Saturday, October 29, 2016

हड़ताल वापस, अब नहीं होगी बिजली गुल

नई दिल्ली
बिजली कंपनियों के लिए ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों ने दिल्ली सरकार से मांगें मानने का आश्वासन मिलने के बाद यूनियन ने हड़ताल वापस ले ली है। अब दिवाली के दिन दिल्लीवालों को पावर कट का सामना नहीं करना पड़ेगा।

ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों की एक बड़ी यूनियन के महासचिव डीसी कपिल का कहना है कि इस मसले पर शुक्रवार देर रात तक उनकी दिल्ली के पावर मिनिस्टर सत्येंद्र जैन और पावर सेक्रेटरी से बात हुई। सरकार की ओर से उन्हें आश्वस्त किया गया है कि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा। इसके बाद कर्मचारियों ने शनिवार और रविवार को काम ना करने की चेतावनी वापस ले ली।

शनिवार को सभी कर्मचारियों ने काम किया, रविवार और अन्य दिनों में भी यह लोग सामान्य दिनों की तरह काम करेंगे। यूनियन का कहना है कि उनकी मांगों में सैलरी डबल करने और फील्ड स्टाफ को हर महीने 100 लीटर पेट्रोल की कीमत जितना भत्ता देने सहित उन्हें फेजवाइज पक्का करने जैसी मांगें हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: हड़ताल वापस, अब नहीं होगी बिजली गुल