नई दिल्ली
दिवाली पर भले ही पुलिस चाक-चौबंद सुरक्षा के दावे कर रही हो, लेकिन हकीकत में लुटेरे ही दिवाली मना रहे हैं। अलग-अलग इलाकों में राह चलते लूट और स्नैचिंग की ताबड़तोड़ वारदात सामने आई हैं, इसलिए अपनी जूलरी, पर्स, मोबाइल व अन्य कीमती चीजें संभालकर चलें।
लेडी डॉक्टर से लूटपाट
डॉ. हेडगेवार अस्पताल की एक लेडी डॉक्टर के साथ जगतपुरी में दिनदहाड़े लूटपाट हुई। डॉक्टर सिम्पी (26) कृष्णा नगर में रहती हैं। शाम करीब 4 बजे हेडगेवार से पैदल आ रही थीं। मछली वाली गली के सामने बाइक सवार दो युवकों ने उन पर अटैक किया। पीछे से धक्का देकर सोने की चेन लूट ली। डॉक्टर मदद के लिए चीखती रह गईं, लेकिन दोनों बदमाश अनारकली रोड की तरफ तेजी से भाग गए।
कंपनी डायरेक्टर को लूटा
पहाड़गंज मोतिया खान स्थित डीडीए फ्लैट्स के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक निजी कंपनी के डायरेक्टर आनंद रेखी (42) को लूट लिया। वह डीडीए फ्लैट में परिवार समेत रहते हैं। सुबह घर से मॉर्निंग वॉक करने निकले। रोड पर करीब 6 बजे बाइक सवार दो युवक उनके गले से 3 तोला सोने की चेन लूट भागे। चेन की कीमत करीब 90 हजार रुपये थी। नबी करीम पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
कमला मार्केट में स्नैचिंग
कमला मार्केट में मिंटो रोड की रेड लाइट के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से आईफोन छीन लिया और डीडीयू मार्ग की तरफ भाग गए। वारदात फरीदाबाद निवासी रवि अग्रवाल (27) के साथ हुई। वह एक निजी कंपनी में जॉब करते हैं। केरला से दिल्ली लौटे थे। आईजीआई एयरपोर्ट से मेट्रो लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे। रेलवे स्टेशन से पैदल कनॉट प्लेस जा रहे थे। रात करीब 11 बजे मिंटो रोड के ट्रैफिक सिग्नल के पास बाइकर्स ने मोबाइल छीन लिया।
दिवाली पर भले ही पुलिस चाक-चौबंद सुरक्षा के दावे कर रही हो, लेकिन हकीकत में लुटेरे ही दिवाली मना रहे हैं। अलग-अलग इलाकों में राह चलते लूट और स्नैचिंग की ताबड़तोड़ वारदात सामने आई हैं, इसलिए अपनी जूलरी, पर्स, मोबाइल व अन्य कीमती चीजें संभालकर चलें।
लेडी डॉक्टर से लूटपाट
डॉ. हेडगेवार अस्पताल की एक लेडी डॉक्टर के साथ जगतपुरी में दिनदहाड़े लूटपाट हुई। डॉक्टर सिम्पी (26) कृष्णा नगर में रहती हैं। शाम करीब 4 बजे हेडगेवार से पैदल आ रही थीं। मछली वाली गली के सामने बाइक सवार दो युवकों ने उन पर अटैक किया। पीछे से धक्का देकर सोने की चेन लूट ली। डॉक्टर मदद के लिए चीखती रह गईं, लेकिन दोनों बदमाश अनारकली रोड की तरफ तेजी से भाग गए।
कंपनी डायरेक्टर को लूटा
पहाड़गंज मोतिया खान स्थित डीडीए फ्लैट्स के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक निजी कंपनी के डायरेक्टर आनंद रेखी (42) को लूट लिया। वह डीडीए फ्लैट में परिवार समेत रहते हैं। सुबह घर से मॉर्निंग वॉक करने निकले। रोड पर करीब 6 बजे बाइक सवार दो युवक उनके गले से 3 तोला सोने की चेन लूट भागे। चेन की कीमत करीब 90 हजार रुपये थी। नबी करीम पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
कमला मार्केट में स्नैचिंग
कमला मार्केट में मिंटो रोड की रेड लाइट के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से आईफोन छीन लिया और डीडीयू मार्ग की तरफ भाग गए। वारदात फरीदाबाद निवासी रवि अग्रवाल (27) के साथ हुई। वह एक निजी कंपनी में जॉब करते हैं। केरला से दिल्ली लौटे थे। आईजीआई एयरपोर्ट से मेट्रो लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे। रेलवे स्टेशन से पैदल कनॉट प्लेस जा रहे थे। रात करीब 11 बजे मिंटो रोड के ट्रैफिक सिग्नल के पास बाइकर्स ने मोबाइल छीन लिया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: दिवाली के मौके पर स्नैचिंग की ताबड़तोड़ वारदातें