Sunday, October 30, 2016

जेएनयू में दिवाली के दिन धरना प्रदर्शन

नई दिल्ली
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ (JNUSU) ने 16 दिनों से लापता छात्र नजीब अहमद की सकुशल वापसी के लिए विश्वविद्यालय के ऐडमिन ब्लॉक के सामने रविवार रात दिवाली के दिन धरना दिया और प्रार्थना की। छात्रों ने 'लाइट अ रे ऑफ होप फॉर नजीब' नाम से प्रतीकात्मक प्रदर्शन भी किया।

प्रदर्शन रात नौ बजे शुरू हुआ। जिसमें भारी संख्या में छात्र शामिल हुए। इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए नजीब की मां और बहनें भी आईं थीं। JNUSU के पूर्व महासचिव ने रामा नागा ने कहा, 'जेएनयू के छात्र हर साल देश के बाकी लोगों की तरह हर्षोल्लास से दिवाली मनाते रहे हैं, लेकिन इस दुखद घटना की वजह से इस बार त्योहार का उत्साह नहीं है।'

ऐडमिन ब्लॉक पर 'Find Nazeeb' नाम से दीये जलाए गए
नागा ने कहा, 'हम मोमबत्तियां और मशाल जलाकर लोगों को बताना चाहते हैं कि यहां किस तरह एक निर्दोष छात्र की क्रूरतापूर्वक पिटाई की गई और उसे गायब कर दिया गया।' गौरतलब है कि 14-15 अक्टूबर की दरम्यानी रात माही-मांडवी हॉस्टल में कुछ नजीब अहमद की छात्रों से मारपीट हुई थी जिसके बाद से वह लापता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: जेएनयू में दिवाली के दिन धरना प्रदर्शन