Saturday, October 29, 2016

'कोर्ट को भी गुमराह कर रही है सरकार'

नई दिल्ली
विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली सरकार की तीनों नगर निगमों से बदले की भावना की राजनीति के कारण तीन लाख पेंशनधारियों को पेंशन नहीं मिल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार दिल्ली हाई कोर्ट को भी गुमराह कर रही है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे सभी पेंशनधारियों को तुरंत पेंशन देने के लिए तीनों नगर निगमों को राशि जारी करें। गुप्ता ने कहा कि कोर्ट ने करीब छह महीने पहले दिल्ली सरकार को आदेश दिए थे कि वह सभी पेंशनधारियों को पेंशन दे, लेकिन सरकार कोर्ट की अवमानना करके इस मामले को लटकाए रखना चाहती है।

उन्होंने दिल्ली सरकार से यह भी मांग की है कि वह राजधानी में पेंशन के योग्य बुजुर्गों, विकलांगों और विधवाओं की लिस्ट सरकार की वेबसाइट पर जारी करे। इस मसले पर सर्वे करवाकर लिस्ट तैयार की जाए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 'कोर्ट को भी गुमराह कर रही है सरकार'