ अमृतसर के महापौर बक्शी राम, साउथ एमसीडी के नेता सदन सुभाष आर्य, पूर्व विधायक सुभाष सचदेवा थे।

उपाध्याय ने कहा कि आज सारा देश उन जवानों के साथ खड़ा है, जो अपने परिवारों के साथ त्योहारों का आनंद न लेकर सीमाओं पर हमारी रक्षा के लिए डटे हैं। दिल्ली बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात सेना के जवानों को दिवाली की शुभकामनाएं दें।

दूसरी ओर नजफगढ़ जिला अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीमा सुरक्षा बल के छावला कैंप पर जवानों के साथ दिवाली मनाई।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली BJP अध्यक्ष की BSF संग दिवाली

दिवाली के दिन मेट्रो सिर्फ रात 10 बजे तक

नई दिल्ली
दिवाली पर मेट्रो सर्विसेज में बदलाव किया गया है। दिवाली के दिन रविवार को मेट्रो सर्विसेज रात दस बजे के बाद नहीं होगी। आमतौर पर दिल्ली मेट्रो में आखिरी ट्रेन रात साढ़े ग्यारह बजे की होती है। डीएमआरसी के मुताबिक दिल्ली मेट्रो की 6 लाइनों पर आखिरी मेट्रो रात दस बजे ही चलाई जाएगी।

मेट्रो के अनुसार रविवार रात 10 बजे मेट्रो के सभी 12 टर्मिनल स्टेशनों जहां से मेट्रो चलना शुरू करती है, वहां से चलेगी और अपने डेस्टिनेशन स्टेशन पर जाकर टर्मिनेट हो जाएगी।

पहली और आखिरी मेट्रो स्टेशन के बीच यात्री इस ट्रेन को ले सकते हैं, हालांकि टर्मिनल स्टेशनों पर दस बजे से पांच मिनट पहले टोकन देना बंद कर दिया जाएगा। रात 9 बजकर 55 मिनट के बाद टोकन भी नहीं मिलेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिवाली के दिन मेट्रो सिर्फ रात 10 बजे तक

दिल्ली मेट्रो के किराए को लेकर सस्पेंस बरकरार

नई दिल्ली
तीन बार टलने के बाद आखिरकार दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की अगली बैठक 7 नवंबर को तय की गई है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि बोर्ड बैठक में दिल्ली मेट्रो के किराए को लेकर बनी कमिटी की सिफारिशों को रखा जाएगा या नहीं। शहरी विकास मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक दिल्ली मेट्रो के बोर्ड की बैठक तय कर ली गई है, लेकिन अभी उसके अजेंडे का खुलासा नहीं हो सका है।

यही वजह है कि मेट्रो के किराए को लेकर इस बैठक में चर्चा होगी या नहीं, इस पर सस्पेंस बरकरार है। इससे पहले किराया तय करने वाली कमिटी की रिपोर्ट आने के बाद 27 सितंबर को बोर्ड की बैठक तय की गई थी, लेकिन बाद में उसे ऐन मौके पर टाल दिया गया था। बाद में दो बार फिर मेट्रो के बोर्ड की बैठक बुलाने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों बार ही बैठक को टाल दिया गया।

मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि दरअसल, अभी दिल्ली मेट्रो के लिए सबसे अहम मामला किराए में बढ़ोतरी से ही जुड़ा हुआ है। बीते सात साल से किराया न बढ़ने की वजह से दिल्ली मेट्रो लगातार वित्तीय दबाव में है। हालत यह हो गई है कि उसका घाटा 250 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। मंत्रालय और दिल्ली सरकार के प्रतिनिधियों के साथ जो किराया कमिटी गठित की गई थी, उसने भी किराया बढ़ाने की सिफारिश की है।

रिपार्ट लागू करना अनिवार्य : दिल्ली मेट्रो के कामकाज से जुड़े जानकारों का कहना है कि दिल्ली मेट्रो ऑपरेशन एंड मेंनटेनेंस ऐक्ट 2002 के तहत यह प्रावधान है कि किराया कमिटी की सिफारिशों संबंधी रिपोर्ट के बाद नया किराया लागू करना जरूरी होता है। हालांकि बोर्ड को यह अधिकार है कि वह किराया कमिटी की सिफारिशों से कम तो किराया तय कर सकता है, लेकिन उससे अधिक नहीं। यह भी नियम है कि किराया कमिटी की सिफारिश होने के बाद उन्हें खारिज नहीं किया जा सकता।

दिल्ली मेट्रो के मामले में बीते चार साल से यही संकेत मिलता आ रहा है कि चुनावों की वजह से हर बार इस मामले को टाला जाता रहा है। हालांकि इस साल सरकार ने किराया कमिटी के गठन का फैसला कर लिया, लेकिन अब रिपोर्ट आने के बावजूद किराया बढ़ाने के फैसले पर हिचकिचाहट की वजह आने वाले कुछ महीनों में दिल्ली नगर निगम के चुनाव हैं। केंद्र सरकार को चिंता है कि किराया बढ़ाने के फैसले की गाज उस पर न गिरे और विपक्षी आम आदमी पार्टी व कांग्रेस इसे ही उसके खिलाफ मुद्दा न बना ले। लगभग इसी तरह की धारणा दिल्ली सरकार की भी है। लेकिन महत्वपूर्ण है कि जिस कमिटी ने किराया बढ़ाने का फैसला किया है, उसमें दोनों ही सरकारों के प्रतिनिधि थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली मेट्रो के किराए को लेकर सस्पेंस बरकरार

पुलिस ने दिवाली पर अफसरों के घर जाने पर बैन

सुदेश रंजन, नई दिल्ली
इस बार दिवाली के मौके पर कोई पुलिस अफसर किसी भी सीनियर के घर पर नहीं जा सकेगा। ऐसा बैन दिल्ली पुलिस में पहली बार लगाया गया है। शुकव्रार को अडिशनल पुलिस कमिश्नर हेडक्वॉर्टर्स ओपी मिश्रा ने सर्कुलर जारी कर यह बैन लगाया।

इसमें लिखा है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने किसी भी सीनियर के घर पर गिफ्ट लेकर या गिफ्ट के बगैर नहीं जाएगा। यह भी लिखा है कि फूल लेकर भी कोई सीनियर के घर नहीं जाएगा। यह भी लिखा गया है कि इस आदेश का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दिवाली के अवसर पर पहली बार दिल्ली पुलिस में ऐसा आदेश जारी किया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पुलिस ने दिवाली पर अफसरों के घर जाने पर बैन

दिल्ली में हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट अनुबंध रद होने की नौबत

सुप्रीमकोर्ट ने दिल्ली में वाहनों में हाई सिक्युरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने वाली कंपनी का अनुबंध रद करने की छूट दे दी है।
Read more: दिल्ली में हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट अनुबंध रद होने की नौबत

दिल्ली में जारी है बर्ड फ्लू का कहर, पश्चिम विहार स्थित DDA सेंट्रल पार्क बंद

दिल्ली में बर्ड फ्लू का कहर जारी है। पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी है। एहतियातन सेंट्रल पार्क को भी चिड़ियाघर, शक्ति स्थल और डीयर पार्क की तरह अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है।
Read more: दिल्ली में जारी है बर्ड फ्लू का कहर, पश्चिम विहार स्थित DDA सेंट्रल पार्क बंद