Thursday, September 29, 2016

'CBI अफसरों के साथ शाह के संबंधों की जांच हो'

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को वरिष्ठ नौकरशाह बी. के. बंसल के सूइसाइड नोट में जिन सीबीआई अधिकारियों का नाम लिया गया है, उनके साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह के संबंध की जांच की मांग की। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'बंसल का सूइसाइड नोट पढ़ा। सो नहीं पा रहा हूं। संजीव गौतम (सीबीआई) आदि को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए। अमित शाह के साथ उनके संबंध की जांच हो।'

कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के अधिकारी बंसल ने मंगलवार को पूर्वी दिल्ली में स्थित नीलकंठ अपार्टमेंट में अपने घर में अपने बेटे के साथ आत्महत्या कर ली। अपने सूइसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने केवल उन्हें ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी और बेटी को भी प्रताड़ित किया था, जिसके कारण 19 जुलाई को वे भी आत्महत्या करने को मजबूर हो गई थीं।

सूइसाइड नोट में बंसल ने सीबीआई के उप महानिरीक्षक संजीव गौतम, पुलिस अधीक्षक अमृता कौर, पुलिस उपाधीक्षक रेखा सांगवान, जांच अधिकारी हरनाम सिंह और एक अनाम हेड कांस्टेबल को अपनी पत्नी सत्यबाला और बेटी नेहा की मौत का दोषी ठहराते हुए कहा कि यह सभी इन दोनों महिलाओं की 'हत्या' के लिए जिम्मेदार हैं। इसमें डीआईजी गौतम को 'अमित शाह का आदमी' बताया गया है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'पूरा देश अमित शाह की आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में जानता है। क्या भारत मूकदर्शक होकर सीबीआई को उनके गुर्गों की एक एजेंसी में तब्दील होते देखता रहेगा?'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 'CBI अफसरों के साथ शाह के संबंधों की जांच हो'