Friday, October 28, 2016

पुलिस ने दिवाली पर अफसरों के घर जाने पर बैन

सुदेश रंजन, नई दिल्ली
इस बार दिवाली के मौके पर कोई पुलिस अफसर किसी भी सीनियर के घर पर नहीं जा सकेगा। ऐसा बैन दिल्ली पुलिस में पहली बार लगाया गया है। शुकव्रार को अडिशनल पुलिस कमिश्नर हेडक्वॉर्टर्स ओपी मिश्रा ने सर्कुलर जारी कर यह बैन लगाया।

इसमें लिखा है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने किसी भी सीनियर के घर पर गिफ्ट लेकर या गिफ्ट के बगैर नहीं जाएगा। यह भी लिखा है कि फूल लेकर भी कोई सीनियर के घर नहीं जाएगा। यह भी लिखा गया है कि इस आदेश का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दिवाली के अवसर पर पहली बार दिल्ली पुलिस में ऐसा आदेश जारी किया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पुलिस ने दिवाली पर अफसरों के घर जाने पर बैन