नई दिल्ली
दिवाली पर तिहाड़ जेल के कैदियों को भी मेले का मजा उठाने का मौका मिलेगा। वे एक प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले सकेंगे, जिसमें टेबल पर रखी चीजों को रिंग फेंक कर जीत सकेंगे। इन चीजों में शैंपू, साबुन और मिनरल वॉटर की बोतलें होंगी।
यह दिवाली मेला जेल के अंदर ही आयोजित किया जा रहा है। तिहाड़ के डीजी सुधीर यादव ने बताया कि रोहिणी जेल में कैदियों के लिए बड़ा आयोजन किया जा रहा है। नई मंडोली जेल को भी सजाया गया है। यहां भी कैदियों के लिए कई प्रोग्राम किए जा रहे हैं।
रोहिणी जेल में कैदियों के लिए दिवाली के सांभर-वड़ा, पाव-भाजी और राजमा-चावल जैसे पारंपरिक खाने का प्रबंध किया गया। जेल के अंदर सामान्य दिनों में इस तरह के भोजन की व्यवस्था नहीं होती। कैदियों ने इस तरह के भोजन को छोटी दिवाली वाले दिन भी खूब पसंद किया।
दिवाली पर तिहाड़ जेल के कैदियों को भी मेले का मजा उठाने का मौका मिलेगा। वे एक प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले सकेंगे, जिसमें टेबल पर रखी चीजों को रिंग फेंक कर जीत सकेंगे। इन चीजों में शैंपू, साबुन और मिनरल वॉटर की बोतलें होंगी।
यह दिवाली मेला जेल के अंदर ही आयोजित किया जा रहा है। तिहाड़ के डीजी सुधीर यादव ने बताया कि रोहिणी जेल में कैदियों के लिए बड़ा आयोजन किया जा रहा है। नई मंडोली जेल को भी सजाया गया है। यहां भी कैदियों के लिए कई प्रोग्राम किए जा रहे हैं।
रोहिणी जेल में कैदियों के लिए दिवाली के सांभर-वड़ा, पाव-भाजी और राजमा-चावल जैसे पारंपरिक खाने का प्रबंध किया गया। जेल के अंदर सामान्य दिनों में इस तरह के भोजन की व्यवस्था नहीं होती। कैदियों ने इस तरह के भोजन को छोटी दिवाली वाले दिन भी खूब पसंद किया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: तिहाड़ जेल में भी लगेगा दिवाली मेला