Friday, September 30, 2016

पूर्व सेनाप्रमुख काेे याद आया कारगिल युद्ध, सर्जिकल स्ट्राइक से पाक का मेनाबल टूटा

पूर्व सेनाप्रमुख का दावा है कि उड़ी में आतंकी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक भारतीय फौज की जरूरत थी। इससे जहां भारतीय सेना का मनोबल बढ़ा है, वहीं पाकितान फौज निराश हुई है।
Read more: पूर्व सेनाप्रमुख काेे याद आया कारगिल युद्ध, सर्जिकल स्ट्राइक से पाक का मेनाबल टूटा

AAP महिला विधायक को जान की धमकी, शिकायत दर्ज

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी विधायक सरिता सिंह ने अश्लील और धमकी भरे फोन कॉल्स की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। सरिता सिंह रोहतास नगर से विधायक हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

नॉर्थईस्ट दिल्ली में सरिता सिंह ने 19 सितंबर को यह शिकायत दर्ज कराई थी। सरिता सिंह ने अपनी शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि उनके पास भद्दे और धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं, जिनसे उनका उत्पीड़न हो रहा है।

जांच टीम ने जानकारी दी कि चूंकि फोन कॉल्स इंटरनेट के जरिए किए जा रहे हैं, इसलिए कॉलर को ट्रेस करने में दिक्कत आ रही है। टीम ने यह भी बताया कि सिंह ने उन्हें अपनी कॉल डिटेल्स पर भी नजर रखने की अनुमति दे दी है। अधिकारी ने बताया कि शिकायत के बाद वह शहर से बाहर चली गईं और ऐसे में उनकी इजाजत के बिना उनकी कॉल डिटेल्स की निगरानी नहीं की जा सकती।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: AAP महिला विधायक को जान की धमकी, शिकायत दर्ज

Delhi/NCR में हाई अलर्ट : मंदिरों में कड़ी चौकसी, IB ने आतंकी हमले की आशंका जताई

दिल्‍ली एनसीआर मेंं हाई अलर्ट जारी है। नवरात्र के पर्व को देखते हुए यहां के प्रमुख मंदिरों पर खास निगरानी की जा रही है। आशंका व्‍यक्‍त की जा रही है कि आतंकी भीड़भाड़ वाले इलाकों को अपना निशाना बना सकते हैं।
Read more: Delhi/NCR में हाई अलर्ट : मंदिरों में कड़ी चौकसी, IB ने आतंकी हमले की आशंका जताई

भारत-पाक युद्ध : सामरिक रणनीति मे मुंह की खाएगा दुुश्‍मन, कैसे पढ़ें खबर

अगर भारत-पाक युद्ध हुआ तो एक बार फ‍िर पाकिस्‍तान को मुंह की खानी होगी। हमारी एयरफोर्स किसी भी जंग को जीत में तब्‍दील करने में सक्षम है।
Read more: भारत-पाक युद्ध : सामरिक रणनीति मे मुंह की खाएगा दुुश्‍मन, कैसे पढ़ें खबर

वोटर लिस्ट में आज से जुड़वा सकते हैं नाम

नई दिल्ली
दिल्ली इलेक्शन ऑफिस की ओर से शनिवार से वोटर लिस्ट का स्पेशल समरी रिविजन शुरू किया जा रहा है। इसका मतलब है कि जिन लोगों का वोटर लिस्ट में नाम नहीं है वह उसमें अपना नाम जुड़वा सकते हैं। साथ ही अगर किसी का नाम वोटर लिस्ट में गलत है उसे ठीक करा सकते हैं।

अगर नाम डिलीट कराना चाहते हैं तो ऐसा भी कर सकते हैं। चीफ इलेक्शन ऑफिसर चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि इसमें ऐसे नौजवानों के नाम भी जोड़े जाएंगे जो 1 जनवरी 2017 को 18 साल को होंगे या फिर इससे पहले 18 साल के हो गए हैं।

ऐसे युवक भी अपने नाम वोटर सेंटर पर जाकर या फिर ऑनलाइन वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं। इसके बारे में सीईओ ऑफिस की ओर से शनिवार को डिटेल में जानकारी दी जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: वोटर लिस्ट में आज से जुड़वा सकते हैं नाम

दाऊद और छोटा शकील के खिलाफ NBW

12 साल पहले हादसा, अब मिलेंगे ₹2.2 करोड़

नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश में बारह साल पहले हुए सड़क हादसे में अपने माता-पिता और एक बड़ी बहन को खोने वाले दो भाइयों को मोटर ऐक्सिडेंट क्लेम ट्राइब्यूनल (एमएसीटी) ने 2.2 करोड़ रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है।

ट्राइब्यूनल के प्रिजाइडिंग ऑफिसर अनूप कुमार मेंदीरत्ता ने ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी को संदीप और सुमित तोमर को दिसंबर 2004 में उनके 47 साल के पिता सत्यबीर सिंह की मौत की घटना के मामले में ब्याज समेत 2,21,63,491 रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया। ऐक्सिडेंट करने वाले टैंकर का बीमा इसी कंपनी से था। तोमर भाई वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी इलाके के रहने वाले हैं।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुए इस हादसे में ट्राइब्यूनल ने तेज गति से आ रहे टैंकर के ड्राइवर को दोषी पाया था। हादसे में दिल्ली की तोमर कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक सत्यवीर सिंह तोमर समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के वक्त तोमर के दोनों बेटों की उम्र 18 और 21 साल थी। ट्राइब्यूनल ने पाया कि इस हादसे के कारण उनमें से एक भाई को ऑस्ट्रेलिया में आगे की पढ़ाई करने या टेम्परेरी नौकरी करने की बजाय मजबूरन भारत में रहना पड़ा। ट्राइब्यूनल ने आदेश में कहा है कि हादसे के वक्त 18 और 21 साल की उम्र के याचिकाकर्ताओं के पास इतना अनुभव नहीं था कि वे अपने पिता के कारोबार को संभाल पाते।

हादसा 30 दिसंबर 2004 को हुआ था। संदीप अपने पिता सत्यबीर, मां, बहन और दादी के साथ उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से शामली जा रहे थे। रात के नौ बजे उनकी कार को सामने से आ रहे टैंकर ने टक्कर मार दी। हादसे में संदीप को गंभीर चोटें आई थी जबकि उनकी मां, बहन और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। अस्पताल पहुंचाए जाने के बाद उनके पिता की भी मौत हो गई थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 12 साल पहले हादसा, अब मिलेंगे ₹2.2 करोड़

पड़ोसन से छेड़छाड़ करने वाले को दो साल कैद

नई दिल्ली
अदालत ने एक व्यक्ति को अपने पड़ोस में रहने वाली महिला के घर में जबरन घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ करने के जुर्म में ढाई साल कैद की सजा सुनाई है। अदालत ने कहा कि एक महिला झूठा आरोप लगाकर अपनी इज्जत को खतरे में नहीं डालेगी।

गोविंदपुरीके रहने वाले जावेद को सजा सुनाते हुए अदालत ने कहा कि सेक्सुअल वायलेंस की पीड़ित ऐसी बात बताने में झिझक महसूस करती है। स्पेशल जज संजीव जैन ने कहा कि हमारी कंजर्वेटिव सोसायटी है। एक जवान, अविवाहित महिला सेक्सुअल असॉल्ट का झूठा आरोप लगाकर अपनी इज्जत को दांव पर नहीं लगाएगी। उसे बहुत शर्म महसूस होने के साथ समाज और रिश्तेदारों द्वारा हीनता से देखे जाने का डर रहता है।

ऐसी महिला के साथ संवेदना और समझदारी दिखाने की बजाय उसे अक्सर कलंकित के तौर पर देखा जाता है। एक महिला, जो सेक्सुअल असॉल्ट का शिकार हुई हो, उससे पब्लिक प्लेस पर शोर मचाने की उम्मीद नहीं की जा सकती। अदालत ने दोषी पर 20,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

अभियोजन के मुताबिक, शराब पीने का आदी जावेद 2 मई, 2013 को अपने पड़ोस में रहने वाली महिला के घर में जबरन घुसा, उसे खींचा और मुंह जकड़कर उसके कपड़े हटाकर रेप करने की कोशिश की। महिला किसी तरह उसे धक्का देकर बचने में कामयाब रही और घर से भाग निकली। जावेद ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया और कहा कि उन दोनों पक्षों के बीच प्रीपेड टैंकर से पानी को लेकर पुरानी दुश्मनी चल रही है। लेकिन अदालत ने आरोपी की दलील को खारिज कर दिया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पड़ोसन से छेड़छाड़ करने वाले को दो साल कैद

IIT स्टूडेंट्स फ्रांस की लैब्स में करेंगे रिसर्च

प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली
पीएचडी फेलोशिप प्रोग्राम के लिए आईआईटी दिल्ली और मल्टिनैशनल इलेक्ट्रॉनिक्स ग्रुप थेल्स ने एमओयू साइन किया है। इस एग्रीमेंट की बदौलत इंडिया के स्टूडेंट्स की पहुंच फ्रांस की बड़ी लैब्स तक होगी और इंडस्ट्रियल रिसर्च को इससे बूम मिलेगा।

आईआईटी दिल्ली-सीएनआरएस पीएचडी फेलोशिप इस प्रोग्राम का नाम है। इस प्रोग्राम के तहत थेल्स और आईआईटी दिल्ली इंडस्ट्रीज से जुड़े अकैडमिक्स में बेहतर काम कर सकेगा। आईआईटी के एक अधिकारी के मुताबिक, यह फेलोशिप इसलिए इतनी खास है, क्योंकि स्टूडेंट्स भारत और फ्रांस की बड़ी लैब्स में काम कर सकेंगे और बतौर सुपरवाइजर उन्हें दोनों ही देशों से एक्सपर्ट का गाइडेंस भी मिलेगा। इन लैब्स में फ्रांस की सीएनआरएस की एक नामी लैब शामिल है। इसी तरह भारत से भी लैब्स इस लिस्ट में होंगी।

पहले ग्रुप में चार स्टूडेंट्स इस फेलोशिप के लिए चुने जाएंगे। स्टूडेंट्स एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक्स में काम करेंगे। साथ ही, कॉम्प्लेक्स इंजिनियरिंग सिस्टम पर भी रिसर्च की जाएगी। यह फील्ड फंडामेंटल इंजिनियरिंग से आगे बढ़ते हुए नए तरीकों और टूल्स को डिवेलप करने के लिए रिसर्च को कवर करता है। आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर वी. रामगोपाल राव का कहना है कि इस रिसर्च की बदौलत ग्लोबल ऐप्लिकेशंस, टेक्नॉलजी, टूल्स पर रिसर्च करने का बेहतर मौका स्टूडेंट्स को मिलेगा। थेल्स ने साइंटिफिक और इंडस्ट्रियल रिसर्च के लिए दुनियाभर की नामी यूनिवर्सिटी से पार्टनरशिप की है। इससे पहले यह आईआईटी मुंबई और आईआईटी बेंगलुरु से भी जुड़ चुकी है और इसके रिजल्ट काफी पॉजिटिव मिले हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: IIT स्टूडेंट्स फ्रांस की लैब्स में करेंगे रिसर्च

फेक कॉल से परेशान हुईं 'आप' की महिला विधायक

रोहतास नगर से आप विधायक सरिता सिंह इन दिनों फोन से परेशान हैं। एक शख्स उन्हें रात या दिन में कभी भी फोन करता है और गंदी बातें करता है, धमकी भी देता है।
Read more: फेक कॉल से परेशान हुईं 'आप' की महिला विधायक

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील के खिलाफ गैर जमानती वारंट

दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके गुर्गे छोटा शकील के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।
Read more: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील के खिलाफ गैर जमानती वारंट

दिल्ली विधानसभा में उठा डेंगू व चिकनगुनिया का मुद्दा

डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया पर शुक्रवार को विधानसभा में चर्चा हुई। आम आदमी पार्टी के विधायकोंं ने इन मच्छरजनित बीमारियोंं के फैलने के लिए भाजपा शासित नगर निगमोंं को जिम्मेदार ठहराया।
Read more: दिल्ली विधानसभा में उठा डेंगू व चिकनगुनिया का मुद्दा

...तो इसलिए सीएम केजरीवाल ने विधानसभा में नहीं खोला राज

विधानसभा में शुक्रवार शाम पांच बजे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक अहम राज खोलने वाले थे, जिसे अगले सत्र तक के लिए टाल दिया गया।
Read more: ...तो इसलिए सीएम केजरीवाल ने विधानसभा में नहीं खोला राज

25 फीसद शराब व 8 फीसद आबादी ड्रग्स की जद में!

देश की करीब 25 फीसद आबादी शराब व 8 फीसद चरस, अफीम, गांजा आदि ड्रग्स की जद में है। यह दावा करते हुए हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है।
Read more: 25 फीसद शराब व 8 फीसद आबादी ड्रग्स की जद में!

केंद्रीय मंत्री के नाम पर दिया नौकरी का झांसा, ठग लिए 11 लाख

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के नाम पर 11 लाख रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है।
Read more: केंद्रीय मंत्री के नाम पर दिया नौकरी का झांसा, ठग लिए 11 लाख

क्लिक कर जानिए, सुरक्षा के लिहाज से नोएडा में कहां बनाए जा रहे हैं बंकर

पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर (PoK) में भारतीय सेना द्वारा आतंकी कैंपोंं पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद नोएडा मेंं सुरक्षा को लेकर सावधानी बरती जा रही है।
Read more: क्लिक कर जानिए, सुरक्षा के लिहाज से नोएडा में कहां बनाए जा रहे हैं बंकर

पढ़ें, सर्जिकल स्ट्राइक पर दिल्ली विधानसभा में क्या बोले सीएम केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में शुक्रवार को एक प्रस्ताव पास कर सर्जिकल स्ट्राइक के लिए सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है।
Read more: पढ़ें, सर्जिकल स्ट्राइक पर दिल्ली विधानसभा में क्या बोले सीएम केजरीवाल

देखते ही देखते बदल दिया ATM कार्ड, खाते से उड़ाए 27 हजार

एटीएम कार्ड बदलकर 27 हजार रुपये खाते से निकालने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read more: देखते ही देखते बदल दिया ATM कार्ड, खाते से उड़ाए 27 हजार

घर में घुसकर की थी युवती से छेड़छाड़, मिल गई सजा

मकान में घुसकर युवती से छेड़छाड़ करने के दोषी जावेद को साकेत की अदालत ने ढाई साल की कैद व 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। दोषी गोविंदपुरी का रहने वाला है।
Read more: घर में घुसकर की थी युवती से छेड़छाड़, मिल गई सजा

जानें कहां रामलीला के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक का होगा मंचन

रामलीला में बच्चे पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक का भी मंचन करेंगे। इसमें नृत्य नाटिका के माध्यम से बच्चे भारतीय सेना के साहस को सलामी देंगे।
Read more: जानें कहां रामलीला के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक का होगा मंचन

शिक्षा क्षेत्र में जान फूंकने का मंत्र साबित हो रहा है सोशल मीडिया

अध्ययन में उच्च शिक्षा के मद्देनजर सोशल मीडिया छात्रों के साथ शिक्षकों के लिए लाभदायक साबित हुआ है।
Read more: शिक्षा क्षेत्र में जान फूंकने का मंत्र साबित हो रहा है सोशल मीडिया

डेंगू-चिकनगुनिया पर SC ने दिल्ली सरकार को लगायी फटकार

नई दिल्ली

दिल्ली में डेंग और चिकनगुनिया का प्रकोप जारी है। इन दोनों बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या आए दिन बढ़ती जा रही है। इसकी रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार क्या कदम उठा रही है इसी के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा कि 'आखिर सरकार यह कैसे कह सकती है कि कोई भी अधिकारी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है।'

कोर्ट ने कहा कि- 'यह बेहद गंभीर आरोप है। लिहाजा कोर्ट के सामने उन अधिकारियों के नाम बताएं जिन्होंने जिम्मेदारी लेने से मना किया है। लेकिन अधिकारी का नाम बंद लिफाफे में नहीं बल्कि कोर्ट में सबके सामने बताया जाए।' कोर्ट ने कहा कि हम दिल्ली की पब्लिक को इस तरह नहीं छोड़ सकते।

इससे पहले दिल्ली में चिकनगुनिया और डेंगू मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए 26 सितंबर को दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर 30 सितंबर तक जवाब मांगा था। एजी ने कोर्ट में कहा था कि अगर दिल्ली सरकार सही तरीके से चिकनगुनिया को रोकने में नाकाम रहती है तो कोर्ट को बताए, फिर ये काम केंद्र सरकार करेगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: डेंगू-चिकनगुनिया पर SC ने दिल्ली सरकार को लगायी फटकार

हापुड़ में सड़क हादसे में दो की मौत, 11 लोगों से भरी वैन ट्रक से टकराई

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। ब्रजघाट से लौटने के दौरान हापुड़ के पास 11 यात्रियों से भरी तेज रफ्तार मारुति वैन ट्रक से टकरा गई।
Read more: हापुड़ में सड़क हादसे में दो की मौत, 11 लोगों से भरी वैन ट्रक से टकराई

रहें सतर्क, अगले महीने 31 दिन में 11 दिन बैंकों में रहेगा अवकाश

अगले महीने अक्टूबर में त्योहारों के चलते बैंकों में 11 दिन अवकाश रहेगा। इसका असर बाजारों में भी देखने को मिल सकता है।
Read more: रहें सतर्क, अगले महीने 31 दिन में 11 दिन बैंकों में रहेगा अवकाश

Thursday, September 29, 2016

भारतीय फौज को लेकर रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन ने खोला सनसनीखेज राज

पूर्व सांसद सुनील शास्त्री का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के भीतर 1965 जैसा उत्साह पैदा कर दिया है। उस समय भी ऐसा ही उत्साह था।
Read more: भारतीय फौज को लेकर रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन ने खोला सनसनीखेज राज

रामविलास पासवान के नाम पर ठगे 11 लाख रुपए

अभिषेक रावत, नई दिल्ली

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के नाम पर 11 लाख रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने न सिर्फ खुद को रामविलास पासवान का नजदीकी बताया बल्कि पीड़ित को 12 जनपथ स्थित पासवान के सरकारी आवास पर भी ले गया। पोल तब खुली, जब पीड़ित काम नहीं बनने पर पासवान के घर हंगामा करने लगा। वहां मौजूद पासवान के स्टाफ ने उसे बताया कि जिस शख्स का वह नाम ले रहा है, उसका मंत्रीजी से कोई संबंध नहीं है। इस संबंध में साउथ एवेन्यू पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। ठगी करने वाले शख्स की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार बीके दत्त कॉलोनी निवासी राकेश कुमार पेशे से ड्राइवर है। उसने शिकायत दर्ज कराई है कि विपन कुमार नाम का एक व्यक्ति बीके दत्त कॉलोनी में मोबाइल की दुकान चलाता था। उसने बताया कि वह रेलवे का कर्मचारी है और कोल्हापुर, महाराष्ट्र में नियुक्त है। इन दिनों डेप्युटेशन पर दिल्ली आया हुआ है, यहां वह रामविलास पासवान के आवास पर नियुक्त है। राकेश कुमार का आरोप है कि विपिन ने दावा किया कि उसकी जान-पहचान रेल विभाग में है और वह टीटी के पद पर नौकरी लगवा सकता है।

राकेश कुमार ने अपने बेटे दीपक की नौकरी लगवाने के लिए विपन से कहा। विपन ने इसके एवज में 8 लाख रुपये की मांग की। 16 जनवरी 2016 को उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन के पास राकेश कुमार ने 4 लाख की एक किश्त विपन को दी। एक महीने बाद बाकी बचे 4 लाख रुपये भी उसने विपन कुमार को दिए। इस दौरान विपन, राकेश को बड़ौदा हाउस और रेल भवन भी ले गया ताकि यह विश्वास जता सके कि उसकी पहचान रेलवे में है।

विपन ने कुछ दिन बाद राकेश से कहा कि वह 3 लाख रुपये में रेलवे में चपरासी के पद पर भी नौकरी लगवा सकता है। राकेश ने अपने साले शिव कुमार की नौकरी लगवाने के लिए उससे बात की, जिसके बाद शिव कुमार ने भी विपन को 3 लाख रुपये दे दिए। लेकिन जब दोनों में से किसी का भी अपॉइंटमेंट लेटर नहीं मिला तो राकेश विपन से रोज इस संबंध में पूछने लगा। 18 मई को विपन उसे 12 जनपथ स्थित रामविलास पासवान के आवास पर ले गया जहां उसने अरूण पासवान कामेश्वर से राकेश की मुलाकात कराई। कामेश्वर ने राकेश से कहा कि विपन इसी कोठी में तैनात है और 20-25 दिन में दोनों के अपॉइंटमेंट लेटर आ जाएंगे।

कुछ दिनों बाद विपन इलाके से गायब हो गया। उसका फोन नंबर भी स्विच ऑफ आने लगा। कई जगह पूछताछ करने पर भी जब उसका पता नहीं चला तो राकेश अपने जानकार के साथ 12 जनपथ पहुंचा और विपन व कामेश्वर के बारे में पूछताछ की। वहां उसकी मुलाकात कुछ लोगों से हुई, जिन्होंने बताया कि कामेश्वर और विपन यहां नहीं रहते, अगर यहां आएंगे तो इसकी जानकारी वह उसे दे देंगे। राकेश ने वहां काफी शोर भी मचाया। 17 सितंबर को राकेश ने साउथ एवेन्यू थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवायी कि उसके साथ 11 लाख रुपये की ठगी की गई। पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: रामविलास पासवान के नाम पर ठगे 11 लाख रुपए

खूबसूरत युवती से मैनेजर की अजीब डिमांड -'नौकरी चाहिए तो हो जाओ टॉपलेस'

खूबसूरत युवती को मोटे वेतनमान पर नौकरी देने के बदले मैनेजर द्वारा अजीब मांग रखने का मामला सामने आया है।
Read more: खूबसूरत युवती से मैनेजर की अजीब डिमांड -'नौकरी चाहिए तो हो जाओ टॉपलेस'

दिल्ली सरकार के ऐड पर अपनों ने लगाया 'रोड़ा'

नई दिल्ली
केजरीवाल सरकार द्वारा केंद्र और प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाकर लगाए गए ताजा विज्ञापनों को और कहीं से नहीं, बल्कि दिल्ली सरकार के ही एक महकमे से विरोध का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली सरकार के सूचना और प्रसारण निदेशालय ने इन विज्ञापनों पर आपत्ति जताई है। इंडियन एक्सप्रेस अखबार में सूत्रों के हवाले से छपी एक खबर के मुताबिक, निदेशालय ने सरकारी विज्ञापनों के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी गाइडलाइन्स का हवाला देते हुए अपनी ही सरकार के विज्ञापनों पर आपत्ति जताई है।

इन विज्ञापनों में मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा हाल ही में PM मोदी को लिखी गई एक चिट्ठी को प्रमुखता से शामिल किया गया है। इस चिट्ठी में केजरीवाल ने केंद्रीय आयकर विभाग पर छोटे कारोबारियों को परेशान करने का आरोप लगाया है। निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दिल्ली सरकार को सलाह दी है कि उसे इन विज्ञापनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। जानकारी के मुताबिक, अधिकारी ने कहा है कि संबंधित विज्ञापन अदालत के निर्देशों का उल्लंघन करते हैं।

अधिकारी ने कहा है कि विज्ञापनों में 'PM पर आरोप लगाए गए हैं, जबकि एक सरकारी विज्ञापन में प्रधानमंत्री पर आरोप लगाना सही नहीं होगा।' अदालत के दिशानिर्देशों का हवाला देते हुए निदेशालय ने ध्यान दिलाया है कि सरकारी विज्ञापनों में राजनैतिक और पक्षपातपूर्ण बातें नहीं होनी चाहिए। निदेशालय ने यह भी कहा है कि सरकारी विज्ञापनों को राजनैतिक तौर पर निष्पक्ष होना चाहिए। साथ ही, इसमें विपक्षी दल के नजरिए या फिर कामों को लेकर सीधा हमला भी नहीं किया जाना चाहिए।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, यह विज्ञापन मनीष सिसोदिया के ऑफिस से भेजा गया था। मालूम हो कि सिसोदिया दिल्ली सरकार के प्रचार विभाग के भी प्रमुख हैं। इसके जवाब में निदेशालय ने यह भी कहा है कि 'सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन्स में कहा गया है कि सरकारी विभागों और एजेंसियों के प्रमुखों पर इन गाइडलाइन्स के पालन की जिम्मेदारी होगी। मीडिया में जारी किए जाने से पहले संबंधित विभाग के प्रमुख द्वारा प्रमाणित किया जाना जरूरी होगा।' निदेशालय ने इस निर्देश का जिक्र करते हुए ध्यान दिलाया है कि मौजूदा विज्ञापनों को चूंकि किसी भी HOD द्वारा मंजूरी नहीं दी गई है, ऐसे में यह साफ नहीं है कि अदालत के गाइडलाइन्स का पालन करने की जिम्मेदारी किसकी मानी जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली सरकार के ऐड पर अपनों ने लगाया 'रोड़ा'

रॉ एजेंट बनकर महिला को करता था ब्लैकमेल

पंखुड़ी यादव,नई दिल्ली
पुलिस ने 35 साल के एक व्यक्ति को एक महिला को कथित तौर पर परेशान करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि वह उसे न केवल अश्लील मेसेज भेजता था बल्कि उसकी शादी तोड़ने की धमकी भी देता था। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम अभिषेक है। वह कभी खुद को IAS अफसर बताता था तो कभी रॉ का एजेंट। उसने पुलिस को बताया कि वह IIM अहमदाबाद से पढ़ा हुआ है।

महिला एक प्रतिष्ठित फर्म में काम करती है। उसने बताया कि अभिषेक एक प्रॉजेक्ट के सिलसिले में उसके ऑफिस आया करता था। ऑफिस में ही उनकी जान पहचान हुई। महिला ने बताया कि उसने किसी तरह महिला का नंबर हासिल करके उसे वक्त-बेवक्त मेसेज भेजने लगा। पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि शुरू में तो उसका व्यवहार ठीक था लेकिन जब उसने मेसेज में ज्यादती शुरू कर दी तो महिला ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी। यहां तक कि ऑफिस में भी मिलने से मना कर दिया।

एक पुलिस ऑफिसर ने बताया, 'महिला के मुताबिक महीने पहले अभिषेक ने कनॉट प्लेस में मिलने के दौरान उसके साथ छेड़छाड़ व अभद्रता की थी। उसने फेसबुक और वॉट्सऐप पर अश्लील मेसेज भेजा।' अभिषेक ने उसके पति को मेसेज दिखाकर उसकी शादी तोड़ने की भी धमकी दी। इशके बाद महिला ने निजामुद्दीन थाने में शिकायत दर्ज कराई।

(दक्षिण पूर्व) के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ने बताया, 'शिकायत मिलने के बाद महिला के कॉल रेकॉर्ड्स की जांच की गई। जिसके बाद आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई और जाल बिछाकर उसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया गया।' उन्होंने बताया कि वह दिल्ली से भागने की फिराक में था। अभिषेक ने पुलिस को डराने की भी कोशिश की उसने बताया कि वह बहुत ही प्रभावशाली परिवार से ताल्लुक रखता है। अभिषेक ने पुलिस को बताया कि उसने कोई गलत काम नहीं किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: रॉ एजेंट बनकर महिला को करता था ब्लैकमेल

सर्जिकल स्ट्राइक के कारण केजरीवाल होंगे 'चुप'

नई दिल्ली
शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उनकी सरकार के विधायकों को झूठे केसों में फंसाकर जेल भेजा जा रहा है और विधानसभा में विशेष सत्र के दौरान वह इस साजिश का खुलासा करेंगे। इस बीच पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ सेना के सर्जिकल स्ट्राइक की कार्रवाई के बाद बदली स्थिति को देखते हुए हो सकता है कि केजरीवाल शुक्रवार को यह खुलासा न करें।

सूत्रों के मुताबिक मौजूदा हालात में राजनैतिक एकता समय की मांग है और यह संदेश दिया जाना जरूरी है। ऐसे में दिल्ली सरकार मंत्रियों और AAP विधायकों के खिलाफ साजिश के मसले पर किए जाने वाले खुलासे को कुछ दिनों के लिए टाला जा सकता है। अब विधानसभा के इस विशेष सत्र में दिल्ली में फैले डेंगू, चिकनगुनिया जैसी समस्याओं पर चर्चा होने की उम्मीद है।

इससे पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक ऑडियो संदेश के जरिए कहा था कि दिल्ली सरकार पूरे देश में सबसे अच्छा काम कर रही है। पूरी दुनिया में एक ओर उसके काम की चर्चा हो रही है, लेकिन वहीं दूसरी ओर यहां उसे काम करने से रोकने की साजिश भी की जा रही है। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उनके हर काम में टांग अड़ाई जा रही है। CM के मुताबिक, AAP विधायकों को झूठे केसों में फंसाकर जेल भेजा जा रहा है और कई मामलों में तो कोर्ट ने भी पुलिस को फटकार लगाई है।

केजरीवाल ने कहा कि सवाल यह है कि आखिर ये लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं। उन्होंने इसके पीछे बहुत बड़ी साजिश होने की भी दावा किया। अपने ऑडियो संदेश में केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में दिल्ली सरकार के काम की तारीफ हो रही है। बिजली सबसे सस्ती हो गई है, पानी मुफ्त हो गया और इसके अलावा पिछले एक साल में 263 नई कॉलोनियों में पानी की पाइपलाइन पहुंच गई है।

उन्होंने यह भी दावा किया कि सरकारी स्कूलों का कायाकल्प हो रहा है। सरकारी अस्पतालों में मुफ्त जांच और दवाओं की सुविधा दी जा रही है। एक हजार नए मुहल्ला क्लिनिक बन रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है और बहुत सारे काम बाकी हैं, लेकिन कुछ लोग उनके हर काम में टांग अड़ा रहे हैं। इन्हीं बातों पर कथित खुलासा करने के लिए दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को एक दिन का विशेष सत्र बुलाया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सर्जिकल स्ट्राइक के कारण केजरीवाल होंगे 'चुप'

किसने कुरियर किए बंसल के सूइसाइड नोट

प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली

कॉर्पोरेट मंत्रालय के पूर्व डीजी बीके बंसल और उनके बेटे योगेश के सूइसाइड के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। शुरुआती जांच में पता चला है कि बाप-बेटे की खुदकुशी के करीब एक घंटे बाद सीबीआई के अलावा 8 मीडिया संस्थानों को सूइसाइड नोट कुरियर किए गए थे। कुरियर लक्ष्मीनगर डी ब्लॉक स्थित एक दुकान से किए गए। पुलिस को यह भी पता चला कि कुरियर करने वाले दो अनजान युवक मोटरसाइल से वहां पहुंचे थे।

डीसीपी (ईस्ट) ऋषिपाल का कहना है कि मामले की जांच की चल रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि बुधवार को मीडिया हाउसों के अलावा सीबीआई को बंसल और उनके बेटे के सूइसाइड नोट बरामद हुए। हालांकि शुरुआत में यही माना जा रहा था कि बाप-बेटे ने ही सूइसाइड करने से पहले ये नोट सभी जगह कुरियर किए थे। लेकिन जब कुरियर की तारीख और टाइम की जानकारी ली गई तो पता चला कि सभी कुरियर लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास से भेजे गए।

इस फ्रेंचाइजी में काम करने वाले शुभम कुमार ने बताया कि मंगलवार को 10 बजे दो लोग बाइक से पहुंचे थे। दोनों काफी जल्दी में थे। शुभम ने बताया कि इस दौरान एक युवक लगातार मोबाइल फोन पर बात करता रहा। दोनों युवक कौन थे और उन्होंने पिता-पुत्र की मौत के बाद उनके सूइसाइड नोट कुरियर क्यों किया? इसकी जांच भी पुलिस कर रही है। बंसल और उनके बेटे का सूइसाइड नोट सामने आने के बाद पुलिस पर सीबीआई अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का दबाव बढ़ गया है। बुधवार रात पुलिस की टीम जांच के लिए बंसल के नीलकंठ अपार्टमेंट स्थित फ्लैट पहुंची और करीब तीन घंटे तक पड़ताल की। पुलिस ने अपार्टमेंट के दफ्तर से पिछले कुछ दिनों की सीसीटीवी फुटेज भी निकाली है।

DCW ने CBI को दिया नोटिस
तो वहीं, दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने बंसल, उनकी पत्नी और उनके दो बच्चों की आत्महत्या के बाद सीबीआई को गुरुवार को नोटिस जारी किया। डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने कहा कि हम यह नहीं कह रहे कि बंसल भ्रष्टाचारी थे या नहीं। लेकिन उनके पूरे परिवार ने आत्महत्या कर ली, यह बेहद दुखद है। हमने सीबीआई के निदेशक को एक नोटिस जारी कर पूछा है कि क्या वह (दोषी) अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे और एफआईआर दर्ज करेंगे। मालिवाल ने कथित तौर पर बंसल की यातना में शामिल सीबीआई अधिकारियों की जांच की मांग भी की।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: किसने कुरियर किए बंसल के सूइसाइड नोट

बंसल सुसाइड केसः DCW अध्यक्ष ने सीबीआइ को नोटिस भेजकर मांगा जवाब

बीके बंसल की खुदकुशी के मामले में मीडिया रिपोर्टों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने CBI के निदेशक को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है।
Read more: बंसल सुसाइड केसः DCW अध्यक्ष ने सीबीआइ को नोटिस भेजकर मांगा जवाब

शहाबुद्दीन की बेल पर आज SC का फैसला

नई दिल्ली
कुख्यात अपराधी और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता शहाबुद्दीन को जेल भिजवाने की कोशिश में लगी बिहार सरकार सभी विकल्पों को आजमा रही है। गुरुवार को नीतीश सरकार ने उच्चतम न्यायालय से कहा कि शहाबुद्दीन को जमानत पर बाहर रहने देना राज्य की जनता को आतंक के हवाले छोड़ देने जैसा है। अदालत शुक्रवार को अपना फैसला सुनाएगी। मालूम हो कि तेजाब कांड में मारे गए तीनों युवकों के पिता भी शहाबुद्दीन को जमानत दिए जाने के फैसले का विरोध कर रहे हैं। पीड़ित परिवार की ओर इस मामले की पैरवी प्रशांत भूषण कर रहे हैं।

अदालत ने कहा कि उसे शहाबुद्दीन की आजादी के अधिकार और प्रदेश सरकार द्वारा जाहिर की गई शंकाओं में संतुलन बनाना होगा। उधर शहाबुद्दीन की ओर से पेश हुए वकील शेखर नाफाडे ने प्रदेश सरकार पर इस केस से जुड़े ट्रायल को लटकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ट्रायल कोर्ट द्वारा संज्ञान लिए जाने के 17 महीने बाद भी शहाबुद्दीन को चार्जशीट की कॉपी नहीं दी गई है। इस मामले की सुनवाई के दौरान यह पहला मौका था जब नाफाडे ने यह मुद्दा अदालत में उठाया। इससे पहले पटना हाई कोर्ट में उन्होंने यह बात नहीं कही थी। उनकी इस दलील के बाद प्रदेश सरकार बैकफुट पर जाती हुई दिखी।

दोनों जजों की खंडपीठ ने बचाव पक्ष की ओर से लगाए गए इस आरोप को गंभीर माना। अदालत ने बिहार सरकार को इसपर अपना पक्ष रखने को कहा, लेकिन अभियोग पक्ष के वकील दिनेश द्विवेदी ने कहा कि वह केस से जुड़े रेकॉर्ड्स को देखने के बाद ही कुछ कह पाएंगे। बचाव पक्ष के आरोपों पर टिप्पणी करते हुए खंडपीठ ने कहा, 'यह एक बेहद गंभीर मामला है। डेढ़ साल बीत जाने पर भी चार्जशीट नहीं दी गई है। यह किस तरह का अभियोग पक्ष है? पिछले डेढ़ साल से ट्रायल कोर्ट लगातार कहता रहा कि पुलिस रेकॉर्ड्स मुहैया कराए जाएं।'

नाफाडे ने अदालत से यह भी कहा कि वह अदालत द्वारा रखी गई किसी भी शर्त को मानने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और पीड़ित परिवार की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए शहाबुद्दीन बिहार से बाहर भी रहने को तैयार हैं। पीड़ित परिवार के वकील प्रशांत भूषण ने बचाव पक्ष द्वारा चार्जशीट की कॉपी नहीं दिए जाने की दलील का विरोध किया। उन्होंने कहा, 'इस मुद्दे को बहाना बनाया जा रहा है। यह बात पहली बार सुप्रीम कोर्ट में ही कही गई है, वह भी बिना किसी हलफनामे के। बचाव पक्ष की ओर से निचली अदालतों या फिर हाई कोर्ट में कभी भी इस बात का जिक्र नहीं किया गया।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: शहाबुद्दीन की बेल पर आज SC का फैसला

हैकरों ने कस्टम को लगाया 50 करोड़ का चूना

नई दिल्ली
कस्टम विभाग को अपने आईटी सिस्टम में हैकिंग का पता चला है। सूत्रों ने बताया कि डेटा को नुकसान पहुंचाने से सरकारी खजाने को करीब 50 करोड़ का नुकसान हुआ है। कस्टम डिपार्टमेंट ने दिल्ली पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। दिल्ली पुलिस ने मामले को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने के लिए साइबर सेल को निर्देश दे दिए हैं। पुलिस ने दो संदिग्ध व्यवसायियों को चुना है।

इस मामले में किसी अंदरूनी व्यक्ति की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता इसलिए पुलिस तुगलकाबाद स्थित विभाग के कुछ अधिकारियों से पूछताछ कर सकती है। पुलिस आधा दर्जन फर्मों की भी जांच कर रही है जिन्होंने नकली रसीद बनाकर लाभ कमाने की कोशिश की है।

कस्टम विभाग ने आंतरिक स्तर पर भी एक जांच करवाई थी जिसकी रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गई है। असिस्टेंट कमिश्नर एमएल मीना ने बताया कि बदमाशों ने कस्टम रजिस्टर्ड स्क्रिप्टों और विदेश मानिदेशालय द्वारा जारी किये गए प्राधिकरण और लाइसेंस की वैल्यू बढ़ा दी। कस्टम अधिकारी ने बताया कि सिस्टम में फर्जी लाइसेंस को डाला गया। ये स्क्रिप्ट निर्यातकों को निर्यात प्रमोशन योजानओं का लाभ प्रदान कराती हैं जो आयात शुल्क का भुगतान करने पर इनका प्रयोग करते हैं। पुलिस FIR दर्ज करके मामले की छानबीन में जुटी है। जिस सिस्टम से हैकिंग हुई है पुलिस उस सिस्टम का आईपी अड्रेस पता करने में लगी हुई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: हैकरों ने कस्टम को लगाया 50 करोड़ का चूना

रिश्वतखोरी के मामले में लेडी जज गिरफ्तार

वरिष्ठ संवाददाता, तीस हजारी कोर्ट, दिल्ली

सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोप में एक महिला जज को उनके पति और एक अन्य वकील के साथ गिरफ्तार किया है। महिला जज पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कोर्ट में लगे एक सिविल केस में शिकायतकर्ता के पक्ष में फैसला सुनाने के लिए एक वकील के जरिए उससे 20 लाख रुपये की मांग की। अदालत ने महिला जज को फिलहाल 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, जबकि उनके पति और एक अन्य वकील को सीबीआई ने 2 दिन की रिमांड पर लिया है।

सीबीआई ने तीस हजारी कोर्ट में सीनियर सिविल जज (वेस्ट) रचना तिवारी लखनपाल को गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर स्पेशल सीबीआई जज संजीव अग्रवाल के सामने पेश किया। महिला जज के पति आलोक लखनपाल और वकील विशाल महेन को भी बतौर आरोपी अदालत के सामने पेश किया गया। सीबीआई ने दोनों आरोपियों की तीन दिनों की रिमांड मांगते हुए अदालत को बताया कि मामले में देर रात छापेमारी के बाद मिले आपराधिक सबूतों के आधार पर महिला जज व दो अन्य लोगों की गिरफ्तारी की गई। उन्हें रिश्वत के तौर पर दिए गए 4 लाख रुपए की रकम पर महिला जज के फिंगर प्रिंट्स भी मिले हैं।

सीबीआई के मुताबिक, मामले में मिली एक शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा-7 और 8 के तहत केस दर्ज किया गया है। शिकायत में आरोप है कि महिला जज ने अपनी कोर्ट में लगे एक सिविल केस में विवादित प्रॉपर्टी के इंस्पेक्शन और उसकी रिपोर्ट दायर करने के लिए वकील विशाल महेन को लोकल कमिश्नर अपॉइंट किया था। उस वकील ने शिकायतकर्ता से उसके पक्ष में फैसले के लिए 2 लाख रुपये और कथित आरोपी सीनियर सिविल जज व रेंट कंट्रोलर रचना तिवारी लखनपाल के लिए 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने जाल बिछाया, जिसमें वकील लोकल कमिश्नर के तौर पर जज की ओर से 5 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी वकील ने बताया कि मांगी गई रिश्वत जज को दी जानी थी। इसके बाद वकील वह रकम जज को देने के लिए उनके आवास पर गया। इसमें से 4 लाख रुपये महिला जज ने रख लिए और एक लाख उस वकील को सौंप दिए। सीबीआई ने कथित रिश्वत के तौर पर दिए गए 5 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं।

जांच के दौरान मामले में उस जज का पति भी शामिल पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने जज के पति आलोक लखनपाल को भी गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि आलोक लखनपाल भी वकील हैं। सीबीआई ने बुधवार देर रात महिला जज के घर पर छापेमारी की, जहां से उसने करीब 94 लाख रुपये कैश, लॉकर की दो चाबियां, अपराध से जुड़े दस्तावेज और अन्य चीजें बरामद होने का दावा किया है। जांच एजेंसी ने मामले में एक टीचर और डीडीए के अधिकारी को पब्लिक विटनेस बनाया है।

दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने दोनों आरोपियों को दो दिन की रिमांड पर भेज दिया, जबकि जांच एजेंसी की ओर से महिला जज की रिमांड नहीं मांगे जाने की वजह से उन्हें न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेजा गया। गिरफ्तारी के साथ ही महिला जज ने अदालत में जमानत के लिए अर्जी दायर कर दी, जिस पर 3 अक्टूबर को सुनवाई हो सकती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: रिश्वतखोरी के मामले में लेडी जज गिरफ्तार

दिल्ली विस का विशेष सत्र आज, केजरीवाल कर सकते हैं बड़ा 'राजनीतिक धमाका'

अरविंद केजरीवाल ने टीवी न्यूज चैनलों को चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो वह उसका प्रसारण करें।
Read more: दिल्ली विस का विशेष सत्र आज, केजरीवाल कर सकते हैं बड़ा 'राजनीतिक धमाका'

केंद्रीय मंत्री से सवाल ‘हम तो देशभक्त पर BJP नेता हमसे करते हैं नफरत'

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करीब रहने के बावजूद वर्षों से पिछड़ा अल्पसंख्यक बहुल मेवात अगले तीन वर्षों में बहुत कुछ बदल सकता है।
Read more: केंद्रीय मंत्री से सवाल ‘हम तो देशभक्त पर BJP नेता हमसे करते हैं नफरत'

क्राइम के मामले में ढिलाई न बरती जाए: LG

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
एलजी नजीब जंग ने पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि क्राइम के मामले में किसी भी तरह की ढिलाई ना बरती जाए। क्राइम को लेकर पुलिस अधिकारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाए और सभी इसका सख्ती से पालन करें। राजधानी में कानून व्यवस्था और क्राइम की समीक्षा करने के लिए एलजी ने गुरुवार को पुलिस कमिश्नर सहित सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग की।

एलजी ने महिला सुरक्षा, असामाजिक तत्वों, राजधानी में रह रहे नॉर्थ-ईस्ट के लोगों की सुरक्षा और वाहन चोरियों जैसे मामलों पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस तरह के क्राइम पर खास ध्यान दिया जाए। महिला सुरक्षा के मामले में उन्होंने निर्देश दिए कि ठोस कोशिशों से महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों में कमी आ सकती है। अधिकारियों को महिलाओं के खिलाफ अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने और क्षेत्रीय समितियों पर फिर से काम करने के निर्देश दिए गए।

एलजी ने सभी एसएचओ को भी निर्देश दिए कि वे सभी गैरसरकारी संस्थाएं, जो महिलाओं के लिए काम करती हैं, उनके साथ मिलकर काम करें। उन्होंने अधिक संवेदनशील इलाकों में ज्यादा गश्त बढ़ाने के लिए कहा।

एलजी ने यह भी निर्देश दिया कि पुलिस को ऐसे असामाजिक तत्वों को, जो समाज में सामाजिक शांति बिगाड़ना चाहते हैं उन्हें अलग-थलग करना चाहिए। साथ ही एसएचओ को भी निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्र की शांति समितियों और इलाके के लोगों के साथ जुड़े रहें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को दिल्ली में रह रहे नॉर्थ-ईस्ट के लोगों के लिए विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा।

उन्होंने सभी अधिकारियों को नॉर्थ-ईस्ट के लोगों, खासकर महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हो रहे अपराधों के लिए सावधान रहने के लिए कहा। उन्होंने दिल्ली में वाहन चोरी और छीना-झपटी के बढ़ते हुए मामलों को उठाते हुए सभी जिलों के सभी क्षेत्रों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह बेहद सावधानी से इन मामलों का निपटारा करें।

LG ने सभी पुलिस उपायुक्तों को निर्देश दिए कि सभी एसएचओ एवं अन्य कर्मचारी जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पुलिस कर्मचारी जनता और उनके मुद्दों के प्रति संवेदनशील व्यवहार करें।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: क्राइम के मामले में ढिलाई न बरती जाए: LG

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट

नई दिल्ली
पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद गुरुवार को दिल्ली में एक बार फिर से सुरक्षा एजेंसियों ने टेरर अटैक को लेकर दिल्ली पुलिस को हाई अलर्ट किया है। इस संबंध में दिल्ली की कानून व्यवस्था के माहौल को बिगाड़ने की भी आशंका जाहिर की गई है।

दिल्ली पुलिस से कहा गया है कि नजदीकी फेस्टिवल सीजन के दौरान आतंकी हमले का खतरा बढ़ गया है। उड़ी हमले के बाद रिकॉर्ड की गई फोन कॉल्स मॉनिटर करने और संदिग्ध लोगों की गतिविधियों के के आधार पर खुफिया एजेंसी ने एक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी थी। इसमें दिल्ली पर आतंकी खतरा होने का खुलासा किया गया है।

खुफिया एजेंसियों ने आशंका जाहिर की है कि आतंकी मॉड्यूल बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस रिपोर्ट के बाद दिल्ली पुलिस की तरफ से भी जिलों को इंटरनल एडवाजरी जारी करके इलाके में पुलिस मूवमेंट बढ़ाने को कहा है। आशंका है कि आतंकी भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे और बड़े बाजारों गड़बड़ी फैला सकते हैं। पुलिस ने हालात को देखते हुए गुरुवार को अतिरिक्त सिक्योरिटी बढ़ा दी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट

गैंगस्टर की मदद के आरोप में डायरेक्टर अरेस्ट

प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली
साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने कई मर्डर केस में वॉन्टेड गैंगस्टर नफे सिंह उर्फ मंत्री और उसके परिवार की मदद करने के आरोप में उसके करीबी साथी को अरेस्ट किया है। आरोपी की पहचान प्रशांत वशिष्ठ (33) के रूप में हुई। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और चार कारतूस बरामद किया। आरोपी मेडिकल कंसलटेंसी फर्म का डायरेक्टर है।

15 साल पहले आरोपी ने 700 रुपये महीने की सैलरी पर सिक्योरिटी गार्ड की जॉब की थी। साल 2011 में उसने अपनी यह फर्म बनाई थी। तब से लेकर अब तक वह देशभर में कई कॉन्फ्रेंस और सेमिनार अटेंड कर चुका है। इस दौरान उसकी मुलाकात कई बड़ी हस्तियों से हुई।

डीसीपी (साउथ वेस्ट) सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात गैंगस्टर नफे सिंह अपने करीबी साथी प्रशांत के साथ द्वारका सेक्टर-10 स्थित प्रतिभा विकास विद्यालय के पास अपने तीसरे साथी से मिलने के लिए आने वाला है। उनकी योजना किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की है। इस सूचना के आधार पर एसीपी राजेंद्र सिंह की देखरेख में एएटीएस के इंस्पेक्टर राजकुमार, एसआई मनोज भाटिया और एएसआई शिव कुमार सहित अन्य पुलिसवालों की टीम बनाई।

पुलिस टीम ने बताई गई जगह पर ट्रैप लगाकर वहां से प्रशांत को पिस्टल और कारतूस के साथ अरेस्ट कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गैंगस्टर नफे सिंह न केवल छावला थाने का घोषित अपराधी है, बल्कि वह कई मर्डर केस में वांटेड चल रहा है। वह मंजीत महल गैंग का मेंबर है। पिछले 9 महीने से पुलिस उसकी तलाश कर रही है, लेकिन मंजीत महल के साथ-साथ नफे सिंह पुलिस की गिरफ्त से बचते घूम रहे है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नफे सिंह की गैरमौजूदगी में प्रशांत ने ही न केवल उसकी बल्कि उसके परिवार की आर्थिक मदद की। साल 2006 में घुम्मनहेडा में प्लॉट खरीदने के सिलसिले में प्रशांत गैंगस्टर के संपर्क में आया था। वह अब तक गैंगस्टर और उसकी फैमिली को 13 लाख रुपये की मदद कर चुका है। पूछताछ में पता चला कि गैंगस्टर ने आरोपी को इस मदद के बदले प्लॉट देने का वादा किया हुआ था। आरोपी के पास से बरामद हुई पिस्टल भी उसे गैंगस्टर ने ही उपलब्ध कराई थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: गैंगस्टर की मदद के आरोप में डायरेक्टर अरेस्ट

AK की इस योजना पर मंडराए संकट के बादल

नई दिल्ली
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने दिल्ली सरकार पर मुहल्ला क्लीनिक खोलने में नियमों की अवेहलना करने और पब्लिक प्लेस पर अतिक्रमण करने के आरोप लगाए हैं। निगम की स्टैंडिग कमिटी के चैयरमेन प्रवेश वाही ने फुटपाथ पर बने सभी मुहल्ला क्लीनिक को हटाने का आदेश जारी कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तरी नगर निगम इलाके में कई जगह पर मुहल्ला क्लीनिक खोले गए हैं, जिनमें से अधिकांश फुटपाथ या अन्य पब्लिक प्लेस पर हैं। इनकी मंजूरी निगम प्रशासन से नहीं ली गई थी। सुरक्षा के लिहाज से निगम ने इसे काफी गंभीर बताया है। इसके खिलाफ लोक निर्माण विभाग को नोटिस भी दिया गया है।

स्टैंडिग कमिटी की बैठक में सभी सदस्यों की सहमति पर इन क्लीनिक को हटाने का फैसला लिया है। चैयरमेन वाही ने हमारे सहयोगी अखबार 'सान्ध्य टाइम्स' से बातचीत में कहा, 'मुहल्ला क्लीनिक एक अच्छी पहल है लेकिन इसका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। न कोई नियम है न कोई मंजूरी। मुहल्ला क्लीनिक को एक मनमर्जी सा बना दिया है। फुटपाथ सहित सार्वजनिक स्थानों पर क्लीनिक खोले जा रहे हैं। इसके लिए बकायदा निगम से मंजूरी और स्थान लेने की एक प्रोसेस होती है। लोगों की सुरक्षा के लिहाज से इन मुहल्ला क्लिनिक को हटाने का आदेश दिया है।'

इंजिनियरों को लगाई कड़ी फटकार
बैठक में निगम के इंजीनियरों को कड़ी फटकार लगाई गई। एक सदस्य ने बताया कि कुछ अधिकारियों की लापरवाही के चलते मुहल्ला क्लीनिक को खोलने से नहीं रोका गया। अगर समय पर इसके खिलाफ कार्रवाई होती तो आज जगह-जगह दिल्ली सरकार क्लीनिक नहीं बनाती। इंजिनियरिंग विभाग को साफ निर्देश दिए हैं कि निगम क्षेत्र में किसी भी इमारत को बगैर नक्शे के पास नहीं किया जाएगा। पूरा बिल्डिंग प्लान बनने के बाद ही इसे मंजूरी प्रदान की जाए। सूत्रों की मानें तो बैठक के बाद कमिटी ने लोक निर्माण विभाग को मुहल्ला क्लीनिक के अलावा अन्य कई बिल्डिंगों को हटाने के निर्देश भी दिए हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: AK की इस योजना पर मंडराए संकट के बादल

शीला, बरखा के खिलाफ सबूत जुटा रही ACB

नई दिल्ली
दिल्ली सरकार की एंटी करप्शन ब्रांच ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और दिल्ली वुमन कमिशन की पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ला के खिलाफ सबूत जुटाने की कवायद शुरु कर दी है। इस संबंध में एसीबी की एक टीम गुरुवार को डीसीडब्ल्यू के दफ्तर पहुंच कर बरखा शुक्ला और शीला दीक्षित के कार्यकाल से संबंधित दस्तावेजों को खंगालेगी। 

एसीबी के अतिरिक्त आयुक्त आलोक कुमार ने बताया कि डीसीडब्यू की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने शिकायत दी थी कि वर्ष 2007 से 2015 के कार्यकाल में कमीशन में बड़े पैमाने पर वित्तीय गड़बड़ियां की गई है। इस संबंध में ही गुरुवार को एक जांच टीम डीसीडब्ल्यू के दफ्तर जाकर उक्त अवधि के दस्तावेज आदि एकत्र करने का काम करेगी।

गौरतलब है कि 23 सितंबर को डीसीडब्ल्यू की अध्यक्षा स्वाती मालीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, डीसीडब्ल्यू की पूर्व अध्यक्षा रही किरण वालिया और बरखा शुक्ला सिंह पर पद का दुरुपयोग करते हुए वित्तीय गड़बड़ियां करने का आरोप लगाया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: शीला, बरखा के खिलाफ सबूत जुटा रही ACB

'CBI अफसरों के साथ शाह के संबंधों की जांच हो'

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को वरिष्ठ नौकरशाह बी. के. बंसल के सूइसाइड नोट में जिन सीबीआई अधिकारियों का नाम लिया गया है, उनके साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह के संबंध की जांच की मांग की। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'बंसल का सूइसाइड नोट पढ़ा। सो नहीं पा रहा हूं। संजीव गौतम (सीबीआई) आदि को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए। अमित शाह के साथ उनके संबंध की जांच हो।'

कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के अधिकारी बंसल ने मंगलवार को पूर्वी दिल्ली में स्थित नीलकंठ अपार्टमेंट में अपने घर में अपने बेटे के साथ आत्महत्या कर ली। अपने सूइसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने केवल उन्हें ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी और बेटी को भी प्रताड़ित किया था, जिसके कारण 19 जुलाई को वे भी आत्महत्या करने को मजबूर हो गई थीं।

सूइसाइड नोट में बंसल ने सीबीआई के उप महानिरीक्षक संजीव गौतम, पुलिस अधीक्षक अमृता कौर, पुलिस उपाधीक्षक रेखा सांगवान, जांच अधिकारी हरनाम सिंह और एक अनाम हेड कांस्टेबल को अपनी पत्नी सत्यबाला और बेटी नेहा की मौत का दोषी ठहराते हुए कहा कि यह सभी इन दोनों महिलाओं की 'हत्या' के लिए जिम्मेदार हैं। इसमें डीआईजी गौतम को 'अमित शाह का आदमी' बताया गया है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'पूरा देश अमित शाह की आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में जानता है। क्या भारत मूकदर्शक होकर सीबीआई को उनके गुर्गों की एक एजेंसी में तब्दील होते देखता रहेगा?'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 'CBI अफसरों के साथ शाह के संबंधों की जांच हो'

CM वीरभद्र के बेटे को दिल्ली HC से राहत, जांच में ईडी को सहयोग करने का निर्देश

मनी लांड्रिंग मामले में हिमाचल प्रदेश के CM वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य को दिल्ली हाई कोर्ट ने राहत प्रदान की है। कोर्ट ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी नहीं की जाएगी।
Read more: CM वीरभद्र के बेटे को दिल्ली HC से राहत, जांच में ईडी को सहयोग करने का निर्देश

नकवी बोले, पाकिस्‍तान आतंकवाद का जनक, बेनकाब हुुई पाक की करतूत

केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री अब्बास नकवी ने कहा भारत हर तरह की कार्रवाई करने और जवाब देने में सक्षम और समर्थ है। अब दुनिया यह जान गई है कि पाकिस्तान आतंकवाद का सबसे बड़ा पुरोधा है।
Read more: नकवी बोले, पाकिस्‍तान आतंकवाद का जनक, बेनकाब हुुई पाक की करतूत

दादरी कांड : मिट्टी की फॉरेंसिक रिपोर्ट बताएगी बिसाहड़ा का सच

मिट्टी के सैंपल को इकलाख के घर से लिया गया था। उसकी फॉरेंसिक जांच से यह पता चलेगा कि मिट्टी में गाय का खून है या नहीं। गाय का खून पाए जाने पर ही यह साफ हो पाएगा कि इकलाख के घर गोहत्या हुई या नहीं।
Read more: दादरी कांड : मिट्टी की फॉरेंसिक रिपोर्ट बताएगी बिसाहड़ा का सच

दिल्ली: एक घर में पेट्रोल बम फेंककर भागे युवक

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में एक घर पर पेट्रोल बम से हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ये हमला समयपुर बादली के एक मकान में आधी रात को हुआ, जहां कुछ नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल की बोतलों को आग लगाकर घर में फेंका। गाड़ी में आग लगने से घर के बुजुर्ग मालिक जाग गए। उन्होंने किसी तरह आग बुझाई और सीसीटीवी पर नजरें गड़ा लीं। दो घंटे बाद फिर कुछ युवकों ने पेट्रोल बम से हमला कर दिया। इस बार का हमला ज्यादा खौफनाक था।

युवक घर के बाहर से लगातार पेट्रोल बम फेंक रहे थे। घर में जगह-जगह आग फैल रही थी, जिसे बुजुर्ग बुझाने में लगे थे। आखिर में वह डंडा लेकर घर से बाहर दौड़े, तो हमलावर युवक भाग गए। आग से घर में खड़ी एक कार और ऑफिस का कुछ हिस्सा जल गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो मेन गेट के बाहर चार जिंदा पेट्रोल बम मिले। बुजुर्ग खौफजदा हैं। उन्होंने 'सान्ध्य टाइम्स' को बताया कि उनके घर-परिवार को जलाने की साजिश थी, लेकिन घटना के समय उनके परिवार का कोई सदस्य साथ नहीं था। वह ऑफिस में अकेले रुके थे। उनके आंगन में कुछ कारें खड़ी थीं।

पेट्रोल फेंकते नकाबपोश युवकों की तस्वीरें और जगह-जगह आग लगने का मंजर उनके सीसीटीवी कैमरे में रेकॉर्ड है। पुलिस को फुटेज सौंप दिए है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। उनका किसी से संपत्ति विवाद चल रहा है। इस बात को ध्यान में रखकर छानबीन जारी है। घटना समयपुर बादली के खेड़ा गढ़ी गांव की गली नंबर-5 में हुई। जहां कृष्ण (61) रहते हैं। 28 सितंबर की रात अपने घर में बने ऑफिस में सो रहे थे।

करीब एक बजे उन्हें कुछ गिरने की आवाज आई। वह बाहर निकले तो उनके आंगन में खड़ी कार में आग लगी थी। वहीं पेट्रोल भी फैला था। उन्होंने किसी तरह आग बुझाई और हैरान-परेशान हालत में सीसीटीवी की फुटेज देखने लगे। रात करीब तीन बजे बजे फिर दो लड़के उनके गेट पर पहुंचे और लगातार पेट्रोल बम फेंकने लगे। वह घबराए हुए बाहर निकले तो आंगन में जगह-जगह आग लगी थी। गाड़ियां लपटों से घिरी थीं। ऑफिस के खाली हिस्से में भी आग लग चुकी थी। वह एक तरफ आग बुझाने की कोशिश करते रहे, दूसरी ओर चीखते-चिल्लाते रहे। आखिर में डंडा लेकर बाहर दौड़े। हमला करने वाले सभी युवक चार पेट्रोल बम छोड़कर फरार हो गए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली: एक घर में पेट्रोल बम फेंककर भागे युवक

PoK में हमले के बाद दिल्ली में अलर्ट, IB ने जताया अातंकी हमले का खतरा

भारतीय सेना के पहली बार सीमा पार जाकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में सर्जिकल स्ट्राइक के बीच राजधानी दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी खतरों को लेकर अलर्ट किया है।
Read more: PoK में हमले के बाद दिल्ली में अलर्ट, IB ने जताया अातंकी हमले का खतरा

महिला जज को चार लाख की रिश्वत लेते हुए सीबीआइ ने किया गिरफ्तार

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली में महिला जज रचना तिवारी लखनपाल व उनके पति को चार लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।
Read more: महिला जज को चार लाख की रिश्वत लेते हुए सीबीआइ ने किया गिरफ्तार

LOC पर साढ़े़े पांच घंटे की गोलीबारी में दो पाक सैनिक ढेर, पाक ने तोड़ा करार

आईएसपीआर का दावा है जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार तड़के पाकिस्‍तानी फौज द्वारा सीजफायर का उल्लंघन करने पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी जवान मारे गए।
Read more: LOC पर साढ़े़े पांच घंटे की गोलीबारी में दो पाक सैनिक ढेर, पाक ने तोड़ा करार

भारतीय सेना ने PoK में ढेर किए आतंकी,केजरीवाल बोले 'भारत माता की जय'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारत के पहली बार सीमा पार जाकर पीओके में देर रात सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भारतीय सेना को सराहा है।
Read more: भारतीय सेना ने PoK में ढेर किए आतंकी,केजरीवाल बोले 'भारत माता की जय'

स्वाति मालीवाल की मुश्किल बढ़ी, ACB के सामने आज फिर होना होगा पेश

दिल्ली महिला आयोग में भर्ती घोटाले को लेकर आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से ACB दफ्तर में आज फिर पूछताछ होगी।
Read more: स्वाति मालीवाल की मुश्किल बढ़ी, ACB के सामने आज फिर होना होगा पेश

कनॉट प्लेस के 300 रेस्ट्रॉन्ट व बार निशाने पर

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली के 'दिल' कनॉट प्लेस में रात को खुलने वाले रेस्ट्रॉन्ट और बार पर लगाम कसने की तैयारी है। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) कनॉट प्लेस की नाइटलाइफ को लेकर सख्त कदम उठाने जा रही है। बताया जा रहा है कि NDMC करीब 300 रेस्ट्रॉन्ट व बार के लाइसेंस रिन्यू करने का फैसला फिलहाल टाल दिया है। दुकानदारों की शिकायत पर पिछले साल भी NDMC ने 13 रेस्ट्रॉन्ट के लाइसेंस रिन्यु करने से इंकार कर दिया था। हालांकि उस वक्त NDMC के इस फैसले का रेस्ट्रॉन्ट व बार संचालकों ने काफी विरोध भी किया था।

सूत्रों की मानें तो इस बार भी NDMC के लिए यह फैसला ले पाना आसान नहीं होगा। बहरहाल, एक अधिकारी ने बताया कि कनॉट प्लेस के दुकानदारों ने रात को चलने वाले रेस्ट्रॉन्ट व बार को बंद करने की मांग की है। फिलहाल इस पर विचार किया जा रहा है। अंतिम फैसला मीटिंग के बाद ही लिया जाएगा। अधिकारी ने संकेत देते हुए कहा कि हालांकि NDMC कनॉट प्लेस की पुरानी बिल्डिंगों पर बढ़ रहे दबाव को कम करने के पक्ष में है।

नियमों के खिलाफ हैं रेस्ट्रॉन्ट
दरअसल, NDMC के 252 अधिनियम का हवाला देते हुए कुछ दिन पहले कनॉट प्लेस के दुकानदारों ने रेस्ट्रॉन्ट व बार की शिकायत की है। दुकानदारों का कहना है कि नियमों को ताक पर रख रेस्ट्रॉन्ट और बार संचालक बिल्डिंग का गलत उपयोग कर रहे हैं। कनॉट प्लेस की बिल्डिंग 1933 में बनाई गई थीं। उस वक्त ग्राउंड फ्लोर दुकानदारों के लिए और सेकंड फ्लोर रहने के लिए रखा गया था, लेकिन समय के साथ-साथ ऊपरी मंजिल पर रेस्ट्रॉन्ट और बार खुलने लगे। फिलहाल स्थिति यह है कि बिल्डिंग की क्षमता से भी ज्यादा रेस्ट्रॉन्ट और बार बने हैं। इन बार के लाइसेंस के रिन्यू न करने के पीछे एक कारण यह भी है कि यहां पार्किंग और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं।

इंटरनेट पर तलाशे होटल, तैयार की रिपोर्ट
कनॉट प्लेस की रखवाली करने वाली NDMC को शायद नाइटलाइफ रेस्ट्रॉन्ट के बारे में जानकारी नहीं। इसलिए दुकानदारों से शिकायत मिलने के बाद NDMC के अधिकारियों ने रेस्ट्रॉन्ट तलाशने के लिए इंटरनेट की मदद ली। बताया जा रहा है कि इंटरनेट पर कुछ वेबसाइट्स के जरिए उन सभी रेस्ट्रॉन्ट और बार का ब्यौरा निकाला गया जहां देर रात तक पार्टी चलती हैं। पहचान छिपाने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि 300 रेस्ट्रॉन्ट और बार की लिस्ट तैयार कर ली गई है। इनके अलावा जल्द खुलने वाले कुछ नए रेस्टां की फाइलें भी मंजूरी देने से पहले ही रोक ली गई हैं।

सवालों के घेरे में NDMC
दुकानदारों की शिकायत के बाद जहां कनॉट प्लेस की नाइटलाइफ पर सवाल खड़े हुए हैं। वहीं, NDMC भी सवालों के घेरे में है। रात को खुलने वाले रेस्ट्रॉन्ट व बार की जानकारी इंटरनेट से लेना और मंजूरी देने के बाद अब बिल्डिंग पर दबाव बढ़ने के बारे में सोचना परिषद की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा कर रहा है। हालांकि इन सवालों के जबाव अधिकारी भी देने से कतरा रहे हैं।

क्या पड़ेगा असर
कनॉट प्लेस की पहचान है नाइटलाइफ। जिन रेस्टां व बार पर लगाम कसने की तैयारी चल रही है, उनसे लाखों रूपये का फायदा भी NDMC को होता है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर NDMC कैसे रेस्ट्रॉन्ट व बार के अतिरिक्त भार से कनॉट प्लेस की सालों पुरानी इमारतों को बचा पाती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: कनॉट प्लेस के 300 रेस्ट्रॉन्ट व बार निशाने पर

Wednesday, September 28, 2016

केजरीवाल सरकार ने कसी कमर, दिसंबर में फिर लागू होगा Odd-Even

सरकार की ओर से तर्क दिया जा रहा है कि दिवाली पर प्रदूषण का स्तर बढ़ना तय है। ऐसे में दिसंबर महीने में फॉर्मूला लागू हुआ तो प्रदूषण के स्तर में कमी संभव है।
Read more: केजरीवाल सरकार ने कसी कमर, दिसंबर में फिर लागू होगा Odd-Even

महिलाओं के अंडर गारमेंट्स के साथ सनकी करता था ऐसी गंदी हरकत

एक सिरफिरे-आशिक मिजाज युवक ने महिलाओं से बातचीत करने के लिए ऐसा घिनौना तरीका अपनाया, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
Read more: महिलाओं के अंडर गारमेंट्स के साथ सनकी करता था ऐसी गंदी हरकत

जानें, मेट्रो में भविष्य में क्यों नहीं मिलेगी भीड़, बैठकर भी कर सकेंगे यात्रा

सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले कुछ समय में दिल्ली मेट्रो में भीड़ गुजरे जमाने की बात हो जाएगी और आप सीट पर बैठकर आराम से यात्रा कर सकेंगे।
Read more: जानें, मेट्रो में भविष्य में क्यों नहीं मिलेगी भीड़, बैठकर भी कर सकेंगे यात्रा

DMRC खरीदेगा नए कोच, भीड़ से मिलेगा छुटकारा

रुमु बैनर्जी, नई दिल्ली

दिल्ली मेट्रो में बढ़ती भीड़ को देखते हुए मेट्रो ने सरकार के सामने 916 नए कोच का प्रबंध करने का प्रस्ताव रखा है। दरअसल, पिछले 5 साल में दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में हर साल 17.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है।

डीएमआरसी की ओर से जारी की गई विस्तृत प्रॉजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक- 'सुप्रीम कोर्ट के साथ ही दूसरे क्षेत्रों से भी लगातार यह मांग बढ़ रही है कि डीएमआरसी बेहतर प्रयास कर इस तरह से ट्रेनें चलाए ताकि उनकी फ्रीक्वेंसी भी बढ़े और शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जरूरतों को भी पूरा किया जा सके।' मौजूदा समय में दिल्ली मेट्रो के पास 1 हजार 3 सौ 96 कोच है और 916 नए कोच आ जाने से कोच की संख्या में 65 फीसदी का इजाफा हो जाएगा। 

दिल्ली मेट्रो के मुताबिक दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद इस बढ़ोतरी को अप्रैल 2017 से मार्च 2021 के बीच पूरा करने की प्लानिंग की गई है। एक अनुमान के मुताबिक इस सरकारी खरीददारी में करीब 13 हजार 2 सौ 84 करोड़ रुपए का खर्च होने की उम्मीद है।

मौजूदा समय में दिल्ली मेट्रो 6 कॉरिडोर में मेट्रो का परिचालन करती है। फेज 3 में 2 और कॉरिडोर जुड़ जाएंगे जिसके लिए दिल्ली मेट्रो ने पहले ही 486 नए कोच का ऑर्डर दे रखा है। हालांकि दिन-दिन बढ़ती यात्रियों की संख्या और भीड़ को देखते हुए यह बात साबित हो गई है कि मेट्रो में भीड़ को काबू करने के लिए डीएमआरसी के पास पर्याप्त ट्रेनें नहीं हैं।



पिछले 5 साल में मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में हर साल 17.5 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है। मौजूदा समय में हर दिन मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 28 लाख है, जो पिछले दिनों एक भीड़ भार वाले दिन 32 लाख पहुंच गई थी। द्वारका से नोएडा-वैशाली और हूडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली, इन दोनों लाइनों पर सफर करने वाले यात्रियों की संख्या सबसे ज्यादा है।

916 नए कोच के शामिल होने से मौजूदा समय में 4 और 6 कोच की मेट्रो को 8 कोच की मेट्रो में तब्दील करने में मदद मिलेगी जिससे डीएमआरसी को हर दिन बढ़ती यात्रियों की भीड़ को काबू करने में मदद मिलेगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: DMRC खरीदेगा नए कोच, भीड़ से मिलेगा छुटकारा

देश के सबसे अमीर शहरों में दिल्ली दूसरे स्थान पर, मुंबई रहा अव्वल

न्यू वर्ल्ड वेल्थ की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि देश के अमीर शहरों की फेहरिस्त में राजधानी दिल्ली दूसरे स्थान पर है।
Read more: देश के सबसे अमीर शहरों में दिल्ली दूसरे स्थान पर, मुंबई रहा अव्वल

दाऊद के खिलाफ दिल्ली की कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके करीबी छोटा शकील के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है।
Read more: दाऊद के खिलाफ दिल्ली की कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट

सूइसाइड से पहले घोषित किया था कालाधन?

अभिनव गर्ग, नई दिल्ली
कॉर्पोरेट अफेयर्स के पूर्व महानिदेशक बीके बंसल और उनके बेटे योगेश के सूइसाइड के बाद अब कुछ डॉक्युमेंट्स सामने आए हैं जिनसे खुलासा हुआ है कि योगेश ने आयकर विभाग की आय घोषणा योजना के तहत 2.4 करोड़ की रकम की घोषणा की थी। टाइम्स ऑफ इंडिया को मिले दस्तावेजों के अनुसार योगेश ने 22 सितंबर को कर विभाग में अघोषित आय घोषणा फॉर्म भरा था। सूत्रों के मुताबिक CBI के पास ये दस्तावेज हैं। हालांकि टाइम्स ऑफि इंडिया के द्वारा देखे गए दस्तावेजों की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है।

बीके बंसल को CBI ने एक दवा कंपनी से घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद 19 जुलाई को उनकी पत्नी और बेटी ने सूइसाइड कर लिया था। बंसल ने अपने सूइसाइड नोट में CBI अपनी पत्नी और पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। CBI के पास टैक्स अथॉरिटी की मुहर लगी एक कॉपी मिली है जिसमें 25 सितंबर को टैक्स जमा किया गया था। उसके एक दिन बाद ही बंसल ने अपने बेटे के साथ मिलकर कथित तौर पर सूइसाइड कर लिया। बंसल को दिल्ली की एक अदालत ने 26 अगस्त को जमानत दे दी थी।

CBI ने कहा है कि योगेश के खिलाफ कोई जांच नहीं चल रही थी। CBI के पास टैक्स से जुड़े जो दस्तावेज हैं उनमें बंसल के पूर्वी दिल्ली स्थित घर का पता और योगेश के पैन नंबर समेत अन्य जानकारियां हैं। इसके मुताबिक योगेश ने 2005 से लेकर 10 तक कोई रिटर्न दाखिल नहीं किया, लेकिन उसके बाद उसने हर साल नियमित तौर पर 1 लाख से लेकर 4.9 लाख तक का रिटर्न भरा। दस्तावेजों के मुतताबिक अघोषित आय की रकम 2 करोड़, उनतालीस लाख, 16 हजार रुपये है। स्कीम के मुताबिक इस रकम का 30 प्रतिशत हिस्सा टैक्स के रूप में काटा गया। उसके बाद देयकर पर 25 प्रतिशत का सरचार्ज भी लगाया गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सूइसाइड से पहले घोषित किया था कालाधन?

LG ने अब सरकार के वकीलों का वेतन रोका, AAP के पलटवार का इंतजार

सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सरकार के मुकदमों की पैरवी के लिए बगैर अनुमति नियुक्त वकीलों के वेतन को उपराज्यपाल ने रोक दिया है।
Read more: LG ने अब सरकार के वकीलों का वेतन रोका, AAP के पलटवार का इंतजार

जानें, सेक्स चेंज कराकर क्यों लड़की बन गया दिल्ली का युवक

वह पैदा तो लड़का हुआ था, लेकिन शक्ल-सूरत से लड़की सा था। वह फीमेल मॉडल के तौर पर दिल्ली में मॉडलिंग भी कर रहा था, लेकिन वह अपने मेल सेक्स से बेहद नाखुश था।
Read more: जानें, सेक्स चेंज कराकर क्यों लड़की बन गया दिल्ली का युवक

दिल्ली: कल रात से फैक्टरी में लगी आग को बुझाने में जुटी 30 दमकल गाड़ियां

दिल्ली के नरेला इलाके में स्थित फैक्टरी में कल रात अचानक भीषण आग लग जाने से लाखों रुपये के सामान के जलकर राख हो जाने की ख़बर है।
Read more: दिल्ली: कल रात से फैक्टरी में लगी आग को बुझाने में जुटी 30 दमकल गाड़ियां

आयकर छापों के विरोध में ‘आप’ ट्रेड विंग 

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
‘आप’ की ट्रेड विंग ने कहा है कि केंद्र सरकार छोटे-छोटे व्यापारियों को निशाना बनाकर छापेमारी कर रही है। इसका कड़ा विरोध किया जाएगा। ट्रेड विंग के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से आयकर विभाग की ओर से व्यापारियों पर किए जा रहे छापों के विरोध में प्रमुख बाजारों में प्रदर्शन किया जाएगा और जनसभाएं भी की जाएंगी। ट्रेड विंग ने केंद्र सरकार से मांग की है कि व्यापारियों पर छापेमारी को रोका जाए।

‘आप’ ट्रेड विंग के कन्वीनर बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि केंद्र सरकार की आय घोषणा स्कीम की लास्ट डेट 30 सितंबर है। ये स्कीम पूरी तरह से फेल होने के कगार पर है। इस स्कीम को लेकर केंद्र सरकार अपना टारगेट पूरा नहीं कर पा रही है। यही कारण है कि सरकार अब छोटे-छोटे व्यापारियों को निशाना बना रही है।

उनका कहना है कि केंद्र सरकार बड़े-बड़े औद्योगिक घरानों से काला धन ढूंढने की बजाय छोटे-छोटे व्यापारियों को निशाना बना रही है और उनसे अपना टारगेट पूरा करना चाहती है। केंद्र सरकार की इस कार्रवाई का कड़ा विरोध किया जाएगा।

ट्रेड विंग का कहना है कि इस समय दिल्ली समेत पूरे देश के व्यापारी डरे हुए हैं और कारोबार प्रभावित हो रहा है। विंग ने जो रणनीति बनाई है, उसके मुताबिक दिल्ली के प्रमुख बाजारों करोल बाग, नेहरू प्लेस, चांदनी चौक, गांधी नगर, कमला नगर समेत सभी बड़े बाजारों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। 30 सितंबर को नेहरू प्लेस में ट्रेड विंग ने एक विशाल व्यापारिक सभा का आयोजन किया है। इसमें दिल्ली की सभी प्रमुख मार्केट असोसिएशंस के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा। शनिवार को करोल बाग मार्केट में एक विशाल पदयात्रा निकाली जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: आयकर छापों के विरोध में ‘आप’ ट्रेड विंग 

एलजी तक पहुंचीं डीडीए की शिकायतें

नई दिल्ली
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) एक बार फिर तनाव में है। नई हाउसिंग स्कीम को लेकर डीडीए की चिंता बढ़ती जा रही है। इसका एक कारण एलजी नजीब जंग तक पहुंची रेजिडेंट्स की शिकायतें भी हैं। लोगों का कहना है कि डीडीए का पंजीयन शुल्क अब भी ज्यादा है। जबकि पुरानी कीमतों पर नए फ्लैट्स बेचने का दावा भी झूठा है। घर वापस लौटाओ तो लोगों को जमा राशि भी वापस देने में डीडीए आनाकानी करता है। डीडीए के खिलाफ इन शिकायतों से अधिकारी काफी परेशान हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि 2014 में क्या हुआ-क्या नहीं? यह सब बीत चुका है। बात फिलहाल 2016 की हो रही है। लोगों को समझना चाहिए कि डीडीए पुरजोर कोशिशों में लगा है कि लोगों को बेहतर सुविधाओं वाला आशियाना मिल सके। उन्होंने बताया कि डीडीए चाहता है कि आवेदन से पहले लोग एक बार मौके पर जाकर फ्लैट्स देखें। वहां की सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल करें। जब पूरी तरह संतुष्ट हो जाएं, तभी घर के लिए आवेदन करें। इससे बड़ा फायदा यह भी होगा कि हाउसिंग स्कीम में अनावश्यक आवेदन नहीं आएंगे।

हाउसिंग स्कीम की लॉचिंग को लेकर भी सारे कयास खत्म हो चुके हैं। पिछले कुछ महीनों से नए फ्लैट्स की घोषणा को लेकर जो अटकलें चल रही थीं, आगामी 10 अक्टूबर की बैठक में वह खत्म होने वाली हैं। अधिकारियों के मुताबिक, डीडीए की बोर्ड मीटिंग में इसका फैसला भी हो जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि नई स्कीम को नवंबर दूसरे सप्ताह तक ही लॉन्च किया जा सकता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: एलजी तक पहुंचीं डीडीए की शिकायतें

दिल्ली में डॉक्टरों की भारी कमी, सरकार अड़ी

नई दिल्ली
दिल्ली में डॉक्टरों की कमी कोई नई बात नहीं है। पिछले दो वर्षों से सरकारी अस्पतालों में रेजिडेंट और सीनियर रेजिडेंट की कमी बनी हुई है। बावजूद इसके दिल्ली सरकार डॉक्टरों की कमी मानने के लिए तैयार नहीं। कुछ ही समय पहले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि दिल्ली में डॉक्टरों की कोई कमी नहीं है।

इस बयान के ठीक डेढ़ महीने बाद मंत्री जैन के विभाग ने ही 550 डॉक्टरों की भर्तियां निकाली हैं। ऐसा पहली बार नहीं है, पिछले पांच महीने में यह तीसरी बार नोटिफिकेशन जारी हुआ है। लोकनायक, जीबी पंत, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में जूनियर व सीनियर लेवल पर रेजिडेंट डॉक्टरों की कमी है। सिर्फ दिल्ली सरकार ही नहीं, बल्कि केंद्र सरकार के एम्स में भी ऐसे ही हालात हैं। वहीं, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) तीन महीने से 10 जूनियर डॉक्टर तक तैनात नहीं कर पाया है।

मेडिकल एक्सपर्ट्स की मानें तो डॉक्टरों को मिलने वाले वेतन और सुविधाएं नाकाफी हैं। जिस तरह से देश के हेल्थ सिस्टम पर प्राइवेट कंपनियों का दबाव बढ़ता जा रहा है। डॉक्टर भी सरकारी सेवाओं में विश्वास नहीं रख रहे। यही कारण है कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर तैनात नहीं हो पा रहे।

सबसे ज्यादा एनेस्थिसिया में डॉक्टर नहीं
दिल्ली के अस्पतालों की बात करें तो ऑपरेशन से पहले मरीज का परीक्षण करने वाले एनेस्थिसिया विभाग में सबसे ज्यादा डॉक्टरों की कमी है। 34 अस्पताल मिलाकर दिल्ली सरकार ने 120 डॉक्टरों की कमी बताई है। जबकि कार्डियोलॉजी और प्रसूतिरोग विभाग में 42 डॉक्टरों की दरकार है। इतना ही नहीं, बच्चों के लिए 39 और रेडियोलॉजी व मेडिसिन में 32 डॉक्टरों की कमी है। चूंकि इन विभागों में यह कमी डेढ़ वर्ष से बनी हुई है। ऐसे में सरकार के आगे समय रहते डॉक्टरों को तैनात कर पाना बड़ी चुनौती बना हुआ है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली में डॉक्टरों की भारी कमी, सरकार अड़ी

पल-पल चौकन्ने रहो, वरना लुट जाओगे

नई दिल्ली
वैसे तो राजधानी में दिल्ली पुलिस लॉ एंड ऑर्डर का भरपूर दावा करती है, लेकिन आप मुगालते में न रहें तो ही अच्छा! इस शहर में पल-पल चौकन्ना रहने की जरूरत है, वरना लुटते देर नहीं लगेगी। अलग-अलग इलाकों में 24 घंटे के अंदर लूटपाट और चोरियों की ताबड़तोड़ वारदात सामने आई हैं। यहां कुछ घटनाओं का हवाला दिया जा रहा है।

DU की प्रफेसर से दिनदहाड़े स्नैचिंग
दिल्ली विश्वविद्यालय और सिविल लाइंस एरिया में बाइक सवार बदमाशों की ताबड़तोड़ वारदातों के चलते खौफ पसरा है। जहां ऑटो सवार एक सहायक प्रफेसर और एक सीनियर सिटीजन के साथ पर्स छीनने की वारदात हुई हैं। डीयू मेट्रो स्टेशन के बाहर दौलतराम कॉलेज की सहायक प्रफेसर नीलम परी मलकानी बदमाशों का टारगेट बनीं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने दोपहर करीब 1:30 बजे डीयू मेट्रो स्टेशन के बाहर से कालकाजी जाने के लिए ऑटो किया था। ऑटो में बैठने के कुछ सेकंड बाद ही बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका पर्स छीन लिया। ऑटो ड्राइवर चिल्लाया और ऑटो से उनका पीछा करने लगा। उन्होंने बदमाशों का तिमारपुर तक पीछा किया था, लेकिन फिर वह ओझल हो गए। इस बीच पूरे रास्ते में पुलिस की मदद नहीं मिली। उनकी शिकायत पर मौरिस नगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बैग में प्रफेसर का मोबाइल, दस्तावेज व अन्य सामान वगैरह था।

सिविल लाइंस सीनियर सिटीजन से स्नैचिंग
दूसरी घटना सिविल लाइंस जैसे सुरक्षित माने जाने वाले एरिया में हुई। जहां शाम करीब 6 बजे रिक्शे पर सवार रश्मि कुकरेजा (65) से बाइक सवार बदमाश पर्स छीनकर ले गए, जिसमें कुछ हजार रुपये, फोन व अन्य सामान था। वृद्धा सिविल लाइंस में ही रहती हैं। मेट्रो स्टेशन से रिक्शा करके घर लौट रही थीं।

ABVP के पूर्व जॉइंट सेक्रटरी का रिवॉल्वर चोरी
डूसू में पिछली बार जॉइंट सेक्रटरी रहे छत्रपाल यादव के दोस्त की कार से उनके बड़े भाई का लाइसेंसी रिवॉल्वर चोरी हो गया। वारदात डीडीयू मार्ग स्थित एबीवीपी कार्यालय के बाहर हुई। पुलिस का कहना है कि छत्रपाल अपने बड़े भाई ललित यादव की पिस्तौल और लाइसेंस लेकर क्यों घूम रहे थे, ये भी जांच का विषय है। फिलहाल उनकी शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है। छत्रपाल यादव बीते मार्च महीने में कार पर गोली चलने की वजह से भी खबरों में रहे थे। अब उनकी कार के डेश बोर्ड से रिवॉल्वर चोरी होने की वारदात सामने आई है। घटना बीती 25 सितंबर को शाम करीब 5:30 बजे हुई। छत्रपाल ने आईपी एस्टेट पुलिस को बताया है कि वह अपने दोस्त विकास चौधरी के साथ एबीवीपी की मीटिंग में शामिल होने गए थे। उन्होंने अपनी .32 बोर की रिवॉल्वर विकास की कार के डेश बोर्ड में रखी थी। शाम को रिवॉल्वर चोरी हो चुकी थी। कार का पिछला दरवाजा अनलॉक था।

सोने की लक्ष्मी और जूलरी ले गए चोर
प्रस। सरोजनी नगर में बीती रात चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर सोने की लक्ष्मी मूर्ति समेत लाखों की जूलरी और कीमती सामान चोरी कर लिया। वारदात सी-122 में हुई। पुलिस के अनुसार, यहां वैशाली परिवार के साथ रहती हैं। कल रात 10 बजे गाड़ी में गैस भरवाने गई थीं। लौटकर आईं तो बेक लेन का दरवाजा और खिड़की खुली मिली, जिससे चोरों ने सेंध लगाकर सोने-चांदी के सामान समेत लैपटॉप, फोन वगैरह चोरी कर लिए थे।

चेन खोलकर 3 लाख निकाले
एक बाइक सवार के बैग की चेन खोलकर 3 लाख रुपये चोरी कर लिए गए। वारदात लाहौरी गेट इलाके में दिनदहाड़े हुई। महेंद्र सिंह (27) शाहबाद डेयरी स्थित एक कैमिकल कंपनी के कर्मचारी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह सरस्वती विहार से रुपये निकालकर तिलक बाजार कैमिकल मार्केट में पेमंट करने जा रहे थे। बैग में 3 लाख रुपये थे। श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग पर बैग चेक किया तो चेन खुली मिली, उससे 3 लाख रुपये चोरी हो चुके थे। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पल-पल चौकन्ने रहो, वरना लुट जाओगे

डॉक्टर को घायल की मदद करने की 'सजा'!

अभिषेक रावत, नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस दावा करती है कि सड़क हादसे में घायल की मदद करने वाले को परेशान नहीं किया जाएगा, फिर चाहे वह आरोपी ही क्यों न हो। पुलिस की इस कथनी और करनी में फर्क एक चौंकाने वाले मामले से सामने आया है। दिल्ली के एक नामी अस्पताल के डॉक्टर ने आरोप लगाया कि उनकी कार से टकरा कर घायल हुए बाइक सवार की मदद करने के बावजूद पुलिस ने उन्हें रात भर कस्टडी में रखा, जबकि मामला जमानती था। आरोप है कि पुलिस कर्मी ने उगाही के लिए उन्हें जमानत नहीं दी। सुबह पुलिस कर्मी खुद उन्हें लेकर घर पहुंचा और 10 हजार रुपये रिश्वत लेकर पिंड छोड़ा।

इस शिकायत पर डीसीपी विजिलेंस आरके झा ने डीसीपी साउथ को हेडकांस्टेबल संजीव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की है। शिकायतकर्ता डॉक्टर का नाम राजबीर सिंह चौहान है, जो वसंतकुंज में रहते हैं और रॉकलैंड अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट हैं। घटना 20 जून की है।

डॉ. चौहान के मुताबिक, वह अपनी फोर्ड फिएस्टा कार में अस्पताल से घर जा रहे थे। रात लगभग 8 बजे जब वह घिटोरनी चौक पर पहुंचे तो गलत दिशा से आ रही मोटर साइकिल उनकी कार से टकरा गई। बाइक पर सवार दो युवक गिर गए, उनमें से एक के पैर में फ्रैक्चर हो गया। वह घायल युवक को कार में बैठाकर फोर्टिस अस्पताल ले गए, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। उस समय अस्पताल में प्लास्टिक सर्जन मौजूद नहीं था, इसलिए घायल को सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

डॉक्टर चौहान ने एंबुलेंस का इंतजाम किया और मरीज को सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया गया। फोर्टिस अस्पताल का बिल डॉ चौहान ने ही चुकाया। इस दौरान अस्पताल से मामले की जानकारी पुलिस को दी गई थी। फतेहपुर बेरी थाने से पुलिस कर्मी वहां पहुंचे और डॉक्टर राजबीर चौहान को थाने ले गए। उनके खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने व दुर्घटना को अंजाम देने की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया और गिरफ्तार कर लिया गया। यह मामला जमानती था, इसलिए डॉक्टर चौहान ने अपने जीजा और भांजे को थाने बुला लिया ताकि उनकी जमानत हो जाए। डॉक्टर चौहान का आरोप है कि जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल संजीव ने उन्हें जमानत नहीं दी।

उन्होंने बार बार गुजारिश की कि उनकी कार को जब्त कर लिया जाए और उन्हें घर जाने दिया जाए, वह समाज में अच्छी प्रतिष्ठता रखते हैं। डॉ. चौहान का आरोप है कि हेड कॉन्स्टेबल संजीव ने उन्हें जमानत नहीं दी और रात भर थाने में बैठाए रखा। इस दौरान उन्हें धमकाया भी। इसके बाद 21 जून की सुबह उनकी जमानत तो ले ली, लेकिन सुबह 9 बजे तक थाने में बैठाए रखा। फिर उनके साथ उनके घर गया और उनसे 10 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर वसूले।

पुलिस के इस रवैये से तंग आकर डॉ. राजबीर सिंह चौहान ने विजिलेंस ब्रांच में शिकायत की। ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक, मामले की जांच करने पर हेड कॉन्स्टेबल संजीव पर लगाए गए आरोप सही पाए गए कि उसने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए डॉक्टर को जबरन बेल नहीं दी, जबकि उनका आचरण अच्छा था। उन्होंने एक अच्छे नागरिक होने का परिचय देते हुए घायल की मदद की और उसे कार से अस्पताल भी पहुंचाया। इतना ही नहीं, आईओ ने रोजनामचे पर बेल देने की डीडी एंट्री करने के बाद भी डॉ चौहान को कई घंटों तक थाने में रोके रखा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: डॉक्टर को घायल की मदद करने की 'सजा'!

भारत विरोधी लेख ट्वीट कर फंस गए केजरीवाल, पढ़ें लोगों की प्रतिक्रिया

उड़ी आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान की तारीफ करने वाले एक आर्टिकल को शेयर करना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया में लोगों ने केजरीवाल का जमकर मजाक उड़ाया।
Read more: भारत विरोधी लेख ट्वीट कर फंस गए केजरीवाल, पढ़ें लोगों की प्रतिक्रिया

सीएम केजरीवाल के आवास पर भाजपा ने किया 'मुंडन' प्रदर्शन

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया। भाजपा ने आप पर भ्रष्टाचार व अपराध को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
Read more: सीएम केजरीवाल के आवास पर भाजपा ने किया 'मुंडन' प्रदर्शन

जामिया में बोले HRD मंत्री प्रकाश जावड़ेकर 'शिक्षा क्षेत्र में कोई कमी नहीं रहने दूंगा'

जामिया मिलिया इस्लामिया मेंं बुधवार को केंंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि शिक्षक का उद्देश्य छात्रों को अच्छा इंसान बनाना है और जामिया के शिक्षक यह काम करते है।
Read more: जामिया में बोले HRD मंत्री प्रकाश जावड़ेकर 'शिक्षा क्षेत्र में कोई कमी नहीं रहने दूंगा'

क्लिक कर जानिए, दिल्ली में कहां ले सकते हैं मुफ्त Wi-Fi का मजा

हौजखास गांव के साथ ही ग्रीन पार्क मार्केट व अरबिंदो मार्केट मेंं मुफ्त वाई-फाई की सुविधा का लाभ उठाया जा सकेगा।
Read more: क्लिक कर जानिए, दिल्ली में कहां ले सकते हैं मुफ्त Wi-Fi का मजा

500 रुपए के लिए चोर ने साथी पर बरसाए पत्थर, मौत

महज पांच सौ रुपए के लिए एक चोर ने अपने साथी को मौत के घाट उतार दिया। मामले में आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तातार कर लिया है।
Read more: 500 रुपए के लिए चोर ने साथी पर बरसाए पत्थर, मौत

CFL बनाने वाली कंपनियों को नहीं मिली कोर्ट से राहत

हाई कोर्ट ने यह साफ कर दिया है कि सीएफएल निर्माता कंपनियो को एक अक्टूबर से ई-कचरा प्रबंधन नियमोंं का पालन करना ही होगा।
Read more: CFL बनाने वाली कंपनियों को नहीं मिली कोर्ट से राहत

अकेलापन दूर करने के लिए किया बच्चे का अपहरण, यूं हुआ खुलासा

एक महिला की सतर्कता के चलते दिल्ली पुलिस ने बच्चे का अपहरण करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।
Read more: अकेलापन दूर करने के लिए किया बच्चे का अपहरण, यूं हुआ खुलासा

सुसाइड नोट में बंसल ने CBI पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

बीके बंसल और उनके बेटे ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली थी। बंसल के सुसाइड नोट में सीबीआइ अफसरों पर टॉर्चर करने के आरोप लगाए गए हैं।
Read more: सुसाइड नोट में बंसल ने CBI पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

आतंकियों के निशाने पर दिल्ली, गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को जारी किया अलर्ट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आतंकियों के निशाने है। दिल्ली में एक बार फिर आतंकी खतरा मंडरा रहा है। खुफिया विभाग ने गृह मंत्रालय को सौंपी गई एक खास रिपोर्ट में इस बात खुलासा किया है।
Read more: आतंकियों के निशाने पर दिल्ली, गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को जारी किया अलर्ट

सत्येंद्र जैन ने आयकर विभाग के नोटिस को बताया भाजपा की साजिश

आयकर विभाग के नोटिस को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सियासी रंग दे दिया है। जैन ने कहा कि आयकर विभाग का नोटिस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की साजिश है।
Read more: सत्येंद्र जैन ने आयकर विभाग के नोटिस को बताया भाजपा की साजिश

IT के खिलाफ AAP ने खोला मोर्चा, छोटे व्‍यापारियों के लिए सड़क पर उतरे

अरविंद केजरीवाल का इशारा मिलने के बाद आप ने आयकर विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस बाबत आप की ट्रेड विंग ने आंदोलन के पूरा रोडमैप तैयार किया है।
Read more: IT के खिलाफ AAP ने खोला मोर्चा, छोटे व्‍यापारियों के लिए सड़क पर उतरे