Friday, October 28, 2016

दिवाली के दिन मेट्रो सिर्फ रात 10 बजे तक

नई दिल्ली
दिवाली पर मेट्रो सर्विसेज में बदलाव किया गया है। दिवाली के दिन रविवार को मेट्रो सर्विसेज रात दस बजे के बाद नहीं होगी। आमतौर पर दिल्ली मेट्रो में आखिरी ट्रेन रात साढ़े ग्यारह बजे की होती है। डीएमआरसी के मुताबिक दिल्ली मेट्रो की 6 लाइनों पर आखिरी मेट्रो रात दस बजे ही चलाई जाएगी।

मेट्रो के अनुसार रविवार रात 10 बजे मेट्रो के सभी 12 टर्मिनल स्टेशनों जहां से मेट्रो चलना शुरू करती है, वहां से चलेगी और अपने डेस्टिनेशन स्टेशन पर जाकर टर्मिनेट हो जाएगी।

पहली और आखिरी मेट्रो स्टेशन के बीच यात्री इस ट्रेन को ले सकते हैं, हालांकि टर्मिनल स्टेशनों पर दस बजे से पांच मिनट पहले टोकन देना बंद कर दिया जाएगा। रात 9 बजकर 55 मिनट के बाद टोकन भी नहीं मिलेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिवाली के दिन मेट्रो सिर्फ रात 10 बजे तक