Monday, October 31, 2016

नजीब की मां, रिश्तेदार केजरीवाल से मिले

नई दिल्ली
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) से लापता स्टूडेंट नजीब अहमद की मां, रिश्तेदारों और दोस्तों ने सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। एमएससी बायॉटेक्नॉलजी फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट नजीब बीते 15 अक्टूबर से गायब हैं।

परिवार की ओर से सीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा गया और इस मामले में उनसे मदद की अपील भी की गई। नजीब की मां ने सीएम को पूरी घटना के बारे में बताया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है और नजीब को ढूंढने के लिए हरसंभव कोशिश की जाएगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार नजीब के परिवार की पूरी मदद करेगी। इस मौके पर आप विधायक अमानतुल्ला खां और नरेश यादव भी मौजूद थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: नजीब की मां, रिश्तेदार केजरीवाल से मिले