Friday, October 28, 2016

धनतेरस पर सड़कों से लेकर मेट्रो तक फंसे रहे लोग

सोमरीत भट्टाचार्य/शिल्पी अरोड़ा, नई दिल्ली
धरतेरस के मौके पर एनसीआर के लोगों को जहां-तहां जाम में फंसना पड़ा। इसके अलावा मेट्रो में भी भारी भीड़ रही। यहां तक कि मेट्रो को को भीड़ के चलते इफको चौक और एमजी रोड स्टेशनों को करीब एक घंटे के लिए बंद करना पड़ा। इसके अलावा कई सड़कें भी पूरी तरह से जाम हो गईं। दोपहर बाद करीब 5 घंटों तक लोग बुरी तरह जाम में फंसे रहे या फिर उन्हें मेट्रो की भारी भीड़ में जूझना पड़ा।

दिल्ली मेट्रो ने कहा कि उसने शाम को 5:30 से 6:30 बजे के बीच ट्रेनों का संचालन रोका था। वहीं यात्रियों ने दावा किया कि मेट्रो की सेवा यहां कई घंटों तक बाधित रही थी। इसके अलावा तमाम यात्री गुड़गांव के जाम में बुरी तरह फंस गए, जिसने एक बार फिर से 28-29 जुलाई के भारी जाम की यादें ताजा कर दीं।

राजधानी दिल्ली में फेस्टिव सीजन की भीड़ और जेएनयू छात्रों द्वारा दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन के चलते सेंट्रल दिल्ली के इलाके में जाम की स्थिति रही। इसके अलावा नोएडा दिल्ली को जोड़ने वाले डीएनडी फ्लाई-वे पर भी जाम के चलते हालात और बिगड़ गए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: धनतेरस पर सड़कों से लेकर मेट्रो तक फंसे रहे लोग