Monday, October 31, 2016

वेतन रोकना अमानवीय: स्वाति मालिवाल

नई दिल्ली
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने कहा है कि आयोग के स्टाफ का वेतन रोकना आपराधिक और अमानवीय है। उन्होंने कहा कि महिला आयोग की अधिकतर कर्मचारी ऐसिड अटैक में जिंदा बची महिलाएं हैं, जिनका वेतन नवनियुक्त मेंबर सेक्रटरी अलका दीवान ने रोक दिया है।

एलजी नजीब जंग ने हाल ही में दीवान को आयोग का मेंबर सेक्रटरी नियुक्त किया है। मालिवाल ने कहा कि आयोग प्रशासन से मैंने तब तक मेरा वेतन भी रोके रहने के लिए कहा है, जब तक सभी कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को वेतन नहीं दे दिए जाते।

उन्होंने कहा कि यहां तक कि आयोग शनिवार को भी काम करता है। स्टाफ का वेतन भी कम है। अधिकतर कर्मचारियों के वेतन 25,000 रुपये से कम है। मुझे 30,000 रुपये प्रतिमाह मिलता है। तेजाब हमले की सर्वाइवर महिलाओं का वेतन रोकना आपराधिक है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: वेतन रोकना अमानवीय: स्वाति मालिवाल